Parents | Stand-up Comedy by Ravi Gupta

18.58M views2608 WordsCopy TextShare
Ravi Gupta
I am touring in india with my Stand up comedy solo "Kal Ki Chinta Nahi karta" Click on the link belo...
Video Transcript:
हम घर वाले बैठ के लूडो खेल रहे हैं मैंने मम्मी की गोटी काट दी मम्मी ने मेरे को थप्पड़ मार दिया बोले बड़ो के साथ खेलने की तमीज नहीं है तुम्हें पापा बोले मिल गया [संगीत] प्रसाद दोस्तों मैं तुम लोगों को एक सलाह देना चाहूंगा कि जिंदगी में कभी भी घमंड मत करना बढ़िया चीज नहीं है मैंने किया था दो साल पहले मैंने अपनी जॉब छोड़ दी मैंने बोला ऑफ ऐसे लैपटॉप सरका दिया बॉस के सामने मतलब मुझे नहीं करनी तुम्हारी गुलाम तो बॉस ने बोला लैपटॉप तुम्हारा ही है उस बोला आर यू शर तुम
जॉब छोड़ना चाहते हो मैंने बोला हां पूरे ऑफिस अप्रेजल मिल गया और मैं वही का वही तो बोल र कि तुमको नहीं निकाल रहे हैं यही तुम अप्रेजल एक तो तुम रूड बहुत हो तुम अपनी जूनियर से ढंग से बात नहीं करते मैंने बोला ऐसा तो है नहीं जूनियर हमेशा बोलते हैं हेलो रवि सर गुड मॉर्निंग रवि सर मतलब बो रवि सर क्या होता है वी आर फ्रेंड्स वी आर कलीग्स हम साथ में काम करते हैं कॉल मी सर ओनली तो बॉस ने बोला भाग ऑफ उसके बाद मैं बेरोजगार हो गया फिर मैं अपना पैशन
फॉलो करने लग गया मैं स्टैंड अप कर रहा था शोज चल रहे थे लाइफ बढ़िया चल रही थी इंडिया घूम रहा फिर पडेम आ गया अब मैं वापस उसी कंपनी में जॉब कर रहा हूं और मैं खुश भी हूं क्योंकि पैशन और भूखमरी दोनों अलग चीज ये मुझे क्लियर हो गया और याद है जब फर्स्ट वेव आई थी हम सबकी हालत खराब हो गई थी मैं दिल्ली में रहता हूं और वहां पर केसेस बहुत ज्यादा थे लोग हॉस्पिटल में जा रहे हैं उनको बेड नहीं मिल रहे शमशान घाट प लाइने लगी हुई लोग मर रहे
हैं मेरी फट गई मैंने बोला यूपी चलते हैं गांव चलते हैं वहां के कम है और मैं यूपी चला गया और वहां जाके पता चला कि वहां कोरोना है ही नहीं क्योंकि वहां लोग मान ही नहीं रहे कि ऐसी कोई चीज मार्केट में आई हुई है वहां भूत प्रेत को ज्यादा मानते हैं मेरे गांव में कोरोना माता का मेला लगा हुआ है वहां लोग जलेबियां खरीद के लिए जा र आधा आधा किलो वहां कोई मास्क नहीं लगा रहा वहां तुम मास्क लगा लो तुमको गिल्ट फील में कुछ गलत तो नहीं कर रहा और जिसको कोविड
है वो तो लगा ही लगा तो बचो अब क्यों लगाना है मैं मास्क लगा के घूम रहा था एक मंदा बोला ज्यादा शो ऑफ मत करो मैं दुकान पर चला गया मैंने बोलाय मास्क दे दो उसने बोला क्रिश फोर तो अभी आई ही नहीं अभी कहां से मास्क दे दे एक आदमी को मास्क लगाए हुए दिखाई दिया मैं उसके पास चला गया थैंक यू सो मच यार आप काफी जिम्मेदारी वाला काम कर रहे हो उसने गन निकाल ली बोला पैसा निकालो वहां मां सिर्फ डकैत लगा रहा है वहां डॉक्टर्स भूखों मर रहे हैं यार कोई
जा ही नहीं रहा उनके पास मेरे पड़ोस में एक लड़का फॉरेन पढ़ाई करने ग था यूके डॉक्टरी की और वही सेटल होने वाला था फिर उसने स्वदेश मूवी देख ली एंड ला ये तो बंधन है जो कभी छूट नहीं सकता मैं गांव जाऊंगा वहां क्लीनिक खोलूंगा और गरीबों की सेवा करूंगा उसने गांव में एक क्लीनिक खोल दिया गरीबों ने चूया काट दिया उस कोई नहीं वो दिन भर मक्खियां मार रहा है बट उसको सेवा करनी है तो डॉक्टर आदमी रात में तांत्रिक का काम करता है वो लोगों का कोरोना उतार रहा है वो नींबू पर
डाल के दे रहा पैरासिटामोल कि चूसो बचो ठीक हो जाओ यार तुम बस वो डोलो की भभूत बना के दे र है लोगों को किसको जीप पे मर लेना वह वहां अलग माहौल है मैं अपनी तरफ से एफर्ट मार रहा हूं मैं दुकानों में जग वन हैंड डिस्टेंस प खड़ा हो जा रहा हूं लोग पीछे से धक्का दे दे रहे हैं कि काहे टाइम पास कर रहा है जगह तो खाली है वहां बेचारे वैक्सीन वाले अभी भी घूम रहे हैं कि पोलियो को इत लगवा लो यार कुछ लोग पढ़े लिखे हैं जैसे एक अंकल मास
लगा के घूम रहे थे नाक पे मुंह खुला हुआ था उनका मैंने बोला चाचा ये क्या तो बोला बेटा देखो ऐसा कि 12 तक हमने साइंस पढ़ी हुई है और उसमें हमें बताया गया था कि मुंह से हम कार्बन डाइऑक्साइड निकालते और जहां से ऑक्सीजन लेते हैं वो छेद तो बंद है ना भाग जा यहां से फर मैं घर चला गया मैं बहस नहीं करता इनसे मैंने घर पे बोला मम्मी को बोला कि मम्मी ऐसा है कि दिल्ली से आ रहा हूं 10 दिन केले वारंटी ना हू क्योंकि केसेस बहुत ज्यादा है वहां पे ना
थोड़ा संभाल के रहना है हम लोग को डिस्टेंस बनाना है खाना होना आप ऐसे नीचे सरका के देना मम्मी बोली ठीक है 5 मिनट के अंदर मम्मी चाय लग मेरी छाती पे रख [संगीत] दी पियो बेटा कुछ नहीं होता पापा समोसा ले खड़े हुए खाओ ना बेटा खाओ ना मैंने बोला समोसा इतनी जल्दी कैसे बना दि बोले बनाए क तो दुकान से लेके आ र भीड़ लगी थी धक्का मुक्की से होके आ रहे यही सब तो नहीं करना है यार और मैं बता रहा हूं कि देखो हम लोग लाइफ में पढ़ाई लिखाई करके आगे बढ़
चुके हैं अकेला हमको रहना अच्छा लगने लगा है ठीक है पर कोविड की वजह से हमको क्या करें मां बाप बोले कि बेटा आ जाओ जब कुछ उखाड़ना था तब तो उखाड़ नहीं पाए अ लॉकडाउन में क्या ही उखाड़ लोगे उनकी बातों में सच्चाई लगी मुझे जिन लोगों की तो कुछ दिनों पहले शादी हो गई वो तो लॉकडाउन मना रहे हैं पर हमारे जैसे लोग फसे हुए हैं और मैं बता रहा हूं काफी दिन बाद जब तुमने मां-बाप के साथ रहना शुरू करते हो तो कुछ कांसेप्ट तुम्हें क्लियर होते हैं तुम्हे उनके बारे में और
उन्हें तुम्हारे बारे में कुछ चीजें पता चलने लगती है कि इतने भी बढ़िया लोग नहीं है मैं बता रहा हूं पहले मैं बहुत इज्जत करता था अपने पिताजी की फिर एक दिन मम्मी ने बोला जाओ पापा को खाना डाल के चले आओ यह हालत है बहुत इज्जत करता था मैं उनकी व हमेशा मुझसे बोलते थे कि मुंबई गया था मैं र का नोट लेके और लाखों की प्रॉपर्टी खड़ी कर दी पीछे से मम्मी चिला रही है और जो बाप से कर्जा लिया था तुमने वो तो अभी तक नहीं मिले ये हालत है इनकी दो बार
के बाद इनको चाय नहीं दे रही यार मम्मी पापा चाय भी ऐसे ही मांगते कि दूध तो नहीं होगा ना घर पे चलो ठीक है फिर मैं न्यूज देख लेता हूं और ये न्यूज देख रहे हैं ये दिन दिन भर न्यूज देख रहे हैं न्यूज वाले उतनी न्यूज नहीं बना पा रहे हैं जितने न्यूज देख रहे हैं ये सेम न्यूज अलग-अलग चैनल पर देख रहे हैं कि चाइना में फट गया बाम फट गया बाम चाइना में अरे हर बार चौक जा रहा अरे पापा इतना न्यूज देख लि उनको लगता है इंडिया ने कर लिया है
चाइना प कब्जा एक दिन मुझसे बोल रहे थे हम इनको अपने देश में मोमोज क्यों बेचने दे रहे हैं मैंने बोला पापा ये नॉर्थ ईस्ट के लोग हैं बोले जो भी है अपने देश जाए ना आप तो पढ़े लिखे हो ना यार कैसी बातें कर रहे हो और एक तो ये न्यूज देखना बंद करो फालतू की कोई इंडिया ने चाइना प कब्जा नहीं किया हुआ है बो जब टीवी प एंकर इतना चिल्ला रहा है तो झूठ थोड़ी बोल रहा होगा मैंने बोला एक तो को देखना बंद करो यह गांजा खा के न्यूज करता है ये
फूक भी नहीं रहा ये प्रॉपर पकड़िया तली जा रही है और उसको खाके चला जा रहा है न्यूज करने और वहां पर भी उसको कम पड़ जा रहा तो वही चिल्लाने लग रहा मुझे ड्रग्स दो मुझे ड्रग्स दो देखो यह मेरा पर्सपेक्टिव था पापा को लेके अब पापा भी मुझे देख ही रहे हैं ना उनको भी लग रहा है कि इस नल्ले को प्रॉपर्टी देने वाला था तो बेकार है यार 12 के बाद पहाड़ा नहीं आता इसको अभी बाएं हाथ से लिखता है 15 साल से कब्ज है इसको कल दही के साथ मोमोज पेल गया
था मनी समझ दिन भर पड़ा रहता है नाभी में से रुई निकालता रहता है इसमें चौक वाली कोई बात नहीं सबकी नाभी से रही निकलती बस मेरा स्टार्टअप का प्लान मैं उसका तकिया बनाऊ मैं कपास की खेती करूंगा और शार टैंक में चला जाऊंगा मैं 0 पर इन्वेस्टमेंट 100% इक्विटी सखा इतने दिन बट देखो ऐसी बात नहीं कि मैंने इज्जत कमाई नहीं बस इन लोगों ने देखी नहीं जैसे क आईम स्टैंड अप कॉमेडियन प्रोफेशनल ऐसे नहीं जोभी आए मुझे मिल रहा है कल मैं गया था कीटी पार्टी में परफॉर्म करने तो 00 उन्होंने ऐसे ऐसे
करके पर ऐसा नहीं कि मैंने लाइफ में कुछ जैसे मैं मल्टीनेशनल कंपनी के लिए भी शोज करता हूं कॉर्पोरेट शोज भी करता हूं पिछले महीने एक बहुत बड़ा शो किया था मैंने और उन लोगों ने मेरे लिए गाड़ी भेजी थी बीएड और जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा उस कंपनी के सीईओ जसे मेरे को मोटी मोटी मालाए बनाने लग गए तो एक बार तो मुझे लगा कि बली अभी भी दे रहे हैं क्या इंडिया में ये तो बैन हो गया था यार फिर उने मुझे अंदर ले जाक एक पैनल में बिठा दिया जहां उनकी कंपनी
के लोग थे और वहां उनकी प्रेजेंटेशन चल रही थी व मुझे दिखा रहे हैं कि देखिए मिस्टर रायजादा हमने 13 ट्रिलियन का कारोबार जकता में किया है मेरा 000 फसा हुआ है फिर थोड़ी देर में मेरे बाद में मुझे प्रेजेंटेशन देने लग गए कि आपका नाम रवि गुप्ता है और आपका जन्म वाराणसी में हुआ है आप देख एक टाइम प मुझे लगा मैं मर वर गया हूं क्या ये मेरी जीवनी क्यों बता रहा है आप बड़े ही हंसमुख स्वभाव के है तभी तो स्टैंड अप कर रहा हूं यार और वो सब चीजें देखिए मेरी आंखों
से ऐसे आंसू निकलने ही लग गए कि काश मम्मी पापा यहां होते तो उनको लगता उनका लौंडा कितनी तरक्की कर गया है पर मम्मी पापा ने मुझे ऐसे ही देखा है कि मेरे को कुत्ता दौड़ा रहा है मेरा पैर टट्टी पर पड़ गया है मम्मी वही छत सेही चला रही अंदर मैं चप्पल फेंक के मारूंगी जो बाहर से नहा के आओ बाहर से कैसे नहा के आऊ यार मैं मम्मी को इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं मम्मी मेरी चलती हुई जूम कॉल पर स्क्रीन साफ करने लग जा रहे है मैं उनकी सफाई के बीच
में आ गया था इसको भी रगड़ ही देते मैंने मम्मी से बोला कि मम्मी मैं कुछ भी खा रहा हूं ना मेरे को स्मेल आ रहा है ना टेस्ट आ रहा है टेस्ट का पता ही नहीं चल रहा मैं कुछ भी खा रहा हूं तो मम्मी बोल रही है मैं पागलों की तरह किचन में काम कर रही हूं इन नवाब जादे को टेस्ट नहीं आ रहा है जाके अपने बाप से बोल दो रेस्टोरेंट खोल दे तुम्हारे मैंने बोला ईगो प लेने वाली बात नहीं है उनको शुरू समझा रहा हूं कि कोरोना एक बीमारी आई जिसमें
आप कुछ भी खाओगे कुछ भी पियोगे ना स्मेल आएगा ना टेस्ट आएगा ममी बोली ऐसा है क्या कुछ पता ही नहीं चल रहा मैंने बोला बोले इससे बढ़िया क्या है ढेर सारा करेले का जूस पी लो जब पता ही नहीं चल रहा है तो पी लो ढेर सारा करेले जूस हेल्दी हो जाओ इसे कहते हैं आपदा में अवसर देखो हम घर पे अजीबोगरीब चीजें कर रहे हैं जो हमने जीवन में कभी नहीं की क्योंकि हम कुछ कर नहीं सकते हम फसे हुए हैं हम घर पे पिज्जा बना रहे हैं और वो पिज्जा इतना घटिया है
कि कुत्ता भी नहीं खाएगा क्योंकि उसमें परसों के परवल के टॉपिंग्स डाल रखे हैं इन्होने हम बस इसलिए खुश है कि बाहर से खरीदते तो 600 का पड़ता हम घर वाले बैठ के लूडो खेल रहे हैं मैंने मम्मी की गोटी काट दी मम्मी ने मेरे को थप्पड़ मार दिया बोले बड़ों के साथ खेलने की तमीज नहीं है तुम्हें पापा बोले मिल गया प्रसाद बाहर पुलिस वाले पीठ रहे अंदर घर वाले क चले जाओगे यार तुम मैं घर पर 18वीं बार अपनी दीदी की शादी की कैसेट देख रहा हूं और जैसे ही विदाई आ रही मम्मी
रोने लग रही है हमारी लड़की छोड़ के च हम क तुम्हारी लड़की छोड़ के नहीं गई यह बगल बैठ के कढ़ाई चाट रही है ये अपने पति को पीट के आई एफआईआर कर रखा है ससुराल वालों ने वापस नहीं लेके जा र देखो थोड़ी ट्रेजडी थी मेरे घर पर जैसे मेरी बहन की जब शादी होने वाली थी तो उसका हाथ ऐसे दिखाया गया था पंडित जी को तो पंडित जी ने बोला कि अरे यह तो मांगलिक है जिससे इसकी शादी होगी वो मर जाएगा तो दीदी थोड़ी खुश हुई थी पर मम्मी को दामाद जिंदा चाहिए
था तो मम्मी बोला इसका सलूशन बताओ उन्होने सलूशन बता इसकी शादी पेड़ से करवा दोगे ना मजा ही आ जाएगा सब सही हो जाएगा अब देखो मुझे एक चीज समझ में आ रहा थ कि यह गलत है मैं छोटा था बट मुझे समझ में आ रहा ये गलत है अंधविश्वास ऐसा कुछ चीज नहीं होता उसकी शादी पेड़ से करवा रहे थे लोग मेरे सामने मेरी बहन की शादी पेड़ से करवा रहे वो पेड़ के साथ फेरे ले रही है और मैं कुछ नहीं कर पाया अगले दिन आधि ही पेड़ खड़ गया मुझे लगा सच में
तो नहीं चुड़ लिए अरे भगाओ यार इसको हेलो नमस्ते सबसे पहले तो थैंक यू सो मच यहां तक पहुंचे तो आपने पूरी वीडियो देख ली इफ यू लाइक दिस वीडियो लाइक शेयर सब्सक्राइब और एक और थैंक यू कहना चाहूंगा मैं कल की चिंता खत्म करने के लिए क्योंकि पिछली वीडियो पे जॉब एंड पैशन प काफी अच्छा रिस्पांस मिला बिकॉज ऑफ यू तो उसके लिए थैंक यू सो मच जो इंफॉर्मेशन मैं यहां देने के लिए बैठा हूं वह यह है कि मैं आपके शहर में आ रहा हूं अपना स्टैंड अप कॉमेडी शो लेके मैंने एक पूरा
टूर डाल रखा है मैं कल की चिंता नहीं करता कि नाम से स्टैंड कॉमेडी टूर होगा और यह दिल के मेरे बहुत करीब है क्योंकि बड़ी काफी टाइम से इस पे मेहनत कर रहा हूं काफी सालों की मेहनत है टिकट्स के लिंक मैंने नीचे डिस्क्रिप्शन में डाल रखे हैं आप नीचे क्लिक करोगे तो आपको आपका शहर का लिंक मिल जाएगा आप वहां से टिकट बुक कर सकते हैं इन केस अगर आपको लगता है कि आपका शहर नहीं है तो आप मुझे यार शो में आओ अ क्योंकि काफी अच्छा लगता है लाइव शोज बहुत ज्यादा फनी
होते हैं यहां youtube's की कुछ भी क्वेरी है कुछ भी प्रॉब्लम है मतलब प्रॉब्लम लाइफ की नहीं है बट शो से रिलेटेड कोई भी बातचीत है तो वहां से बात कर सकते हैं और कमेंट कर दो ये सबसे ज्यादा जरूरी है कमेंट करके मुझे बताओ वीडियो कैसा लगा मेरे लिए काफी जरूरी है आपका फीडबैक बाकी चिल करो वीडियो एंजॉय करो अगली वीडियो आ जाएगी कुछ दिन में लेकिन उससे पहले शो पे आ जाओ आप थैंक यू सो मच जैसे हम मा छत पे कैरी सुखा है जितनी पुरानी हो उतनी सुहाती इसका ना धर्म ना कोई
भी जाती है सासे दिया धड़कन इसकी बात
Related Videos
Office | Stand-up Comedy  by Ravi Gupta
17:39
Office | Stand-up Comedy by Ravi Gupta
Ravi Gupta
19,673,419 views
Ravi Gupta in ROAST MODE | Men, Love, Heartbreak | @raviguptacomedy Podcast | @sadhikasehgal
1:57:09
Ravi Gupta in ROAST MODE | Men, Love, Hear...
MensXP
1,769,629 views
Behen Ki Shaadi - Stand Up Comedy ft. Aashish Solanki
11:38
Behen Ki Shaadi - Stand Up Comedy ft. Aash...
Aashish Solanki
14,726,239 views
Tour Guide | Stand Up Comedy By Ravi Gupta
11:22
Tour Guide | Stand Up Comedy By Ravi Gupta
Ravi Gupta
10,226,934 views
Happy Diwali | Stand-Up Comedy by Prashasti Singh
19:03
Happy Diwali | Stand-Up Comedy by Prashast...
Prashasti Singh
1,170,501 views
SHUDH DESI DARK HUMOUR (SPECIAL) - Ravi Gupta @raviguptacomedy
1:05:32
SHUDH DESI DARK HUMOUR (SPECIAL) - Ravi Gu...
Prakhar ke Pravachan
5,738,740 views
Shaadi Kab Karoge? | Stand Up Comedy ft. Vishal Tyagi | THE HABITAT, MUMBAI
10:00
Shaadi Kab Karoge? | Stand Up Comedy ft. V...
Vishal Tyagi
1,667,527 views
Hostel Tales | Stand Up Comedy | Shashi Dhiman
12:47
Hostel Tales | Stand Up Comedy | Shashi Dh...
Shashi Dhiman
221,079 views
Attitude | Stand-up Comedy by Ravi Gupta
20:07
Attitude | Stand-up Comedy by Ravi Gupta
Ravi Gupta
21,856,197 views
Fauji Life! Army, Air Force; But why I joined the Navy! Standup comedy by manik mehta
18:14
Fauji Life! Army, Air Force; But why I joi...
Manik Mehta
792,482 views
Employee No.1 - Standup Comedy by Abhishek Upmanyu | Story
40:15
Employee No.1 - Standup Comedy by Abhishek...
Abhishek Upmanyu
29,570,284 views
Raavan Ke Sapne | Stand-up Comedy by Ravi Gupta | Josh Talks
15:18
Raavan Ke Sapne | Stand-up Comedy by Ravi ...
Josh Talks
1,273,894 views
UPSC - Stand Up Comedy Ft. Anubhav Singh Bassi
37:26
UPSC - Stand Up Comedy Ft. Anubhav Singh B...
Anubhav Singh Bassi
64,568,398 views
रवि गुप्ता ने कहा उनकी पढ़ते हुए फट गई थी गणित |  India’s Laughter Champion
10:31
रवि गुप्ता ने कहा उनकी पढ़ते हुए फट गई थी ...
Laughter Ke Superstars
1,371,392 views
Buying a Bra | Stand Up Comedy By YASHWARDHAN Choudhary
11:33
Buying a Bra | Stand Up Comedy By YASHWARD...
Yashwardhan Choudhary
6,389,187 views
Ravi Gupta Interview: HR और Office पर Comedy करके मशहूर हुए रवि गुप्ता की अपनी कहानी क्या है?
18:15
Ravi Gupta Interview: HR और Office पर Come...
BBC News Hindi
1,851,336 views
Ex 🐍 Girlfriend 🤦‍♀️| Standup Comedy ft.Haseeb Khan
19:26
Ex 🐍 Girlfriend 🤦‍♀️| Standup Comedy ft....
Haseeb Khan
2,660,376 views
Health Anxiety - Standup Comedy by Abhishek Upmanyu
23:49
Health Anxiety - Standup Comedy by Abhishe...
Abhishek Upmanyu
22,787,371 views
Fitness Ka Scam | Chaar Yaar with Amit Tandon Ep.8 ft @aupmanyu @VarunGroverComedy @KaruneshTalwar
1:29:38
Fitness Ka Scam | Chaar Yaar with Amit Tan...
Amit Tandon
715,886 views
House of Bachelors | Stand up Comedy ft. Mohit Morani
14:12
House of Bachelors | Stand up Comedy ft. M...
Mohit Morani
2,241,020 views
Copyright © 2025. Made with ♥ in London by YTScribe.com