तो दोस्तों हाई डिमांड के ऊपर मैं एक्सप्लेन करने वाला हूं आज एक टर्किश हॉरर फिल्म को जो कि प्राइम वीडियो के ऊपर अवेलेबल है साथ ही साथ यह रियल स्टोरी पर आधारित है इसके दो पार्ट्स हैं पहले पार्ट का नाम है हाईली ए फैमिली नाइटमेयर उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी तो इस वीडियो को जल्दी से 5000 लाइक कर दो 200 कमेंट कर दो ताकि पार्ट टू जल्दी से जल्दी मैं लेकर आऊंगा साथ ही साथ मेन चैनल के ऊपर यानी घोस्ट सीरीज के ऊपर वन ऑफ द बेस्ट हॉरर सीरीज चल रही है जिसका नाम
है फ्रॉम तो अगर आपने उसे नहीं देखा है जाकर देख लेना उसका लिंक आपको नीचे कमेंट सेक्शन में टॉप पर मिलेगा बाय गॉड बहुत ही बेहतरीन सीरीज है आपने आज तक ऐसी सीरीज नहीं देखी होगी तो चलिए अब बिना किसी देरी के चलते हैं सीधा वीडियो की तरफ तो मूवी की स्टार्टिंग में हमको बताया जाता है कि ये मूवी और इसका अगला पार्ट जो है वो दोनों ही सच्ची घटना पर आधारित है खैर अब यहां से कहानी बरस नाम के गांव में शुरू होती है 1997 में जहां पर हम कमल नाम के आदमी को देखते
हैं जो कि बहुत ही ज्यादा परेशान दिख रहा था हम उसकी परेशानी का रीजन देख पाते हैं हुआ कुछ ऐसा था कि कमल का एक बड़ा भाई हसन जिसने कि कमल की लवर खजीत के साथ शादी कर ली थी और इसे कमल बहुत गुस्सा था क्योंकि खजा भी हसन से शादी नहीं करना चाहती थी इसलिए कमल ने एक विच के जरिए डेविल से एक डील करी या फिर यह कहें कि जिन्नात से डील करी जिसके हिसाब से हसन मर जाएगा और खजीना कमल की हो जाएगी लेकिन इसके बदले उन्हें उनका पहला बच्चा उसको सैक्रिफाइस के
रूप में देना होगा और कमल भी इस बात के लिए मान गया था खैर अब कुछ ही समय के बाद में हसन की मृत्य हो जाती है जैसा कि डील थी और खजा की उससे शादी हो गई लेकिन अब वो जिन जो होता है वह कमल को तंग कर रहा है क्योंकि उसने सैक्रिफाइस नहीं दिया खैर आज कमल ना चाहते हुए भी सैक्रिफाइस पूरा करने वाला था लेकिन खजला यहां पर प्रेग्नेंट फिर से होती है अब कमल अपने बेटे को लेकर बाहर जाता है और उसे ना चाहते हुए भी अपने बेटे को मारना पड़ता है
लेकिन वह उस जिन के कंट्रोल में था इसलिए वह होश में आने के बाद खुद की भी जान ले लेता है और खजीना भी यह बात सुनकर टूट जाती है यानी कि कमल ने अपनी मर्जी से वो सैक्रिफाइस नहीं दिया था और जिन ने वो जबरदस्ती सैक्रिफाइस ले लिया खैर अब कहानी इस्तानबुल 2022 में शिफ्ट होती है और हम दमलास देख पाते हैं जिसे बुरे सपने और चीजें दिखाई देती थी और वो यह बात अपनी दोस्त को बताती है अब उसकी दोस्त उसको एक प्रीस्ट के पास जाने के लिए कहती है लेकिन दमलास के लिए
मना कर देती है खैर अब जब वो लिफ्ट से रात को घर जा रही होती है तब लिफ्ट के बाहर किसी के नॉक करने की आवाज आने लगती है और यहां पर हम कमल के बेटे के घोस्ट को देख पाते हैं और दमलास से बहुत डर गई थी खैर अब वो यह बात जाकर अपने पति को भी बताती है लेकिन वो उसकी बात का विश्वास ही नहीं करता जो कि हर हॉरर मूवी में काफी आम बात थी खैर अब जब दमलास बैंड उसका विश्वास स नहीं करता तो वो अपनी फ्रेंड के रिकमेंड करे गए प्रीस्ट
के पास जाती है और व दमलास के पास है वह बहुत ही कमजोर है लेकिन वोह बीच-बीच में स्ट्रांग होता है लेकिन कुछ टाइम के लिए और अगर दमलास इविल चीज को दमलास क्या चाहिए तो उसे उस प्रीस्ट की बूढ़ी मॉम की आंखों में देखना पड़ेगा और इसे हम यहां पर प्रीस्ट ना बोलकर शमन या फिर मौलवी बोल सकते हैं खैर अब वो उसको यह बताते हैं कि जब वो उसकी बूढ़ी मां की आंखों में देखेगी तभी वो दमलास को देख सकेगी खैर अब वो ये कहते हैं कि उसकी मॉम खुद बताएगी कि दमलास दिक्कत
क्या है लेकिन इसके बाद दमलास आ जाती है जहां पर उसकी अपने हस्बैंड से लड़ाई हो गई थी अब रात को उस प्रीस्ट की मां उसे कान में कुछ कहने लगती है तभी दमलास को उठकर कुछ चेक करने लगती है और हम उसके बाजू में एक ब्लैक माक को देख पाते हैं सो टर्किश फो क्लोर के अंदर कर्स का सिंबल ये होता है खैर अब सीन शिफ्ट होता है और हम एक बूढ़ी औरत को चेन से बंधा हुआ पाते हैं और वहां पर कमल और बाकी परिवार वालों की पिक्चर थी और यह लेडी कोई और
नहीं बल्कि खजीना है खैर अगले दिन दमलास की दोस्त का कॉल आता है जो कि उसे यह बताती है कि जिस प्रीस्ट के पास जिस मौलवी के पास वो गई थी उसकी मां कल रात गुजर गई लेकिन मरने से पहले उन्होंने यह कहा था कि दमलास नाम के गांव में जाना होगा यानी कि शुरुआत वाले गांव में जिसके बाद दमलास में पता करती है और वहां केले निकल पड़ती है इसी बीच हम एक बूढ़ी महिला को देखते हैं जो कि बेरस गांव में ही रहती है खैर उस लेडी के रूम की चीजें अपने आप गिर
रही थी और उसे कुछ तो पता था खैर अब उधर दमलास गई थी और वो वहां पर एक रूम लेकर रुकती है और ये जगह का मालिक वैसल था और वो बूढ़ी लेडी जिसे हमने अभी देखा था वो वैसल की मॉम है जिसका नाम अजदा है खैर वैसल दमलास गांव के लोग वहां से चले गए हैं और वह कभी-कभी वहां आते हैं इसके अलावा वह दमलास जाने से भी मना करता है और फिर वहां से चला जाता है अब वैसल के मना करने के बावजूद भी दमलास को ऊपर वाले कमरे में जाती है और ऊपर
जाकर वह कुछ ऐसा ढूंढने लगती है जिससे उसे कुछ पता चल पाए और वहां ऊपर उसे एक कपड़ा टंगा दिखाई देता है और इससे पहले वो चेक कर पाती कि उसके पीछे क्या है उसके पास उसके हस्बैंड का कॉल आता है और वो उससे झूठ बोल देती है कि वो किसी काम के लिए बाहर आई है खैर तभी हम खजरा को देख पाते हैं जिसे इतने सालों से उसके भाई यानी कि सले ने कैद करके रखा था क्योंकि खजीना ने डेविल से डील करी थी और वो ब्लैक मैजिक में इवॉल्व थी फिर हम दमलास सोने
वाली थी लेकिन उसे डर लग रहा होता है इसलिए वो लाइट्स को ऑन करके ही सोने वाली थी लेकिन तभी उसे वहां पर कमल के पूरे परिवार के भूत दिखाई देते हैं जो कि उस पर हमला कर देते हैं और दमलास से बचकर घर से बाहर भागने लगती है और भागते भागते उसे एक बीजू का यानी कि स्केयर क्रो दिखता है और थोड़ा आगे जाकर वो जिन भी उसे दिखाई देता है लेकिन बस ये उसका सपना था और हम जानते हैं कि ये जो जिंस होते हैं वो सपने दिखाकर इंसानों को डराते हैं उनसे ऐसे
काम कराते हैं जो कि वह करना नहीं चाहते अब अगली सुबह वैसल वहां आता है और दमलास से उस बजूका यानी कि स्केयर क्रो के बारे में पूछती है तो वो उसे बताता है कि वो यहां से दूसरी तरफ है लेकिन वहां कोई भी नहीं जाता जिसके बाद दमलास स्केयर क्रो तक जाती है और उसकी वीडियो को बनाने लगती है तभी वहां पर एक बूढ़ी लेडी आती है जो कि वही विच है जिसने हसन के ऊपर कर्स लगाया था खैर अब वो दमलास की तरफ इशारा करके वहां जाने के लिए बोल रही थी और दमलास
विच को रिकॉर्ड भी कर रही होती है खैर अब वो विश तो वहां से चली जाती है लेकिन उसके जाने के बाद वहां पर सले आ जाता है यानी कि खजीत का भाई और वो दमलास से जाने के लिए बोलता है तो दमलास से उस घर की तरफ इशारा करके पूछती है कि वहां क्या है तो वो वहां के लिए यह कहता है कि वहां रहने वाले कबके चले गए और वहां पर भेड़िए और जंगली जानवर हैं खिर इसके बाद दमलास करी हुई वीडियोस को देखती है लेकिन उसके अंदर वो विच उसे दिखाई नहीं दे
रही थी मिडिल ईस्ट में कहा जाता है कि जो शैतान से किसी भी तरह जुड़ा होता है उसकी रिफ्लेक्शन नहीं होती खैर तभी सले खजा के पास पा आता है और उसे टॉर्चर करने लगता है और बातों ही बातों में उधर दमलास से कुछ आवाज आती है और वो ऊपर जाकर चेक करने लगती है यहां पर ढेर सारे भूत थे लेकिन वो दमलास भी नहीं करते और वहां पर दमलास मिलती है कमल और खजीत के परिवार की और वो उस पिक्चर को अपने साथ लेकर नीचे आ जाती है और अगली सुबह वो वैसल को वो
पिक्चर दिखाकर सब पूछती है अब यहां पर वैसल भी उसे सब कुछ बता देता है कमल और हसन असल में दो भाई थे हसन बड़ा था और कमल छोटा कमल को खजीत नाम की लड़की से प्यार था और खजीत वैसल की मौसी थी अब सीन यह होता है कि कमल के साथ-साथ हसन को भी खजीना पसंद थी और उस समय रिवाज हुआ करता था कि बड़े बेटे की पहली शादी होती है और इसी का फायदा हसन ने उठाया और खजा ने उससे जबरदस्ती शादी कर ली लड़कियों की मर्जी नहीं जानी जाती थी अब बाकी उसे
इतना पता है कि हसन एक साल में ही खत्म हो गया था और लोगों का यह कहना था कि खजा ने शैतान से कोई डील करी थी लेकिन कुछ साल तक कमल और खजा साथ रहे और एक रात कमल ने अपने ही बेटे और खुद की जान ले ली थी और उस समय खजीत प्रेग्नेंट भी थी और उसका बच्चा भी जिंदा बच नहीं पाया खैर यह बात सुनकर दमलास सले के पास जाती है और वहां पर हम सले की बीवी फातिमा को देखते हैं अब दमलास से सारी बात पूछती है लेकिन वो उसे कुछ नहीं
बताता बट हम नोटिस कर पाते हैं कि फातिमा को कुछ पता था उसके चेहरे पर शिकस्त आ गई थी अब रात को सल्ले जो होता है वो खजीना को उसके बच्चों की ग्रेव पर ले जाने लगता है लेकिन फातिमा उसे कहती है कि उसने खजीत को बहुत टॉर्चर कर लिया है और अब वो बस करे इतने में ही वहां पर वैसल भी आ जाता है और सले वैसल को थप्पड़ मारता है क्योंकि उसने दमलास यह बात जाक कर अजीता को बताता है और उसके बाद सले खजीत को ग्रेव पर लेकर जाता है पर वो खजीत
को वापस कैद करने के बाद घर वापस जाने लगता है लेकिन वहां पर जिन उसका पीछा करने लगता है और वो उसे बार-बार तंग कर रहा था और यहां पर हम उस जिन का फेस भी देख पाते हैं लेकिन वह अचानक से गायब हो जाता है अब उधर अजीता को पास्ट के विजंस आने लगते हैं और उधर दमलास से ऊपर से आवाज आती है अब वो जाकर उस आवाज को चेक करती है तो वो वॉल के पीछे से आ रही थी इससे पहले कि दमलास चेक कर पाती वो फिसल कर नीचे गिर जाती है अब
अगली सुबह वैसल आता है और वो दमलास दियों पर बेहोश पड़ी हालत में देखता है वो फातिमा को बुलाता है और अजदा को उस विच के पास देखा जाता है जो कि उसे यह कहती है कि सैक्रिफाइस पूरा नहीं हुआ है और वो वहां से चली जाए अब उधर फातिमा दमलास कअ कर रही थी तो वो देखती है कि उसकी बाजू पर एक निशान है जिससे कि वो बहुत डर जाती है वो वहां से जल्दी से जल्दी जाना चाहती थी लेकिन वो दमलास से चली जाए अब रात को वो जिन मरे हुए लोगों और जिंदा
लोगों का रूप लेकर फातिमा को डराने लगता है और एक जगह तो उसने फातिमा की जुबान ही उखाड़ दी थी और इससे फातिमा बहुत डर जाती है यानी कि वह खुद का ही रूप देख रही थी कि वह कुछ भी करेगी तो उसके साथ यही होगा अब उधर दमलास के नीचे गिर जाता है लेकिन जैसे ही वह बिस्तर के नीचे जाती है तो थोड़ी ही दूरी पर वह एक भूत को देखती है और जब वह उठ जाती है तो वह गायब था और ऐसा बार-बार हो रहा था या आप जानते हो आपको टर्किश हॉरर मूवीज
में याद होगा कि जो जिंस होते हैं वह सपने के अंदर सपना दिखाते हैं ताकि इंसान बाहर ही ना आ पाए खर अब एक मूमेंट पर वह गोस्ट जो होता है वह दमलास आने लगता है लेकिन अचानक से वह गायब हो गया था अब कमल का भूत आकर उस उसके हाथ पकड़ लेता है और दमलास जाती है लेकिन फिर वो भी गायब हो गया था अब अचानक से ही बाहर कोई दरवाजे पर दस्तक देता है और वो फातिमा थी और वो बस दमलास से भाग जाने के लिए कहती है इसके अलावा वोह और कुछ नहीं
बोलती इसके बाद हम देखते हैं कि व जिन अब अजदा और वैसल को तंग कर रहा था और उसने वैसल को मार डाला था यह देखकर अजीता डर जाती है और वह सीधे सले के पास जाती है और उसको सब बताती है तो असल में इस कर्स के अंदर वो भी शामिल थी वो यह बताती है कि वो हसन से प्यार किया करती थी लेकिन हसन को खजीत पसंद आ गई और उसने उससे शादी कर ली और फिर उसने और कमल ने मिलकर यह कर्स हसन के ऊपर डाला था और कर्स को खत्म करने के
लिए कमल को अपने पहले बच्चे का सैक्रिफाइस देना था लेकिन पहले बच्चे का कभी सैक्रिफाइस दिया ही नहीं गया इसलिए विच कहती है कि सैक्रिफाइस पूरा नहीं हुआ है क्योंकि खजा उस समय हसन के बच्चे की मां बनी थी और जिस बच्चे का सैक्रिफाइस दिया गया वह कमल का नहीं था अब तभी दमलास वाले रूम में जाती है जिसके लिए उसे कहा गया था कि वह वहां पर ना जाए जहां की वॉल अपने आप टूटती है और वहां पर वह पास्ट में घटे हुए सभी इवेंट्स को देखती है वो यह भी देख पाती है कि
अजदा ने असल में खजीत को झूठ बोलकर फंसाया था क्योंकि उसे पता चल गया था कि खजीत के पेट में जो दूसरा बच्चा है वो किसी और का नहीं बल्कि वो कमल का ही था और उसी का सैक्रिफाइस दिया जाना था जो कि कोई और नहीं बल्कि दमलास ओबवियसली वो उससे नफरत करती थी जिसके चलते उसने उसे कुछ बोला ही नहीं खैर फिर सले ने खजा के न्यूबॉर्न बच्चे को उठाकर जिंदा दफनाने का सोच लिया और वो बच्ची ही दमलास उसे फातिमा ने बचा लिया था और इसलिए वो उसे बार-बार बचाने की कोशिश कर रही
थी क्योंकि वो जिन उसे खत्म कर देता खैर इसके बाद हसन और कमल के डैड ने अपनी बीवी को ही गोली मार दी थी और फिर उसने खुद की जान ले ली खैर अब ये बात फातिमा ने सले को भी बताई थी कि दमलास का सैक्रिफाइस देना है लेकिन वह सले को रुकने के लिए भी कहती है क्योंकि सले ने पहले ही बेवजह खजा को इतना टॉर्चर किया था अब यहां पर जिन सले पर कंट्रोल कर लेता है और सले फातिमा का गला दबाकर उसे मार देता है और फिर सले दमलास अजदा मरे हुए वैसल
के पास जाती है और यहां पर जिन उसे भी मार डालता है क्योंकि वो भी सारी चीजों के बीच में इंटरफेयर कर रही थी अब दमलास के मरे हुए भाई की स्पिरिट जिसका स्टार्टिंग में सैक्रिफाइस दिया गया था वो उसे खजा के पास लेकर जाता है दमलास को बताती है कि वो उसकी बेटी है और यह सुनकर वो बहुत खुश थी और वो दोनों बाहर आ जाते हैं अभी वो दोनों एक दूसरे से गले मिल ही रहे थे कि इतने में ही सले वहां आकर दमलास डालकर उसे खींच कर ले जाने लगता है क्योंकि वो
पजेस्ड हो गया था और खजीना उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो रोक नहीं पाती और सले दमलास से लटका कर मार डालता है और यहां पर सैक्रिफाइस पूरा हो गया था लेकिन यहां पर खजा भी सले की बैक में एक एक्स मारकर उसे खत्म कर देती है और फिर वो दमलास से जाने लगती है और हम उस कर्ज की वजह से मरे हुए लोगों के भूतों को भी देख पाते हैं जो कि खजा को दमलास खो दिया था उसने अपने लवर को खोया यानी कि कमल को अपने पति हसन को भी खो दिया
जहां पर उसके ऊपर ब्लैक मैजिक करा गया यहां पर कोई भी नहीं बचा था जो कि इस कर्स के अंदर इवॉल्वड था और फाइनली जिन ने इतने सालों बाद वो सैक्रिफाइस ले लिया जो कि वह चाहता था और यहां आपको यह भी लग रहा होगा कि यहां कितने सारे साल बीत गए थे लेकिन आपको मैं बताना चाहूंगा कि जींस की दुनिया में जो समय होता है वो बहुत ही अलग चलता है हो सकता है कि इंसानों की दुनिया में 25 साल बीत गए हो लेकिन वहां पर हो सकता है कि कुछ ही दिन बीते होंगे
और बूम इसी के साथ में यह मूवी यहीं पर खत्म हो जाती है तो दोस्तों यह थी हाईली फिल्म की कहानी उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आई होगी यानी कि ये फैमिली नाइटमेयर अब देखो इसका पार्ट टू भी है तो अगर आपको यह पार्ट पसंद आया है को फटाफट से 5000 लाइक कर दो कम से कम 150 200 कमेंट कर दो तो जल्दी से जल्दी इसका पार्ट टू आएगा वो भी सच्ची घटना के ऊपर आधारित होगा और यहां पर प्लॉट काफी सिंपल है बहुत ही आसान सा है यहां पर दो भाई होते हैं जिनके
नाम हसन और कमल थे वो एक कॉमन लड़की खजीत से प्यार करते थे लेकिन होता यह है कि रूल्स के हिसाब से बड़े भाई की शादी पहले होती थी तो इसका फायदा उठाकर हसन ने खजीत से शादी कर ली जिससे उनका एक बच्चा भी हुआ था यानी कि बेटा अब कहानी में ट्विस्ट यह होता है कि हसन से अजदा नाम की लड़की प्यार करती थी तो उसने कमल के साथ मिलकर विच के पास जाकर एक बहुत ही खतरनाक जिन को और कर्स को अनलीश कर दिया कि हसन तो मारा जाएगा लेकिन बदले में उनके पहले
फर्स्ट बंड को उन्हें उसको देना होगा लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि जिन जो होगा वह बहुत ही ज्यादा होशियार निकलेगा अब ओबवियस सी बात है ये लोग सैक्रिफाइस नहीं दे रहे थे बच्चे को भी डिले कर रहे थे लेकिन होता यह है कि जो यहां पर खजीना होती है वो कमल से प्रेग्नेंट भी होती है उस वक्त जिसके चलते सबसे पहले तो हसन के बेटे को जिन ने खत्म करवाया और उसके बाद में कमल ने खुद को भी खत्म कर लिया यहां पर जो बच्ची पैदा हुई थी जो कि दमलास को फातिमा ने
संभाल लिया था और उसको बाहर शहर भेज दिया गया तभी वह चाह रहे थे कि वह गांव के अंदर वापस ना आए लेकिन स्टार्टिंग में जिस प्रीस्ट के पास में यह दमलास की मां को भी जिनने पदेश करके उसके बेटे के कान में यह कह दिया था कि उसको उस गांव के अंदर जाना पड़ेगा जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था उसे वहां पर जाना ही नहीं चाहिए था और उसके साथ में शुरुआत में जो हंटिंग हो रही थी वह जिन्ही कर रहा था क्योंकि वही वो कर्स बच्ची थी वही मग्ड बच्ची थी जो कि सैक्रिफाइस के
रूप में जिन्नात को देनी थी लेकिन इन्हो ने उसको नहीं दी थी अंत में यहां पर सिर्फ खजीना बचती है क्योंकि सिर्फ उसकी कुछ गलती नहीं थी बाकी सबकी यहां पर कुछ ना कुछ गलती थी तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हाईली फिल्म पसंद आई होगी पसंद आई है तो वीडियो को लाइक कर देना चैनल के ऊपर नए हो तो सब्सक्राइब कर लीजिए तो मैं आप सबको मिलता हूं इसके पार्ट टू के साथ में तब तक के लिए स्टेली