और भाई क्या हाल चाल बढ़िया आप बताओ और काम कैसा चल रहा है ठीक चल रहा है मतलब सही है ऐसे लोगों की बातें सुनकर नॉर्मल लगता है कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं ना जिनकी बातें हमारे माइंड में एक स्ट्रांग इंप्रेशन बना जाती है जिनसे बार-बार मिलने का मन करता है क्योंकि अगले कुछ मिनट्स में मैं आपको ऐसी 10 टिप्स शेयर करूंगा जिनकी मदद से आप अपनी कम्युनिकेशन को 10 गुना इंप्रूव कर पाओगे लोग आपसे बात करना पसंद करेंगे आपके रिलेशंस इंप्रूव होंगे और आप अपनी लाइफ में बहुत कुछ
अचीव कर पाओगे यह मैं इतने कॉन्फिडेंस के साथ इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि इन स्किल्स प काम करके मैंने भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बदला है इन टिप्स और टेक्निक्स की वजह से आज मैं हजारों लोगों के सामने कॉन्फिडेंटली बोल पाता हूं लोगों के साथ रिलेशनशिप्स बिल्ड कर पा रहा हूं लोगों की लाइफ में एक इंपैक्ट क्रिएट कर पा रहा हूं बड़ी से बड़ी कंपनीज में ट्रेन करता हूं अपनी कम्युनिकेशन की वजह से अपनी स्पीस के लिए मैं कंपनी से लाखों रुपए चार्ज करता हूं शुरू करने से पहले एक चीज बता दूं
कि इस पूरी वीडियो में मैं ऐसी कोई भी टिप नहीं दूंगा जिसमें एक्स्ट्राऑर्डिनरी एफर्ट लगे फिर आप दो-तीन दिन तो फॉलो करोगे उसके बाद कर नहीं पाओगे ये सारी टिप्स इजी टू इंप्लीमेंट है प्रैक्टिकल है एक्शनेबल है लेकिन इनके रिजल्ट्स पावरफुल है बिना बोले बोल जाना पहली टिप से विदाउट सेइंग एनिमल के सीन में बॉबी देओल बिना एक वर्ड बोले भी अपनी बॉडी लैंग्वेज से पूरी प्रेजेंस फील करा देते हैं आप जानते हो कि साइकोलॉजी के अकॉर्डिंग पहले 7 सेकंड डिसाइड करते हैं कि सामने वाले के दिमाग में आपका कैसा इंप्रेशन बनेगा सिर्फ सात सेकंड्स
कहते हैं कि योर वाइब अट्रैक्ट्स योर ट्राइब योर वाइफ अट्रैक्ट्स योर ट्राइब नहीं योर वाइब अट्रैक्ट्स योर ट्राइब क्योंकि सबसे पहले आपकी वाइब आती है ट कैसे आप खड़े हो कैसे बात कर रहे हो आपकी बॉडी लैंग्वेज क्या है आपके जेस्टर्स क्या कर रहे हैं यह सब आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं हर किसी की बॉडी लैंग्वेज का ना एक स्टाइल होता है जैसे रणवीर सिंह की बॉडी लैंग्वेज की बात करें तो वो कॉन्फिडेंस और एनर्जी से भरी होती है उसका मिलने का तरीका बात करने का तरीका स्टेज पे चढ़ने का तरीका सब में
एक एनर्जी होती है ऐसे ही हर कोई जो अपने-अपने फील्ड में एक्सेल करता है जो लीड करता है उनकी बॉडी लैंग्वेज का भी एक स्टाइल होता है अब ऐसी छह टिप्स जो आपकी वाइफ को सॉलिड बनाती है मतलब पहले पॉइंट के अंदर मैं आपको छह टिप्स दे रहा हूं उसके बाद हम सेकंड पॉइंट पे जाएंगे 5070 रूल फॉर आय कांटेक्ट मतलब बात करते वक्त 50 पर टाइम मिनिमम सामने वाले की आंखों में देखो और सुनते वक्त मिनिमम 70 परसेंट इससे आप इंटरेस्टेड और अटेंट लगोगे ना कि इंटेंस और क्रीपी अब इसका मतलब ये नहीं है
कि बात करते वक्त घड़ी लेकर हिसाब किताब लेकर बैठ जाओ पर क्योंकि आंखें बहुत कुछ कहती हैं ये हमारी बात को हमारी इमोशन को दूसरे तक पहुंचाती है इसलिए बोलते वक्त और सुनते वक्त आई कांटेक्ट बनाओ ऐसा करने से आपकी प्रेजेंस अटेंशन और अट्रैक्शन बढ़ती है कभी बड़े-बड़े लीडर्स को ढीले डाले स्लाउच करके बैठे हुए देखा है कोई कॉन्फ्रेंस चल रही है और वहां पे सब ढीले डाले बैठे हैं आपने ऐसा इसलिए नहीं देखा क्योंकि वह सब अपने पोस्टर पर काम करते हैं एक स्टडी में यह प्रूव किया गया कि कुछ मिनट्स पावर पोज में
आने से पार्टिसिपेंट्स का टेस्टोस्टरॉन इंक्रीज होता है मतलब कॉन्फिडेंस बढ़ता है और कॉर्टिसोल रिड्यूस होता है मतलब स्ट्रेस घटता है सिर्फ कुछ मिनट्स पावर पोज में आने से बात करने वक्त अपने पैर और शोल्डर्स को सामने वाले की डायरेक्शन में रखो इससे आपका एंगेजमेंट और इंटरेस्ट शो होता है रिसर्च के हिसाब से जो लोग बात करते वक्त हाथों को यूज करते हैं वो ज्यादा कन्विंसिंग और अट्रैक्टिव लगते हैं लेकिन ध्यान रहे अगर आप बिल्कुल हाथों की यूज मिनिमल करते हो तो आप बहुत कॉन्फिडेंट नहीं लगते और अगर आप बहुत ज्यादा हाथों की यूज करते हो
अपनी बात कहने वक्त बहुत हाथ यूज होते हैं तो आप नर्वस लगते हो क्रॉस डर्म्स के साथ बैठना दिखाता है कि आप अनअप्रोचेबल हो या अनफ्रेंडली हो या आप में एक एटीट्यूड है आप दूसरों से डिस्टेंस रखते हो लेकिन अगर आप हाथ जोड़ के बैठे हो या हाथ अपनी लैब पे लेके बैठे हो तो नजर आता है कि आप ओपन हो फ्रेंडली हो कुछ भी इतना अजीब नहीं हो सकता जितना एक आधा अधूरा सा हैंड शेक होता है कुछ लोग करते हैं ना ऐसे ढीला ढाला सा हैंड शेक ये नहीं होना चाहिए और इतना सॉलिड
भी नहीं होना चाहिए कि सामने वाले का हाथ टूट जाए सो हैंड शेक करते वक्त ना बहुत टाइट पकड़ो और ना बहुत लूज एक स्टेडी ग्रिप हो और एक दो सेकंड्स के लिए हैंड शेक करो और साथ में आई कांटेक्ट मेंटेन करो सेकंड टिप एंपैथी घर के झगड़े से लेके ऑफिस के लफड़े तक दो लोगों की कंट्रोवर्सी से लेके दो देशों की वॉर तक हर किसी को बोलने में इंटरेस्ट है इन रियलिटी कोई सुन नहीं रहा एम का मतलब क्या है एमपी मतलब सिर्फ सुनना नहीं सामने वाले की इमोशंस को समझना फॉर एग्जांपल आपको कोई
कहता है कि मेरा एग्जाम क्लियर नहीं हुआ और आप कहते हो कि बुरा लगा अच्छा नहीं लगा सुनके एमपी कहती है कि उसकी फीलिंग उसके थॉट्स उसके पेन उसको उसके मूड को समझो मतलब खुद को उस जगह पर रखो कि अगर आपका एग्जाम क्लियर ना हुआ होता आपको यह न्यूज मिलती तो आप कैसा फील करते इस फीलिंग के साथ जब आप जवाब देते हो ना तो वो एमपी से निकलता है और यह कम्युनिकेशन आपके रिलेशंस को रियल बनाती है थर्ड टिप द स्वीटेस्ट साउंड इस गुलाब जामुन से भी कुछ मीठा अगर लोगों को लगता है
ना तो वो है अपना नाम हर किसी को अपना नाम बहुत इंपॉर्टेंट होता है इसीलिए सब मेक श्योर करते हैं कि उनका नाम सही तरीके से लिया जाए बहुत से लोग मुझे हिमीश की जगह हिमेश कह के बुला देते हैं और मुझे भी अच्छा नहीं लगता और एक कंपनी है जो इस चीज को अच्छे से समझती है और वो है स्टारबक्स जब आप वहां ऑर्डर करते हो वो आपका नाम कप के ऊपर लिखते हैं फिर पूरे कैफे में आपका नाम लिया जाता है आप कप लेने जाते हो एक तो आपका नाम है आपको अच्छा लगता
है कप प पढ़ते हो अच्छा लगता है फिर लोग इसको सोशल मीडिया पर डालते हैं और स्टारबक्स की फ्री मार्केटिंग होती है तो जब भी आप किसी को मिलते हो तो याद रखना उनको भी उनका नाम बहुत प्यारा है उनका नाम कन्वर्सेशन में लाओ उनका नाम याद रखो उनका नाम अच्छे से लो अब टिप नंबर फोर यार टिप नंबर फोर तो अमिताभ बच्चन से करवाते हैं ना आने वाले थे ना आए नहीं अभी तक अरे बच्चन सर आपको मिलना बहुत मुश्किल आप मिलते ही नहीं हो तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तु तुम्हारा
यहां इंतजार कर रहा हूं मैं सबको बता दूं कि बच्चन साहब को मैं बहुत टाइम से जानता हूं बहुत पुराना रिश्ता है हमारा रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं सर ऐसे बात नहीं कर सकते आप ये गलत है कौन सा कानून पढ़कर आए हैं आप अच्छा ठीक है एक ऑटोग्राफ मिल जाएगा आपका एक साइन मिल जाएगा जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप से साइन लिया था आपने देखा कैसे बिग बी अलग-अलग इमोशंस को इतना पावरफुल तरीके से डिलीवर करते हैं उसका कारण है हमारा टिप नंबर फोर वॉइस मॉडले
एंड टोन कैसे आप इसको इंप्रूव कर सकते हो थ्री पीज इस पॉइंट में आपको दे रहा हूं जिससे आप भी अपनी वॉइस मॉडले एंड टोन पे काम कर सकते हो पहले आप इन थ्री पीज को समझो उसके बाद एक शानदार एक्सरसाइज दूंगा जो आप खुद यूज करके अपनी वॉइस मॉडले एंड टोन को इंप्रूव कर पाओगे पहला पी है पिच मतलब आपकी आवाज का हाई होना या लो होना आपकी बात की इमोशन और इंपॉर्टेंस आपकी पिच से कन्वे होती है फॉर एग्जांपल जब हम एक्साइटेड होते हैं तो हमारी पिच हाई होती है और जब हमें कोई
सीरियस बात कहनी है तो हमारी पिच लो होती है अरे धोनी ने मारा यार मजा आ गया आरसीबी फिर से हार गया यार सेकंड प है पेस मतलब वो स्पीड जिसके साथ आप अपनी बात को कन्वे करते हो बहुत तेज पेस कई बार दूसरों को कंफ्यूज कर देती है या फिर आपकी नर्वसनेस बताती है कि आप जल्दी-जल्दी में अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे हो और बहुत स्लो पेस बात को बहुत बार बोरिंग बना देती है अपनी पेस से भी आप बताते हो कि उस बात की इंपॉर्टेंस और इमोशन क्या है नॉर्मल बात पे
आपकी पेस मॉडरेट हो जाती है यार मैं सोच रहा हूं कि आज रात को कहीं बात डिनर करने चले और इंपॉर्टेंट बात में भी आपकी पेस बदलती है देख हमारे बीच में मिसअंडरस्टैंडिंग है हमें बैठना चाहिए और इसको सॉल्व करना चाहिए तीसरा पी जो सुनने में आपको लगेगा इतना नॉर्मल सा पॉइंट लेकिन मैक्सिमम स्टैंड अप कॉमेडियंस मैक्सिमम पब्लिक स्पीकर्स ऑरेटर्स इसको अपना सबसे इंपॉर्टेंट टूल मानते हैं और वो पी है पॉज पॉज कितना इंपोर्टेंट है मैं आपको कुछ क्लिप्स से दिखाता हूं सो के कैसे उठते हो ऐसे गलत लेफ्ट से उठना था दिल यहां होता
है ऐसे में बड़ा सख्त ल [प्रशंसा] हूं लेकिन यार यहां में पिघल गया अब एक ऐसी एक्टिविटी दे रहा हूं जिससे आप भी पब्लिक स्पीकर्स की तरह ऑरेटर्स की तरह अपने पिच पेस और पॉज पे काम कर पाओगे आपकी बात और इंपैक्टफुल हो जाएगी सिंपल सी एक्टिविटी है फोन सबके पास है फोन में कैमरा सबके पास है फोन का कैमरा ऑन करो खुद को कोई एक टॉपिक दो एक मिनट के लिए बोलो उस टॉप पे कोई नहीं देख रहा कोई जज नहीं कर रहा आपका फोन है आपकी फाइल है आप ही के पास है बाद
में उसको सुनो सुनके ध्यान दो अपने पिच पेस और पॉज पे देखो कहां इंप्रूवमेंट की जा सकती है कहां हम गलत हुए कहां सुधर सकते हैं दिन में मिनिमम एक बार आप यह करो टाइम है तो एक बार और कर लो अगर 1015 मिनट लगा सकते हो तो आप तीन से चार बार कर सकते हो एक दिन में सोचो ये आपने सिर्फ दो से तीन हफ्ते किया हर रोज एक या दो बार अपनी वीडियो रिकॉर्ड करी अपना फेस पॉज और पिच देखा फिर करा सिर्फ 15-20 दिन में आप एक ह्यूज इंप्रूवमेंट अपने में देखोगे अपनी
कम्युनिकेशन में देखोगे खुद से प्यार हो जाएगा इंपोर्टेंट नोट खुद से प्यार वैसे भी रहना चाहिए टिप नंबर फाइव है कोविंग टेक्नीक ये स्पेशली उन लोगों के लिए है जिनको कन्वर्सेशन में समझ नहीं आ रहा होता कि सामने वाला तो बोल रहा है लेकिन हम क्या बोले वो चुप बैठे होते हैं उनके लिए एक हैक है ये टेक्नीक है इसमें सामने वाले की कन्वर्सेशन में से एक चीज पकड़नी है उसको रिपीट करना है और उसके साथ जो भी इंटरेस्ट जो भी थॉट माइंड में आ रहा है उसको जोड़ना है फॉर एग्जांपल थ्री डिट्स में एक
सीन है जहां रेंचो फरहान से पूछता है कि उसके सपने क्या हैं और जब फरहान कहता है कि उसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पसंद है तो रेंचो उसकी बात को दोहराता है वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी इंटरेस्टिंग और फिर उसके पैशन के बारे में पूछता है यह जो तरीका रेंचो ने यूज़ किया यही है एक कोइंग टेक्नीक मतलब सामने वाले की बात सुनना उसके वर्ड्स को ही रिपीट करना और उसके साथ बात को आगे बढ़ाना फॉर एग्जांपल जब हम रितेश अगरवाल के साथ पॉडकास्ट कर रहे थे तो रितेश भाई ने कहा मैंने 12थ फिल्म की मूवी देखी रिलीज
होने से पहले हम से पहले तो आप देखो मैंने उन्हीं की बात पकड़ी उसी को दोहराया और उसके साथ बात को आगे बढ़ाया एक बहुत ही आसान तरीका है बात को आगे बढ़ाने का और इससे सामने वाले को भी पता चलता है कि आप उनकी बात पे ध्यान दे रहे हो उसको सुन रहे हो उसकी बात को इंपॉर्टेंस दे रहे हो और आप फर्द कन्वर्सेशन में इंटरेस्टेड हो अब आते हैं हम सिक्स्थ टिप पे जो आपकी कम्युनिकेशन को पावरफुल बनाने के लिए बहुत ही हेल्पफुल है अब देखो हम सबको कहानियां पसंद है मूवीज क्यों चलती
है लोग तीन-तीन घंटे बैठ के मूवी क्यों देखते हैं क्योंकि एक कहानी चल रही है तक देखनी है वो रील्स जिसमें एक स्टोरी चल रही है लोग पार्ट वन पार्ट टू पार्ट थ्री पार्ट फोर तक देखते हैं वेब सीरीज देखते हैं हम सबको कहानि अट्रैक्ट करती है और अभी से नहीं हजारों सालों पहले से लोग चले गए लेकिन उनकी कहानियां आज भी चलती है हर धर्म में कहानियों से सिखाया जाता है तो अगर आप चाहते हो लोग आपको सुने आपकी कम्युनिकेशन में इंटरेस्टेड हो तो स्टोरीज आपकी बहुत हेल्प कर सकती है मैं भी जब स्टेज
पे होता हूं कई बार चा घंटे का सेशन होता है कई बार 8 घंटे का होता है मैं भी बहुत सारी स्टोरीज यूज करता हूं तो अपनी कम्युनिकेशन को पावरफुल बनाना अगर आप चाहते हो कि लोग आपको सुने तो आप भी स्टोरीज का यूज करो तो स्टोरीज को समझने के लिए एक टेक्नीक आपको देता हूं अगर आपको ये टेक्नीक पता होगी ना तो आपको पता होगा स्टोरी सुनानी कैसे है एक बेसिक स्ट्रक्चर है सी ए आर सी मींस कॉन्फ्लेट कोई भी मूवी देख लो कोई भी कहानी देख लो कोई एक कॉन्फ्लेट है ए इज एक्शन
उस कॉन्फ्लेट को सॉल्व करने के लिए एक्शन हो रहा है एक्शन के साथ होप आ रही है एक्शन के साथ ड्रामा आ रहा है एक्शन के साथ सस्पेंस आ रहा है एक्शन में हम इंटरेस्टेड हो रहे हैं एंड आर इज रिजल्ट जिस रिजल्ट तक पहुंचने के लिए वो एक्शन हो रहा था एग्जांपल हीरो गरीब है हीरोइन अमीर है दोनों में प्यार हो गया और बाप को यह पसंद नहीं है कॉन्फ्लेट अब होता है एक्शन या तो उसको मनाता है या उससे लड़ता है ये सारा एक्शन है जो हमें एक उम्मीद है एंड में क्या होगा
एक सस्पेंस है हम जुड़े हुए हैं एंड एंड इज रिजल्ट या बाप मान गया या बाप मर गया या कुछ हो गया और रियल लाइफ स्टोरीज भी आप ऐसे सुनते हैं एक फाउंडर था जो बहुत गरीब था छोटे शहर से था या फिर वो आईआईटी में था उसने ड्रॉप कर दिया अब अब उसने क्या एक्शन लिया उसने क्या स्टार्टअप शुरू किया कैसे फंडिंग भाई कैसे प्रॉब्लम से डील किया ये सब एक्शन है एंड एंड इज रिजल्ट कि फाइनली वो यूनिकॉर्न बन गया या फाइनली वो कहीं पहुंच गया या फिर फेल हो गया एक रिजल्ट तो
नेक्स्ट पॉइंट पे जाने से पहले मैं आपको उस प्रोजेक्ट के बारे में बताना चाहूंगा जिसका बहुत लोग हिस्सा बन रहे हैं मेरी एक लाइफ चेंजिंग वर्कशॉप है जिसमें हम आपकी कंफ्यूजन को क्लेरिटी में बदलते हैं आपके फियर्स आपकी हेजिब उनको हम कॉन्फिडेंस में बदलते हैं आपकी प्रोक्रेस्टिनेशन उसको हम एक्शन में बदलते हैं इसमें कुछ शीट्स हैं कुछ टूल्स हैं जिनको आप यूज करते हो और अपनी लाइफ चेंज कर पाते हो मैंने इंडिया की कई टॉप कंपनीज और इंस्टिट्यूशन में लाखों लोगों को ट्रेन किया है उस सारे एक्सपीरियंस का निचोड़ उसके कांसेप्ट उसके मेथड्स वो चीजें
जो आपके लिए एक्टिवली काम करेंगी जो आपको रिजल्ट देंगी वो सब इस वर्कशॉप के अंदर आपको मिलेगा और इसको जॉइन करने पे आप उस कम्युनिटी का पार्ट बन जाते हो जिसमें सब ग्रोथ माइंडेड है सब एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं एंड साथ में आपको हर महीने एक लाइव सेशन भी मिलता है तो जितना टाइम आप मूवी देखने में लगाते हो उतने टाइम में आप अपनी लाइफ चेंज कर सकते हो और अगर आपको लगे कि ये वर्कशॉप आपको वर्थ इट नहीं लगी तो मनी बैक गारंटी भी आप अपने पैसे वापस ले
सकते हो नीचे डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक मिल जाएगा यू आर मोर दन वेलकम टू जॉइन दिस फैमिली तो आगे हम टिप नंबर सेवन पे स्टोरीज के अलावा अगर किसी की कम्युनिकेशन को कोई चीज इंटरेस्टिंग बनाती है तो वो है ह्यूमर जो लोगों की बातों में हंसी होती है जिन लोगों की बात में कुछ ना कुछ मजाक चलता रहता है जिनके साथ बैठ के हम हंसते हैं खिलखिलाते हैं उनके साथ बात करना हमेशा अच्छा लगता है उनको को मिलना अच्छा लगता है अब आपका यहां सवाल होगा कि ह्यूमर कैसे क्रिएट करें हो सकता है आपको लगे
कि मैं तो नेचुरली फनी नहीं हूं तो मैं आपको उसकी भी टेक्नीक दे रहा हूं कैसे ह्यूमर की स्किल ह्यूमर की सेंस आप डिवेलप कर सकते हो आप ये वाली लाइन सुनो आपको पैसे देने पड़ेंगे ना ऐसा तो नहीं है ना कि पीछे से आवाज आए अब देखो एक नॉर्मल बात को कैसे एंड में पलट दिया तो आपको क्या करना है आपको एक वर्ड याद रखना है स्विच मतलब के एक चीज हो रही है अचानक उसका स्विच बदला कि इसका फनी एंगल क्या हो सकता है कोई नॉर्मल चीज दुनिया में आप देख रहे हो और
एक सेकंड के लिए स्विच बदला कि क्या इसमें कोई ह्यूमर है कोई बात आप कर रहे हो और सोचा कि क्या इस बात की एंडिंग चेंज कर दूं स्विच चेंज कर दूं तो ये बात फनी हो सकती है सिर्फ ये स्विच माइंड में रख के आप दुनिया को ऑब्जर्व करोगे लोगों की बातें सुनोगे अपने साथ बात करते वक्त स्विच को याद रखोगे तो आप देखोगे कितने मूवमेंट्स कितनी चीजें कितनी ऑब्जर्वेशंस में आप ह्यूमर क्रिएट कर सकते हो और धीरे-धीरे आपकी ह्यूमर की स्किल डेवलप होती जाएगी फिर आपकी बातों में ये नेचुरली आना शुरू हो जाएगी
एथ टिप है लेवल डाउन अब आप बोलोगे लेवल डाउन ट्रेनर का काम है लेवल अप करना और ये कह रहा है लेवल डाउन इसके लिए आप मेरी ये स्टोरी सुनो जो मैंने रिसेंटली एक स्टेज प सुनाई थी बच्चे को दिखाती है कि देखो कितना सुंदर कितने अच्छे-अच्छे टॉयज पड़े हुए हैं वो देख टॉयज की शॉप देख कितने अच्छे-अच्छे टॉयज हैं एंड जब वो बच्चे की तरफ देखती है तो यह वाला वाला जो बैकग्राउंड स्कोर चल रहा है वही आवाज आती है बच्चा रो रहा होता है बच्चा रो रहा होता है मेरे को घर जाना है
मेरे को नहीं देखना मेरे को घर जाना है वो लेडी कहती है कि यार मैं इसको टॉयज दिखा रही हूं वई व्हाई इज नॉट हैप्पी थोड़े और स्टेप्स आगे जाती है और कुछ दिखाती हूं आगे राइड्स होती है वो देख कितनी प्यारी राइड्स है स्विंग्स देख कितनी अच्छी है वो बच्चे की तरफ देखते हैं तो बच्चा फिर से रो रहा होता है मेरे को घर जाना मेरे को नहीं देखनी राइट्स मेरे को घर लेके जाओ मदर कन्फ्यूज्ड है फिर फाइनली वो नोटिस करती है कि उस बच्चे के जो लेसेस है वो खुले हुए हैं बैठती
है उसके लेसेस को बंद करने के लिए जैसे वो नीचे बैठती है बच्चे के लेवल पर जाती है तो नजर आता है कि बच्चे को तो सिर्फ भीड़ की टांगे नजर आ रही है ऑल य कैन सी इ लेगस बस टाई करने के बाद गोद में उठाती है ऊपर लेके आती है और बच्चे को पूछती है बेटा चलना है ना घर घर चले और बच्चा क्या कहता है नहीं मुझे रुकना है यहां पे मुझे वो बलूंस नजर आ रहे हैं मुझे वो टॉयज नजर आ रहे हैं मुझे वो राइड्स नजर आ र दूसरे को अपनी
बात समझाने के लिए पहले हमें उसके लेवल प जाना जरूरी है उसके नजरिए को समझना जरूरी है फिर ही हमें उसके नजरिए को उठा के अपनी बात समझा सके कम्युनिकेशन को इफेक्टिव बनाने का एक बहुत शानदार तरीका है कि दूसरे के लेवल प जाके उसकी बात उसका पॉइंट ऑफ व्यू उसका नजरिया उसकी लैंग्वेज को समझो रिसेंटली गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने क्रिएटर अवार्ड्स किए थे वहां पे जब मोदी जी आते हैं तो वो शुरू में बोलते हैं थोड़ी सी वाइब भी तो चेक हो जाए अब कोई 73 साल का बंदा कहता है पहले वाइब चेक कर
ले इट मींस उनको पता है मेरे सामने जो ऑडियंस बैठी है वो मिलेनियल और जेंज है तो उनके साथ उस तरीके में बात करनी है यही चीज कई और टर्स करते हैं चाहे वो सदगुरु हो ही टर्न बैक एंड सेड कम ऑन यू गाइस वी आर ऑलमोस्ट देयर कम ऑन लेट्स गो या फिर ऋषि सुनाक पापू आईम हियर टुडे नॉट एज प्राइम मिनिस्टर बट एज अ हिंदू सो जिसको मिलने जा रहे हो या फिर जिससे बात कर रहे हो जिसके साथ आप सराउंडेड हो उसके लेवल पे जाके देखो उसके लेवल पे जाके सोचो आप जल्दी
कनेक्ट कर पाओगे अब आगे हम टिप नंबर नाइन पे मेरे आसपास के बहुत से लोग मुझे पूछते हैं कि हमने तुझे कभी गुस्से में नहीं देखा तो तू बिजनेस भी चला रहा है टीम्स भी चला रहा है कंटेंट क्रिएशन भी है कई सारी चीजें हैं इतने लोगों से डील करता है बिना गुस्से के तू काम कैसे करवा लेता है तो एक बुक थी हाउ टू टॉक टू एनीवर्सरी थी ब्रोकन रिकॉर्ड टेक्नीक बहुत सिंपल फंडा है कि जो आपकी बात है आप उस बात को दोहरा होगे आप उसमें एक्स्ट्रा वर्ड नहीं डालोगे गाली नहीं डालोगे गुस्सा
नहीं डालोगे आप बस उस बात को दोहरा होगे सेम बात को जब आप दोहराते हो सामने वाले को नजर आता है यह बात कितनी इंपॉर्टेंट है यह बात को लेकर बंदा कितना सीरियस है और अपने एक्सपीरियंस से कह सकता हूं कि इससे आपके आर्गुमेंट और झगड़े कम होते हैं फायदा ज्यादा 10थ पॉइंट लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट पूरी कम्युनिकेशन का पिलर है यह पॉइंट यह नहीं तो कुछ नहीं और 10थ पॉइंट है इमोशनल इंटेलिजेंस आप देखो आज की डेट में ना बहुत फास्ट वर्ल्ड में बहुत इंस्टेंट वर्ल्ड में है सोशल मीडिया प थर थर थर वीडियोस
देख रहे हैं खट खट खट करता मैसेज करते हैं 30 मिनट में पिज्जा आता है 5 मिनट में ग्रोसरी आती है एक क्लिक प सारी दुनिया हमारे सामने आ जाती है और इस फास्ट और इंस्टेंट वर्ल्ड में क्या हो रहा है हम अपनी इमोशंस को लेके अवेयर नहीं हो पा रहे इमोशंस को रेगुलेट नहीं कर पा रहे जिस वजह से लोगों को जल्दी गुस्सा आता है पेशेंस कम हो रही है सड़कों पर झगड़े नजर आ रहे हैं कपल्स के डाइवोर्स इंक्रीज हो रहे हैं ये सब क्योंकि इमोशनल इंटेलिजेंस नहीं है और अगर आपने अपनी इमोशनल
इंटेलिजेंस प काम कर लिया तो आपसे बढ़िया आपसे अच्छा कोई कम्युनिकेटर ही नहीं है कैसे सिंपल फंडा देता हूं रिएक्ट वर्सेस रिस्पॉन्ड 2p वर्सेस 4p 2p क्या है पैनिक एंड प्रोसीड कुछ सुना अपने तरीके से फटाफट उसको एज्यूम किया अपने नजरिए से सुना अपना मीनिंग लिया और प्रोसीड कर गए मतलब रिएक्ट कर गए पर मैं ये भी नहीं कह रहा कि चुप रहो बोलना जरूरी होता है अपनी बात रखनी जरूरी होती है इसलिए 4p जरूरी है 4p क्या है पॉज प्रोसेस प्लान प्रोसीड ये है रिस्पांस एक बार के लिए सोचो देखो कि आपका यह नजरिया
है सामने वाले का क्या नजरिया है एकदम से रिएक्ट करने की जगह एक बार इस चीज को डाइजेस्ट कर लूं फिर मैं प्रोसीड करूं मतलब जितने आप अवेयर हो उतने आप क्लियर हो अगर इतनी सी चीज हर कोई समझ जाए कि मुझे रिएक्ट नहीं करना रिस्पांस देना है तो सोचो कपल्स में झगड़े खत्म हो जाए कितने घर टूटने से बच जाए पेरेंट्स अपने बच्चों को बोलने से पहले और बच्चे अपने पेरेंट्स को बोलने से पहले इतना सोच लें कि रिएक्ट नहीं करना रिस्पॉन्ड करना है तो कितनी फैमिलीज खूबसूरत हो जाए सड़कों पे या और अगर
आपको भी लगता है कि यस हर किसी को अपनी कम्युनिकेशन को इंप्रूव करते रहना चाहिए तो इस वीडियो को दूसरों के साथ जरूर शेयर करना और दूसरों की जिंदगी में खुशियों को कंट्रीब्यूट करना उम्मीद करता हूं आपको वीडियो अच्छी लगी होगी अगर आप मेरी लाइफ मास्टरी वर्कशॉप का पार्ट बनना चाहते हैं उसको अटेंड करना चाहते हैं तो नीचे डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक मिल जाएगा फिर मिलेंगे अगली वीडियो में तब तक खुश रहिए खुशियां बांटते रहिए आई लव यू ऑल