@AbhishekKar Exposed | Secrets of Wealth & The Illuminati Unveiled! | #deeptalks #podcast #srk

251.69k views14100 WordsCopy TextShare
DeepakWadhwa.Official
In this eye-opening episode of Deeptalks, we sit down with Abhishek Kar—an expert trader, investor, ...
Video Transcript:
जैसे कि हमारा शो पैसा बनाने पर है तो आप कोई ऐसा फार्मूला दीजिए कि जिससे कि एक अच्छी वेल्थ क्रिएट हो सके इंटरेस्टिंग चीज यह है कि लोग लाखों करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में बिना नॉलेज के टिप्स के भरोसे उड़ा देते हैं लेकिन ये नहीं कि तो अभिषेक जी जैसे मार्केट अभी ऑलमोस्ट हर टाइम हाई बनाती जा रही है बनाती जा रही है तो आपको लगता है कि फॉल ड्यू है या फॉल आएगा या कब आएगा कुछ प्रिडिक्ट देखिए फॉल तो ड्यू है लेकिन वरन बफिट सर एक बहुत सही चीज कहते हैं वो कहते हैं
तो यह जो पैसा इंडिया में शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट है ये कभी एकदम बढ़ती है कभी स्पाइक आती है और जैसा कि मैंने सुना है कि इलुमिनाटी सब कंट्रोल कर रहे हैं इलुमिनाटी है क्या इलुमिनाटी को अगर सिंपल तरीके से समझिए द डीप टॉक्स बातें गहराइयों की बातें पैसों की क्योंकि पैसे की अहमियत को हम समझते हैं इसी श्रृंखला में हम आप लोगों के लिए खोज खोज के गेस्ट को लेकर आते हैं और आज जो गेस्ट हैं वह तो आप यह समझिए कि बिल्कुल ईद के चांद है आज के जो गेस्ट हैं वह एक हिडन
जैम है इनको ढूंढना मुश्किल ही नहीं ऑलमोस्ट नामुमकिन है पैसों के बारे में तो वह बात करते ही हैं लेकिन उनका जो ज्ञान है वह यूएस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक कोई ऐसी जगह नहीं है जहां तक ना फैला हो उनकी महिमा ऐसी है कि उनको देखते ही लोग खुश हो जाते हैं क्योंकि वह बात ही इतनी अच्छी करते हैं तो टुडे आवर गेस्ट इज नन अदर देन अभिषेक कर हाय अभिषेक हाउ आर यू बिल्कुल बढ़िया आप कैसे थैंक्स फॉर कमिंग टू आवर शो और आपको देख के तो हम वैसे ही बहुत एक्साइटेड हो गए हैं
और हमारी एनर्जी आपसे हम मैच करने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे थैंक यू सो मच मुझे इनवाइट करने के लिए एंड होप फुली काफी वैल्यू ऐड करेंगे आज के सेशन में यस अ अभिषेक हमारा मोस्टली शो मनी ओरिएंटेड है कि पैसा कैसे कमाया जाए अभिषेक मैंने आपके कई पॉडकास्ट देखे हैं आप बहुत बातें करते हैं बहुत सारी बातें करते हैं और बहुत चीजों के बारे में बात करते हैं आज एक बात रिलेशनशिप पर वहीं से शुरू करेंगे सीधे एकदम टफ सवाल से शुरुआत हुई है यस आज आपका टेस्ट चल रहा है उस पर और होप फुली
अव्वल निकले हम इस पे तो इसकी ना मैं कहूंगा कि आज के समय में तो यार रिश्ते काफी नाजुक हो चुके हैं एंड ये हम देख रहे हैं ऑलरेडी सेलिब्रिटीज की लाइफ में देख रहे हैं क्रिकेटर्स की लाइफ में देख रहे हैं लेकिन मैं बताऊंगा आपको कुछ ऐसी चीजें जो शायद आपके व्यूवर्स ने शायद पहली बार सुनेंगे तो पहले हम समझते हैं कि रिश्तों को ना पहले संभाल के रखा जाता था आज के समय पर उसे फॉर ग्रांटेड लिया जाता है बहुत एक इंटरेस्टिंग पहले मैं बताता हूं मिडिल एज के समय प जब मिडिल एजेस
चलते थे उस समय पर जो महिलाएं रहती थी वह अपने प्यार को कैसे बरकरार करती थी आप लोग शॉक हो जाएंगे अब यूरोपियन कंट्रीज में अगर जाओगे तो मान लीजिए मिडिल एज मतलब काफी साल पहले तो क्या होता था कि जो घर के मर्द रहते थे वह काम करने जाते थे और वाइफ घर पर रहती थी बिकॉज उस समय पे जो वमन रहती थी वो इतना नहीं था कि बाहर जाकर वो जॉब करें क्योंकि जॉब जैसा ऐसा कुछ सीन भी नहीं रहता था मतलब जो मर्द रहते थे वो गाय चराने जा रहे भेड़ चराने जा
रहे हैं वो शाम को घर पर लौट के आएंगे लेकिन एक डर हमेशा मेमन को रहता था वमन को डर क्या रहता था कि जैसे-जैसे मेरी एज होगी कहीं मेरा जो हस्बैंड है मुझ परे इंटरेस्ट खोने ना लग जाए कहीं अगर वो बार-बार लेट आ रहा है ऐसा नहीं वो किसी पराई औरत के साथ जा रहा है तो मिडिल एजेस में अन सेड रूल था विमेन पता है सुबह क्या करती थी सुबह ब्रेकफास्ट जब वो अपने पति को देती थी सुबह-सुबह उनकी बीवियां हल्का सा पॉइजन उसमें मिलाती थी हल्का सा यस ये आप अब जाके
आप लोग चेक कीजिएगा जो लोग ये व्यू कर रहे हैं अब इससे होता क्या था हल्का सा क्यों क्योंकि डोज अगर ज्यादा हो गया तो ओबवियसली ब्रूटल है डेथ हो जाएगी अब इस डोसेज को वो इतने मात्रा में क्योंकि ये पूरा परिवार उनको समान जैसे उनकी जो मदर होंगी जिन्ने उनको शादी के लिए भेजा है शादी करने के बाद तो उनकी मदर बताती है कि बस इतना पोर्शन होना चाहिए इतना तो दो वो बहुत स्पेसिफिक सिर्फ हस्बैंड के इसमें जादा था अब हस्बैंड जब जाते हैं तो जैसे-जैसे सूरज डलता था तो उनको नोजिया किसी को
डायरिया किसी का सर दर्द किसी को मतलब बहुत अजीब सा फील होता था हार्ट में थोड़ा सा इशू हो रहा है ये हो रहा है फिर वो क्या करते थे हस्बैंड 4500 बजे आ गए तब सूरज ढलते ही जो एक कंसेप्ट रहता था ना आजकल वो चीज नहीं चलती आजकल कोई जॉब ऐसा नहीं है था 925 सबसे बड़ा जुमला रहता है आज जॉब शुरू होती है सुबह 8:00 बजे रात को 1200 बजे खत्म होती है लेकिन उस समय प तो वही रहता था सूर्यास्त त काना है तो फिर हस्बैंड आ जाता था अब जब वो
आते थे उनको जो वो अब जो खाना देते थे उसमें वो एंटीडोट डालते थे तो अब हस्बैंड को साइकोलॉजिकली क्या फील होने लग जाता था कि यार मैं घर से दूर जब रहता हूं ना तो शाम तक मेरे को अच्छा नहीं लगता मेरे को कुछ अजीब होता है लेकिन जब मैं घर वापस लौट के आता आता हूं तो मुझे सही लगता है विमेन यूज टू प्रोटेक्ट देयर रिलेशनशिप्स बाय गोइंग टू दिस एक्सटेंट यह हम इतने साल पहले की बात कर रहे हैं कि किस प्रकार से मचाया गया फिर क्या हुआ इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन आ गया यह
सारी चीजें आ गई हमारे दुनिया में सबसे ज्यादा रिश्ते तोड़ने के पीछे यूएस यूएस ने क्या किया यूएस ने पहले देखा जिस तरह हमारे भारतीय संस्कृति में आप देखेंगे सब लोग मिलजुल के रहते थे पहले फैमिलीज होती थी 253 लोगों की एक साथ रहते थे चाचा दादा नाना काका का आठ 10 भाई रहते थे सारे लोग साथ में रहते थे और सेम चीज अमेरिका में भी चल रही थी अब यूएस में आ गया इंडस्ट्रियल अब उन लोगों ने देखा बड़े उद्योगपति ऊपर बैठ के सोच रहे थे कि यार हम लोग इधर जो बैठे हैं हमारे
अगर प्रोडक्ट ज्यादा बिकने हैं तो हमको रिपीट सेल करनी पड़ेगी अब 20 लोगों के घर पर अगर एक ही रेडियो होगा या एक ही वाशिंग मशीन होगा तो सेल तो वापस बढ़ ही नहीं रही ना तो इन लोगों ने बोला क्या किया जाए तो इन लोगों ने जो बड़े बिजनेसमैन थे पॉलिटिकल पार्टीज को पैसा खिलाना शुरू किया तो पॉलिटिकल पार्टीज ने कैंपेन करना शुरू किया कि बड़ा घर अच्छा नहीं है उसके नेगेटिव डीमेट बताने शुरू करें कि बड़े घरों में क्लेश होते हैं पहले हो नहीं रहे थे सेटल हो जाते थे लेकिन फिर लोग सबकॉन्शियसली
अरे यार बड़े घरों में क्लेश होते हैं तो पहले जो छोटे-मोटे झगड़े हो रहे थे वो सेटल हो जा रहे थे लेकिन फिर जब झगड़े होने लग गए तो बोले अरे हां यार वो पॉलिटिशियन ने सही बोला था तो वो 20 लोगों का घर 10 लोगों का हुआ वो 10 लोगों का घर चार लोगों का हुआ तो बेसिकली हम धीरे-धीरे न्यूक्लियर फैमिली से आज के समय पे मोनो फैमिलीज तक जा चुके हैं आजकल काफी सारे लोग जो शादी ही नहीं करना चाहते हैं दे से कि हम चाहिए तो अडॉप्ट कर लेंगे तो कहीं ना क्या
क्या हुआ रिश्तों पर धीरे-धीरे धीरे और दरारे पड़ने लग गई तीसरी चीज क्या होने लग गई थी अगेन इफ आई गेट इनटू अ फ्यू इंसाइट्स ओवर हियर अगर मैं एक चीज और यहां थोड़ा सा बोलना चाहूंगा क्यों तुम आओ और कोई नई चीज ना पता लगे तो फिर अभिषेक करके टॉक का फायदा ही क्या है बिल्कुल क्योंकि ये हमारा जो है ये टॉक शो है ये पॉडकास्ट नहीं है वी कॉल डीप टॉक तो इट्स अ टॉक करेक्ट तो अभी हम देख रहे हैं कि जितने भी वहां के रिचेस हैं हां हां उनका सबका डाइवोर्स भी
हो रहा है बिल्कुल तो ये इस पे भी कुछ है या बिल्कुल बिल्कुल है देखिए क्या हो रहा है कि सबके एंबिशन एस्पिरेशन चेंज हो चुके हैं रिश्ते बैकफुट प जा चुके हैं जो प्रैक्टिकल होती है वह हाइपर प्रैक्टिकल हो गई है लोगों को पैसे के सामने कुछ नहीं दिख रहा आज के सामने रिश्तों का कोई मूल नहीं है अब आप लोगों को बता दूं जैसे एक सिंपल सा एग्जांपल लेते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग में गेस करेंगे एक रिश्ता चला था 16 साल तक बचपन के दोस्त बचपन के यार ठीक है और हिंट के
लिए बता दूं कि भाई जो सुपरस्टार है वो ऐसा ऐसे करके कुछ करता भी है बिल्कुल तो उस समय प सब मिसाल देते थे अगर आप ध्यान करेंगे तो सब लोग मिसाल देते यार क्या रिश्ता है भाई रिश्ता हो तो ऐसा हो रिश्ता ये कैसा है नाता ये कैसा है एगजैक्टली और रातों रात खबर आ गई कि भाई डाइवोर्स हो रहा है एवरी बडी इ शॉक्ड आपको एक बहुत इंटरेस्टिंग किस्सा बताता हूं लोग शायद एक बार में गेस कर लेंगे मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं विवाद तो ऐसे ही हो जाते है नाम नहीं लूंगा
लेट पीपल गेस आप आप भी शॉक हो जाएंगे लेकिन अगर आप गल करेंगे आपको इसके हिंट्स मिलेंगे ठीक है आपका दिल दहल वाला है हमारे देश के वन ऑफ द लगा देता हूं बिगेस्ट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जो सबसे छोटा बच्चा है वह उनका बच्चा नहीं है थोड़ा सा लॉजिकली सोचते हैं उनके तीन बच्चे हैं दो बच्चे 1818 साल के हो गए ठीक है उसके बाद अचानक से इनको याद आता है जब उम्र भी हो गई है सब कुछ हो गई है बायोलॉजिकली अगर बात करें तो कहा जाता है कि फीमेल के लिए 35 38 के
बाद कंसीव करना इतना आसान नहीं रहता है देयर आर बायोलॉजिकल इश्यूज हो जाते हैं एंड बहुत बार मेंटल इश्यूज होने के चांसेस होते हैं सेम विद मेल बिकॉज टेस्ट टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम होने लग जाता है देयर आर मल्टीपल थिंग्स और आजकल की लाइफ स्टाइल ऐसी है नहीं और जिस शख्स की बात करो उनकी लाइफस्टाइल बिल्कुल ऐ है नहीं उनको बार-बार लंडन जाना पड़ता है अपने फेवरेट साफ करवाने के लिए पूरे दिन ब्लैक कॉफी लेनी पड़ती है हां बिल्कुल बिल्कुल ये पता नहीं टॉन किसके लिए था बट बट ठीक है डीप टॉक्स हो रहा है
तो उसके हिसाब से नहीं नहीं जिनके लिए था उन्हीं के लिए था ठीक है फिर ठीक है जैसे ब्लैक कॉफी मैं भी पी रहा हूं मेरा हो चुका है सो कमिंग टू द पॉइंट तो पहला लॉजिकली कोई यह बात सोची नहीं कि जब आपके दो बच्चे ऐसा भी नहीं है कि लड़का लड़की नहीं है एक लड़का एक लड़की है 181 साल के हो गए हैं जिस समय पर आप भी सेटल्ड हो सब कुछ है अचानक से वो भी आप नेचुरली कंसीव नहीं कर रहे हो यह तो बाहर है ऑलरेडी पब्लिक है आपको क्या जरूरत पड़
गई चलिए ठीक है कुछ हो रहा होगा कि टाइम नहीं हो पा रहा है टाइम निकालना है पहला सोचते हैं उसी समय पे अगर आप लोगों को याद होगा तो एक हमारे इधर हीरोइन बहुत चल रही थी ठीक है जिनसे किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए क्योंकि बहुत अच्छी एक्टिंग करती है तो उसी समय पे किससे चल रहे थे कि इस एक्टर के जो कि राजा हैं उनका इनके साथ कुछ चल रहा था ठीक है और कहा जा रहा था कि उस समय पर अगर आप जाके अभी भी देखोगे न्यूज़ आर्टिकल्स और मीडिया आर्टिकल्स करण
जोहर सामने आके मीडिया में काफी इनके फेवर में बात कर रहे थे कि भाई तुम दोनों जो चीज कर रहे हो गलत कर रहे हो तुम्हारा अच्छा खासा रिश्ता है इसको बचा लो बिकॉज करण जोर इज अ गुड फ्रेंड ऑफ द पर्सन वी आर टॉकिंग अबाउट तो कहीं ना कहीं वो कह रहे थे कि रिश्ते को बचा लो अब अचानक से दो साल के लिए वह हीरोइन विदेश चले जाती है ठीक है शादी बाद में हुई है विदेश चले जाती है और उसी 2 साल के अंदर यह छोटा बच्चा होता है जब यह जो एक्टर
रहते हैं जिनकी हम बात कर रहे हैं यह भी उसी समय पर विदेश जाते हैं एक म्यूजिक एल्बम और यह सब शूट करने के लिए लड़की बोलती है मैं म्यूजिक एल्बम दो साल से शूट कर रही हूं और यह भी जाते हैं और वापस आते हैं और अचानक से इनका ये बेबी वाला सीन हो जाता है तो अगर आप टेक्निकली कनेक्ट द डॉट्स करें और विश्वास नहीं हो रहा तो आप जाके थोड़ा सा अच्छे से पीआर टीम ने बहुत कोशिश करिए चीजें हटाने की बट कुछ अंश मिल जाएंगे तो पॉइंट यह है और इसलिए अगर
आप अभी नोटिस करेंगे मैं जिस महिला की बात कर रहा हूं जो अभी भी विदेश में है उनसे उनके जो पति देव है वो शायद उनसे 10 15 20 साल छोटे भी हैं उन्होंने डिसाइड किया और उन्होंने नेचुरली अभी तक बीबी नहीं किया उन्होने अभी भी जो किया वो नेचुरली नहीं है दिस इज इन पब्लिक तो कमिंग टू द पॉइंट कमिंग टू द पॉइंट अगर आप रिच लोगों की बात कर रहे हो तो मैं तो सिंपल सीधी बात बोलता हूं हमारे देश के जितने भी बड़े-बड़े स्टार्टअप फाउंडर्स हैं जितने भी है 90 पर 10 पर
एक्सेप्शन रहते 90 पर आर इदर डाइवोर्स या उनके रिश्ते खराब है एग्जांपल दे देता हूं पहले विदेश से चालू करते हैं हम जिससे फूड ऑर्डर करते हैं खाना ऑर्डर करते हैं से लेके घर के सामान ऑर्डर करते हैं हम बेजोस साहब की बात कर रहे हैं जेब बेजोस साहब डाइवोर्स इनफैक्ट उनकी वाइफ को तो इस सदी का सबसे बड़ा इन्वेस्टर कहा जाता है बिल्कुल तो पहले वो हो गए बिल गेट्स सब मिसाले देते थे अगर आपको याद होगा मिलिंडा गेट्स मिलिंडा गेट्स शादी चली उनकी यस वैसे यह कहा जाता है जहां बहुत ज्यादा प्यार होता
है ना वो प्यार हमेशा खत्म ही हो जाता है तो बहुत ज्यादा प्यार होना नहीं चाहिए आप ये हां कह सकते हैं कह सकते हैं बैलेंस होना चाहिए मैं कहूंगा बैलेंस होना चाहिए बहुत अनरियलिस्टिक भी एक्सपेक्टेशन नहीं हो जाने चाहिए तो बहुत ज्यादा परवान चढ़ जाता है यहां पे आप देखिए हमारे देश में भी एक बहुत लीडिंग हीरोइन उने शादी ही नहीं करी क्योंकि उनको जिससे शादी करनी थी वो किसी और के साथ शादी कर ली लेकिन अभी भी कहा जाता है दोनों मनी मन तो एक दूसरे के ही बने पड़े हुए हैं सिंदूर लगाती
है वो लोग गेस कर लेंगे कमेंट्स में हम किसकी बात कर रहे हैं फिर हम हमारे देश की अगर बात करली इस तरह की किस्मत होने के लिए हाथ की रेखाएं बहुत जरूरी है सीख रहे हैं दीपक भाई बिल्कुल हाथ की रेखाएं अगर सही हो तो फिर बिल्कुल होता है हमारे देश प भी आ जाते हैं ना जिसमें आजकल बहुत ग्लिचस आ रहे हैं जिस ब्रोकर में उनके जो दूसरे कोफाउंडर हैं वो भी 2019 से डाइवोर्स ही है जी जी जी करेक्ट वो भी डावर्स है चेक कर लो कुछ लोगों को पता ही नहीं है
भाई उसकी शादी कब जाक थोड़ा चेक तो कर लिया करो 2019 में फाइलिंग हो गई उनकी फिर उसके बाद अगर मैं बात करूं जिनके थ्रू हम क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करते थे अभी तो आरबीआई ने ऑब्लिगेशन लगा दिया है वो भी डाइवोर्स ही है तो टेक्निकली हमने जिन लोगों को हमारा हीरो बना के चल रहे हैं हमने जो उनकी भी बात करी वो भी सेम चीज है हम और एक जन की बात कर सकते थे पर उन्होने तो करी नहीं तो क्या ही अपन उनकी बात करें तो आप एक चीज पैटर्न नोटिस करो जो बहुत
ज्यादा एंबिशियस है या तो वो रिश्ते उनको समझ में आ गया वो निभा नहीं पा रहे तो वो कर ही नहीं रहे जैसे एक किस्सा अगर आप लोग अलाव करोगे तो मैं बताता हूं ठीक है जी जी प्लीज हमारे देश के वन ऑफ द मोस्ट एथिकल उद्योगपति जिनको देख के आजकल थोड़ा दुख होता है उनकी उम्र हो गई है तो वो चलने मलने का अगर आप वीडियोस देखेंगे चलने में बड़ा प्रॉब्लम हो रहा है अगर हम उनकी भी बात करें तो उनका भी तो यही किस्सा है अगर हम उनका तो मैं नाम बिल्कुल लेता हूं
रतन टाटा जी की अगर हम बात करें तो रतन टाटा जी की भी एक प्रेम कहानी थी जिसमें कि उन्होंने डिसाइड किया था करूंगा तो शादी तो मैं उसी फीमेल से करूंगा ठीक है और वो फीमेल उस समय पे एक वॉर चल रहा था इंडो चाइना आई थिंक सो वॉर चल रहा था उस समय पे वो गई अपने घर की तरफ और उस समय प यह इतने बड़े आदमी बने नहीं थे मतलब थे वेल टू डू फैमिली से इतने बड़े आदमी बने नहीं थे लेकिन लड़की को उनके घर वालों ने फिर जाने नहीं दिया क्योंकि
उनको नहीं चाहिए था कि इनके साथ रिश्ता जुड़े और यह आज तक कुवारे रहे लेकिन अब यहां पर मैं आपको और एक चीज बताता हूं अगर आप सोशल मीडिया ग पर जाएंगे तो यह निकलता है यह लड़की कोई विदेशी थी यह लड़की विदेशी नहीं थी यह लड़की देसी थी जो विदेश में जाकर गई है और यह लड़की कौन थी लोग कमेंट्स में बताएंगे सिंपल है यह लड़की उस समय में सबसे ज्यादा इंटरव्यूज लेती थी बड़े-बड़े लोगों की इनका एक खुद का शो चलता था थोड़ा अगर ध्यान आ रहा होगा ये वो लड़की है और सबको
लगता है कि भाई ये कोई विदेशी है नहीं इसको कहते हैं पीआर कहते हैं पीआर का एक और माध्यम है अ अगर हम बात करते हैं हमारे देश के सबसे एथिकल ग्रुप की तो वो पीआर उसका कैसे वो कहते हैं कि उन्होंने ना एक बीबीसी को इंटरव्यू दिया था उन्होंने बीबीसी को इंटरव्यू में यह कहा था कि उनसे पूछा गया था अभी जिनकी सबसे बड़ी शादी चल रही है जिनके बेटे की सपुत की तो उन परे ने कमेंट दिया था कि यार इतना पैसा अपने घर पर क्यों उड़ाना उस समय घर का बहुत चर्चा होता
था क्योंकि उनका पूरी दुनिया का शायद सबसे महंगा घर है सबसे पहला महंगा घर है आई थिंक सो 12000 करोड़ का कुछ घर है उनका तो उसपे बोला था कि 12000 करोड़ है लेकिन देखिए पीआर का गेम कैसा है पूरा नरेशन वो बन गया अब मैं इधर बात करता हूं 12000 करोड़ के घर में 10 लोग रहते हैं 10 लोग रहते हैं हम उसको डिवाइड कर लो 1200 1200 करोड़ का ये सिंपल अब 14 हो गए हैं अब अब 14 अब 14 हो गए बिल्कुल अब 14 हो गए अभी अभी पता नहीं वो फाइनल 14
कब तक होंगे पार्टी तो खत्म ही नहीं हो रही है तो 14 14 प् 624 डीप टॉक्स हो रहे हैं अभी काफी तो ये चीज हो गई लेकिन आप इधर बात कीजिए वहां पर 14 लोग तब के लिए लिए तो 10 लोग थे ठीक है यहां पर 7000 करोड़ के घर में एक व्यक्ति र एक व्यक्ति रहते है तो ये तो भाई वो अनीर भाई क्या बोलते तो दोगलापन है टेक्निकली देखा जाए आप उधर ये एलिगेशन लगा तुम बड़ी गाड़ियां कैसे कर रहे हो आप जाके गल करो इनके पास खुद की कौनसी-कौनसी गाड़ियां है अब
कोई बोलेगा लेकिन ये शो ऑफ तो नहीं कर रहे हैं चलो शादी इज अ डिफरेंट थिंग बट क्या आपने कभी अंबानी को देखा है वो जा रहे हैं अपना फोटो बना रहे हैं रील बना रहे हैं देखो कांचा बादाम पे मेरे पीछे एंटीलिया कभी आपने देखा तो मीडिया का अटेंशन है मीडिया कवर कर रहा है राइट नाउ ओबवियसली ही इज डूइंग अ पीआर जो हम शादी की बात कर रहे हैं वो पीआर हो रहा है तो अगेन कमिंग टू द पॉइंट अगर हम क्रक्स पे जाए तो रिश्तेदारी आजकल काफी बढ़ गई और एक रिसेंट एग्जांपल
देता हूं और पता है हम लोग ना बहुत मेंटल हो गए अभी हाल फिलहाल में किस्सा निकला है हार्दिक पांड्या और नताशा जी का आप सबने देखा है पूरे सोशल मीडिया ने सपोर्ट कर दिया है हार्दिक पांडे हार्दिक पांड्या हार्दिक पांडे किसलिए अरे एली मनी ले जाएगी ढेर सारा पैसा ले जाएगी ये सारी चीजें ले जाएंगी है ना गल डिगर है गोल्ड डिगर है किसी ने इस चीज पर ध्यान नहीं दिया कि जब इनका रिश्ता हिलने लगा था वापस 2023 में तब हार्दिक पांड्या वास ऑलरेडी हैविंग मल्टीपल अफेयर्स ही वाज इवन स्लीपिंग विद हुकर्स एट
दैट पॉइंट ऑफ टाइम ये आई एम नॉट सेइंग बाय माइसेल्फ यू गो एंड चेक ऑन द मीडिया रिपोर्ट्स मीडिया रिपोर्ट कह रही है कि भैया ये हुकर्स के साथ सो रहे थे ये ये वाली सारी चीज हो रही थ स्पेक्युलेटिव टॉलरेट नहीं करेगी ये सब पहली चीज ये हो गई दूसरी चीज है हम लॉजिकली सोचते हैं आपका अगर आज के समय पे हम ओल्ड स्कूल वालों के हिसाब से बात करें ओल्ल्ड नहीं बोल रहा हूं ओल्ड स्कूल बोल रहा हूं तो ओल्ड स्कूल में मान लीजिए मैं समझ रहा हूं ये बाल जो है ना मेरे
लोग कहते हैं धूप में सफेद हो गए हैं ये वैसे ही सफेद हो गए हैं बट लुक अच्छा लगता है आपका तो ओल्ड स्कूल वाला अगर किसी का दिल टूटा होगा तो उसको कुछ महीने कुछ साल लग जाते हैं बिफोर दिस थिंग लेकिन शादी के फुटेज देखिए जो जिन जिन एक्ट्रेस का सबसे ज्यादा स्ट्रगल है जीवन में उनके साथ वो कितने बिंदास होकर वो डांस कर रहे हैं एंड स्पेक्युलेटिव आपका जस्ट कल डाइवोर्स अनाउंस हो रहा है और अगले दिन आप इतने खुशी-खुशी ये कर रहे हैं चलिए कुछ लोग बोल रहे होंगे यू शुड लेट
गो आपको जीना चाहिए यह जीना चाहिए बट साइकोलॉजिकल अगर सोचो कोई इतना ज्यादा हिट होता है तो इतना तीसरी चीज है काफी लोगों ने वो एक वीडियो चलाया था आपने देखा था जिसमें ये क्रिकेटर कहते हैं कि मैंने तो अपनी मम्मी के नाम पर सारी चीजें करके रखी हुई है एक चीज याद रखिए ये वीडियो अभी की वीडियो नहीं है यह वीडियो तीन चार चार साल पुरानी है अब जस्ट इमेजिन करो आप जब मैरिड हो आपकी वाइफ वो वीडियो देख रही है और आप ओपनली ये कह रहे हो इनडायरेक्टली कि भाई मेरे को तुझ परे
ट्रस्ट नहीं है मैंने अपना सारा पैसा अपने मम्मी के अगर अभी दिया होता ये एक स्टेटमेंट तो दैट वुड हैव बीन अ डिफरेंट थिंग ये 4 साल पहले 3 साल पहले ये स्टेटमेंट दिया हुआ है ये क्या दिखा रहा है कि भाई आप क्लियर मीडिया हाउस पे ये कह रहे हो कि मैं ट्रस्ट नहीं कर रहा हूं तो हम लोग इतने जजमेंटल हो गए ना हम सबसे पहले और सोशल मीडिया पे आप जाओगे सबसे पहले आपको क्या दिखेगा किसी भी लड़की का अगर ब्रेकअप हो जाता है ये हो जाता है तो उधर सबसे पहला कमेंट
होता है दिस इज एन आर और उसपे 10000 लाइक्स और होते हैं मतलब हम ये जो स्टीरियो टाइपिंग कर दे रहे हैं हम ये सारी चीजें कि ये गोल्ड डिगर है ये है ताली कभी भी एक हाथ से नहीं बजती है ता के लिए हमेशा दोनों हाथ लगते हैं कुछ ना कुछ होता है जिसके कारण यह यह सारी चीजें होती हैं हमने जो सबसे बड़े राजा वाले स्टार की भी बात करी उधर भी तालियां बच चुकी थी इसलिए वार्निंग दिया गया था कि भाई इधर रहो या तो उधर जाओ और इसलिए सारा सेटलमेंट करके फाइनली
किसी को परमानेंटली विदेश जाना पड़ा तो आपको यह चीज समझनी है रिश्तों की अगर मैं बात करूं आज के समय पर काफी नाजुक है पैसों की अहमियत रिश्तों से बहुत ज्यादा हो गई है या तो बहुत एक्सट्रीम एंड प चल रही है या तो बहुत ही ज्यादा लोग बाबलो वा प्यार कर रही है तो बिल्कुल इग्नोर कर रहे हैं व्हिच इज नॉट राइट एक बैलेंस आपको बना के चलना पड़ेगा चौथी चीज यह है सिंपल सी है पूरा गेम अंडरस्टैंडिंग का है यह सब वो चांद तारे तोड़ लो वो निब्बा निब्ब के लिए टाइम तक ये
सही रहता है ये सब रियलिस्टिक चीजें नहीं है बैलेंस एक रहना चाहिए एक अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए कि भाई मेरे अंदर यह खामिया तुम्हारे अंदर यह खामिया है प्रॉब्लम हो गई आजकल सबको चाहिए कि भाई बॉडी जॉन एब्रे वाली चाहिए दिमाग उनको अल्बर्ट आइंस्टाइन वाले चाहिए पैसा उनको अंबानी वाला चाहिए भैया आज की दुनिया में ऐसा परफेक्ट पैकेट सिर्फ मूवीज में मिलता है वो एनिमल मूवी टाइ टाइप में वो मिल गया था अब एनिमल देख के लोगों को लग रहा है कि भैया हम भी ये बनेंगे मूवी परफेक्ट पैकेज नहीं था ही वाज वेरी डोमिनेटिंग ही
वाज और वो तो मूवी पता नहीं क्यों चल रही है वो समझ में नहीं आ रहा बट दिस इज आल्सो शोइंग द मेंटालिटी ऑफ द पीपल नहीं उसमें 10 12 अच्छे सीन है ना इसलिए हां वो तो है बट आप सोचो कल्चर में क्या आ रहा है मूवीज की भी एक बहुत बड़ी गलती दादा जी दादा जी बुला रहे थे मुझे याद है हां ये ज्यादा डीप चले जा रहे हैं डीप टॉक है नाक है तो अभिषेक भाई ये तो हुई बातें रिश्तों की अब थोड़े पैसे की अहमियत पे रिश्तों का क्या सवाल है वो
बात करते हैं ठीक है क्योंकि इस शो का जो मेन थीम है वो है पैसा ठीक है अब लोग यह मेरी जहन में बहुत बार आया तभी हमने आज आपको बुलाया और रिश्तों पर बात करने के लिए कि लोग लॉस में हैं लॉस में आए तो घर में गुस्सा हो रहे हैं गुस्सा हो रहे हैं पत्नी से लड़ रहे हैं पत्नी से लड़ रहे हैं विवाद हो रहा है विवाद हो रहा है टेंशन बढ़ रही है टेंशन बढ़ रही है फ्रिक्शन हो रहा है और कहीं ना कहीं रिश्ते टूटते हुए मैं देख रहा हूं बिल्कुल
बहुत करीब अभी पिछले समझिए हफ्ते 10 दिन में ही मेरे पास पाच सात 10 लोग ऐसे आए जो स्टॉक मार्केट में फेलियर हैं एंड दे आर सेइंग यार घर पे ना कुछ ठीक नहीं चल रहा तो इट्स अ वरी समम बिल्कुल बिल्कुल चलो आई एम थैंकफूल कि जब मेरा बुरा समय था मेरी वाइफ तो सपोर्टिंग थी तभी वो यहां बैठी है आज मेरे अंडरस्टैंडिंग जो हमने बात कर बिल्कुल तो इस पे क्या आपकी राय है और इस परे क्या होना चाहिए फिर हम बाकी मजल है पैसे पे वापस आएंगे इस पे मेरा ये सिंपल सा
कहना है जब भी नहीं नहीं जानी दुश्मन बाद में आएगा अभी इधर से मेरा सिंपल सा ये कहना है कि ट्रेडिंग में जब आपके पैसे का नुकसान होता है तब आपका केवल पैसे का नुकसान नहीं होता सबसे बड़ा नुकसान होता है आपके कॉन्फिडेंस का और माइंडसेट तो जब ट्रेडिंग पे कोई व्यक्ति बड़ा नुकसान कर लेता तो उसका मेंटल स्टेबिलिटी पूरी तरीके से हिल चुका रहता है उस समय पे वो अगर झगड़ा कर रहा है डिप्रेशन में जा रहा है यह जा रहा है अनफॉर्चूनेटली सिर्फ उसकी गलती नहीं है जैसे आपके लो फेज में आपकी वाइफ
ने हेल्प किया दैट इज अ ट्रू रिश्ता कि देखिए हाई में तो सब आपके साथ खड़े रहेंगे असली पार्टनर वो होता है जो लोज में खड़े रहे बिल्कुल ठी एज सिंपल एज दैट तो जब वो व्यक्ति नुकसान में है जैसे आपने बताया आपके पास चार पांच केसेस अभी आए हैं रिसेंट टाइम में आ 10 दिन में कि उनके घर पर नहीं चल रहा क्यों नहीं चल रहा है बिकॉज सिंपल सा है क्योंकि आपने जो यह नुकसान कर दिया वो आपके दिमाग पर हावी हो चुका है आप हर दूसरे मिनट सोचोगे कुछ करने के लिए नहीं
कर पाओगे लेकिन उससे निकलने का एक सिंपल सा तरीका है लोगों का कहना ये है कि यार मैं पहले ही नुकसान में हूं और वाइफ समझती नहीं है उसको पैसे चाहिए अब इस पर मेरा कॉल यह है कि भाई पैसा तो घर चलाने के लिए चाहिए ही बिल्कुल तुम्हें नुकसान उतना लेना चाहिए कि भाई घर तो इतने में चलेगा और इतने का मैं नुकसान ले सकता हूं बिल्कुल तो इस चीज पे क्या जस्ट देखिए मेरा मेरा केस इसमें सिंपल सा है ये सिर्फ शादीशुदा नहीं ये काफी यंगस्टर्स के साथ भी होता साथ भी स मेरे
पास जब आता है मेरे पास कोई बोलता है भैया मेरे को कॉलेज की फीस दी थी ₹ लाख ₹ लाख दी थी पापा ने भरने के लिए मैंने सोचा मैं ट्रेड कर लेता हूं ऑप्शन बाय करा था मेरे पास 10000 बचे प्लीज पैसे दे दो पैसे दे दो पहली चीज तो बता दूं कलयुग में आपके सगे आपको पैसे नहीं देंगे तो हाउ कैन यू एक्सपेक्ट कि बाहर वाले दे और क्यों दें सिंपल सा है उनकी खुद की नीड्स है अगर उनको 2 लाख करनी ही है उनको इच्छा चैरिटी करने की तो वो कहीं और करेंगे
क्यों देंगे आपको भी बहुत डीएम आते होंगे सर मेरे पास आज सुबह ही एक मेरी हेल्प कर दो तो हेल्प इसमें कैसे होती है सिंपल सा है अगर कोई भी व्यक्ति यह वीडियो देख रहा है और उसको नुकसान हो चुका है अच्छा साइकोलॉजी हिली हुई है स्टूडेंट हो कोई भी हो सबसे पहले अपने जो सबसे करीबी परिवार वाले हैं ना उनको बताओ यस उनसे बात करो प्रॉब्लम क्या होती है जैसे इनको मैं जब बोलता हूं पापा बहुत डांट बहुत मारेंगे देखिए कोई भी जो आपके क्लोज होते हैं ना पहली बार तो ओबवियसली वैसा रिएक्शन देंगे
कि भैया क्या करा तूने पूरी फीस 3 लाख भी बहुत बड़ा अमाउंट होता है तो कहीं ना कहीं वो उसके लिए बोलेंगे लेकिन अपने जो होते हैं ना वो समझने के बाद टोकने के बाद फिर आपके साथ अपने तो बस अपने ही होते हैं अप ये भी होता है कि बाहर अगर आप अपनी प्रॉब्लम बताते हो तो आपका मिसयूज भी हो सकता है आपके घर वाले एक बार को आपको हो सकता है डांटे समझाए लेकिन अल्टीमेटली वो सपोर्ट करेंगे ही करेंगे ऐसा पेरेंट मैं समझ सकती हूं क्योंकि जो बच्चे हैं गलती करके आए आके बता
दो चाहे कितनी बड़ी गलती करो क्योंकि बाहर आपको बहुत लोग हैं जो आपको मिसगाइड कर चुके होंगे तो इसका मैं क्लासिक एग्जांपल दूंगा तो आप लोगों ने देखा हो मैं सोशल मीडिया में मेरे कोई पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं डालता हूं घर बंगला गाड़ी कुछ भी नहीं डालता हूं फैमिली कुछ नहीं डालता हूं स्पेक्युलेटिंग उसने बहुत खतरनाक जुगाड़ लगाया क्योंकि वो एक बड़े डिपार्टमेंट में था तो वो पहुंच गया था एक बार घूमते फिरते मेरे ऑफिस के इधर ठीक है तो जब मेरे उससे बात हुई तो वो बड़ा डिप्रेस्ड था ठीक है वो अच्छी नौकरी होने के
बावजूद वो डिप्रेस्ड था उसके साथ क्या हो गया था कि उसके फादर नहीं थे इंश्योरेंस का जो पैसा आया था और मदर वर्क नहीं करती थी वह उसने मार्केट में लगा दिया था और वह उसने उड़ा दिया था उसके बाद राजस्थान में अगर आप लोगों को पता होगा राजस्थान में पर्सनल में ब्याज देते हैं काफी ज्यादा बहुत ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट ऐसा रेट ऑफ इंटरेस्ट कि भैया आप साल भर में बर्बाद हो आप इस तरह का वो चलता है मंथली चार चार पा पा पर का वो चलता है तो उसने बहुत ले लिया था वो
बड़ा टेंशन में था बट वह फैमिली और भी उसके एक्सटेंडेड मामा और यह लोग भी साथ में रहते थे मम्मी बड़ा टेंशन में था क्या करूं क्या करूं मैं बोल नहीं सकता अकेली मां है यह मामा लोगों को कैसे बोलू यह नहीं समझेंगे ऐसा वैसा करके मैं सोच रहा हूं सुसाइड कर लू क्योंकि एट द एंड आजकल तो बड़ा आसान हो गया हर दूसरा बंदा बोलता सुसाइड कर लू नहीं तो धमकी तो दे ही दो एटलीस्ट हां एगजैक्टली धमकी तो दे ही दो मैंने उसको समझाया लॉन्ग स्टोरी शॉर्ट अगर उसकी बताऊ मैंने उसको यही बोला
कि सबसे पहली चीज तुरे परिवार के साथ सारा डिस्कस करना है जो भी तेरे करीब है उसने अपना मामा लोगों से बात करा सबसे डिस्कस करा आज वो बंदा उस चीज से निकल आया है वो दुबई में एक जॉब कर रहा है वो जाके मतलब आईम नॉट सेइंग लवेश जॉब कर रहा है इस चीज से निकल गया और अब वो मेरे को थैंक यू करता है बस एक सिंपल सी चीज परिवार के साथ उस चीज को बात करी तो जितने लोग भी ये वीडियो देख रहे हैं आप ये डरो मत कि यार मेरा पैसा और
मैं सिर्फ ट्रेडिंग की बात नहीं कर रहा हूं बिजनेस में नुकसान हो गया आप बैंकर पट भी हो गए हो तो और हां यही रियल टेस्ट होता रिलेशनशिप का भी अगर इस समय आपकी गर्लफ्रेंड आपकी वाइफ आपकी कोई भी आपको सपोर्ट नहीं करती छोड़ के चले जाती है तो किसी तरह से सोचो भगवान ने आप पे बढ़िया काम कर दिया है क्योंकि कहीं ना कहीं वो डिजर्व नहीं करती थी शी वाज ओनली अगर गर्लफ्रेंड है शी वाज ओनली आफ्टर योर मनी आपका मनी खत्म हो गया वो उधर चले वो रिलेशनशिप खत्म हो गया लेकिन अगर
वो स्टैंड बाय करती हो और जब वहां से बाउंस करोगे बॉस यू हैव मेड द परफेक्ट चॉइस एट दैट पॉइंट ऑफ टाइम आपकी आगे की लाइफ सेटल्ड है तो रिश्तों में और पता है रिश्तों की जिस बिकॉज बात हो रही है पैसे और रिश्तों की रिश्ते आजकल पैसों के बेसिस पे ही बन रहे हैं कैसे हो रहा है जो घर वाले भी आपके रिश्ते लाके दे रहे हैं किसी के लिए तो पहला पैरामीटर क्या होता है अच्छा लड़का लड़ न में है ओहो क्या कमाता है कितना अच्छा इतना कमाता है कितनी गाड़ी है अच्छा बंगला
है अच्छा एकलौता है मतलब पापा का तो सारा प्रॉपर्टी इसी के पास जाना है गाड़ी भी कौन सी है कौन सी रहता कहां है साउथ एक्स में रहता है ओहो और अच्छा हो गया बंगाली मार्केट रहता है और ज्यादा एडिट वो तो लोगों को ये वो नहीं है कि दोनों की ट्यूनिंग कैसी बैटरी है ट्यूनिंग के लिए वो बस 510 मिनट है जाओ बेटा बात कर लो और वो जो कोट या कोर्टशिप का पीरियड रहता है दो-तीन महीने का अगर रह रहा है कि चलो तीन महीने भाई अब तो सब फिक्स हो गया है अब
तो वो एक ऑब्लिगेशन भी आ जाता है दोनों पे कि यार जैसे-तैसे हमको चलाना ही है हमारे पास ऑप्शन नहीं है एक और चीज मैं सजेस्ट करूंगा जितने लोग जो नई-नई शादी करने वाले पैसे रिलेटेड है अगर आप मान लीजिए बहुत बार नहीं ये बहुत रिश्तों को तोड़ता है लड़के कभी-कभार फाइनेंशियल ट्रबल पे रहते हैं लेकिन उनके घर वाले उनको बोलके रहते हैं गलती से तेरी बीवी को मत बता देना एक बार शादी हो गई उसके बाद तो मैनेज करा जा सकता है मेरा सजेशन रहेगा आप भले ही सारी फैमिलीज को इवॉल्व मत करो सामने
वाले मेरे एक दोस्त का किस्सा मैं बताता हूं तो मेरा एक दोस्त नागपुर का है तो क्या हो गया था कि उसका भाई को लत लग गई थी क्रिकेट गैंबलिंग की वो जो होता है ना बैठ के तब बुकी बुकी वाला और उसने ये कर कर के 2011 की बात है उसने करीब-करीब 3035 लाख चढ़ा दिए और वो छोटा भाई है छोटा भाई मतलब उसके कमाने का कोई वो वो ही नहीं है तो रिस्पांसिबल है तो उसने ना बड़े भाई को बता दिया और बड़े भाई की शादी एक महीने के अंदर सब कुछ फिक्स है
सब कुछ है बड़े भाई ने एक चीज करी उसने बोला देख अब मेरे को ईएमआई तो करना पड़ेगा क्योंकि वो कोचिंग क्लास चलाता था इतनी इनकम नहीं थी नागपुर जैसे जगह में उस समय प इतनी इनकम थी नहीं अब तो ही इज मेकिंग गुड अमाउंट ऑफ मनी तो उसने बोला यार क्या करूं परिवार सारे हो गए सिंधी फैमिली थी सब हर जगह हो गए उनकी एक पार्टी हो चुकी है सब कुछ और पापा को उनके हार्ट प्रॉब्लम है तो पापा को बोल नहीं सकते अब संभालना मेरे को ही है तो उसने क्या किया उसने पहले
तो इस बंदे को बोला अब तू इधर से बंद कर वो जितने लोग आ रहे हैं घर तक आने लग गए थे लोग तो जैसे-तैसे इसने रोका दूसरी चीज इसने क्या किया इसने अपनी होने वाली बीवी को सबसे पहली बात यह बताई उसने बोला देखो यह एक राड़ा हो गया है मैं छुपाना नहीं चाहता हूं अगर तुम चाहते हो तो तुम अपने तरफ से कुछ भी बोल के रिश्ता तोड़ भी सकते हो मुझे उसपे मेरे को तो तुम पसंद हो तुम चाहते हो तो ये रिश्ता तोड़ सकते हो लेकिन ये प्रॉब्लम है जिसके चक्कर में
मैं 7 साल पीछे हो सकता हूं मतलब फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस एंड लड़की वाज कोऑपरेटिव बोले आई एम ग्लैड कि आपने मेरे को यह चीज पहले से बताई तो मैं मेंटली प्रिपेयर्ड हूं 4 साल के अंदर उन्होंने यह सारी चीजें निकाली हिज कोचिंग बिज़नेस इज डूइंग वेल वन ऑफ़ द मोस्ट रेपुटेड कोचिंग्स वो नागपुर में चला रहे हैं और आज उस चीज से निकल के ही हैज टू बेबीज आल्सो आराम से ये सारी चीजें चल रही है वेल फैमिली छोटे-मोटे झगड़े भगड़े तो सबकी लाइफ में होते हैं लेकिन सब सेट चल रहा है व्हाई बिकॉज़ वो ट्रांसपेरेंसी और
एक अंडरस्टैंडिंग रखी गई तो रिश्ते आज के टाइम पे केवल इसलिए टूट रहे हैं तीन रीजन अगर देता हूं रिश्तो पहला फाइनेंशियल स्टेटस जो एक्चुअल में चल रहा है ट्रबल वो शेयर नहीं कर रहे लड़कों को लगता है अपने अंदर ही रखो क्यों बताना है वो ये भी सोचते हैं कभी-कभार क्योंकि ट्रबल क्यों देना है वो गलत है पैसे की बात आप करो आपकी वाइफ के साथ प्लानिंग सारी करो कि बेटे को अगर यूएस भेजना है तो उसके लिए अपन को इतनी सेविंग करनी पड़ेगी थोड़ी शॉपिंग कम करो ये बात करो रियलिटी चेक तो बहुत
जरूरी है बहुत ज्यादा ये लोग कर नहीं रहे ना लोग सोच रहे हैं कि नहीं अपने अंदर रखो वो तब तक वो पहाड़ बहुत ऊपर चले जा चुका रहता है तो पहली चीज है रियलिटी चेक विद रिस्पेक्ट टू पैसा जो हम मनी टॉक्स कर रहे हैं पैसे रिलेटेड आप सारी चीजें ट्रांसपेरेंट रखो दूसरी चीज चीज है आप अपने कुछ नॉन नेगोशिएबल होते हैं रिश्तों में कि भाई मेरे को मैं हर चीज में कंप्रो कर सकता हूं लेकिन यह चीज नहीं कर सकता हूं कि ट्रस्ट नहीं टूटना चाहिए यू शुड नॉट यू नो कोई ऐसी चीज
झूठ नहीं बोलना है जो भी आपके नॉन नेगोशिएबल है वो पहले से डिस्कस करो अदर वाइज अगर आपने पहले से वो सेट नहीं किए अगर मान लो आप ऐसे शादी करके आ जाओ और सामने वाला सोच रहा था तुम दिन भर मेरे माता-पिता की सेवा करो अब ये तो उसके दिमाग में था ही नहीं कहीं ना कहीं वो फ्रस्ट्रेशन ब्रीड होगा कि भाई तुमने तो घर पे ही रख दिया मेरे को तो नौकरी करनी थी ये करनी थी तो नॉन नेगोशिएबल अगर आपका है कि नहीं मैं करूंगी तो वो पहले से क्लियर करो यू आर
फाइन ठीक है तो वो चीज हमारा टिक मार्क हो गया दूसरी चीज ये हो गई और तीसरी चीज है सिर्फ पैसे को तवज्जो मत दो विद माय लिमिटेड एक्सपीरियंस व्हाट आई हैव अंडरस्टूड इज कि सिर्फ पैसा पैसा पैसा करने से वो जो काना है ना क्यों पैसा पैसा करती है पैसे तो सिर्फ पैसे से कुछ नहीं होता यू नीड टू हैव अ राइट बैलेंस एट द एंड सब इधर ही छोड़ के जाएंगे क्योंकि हम लोग एक आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पे होके आए हैं तो थोड़ा मेरे अंदर है वो सारी चीजें तो हम सभी थे
उधर तो अरे एंड दिस इज ट्रू एट द एंड ये सारी चीज रहनी है तो बैलेंस बनाओ मजे करो शश करो लेकिन यह तीनों चीजें तो रिश्ते बचे रहेंगे अभिषेक जैसा कि मुझे पता है कि तुम तुम्हारे जो व है हाथ पैर बहुत आगे तक फैले हुए हैं एंड मैं तो कई बार तुम्हें ऑक्टोपस भी कहता हूं क्योंकि जो आदमी आठ जगह व हाथ पैर फैला सकता है वह तुम हो तो जैसे तुम इलुमिनाटी के साथ भी रहते हो तुम्हारे बड़े घनिष्ठ रिश्ते हैं उस लेवल तक तो यह जो पैसा इंडिया में शेयर मार्केट स्टॉक
मार्केट है यह कभी एकदम बढ़ती है कभी स्पाइक आती है और जैसा कि मैंने सुना है कि इलुमिनाटी सब कंट्रोल कर रहे हैं तो इस पे थोड़ी सी रोशनी डालें कि मतलब ये कैसे हमारी मार्केट कंट्रोल हो रही है अभ एक क्वेश्चन है इनको रोक र इलुमिनाटी है क्या इलुमिनाटी को अगर सिंपल तरीके से समझिए एक सीक्रेट सोसाइटी समझ लीजिए ठीक है सीक्रेट वे में रहती है सीक्रेट तरीको से काम करती है सीक्रेट सोसाइटीज बहुत सारी है बोहेमियन है फ्री मेसन है आपको एक फैक्ट बताता हं हम लोग सीक्रेट सोसाइटी में सोचते हैं केवल विदेशी
लोग ही इसके पार्ट होते हैं क्या आपको पता है स्वामी विवेकानंद जी खुद फ्री मेसन के एक पार्ट थे आप बोलोगे ये कुछ भी बोल रहा है ग कर लो थोड़ा सा रिसर्च कर लो थोड़ी लाइब्रेरी जाओ किताबें पढ़ो स्वामी विवेकानंद जी भी फ्री मेसन के पार्ट थे इंडिया से भी काफी लोग पार्ट रह चुके हैं बट बिकॉज दिस इज अ सीक्रेट सोसाइटी तो यह लोग आके सबको प्रचार करके नहीं बताएंगे क्या सीक्रेट सोसाइटी बुरी होती नहीं बट इनके तौर तरीके अलग होते हैं फॉर एग्जांपल अगर हर जगह अर्थव्यवस्था बढ़िया चल रही है इक्विटी की
बात करते हैं 201920 में सब कुछ बढ़िया चल रहा था सब कुछ ऊपर चल रहा था तो जो बड़े-बड़े निवेशक थे बड़े-बड़े बिलियनर्स थे उनको सही वैल्युएशन प कंपनी मिल नहीं रही थी उठाने के लिए और उनके पास कैश अलग-अलग तरीके से पड़ा हुआ था तो क्या पता किसी चीज का इजाद किया गया हो क्योंकि उसी के बाद आप देखेंगे ग्लोबली बहुत ज्यादा इक्विटी में होल्डिंग बढ़ाई गई कुछ कीड़े मकड़े से आ गए दुनिया में कीड़े मकड़े आ गए बड़े लोगों की अचानक से उस डिप में इतनी ज्यादा हो गई 30 साल में इतने जल्दी
रिकवरी नहीं हुई जो उस समय पे हुई है और जो बिलियन बिलियन की बात हो रही थी वो ट्रिलियन ट्रिलियन की ट्रिलियन ट्रिलियन विद इन थ्री टू फोर इयर्स हो रहा है मैसिव ग्रोथ हुई है उसके बाद मैसिव आप एक बात बताओ आज से 3 साल 4 साल पहले अगर आप जाके देखो भारत में कितनी 10000 करोड़ प्लस वाली कंपनीज थी और आज जाके आप चेक करो तो कहने की बात यह है कि सीक्रेट सोसाइटीज होती हैं दे आर वर्किंग उनके थोड़े-थोड़े अंश ऑलरेडी मिल चुके हैं एंड दे आर डेफिनेटली कंट्रोलिंग अ मेजर पार्ट ऑफ
द सोसाइटी हम क्या खा रहे हैं क्या पी रहे हैं यह सारी चीजें भी वो इन्फ्लुएंस एक सिंपल सी बात बताओ ना आज पता है सबसे ज्यादा नशा दो चीजों से होता है वो यह चरस गांजा से नहीं होता दारू से नहीं होता है पहला है सोशल मीडिया और दूसरा है शुगर इंडिया इज द डायबिटिक कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड हार्ट अटैक में भी सबसे आगे हो रहा है अब कुछ लोग बोलेंगे पॉपुलेशन इतनी ज्यादा वो तो है लेकिन कहीं ना कहीं हमारे तो और तरीके देखिए पर हम शुगर क्यों छोड़ नहीं पा रहे आप टीवी
ऑन करो पहला ऐड आपको दिखेगा एक चॉकलेट का आप किसी भी रिटेल स्टोर में जाओ बच्चे के लिए सबसे पहले मिलेगा यह वाला चीज दूध में मिलाकर वो तो चलिए भला हो हमारे फूड फार्मर भाई साहब का कि भाई उन लोगों ने काफी जगह प लेवल चेंज करवा दी इससे पहले तो यही चल रहा था हम सबने बचपन में यही देखा है कि भाई ये वाली चीज डालो तो बढ़िया रहेगा शक्कर डालो तो बहुत बढ़िया रहेगा लेकिन एमटी कैलोरीज होती है पूरा साइंस कह चुका है शक्कर एक ऐसी चीज है जिसमें कुछ भी एक्चुअल नहीं
है लेकिन हमको आदत कैसी लगा दी गई है तो क्या हम ये एग्री नहीं करेंगे सबसे बड़ा एडिक्शन आज के टाइम टाम पे सुबह उठ के हमको चाय पीनी है उसमें क्या डलता है शक्कर डलता है बाहर हम जाएंगे खाने के बाद हमको क्या चाहिए कुछ मीठा हो जाए शक्कर चलता है बच्चा घर पे आया क्या देते हैं चॉकलेट शक्कर चलता है तो हमने उसका एडिक्शन लगा दिया दूसरा खुशी है तो मिठाई बटो खुशी है खुशी है तो मिठाई गम में भी मिठाई चल रही है शादी में भी मिठाई चल रही है शादी के रि
उसमें भी मिठाई चल रही है सबसे ज्यादा शुगर हमारे इधर तो पहला नशा ये हो गया दूसरा सोशल मीडिया 2006 2007 में स्टीव जॉब्स से एक रिपोर्टर ने पूछा कि कोई एक एक चीज बताओ जो तुम अपने बच्चों को कभी नहीं दोगे उसने पता है क्या कहा मैं टैब कभी नहीं दूंगा आई कभी नहीं दूंगा जो बंदा यह बना रहा है वो सीधे कह रहा है कि मैं नहीं दूंगा बिल गेट्स से पूछा गया अपने बच्चों को 20 साल की उम्र तक आप क्या नहीं देना चाहोगे फोन नहीं देना चाहूंगा और एक बड़ा कंप्यूटर नहीं
देना चाहूं जो लोग वो बना रहे हैं वो खुद कह रहे हैं अपने बच्चों को नहीं देना चाहते लेकिन पूरी दुनिया को उन्होंने उसी पर एडिक्ट करके रखा हुआ है कमेंट्स में लोग बता देंगे आज वो एक रील देखने जाते हैं एक बिल्ली के रील देख ली बिल्ली की रेल देख ले ना आप 40 मिनट तक सिर्फ हर दूसरे रेल में बिल्ली देखोगे एल्गो ऐसे बनाए गए हैं कि आप उस परे हुक्ड अप रहोगे आप आज के समय मैं मैं अपना कॉमन ऑब्जर्वेशन बताता हूं 12 साल पहले मैं लोकल में ट्रेवल करता था मुंबई में
जब मैं जाता था तो किसी के हाथ में किताब भी रहती थी किसी के यह इयरफोन होते थे वाइड वाले ईयरफोन रहते थे और लोग बात करते थे आज आप जाके देखो हर बंदा यही चल रहा है कोई मतलब ही नहीं पास में कौन खड़ा हुआ है किताब तो भाई साहब मेरे ख्याल से कुछ दिनों में विलुप्त हो ही रहा है मतलब काइंड ऑफ आपको क्यों लग रहा है ये तो 12 तक बच्चे किताब पढ़ रहे हैं क्योंकि मजबूरी है मजबूरी है नहीं तो आने वाली कुछ जनरेशन तो कहेंगे अच्छा किताब भी कोई हिस्ट्री की
चीज होती थी उसमें भी एनसीआरटी की जैसे बुक्स हैं तो 12थ की आप एनसीआरटी की एक ऐप है उसपे पूरी बुक भी आ जाती है तो आपको जरूरत ही नहीं है बुक्स खरीदने की बिल्कुल बिल्कुल तो आप देख रहे हो इस तरह से एडिक्ट तो बड़े लोग क्या करते हैं गलत चीजों पे आपको पहले एडिक्ट करवा देते हैं पहले जमाने में अल्कोहल से करते थे क्योंकि नशा अल्कोहल के थ्रू क्योंकि देखिए सिंपल सा है मैं य मानता हूं क्यों सारे बड़े लोग आपको डिस्ट्रैक्टेड रखना चाहते हैं क्योंकि अगर आप फोकस्ड हो गए तो आप उनके
हिस्से का सामान खाना शुरू कर दोगे उनका हिस्सा मतलब उनकी प्रॉफिटेबिलिटी खाने लग जाओगे क्योंकि अगर हर बंदा समझदार हो गया हर बंदा बोलेगा कि मैं तीन-चार घंटे रील नहीं देखूंगा हर बंदा बोलेगा कि मैं हर बार जाके मूवी हर मूवी थिएटर में नहीं देखूंगा तो वो लोग कैसे कमाएंगे अगर वो समझदार हो गया तो तो कहीं ना कहीं आप लोगों को एडिक्ट किया जा रहा है अब बड़े लोग कहीं ना कहीं श आप खुद देखो अभी यार शेयर बाजार की अगर मैं बात करूं शिपिंग कंपनीज की अभी हाल फिलहाल में अगर हम बात करें
मैं नाम नहीं ले रहा हूं तो शिपिंग कंपनी एक आद शिपिंग कंपनी ऐसी है हम बाहर एडिया की बात करें ये शिपिंग कंपनी तो उसे चार गुना ज्यादा उसी टाइम फ्रेम में हो चुकी है हम इसकी बात क्यों नहीं कर रहे क्या इतने फंडामेंटल बदल जा रहे हैं पैसा आ रहा है और ये पैसा कहां से आता है हमारे मार्केट से केमन आइलैंड से आता है वहां पर बहुत सारी शेल कंपनीज बनती है शेल कंपनी वो कंपनी होती है नकली कंपनीज होती है जिससे पैसे को राउट किया जाता है और अचानक से लिक्विडिटी खत्म नहीं
हो रही लिक्विडिटी आप देखिए 4 तारीख को इलेक्शन का रिजल्ट आता है मार्केट अचानक से गिरता है 20000 करोड़ डीआई की तरफ से आ रहे हैं म्यूचुअल फंड में 20000 करोड़ एक दिन में लोग डाल रहे हैं तो आप देखिए कि कहां-कहां से ये पैसा आते जा रहा है तो शेयर मार्केट की अगर बात करें तो मैं ये नहीं कहूंगा इलुमिनाटी उसको रोक के रख रहा है बट हां देयर आर बिग पीपल देयर आर बड़े लोग जब भी शेयर मार्केट में कुछ ऊपर नीचे होता है तो आपके दिल्ली में एक फोन आ जाता है वहां
से अचानक से चीजें स्टेबलाइज हो जाती है यही चीज 23 या 24 मार्च 2020 के आसपास भी करी गई थी और वहीं पे बॉटम लगा उसके बाद देखिए अचानक से सारे म्यूचुअल फंड ने पैसा लगाया सबने लगाया एंड नो लुकिंग बैक तो जी हां शेयर बाजार को बड़े लोग कंट्रोल करते हैं तो अभिषेक जी जैसे मार्केट अभी ऑलमोस्ट हर टाइम हाई बनाती जा रही है बनाती जा रही है तो आपको लगता है कि फॉल ड्यू है या फॉल आएगा या कब आएगा कुछ प्रिडिक्ट किया देखिए फॉल तो ड्यू है लेकिन वरन बफिट सर एक बहुत
सही चीज कहते हैं वो कहते हैं कि मार्केट कैन रिमन इरेशनल टिल द टाइम यू विल रिमन सॉल्वेंट अर्थात मार्केट तब तक आपको अटका के रख सकता है जब तक आप शॉर्ट करते जाओ कर जाओ करते जाओ करते जाओ लेकिन वो हो सकता है फिर बढ़ते जाए बबल्स की एक खासियत है बबल्स ऐसा नहीं होता हर दिन हम बोलते बबल बन गया बबल बन गया बबल बन गया बबल जब एक्चुअल में पूरा बन गया रहता है ना तब कोई उसके लिए रेडी ही नहीं रहता देखिए सबको पता है कि 2008 में कुछ हुआ था 2000
2001 में कुछ हुआ था 2020 में कुछ हुआ था लेकिन आप उसके दो-तीन महीने पहले के जाके सबके नरेशन देखिए बेस्ट से बेस्ट ट्रेडर और इन्वेस्टर किसी को नहीं पता था कि ये वाली चीज अब हो गई पहली चीज किसी को नहीं पता लेकिन अगर आपको दिख रहा है जैसे कुछ सेक्टर मेरे को क्लियर दिख रहे हैं मैं किसी को बा सेल रिकमेंडेशन नहीं दे रहा हूं लेकिन आप देखिए कुछ डिफेंस स्पेस की बात करें वहां पर तो ऐसा चल रहा है जैसे कि ऑर्डर खत्म ही नहीं होने मतलब ऐसा लग रहा है पूरे दुनिया
के वॉर्स के मिसाइल के कांट्रैक्ट हम हमें ही मिलने है वो खतम ही नहीं हो र कंस्ट्रक्शन कंस्ट्रक्शन देखिए रेलवेज देखिए ऐसा लग रहा है कि लोग कार स्कूटर बाइक कुछ नहीं चलाएंगे सिर्फ ट्रेन में ही जाना है सबको नहीं तो रेलवे के स्टॉक इतने बढ़ क्यों रहे हैं मुझे तो ये समझ ही नहीं आ रही कोई 500 रेल थोड़ी नहीं बन रही है मैं एक सही चीज बता रहा हूं जो व्यूअर अगर समझ गया तो उसके लिए गुरु मंत्र है पैसे बच जाएंगे क्योंकि पैसे की बात चल रही है वैल्युएशन कब तक इन्फ्लेटेड रहेंगे
कोई नहीं जानता लेकिन एक चीज मैंने इतिहास में देखी दीपक भाई आपने भी देखी होगी कि वह सिर्फ केवल एक या दो महीने लगते हैं और वह जो आपके पोर्टफोलियो में आज जो दिख रहा है ना 200 पर अप 300 पर अप वो - 10 पर - 20 पर एक से दो महीने के अंदर हो जाएंगे वहां से तो सही समय पे ना पेपर प्रॉफिट इज नॉट रियल प्रॉफिट रियल प्रॉफिट इज व्हेन यू बुक प्रॉफिट सिंपल सी बात है तो प्रॉफिट अगर बहुत तगड़ा दिख रहा है तो एटलीस्ट अपना कैपिटल निकालो सही समय पर उसको
बुक करो बिकॉज़ आज आपको वह दिख रहा है एक सिंपल सा एग्जांपल लेते हैं फरवरी लास्ट ईयर में एक रिपोर्ट आई थी डुडु बर्ग रिपोर्ट करके एक आई थी किसी एक बड़ी उस चीज के लिए मान लीजिए उस रिपोर्ट के एक दो महीने पहले किसी ने उधर शेयर खरीदे होंगे वो तो आज तक भी बेचारा आज तक भी नहीं हुआ और वो रुका ही नहीं होगा वो तो वो तो रुका भी नहीं होगा जब वो 60 पर ऊपर से दो हफ्ते के अंदर अगर आपका शेयर वह भी अच्छी कंपनी का शेयर गिर जाए तो आप
क्या कर सकते हैं तो आप आपको यह चीज समझनी है जो आपने कहा है कि हां वैल्युएशन ज्यादा है बट हम में से कोई टाइम नहीं कर सकता कुछ लोग कह रहे हैं जैसे किसी ने कुछ चांद तारे देख के कुछ लोग आजकल कह रहे हैं कि ये दो महीने में हो जाएगा तीन महीने में किसी को एग्जैक्ट नहीं पता वो हमारे उधर विदेश में बैठे हुए हैं एक लेखक हमारे रॉबर्ट किसा की भाई साहब रिच डट पुअर डट जिनने लिखा है वो पिछले छ साल से हर महीने कहते कि आज बड़ा क्रैश आएगा फिर
उसके बाद वो माइकल माइकल बूरी हो गए जिन्ने 2008 और रिच डेड पुअर डेड में पूरी किताब में वो ये कहते रहे लोन मत लो लो मत लो डेढ़ बिलियन डॉलर के लोन में खुद बैठे खुद बैठे हुए हैं माइकल बूरी जिन्ने 2008 का प्रिडिक्ट किया था लोग ये भूल गए वो भी उन्होने 2005 से बोल रहे थे ठीक है मतलब वो 2008 का अगर 2009 भी खिसक जाता तो वो बैंकर पट होते लेकिन हम लोगों की आदत क्या होती है ना कि 10 में से एक बार अगर कोई सही समय पर सही सही हो
गया ना भगवान बन जाता हमारे एक्चुअली अभिषेक भाई मैंने तो स्टॉक मार्केट प यह देखा है कि जैसे एक कोई आपने ट्वीट कर दिया कि मार्केट मुझे लग रहा है यहां से क्रैश होगी बस वो एक आपने उसकी डेट वेट स्क्रीनशॉट लेक रख लिया अब ये किसी दिन तो ऐसा हो ग ही कि बहुत बड़ा क्रैश आएगा या 4500 पॉइंट की प्रॉफिट बुकिंग आएगी उसी दिन दिखा देगा देखो मैंने तो पहले ही कहा था एटी एनएल बीएसएनएल आईडिया और आरक आर कम सब लोग कि दिस इज द न और था भी 2जी आने वाला था
सब कुछ यही चलने वाला था क्या हो गया आप बोलो आपके इधर जो सब सबसे बड़ा आईपीओ आया और तभी मैं उसी पे आ रहा था हमने भी हाथ जलाए हैं आप खुद सोचिए आपके दिल्ली में जो सबसे बड़े मॉल बनाए किन्ने बनाया वो नाम लिख देना सबसे बड़ी प्रॉपर्टीज बनाई है 1200 या 1400 गया था वो कितने 14 साल हो गए अब वहां तक नहीं आया अभी तक नहीं आ अब जाके तो उसने ब्रेकआउट देना शुरू किया है और वो ब्रेकआउट भी अगर अभी भी ब्रेक आउट दे तो पता नहीं कितना उसको होल्ड करना
पड़ेगा उसको कितने जमाने लगेंगे अभी कोई नहीं कह सकता तो पॉइंट यही है कि जब समझ है एक्चुअली शेयर मार्केट ना कई लोगों को अपना दमाद ही बना लेता है कि भाई आए हो तो बैठो अपना बैठ और बैठे रहो और अपना तब कभी बैठ अरे बहुत बहुत लोग बोलते कि नहीं देखो हमने वो टेलीकॉम की भारती पकड़ के रखा तो रिकवरी हो गई पहली बात तो इतने 14 साल कोई बैठा नहीं रहता 12 13 साल और हो भी गई तो आप वो देखो उस समय पे 9 95 पर का फिक्स डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट
चल रहा था आप उससे ज्यादा सेफ्टी के साथ उसमें कमा लेते दिसली अब आईटीसी का पिछले 25 साल बाद अगर वो ब्रेक आउट आ रहा है या 20 साल बाद आ रहा है तो यह चलो यह बात तो हम मान सकते हैं कि वो गिरा नहीं उसने लॉस नहीं किया लेकिन भाई 3 से भी वो 200 180 तक गया था बक बिल्कुल और लो भी लगाया था 140 का बिल्कुल 140 का और दूसरी चीज आप ये देख और उसमें अपॉर्चुनिटी कॉस्ट एफडी की तो मिस हो ही रही है ना बिल्कुल और बाजार बिकॉज हम सब
मार्केट में रुके हैं बाजार हमेशा साइकिल में चलता है और कभी भी पिछले बल रैली के लीडर अगले बुल रैली के लीडर्स नहीं रहते रहते वो बदल जाते हैं तो आज जितने लोग सोच रहे हैं आप लोग बताइए कमेंट्स में कौन से सेक्टर आपको लग रहा है सबसे ज्यादा तेजी से भाग रहे हैं तो जो ज्यादा चल रहे हैं गारंटी नहीं है कि वो अगले बार चले आप खुद देखो 2000 2001 में आखिरी बार आईटी चला था कितना समय लग गया उस समय प जिसने लगाया था ना उसको 9 साल तो ब्रेक इवन करने में
लगा था वो भी अगर उसने टॉप थ्री कंपनीज में लगाया बाकी तो डीलिस्ट हो गई वो क्या था हिमाचल फ्य एफसी एचएफसीएल था फिर अरे मैं आपको बताऊं उस वक्त मैं कर रहा था ट्रेड या मेरे को ध्यान पड़ रहा है एक कंपनी होती थी एड कम एड कॉम 00 का मैंने शेयर लिया धर की है बाय द वे है हां गुड़गांव की है 00 का मैंने शेयर लिया और मैं उसे एवरेज करता रहा करता रहा वो स्प्लिट भी हुआ करते करते आज 50 पैसे एक रप में आके डीलिस्ट हो गया आप खुद देखो कहां
तक कितनी वेल्थ रोड हो गई लोगों की आप सुजलॉन देखो सबसे बात है चलती है एडू कॉम जब नया नया आया था तो ये था कि वो उसने वो वाइट बोर्ड और वो सब लेके आया था ले आए थे फिर वोन पब्लिकेशन वाले भी उसके पीछे पीछे आ गए लेकिन वो कंपनियां कब आई कब खत्म हो गई पता ही नहीं तो यही पॉइंट है सेम चीज थी हमारे देश का वन ऑफ द बिगेस्ट प्राइवेट बैंकिंग जो स्पेस था तो मैंने ना 4 साल पहले वोकली अपने चैनल प बोला कि मैं इस पे नहीं रहूंगा मैं
निकल रहा हूं तो सबने बोला रे प्रोफेशनल मैनेजमेंट है ये है फलाना डम का ये वो मैंने बोला देखो ये घोड़ा बहुत ज्यादा चल चुका है दूसरी चीज है मेरा यह मानना था कि अगर आप उसके प्रमोटर को देखिए उनके प्रमोटर ने जैसे ही छोड़ा उसके दो महीने के अंदर उन्होंने भी अपना 95 स्टेक बेच दिया था दूसरा इंडिकेशन यही था और मेरा मानना है कि इतनी खतरनाक सेक्टर में अगर कोई बैंक हर क्वार्टर न क्वार्टर बढ़िया रिजल्ट दे रही है तो वो केवल उसके एंप्लॉयज के कारण नहीं वो लीडर के कारण भी है लीडर
अगर गया तो भाई मार्केट का भी सेंटीमेंट बदलेगा और उसके बाद वो दूसरा बैंक था जो भागने लग गया जिसको कोई सोच नहीं रहा था क्योंकि वो रिबैलेंसिंग में भी उसका बिल्कुल वो आ गया तो ये चीज है तो सतर्क रहिए और सिंपल सा अगर अभी किसी को क्या करना है आई एम नॉट गिविंग यू अ डायरेक्ट एडवाइस बट अभी अगर करना है तो आप ये देखो कि कुछ चीजें हैं जो लास्ट दो-तीन साल में उतनी नहीं चली और सेफर है पुराने बहुत पुराने घोड़े जो रिलेटिवली सेफर है और उतने ज्यादा वैल्युएशंस नहीं हुए आप
उनकी थोड़ी रिसर्च कीजिए और उनमे पैसा लगा सकते हैं अभिषेक आपने जो बताया अभी स्टॉक मार्केट के बारे में बताया अब आप एक बात बताइए जो ये सोशल मीडिया है क्या इससे भी पैसे और रिश्ते दोनों चीजें खराब हो रही हैं या इफेक्ट हो रही है इफेक्ट हो रही है बिल्कुल सोशल मीडिया के हर तरह के मीडिया से हो रही है मैं दो सिंपल से उदाहरण देता हूं आपको एक मूवी आई थी बहुत साल पहले बड़ी इंटरेस्टिंग थी जानी दुश्मन सुना होगा उसमें बहुत सारे थे सनी डेवल थे सोनू निगम ने एक्टिंग करी थी उसमें
काफी सारे वो थे नाग नागिन बन हा वो एनीमेशंस थे मैं नागनागिन बोल नहीं पा रही थी वो डिफरेंट डिफरेंट एमेश थे डिडि अब आप देखिए कि मीडिया कितने समय से आपका दिमाग खराब करती है उसमें ना एक सीन होता है उसमें सीन में क्या होता है मनीषा कोरेला अ जो हीरोइन रहती है वो नहाने जाती हैं और नहाते वक्त दो कॉलेज के स्टूडेंट उनको गलत अवस्था में देख लेते हैं जिसके चक्कर में और वो अटेंप्ट भी कुछ करते हैं जिसके चक्कर में बड़ी वो वो हो जाती हैं अब वो जाती है प्रिंसिपल के पास
ठीक है तो प्रिंसिपल क्लियर बोलता है कि भाई रेस्टिगेट करना पड़ेगा ये वाली चीज हो गई है ठीक है लेकिन उसके आगे का आप देखिए क्या हो रहा है उसके आगे अ सनी डेवल आके बोलते कि अरे माफ कर दो ना प्रिंसिपल क्या बोलता है अगर माफ कर दिया इन्होंने तो फिर आपको बचा देंगे पहली बात ये ऑप्शन दिया गया है साइकोलॉजिकली ठीक है दूसरी चीज है आपको सनी डेवल बोलते हैं कि अरे छोड़ दो यार इनको माफ कर दो अक्षय कुमार आते हैं वो तो बोलते हैं भाई इसमें इनकी क्या गलती है तो अगर
मैं मरा हुआ होता तो तुम्हारे स्पर्श से तो मैं भी जिंदा हो जाता मरे हुए को तुम जिंदा करा दो मतलब जस्ट इमेजिन वहां पर एक फीमेल का एक्सप्लोइटेशन हो रहा है बट मूवी इज एक्चुअली एडवोकेटिंग द हरासमेंट कि भाई चलता है चलता है चलता है दैट इज व्हाई आज सोशल मीडिया प आप देखो हेटैड्यूड द एंटायस होल्ड तो सोशल मीडिया इज वन ऑफ द बिगेस्ट रिस्पांसिबल पैसे कैसे नुकसान होते हैं मैं बताता हूं सोशल मीडिया पे हर आए दिन दूसरा बंदा आता है वो दिखाता है देखो मेरी आलिशान बंगला मेरा आलिशान गाड़ी ये देखो
मैं पैसे उड़ा रहा हूं ये उड़ा रहा हूं वो उड़ा रहा हूं कोई आके ये नहीं बताता कि ये पैसे तुम्हारे ही पैसे हैं जिससे तुमने जो मुझसे सर्विस ली तुमने जो मेरे एडवर्टाइजमेंट खरीदे उसी से मैं ये अयाशी कर रहा हूं और मेरी अयाशी देख के और लोग आ रहे हैं कोई यह चीज नहीं बता रहा है दूसरी चीज सोशल मीडिया ने ही सबसे ज्यादा आप एक चीज देखा आपने सबसे ज्यादा लोग डिप्रेसो शुरू किए कभी नोटिस करा है आपने सबसे ज्यादा लोग डिप्रेसो शुरू हुए 2 जब से मोबाइल आया और उसके बाद सोशल
मीडिया 2011 के बाद से सबसे ज्यादा लोग डिप्रेसो रहे हैं ये स्टैटिस्ट प्रूवन है मैं आपको बताऊं ये डिप्रेशन डिप्रेशन वर्ड मेरे आजकल मेरे बच्चे बहुत ज्यादा यूज करते हैं और अगर मैंने कभी अपने पापा से उस वक्त कह दिया तो व दो थप्पड़ लगाते हो गया एक्चुअली ये डिप्रेशन वर्ड लास्ट चार पाच साल में तो उसको फैशन ब फैशन बन गया है नहीं होता भाई तुम जिस चीज को प्रेशन बोल रहे हो फिर तो हम लोग पता नहीं क्या-क्या झेल के आए हैं ये कोई चीज नहीं होती है तो पॉइंट जज ना सोशल मीडिया
ने और एक चीज है प्रॉब्लम ये है लोग नहीं समझ रहे हैं जब आप डाल रहा जब वो साढ़े घंटे किसी चीज के टेंशन में है वो सिर्फ यह डाल रहा है कि देखो मेरे मैं कितने बड़े होटल में बैठ के खाना खा रहा हूं वो यह नहीं डाल रहा कि मैं परेशान हूं मेरे क्रेडिट कार्ड के बिल से मैं सोच रहा हूं कोई ब्रांड डील दे दे तो मैं वो क्रेडिट कार्ड के बिल से निकल जाऊं तो पॉइंट है कि सोशल मीडिया फिल्टर्ड है हमें किसी तरह से इस चीजों से बचना है क्योंकि कहीं
ना कहीं चाहे मीडिया हो चाहे मूवीज हो आप खुद देखो लोग आज के पीछे सबसे ज्यादा क्रेजी किसके पीछे हैं नॉलेज वालों के पीछे क्रेजी नहीं है दीपक भाई और हमको उतने व्यूज नहीं आएंगे लेकिन वहीं पर हमें कैमरा लेके हेलो गाइज मेरी लाइफ स्टाइल देखो देखो मैंने ये गाड़ी फलाना डिम का करा है घर प हल्दी खत्म हो गई है मैं कुत्ते को घुमाने ले जा रहा हूं उनको आपको पता है उनके लॉन्ग फॉर्म वीडियो में 20 20 3030 मिलियन व्यूज होते हैं अरे अभिषेक भाई मैं तो खुद इतना परेशान हूं मेरी वीडियो पे
या मैं अगर किसी को कह दूं कोर्स ले लो या कुछ ले लो वो नहीं है लेकिन मेरे पास ऐसे कम से कम 50 मैसेज पड़े हैं मेरे फोन में कि सर हमने ना आपको देख के और यह 4000 के 10000 मिलेंगे दो घंटे में 10000 के 1 लाख मिलेंगे अभी परसों तरसो आई वास शॉक्ड मेरे को 15 मिनट लगे उस झटके से निकलने में किसी ने 2 लाख का लॉस ले लिया यह कह के कि ये दीपक वाधवा पैसे ले रहा है और भाई मैं तो 2000 का कोर्स भी बेचने जाऊं तो लोग कहते
हैं सर प्राइस बहुत ज्यादा है और 22 लाख दे दिए और इतने फेक अकाउंट्स बने हुए हैं जिस पर लोग मैसेजिंग कर रहे हैं और इंटरेक्शन करके वो झूठ झूठ बोल रहे हैं कि हम आपका प पैसे वहां दे देते हैं पूछने मेरे से आ जाते हैं तब उन्हें मेरा सब सही नंबर पता लग जाता है ये तो मेरे साथ भी हो ही रहा है काफी मतलब ये एक अजीब सी बात है कि जब ले क्लेम लेने का वक्त है तो दीपक वाधवा ओरिजिनल है क्योंकि रिसर्च इनकी चालू होती है पैसे डूबने के बाद पैसे
डूबने के बाद हम खरीदने जाते हैं amazon2 एप्पल लेके जाता हूं और मैं कहता हूं य एप्पल 000 किलो है मुझे आज तक एक भी आदमी नहीं मिला जो यह मेरे एप्पल खरीद ले और यह वही लोग हैं जो 50 50 लाख बाजार में खो के बैठे हैं उन्हें वहां पैसे देते वक्त वहां फ्रॉड होते वक्त क्योंकि य ग्रीड आगे बढ़ने नहीं दे रही लोगों को 5000 के एप्ल खरीदो जबक उन्हें पता है कि यह आदमी बेच रहा है तो इसमें 4800 मेरा प्रॉफिट होगा 5000 के एप्ल में तो वो इसलिए नहीं दे रहे कि
ये 4800 कमा ले लेकिन अपनी के भाई हमें पाच के 500 बन जाएंगे उसमें पैसा दे रहे हैं देखिए यह ग्रीड बहुत बेकार चीज है तो मैं तो वही कहूंगा कि सोशल मीडिया जितना अच्छा है उससे ज्यादा बुरा भी है इसका डार्क साइड भी है बड़े लोग जो पीछे बैठे वो आपको एडिट कराने पर लगे सामने जो आ रहे वो कहीं ना कहीं फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे तो ऐसे समय पर बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप खुद अलर्ट रहे दीपक भाई जाकर आपको स्पून फीड नहीं करने वाले कि ये फेक आईडी ये फेक
आईडी कितने बार करेंगे हम लोग स्टोरी में डाल देते एक दो बार उससे ज्यादा तो हम कुछ करफ और कितनी बनती रहती है रोज आप कहां तक उनको आप चेक रखोगे उस पर और इसमें गलती लोगों की है लोगों को ग्रीड है भाई अगर आप ग्रीड दिखाओगे तो कहीं ना कहीं भू जाओ पैसे जाने ही है पैसे जाने ही है तो अपने ग्रीड को लोगों को कंट्रोल करना और कंट्रोल नहीं हो रहा है तो उसी के लिए हम कहते हैं माइंडफुल नेस करो स्पिरिचुअलिटी को लो थोड़ा सा मेडिटेशन करो किसी भी फॉर्म पे अपने आप
को करो कुछ लोगों के लिए हो सकता है जिमिंग करना भी वो चीज हो किसी के लिए स्विमिंग हो किसी के लिए मेरे लिए वॉकिंग होता है मैं वॉकिंग को कहता हूं मेरे माइंडफुल उसमें होता है दिमाग बढ़िया चलता है तो कुछ ना कुछ आपको एक्टिव अडॉप्ट करना है क्यों देखिए हम आज पैसों की बात कर रहे हैं आपके शो पे पैसे की बात हो रही है तो यह बहुत बड़ा इंपॉर्टेंट चीज है अगर जीवन में किसी को भी वेल्थ बनाना है हम रिच की बात नहीं करें वेल्थ बनाना है तो आपको स्पिरिचुअल या फिर
माइंडफुल किसी भी फॉर्म में आपको प्रैक्टिस तो करनी ही पड़ेगी अभिषेक आपने जैसे अभी स्पिरिचुअलिटी की बात करी है तो जो हमारे रिच रिच है जिनकी शादी अभी चलती जा रही है चलती जा रही है आप उनकी एक्टिविटीज में भी देख सकते हैं कि वह भी कहीं ना कहीं स्लिटी को फॉलो करते हैं उनके रोज मतलब उनके व आ रहा है काला धागा हाथ में बना हुआ होता है या वह कोई भी काम शुरू करने से पहले वो बहुत ज्यादा पूजा पाठ करते हैं उनकी वाइफ जब बारात लेक गई तो उन्होंने देखा गणेश जी हाथ
में ले साथ में चल रहे हैं तो आई थिंक स्पिरिचुअलिटी वर्क व आपका मन शांत करती है और फोकस करने में आपको बहुत हेल्प करती है बिल्कुल जैसे कि हमारा शो पैसा बनाने पर है वेल्थ जनरेशन पे है तो आप कोई ऐसा फार्मूला दीजिए कि जिससे कि एक अच्छी वेल्थ क्रिएट हो सके यार इंटरेस्टिंग चीज यह है कि लोग लाखों करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में बिना किसी चीज को जाने टिप्स में उड़ा दे नज और टिप्स के बगैर नॉलेज और टिप्स के भरोस बिना नॉलेज के टिप्स के भरोसे उड़ा देते हैं लेकिन ये नहीं कि
हर महीने एक 10 से 15000 की एसआईपी कर दो जोक लॉन्ग रन में प्रूवन है भाई आप 100 साल का डाटा देख लो आपको पैसा बना के ही देगा तो वेल्थ बनाने का एक सबसे सिंपल तरीका अगर स्टॉक मार्केट रिलेटेड है हर महीने अपनी एसआईपी जारी रखो रोको नहीं कि मार्केट गिर गया तो क्या करें तो भैया हो सके तो डबल कर दो अपनी एसआईपी मार्केट ऊपर जा रहा है और कितना ऊपर जाएगा किसी को नहीं पता आप देखो 15000 से मार्केट को सब बोल र जो 12000 12000 का लेफ लेफ्ट था उसके बाद लोगों
ने बो मैक्स 15000 जाएगा मैक्स 16 जाएगा 17 आज जब हम ये शूट कर रहे हैं 24000 24 500 2 24800 और अभी भी कहां तक जाएगा किसी को नहीं पता अब किसी ने 15000 अपनी एसआईपी अगर रोक दी होती तो सिंपल सी चीज है और अगर आप एक सिंपल सी चीज समझना चाहते हैं कि किसी ने भी किसी भी बड़े व्यक्ति ने अगर आप किसी भी फील्ड में देखोगे उसने वेल्थ कैसे बनाई है पहला वेल्थ का बनाने का तरीका होता है डिसिप्लिन और यह डिसिप्लिन सीखने के लिए आप किसी भी फील्ड प जाओ मैं
मिसाल मानता हूं विराट कोहली को विराट कोहली आपको पता है लास्ट 8 साल से वो वीगन हो गए हैं मैं ये नहीं कह रहा वीगन हो जाओ लेकिन उसके पहले से उनका डिसिप्लिन कैसा था उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया था एक इंटरव्यू में उनके दोस्त ने बोला यार तुम हर दिन लंच में सेम चीज खा रहे हो डिनर में वही चीज है तुम्हारा पूरा प्रीफिक्स है मंडे को यह ये ये ये और लास्ट 8 साल से वह चेंज ही नहीं हो रहा है इंसान तो बोर हो जाएगा ना हमको आज गुलाब जामुन खाए कल जलेबी तो
खानी है नहीं क्यों उसने यह कहा कि भाई आजकल मैंने टेस्ट के लिए खाना ही छोड़ दिया मुझे मेरी बॉडी वैसी रखनी है कि मैं अपनी एस परफॉर्मेंस दे सकूं ताकि ए परफॉर्मेंस के साथ मेरी ब्रांड वैल्यू बढ़ती रहे और वो ब्रांड वैल्यू आपको दिख रही है लास्ट 8 10 साल में विराट कोहली ने क्या बनाया आप खुद सोचो हम लोग कितने बार न्यू ईयर के रेजोल्यूशन लेते हैं और वो 15 दिन के अंदर हम तोड़ देते हैं वो तो 5 जनवरी को खत्म हो हो जाता है एगजैक्टली वो शायद अ नाइट में ही खत्म
हो जाता है उधर ही खत्म हो जाता है तो देयर इज अ रीजन व्हाई विराट कोहली इज दरा कोली विराट कोहली तो ये उधर डिसिप्लिन हो गया आप सेम किसी भी फील्ड में देखें अक्षय कुमार अक्षय कुमार के अगर आप इंटरव्यूज देखे अक्षय कुमार ने एक सिंपल सी चीज कही है भाई मैं सुबह 4:30 बजे उठता हूं रात के 9:00 बजे सो जाता हूं मेरी पूरी फैमिली 900 9:30 तक सो जाती है फिल्म इंडस्ट्री जिसमें रोज एक पार्टी होती है रात को रोज दारू चल रहे हैं यह व्यक्ति आज भी लास्ट 24 साल से एक
डिसिप्लिन फॉलो कर रहा है अपने आप से पूछो ट्रेडर हो इन्वेस्टर हो बिजनेसमैन हो कौन इस तरह का डिसिप्लिन और फिर हम सोचते हैं यार अक्षय कुमार हाईएस्ट टैक्स पेयर कैसे बन रहा है यह ऐसे बन रहा है हमारे देश के अब जॉन इब्राहिम वो बेचारा एक देखता है एक मैंने इंटरव्यू देखा था काजू बर्फी रखी है वो कहता है मैंने पिछले 20 साल से 20 साल से नहीं खाई है तो दे डिजर्व टू वे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की अगर मैं बात करूं मोदी जी भी रोज सुबह उठते हैं डेढ़ दो घंटे का योगा
करते हैं इट इज अ रिपिटेटिव और आपको उनके चेहरे प ग्लो दिखेगा हम कोई पॉलिटिकल साइड नहीं ले रहे देखो मैं मोदी जी की एक बात बताऊं आप यह देखो उनकी भी ऐज है ऐसा नहीं है कि वो हम लोग हम चार दिन अगर ज्यादा काम कर ले ना अभी पीछे बैक टू बैक 10 पॉडकास्ट किए तो कल ही मैं पूजा से कह रहा था चलो यार पांच-छह दिन आराम कर लेते हैं बहुत ज्यादा हेक्टिक शेड्यूल हो गया और रात को 11 11 12 ब बजे तक कर रहे हैं तो यार नींद पूरी नहीं हो
रही बट दैट मैन इज वर्किंग फ्रॉम 4 इन द मॉर्निंग टिल 12 और 12:00 बजे के बाद अगले दिन जब न्यूज़ सुनते हैं तो पता लगा वो जापान में इंटरव्यू दे रहे हैं आप खुद देखो से वापस आके बनारस में इंटरव्यू दे रहे हैं बनारस से करके अजमेर बैठे हैं मतलब यह कोई प्रॉक्सिमिटी तो है ही नहीं उनकी एनर्जी लेवल्स आप खुद देखो यहां पर उनकी एक मीटिंग खत्म हुई दो स्टेट कर लिया उसके बाद इटली उनको बुलाया गया रातों-रात वो इटली पहुंच गए हैं मेलोडी की बात चल रही है तो वहां पर गए वहां
पर हाजिरी भरी फिर वापस आए भाई साहब बोलना बड़ा आसान है जजमेंट हम बहुत पास कर लेंगे लेकिन सही काहा हम तीनों चारों भी बैठ जाए वहां पे हमारे आगे वो सरपास कर लेंगे देखिए अच्छाई बुरा सब में होती है बट लेट्स अप्रिशिएट नहीं नहीं हम उनकी कोई वो बात नहीं कर रहे हम ये कह रहे हैं द एनर्जी लेवल एनर्जी लेवल तो पहली चीज वेल्थ बनाने के लिए हमने जान ले कि भैया डिसिप्लिन चाहिए डिसिप्लिन अगर है तो बिल्कुल आप बहुत सारी चीजें कर सकते हो दूसरा होता है ना ओवरऑल बैलेंस हम लोग बैलेंस
नहीं रख पाते वेल्थी लोग ज्यादातर एक बैलेंस चलाते हैं अब आप ये देखो जिसम शादी की हमने कई दफा किया और बैक टू बैक फंक्शन ही नहीं खत्म हो रहे 1212 दिन फंक्शन चल रहे हैं लेकिन तो डिसिप्लिन और एनर्जी लेवल उनका भी देखो वो भी है और ओवरल बैलेंस कैसे है शादी भले चल रही है काम नहीं रुका है 15000 करोड़ का नेटवर्थ इस शादी के बीच में भी बड़ा है 5000 अगर करोड़ उधर खर्चे की बात कर रहे हो तो 15000 करोड़ इधर भी बढ़े लद दैट वाज आल्सो 1 पर लेस दन 1
पर ऑफ हिज नेटवर्क 15000 करोड़ 16000 करोड़ टैरिफ बढ़ाए जा रहे मतलब काम चल रहा है तो दूसरा क्या हो गया हमारा डिसिप्लिन के बाद कि ओवरऑल एक बैलेंस बना के चल रहे हैं एंड तीसरा जो सबसे इंपॉर्टेंट है जिसमें पूरा यूथ बर्बाद हो रहा है नेगेटिविटी को य अवॉइड करते हैं मैंने आज तक वरन बफेट सर बिल गेट्स अडानी अंबानी को कभी नहीं देखा है हुआ है तो एक सिंपल सा हमारा फार्मूला है अगर वेल्थी होना है तो आपको डॉन बनना पड़ेगा डिसिप्लिन उसके बाद आपको ओवरऑल बैलेंस रखना पड़ेगा और नेगेटिविटी से दूर रहना
पड़ेगा डॉन बन गए इस पे मैं एक चीज और करूंगा हो सकता है मेरे व्यूवर्स थोड़ा सा मेरे लिए उल्टा भी बोल दें कि फेलियर से खड़ा होना अगर सीखना है तो हमें राहुल गांधी से सीखना चाहिए पिछले 15 साल से ही हैज नॉट इवन वन वन सिंगल इलेक्शन और फिर वो हर जगह पहुंच जाता है और सबसे ज्यादा जोक्स एक समय पे हो गया था अब राहुल गांधी अगर टाइप करते सो इट इज नॉट अबाउट राहुल गांधी और मोदी या यह कुछ नहीं है हम सिर्फ उनकी अच्छाइयों की बात कर रहे हैं तो इसको
एक पॉजिटिव वे में लिया जाए और वी आर जस्ट टॉकिंग अबाउट कि गिर के उठना और उठ के पॉजिटिव होना और फिर पैसे कमाने की रेस में दौड़ना यह चीज इस स्टेटमेंट से सीखी जाए एटली और हर हर इंसान में ना लाख बुराई हो उसमें कुछ अच्छाइयां होती है तो आप अच्छाइयों को भी देखो आप सिर्फ अगर देखो परसेप्शन का एक छोटी सी कहानी बताता हूं आप सबको बहुत क्लियर हो जाएगा एक बार क्या होता है एक नया कपल रहता है न्यूली वे वेडेड कपल रहता है वो एक नए घर पर शिफ्ट होते हैं मतलब
बना हुआ घर है उधर शिफ्ट होते हैं ग्राउंड फ्लोर प रहता है तो वाइफ ना खिड़की से रोज देखती है और वो बोलती है कि अरे यार ये पड़ोसी कितने गंदे कपड़े बाहर गंदे गंदे कपड़े सुखाए हुए हैं यार इनको धोना भी नहीं आता कुछ भी सुखा रहे हैं पति चुप रहता है दूसरे दिन फिर वापस एक महीने तक वो यही कंप्लेन करती है ब्रेकफास्ट के टाइम पे कि कितने गंदे यार सड़े गले 31 डे जब वो आती है बोले भाई यार आपने जाके उनसे बात करी थी क्या आज तो कपड़े बड़े साफ दिख रहे
हैं यार खिड़की से मैं देख र हूं बोले नहीं मैंने खिड़की साफ करी है इट इज ऑल अबाउट परसेप्शन जो आप देखना चाहते हो वही दिखता है जो हम देखना चाह रहे हैं वही हमको दिख रहा है अडानी जब गिरे हम किसी की तारीफ नहीं कर रहे तब उन्होने ये नहीं देखा कि अरे पूरी दुनिया नेगेटिव हो गई क्या बोल रही है उन्होने बोला हम काम करते हैं सारी चीजें ते हैं बैड न्यूज़ आ रही थी उस बीच में भी आया कि उन्होंने कोई एक एयरपोर्ट का वो और कांट्रैक्ट ले लिया है तो उन्हें फर्क
नहीं पड़ा उनकी चाल जो थी वो वही चलती रही और हर बड़े आदमी के अंदर एक ये खासियत होती है कि उसने आज अगर मान लो तुम्हारी मेरी झगड़ा हुआ हम तो इसे दो महीने तक पकड़ के बैठे हैं कि अभिषेक ने ऐसा कह दिया दीपक ने ऐसा कह दिया दे इग्नोर एंड दे मूव ऑन अगर वो उसे पकड़ के बैठे रहेंगे क्योंकि उनके पास उतना टाइम ही नहीं है एब्सलूट उनकी प्रायोरिटी सेट है फोकस सेट है देखिए मैग्नीफाइंग ग्लास को सूरज के नीचे अगर आप रखोगे ना किरणें जब आएंगी पेपर जला देती है बिकॉज
ऑफ द फोकस ये तो तो साइंस है सिंपल सा है सेम चीज है जब हमारा फोकस एकदम क्रिस्टल क्लियर होगा हम डिस्ट्रैक्टेड नहीं रहेंगे पहले जमाने में बच्चे या हम लोग सब अच्छे से पढ़ क्यों पाते थे भले ही जैसे भी एवरेज हो अबोव एवरेज हो क्योंकि फोकस रहता था ना मोबाइल है ना टीवी है ना ये है कमरे में बंद रहो अपनी किताबें पढ़ो इनफैक्ट तब तो कोई आसपास बात भी करता था तो कमरा थोड़ा हम दूर करके भैया बात कम करो हम पढ़ रहे हैं एग्जाम्स में केबल तक हटा दिया जाता था एगजैक्टली
केबल हटा दो मुझे ध्यान है जब हम छोटे-छोटे होते थे तो पापा हमारा टीवी या तो बंद करके उस परे कपड़ा पपड़ा डाल के लगा के रख देते थे टेप इसलिए कि कल को वो ऑफिस जाए ऐसा ना हो कि मैं पीछे से देख लूं और आज का डिस्ट्रक्शन देखो मोबाइल चलो मोबाइल रख घड़ी में वो आने लग गए चीजें कि भैया इधर से फोन आ रहा है हां हेलो हेलो ये चल रहा है वो छोड़ो लैपटॉप पड़ा है कंप्यूटर पड़ा हुआ है अब क्या पड़ा है सब सब और एक्सक्यूज क्या है अगर मैं कह
भी देती हूं ना कि आपने यूज तो इस स्टडी कर रहे हैं मेरे पास तो इंग्लिश की बुक ही नहीं है एनसीआरटी की मैं कहां बुक खोलूंगा मतलब लिटरली ये हो गया है वन देयर इज अ और ये दोस्तों हम किसी और के नहीं हम अपने घर की बात कर रहे हैं हमारे घर में भी बच्चा है और वो भी बिगड़ा हुआ है तो ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ आप लोगों को कह रहे हैं हम अपने आप को भी कह रहे हैं क नहीं नहीं बिगड़ा हुआ मत बोलो पब्लिकली घर जाना है हमने वापस
पहला कमेंट उसी का आएगा आप आओ अब घर पहुंचो दोनों पहले बट तो वही वही वाला पॉइंट है कि कहीं ना कहीं फोकस इज द की तो अगर ये सारी चीजें करी वेल्थ बनने अच्छा और कुछ लोग पूछते हैं ना हम कौन से सेक्टर में जाए तो पैसा बनेगा तो एक सिंपल सा आप देखो ना 15 साल पहले जो हंसी मजाक करते थे उनका लोग मजाक बनाते थे कि क्या ही कमाएंगे आज स्टैंड अप स्टैंड अप वाले उधर कपिल शर्मा जितना पैसा कमाया आप लोग पूरे जीवन भर जॉब में करके नहीं कमा सकते हो ये
रि रियलिटी है और उसका शो ऐसे चलता है और उसमें तो बीच में था 15 करोड़ मैंने टैक्स भी दिया है रात को वो 44 बजे ट्यूट करता थाल दूसरा बता देता हूं आप लोगों को काफी लोग क्या कहते हैं कि जब तक तुम आईआरटी आईएम नहीं जाओगे तब तक तुम ना बड़े लोगों से मिल पाओगे ना कुछ कर पाओगे भाई साहब चाय वालों को देखो अरे भैया ये हमारे सामने बैठे हैं ये आईआईटी में जाके कैंपस में तो मेरे ये ये इज्जत के हिसाब से ले रहा हू मैं पढ़ा लिखा हूं यार थोड़ा बहुत
बट देखो आज मतलब आज मैं भी आई आल्सो फील कि जिन कॉलेजस में पढ़ना चाहता था मैं वहां नहीं पढ़ पाया लेकिन आज मुझे वहां बुलाते हैं कि सर आप अपना थोड़ा सा फाइनेंस तो एक अच्छा तो लगता ही है 12 आईआईटी जा चुकाल बिलकुल सारे टॉप कॉलेजेस तो वही पॉइंट है कि यार अब वेल्थ बनाने के तरीके बहुत सारे हैं 20 साल पहले नोबडी कुड थिंक कि डिजिटल मीडियम प आके आप पैसा भी कमा सकते मैं तो यह कहता हूं लोगों से कि अपने काम में डेडिकेशन रखो ऐसे चाय डालना सीख लो देखो वो
भी कहां यूएस तक पहु ऐसा भी करना तो ये भी कर दिया तो फिर आप बिल्कुल पैसा बना सकते हो लेकिन आप दूसरे तरीके से भी पैसा बना सकते हो आप किसी पर हाथ रख दो और उसके साथ उल्टी चीजें होने लग जाए तो भी वर्ल्ड कप जीता दिया वर्ल्ड कप जिता दिया सब चलता है तो बस आपकी स्किल एक पकड़ो और उसपे वर्क करो और ऐसा दुनिया में कोई नहीं है कि मेरे पास कोई स्किल नहीं है छोटी सी भी स्किल हो यू डोंट हैव टू बी अ परफेक्शनिस्ट आमिर खान मत बनो अक्षय कुमार
बनो बैक टू बैक काम करते जाओ करते जाओ आपका नंबर लग जाएगा तो दोस्तों यह थी टॉक अभिषेक भाई से अब इनका तरीका ऐसा है कि डायरेक्ट पैसे की बात नहीं करते यह घुमा फिरा के थोड़ी सी बात करते हैं और यह अच्छा भी है क्योंकि आप लोगों को भी सुनके थोड़ा सा एंथू सियाज म जाग गया होगा कि अब क्या बोलेंगे अब क्या बोलेंगे अब क्या सरप्राइज है अब क्या एलिमेंट है तो कुल मिला के बात यह है कि पैसे की साइकोलॉजी पर थोड़ा सा वर्क करें तो हम एक अच्छे ट्रेडर भी बन सकते
हैं और किसी भी फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं थोड़ा सा रिलेशंस को कंट्रोल करें यह थोड़ा सा ज्यादा डीप चले गए थे रिलेशंस में लेकिन क्योंकि ये है भी डीप टॉक्स तो रिलेशन को थोड़ा सा अगर हम कंट्रोल करके चले और रिलेशन प थोड़ा सा वर्कआउट करें तो हमारी साइकोलॉजी ठीक रहेगी और साइकोलॉजी अगर ठीक रहेगी तो हम एक अच्छा पैसा बना सकते हैं तो दैट वाज ऑल अबाउट डीप टॉक्स टुडे थैंक्स टू अभिषेक जी थैंक यू कि आप य आ थंक अभिषेक थैंक्स फॉर कमिंग थैंक्स फॉर कमिंग एंड इट्स ऑलवेज अ प्लेजर
मीटिंग यू थैंक थैंक यू सो मच बहुत अच्छा लगा जाते-जाते एक लाइन बोल रहा हूं हां जी जिस शादी की बात कर रहे हैं उसमें दुनिया की रिचेस्ट फैमिली जो सबको कंट्रोल करती है उनके भी मेंबर्स थे आर से नाम शुरू होता है लोग कमेंट्स में बता देंगे घड़ी मिली है उन्हें नहीं घड़ी की उनको जरूरत नहीं है अच्छा वो दुनिया भर की घड़ियां खरीद सकते हैं टैक्स देंगे वो नहीं देंगे 75 लाख का नहीं ये अगले पार्ट में समझेंगे तो हम नेक्स्ट पार्ट की फिर वेट करते हैं थैंक यू बिलकुल थैंक यू थैंक यू
Related Videos
The Crypto Expert: Bitcoin, Donald Trump, USA & Elon Musk | Sumit Gupta | CoinDCX |FO280 Raj Shamani
1:09:15
The Crypto Expert: Bitcoin, Donald Trump, ...
Raj Shamani
306,251 views
Stock Market Going To CRASH soon? | Best Passive Income & Investment Ideas | @AbhishekKar Podcast
1:59:12
Stock Market Going To CRASH soon? | Best P...
PINKVILLA
802,351 views
Scams, Dark Secrets, Hidden Formulas and Mysteries Ft. Abhishek Kar | The Rahul Malodia Podcast
2:02:02
Scams, Dark Secrets, Hidden Formulas and M...
CA Rahul Malodia: Business Coach
1,434,622 views
Abhishek Kar On His Income, Trading Journey, And Finfluencers | KwK #120
2:03:38
Abhishek Kar On His Income, Trading Journe...
Kushal Lodha
56,290 views
Dark Side of Billionaires Ambani & Bill Gates| Mystery Of Stock Market Ft. Abhishek Kar |Arun Pandit
1:07:08
Dark Side of Billionaires Ambani & Bill Ga...
Astro Arun Pandit
3,107,935 views
Abhishek Kar EXPOSE Millionaire Secrets | TAMS 107
2:13:59
Abhishek Kar EXPOSE Millionaire Secrets | ...
Awaara Musaafir
386,940 views
Osho Rajneesh Thoughts Controversy EXPOSED! Sex,Porn,Rolls Royce and MONEY | Abhishek Kar Pods
2:14:41
Osho Rajneesh Thoughts Controversy EXPOSED...
Abhishek Kar
422,598 views
Think & Grow Rich: The Blueprint to Financial Freedom ft. @AbhishekKar
52:33
Think & Grow Rich: The Blueprint to Financ...
Readers Books Club
741,477 views
Watch Before This Podcast Is Taken Down | @AbhishekKar Interview | @sadhikasehgal | Abhishek Kar
1:21:23
Watch Before This Podcast Is Taken Down | ...
MensXP
1,064,213 views
5 Shocking Mistakes Poor People Make that Keep Them Broke
59:56
5 Shocking Mistakes Poor People Make that ...
Shobha Rana
1,846,530 views
Tata/Birla/Ambani’s Hidden Crimes, Affairs & Dark Investments | ⁠@AbhishekKar
1:44:17
Tata/Birla/Ambani’s Hidden Crimes, Affairs...
Bhanu Pathak
973,595 views
Stock Market's Untold Stories: Ambani, Scandals & Fraud Ft.Abhishek Kar | The Arun Pandit Show Ep-15
1:23:55
Stock Market's Untold Stories: Ambani, Sca...
Astro Arun Pandit
1,618,465 views
Trader Investor who makes CRORES while SLEEPING!! ft @Sanjay_Kathuria | Abhishek Kar Pods
1:13:19
Trader Investor who makes CRORES while SLE...
Abhishek Kar
619,759 views
Investment और Wealth Creation के लिए सही Mindset! Ft. @AbhishekKar  | The Rahul Malodia Podcast
1:31:57
Investment और Wealth Creation के लिए सही M...
The Rahul Malodia Podcast
246,485 views
Stock Market में करोड़ों कमाने हैं तो सुनो ft. Real 'BIG BULL' @DeepakWadhwa.OFFICIAL | DEEPAK BAJAJ
1:13:50
Stock Market में करोड़ों कमाने हैं तो सुनो...
DEEPAK BAJAJ
154,095 views
Manifest Anything with The Power of Positive Thinking ft. @AbhishekKar
1:32:27
Manifest Anything with The Power of Positi...
Dr Amiett Kumar
755,752 views
1 Lakh to 100 Crores Trader shares SECRETS @RuchirGupta1 | Abhishek Kar Podcast
1:18:41
1 Lakh to 100 Crores Trader shares SECRETS...
Abhishek Kar
338,185 views
How the Ultra-Rich Invest Their Wealth To Be Rich Forever! | Eye Opening Interview with @AbhishekKar
1:26:33
How the Ultra-Rich Invest Their Wealth To ...
The Raavya Sarda Podcast (TRSP)
1,968,696 views
Abhishek Kar's Secret Lifestyle | ये बाते आपको कोई नहीं बताएगा | IFW Talks
1:08:36
Abhishek Kar's Secret Lifestyle | ये बाते ...
Invest For Wealth
98,514 views
MOST BRUTAL Tortures From Mahabharat! Aise Raaz Aapne Kabhi Nahi Sune Honge! ft. @AbhishekKar
2:05:06
MOST BRUTAL Tortures From Mahabharat! Aise...
Anvikshiki With Satvik
114,515 views
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com