I tested 7 ways to make money online (and here’s what worked) (in Hindi) | Nishkarsh Sharma

8.1k views4046 WordsCopy TextShare
Nishkarsh Sharma
In this video, I've shared 7 ways to make money online and what has worked, these ways are tried, te...
Video Transcript:
मैंने 2012 से लेकर अब तक ना सात तरीके अच्छे से ट्राई करे हैं इंटरनेट बिजनेसेस बनाने के लिए और आज इस वीडियो में मैं आपको ये बताऊंगा कि इनमें से कौन से तरीके मेरे लिए काम करें और कौन से बिल्कुल नहीं करें हर तरीके के बारे में हम लोग डिटेल में बात करेंगे ताकि आप इस वीडियो के एंड तक डिसाइड कर लो कि आपके लिए कौन सा तरीका बेस्ट है तो चलो इसको शुरू करते हैं नाउ सबसे पहला तरीका है सेलिंग डिजिटल प्रोडक्ट्स एक डिजिटल प्रोडक्ट क्या होता है कोई भी प्रोडक्ट यार जो फिजिकली सेल
नहीं हो रहा है वो ऑनलाइन सेल हो रहा है मतलब उसको आप फिजिकली टच नहीं कर सकते फिजिकली देख नहीं सकते वो एक डिजिटल प्रोडक्ट है ये सारी चीजें जो अ देख रहे हो फिजिकल प्रोडक्ट है लाइक दिस इज अ फिजिकल प्रोडक्ट दिस इज अ फिजिकल प्रोडक्ट राइट दिस फोन इज अ फिजिकल प्रोडक्ट लेकिन दिस वीडियो इज अ डिजिटल प्रोडक्ट करेक्ट मतलब यू कांट टच दिस वीडियो यू कैन सी इट यू कैन टच योर फोन स्क्रीन और योर लैपटॉप स्क्रीन बट यू कैन नॉट टच दिस वीडियो करेक्ट अब डिजिटल प्रोडक्ट के एग्जांपल ईबुक ऑडियो बुक
सॉफ्टवेयर कोर्सेस वीडियोस म्यूजिक यह सारे डिजिटल प्रोडक्ट्स हैं ठीक है टेंपलेट ट्स ग्राफिक्स डिजिटल प्रोडक्ट्स अब ये डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच के लोग काफी पैसा कमाते हैं राइट और मैंने अपना पहला डिजिटल प्रोडक्ट आई थिंक बेचा था जब मैंने अपना बिजनेस स्टार्ट किया 2015 में तो इट वाज थ्रू एन ईबुक दैट वी स्टार्टेड सेलिंग उसके बाद हम लोगों को पता चला कि मेक मनी ऑनलाइन वाले कुछ डिजिटल प्रोडक्ट सेल होते हैं ऑन डिफरेंट मार्केट प्लेसेस लाइक जेवी जू वयर प्लस ऐसे क्लिक बैंक पे भी काफी लोग डिजिटल प्रोडक्ट सेल करते हैं और वहां से फिर अफिट
भी होता है मतलब और लोग क्या करते हैं वहां से प्रोडक्ट ढूंढते हैं और फिर खुद की ऑडियंस को सेल करना स्टार्ट कर देते हैं व्हाट आई एम गोइंग डू इज मैं एक बार अपना स्क्रीन शेयर करता हूं और आपको ये दिखाता हूं कि अ मतलब कुछ एग्जांपल आपको यहां पे दिखाना स्टार्ट कर देता हूं ठीक है सो व्हाट आई एम गोइंग डू इज एक वेबसाइट है जिसका नाम है मंचाई तो जब आप मंचाई पे जाओगे ना तो मचय पे आप देख पाओगे कि देखो जैसे यहां पे ये सारे कुछ डिजिटल प्रोडक्ट है जो कि
लॉन्च हो रहे हैं उसको लॉन्च देखो इसमें काफी इंडियन नेम्स भी आपको दिख जाएंगे उसको कौन लॉन्च कर रहा है आपको वो चीज दिख जाएगी कि यू नो हु इज द पर्सन जो इन प्रोडक्ट्स को कब लॉन्च कर रहा है अब जब यहां पे आप क्लिक करोगे मान लो अब यहां पे जाते हैं तो यहां पे आपको दिख जाएगा कि यार देखो यह यह प्रोडक्ट है इस बारे में यह प्रोडक्ट है कोई एआई का प्रोडक्ट लच हो रहा है यह रहा इसका सेल्स पेज तो यहां पे आपको ये सारी चीजें दिखनी स्टार्ट हो जाती है
राइट तो दीज आर सम एग्जांपल्स ऑफ डिजिटल प्रोडक्ट्स ऐसे ही अब आप एक वेबसाइट है जेवी जू उस पे जाना जेवी जू पे आपको काफी सारे डिजिटल प्रोडक्ट्स यहां पे मिलते हुए दिख जाएंगे मतलब ये एक प्लेटफार्म होता है जहां पे बैक एंड पे लोग डालते हैं और अपने डिजिटल प्रोडक्ट यहां से बेजना स्टार्ट करते हैं ऐसी एक और वेबसाइट है जिसका नाम है गम रोड तो जब आप गम रोड पे जाओगे अ यह देखो गम रोड पे जाओ तो यहां पे देखो अलग-अलग कैटेगरी के डिजल प्रोडक्ट हैं 3d डिज़ाइन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पेंटिंग सेल्फ इंप्रूवमेंट
सेल्फ इंप्रूवमेंट में मान लो हम लोग जाते हैं तो अ बुक दैट टीचेज यू हाउ टू फाइंड फूड सो गुड दैट इट मेक्स यू क्राई राइट $15 का डिजिटल प्रोडक्ट है ठीक है ऐसी एक वॉरियर प्लस करके मार्केट प्लेस है आप वो भी अ चीज चेक कर सकते हो तो अगर आप वयर प्लस पे जाओगे अ योर प्रॉफिट इज आवर बिज़नेस अगेन यहां पे लोग क्या करते हैं आते हैं डिल प्रोडक्ट बनाते हैं यहां पे वो होस्ट हो जाता है मतलब लिस्ट हो जाता है और फिर आप उसको यहां से सेल करना शुरू कर सकते
हो ठीक है तो ये हमारे एग्जांपल हो जाते हैं अलग-अलग हमारे डिजिटल प्रोडक्ट के लिए राइट तो इस वाले में फायदा क्या है यार डिजिटल प्रोडक्ट में दैट बढ़िया चीज है आपको बार-बार प्रोडक्ट बनाने का पे नहीं करना है जैसे सर्विस में होता है ना कि अगर आपको कुछ पैसा आने के लिए आपको बार-बार सर्विस डिलीवर करनी पड़ेगी डिजिटल प्रोडक्ट आपने बना के छोड़ दिया है जब भी वो सेल होगा आपका प्योर प्रॉफिट है आप पैसा कमाओगे कोई टेंशन की बात नहीं है अ मतलब फुलफिलमेंट में कुछ कुछ आपको पे नहीं करना है ठीक है
आई हैव डन दिस बिजनेस बढ़िया बिजनेस है बट आई वी मेड गुड मनी फ्रॉम इट बट हमने वो करा नहीं बिकॉज वी अंडरस्टूड कि अगर डिजिटल प्रोडक्ट आपको बार-बार बेचने हैं तो आपको बहुत अफीलिएस के साथ काम करना पड़ता है जो आपको हेल्प करे वो प्रोडक्ट्स बेचने के लिए एंड उसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट्स भी बेचने हैं तो एक रेसिप प्रोकेन का गेम आ जाता है कि अगर मैं तेरी हेल्प कर रहा हूं बेचने में तो तू भी मेरी कर सो फॉर दैट रीजन बैक देन त इतनी समझ भी नहीं थी तो हमने ये वाला
बिजनेस छोड़ दिया लेकिन बिजनेस वैसे देखा जाए तो काफी बढ़िया है जो मैंने कुछ नाम अभी देखे ये मन चाय पे ये कुछ ऐसे लोग हैं जो साल मतलब मे बी 10 साल ऊपर से ये वाला काम कर रहे हैं एंड दे आर मिलियनर्स मिलियनर्स ओके यू मिलियनर्स तो सबसे पहला तरीका हो गया डिजिटल प्रोडक्ट बेचना अब आ जाते हैं दूसरे तरीके पे जो कि है ड्रॉप शिपिंग ड्रॉपशिपिंग का फंडा आई थिंक आपको पता ही है बट बाय चांस आपको नहीं पता है जल्दी से बता देता हूं 10 सेकंड में ड्रॉप शिपिंग एक बिजनेस मॉडल
है जहां पे आप फिजिकल प्रोडक्ट बेचते हो एनीथिंग दैट यू कैन टच आप इन्वेंटरी ओन नहीं करते इन्वेंटरी सप्लायर के पास है आप वेबसाइट बनाते हो प्रोडक्ट की फोटो डिटेल वीटेल ऐड कर दो हो जो सप्लायर आपको देता है अ आप कस्टमर्स भेजते हो वेबसाइट पे जब ऑर्डर आता है तो सप्लायर डायरेक्टली कस्टमर को शिप कर देता है इसको बोलते हैं ड्रॉप शिपिंग ड्रॉप शिपिंग हर तरह के प्रोडक्ट की हो होती है हर तरह के फिजिकल प्रोडक्ट की हो सकती है राइट ज्यादातर जैसे amazon's राइट कुछ भी एवरी फिजिकल प्रोडक्ट कैन बी ड्रॉप शिप्ड ठीक
है अब मैंने ड्रॉपशिपिंग स्टार्ट करी 2017 में ठीक है आई गॉट माइसेल्फ अ मेंटर उन्होंने मुझे वो चीज करनी सिखाई यूएस के वो बंदे थे ही टोट मी हाउ टू डू इट विद इन द फर्स्ट टू मंथ्स हम लोग 90 लाख इन रेवेन्यू पार कर गए मैंने इतना पैसा लाइफ में कभी नहीं देखा था वी वर वेरी प्रॉफिटेबल मजा आ रहा था अ पहली ही साल में हम लोग ₹ करोड़ का रेवेन्यू क्रॉस कर गए ऑल प्रीपेड आई वाज इन द टॉप ऑफ द वर्ल्ड अ तो बहुत ही तगड़ा ब बिजनेस है हम अभी भी
ड्रॉप शिपिंग करते हैं हमारा अभी का जो ड्रॉप शिपिंग स्टोर है वो 40 से 50 लाख हर महीने का रेवेन्यू कर रहा है एंड हमारे जो प्रॉफिट मार्जिंस हैं वो यूजुअली 15 से 22 23 पर तक फ्लक्ट करते हैं बट एवरेज आप मान के चलो 15 से 20 के आसपास का हमारा प्रॉफिट रहता है हम इतना मेंटेन करते हैं ऐसा नहीं अपने आप चलता है मेंटेन करते हैं इतना प्रॉफिट मार्जिन कि हां इतना तो रह ना ज्यादा डाउन ना चले जाए तो बिजनेस मुझे काफी अच्छा लगता है इनफैक्ट इसका जो मेन फंडा है ना वो
समझ लो तो ड्रॉपशिपिंग करने के लिए ना आपको कुछ प्रोसेसेस को मास्टर करना जरूरी है जैसे रिसर्च कि भाई बेचना क्या है फिर आ जाता है मार्केटिंग कि बेचना कैसे है फिर आ जाता है वेबसाइट कि बेचना कहां पे है फिर आ जाता है ऑपरेशंस कि ये पूरा फंडा बिजनेस काम कैसे करेगा सर्विस कैसे देनी है बट पूरे पजल में सबसे इंपॉर्टेंट पीस होता है रिसर्च का कि बेचना क्या है क्योंकि वही बिजनेस का बेस होता है राइट अच्छा प्रोडक्ट है सही से मार्केट होगा लेकिन अगर प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो मार्केट भी कितना ही
कर लोगे राइट अब प्रोडक्ट रिसर्च करने के बहुत सारे तरीके हैं मैंने पहली भी वीडियोस में आपको बहुत और बताया बट इस पूरे साल ना मैंने एक ही तरीका यूज किया है इससे टाइम बचता है इससे जो रिजल्ट जो प्रोडक्ट निकल के आए हैं उन्होंने रिजल्ट बहुत अच्छा दिया है वो तरीका है एक स्पाई टूल को यूज करना बहुत सारे स्पाई टूल्स हैं मैं जो टूल यूज़ करता हूं आपको बता देता हूं इनफैक्ट दिखा देता हूं कि इस चीज को अपन कैसे कर रहे हैं चलते हैं मेरे स्क्रीन पे ये टूल का नाम है मिनिया
अब यहां पे आप करोगे क्या है तो मैं क्या कि यहां पे मैंने बोला मुझे बेस्ट ऑफ द मंथ ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट दिखाओ जो ये सारे ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट होने चाहिए और कंट्रीज में जाके मैंने नॉर्थ अमेरिका डाल दिया तो ये मुझे पूरा यूएस कनाडा वगैरह सब दिखा देगा अब यहां पे देखो मुझे ना अलग-अलग प्रोडक्ट दिख रहे हैं कि लोग अभी ड्रॉप शिपिंग में जैसे मान लो ये कोई चश्मा है तो ये लोग यहां चश्मा बेच रहे हैं या मान लो ये क्या है ये ये ये बहुत अच्छी ऐड है इसमें बंदा एंड में
ना कोई प्रोटीन बार के बारे में बताता है आई हैव सीन दिस ऐड तो ना अलग-अलग लाइक कोई ड्रॉप शिपिंग प्रोडक्ट है या कोई मास्क है या रेड लाइट तो ये प्रोडक्ट बिक रहे हैं अब हम क्या करेंगे यहां से हम देखेंगे कि यह वाला प्रोडक्ट हम इंडिया में सेम चीज को मॉडल करना शुरू करेंगे एक ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के साथ ठीक है बट ओवरऑल रिसर्च के लिए आई थिंक दिस इज अ वेरी गुड वे एंड नॉट जस्ट tiktokfanshack.xyz यहां पे अब हम चले गए कंट्री में और कंट्री में ल डाल के हमने करा इंडिया और
हमने करा अप्लाई और यहां पे हमें सारे ऐड दिखा देगा कि भाई इंडिया में अभी टॉप पे क्या चीज चल रही है राइट तो यहां पे अलग-अलग प्रोडक्ट आ गए हैं ये कोई चार्जर टाइप है ये कुछ वो अंडे बनाने वाली चीज है या पता नहीं इडली बनाने वाला कुछ चीज है ये यू नो ये ये परफ्यूम सेल कर रहे हैं ये कोई डोर मैट है ये कोई जैकेट है तो इंडिया में भी ये चल रहा है तो यहां से हमें आईडिया लग जाता है कि करना क्या है इसका एक फ्री ट्रायल है और साथ
में इसका 50 पर ऑफ का लिंक लगा के गाइस नीचे डिस्क्रिप्शन में ऐड कर दूंगा जाके इस चीज को चेक कर लेना ठीक है तो ये तो हो गई इस चीज की बात राइट अब एक बार हमें समझ आ गया प्रोडक्ट क्या है फिर हम लोग वेबसाइट बनाते हैं मार्केटिंग करते हैं एंड दैट्ची चीज कर रहे हैं इन फैक्ट हम लोग लोगों को सिखाते भी हैं वीव गॉट मेंटरशिप प्रोग्राम जहां पे हम लोगों को सिखाते हैं कि वो एक ड्रॉप एक सक्सेसफुल ड्रॉप शिपिंग बिजनेस इंडिया से कैसे बना सकते हैं उसके लिए अप्लाई करने का
लिंक मैं नीचे ऐड कर दूंगा अगर आप हमसे मेंटरशिप चाहते हो तो आप अप्लाई कर सकते हो अब वापस आ जाते हैं तीसरे तरीके पे जो कि है फ्री फ्रीलांसिंग मैंने फ्रीलांसिंग मेरा पहला प्रॉफिटेबल बिजनेस था ठीक है तो 2016 की बात है सेकंड हाफ की बात है मतलब अक्टूबर की बात है टू बी वेरी प्रेसा इज मेरे को था यार मेरे को ना फ्रीलांसिंग मतलब मुझे पैसा कमाना है तो एक मार्केट प्लेस के बारे में पता चला f f पे गया मैंने वहां पे देखा कि लोग क्या सर्विसेस बेच रहे हैं मुझे एक सर्विस
समझ आई एनिमेशन वीडियोस मैंने एनिमेशन वीडियोस बनाना सीखा ऑनलाइन टूल से पावटन गो एनिमेट बंड ये अलग-अलग टूल्स है वहां से सीखा अ ठीक है ऐसे कोई वाइट बोर्ड वीडियोस बनाने के टूल थे वो सब सीखा f पे लिस्टिंग बनाई कस्टमर लाने स्टार्ट करे मेरे को लगा वाओ मजा आ गया उसके बाद मैंने टीम रखी फिर हमने वेबसाइट बनाई फिर हमने तो टीम बड़ी करनी पड़ेगी राइट एंड आई वाज लाइक नहीं यार ठीक है तो मेरा मन हट गया और उसके बाद मैंने फिर मैं ड्रॉप शिपिंग में घुस गया था राइट बिकॉज आई वाज लॉकिंग
फॉर समथिंग जो कि स्केलेबल ज्यादा हो मैं बिहाइंड द सींस कर सकूं बड़ी टीम की जरूरत ना हो तो आई शिफ्टेड टू ड्रॉपशिपिंग बट ये वाला बिजनेस फिर मैं इससे मैंने एग्जिट ले लिया मैं इससे पीछे हट गया और आई हैंड इट ओवर टू समवन एल्स और वो अब इस बिजनेस को अच्छे से बिहाइंड द सींस कर रहे हैं बट काफी सही बिजनेस है इनफैक्ट मैं आपको अपना f प्रोफाइल दिखाता हूं ये f प्रोफाइल अ मैंने बनाया था उसी उसी दौरान बनाया था आई थिंक पहले एक प्रोफाइल बनाया था फिर एक दूसरा बनाया क्योंकि पहले
वाले में कोई इशू आ गया था बट हैज अ प्रोफाइल तो अगर आप इस चीज को देखते हो तो देखो फोटो पीस में मेरी लगी हुई है इतने कुछ रिव्यूज है अपने पास एंड ये कुछ हमने अपना पोर्टफोलियो यहां पे हम लोगों ने ऐड कर रखा था और अलग-अलग यहां पे काफी बदल गया है अ ये मोर अबाउट मी पे जाओगे तो देखो कुछ डिस्क्रिप्शन वगैरह डाले थे मैंने तब हां यार देखो ना लिखा भी हुआ है अगस्त 2016 और इसके बाद यहां पे ना मतलब जो भी आप सर्विसेस वगैरह देते हो आपको सारी चीजें
यहां पे दिख जाते हैं कुछ प्रोजेक्ट्स दिख जाएंगे आपको कि हम लोगों ने पास्ट में मान लो ये सारे प्रोजेक्ट्स करे हैं सो यहां पे कुछ प्रोजेक्ट्स वगैरह हैं तो मतलब काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है ये एंड अगर आपको फ्रीलांसिंग स्टार्ट करनी है तो आई वुड से आप डेफिनेटली यहां से कर सकते हो ठीक है सो हां ये ये हमारा आ जाता है थर्ड मॉडल जो कि है फ्रीलांसिंग बढ़िया है गुड टू स्टार्ट इजी टू स्टार्ट कोई पैसा नहीं लगता स्टार्ट करने में तो स्टार्ट कर लो बट हां मेरे लिए पर्सनली मुझे क्लाइंट सर्विसिंग प्रोजेक्ट्स और
बड़ी टीम्स मुझे वो पसंद नहीं आता तो फॉर मी मैं उस बिजनेस से हट गया अब चौथा बिजनेस जो कि है क्रिएटर बिजनेस ओके सिंपल है एक प्लेटफार्म पकड़ोगे सामने वालो को इमोशनल कर दिया आपने सामने वालों को हंसा दिया जैसे कॉमेडियन स्टैंड अप कॉमेडियंस बहुत वैल्यू देते हैं हंसाते हैं हमको या एजुकेशन ट्रेनिंग टीचिंग कुछ भी वैल्यू है ठीक है किसी भी एक प्लेटफॉर्म को उठाओ जिसमें आपका मन है काम करने का वैल्यू दो उससे ऑडियंस बनेगी अ जो जो प्लेटफॉर्म है वो आपको उसका पे करेगा आपके पास अगर ऑडियंस है आप उनको और
प्रोडक्ट सेल कर सकते हो तो क्रिएटर बिजनेस मतलब ऑनेस्टली मुझे काफी फाड़ू लगता है इट इज वेरी गुड आपका एक पर्सनल ब्रांड बनता है एक ऑडियंस बनती है आपको इज्जत मिलती है और आप लोगों की लाइफ में इंपैक्ट डाल पाते हो लेकिन क्रिएटर बिजनेस में सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं घुसा जाता क्रिएटर क्रिएटर्स वो अच्छा कर पाते हैं एक जिनको मजा है जिनको वो काम करने में मजा है और हमारे लाइन में एजुकेशन लाइन में अगर आपको करना है तो यू रियली आपके मन में होना चाहिए कि यार मुझे ना इंपैक्ट करना है लोगों
को उनको कुछ देना है इंस्टेड ऑफ जस्ट आस्किंग देम फॉर मनी और व्हाट एवर आई फर्स्ट वां ऐड अ लॉट ऑफ वैल्यू टू पीपल अगर वो नहीं है ना मन में तो मत करो सिंपल है पैसा कमाने के लिए तो मतलब पैसा कमाने का तरीका वाला प्रोच यहां नहीं लगेगा यहां पे सिंपल है लोगों को वैल्यू देने का मन होना चाहिए और खुद मजा आना चाहिए तभी उसको लॉन्ग टर्म अच्छे से कर पाओगे बिकॉज बहुत लोग ऑलरेडी कर रहे होते हैं ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता वो क्यों कर रहे हैं क्या कर रहे हैं
लेकिन अगर आपको पता है और जेनुइनली लोगों की लाइफ में वैल्यू ऐड करनी है ये बिज़नेस काफी अच्छा है राइट अभी हम लोग instagram's ब्रांड डील्स आती हैं आप अपने प्रोडक्ट्स रिकमेंड करते हो एंड आई थिंक इट्स अ प्रेटी गुड बिजनेस टू बी इन लेकिन नॉट फॉर एवरीवन फिर पांचवा किंडल पब्लिशिंग मैंने अपना पहला ऑनलाइन डल डॉलर किंडल पे बुक पब्लिश करके कमाया था वो बुक अभी भी आपको देखो अप्रैल 2015 दिस वाज द टाइम मेरा कॉलेज खत्म होने वाला था और हम अपनी कंपनी स्टार्ट कर ऑलमोस्ट मतलब रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट दे दिए थे हमने और
ये बुक निकाली थी तब हमने यहां से मेरा पहला डॉलर आया था और यहां प मैंने बताया था मैंने कॉलेज में जो भी इंटर्नशिप्स वगैरह करके सीखा है इसका ये जो कवर है ना ये मैंने खुद बनाया था ये फ्री पिक वाली वेबसाइट से ये मैंने अभी भी याद है मैंने ये ग्राफिक उठाया और ये सारे फ्ट्स वगैरह डाले अ बट या आई थिंक तब मैंने थोड़ा बहुत फोटोशॉप सीख रखा था तो वहीं से कुछ ना कुछ करके ये चीज बनाई थी बट या दिस इज वयर आई मेड माय फर्स्ट डॉलर फ्रॉम बढ़िया बिजनेस है
ई बुक्स लिखो पब्लिश करो एसईओ थोड़ा पता होना चाहिए कि कीवर्ड्स क्या डालने हैं डिस्क्रिप्शन क्या हो रिसर्च आनी चाहिए फिर उस टाइम पे तो हम लोग रिव्यूज लेके आते थे दैट यू नो आप लोगों को फ्री में बुक भेजो वो रिव्यूज देंगे रिव्यूज आते हैं तो होना चाहिए कि हां ये करना है मेरे को और मुझे एक सेंस ऑफ मतलब एक मीनिंग है इसमें मतलब मुझे फुलफिलमेंट मिल रहा है तभी मुझे लगता है मजा आना चाहिए उस काम में राइट तो अदर वाइज मैंने मैं यूजुअली वो चीजें नहीं करता हूं जस्ट फॉर मनी आई
डोंट डू एनीथिंग ओके सो सिंपल फंडा है बिजनेस अच्छा है बट तभी करो जब आपको एक्चुअली में ऑथर बनना है राइटिंग का शौक है लोगों को वैल्यू ऐड करनी है तोहे बहुत किताबें बेचनी है अच्छे से तभी करो वरना मत करो ठीक है लेकिन ओवरऑल धंधा अच्छा है बट फॉर मी उसके बाद मैंने ये धंधा नहीं किया ऑलराइट छठा आ जाता है अफीलिएस मार्केटिंग अफिट मार्केटिंग सिंपल कांसेप्ट है आपने किसी और का प्रोडक्ट किसी और को बेचा आपको सेलर ने उसका दे दिया कमीशन मान लो ये ₹1 का डब्बा है भाई मैंने इसको बेचा और
जो इस प्रोडक्ट को ओन करता है उसने मुझे ₹1 कमीशन दे दिया इसको बोलते हैं अफिट मार्केटिंग अफिट मार्केटिंग के काफी एग्जांपल मैंने आपको अभी दिए भी हैं जैसे वो जेवी जू वर प्लस क्लिक बैंक के बारे में मैंने आपको बताया वहां पे और लोग के प्रोडक्ट आते हैं आप उनको बेचो वो आपको कमीशन देंगे ठीक है इनफैक्ट अगर आप एक अच्छा प्रोडक्ट खुद बनाते हो तो आपको भी कमीशन मिल सकता है एंड यू कैन लिस्ट दोस प्रोडक्ट्स ऑन जीवीज वर प्लस अ और लेट्स से गम रोड और लेट्स से क्लिक बैंक तो वहां से
भी अफिट कमीशन मिल सकता है इसका फंडा सिंपल है ऑडियंस बनाओ उनको प्रोडक्ट रिकमेंड करो जेनन रिकमेंडेशन करो अ अफिट मार्केटिंग का मेन बेस होता है एक अच्छी ऑडियंस बनाना ठीक है उनको अगेन वैल्यू यार वैल्यू तो ना कॉमन है हर बिज़नेस में उनको वैल्यू देना है आपको अच्छे प्रोडक्ट रिकमेंड करने हैं अ औरों के भी अच्छे प्रोडक्ट रिकमेंड करो खुद के प्रोडक्ट बनाओ काफी अच्छा बिजनेस है ओवरऑल हम अभी अफील मार्केटिंग करते हैं साइट पे करते हैं जो प्रोडक्ट मैं खुद यूज़ करता हूं मैं उनको रिकमेंड करता हूं जैसे मैंने आज आपको मिया के
बारे में बताया राइट मैं प्रोडक्ट को इस पूरे साल से यूज़ कर रहा हूं काफी तगड़ा प्रोडक्ट है ऐसे ही शॉफ एक प्रोडक्ट है जो हम यूज़ करते हैं काफी हमारे वेंडर्स हैं एजेंसीज है जिनको हम रिकमेंड करते हैं तो वहां से आपके पास आता है अफील कमीशन ठीक है गुड बिजनेस टू बी इन अ सो या ओवरऑल अच्छा है अब आ जाते हैं सातवें तरीके पे व्हिच इज अ लास्ट मेथड बट नॉट द लीस्ट व्हिच इज कोचिंग और लेट्स से एजुकेशन एक कोचिंग बिजनेस होता है भाई जहां पे आप एजुकेशन प्रोग्राम्स वगैरह बना रहे
हो या लोगों को वन ऑन वन कोच कर रहे हो किसी भी टॉपिक के ऊपर अगर आप मतलब ट्यूशंस देना भी एक तरह से कोचिंग ही है राइट मैंने मैं कोचिंग में घुसा बिकॉज आई वाज वेरी इंस्पायर्ड बाय माय कोचेस फ्रॉम माय स्कूल डे जिनसे मैंने मैथ्स साइंस पढ़ी है मैथ्स साइंस केमिस्ट्री फिजिक्स य ये सब चीजें तो काफी अच्छा बिजनेस है हम अभी कोचिंग करते हैं डेफिनेटली वीव गॉट आवर ओन मेंटरशिप प्रोग्राम्स जिनको यूज करके अ मतलब लोग काफी अच्छा कर रहे हैं राइट कोचिंग के बारे में मैं बोलूंगा इट इज अ गुड बिजनेस
टू बी इन प्रॉफिटेबल है अच्छा है लेकिन मैंने ना काफी कोचेस को लास्ट इतने सालों में मार्केट में आते हुए और जाते हुए देखा है क्यों कोचिंग बिजनेस वही अच्छे से कर सकता है जिसको जेनुइनली जेनुइनली लोगों से कनेक्ट करना है उनकी लाइफ में फिर से बोल रहा हूं वैल्यू ऐड करनी है अगर कोचिंग सिर्फ पैसा कमाने के लिए करोगे नहीं हो पाएगा गिव अप कर दोगे अ जब आप अपने आप को व्हेन यू पुट योरसेल्फ आउट आपको हेट भी मिलता है राइट कि क्यों कर रहा है तो यू एंड आपको सिर्फ अगर पैसे के
लिए होगा तो आप वो चीज छोड़ दोगे किय क्यों क्यों लेकिन अगर आपको जेनन लोगों की लाइफ में वैल्यूड करनी है उनको उनको बेटरमेंट देनी है जिंदगी में या उनकी हेल्प करनी है उनको लेवल अप कराने में इट इज अ वेरी गुड बिज़नेस टू बी इन ठीक है लाइक आई एम रनिंग माय कोचिंग बिजनेस सिंस 2019 2019 से हम लोग कर रहे हैं एंड हम लोगों को तब से ये सिखा रहे हैं कि आप एक अपना ई-कॉमर्स ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे बना सकते हो भाई एक ही चीज सिखाता हूं मैं अपने प्रोग्राम में बस एक चीज
ड्रॉपशिपिंग क्यों खुद करी है आज तक कर रहा हूं बहुत सालों से कर रहा हूं रिजल्ट क्या है आई थिंक हमारे स्टूडेंट्स 100 करोड़ से ज्यादा का कंबाइंड रेवेन्यू कर चुके हैं आई डोंट थिंक दिस इज़ ट्रू मतलब ये ट्रू बता रहा हूं तुम्हें डॉक्युमेंटेड है 100 करोड़ से ज्यादा कंबाइंड रेवेन्यू स्टूडेंट्स कर चुके हैं काफी रिजल्ट्स के स्टडीज इस चैनल पे भी है हमारे और चैनल्स पे भी हैं लोग फोड़ रहे हैं राइट मतलब फोड़ रहे हैं आए दिन नए-नए रिजल्ट आते ही रहते हैं कि मतलब स्टूडेंट्स क्या मतलब फाड़ रहे हैं अभी हमने
एक इवेंट भी किया था वहां पे भी आल्सो अवार्डेड टॉप स्टूडेंट्स जिन्होंने 10 लाख 50 लाख 1 करोड़ 2 करोड़ 10 करोड़ तक के अलग-अलग रेवेन्यू क्रॉस करें राइट वाइल मेकिंग प्रॉफिट लाइक गुड डीसेंट प्रॉफिट्स राइट एंड व्हिच रिमाइंड्स मी गाइज अगर आप कभी भी इफ यू वांट माय टीम एंड आई टू हेल्प यू मेंटर यू इनन बिल्डिंग योर ओन कॉमर्स रशिंग बिजनेस मैं नीचे अप्लाई करने का लिंक डाल देता हूं एक क्विज का लिंक डाल देता हूं क्विज ले लेना एक प्रोग्राम का रिकमेंडेशन मिल जाएगा और अगर आप क्वालिफाई करोगे तो आप मेरी सेल्स
टीम से कनेक्ट कर पाओगे ओके सो टू सराइज दिस वीडियो गाइज डिजिटल प्रोडक्ट्स रॉब शिपिंग फ्रीलांसिंग क्रिएट अ बिजनेस किंडल पब्लिशिंग अफील मार्केटिंग एंड कोचिंग ये सात तरीके मैंने आपको बताए और सबको आई ट्राई टू गो इन एज डेप्थ एज पॉसिबल आई होप आपको इस वीडियो से सीखने को मिला आपको क्लेरिटी मिली आपको इनमें से बेस्ट बिज़नेस कौन सा लगता है मुझे कमेंट करके जरूर बताना वीडियो कैसी लगी कमेंट करके मुझे जरूर बताना इस वीडियो को सही लोगों से शेयर जरूर करना यार जो आपको लगता है जिनको इससे हेल्प मिलेगी एंड अगर आपको इसी तरह
का और कंटेंट देखना है अबाउट बिकमिंग मोर सक्सेसफुल बिल्डिंग इंटरनेट बिजनेसेस मेकिंग मनी ऑन द इंटरनेट डू सब्सक्राइब टू माय चैनल एंड डोंट फॉरगेट टू लीव अ कमेंट एंड टेल मी अबाउट इट ऑल राइट आई एम गोना सी यू इन द नेक्स्ट वीडियो [संगीत]
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com