Stop Your Laziness in 8 Minutes (6 Japanese Techniques)

723.14k views1772 WordsCopy TextShare
Rewirs
○ 🤝SUPPORT ME here: youtube.com/channel/UCht20FQcvP8KATxdKAxJL8A/join ○ Follow Me Here: Instagram:...
Video Transcript:
कोई भी पर्सन लेजी नहीं होता वो पर्सन या तो बीमार होता है या अनइंस्पायर्ड क्या आप भी करना तो बहुत कुछ चाहते हो लेकिन आपकी लेजनेवा को डिस्ट्रॉय कर देता है तो आपको जानने की जरूरत है ये सिक्स जैपनीज टेक्निक्स जो आपके लेजनेवा हैं और टेक्निक नंबर फोर तो गलती से भी स्किप मत करना लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि जापान में जो लोग रह रहे हैं उनका अनबीटेबल डि डिसिप्लिन पंक्चुअलिटी और वर्क एथिक आपको किसी और कंट्री में देखने को नहीं मिलेगा उनका देश जापान दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जिस
परे दो बार न्यूक्लियर बॉम्ब गिराया गया एक अकेला देश जो हर साल सबसे ज्यादा अर्थक्वेक्स और सुनामी जैसे नेचुरल डिजास्टर्स का सामना करता है तीन से चार बार पूरी तरह बर्बाद होने के बाद भी जिसे टेक्निकली एक पिछड़ा हुआ देश होना चाहिए था वही जापान बार-बार उठता है और आगे बढ़ता रहता है वहीं जापान आज दुनिया की सुपर पावर्स में से एक है पर कैसे इन सबका राज छुपा है जैपनीज कल्चर में यानी ऐसी छह टेक्नीक जिन्हें जैपनीज लोग फॉलो करते हैं जो उन्हें आलसी बनने से रोकता है और हमेशा एक्टिव रहने में और हार्ड
वर्क करने में मदद करता है जिसमें से पहली टेक्नीक है नंबर वन सेरी सेटन सेसो एक साफ और क्लीन एनवायरमेंट आपको प्रोडक्टिव रहने के लिए फोर्स करता है वहीं एक गंदा और मैसी एनवायरनमेंट आपको और ज्यादा लेजी बनाता है इस 3s टेक्निक का यूज जैपनीज लोग अपनी इंडस्ट्री से लेकर हेल्थ केयर और एजुकेशन तक में करते हैं ये एक स्टेप बाय स्टेप मेथड है अपने वर्क स्पेस या अपने एनवायरमेंट को प्रोडक्टिव बनाने का इसे यूज करने के लिए आपको इन थ्री एस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा सबसे पहला एस सेयरी सेयरी यानी सॉर्ट
यानी अपने आसपास से सभी बेकार चीजें हटा देना और सिर्फ वही सामने रखना जिसकी जरूरत हो दूसरा सेट ऑन यानी सेट इन ऑर्डर नाउ जो सामान काम का है उसे एक सही ऑर्डर में सेट कर देना ताकि आप उसे इजली एक्सेस कर पाओ तीसरा सेसो यानी शाइन सामान रखने के बाद उस जगह को अच्छे से साफ करो कहीं भी कुछ गंदा ना रह जाए जब भी आप आलसी किसी कोने में पड़े हो अपने किसी प्रोजेक्ट या पढ़ाई को प्रोक्रेस्टिनेट कर रहे हो या आपका कोई काम करने का मन ना कर रहा हो तो उस समय
बस इस 3s टेक्निक को यूज करके देखो आपका सारा आलस एकदम से गायब हो जाएगा और आप काम करने के लिए मोटिवेटेड फील करने लगोगे फॉर एग्जांपल जब भी आप लेजी फील कर रहे हो आपका पढ़ने का मन ना कर रहा हो काम ना करने का मन कर रहा हो तो अपने डेक्स पे जाओ और सारी चीजें उठा के कहीं साइड में रख दो उनमें से बस वही चीजें पिक करो जो आपके काम की है ज सब्जेक्ट की आप पढ़ाई कर रहे हो बस उससे रिलेटेड बुक्स और बाकी सब ताकि जरूरत के टाइम पे आपके
पास सब कुछ सही जगह हो ताकि आपको बार-बार पेन लेने या पानी लेने बार-बार अपना फ्लो तोड़ के कहीं ना जाना पड़े इसके बाद हर एक चीज को अच्छे से साफ करके रखो आपका डेस्क एकदम क्रिएटिव और अट्रैक्टिव लगना चाहिए अपने एनवायरमेंट को पॉजिटिव रखने से आपके ब्रेन को काम करने का मोटिवेशन मिलता है इसके बाद जो काम आलस में रहते हुए डिस्ट्रैक्टेड होके दो घंटे में करते हो उसे करने में आपको सिर्फ एक घंटा लगेगा इसके बाद है नंबर टू काइजन हम जिस भी काम को टाल रहे होते हैं हमें ये लग रहा होता
है कि हमें एनर्जी नहीं है बहुत लेजी फील हो रहा है कि ये बात सच नहीं होती जब तक आप बहुत ज्यादा बीमार ना हो ऐसा हो नहीं सकता कि आपके अंदर एनर्जी की कोई कमी है लेकिन जो लेजनेवा आपको वो काम बहुत भारी लग रहा होता है काइजन को प्रैक्टिस करके आप उस भारी काम को हल्का कर सकते हो इस टेक्निक को यूज करने में सिर्फ एक मिनट लगता है और इस एक मिनट में आप अपनी लेजनेवा इजली ही चेंज हो सकते हो इसे प्रैक्टिस करने का सबसे बेस्ट तरीका है अब तक जो भी
काम करने में आप स्ट्रगल कर रहे हो चाहे आप पढ़ते हो अपनी हेल्थ पे काम कर रहे हो या बिजनेस पे जब भी आप का काम करने का मन नहीं कर रहा हो तो बस ये सोचो कि आप इसे सिर्फ 1 मिनट के लिए करोगे बस पढ़ने का मन नहीं है तो सिर्फ एक पेज पढ़ोगे एक्सरसाइज नहीं करनी तो सिर्फ 10 पुशअप्स ऐसे स्मॉल और ग्रैजुअली चेंज से आप धीरे-धीरे खुद को 1 पर ही सही लेकिन बेटर बनाते जाओगे और आपके दिमाग से ये लेजन इस का मिथ निकलता जाएगा नंबर थ्री द रूल ऑफ थ्री
इस टेक्निक की हेल्प से आप कभी भी अपने सबसे जरूरी काम से डिस्ट्रक्ट नहीं हो पाओगे ऐसा कितनी बार होता है कि हम बहुत जोश के साथ एक काम को स्टार्ट करते हैं बट बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं और इधर-उधर के फ फालतू कामों में लग जाते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा ब्रेन हार्ड चीजों से बच के इजी चीजों की तरफ भागता है जैसे मान लो आपको अपनी कोई स्किल की प्रैक्टिस करनी है बट आपका ब्रेन कहेगा कि चलो पहले बाहर से सामान खरीद लाएं फिर करते हैं अब लंच कर लें
उसके बाद करते हैं जरा अपने दोस्त को फोन कर लें फिर करते हैं जरा सफाई कर लें फिर करते हैं ऐसा करते-करते आपका पूरा दिन गुजर जाएगा और आपको लगेगा कि आज तो बड़ा बिजी दिन था प्रैक्टिस करने का टाइम तो मिला ही नहीं इसी माइंड ट्रैप से बचने के लिए आपको इस टेक्निक का यूज करना चाहिए जिसे करना बड़ा ही सिंपल है आपको हर सुबह दिन के तीन सबसे जरूरी काम एक पेज पे लिखने है जो कि आपके लिए सबसे हाई प्रायोरिटी पे है यह वो काम है चाहे कुछ भी हो जाए दिन के
खत्म होने से पहले आपको यह काम फिनिश करने ही करने हैं इस तरह अपनी प्रायोरिटी क्लियर करने से जब तक आप वो तीन काम नहीं कर लेते आपका माइंड अनरेस्ट रहेगा और आपका ध्यान बार-बार इस काम को कंप्लीट करने पे ही जाएगा नंबर फोर काय काकू काय काकू एक जैपनीज टर्म है जिसका मतलब होता है रेडिकल चेंज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर यह सीखा कि हमारे ब्रेन के लिए एकदम से कुछ भी चेंज करना बहुत हार्ड होता है तो हमें उसे छोटे-छोटे चेंजेज में बदल के स्मॉल स्टेप्स लेने चाहिए काय का को इससे
एकदम उल्टा है इस टेक्निक के अकॉर्डिंग जो चीज एक बार में बदली जा सकती है उसपे फौरन काम पे लग जाना चाहिए और एक बार में ड्रास्ट्रिंग लाने पे फोकस करना चाहिए काइजन और काई कको का यूज अलग-अलग सिचुएशंस में करा जाता है अगर आपको फिट होना है तो आप लगातार एक हफ्ता पूरा पूरा दिन जिम करके बॉडी नहीं बना सकते वहां आपको काइजन का यूज करना पड़ेगा मगर जिस प्रोजेक्ट को आप दो हफ्ते में खत्म कर सकते हो उसे लेजी होक दो महीने में पूरा करना सही नहीं होगा यहां आपको काय काको का यूज
करना चाहिए इसे यूज करने के लिए आपको अपने आप से पांच सवाल पूछने हैं और आखिरी सवाल तक आते-आते आपके अंदर उस काम को करने की एनर्जी आ जाएगी इसे आप इस एग्जांपल से समझिए मान लो आप रोज पढ़ने बैठते हो ये सोच के कि आज मैं इस चैप्टर को फिनिश कर दूंगा पर बीच में ही आपका ध्यान भटक जाता है आप फोन यूज करने लग जाते हो खाना पना खाने में आपका सारा टाइम निकल जाता है और आप साइड में पड़े हुए यह सोचते हो कि आप पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे इसी टाइम आपको
अपने आप से ये पांच वा पूछने हैं मैं क्यों नहीं पढ़ रहा क्योंकि मेरा ध्यान फोन पे जा रहा है मोबाइल पे ध्यान क्यों जा रहा है क्योंकि आपके दोस्त के [संगीत] whatsapp2 हारा हा चबू ओके नाव जापान का एक ऐसा आइलैंड है जो कि वर्ल्ड के ब्लू जोन रीजन का पार्ट है जहां बीमारियां बहुत कम और हेल्थ अपने पीक पे है यहां के लोग 100 साल से भी ज्यादा जीते हैं यहां के लोग एवरेज लोगों की तरह 60 पे रिटायरमेंट नहीं लेते बल्कि मरने तक काम करते हैं उनकी इस हाईयर लाइफ स्पैन के पीछे
का सीक्रेट है हारा हाची बू यानी ईटिंग माइंडफुली इसी प्रिंसिपल की वजह से यहां के लोग ज्यादा हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाइल जी पाते हैं हम में से बहुत लोगों को शायद ये अंदाजा नहीं है लेकिन हमारे लेजनेवा सम है हमारी ईटिंग हैबिट्स क्या खा रहे हैं वो भी और कैसे खा रहे हैं वो भी आप नोटिस करना कि जब-जब आपका पेट एकदम फुल होगा आप तब-तब लेजी फील करोगे इस प्रिंसिपल के अकॉर्डिंग हमें कभी भी अपने पेट को 80 पर से ज्यादा फुल नहीं करना चाहिए आप जितना ज्यादा खाओगे उस खाने को डाइजेस्ट करने के
लिए आपकी बॉडी को उतनी ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ेगी जिस वजह से आपका और कोई काम करने का मन नहीं करेगा यही रीजन है कि नावा के लोगों की एवरेज डेली इंटेक सिर्फ 1900 कैलोरीज हैं जो कि एवरेज इंडियंस से बहुत कम है इनफैक्ट शाहरुख खान भी इस प्रिंसिपल को फॉलो करते हैं एंड आई थिंक टू एवरीवन व्हेन यू ईट योर फूड यू नीड टू लीव अ लिटिल स्पेस नंबर सिक्स जन ऑफ माइंडफुल नाउ सबसे इंपॉर्टेंट आप ये सभी टेक्निक्स सक्सेसफुली तभी इंप्लीमेंट कर पाओगे जब आप माइंडफुल रहना सीख जाओगे माइंडफुल होना यानी प्रेजेंट मोमेंट
में कंप्लीट सरेंडर कर देना ना पास्ट का रिग्रेट ना फ्यूचर की फिक्र [संगीत] लेजनेवा लेजनेवा फुलनेस साइंटिफिकली भी ये साबित हुआ है कि माइंडफुल से आपके ब्रेन के टेंपरोपराइटल और सेरेब्रम रीजन पर पॉजिटिव इफेक्ट आता है जो लर्निंग मेमोरी कंपैशन और रैशनल थिंकिंग की एबिलिटी को बढ़ाता है अगर आप हर दिन सिर्फ 10 मिनट साइलेंस में बैठ के प्रेजेंट मोमेंट को फील करो अपनी ब्रीदिंग को आसपास के विजुअल्स को साउंड्स को एक्सपीरियंस करो थॉट्स को आते-जाते नोटिस करो लेकिन उसमें खो मत 10 मिनट ये डेली प्रैक्टिस करने से आपका कंट्रोल अपने माइंड पे वापस आने
लगेगा और आप खुद नोटिस करोगे कि अब आपकी लेजनेवा अपना फोकस और कंसंट्रेशन भी बढ़ाना चाहते हो तो हमारी यह वीडियो वरना हमारी यह वाली वीडियो देखो तो अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी तो वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब बटन पे क्लिक करके इस चैनल को ग्रो करने में सपोर्ट करो और बेल नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए ताकि आप आने वाली वीडियोस मिस ना कर पाओ थैंक यू फॉर वाचिंग
Related Videos
SIMPLE JAPANESE METHOD TO GET SUCCESSFUL | अपने goal को जल्दी पाने का जापानी तरीका
10:29
SIMPLE JAPANESE METHOD TO GET SUCCESSFUL |...
GREAT IDEAS GREAT LIFE
4,568,322 views
(12 Signs) To Be Sigma Male❗How To Be Sigma Male|Sigma Male Personality In Hindi|High Value Man❗❗
6:31
(12 Signs) To Be Sigma Male❗How To Be Sigm...
Greatmindset 2.0
331,346 views
रोज़ सुबह सिर्फ 10 मिनट - MORNING HABITS FOR HEALTHY MIND
9:32
रोज़ सुबह सिर्फ 10 मिनट - MORNING HABITS F...
Rewirs
612,344 views
This Video Will Change Your Life Completely - Best Motivational Video by Rewirs
9:36
This Video Will Change Your Life Completel...
Rewirs
1,659,792 views
ELON’s secret to learning 10x FASTER | 5 steps Elon use to learn things Faster | GIGL
12:43
ELON’s secret to learning 10x FASTER | 5 s...
GREAT IDEAS GREAT LIFE
1,012,390 views
8 simple Japanese habits that will make your life so much better!!
12:46
8 simple Japanese habits that will make yo...
Samurai Matcha
9,857,199 views
9 Ways To Get Smarter (Increase IQ)
9:38
9 Ways To Get Smarter (Increase IQ)
2morrow from 2day
7,719 views
7 WAYS TO OVERCOME LAZINESS
15:51
7 WAYS TO OVERCOME LAZINESS
Nitty Gritty with Dr. Neeti Kaushik
205,721 views
HOW TO READ PEOPLES MIND | Accurate tips to read body language and gestures | Buddhist story
18:01
HOW TO READ PEOPLES MIND | Accurate tips t...
InspiraZen
4,498,724 views
ये 4 सच्ची कहानी आपकी सोच बदल देगी || dr vikas divyakirti best  hindi motivational speech 2024
21:16
ये 4 सच्ची कहानी आपकी सोच बदल देगी || dr v...
Vikas Divyakirti fans
785,355 views
Give me 8 minutes, and I'll improve your communication skills by 88%...
8:14
Give me 8 minutes, and I'll improve your c...
Jak Piggott
1,387,831 views
Stop Wasting your Time! | The Scientific Way | Dhruv Rathee
20:51
Stop Wasting your Time! | The Scientific W...
Dhruv Rathee
13,794,953 views
How to Remember Everything You Read
26:12
How to Remember Everything You Read
Justin Sung
778,621 views
21 दिनों में 95% लोगों से आगे निकल जाओ (MONK MODE) | What is MONK MODE in Hindi | (Motivational)
9:04
21 दिनों में 95% लोगों से आगे निकल जाओ (MO...
Rewirs
4,040,523 views
How I Tricked My Brain To Like Doing Hard Things (dopamine detox)
14:14
How I Tricked My Brain To Like Doing Hard ...
Better Than Yesterday
27,098,016 views
How to become an expert in ANYTHING FAST (Ultralearning by Scott Young) | GIGL | Hemant Pant
13:14
How to become an expert in ANYTHING FAST (...
Hemant Pant
872,952 views
How to Build Wealth from Nothing
25:34
How to Build Wealth from Nothing
Saqlain Khan
971,522 views
Tommy Shelby’s Guide For Making People Respect You
9:10
Tommy Shelby’s Guide For Making People Res...
Charisma on Command
15,679,145 views
ये 6 बातें सीख लो कभी आलसी नहीं रहोगे | 6 Japanese Techniques to overcome Laziness | Yebook
18:15
ये 6 बातें सीख लो कभी आलसी नहीं रहोगे | 6 ...
yebook
1,918,577 views
99% लोग नहीं जानते ये 5 तरीके | How to Stop Laziness & Be Active | Motivational Video
9:16
99% लोग नहीं जानते ये 5 तरीके | How to Sto...
Rewirs
387,178 views
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com