दोस्तों अगर आप भोले बाले हो बहुत सीधे हो लोग आसानी से पागल बना देते हैं उल्लू बनाकर इस्तेमाल कर लेते हैं और तुम्हें बाद में पता चलता है कि तुम्हारे साथ खेल खेला जा चुका है तो इसके लिए मैं आज ऐसे रूल्स बताऊंगा जो आपको भी चालाक बना देंगे यह दुनिया आजकल इतनी होशियार बन चुकी है कि इसका मुकाबला एक सीधा-साधा इंसान कभी नहीं कर सकता आपको भी चालाक बनना पड़ेगा फिर ही आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकोगे और एक पावरफुल इंसान बन सकोगे और आपको यह बता दूं कि यह 48 लॉज ऑफ पावर
बुक से लिए गए हैं जो आज तक की सबसे बेस्ट बुक मानी जाती है तो बातों में टाइम वेस्ट करने के बजाय चलते हैं डायरेक्ट रूल्स की तरफ नंबर वन अपनी कमजोरी किसी को ना बताओ कभी भी अपनी कमजोरी का पता किसी को ना चलने दो आपको कुछ नहीं पता कि आपके साथ चलने वाला आगे चलकर आपका दुश्मन बन जाए और अगर आपने अपनी कमजोरियां उसको बता दी तो हो सकता है कि आगे चलकर वह आपकी कमजोरियां आपके खिलाफ इस्तेमाल करें और आपको नुकसान पहुंचाए इसलिए अपनी दुखती रग का पता किसी को ना दो ना
ही यह बताओ कि तुम किस चीज से दुखी होते हो या फिर कहां से कमजोर हो क्योंकि अगर लोगों को पता चल गया कि कौन सी चीज तुमको दुखी करती है तो फिर लोग उस चीज को भरपूर इस्तेमाल करेंगे और आप फिर हमेशा रोते ही रहोगे कुछ लोग हर किसी के आगे अपने रोने रोने लगते हैं उनको बताने लगते हैं कि उनकी लाइफ में क्या-क्या प्रॉब्लम्स चल रही हैं या फिर वो कहां से वीक फील कर रहे हैं फिर जब भी मौका मिलता है अगला इंसान आपके उसी पॉइंट पर चोट लगाता है जहां से आप
कमजोर होते हो जब तक आपकी कमजोरियां लोगों से छुपी हुई होंगी आपको कोई नहीं हरा सकेगा इसलिए अपनी कमजोरियां सिर्फ अपने तक रखें और आगे है नंबर टू सेल्फिश यहां पर लोग इतने भोले भाले नहीं है जितने आप हो कोई भी अगर आपका काम कर रहा है या फिर आपकी मदद कर रहा है तो जरूर उसको कोई ना कोई मतलब है वरना बगैर मतलब के कोई किसी को एक गिलास पानी का भी नहीं देता इसलिए इस बात को समझ लो कि आपके साथ चलने वाले जितने भी लोग हैं उन सबको आपसे कोई ना कोई मतलब
जरूर है वरना बगैर मतलब के तो लोग आपकी शक्ल देखना भी पसंद ना करें खुद को इस धोखे में मत रखो कि लोग तुम्हारे जैसे हैं बल्कि लोग अपने बारे में पहले सोचते हैं इस तरह आप भी थोड़ा सेल्फिश बनना सीखो अपने बारे में सोचना शुरू करो अपने काम पहले खत्म करो लोगों के लिए अपनी लाइफ को मत रोको ना ही लोगों के लिए अपने काम छोड़कर उनके पीछे भागो क्योंकि जब उनका मतलब पूरा हो गया तो फिर आपको लात मार दी जाएगी और आप फिर अकेले हो जाओगे फिर आपकी मदद करने के लिए कोई
नहीं आएगा इसलिए अभी से थोड़ा होशियार बन जाओ और अपने लिए सेल्फिश बनो नंबर थ्री नेगेटिव क्वेश्चंस कभी भी लोगों कीने नेटिव बातों का जवाब मत दो ना ही उनके बेकार सवालों के लिए उलझो क्योंकि जब कोई बेवकूफ आपसे उलझता है और आप भी उससे आर्गू करने लगते हो तो वहां पर दो बेवकूफ हो जाते हैं इससे आपकी वैल्यू गिरती है और आप हर किसी से उलझना अफोर्ड नहीं कर सकते इसलिए लोगों की नेगेटिव बातों का जवाब भी चालाकी से देना सीखो लोगों के नेगेटिव क्वेश्चंस का जवाब इस तरह दो कि लोग दोबारा तुमसे सवाल
करने की हिम्मत ही ना कर पाए लेकिन अगर तुम उनसे लड़ो ग उलझो ग तो लोग समझेंगे कि आपके पास जवाब नहीं है या फिर आपके अंदर चोर है इससे आप अंडर कॉन्फिडेंट नजर आते हैं इसलिए लोगों की नेगेटिव बातों पर पुर सकून रहो और पुर सकून तरीके से हैंडल करो हर बात पर लड़ाई ना करो और यही चालाक लोग करते हैं हर किसी से लड़कर उनको अपना दुश्मन नहीं बनाया जाता क्योंकि आपको नहीं पता कि किस टाइम कौन आपके काम आ जाए इसलिए थोड़ा होशियार रं हर किसी को अपना दुश्मन मत बनाएं और आगे
है नंबर फोर ओवर इमोशनल कुछ लोग होते हैं जो हद से ज्यादा इमोशनल होते हैं जो दिमाग से सोचने के बजाय दिल से सोचते हैं हर काम में इमोशनल हो जाते हैं इस तरह अगर आप भी ज्यादा इमोशनल होंग तो लोग आपको अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे आपको किसी भी बात के लिए इमोशनल कर लेंगे और आपको यूज कर लेंगे इसलिए जिंदगी के हर मैदान में दिल से नहीं बल्कि दिमाग से सोचना पड़ता है जो आपके इमोशंस हैं आगे चलकर आपको नुकसान पहुंचा देंगे लोग ऐसे लोगों को बहुत यूज करते हैं क्योंकि ये लोग बगैर
सोचे समझे उनकी लड़ाइयां लड़ते हैं लोगों के झगड़ों में उनकी मदद करने के लिए तैयार हो जाते हैं इसके बाद लोग साइड पर हो जाते हैं और फिर इमोशनल लोग मुश्किल में फंसे रह जाते हैं इसलिए किसी के लिए इमोशनल मत हो ना ही किसी की लड़ाई में बगैर सोचे समझे उतरो यहां पर जिसका भला करोगे वो आपको इस्तेमाल करके आपको मुश्किल में डाल देगा इसलिए पहले अपने बारे में सोचो कि कहीं आपका नुकसान तो नहीं हो रहा और लोगों की मदद करते-करते कहीं आप खुद को तो मुश्किल में नहीं डाल रहे इसलिए इमोशंस को
साइड पर रखें इंसान में इमोशंस होना जरूरी है मगर हर फैसला इमोशनल होकर नहीं किया जाता इमोशंस में लिए गए फैसले कई बार हमारे लिए पछतावे का बायस बनते हैं और आगे है नंबर फाइव मीठा बोलने वालों से दूर रहो हो जिंदगी में बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो बहुत मीठे बनेंगे जो आपकी इतनी तारीफें करेंगे मगर उनसे होशियार रहो क्योंकि जो आपके अंदर ना होने वाली खूबियां भी बता रहा है आपको आसमानों तक पहुंचा रहा है वही आपको जमीन के अंदर गाड़ देगा लोग पहले लोगों को उनकी तारीफें करके अपने हाथों में करते हैं
फिर उन पर वार करते हैं इसलिए जो भी आपकी तारीफें करें या फिर हद से ज्यादा मीठा बने तो उससे होशियार हो जाओ वो किसी ना किसी मतलब के तहत ही इतना मीठा हो रहा होता है और ना लोगों के लिए इतना आसान नहीं होता कि दूसरों की तारीफें कर सके और ऐसी खूबियां बताएं जो आप में है ही नहीं वो जरूर आपका फायदा उठाने वाले होते हैं और आपको इस्तेमाल करने वाले होते हैं ऐसे लोगों से बच कर रहे वरना आप तारीफें सुनते रहोगे और लोग आपको इस्तेमाल करते रहेंगे और अपने काम चुपचाप आपसे
करवाते रहेंगे और आगे है नंबर सिक्स फायदा दिखाओ जैसे कि पहले बताया गया है हर कोई मतलब के लिए काम करता है तो आप ही चालाक बने लोगों को उनके मतलब दिखाओ और अपने काम करवाओ लोगों से अपने काम निकलवाने के लिए उनको लालच देना सीखना होगा क्योंकि अगर आप किसी से काम कहते हो तो हो सकता है कि वह काम करें या ना करें लेकिन अगर आप किसी से काम कहते हो और उसको उसका फायदा भी दिखा देते हो तो उसका मतलब यह है कि वह 100% आपका काम करेगा और होशियार लोग ऐसा ही
करते हैं वो कभी किसी को अपने काम के लिए फोर्स नहीं करते बल्कि उनको ऐसे सब्ज बाग दिखाते हैं जिससे लोग उनके काम करने पर चुपचाप राजी हो जाते हैं और खुशी-खुशी हर काम करने पर तैयार हो जाते हैं वो इस लालच में आ जाते हैं कि इस काम में उनका का भी फायदा हो सकता है आपको भी थोड़ी होशियारी सीखनी है लोगों को बातों से उनका फायदा दिखाना होगा फिर ही लोग आपके कंट्रोल में आ सकते हैं और आपकी मर्जी के मुताबिक काम कर सकते हैं नंबर सेवन डोंट ओवर स्मार्ट एक दफा एक दोस्त
किसी और के सामने कहता है कि देखो मेरा यह दोस्त कितना बेवकूफ है वो पूछता है कि कैसे तो उसको बुलाता है और उसके सामने 000 रखता है और एक तरफ ₹5000000 रखता है और उसको कहता है कि इसमें जो ज्यादा है वो उठा लो और वो चुपचाप ₹5000000 है और फिर वो हंसने लगता है ये देखो ये कितना बेवकूफ है जब वो सुनने वाला उसके पास जाकर पूछता है कि तुमने ₹5000000 का नोट उठा लिया उसी दिन यह खेल खत्म हो जाएगा और मुझे ₹5000000 अगर आपका भी मतलब पूरा हो रहा हो तो वहां
पर ज्यादा ओवर स्मार्ट ना बने बल्कि बेवकूफ होने का दिखावा करें लोगों को दिखाएं कि वो ज्यादा स्मार्ट है आप बेवकूफ है इस तरह वो आपको ना तो कंपीट कर सकेंगे और ना ही आपसे लड़ेंगे क्योंकि वो आपको अपने से कम समझेंगे और असल में आप अंदर से बहुत पावरफुल बनते जाओगे और अपने फायदे निकालते रहोगे इसलिए हर जगह पर ओवर स्मार्ट दिखने की जरूरत नहीं होती वरना लोग आपको अपना दुश्मन समझ लेते हैं और आप अपना नुकसान करवा लेते हैं और आगे है नंबर एट स्ट्रांग दिखो कहते हैं कि अगर सांप के अंदर जहर
नहीं भी होता तो फिर भी वह ऐसे एक्ट करता है जैसे वह बहुत जहरीला हो इस तरह लोग उसे डरते रहते हैं इसलिए आपको भी अपने आप को स्ट्रांग दिखाना चाहिए आप अंदर से चाहे जितने भी टूटे हुए हो अंदर से कमजोर हो लेकिन दुनिया के सामने कभी खुद को वीक नहीं करना क्योंकि जब आप कमजोर दिखो ग सारी दुनिया तुमको दबाने के लिए भागेगी इसलिए खुद को स्ट्रांग दिखाते रहो इस तरह लोग ना तो आपको यूज कर पाएंगे और ना ही आपका फायदा उठा सकेंगे आपकी पावर में इजाफा होता रहेगा लोग आपको देखकर ही
संभल जाएंगे बस दिखने में ही स्ट्रांग रहो अपनी कमजोरियां दूसरों के सामने ना आने दो बल्कि दूसरों के सामने हमेशा शेर जैसे बने रहो फिर ही लोग तुमको बादशाह समझेंगे और आप होशियारी से उनको इस्तेमाल कर पाओगे और अगर आप ऐसे ही रोल्स और चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताइएगा आपका एक लाइक आपका एक कमेंट मुझे इतनी मोटिवेशन देता है कि मैं इतना मोटिवेट होकर आपके लिए और ज्यादा अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाने की कोशिश करता हूं इसलिए कमेंट जरूर किया करें और वीडियो को लाइक भी जरूर जरूर किया करें आपके एक लाइक आपके
एक कमेंट से मेरा सारा दिन अच्छा गुजरता है इसलिए अगर आप कुछ भी ना कहना चाहे सिर्फ कमेंट में यस लिख दिया करें इससे मेरा हौसला बुलंद हो जाता है एंड आई होप कि यह वीडियो आपको पसंद आई होगी तो इसको लाइक कर दें एंड चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को दबा दें थैंक्स फॉर वाचिंग