आईल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स के रिटेंशन की लिस्ट बाहर आ गई दीपावली के अवसर पर आज इस लिस्ट में हम आपको बताएंगे किसकी किसकी दिवाली जो है वह रोशन हुई है क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मालामाल हुए हैं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आज के दिन तो मालामाल नहीं हुए हैं लेकिन यह पक्का है कि जब ऑक्शन होगा उस दिन वह मालामाल हो जाएंगे कई ऐसे भी हैं जो हैरान करने वाले हैं कई ऐसे नाम है जिनकी सक्सेस स्टोरीज आपको रोमांचित करेगी लेकिन य कहानी हम आपको सुनाएं उससे पहले हिंदुस्तान से
लेकर दुनिया के जिस भी कोने से आप हमें सुन रहे हैं आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी दिवाली आप सभी को अब आते हैं प्लेयर्स के लिस्ट को लेकर सबसे पहले आपको सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर की लिस्ट हम बताते हैं रिटेंशन में सबसे महंगा रिटेंशन किसे मिला यानी कौन वो खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला है इस आईपीएल रिटेंशन में वेल वो इंडियन प्लेयर नहीं है वो साउथ अफ्रीका प्लेयर हेनरी क्लासेन क्लासें को अ सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में रिटेन किया है दैट्ची बहुत बहुत बहुत बड़ी रकम होती है
क्योंकि 23 करोड़ कोई नहीं बिका है पिछली बार 25 करोड़ में गए थे मिचल स्टार्क लेकिन 23 करोड़ बिना टीम स्विच किए [संगीत] दैट्ची रन मशीन विराट कोहली साहब हैं ₹ करोड़ और निकोलस पूरन हमारे राजा जी के दिलवा वाले उनको भी ₹ करोड़ मिले तो ये टॉप थ्री आपके जा रहे हैं अगर आप इंडिया के प्लेयर्स की बात करेंगे सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव प्लेयर कौन-कौन से हुए हैं तो नंबर वन तो आप जान ही गए विराट कोहली साहब हैं ₹ करोड़ नंबर दो पर जसप्रीत बुमरा है 18 करोड़ उन्हें मिल रहे हैं नंबर तीन पर
संजू सैमसन साहब हैं राजस्थान रॉयल्स उन्हें ₹1 करोड़ दे रही है और यह बहुत बहुत बहुत बड़ी रकम है इस आईएल में हैरान करने वाली कहानी क्या है हैरान करने वाली कहानी है कि यार रिटेंशन में केएल राहुल को रिटन नहीं किया गया हालांकि ये खबर हमने आपको पहले ही बता दी थी कि केएल राहुल साहब जो हैं उनके रास्ते अलग हो रहे हैं और यह माना जा रहा है कि शायद आरसीबी उन्हें लेने में इंटरेस्ट दिखा रही है आरसीबी या सीएस के वो कहीं जा सकते हैं तो इस साल उनकी राहें अलग हो गई
है श्रेय सैयर पिछले साल आईपीएल का जब आखिरी दिन था उस स्टोरी में वह आखिरी स्टोरी जो हमने की थी सीएसके की केकेआर की जीत पर उस पर भी हमने कहा था कि ऐसा हो सकता है कि केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रीय सैयर साहब वो ऑक्शन में जाए को रिटेन ना किया जाए और वही हुआ है केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया वो भी ऑक्शन में जा रहे हैं लेकिन सबसे हैरान जो नाम है वो है ऋषभ पंत का रिषभ पंत अ उनका ऑक्शन में रिटेन नहीं होना थोड़ा शॉक करता है ऋषभ पंत बहुत
बड़ा नाम है और क्यों किस वजह से किस लिए यह पता नहीं किसी को लेकिन जो और बड़ी हाइलाइट्स है वो है हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस को लीड करेंगे सबसे बड़ी हाइलाइट्स में एक है रिंकू सिंह की कहानी 55 लाख ऑक्शन में बिके थे और अब ₹ करोड़ रिटेंशन में आए हैं रिंकू सिंह कहानी भी सक्सेस की एक अलग कहानी है संजू सैमसन टीम को लीड करेंगे रोहित शर्मा की एक अच्छी इंटरेस्टिंग कहानी आई है रोहित शर्मा ने एक ग्रेट जेस्चर दिखाया है और ना कप्तानी मांगी है और ना टॉप रिटेंशन मांगा है आमतौर पर
क्या होता है कई बार खिलाड़ियों को टॉप रिटेंशन दे दिया आता है लेकिन यहां पर ये नहीं रहा उन्होंने कहा कि मुझे टॉप रिटेंशन नहीं चाहिए नए लड़कों को आगे बढ़ाइए और चार नंबर पर कहा जा रहा है कि रिटेंशन रिटेन किया गया है तो यह एक कहानी मीडिया में आई है कितनी सच कितना फंसाना पता नहीं लेकिन यही कहानी निकल कर आई है अब चार नंबर पर रिटेन किया गया है या चौथे रिटेंशन पर है जो भी कहानी है बट 18 करोड़ में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस 16 करोड़ में मुंबई इंडियंस की फोर्थ रिटेंशन
है पंजाब किंग से कई हैरान करने वाली कहानी है पंजाब किंग ने अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया है रबाडा को रिलीज कर दिया है मतलब काफी शॉकिंग है मेरे लिए क्योंकि रबाडा दुनिया में टेस्ट के नंबर वन एक गेंदबाज है और अर्शदीप सिंह की जहां तक बात है यार इंडिया के टॉप विकेट टेकर थे बुमरा से ज्यादा विकेट टी-20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह ने वर्ल्ड कप में लिए थे ऐसे में उनको हटा देना मेरे लिए बहुत शॉकिंग है क्या वजह रही कैसे रही पता नहीं लेकिन केवल दो खिलाड़ी रिटेन हुए एक खिलाड़ी शशांक एक
किसी और को लिया उन्होंने तो कुल मिलाकर कहानी है कि ऋषभ पंत जो है वो ऑक्शन में जा रहे हैं श्रेय सैयर साहब ऑक्शन में जा रहे हैं केएल राहुल जो है वो ऑक्शन में जा रहे हैं और इन तीन के ऑक्शन में जाने से यह माना जा रहा है कि इन तीन में कोई एक आदमी होगा जो बहुत मोटा पैसा छापे क्योंकि इस बार पर्स काफी खाली है अगर आप देखेंगे अभी इस रिटेंशन के बाद किस आई टीम के पास कितना पैसा है तो सबसे ज्यादा पैसा जो है वह पंजाब के पास है पंजाब
के पास फिलहाल 110 करोड़ जो बहुत बहुत बहुत ज्यादा होते हैं और इतने पैसे में पंजाब किसी भी बड़े खिलाड़ी पर दाव लगा सकता है तो अगर आपको ऋषभ पंत केएल राहुल श्रीय सैयर या और जो गेंदबाज बड़े-बड़े हैं वह आपको पंजाब में जाते दिखाई पड़ जाए तो आप हैरान मत होएगा क्योंकि पंजाब के पास पैसा बहुत ज्यादा फिलहाल है आरसीबी के पास बहुत पैसा है 83 करोड़ इसके बाद दिल्ली कैपट 73 करोड़ एलएसजी के पास 69 करोड़ गुजरात टाइटन के पास 69 करोड़ सीएसके के पास 55 करोड़ बचे हैं केकेआर के पास 51 करोड़
बचे हैं हैदराबाद के पास सबसे कम पैसा है 45 करोड़ का मुंबई के पास 45 करोड़ है और राजस्थान रॉयल्स के पास भी कम पैसा बचा है 41 करोड़ का तो इन्हें बहुत ही सोच समझकर खिलाड़ियों पर पैसा लगाना पड़ेगा यह कहानी थी अब तक हाईलाइट की अब आपको बताते हैं डिटेल में क्या कहानी है टीम दर टीम तो गुरु कहानी है सबसे पहले मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस ने जो भी किया लेकिन कमाल किया उन्होंने रोहित शर्मा को भी समझा लिया हार्दिक पांड्या को भी मनाए रखा सूर्य कुमार यादव को भी मना लिया बुमरा को
भी रोक लिया और जितनी खबरें चल रही थी बीते एक साल में वो सारी खराब कर दी मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या कैप्टंसी करेंगे और जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है नंबर वन बुमरा है 8 करोड़ में नंबर दो रिटेंशन जो है वो है सूर्य कुमार यादव का 16 करोड़ में नंबर थ्री रिटेंशन है हार्दिक पांड्या का 16 करोड़ 35 फिर रोहित शर्मा 16.30 तो यह चार खिलाड़ियों का जो रिटेंशन है यह उनका शॉकिंग है बुमरा सबसे महंगे बिके हैं नंबर वन रिटेंशन पर सूर्या हार्दिक और रोहित इन तीनों की सैलरी लगभग एक सी रखी
गई है और यह काफी इंटरेस्टिंग है इसके बाद तिलक वर्मा को रखा है 8 करोड़ में बाकी सबको उन्होने रिलीज कर दिया यानी कि आपके पास जितने बाकी प्लेयर थे जिसमें आपके पास पियूष चावला थे नमन धीर थे और वडेरा थे ये सब आपके फिलहाल अलग हो चुके हैं और मुंबई को फिर से अपना कोर बनाना पड़ेगा लेकिन इन पांच खिलाड़ियों को उन्होंने मेन तौर पर रखा है सीएसके की जहां तक बात है यार सीएसके ने एमएस धोनी को रखा है ऋतुराज जडेजा शिवम दूबे पथिराना ये पहले सबको पता भी था और वही हुआ ऋतुराज
और जडेजा सबसे महंगे भी के 18 करोड़ में पथिराना गए 13 करोड़ में दुबे गए 12 करोड़ में और धोनी साहब जो है वो 4 करोड़ में रिटेन हुए तो ये सबको पता था राजस्थान थोड़ा हैरान कर रही है मुझे क्योंकि जॉस बटलर ट्रेंड बोल्ट और युजवेंद्र चहल इन तीनों को रिलीज कर देना मेरी समझ से परे बटलर बोल्ड चहल तीनों बहुत बड़ी ताकत थे लेकिन क्या उनका मन था पता नहीं खास तौर पर चहल को लेकर चहल आईपीएल में टॉप परफॉर्मर थे पर्पल कैप होल्डर थे आई डोंट नो क्या सोच कर किया है बट
जो भी सोचा है 18 करोड़ रुपए संजू सैमसन को दिए हैं जैसवाल को 18 करोड़ दिए हैं रियान पराग को 14 करोड़ ध्रुव जरेल को 14 करोड़ हेट मायर को 11 करोड़ संदीप शर्मा को 4 करोड़ अब मेरे हिसाब से यहां पर धुव जरेल 14 और हेट मायर 11 इनमें वो एडजस्ट कर सकते थे ऊपर तीन जो है वो तो समझ में आते हैं लेकिन बीच के दो में मुझे लगता है ज्यादा पैसा खर्च कर दिया हालांकि ध्रुव जरेल और हेट मायर अ कमाल के प्लेयर हैं और हो सकता है इस आईपीएल में वो कमाल
करके इसको जस्टिफाई कर दे लेकिन फिलहाल जितने पैसे अगर ऑक्शन टेबल प जाते तो शायद इसे सस्ते में पा सकते थे वो उन्हें आरसीबी ने भी शौक किया है मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया बड़ी हैरानी की बात है कि मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर को आप ड्रॉप कर देते हैं आकाश दीप को ड्रॉप कर दिया है फफ डुप्लेसी को ड्रॉप किया है मैक्सवेल को ड्रॉप किया है कई बड़े प्लेयर्स को ड्रॉप कर दिया विराट कोहली साहब 21 करोड़ पा रहे हैं पाटीदार 11 करोड़ पा रहे हैं यज दयाल साहब जो है वो 5 करोड़ में
जा रहे हैं ये तीन रिटेन किए गए हैं एसआरएस ने भी अपना कोर बहुत स्ट्रांग रखा है मेरे हिसाब से सबसे स्ट्रांग जो कोर है वो एसआरएस काही दिख रहा है एसआरएस ने क्लास को 23 करोड़ में कमेंस को 18 करोड़ में अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में ट्रेविस हेड को 14 करोड़ में और नितीश रेड्डी को 6 करोड़ में रखा है और यह जो पांचों छह प्लेयर इनके जो हैं ये सभी मैच विनर है रेड्डी मैच विनर हेड मैच विनर अभिषेक मैच विनर कमेंस और क्लासेन ये सब मैच विनर प्लेयर है तो आई थिंक
उनका कोर बहुत स्ट्रांग है और ये टीम फिर से आपको बहुत अच्छी नजर आएगी लखनऊ की जहां तक बात है रिलीज कर दिया गया है केएल राहुल को लेकिन निकोलस पूरन को रखा है रवि बिश्नोई को रखा है मयंक यादव को रखा है मोहसिन खान आयुष बदोली को रखा है ओवरऑल दे आल्सो हैव अ गुड टीम एलएसजी के नर ने कहा कि हमने उन खिलाड़ियों को रखा है जो टीम को पहले रखते हैं पर्सनल एस्पिरेशन की जगह पर आई थिंक यह बहुत बोल्ड स्टेटमेंट है केवल राहुल परेशा रा है बट ठीक है उनकी अपनी कहानी
केकेआर ने अयर को रिलीज कर दिया और यह भी बहुत बड़ी कहानी है 13 करोड़ में रिंकू सिंह को वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ नारायण 12 करोड़ रसल 12 करोड़ हर्षित राना 4 करोड़ रमनदीप सिंह 4 करोड़ अगेन शानदार है शानदार है क्योंकि अ रिंकू सिंह 1 जस्टिफाइड वरुण चक्रवर्ती लास्ट ईयर परफॉर्मेंस बहुत अच्छी थी इनकी और नरन की रखा गया रसल आप कभी भी किसी दिन में 12 करोड़ खर्च कर सकते हो हर्षित राणा उनकी किस्मत चमक गई क्योंकि हर्षित राणा को बहुत पैसे नहीं देने पड़े इन्हें रमनदीप सिंह को भी 4 करोड़ में रख
लिया सो ओवरऑल दे हैड अ ग्रेट टाइम दे हैड अ ग्रेट टाइम एंड उनकी बल्ले बल्ले जो है फिलहाल चल रही है रिंकू सिंह की सैलरी 555 लाख थी आईपीएल में लास्ट टाइम और इस बार 13 करोड़ होगी नंबर वन रिटेंशन है सो दैट डिफाइन से कितनी बड़ी कहानी उनकी है और यह कितनी शानदार है अ आरसीबी हमने बता ही दिया आपको कि फाफ को हटा दिया है और बाकी सबको हटाया पंजाब ने केवल दो रिटेन किए एक प्रभ सिमरन सिंह दूसरा शशांक सिंह आशुतोष को भी रिटेन नहीं किया है शशांक को 530 कर प्रभ
सिमरन को 4 करोड़ दो रिटेंशन दैट इट खत्म गुजरात टाइटंस नंबर वन रिटेंशन राशिद खान 18 करोड़ वेल डिजर्व शुभमन गिल 16.5 वेल डिजर्व्ड साईं सुदर्शन राहुल तेवटिया और शाहरुख खान साईं सुदर्शन 85 करोड़ अगेन अ ग्रेट प्लेयर राहुल तेवटिया बहुत अंडर रेटेड है शाहरुख खान यट टू सी कि वो क्या फटते हैं कैसे फोड़ते हैं बट इंटरेस्टिंग चॉइस सो जीटी भी इस बार जाने वाली है और थ्री राइट टू मैच प्लेयर को लेकर जाने वाली है तो इंटरेस्टिंग होगा देन दिल्ली कैपिटल्स ने अक्सर पटेल को 165 करोड़ कुलदीप को 135 करोड़ ट्रिन स्टफ्स को
10 करोड़ और अभिषेक पुराल को 4 करोड़ ये लिया है एक हैरानी जो मुझे दिल्ली कैपिटल को लेकर हो रही है वो यह है कि फ्रेजर मैगर को क्यों नहीं लिया ही आल्सो डिजर्व्ड शायद राइट टू मैच में ले ले ये हो सकता है कि राइट टू मैच में उनको ले ले बट अगेन एन इंटरेस्टिंग चॉइस सो ये हाइलाइट्स ऑफ आईपीएल 2025 थी अ आपकी नजर में सबसे स्ट्रांग टीम कौन है मेरी नजर में अभी भी सबसे स्ट्रांग कोर जो है वो एक मुझे एई का नजर आता है अगर वो यूनाइट होके खेले दूसरा हैदराबाद
हैदराबाद कमाल का मैच उनकी टीम है यार वो कमाल है केकेआर आई थिंक ये तीन का स्कोर जो है फिलहाल मुझे अभी से बहुत स्ट्रांग नजर आ रहा है आपकी फेवरेट टीम इस बार कौन सी नजर आ रही है आपको क्या लगता है कौन सी टीम जा सकती है मुझे अभी से ये तीन टीम बहुत स्ट्रांग लग रही है आपकी नजर में कौन सी टीम है अ पुट इन कमेंट सेक्शन और लेट अस नो क्या जाने वाला है बाकी आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं