आज से ठीक 365 दिन पहले मैंने अपना एक फेसलेस youtube4 स्टार्ट किया था और मेरा गोल बहुत ही सिंपल था उस चैनल को जल्द से जल्द मोनेटाइज करना लेकिन जहां मैंने सोचा था कि चैनल को मोनेटाइज करने में ही 6 महीने लग जाएंगे वहीं आठ महीने के अंदर हमारे पास सिल्वर प्ले बटन था और एक साल के अंदर उस चैनल से मैंने जितना अचीव किया है वो मेरी सोच से भी बात था और चिंता मत कीजिए मैंने अपने चैनल से क्या-क्या अचीव किया है वो दिखाने के लिए मैं आपको वीडियो के लास्ट तक वेट नहीं
करवाने वाला अभी तक हमने अपने चैनल पे 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज गेन कर लिए और $66 से भी ज्यादा अर्निंग की है और ये अर्निंग सिर्फ ऐड रिवेन्यू से है जो कि 5600000 के करीब होती है लेकिन ये हमारी असली अर्निंग नहीं है जो हमारी मेजर अर्निंग होती है वो होती है स्पों सरशिप से और उससे मैंने कितना कमाया वो मैं आपको वीडियो में आगे बताऊंगा और साथ ही सिर्फ 365 डेज के अंदर मैंने 275 के प्लस सब्सक्राइबर्स कैसे गेन किए वो पूरा सिस्टम विद रोड मैप विद रियलिटी चेक मैं आपको बताने वाला
हूं एंड बिलीव मी जैसे-जैसे चैनल ग्रो होने लगता है चीजें काफी ज्यादा खराब होने लगती है एंड जो रिजल्ट्स बड़े यूट आपको दिखाते हैं आपके सपनों को वैलिडेट करने के लिए रियलिटी उससे काफी दूर है लेकिन इस सब के लिए हमें शुरू से शुरू करना पड़ेगा और अगर आप सोच रहे हैं कि मैं चैनल की स्टार्टिंग की बात कर रहा हूं तो आप गलत है असली गेम तो स्टार्ट हो गई थी 15 दिन पहले ही और इस गेम का सबसे पहला हिस्सा था अपने लिए एक सही नीज ढूंढना और अपने लिए नीज ढूंढते हुए मैं
सोच रहा था कि इससे पहले भी तो मेरे काफी सारे चैनल थे तो वो फेल क्यों हुए और उसका रीजन ये था कि मैं लोगों को वो दिखा रहा था जो मुझे आता है मैं उनको वो बता रहा था जो मुझे आता है बजाय ये देखने के कि ऑडियंस को क्या नहीं आता और ऑडियंस को क्या नहीं पता और यूटर आपको यही बताता है कि जिस चीज में आपका इंटरेस्ट है उसे ही अपनी नीश बनानी चाहिए लेकिन ये इंफॉर्मेशन आदी है है रियलिटी में नीश तीन सर्कल से बनता है पहला सर्कल आपका इंटरेस्ट होता है
दूसरा सर्कल आपकी मार्केट की जरूरत होती है और तीसरा सर्कल मोनेटाइजेशन होता है जो भी चीज इन तीनों सर्कल के बीच में लाई करती है वो एक परफेक्ट निश है जो कि लॉन्ग टर्म में आपको फायदा देगी अगर आप रैंडम कोई नीश चूज कर लेते हो तो बहुत जल्दी आप उससे थक जाओगे और हो सकता है लॉन्ग टर्म में वो आपको इतना प्रॉफिट ना दे सहीता से नीश कैसे ढूंढते हैं इस पे तो मैंने ऑलरेडी एक डेडिकेटेड वीडियो बना रखी है तो अगर आपने उसको नहीं देखा है तो पहले उसे देख लेना नीज ढूंढने में
और मार्केट को रिसर्च करने में मैंने पूरे सात दिन लगाए मैंने हर तरह के फेसला चैनल्स के आईडिया देखे और उनकी नीच भी पता करी और उनकी नीच के साथ-साथ मैंने ये भी देखा कि उनकी नीच में कितना सीपीएम मिल रहा है और ये सारी चीजें करने के बाद जो मैंने चीजें फिगर आउट करी थी वो आपकी स्क्रीन पे अभी दिख रहा होगा मुझे ये तो पता चल गया था कि सबसे ज्यादा पैसा कहां पे है तो मैंने बिना कुछ ज्यादा सोचे बस उस नीश को पकड़ लिया और उसी के साथ स्टार्ट कर दिया लेकिन
यहां पे मैंने एक गलती कर दी ये नीश के जो सीपीएम थे वो काफी सारे फैक्टर्स पे डिपेंड करते हैं एंड टाइप ऑफ मार्केट पे भी डिपेंड करते हैं और क्योंकि मैं एक बिगनर ही था जिसने ज्यादा चैनल मोनेटाइज नहीं कर रखे थे तो मुझे इस चीज की नॉलेज तो नहीं थी एज अ रिजल्ट मुझे पूरे $5000 का नुकसान हुआ है अब इतना बड़ा लॉस मुझे कैसे हुआ है ये मैं आपको वीडियो में आगे बताऊंगा जब हम रिवेन्यू वाले पार्ट को डिस्कस कर रहे होंगे लेकिन तब तक के लिए हमारे पास एक नीश थी जिसके
साथ मैं अपना चैनल स्टार्ट करने ही वाला था और मेरे अंदर जज्बा कूट-कूट के भरा था लेकिन जैसे ही मैंने उस नीश की एडिटिंग देखी मेरा सारा जज्बा एक सेकंड के अंदर टूट गया क्योंकि इस नीश के अंदर एडिटिंग टॉप लेवल चल रही थी और मुझे बी रोल्स ऐड करने के सिवाय कुछ नहीं आता था अब यहां पे मैंने एक गलती करी जो कि एज अ बिगनर हर एक बंदा करता है मैं अपने आप को कंपीट करने लग गया था टॉप क्रिएटर की वीडियोस से जबकि मैंने कुछ क्रिएट भी नहीं किया था मैंने पूरे सात
दिन लगाए ताकि मैं उनके लेवल की एडिटिंग सीख सकूं उनके लेवल को मैच कर सकूं लेकिन ये सबसे बड़ी बेवकूफी थी मैं एक मेंटल वॉर में चला गया था उन कंपीटीटर्स के साथ जो ऑलरेडी अपनी इश पे टॉप पे चल रहे थे लेकिन वो वहां पे प्रैक्टिस करते-करते पहुंचे थे वीडियोस डालते डालते पहुंचे थे और यहां मैं सोचा था कि मैं अपनी पहली वीडियो से उनको कंप्लीट करने लग जाऊं एज अ रिजल्ट सात दिन और बीत गए थे और मैंने वीडियो बनाना स्टार्ट ही नहीं करहा था मैं बस सीखने में ही लगा हुआ था अब
ये सब चल ही रहा था कि मैंने रैंडम एक जगह पे एक कोड पढ़ा जिससे मुझे एकदम से रिला हुआ कि मैं कितनी बड़ी गलती कर रहा हूं वो कोड था जस्ट डू इट यह पढ़ के मुझे एकदम से रियलाइफ हुआ कि मैं जिन लोगों से कंपीट कर रहा हूं उनसे कंपीट करने के लिए वीडियो तो डाल ही नहीं रहा हूं मैं सीखने में ही अपना सारा टाइम निकाल दे रहा हूं और यही करते-करते मैंने सात दिन और निकाल दिए अपने अब ये जो चीज मेरे साथ हुई मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि मेरी
90 पर ऑडियंस के साथ यही हो रहा होगा आप लोग जो मेरी वीडियोस देखते हो कि अगर उन्होंने आपको ये रियलिटी चेक दिया तो उनके व्यूज कम हो जाएंगे और कंपीटीटर्स बढ़ जाएंगे लेकिन मुझे उस चीज से फर्क नहीं पड़ता इसलिए मैं आप लोगों को कह रहा हूं कि स्टार्ट कीजिए वीडियोस अपलोड करना स्टार्ट कीजिए उनको इंप्रूव करना स्टार्ट कीजिए तो ही आप इस लेवल पे पहुंच पाएंगे जो कि आप चाहते हैं सिर्फ टिप्स एंड ट्रिक्स देख के आपका कुछ नहीं होने वाला अब जैसे मुझे ये चीज की रियलाइफ मैंने अपनी वीडियो की प्रोडक्शन स्टार्ट
कर दी और कुछ ही दिन के अंदर एक ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर मैंने वीडियो बना के उसे अपलोड भी कर दिया और ये वीडियो थी ट्यूब सेंसाई चैनल की पहली वीडियो एंड कैन यू गेस कि मुझे कितने व्यूज आए होंगे उस वीडियो पे टू यूर सरप्राइज मुझे 45 डेज तक उस वीडियो पे 100 व्यूज भी नहीं आए थे इवन पहले के तीन दिन तो मुझे एक भी व्यू नहीं आया था जो भी व्यूज आप यहां पे देख रहे हो वो मैंने खुद को ही दिए थे अलग-अलग डिवाइसेज से ताकि youtube3 इंप्रेशन मिल जाए और वो
मेरी वीडियो को सजेस्ट करना स्टार्ट कर दे और यह है मेरे चैनल की सच्चाई लेकिन मैं यहां पे रुका नहीं बल्कि मैं हर हफ्ते वीडियो डालता रहा क्योंकि मुझे पता था कि कंसिस्टेंसी से ज्यादा कुछ भी youtube1 वीडियो फ्लॉप होती गई और एक महीने बाद कि कहीं मेरे 100 सब्सक्राइबर्स कंप्लीट हुए थे सुनने में जितना अनरियलिस्टिक लग रहा है ये उतनी ही बड़ी रियलिटी है और सबसे दुख की बात यह थी कि जिस टॉपिक पे मैंने वीडियो बनाई थी वो टॉपिक पे हर बंदा वीडियो बना रहा था और उन सब की वीडियोस कम से कम
3000 4000 व्यूज गेन कर रही थी और उनके 1000 सब्सक्राइबर्स तो ऐसे ही हो जा रहे थे वहीं मैं अब तक तीन-चार वीडियोस अपलोड कर चुका था अच्छी खासी नॉलेज और एडिटिंग के साथ लेकिन मेरे 100 सब्सक्राइबर्स भी कंप्लीट नहीं हुए और व्यूज आना तो दूर की बात अब होता क्या है कि आप लोग ऐसे टाइम पे गिव अप कर देते हो मेरे ईमेल और इं इनबॉक्स भरा हुआ है ऐसे लोगों से जिनकी पहली वीडियो नहीं चली या फिर दो महीने में सक्सेस नहीं मिली तो उन्होंने गिव अफ कर दिया ये कहते हुए कि उनका
चैनल डेड है या फिर youtube2 से ज्यादा लोग तो एक नया चैनल बना के सेम गलती दोबारा से कर रहे होते हैं और इस रीजन से वो लोग अपने मेन चैनल पे वीडियोस अपलोड करना बंद कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी कंसिस्टेंसी टूट जाती है और बिगड़ा हुआ काम और बिगड़ जाता है अब इस चीज में मैं आप लोगों की गलती भी नहीं बोलूंगा क्योंकि मैं खुद भी ऐसे सिचुएशन में आ गया था जहां मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या गलती कर रहा हूं जिसकी वजह से मेरी वीडियोस नहीं चल रही
है तो मैंने हर एक तरह की स्ट्रेटेजी लगाना स्टार्ट कर दिया मैंने ट्रैंड जैकिंग का इस्तेमाल किया दबा के मैं हर एक क्रिएटर के ऊपर ट्रैंड जैकिंग का इस्तेमाल कर रहा था लेकिन मैं अपनी नीज से रिलेटेड ही क्रिएटर्स के साथ यह कर रहा था फॉर एग्जांपल डिकोडिंग वाटी एल ग्रो एंड मनोज डे लेकिन जब मेरी ये वीडियोस भी नहीं चली तो मैंने एक एक्सपेरिमेंट करने का सोचा मैंने अपनी नीज से हट के एक क्रिएटर पे वीडियो बनाई एंड इट वर्क्ड पहली बार मुझे किसी वीडियो पे एक दिन के अंदर 1000 व्यूज आए थे और
मुझे समझ आ गया था कि इस क्रिएटर से रिलेटेड डिमांड तो है मार्केट में जिसे कोई फुलफिल नहीं कर रहा तो मैंने उससे रिलेटेड और वीडियोस बनाई और फर्स्ट टाइम मेरी किसी वीडियो में सात दिन के अंदर 40000 व्यूज आए थे दैट वाज द ब्रेक इवन पॉइंट फॉर माय चैनल लेकिन ये एक ब्रेक इवन पॉइंट के साथ-साथ एक डेड एंड भी था और ऐसा क्यों था ये मैंने अपनी इस वाली वीडियो में बता रखा है तो अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को भी देख लेना वरना आप वही गलती करेंगे जो
मैं करने वाला था अब तीन महीने में मैंने सिर्फ 173 सब्सक्राइबर्स गेन किए थे एंड दिस इज द डार्क रियलिटी ऑफ फेसलेस चैनल बट जैसे ही मैंने अपनी ये वाली वीडियो अपलोड करी थी मुझे 2000 सब्सक्राइबर पहुंचने में सिर्फ एक हफ्ता लगा और सितंबर मंथ खत्म होते-होते आई वाज हैविंग नियर 15000 सब्सक्राइबर्स 173 सब्सक्राइबर्स से लेकर 15000 सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने के लिए मुझे सिर्फ एक वीडियो लगी लेकिन उस एक वीडियो को बनाने के लिए मुझे 3 महीने की पेशेंस कंसिस्टेंट मेंटल ब्रेकडाउन मार्केट रिसर्च एनालिसिस स्ट्रेटेजी बिल्डिंग और काफी कुछ लग गया फास्ट फॉरवर्डिंग टू सिक्स
मंथ्स ऑफ द चैनल मैंने 600000 सब्सक्राइबर्स गेन कर लिए थे और डिकोडिंग वाटी के बाद सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग चैनल बन गया था मेरा इस नीज के अंदर सभी कंपीटीटर जिनकी पहली ही वीडियो वायरल हो गई थी जिन्होंने काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स गेन कर लिए थे सिर्फ एक वीडियो से वो सब मेरे से पीछे हो गए थे और यहां तक पहुंचने के लिए मुझे सिर्फ 222 वीडियोस लगी और यह वही टाइम था जहां मुझे रियलाइफ लेस चैनल रन करना कितना मुश्किल होता है क्योंकि लोगों के पास कोई फेस नहीं होता जिससे वो एंटरटेन हो या जिसपे वो
ट्रस्ट कर सके इसलिए आपको रेगुलरली खुद को अपडेट करते रहना पड़ता है एक सेकंड की भी चैन की सांस लेना पॉसिबल नहीं था मेरे लिए उस टाइम पे कहने के लिए तो 22 वीडियो कोई ज्यादा नहीं थी अगर ये एक फेसलेस चैनल ना होता तो लेकिन क्योंकि ये एक फेसलेस चैनल था तो मुझे लोगों को अपने कंटेंट पे हुक करके रखना बहुत ही मुश्किल हो गया था क्योंकि लोगों को इंफॉर्मेशन नहीं चाहिए यस यू हर्ड इट राइट मैंने अपने चैनल की स्टार्टिंग में यूएस भी ट्रांसपेरेंट इंफॉर्मेशन बनाई थी यानी कि मैं चाहता था कि लोग
मेरे चैनल को इस वे में जाने कि यहां पे कोई भी इंफॉर्मेशन गलत मिल ही नहीं सकती और यह हुआ भी बट ये चीज मुझे और ज्यादा आगे नहीं ले जा सकती थी क्योंकि लोगों को इंफॉर्मेशन नहीं चाहिए उनको इन्फोटेनमेंट चाहिए यानी कि इंफॉर्मेशन विद एंटरटेनमेंट और ये एक फेसलेस चैनल के लिए अपनी स्क्रिप्टिंग के थ्रू या फिर अपनी एडिटिंग के थ्रू करना ही पॉसिबल है लेकिन अब मैंने नीश ऐसे चूज करी थी जहां पे अगर मैं स्क्रिप्टिंग को थोड़ा ज्यादा एंटरटेनिंग कर दूं तो एक्चुअल नॉलेज भूल ही जाएंगी जो मैं देना चाहता हूं तो
मेरे पास एक ही रास्ता बचा था जो कि था एडिटिंग को इंप्रूव करना एंड आई प्रूव्ड इट अ लॉट मेरी पहली वीडियो और 6 महीने बाद की वीडियो एडिटिंग में जमीन आसमान का अंदर था लेकिन ये डिफरेंस लाने के लिए काफी सारे स्लीपलेस नाइट्स लगे ओवर टाइम हार्ड वर्क लगा सैक्रिफाइस लगे और लिटरली मैं हर महीने बीमार पड़ ही रहा था क्योंकि मेरी बॉडी को रेस्ट चाहिए था जो कि मैं उसे प्रोवाइड नहीं कर रहा था और ये एक बहुत ही बड़ी गलती थी जो मैं आपको सजेस्ट नहीं करूंगा क्योंकि इसकी भरपाई मैं अपने पर्सनल
लाइफ में अभी तक कर रहा हूं बट मैं यहां पे भी सेटिस्फाइड नहीं था क्योंकि मेरी कोई भी वीडियो अभी तक मिलियन व्यूज टच नहीं की थी तो ऑफिशल मैं कभी ये नहीं बोल सकता था कि मेरी वीडियो वायरल चली गई इसलिए मेरा अगला टारगेट अपनी वीडियो पे 1 मिलियन व्यूज लाना बन गया और ये मैंने अचीव भी किया लेकिन बहुत ही गलत तरीके से अब मैं आपको एक और डार्क रियलिटी बताता हूं सोशल मीडिया की सोशल मीडिया पे अगर आप व्यूज पाना चाहते हैं तो नेगेटिव बन जाओ क्योंकि लोगों को सही से ज्यादा गलत
देखने में मजा आता है यही रीजन है कि रजत दलाल एलविश यादव जैसी कंट्रोवर्सीज इतनी वायरल होती है और ूर राठी के ज्यादा व्यूज आने के पीछे का कारण भी यही है अब मुझे ये चीज पता तो थी लेकिन मैंने इसे कभी इस्तेमाल नहीं किया था बट मैंने जब इस चीज का इस्तेमाल किया आप यकीन नहीं करेंगे मेरी वीडियो ने एक्चुअल में 1 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए सिर्फ अपलोड करने के एक दिन में उस वीडियो पे 100 के व्यूज आ गए थे जो कि अभी तक इस चैनल के फास्टेस्ट व्यूज हैं मैं इस वीडियो
का टाइटल हाउ टू स्टार्ट य इन 2024 रखने वाला था बट एंड मूमेंट पे मैंने सोचा कि इस टाइटल को चेंज करके थोड़ा नेगेटिव और डिमोटिवेट करते हैं एंड इट वर्क्ड मैंने वीडियो के अंदर इंफॉर्मेशन पूरी सही दी थी और काफी वर्दी इंफॉर्मेशन दी थी लेकिन स्टिल लोगों ने मुझे कमेंट्स में काफी गालियां लिखी और उस दिन मुझे रियलाइफ हो गया कि लोगों को खुद भी नहीं पता कि वो कितने इजली मैनिपुलेट किए जा सकते हैं और मेरी इस थिंकिंग को वैलिडेट करने के लिए मेरे पास एक और रीजन था उस वीडियो से जस्ट ठीक
पहले मैंने एक और 47 मिनट की वीडियो अपलोड करी थी और वो भी एक बहुत ही ट्रेंडिंग टॉपिक पे बहुत ही इंफॉर्मेशन वीडियो लेकिन उस वीडियो को 100 के व्यूज क्रॉस करने में पूरे एक हफ्ता लगा और 1 मिलियन क्रॉस करने के लिए उसे 52 डेज लगे नाउ आई वाज हैविंग टू ऑप्शन या तो मैं नेगेटिव टाइटल्स के साथ ही वीडियो बनाता रहूं जैसा कि मनोज डे करता है और लोगों की गालियां खा खा के अपना काम चलाता रहूं या फिर मैं और मेहनत करके और अच्छी वीडियो बनाता रहूं और उम्मीद करूं कि मिलियन व्यूज
आ ही जाएंगे और मैं सेकंड मेथड को चूज किया जिसकी वजह से आज तक उन वीडियोस के बाद मेरी किसी भी वीडियो पे मिलियन व्यूज तो नहीं आए हैं अब ये चीज मैंने आप लोगों के साथ शेयर इसलिए करी क्योंकि जैसे-जैसे आपकी ग्रोथ होगी आपकी नीड बढ़ते जाएंगे आपकी वांट्स बढ़ती जाएंगी और उसकी वजह से हो सकता है आप अपनी मोरालिटी को भूल के कुछ गलत कदम लेना स्टार्ट कर दें लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आप लोग मेरे सब्सक्राइबर्स हैं और मैं नहीं चाहता कि आप लोग कभी ऐसा कुछ गलत काम करें बट अगेन
यहां पे एक और डार्क रियलिटी है डजन मैटर आप कितने भी अच्छे बन जाओ लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पे हो तो आपको गालियां तो पड़ेगी ही पड़ेगी और आपको बेमतलब का हेट भी मिलेगा और ये चीज मुझे तब रियलाइफ अपनी एक लाइफ स्टोरी वाली वीडियो शेयर करी थी उस वीडियो में मैंने कोई भी चीज बढ़ा चढ़ा के नहीं बोली एक भी चीज झूठ नहीं बोली जो चीज मुझे जैसे ही आती मैंने वो बता दी लेकिन लिटरली लोगों ने वहां कमेंट में लिख दिया कि मैं फेक बोल रहा हूं या फिर गालियां देना स्टार्ट कर
दिया मुझे और जब मैंने उन लोगों से कमेंट में पूछा कि वो ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि मैंने फेक बोला है तो उनके पास कोई एक्सप्लेनेशन नहीं था बल्कि उल्टा वो दो गालियां और दे रहे थे मुझे अब मैंने कभी अपने चैनल पे कुछ ऐसा तो नहीं किया था कि जिसकी वजह से मुझे गालियां पड़े ना ही मैं किसी कंट्रोवर्सी वगैरह में आया था लेकिन स्टिल मुझे गालियां पड़ रही थी और ये देखते हुए मुझे ये रियलाइफ हो गया कि जैसे-जैसे तुम्हारी पर्सनल ग्रोथ होगी चैनल की ग्रोथ होगी वैसे तुम्हारे टर्स भी ग्रो होंगे
और टर्स बनाने के लिए तुम्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है वो खुद ही बन जाएंगे अब ये एक ऐसी चीज थी जिससे मैं बहुत ही ज्यादा अनजान था क्योंकि सोशल मीडिया पे कभी इतनी ज्यादा फेम मुझे मिली नहीं थी पहले बट एनीवेज हमने फरवरी 9 को 100k क्रॉस कर लिए एंड अपने चैनल को स्टार्ट करने के ठ महीने बाद ही हमारे पास सिल्वर प्ले बटन मिल गया अब मैं आप लोगों से झूठ नहीं कहूंगा लेकिन इन आठ महीनों में से एक महीना भी ऐसा नहीं था जब मेरे को स्ट्रेटेजी बिल्डिंग नहीं करनी पड़ी वीडियो
के आइडियाज ढूंढने में प्रॉब्लम नहीं आई और कई बार ऐसा भी हुआ कि जो मैंने स्ट्रेटेजी बिल्ड करी और वीडियो आईडिया ढूंढे वो फ्लॉप भी हुए लेकिन मैं अपने माइल स्टोस को अचीव करता रहा क्योंकि मैं कंसिस्टेंट था फेलियर हो या फिर सक्सेस हो उसके साथ कंसिस्टेंट रहो तो youtube2 से ज्यादा लोगों का टारगेट तो 100k ही होगा तो मैं पहले आप लोगों के साथ वो सारी प्रॉब्लम शेयर कर लेता हूं जो एक फेसलेस चैनल को 100k तक पहुंचने के लिए फेस करनी पड़ेगी और ये वो प्रॉब्लम्स नहीं है जो कि हर यूटर कवर करता
है क्योंकि उनका इलाज तो हर किसी के पास है लेकिन वो वर्क नहीं कर रहे हैं प्रॉब्लम एक्चुअली में साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम है ऑडियंस की डिमांड को समझना प्रॉब्लम है तो उन चीजों से कैसे को अप करना है वो तो मैं आपको बताऊंगा ही लेकिन उससे पहले प्रॉब्लम जान लेते हैं सबसे पहली प्रॉब्लम है खुद का ब्रांड बनाना क्योंकि अगर आप एक फेसलेस चैनल हो तो खुद का ब्रांड बनाना बहुत ही मुश्किल होता है उसके बाद सेकंड पॉइंट है यूएसबी बिल्ड करना यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन यानी कि कुछ ऐसा यूनिक होना जिससे आपकी चैनल की आइडेंटिटी बने
तीसरा है ऑडियंस का ट्रस्ट जीतना क्योंकि हमारी नीच में अगर हमारी ऑडियंस हम पे ट्रस्ट नहीं कर रही है तो हमारी नीच में हमारा होने का मतलब ही नहीं बनता चौथा पॉइंट है कंसिस्टेंसी मेंटेन करना जो कि पर्सनल लाइफ के साथ मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल होता है और पांचवा पॉइंट है कम्युनिटी बिल्डिंग क्वालिटी कंटेंट बनाना सही तरह से थंबनेल बनाना सही तरह से वीडियो अपलोड करना चैनल की सेटिंग सही रखना ये सारी चीजें तो आपको बाकी सारे यूट्यूब बता ही देंगे मेरे खुद के चैनल पे इससे रिलेटेड काफी सारी वीडियोस हैं बट ये कुछ
ऐसी चीजें है जो कि हर क्रिएटर के दिमाग में होती है इसके ऊपर कोई डिस्कशन करता ही नहीं है एज अ रिजल्ट आप लोगों को ये चीजें नहीं पता होती आप लोगों को एक्सपीरियंस नहीं मिलता है जिसकी वजह से आप फेल होते हो तो अब मैं एक-एक करके इन प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन भी आपको बता देता हूं तो सबसे पहला था खुद का ब्रांड बनाना अब खुद का ब्रांड बनाने का मतलब ये नहीं होता कि खुद को सबसे बड़ा बना लेना वो तो रिवॉर्ड होता है जो कि एक ब्रांड बनाने की वजह से आपको मिलता है
ब्रांड बनाने का असली मतलब यह होता है कि एक स्टोरी या फिर एक पर्सनालिटी को लिंक कर देना अपने प्रोडक्ट से फेस वाले चैनल ये बिना किसी दिक्कत के कर लेते हैं क्योंकि उनकी फेस खुद ही एक पर्सनालिटी होती है जो कि उनके चैनल से लिंक हो जाती है या उनके कंटेंट से लिंक हो जाती है बट हमारे केस में ऐसा नहीं है इसलिए अगर आप खुद को एक एज अ ब्रांड एस्टेब्लिश करना चाहते हो तो आपको अपनी एक यूएसपी बनानी पड़ेगी और वही हमारा सेकंड पॉइंट है यूएसपी का मतलब होता है यूनिक सेलिंग प्रपोजिशन
अब जो फेस वाले चैनल्स होते हैं वो चाहे तो एक यूएसपी को सोच सकते हैं और अपने पूरे youtube1 उसी के साथ आगे बढ़ सकते हैं उनका काम चलता रहेगा बट एक फेसलेस चैनल ऐसा नहीं कर सकता अगर आप एक फेस ले चैनल है तो आपको टाइम टू टाइम अपनी यूएसपी को चेंज करना पड़ेगा और वो भी अपनी पुरानी यूएसपी को मेंटेन करते हुए फॉर एग्जांपल स्टार्टिंग में मेरी यूएसपी थी कि मैं ट्रांसपेरेंट इंफॉर्मेशन देता हूं लेकिन इससे मैं सिर्फ 50000 सब्सक्राइबर्स तक ही गेन कर पाया उसके बाद मैंने अपनी यूएसपी को चेंज किया और
अपनी एडिटिंग स्टाइल को अपनी यूएसपी बना लिया अब ये चीज को कम से कम छ से आठ महीने हो गए हैं और ये चीज अभी भी वर्क कर रही थी लेकिन अगेन अब एक साल बाद मुझे एक नई यूएसबी ढूंढनी है और ये एक ऑन गोइंग प्रोसेस है इवन इस स्टेज पे पहुंचने के बाद भी मुझे यूएसबी ढूंढनी है तो आपको तो ये करते ही रहना पड़ेगा नाउ अगर आपने खुद को एज अ ब्रांड शो करने की कोशिश करी है तो आपको लोगों का ट्रस्ट भी जीतना पड़ेगा क्योंकि जिस ब्रांड पे लोग ट्रस्ट नहीं करते
वो ब्रांड ब्रांड ही नहीं होता अब ये एक साइकोलॉजिकल चीज है कि लोग आवाज से ज्यादा किसी भी फेस को ट्रस्ट करते हैं तो एज अ फेसलेस चैनल अपनी ऑडियंस का ट्रस्ट बिल्ड करने के लिए मैंने प्लेलिस्ट बनाना स्टार्ट कर दिया मैं जब भी कोई वीडियो बनाता था तो उस वीडियो के एंड में एक क्वेश्चन डाल देता था जिसका आंसर मुझे पता होता था कि उनके पास नहीं होगा और फिर मैं अपनी ऑडियंस से कहता था कि अगर आपको इसका आंसर चाहिए या फिर आपको इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन चाहिए तो कमेंट में लिख दीजिए मैं
उससे रिलेटेड वीडियो जरूर बनाऊंगा और वो वो कमेंट किया भी करते थे और मैं कुछ टाइम में वो वीडियो बना भी दिया करता था जिससे एक फेसला चैनल होने के बाद भी हमारे बीच में एक कम्युनिकेशन टाइप बन गई मेरे सब्सक्राइबर जिस भी चीज के लिए कमेंट किया करते थे मैं उससे रिलेटेड वीडियो बना दिया करता था वो भी टाइमली और यही रीजन है कि मेरे चैनल पे र वाटी की पूरी एक प्लेलिस्ट बन गई हाउ टू बिकम अ यूटर की प्लेलिस्ट तो चल ही रही है साथ में एआई टूल्स और अब ट्रस्ट बिल्डिंग एक
स्लो प्रोसेस है तो उसमें आपको टाइम लगेगा ही लगेगा एंड आपको टाइम देना भी चाहिए लेकिन ये तीनों चीजें किसी काम की नहीं है अगर आपने youtube3 डिमांड है आपसे वो है कंसिस्टेंसी अगर आप वो मेंटेन नहीं कर पा रहे तो youtube0 मेंटेन करने के चक्कर में मैंने खुद भी अपनी हेल्थ कई बार खराब करी है इसका सिर्फ एक ही सॉल्यूशन है कि आप काम को डायवर्सिफाई कर दो लोगों को हायर करो और एक टीम बिल्ड कर लो बट जिस निच में मैं हूं मैं थंबनेल डिजाइनर और एक एडिटर के सिवाय किसी को हायर नहीं
कर सकता और राइट नाउ जिस लेवल की एडिटिंग आप लोगों को मैं अभी प्रोवाइड कर रहा हूं उस लेवल का एडिटर ढूंढना भी काफी मुश्किल होता है तो इस चीज को आप एज अ ड्रॉबैक ले सकते हो एक फेसलेस चैनल का अब सबको पता है कि youtube1 तीन से 5 साल का गेम है और अगर आप 5 साल के बाद भी इस पे टिकना चाहते हो तो आपको एक कम्युनिटी बिल्ड करनी पड़ेगी और एक फेसलेस चैनल की कम्युनिटी उतनी स्ट्रांग नहीं होती जितना एक फेस वाले चैनल की होती है और यही रीजन है कि तीन
से 5 साल के अंदर हर एक क्रिएटर अपना फेस रिवील कर ही देता है चाहे अब वो टोटल गेमिंग हो या फिर कैरी मिटी हो या या फिर फैक्ट टैक हो या कोई भी इवन आगे चलके मुझे भी अपना फेस रिवील करना ही पड़ेगा अगर मुझे youtube1 फेसलेस चैनल को रन करने के लिए आपको सहने पड़ेंगे लेकिन चैनल को रन करने के लिए आपको सिर्फ ऑडियंस की डिमांड को नहीं देखना है बल्कि youtube2 को भी देखना है और youtube2 म की डिमांड्स बिल्कुल अलग होती है तो इसलिए मैं आप लोगों को सजेस्ट करूंगा कि मेरी
हाउ टू बिकम अ यटर प्लेलिस्ट देख लेना क्योंकि वहां पे सारी चीजें इंफॉर्मेशन मैंने एक क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दे रखी है नाउ अभी तक मैंने आपको जो भी बताया वो सारी मेहनत हमने करी थी अपने चैनल को 100k क्रॉस करवाने के लिए जिसके लिए मुझे ठ महीने लगे बट 100k से 200k तक पहुंचने में मुझे सिर्फ 4 महीने लगे और 200k से 300k तक पहुंचने में मुझे सिर्फ 3 महीने लगने वाले हैं यह फायदा होता है कंसिस्टेंसी का नाउ ये सारी प्लानिंग प्लॉटिंग हार्ड वर्क ये सब इंसान सिर्फ एक चीज के लिए करता है पैसा
और पैसों के बारे में कोई भी यूटर खुल के नहीं बताता बट डोंट वरी टूब सेंस आई आपके लिए यह भी करेगा youtube2 आए थे और उसके छ महीने बाद भी मुझे सिर्फ $500 तक ही अर्निंग हो रही थी इतनी सारी मेहनत और इतने सारे केस के बाद भी मुझे सिर्फ $500 मिल रहे थे जो कि ओबवियसली वर्थ ही नहीं था और यही एक टाइम होता है एक यूटर की लाइफ में जब वो स्पों सरशिप करना स्टार्ट करता है रीजन ये नहीं होता कि उसको ब्रांड्स को प्रमोट करने में मजा आता है लेकिन पॉइंट ये
है कि आप सिर्फ youtube1 लाख देने के लिए तैयार है राइट एट द मोमेंट बट इनको करना मेरे लिए सही नहीं है क्योंकि मैंने जो अपनी ऑडियंस के साथ ट्रस्ट बनाया था वो टूट सकता है मेरी ऑडियंस काफी हद तक बच्चे ही हैं तो वो बड़े इजली इन्फ्लुएंस हो सकते हैं और ये गलत काम कर सकते हैं बट अगेन यही काम अगर फुकरा इंसान कर रहा होता है एलविश यादव कर रहा होता है या फिर कोई बड़ा यूटर कर रहा होता है तो लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अंट्स को गालियां पड़ेगी लेकिन बड़े
यूटर को कोई कुछ नहीं बोलता और ये एक डार्क रियलिटी है इस इंडस्ट्री की और मुझे जब भी कोई स्पंस परशिप आती है तो मैं हमेशा ट्राई करता हूं कि उन स्पों सरशिप के थ्रू भी मैं अपनी ऑडियंस को एजुकेट कर सकूं उनको नॉलेज दे सकूं बट एज आई सेड डजन मैटर आप कितने भी अच्छे काम कर लो सोशल मीडिया पे आपको गालियां तो पड़ेगी ही पड़ेगी मैं हमेशा स्पांसर शिप वही लेता था जो मेरी नीज से रिलेटेड हो और जो भी स्पंस परशिप मेरे पास आती थी मैं हमेशा ट्राई करता था कि मेरी ऑडियंस
उससे मैक्सिमम प्रॉफिट निकाल सके इसलिए मैं स्पॉन्सर्ड ऐप या वेबसाइट के थ्रू भी नॉलेज देने की कोशिश करता था और ना ही मैंने कभी किसी स्पंस शिप की बेमतलब की तारीफ करी जो काम उनका अच्छा था मैंने उसको प्रेस किया जो काम उनका अच्छा नहीं था वो मैंने किसी वीडियो में या कमेंट में जाके बता ही दिया कि ये अच्छा काम नहीं है इनका ये मत करना बट स्टिल लोगों नेने मुझे ये कमेंट किए हैं और ये चीजें आपके साथ भी होगी और को इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने उनके लिए क्या
किया है या फिर क्या कर रहे हो उनको सिर्फ इस चीज से फर्क पड़ता है कि उनका काम निकल जाए एंड सॉरी टू से बट ये एक डार्क रियलिटी है कि ऑडियंस के भी डबल स्टैंडर्ड्स हैं अगर कोई बड़ा यूटर या फेस वाला चैनल कोई अगर कुछ ऐसा गलत प्रमोट कर भी रहा है भले ही वो ट्रेडिंग के थ्रू हो या फिर गैलिंग ऐप हो या फैंटेसी एप हो तो लोग उसको भी देख लेते हैं उनसे इन्फ्लुएंस हो के काम शुरू भी कर देते हैं लेकिन अगर एक फेसला चैनल हो कि आपने ये गलती करी
तो आपको जो गालियां पड़ेंगी उससे आपको सिर्फ भगवान ही बचा सकता है अब एक बार ऑडियंस की साइकोलॉजी को साइड रख के मैं आपको एल्गोरिथम का भी बता देता देता हूं कि स्पों सर्ड वीडियो से एल्गोरिथम पे क्या फर्क पड़ता है आप जब भी कोई स्पों सर्ड वीडियो करोगे तो आपको हमेशा उसपे कम व्यूज आएंगे एज अ रिजल्ट जो आप अगली वीडियो डालोगे उसपे भी कम व्यूज आएंगे क्योंकि पहली वीडियो पे जब कम व्यूज आए थे तो आपके रिटर्निंग व्यूवर्स कम हो गए थे और अगली वीडियो जो आपने डाली youtube1 रेशियो गिर जाता है रिटर्निंग
व्यूवर्स का लेकिन इसे टैकल करने का एक सॉल्यूशन है जो मैंने फाउंड आउट किया था और मेरे लिए वर्क करता है आप जब भी कोई स्पों सर्ड वीडियो डाल रहे हो तो उसकी अगली वीडियो कोई ऐसी डालना जो बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग हो या फिर एक बहुत ही जनरल ऑडियंस के लिए बहुत ही ब्रॉड कैटेगरी का कोई टॉपिक उठा के डालना जिसको बहुत ज्यादा लोग देखें अगर आप ऐसा करते हो तो आप अपने ऑडियंस को मेंटेन कर पाओगे अपने व्यूज को मेंटेन कर पाओगे वरना आपका चैनल धीरे-धीरे डेड हो जाएगा एंड ट्राई करना कि ज्यादा
स्पों सरशिप ना करो आप कितना कंटेंट डाल रहे हो उस हिसाब से देख के ही स्पनर शिप करना अदर वाइज मत करना अब मैंने फाइनेंशियल एक्सपेक्ट को लेके आपको ऑडियंस का माइंडसेट भी समझा दिया और आपको खुद को कैसे चीजें मेंटेन करनी है एल्गोरिथम के साथ वो भी बता दिया अब मैं आपको ये भी बता देता हूं कि मैंने अभी तक स्पों सरशिप से कितनी अर्निंग करी है अब क्योंकि मैं एक फेसलेस क्रिएटर हूं तो ओबवियसली मैं ज्यादा स्पों सरशिप तो नहीं कर सकता था इसलिए एक साल के अंदर मैं सिर्फ 7 लाख ही अर्न
करे स्पंस परशिप से और एक रीजन यह भी था कि मैं बेमतलब की स्पों सरशिप नहीं करता जो चीज मुझे लगता है मेरे ऑडियंस के काम आ जाएगी सिर्फ उन्हीं की स्पों सरशिप करता हूं अदर वाइज इतने मेरे सब्सक्राइबर है इतने में आराम से कोई बंदा कम से कम 20 लाख तक की स्पों सरशिप तो कर ही सकता है और इतने अर्न कर सकता है एक साल के अंदर अब अगर आपको स्टार्टिंग में याद हो तो मैंने कहा था कि मुझे $5000 का नुकसान हुआ है तो अब उसके पीछे का भी आपको बता देता हूं
रीजन क्या है रिसेंटली मैं एक फॉरेनर यूटर को देख रहा था जिसने अपनी अर्निंग रिवील करी थी और वो हमारी नीश का ही है एंड टू माय सरप्राइज उस बंदे को अपनी वीडियोस के ऊपर ठ से लेक $9 का सीपीएम मिल रहा है वहीं मुझे अपनी वीडियोस पे मुश्किल से 0.53 का सीपीएम मिल रहा है जस्ट बिकॉज़ मेरी वीडियोस हिंदी में है तो इस चीज का मुझे नुकसान भी हो रहा है वरना जितने वूज मैंने एक साल के अंदर अभी गेन किए हैं उसको अगर मैं मल्टीप्लाई कर दूं उस सीपीएम से जो उस फनर को
मिल रहे हैं तो मेरे आराम से $55000 तक बन रहे थे अगर इंडियन रुपीज में कहूं तो ये कुछ 80 लाख के भी ऊपर है लेकिन आप लोग सीपीएम और आरपीएम को बढ़ा सकते हो अगर आप लोग चाहते हो कि मैं इस टॉपिक को भी कवर करूं और डिटेल में बताऊं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हो तो कमेंट सेक्शन में लिख देना मैं इसके ऊपर वीडियो जरूर बनाऊंगा नाउ जिस तरह मैंने ये चैनल स्टार्ट किया था और जैसे इसके स्टार्टिंग के तीन मंथ्स निकले थे उस हिसाब से तो मैंने इस चैनल को 365 डेज
में काफी ज्यादा ग्रो कर लिया है और मैंने काफी कुछ अचीव भी किया है इससे तो मैं इसके लिए काफी ग्रेटफुल भी हूं एंड द रीजन मैंने आप लोगों के साथ ये सारी इंसाइडर इंफॉर्मेशन और रियल्टी चेक्स दिए हैं वो यह है क्योंकि स्टार्टिंग में कोई यूटर ऐसा नहीं था जो मुझे ये सारी चीजें बता देता अगर किसी ने मुझे बताया होता तो मैं बेटर स्ट्रेटेजी के साथ आता बेटर रिजल्ट्स देके आता लेकिन अगेन सब ने इस चीज को छुपाने का सोचा पता नहीं क्यों तो मैं नहीं चाहता कि आप लोगों के साथ ऐसा हो
इसलिए मैंने सब कुछ आपको बता दिया ट्रांसपेरेंट रह के आई होप आप लोगों को ये 365 डेज की स्टोरी उतनी ही इंटरेस्टिंग लगी हो जितनी ही एक्साइटिंग ये मेरे लिए एक्चुअल में थी और अगर आप लोग इस आवाज के पीछे की शक्ल देखना चाहते हो तो जल्दी से 500k करवा दो मैं 500k के बाद अपना फेस रिवील कर दूंगा लेकिन तब तक मैं आप लोगों को एक चैलेंज भी देना चाहता हूं 365 डे चैलेंज फॉर youtube2 कीजिए और 365 डेज तक उसपे वर्क कीजिए अच्छे-अच्छे कंटेंट डालिए मैं आप लोगों के लिए हैं मुझे अपनी स्टोरी
में टैग करते हैं instagram2 रखता है अपनी कम्युनिटी में ऐड करने के लिए तो मैं आप लोगों को एक ग्रुप में ऐड करूंगा जहां पे आप जैसे और भी हस लस होंगे ताकि आप लोग एक दूसरे की हेल्प करते हुए आगे बढ़ सके मैं टाइम टू टाइम उस कम्युनिटी के अंदर आके आप लोगों को गाइड भी करता रहूंगा लेकिन बहुत सारे काम होने की वजह से मैं ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाऊंगा इसलिए मैं चाहता हूं कि आप लोग ग्रुप में ऐड हो जाए और एक दूसरे की हेल्प करते हुए ही आगे बढ़े तो अगर आपको
इस कम्युनिटी के अंदर ऐड होना है तो सबसे पहला काम आपको यह करना है कि आपको चैनल बना के उसपे कम से कम 10 वीडियोस डालनी है और उसके बाद मुझे इ स्टोरी पे टैग करना है वि # 365 youtube4 उसके बाद मैं आपके चैनल को एक बार रिव्यू करूंगा वेरीफाई करूंगा और देखूंगा कि आपका चैनल कम्युनिटी में ऐड करने लायक है या नहीं एक बार आप कम्युनिटी में ऐड हो जाते हैं तो आपको आप जैसे काफी सारे लोग मिलेंगे जो आपको ग्रोथ के लिए हेल्प कर देंगे आपको टिप्स भी देंगे आप लोग एक दूसरे
के साथ कोलैबोरेट भी कर सकते हो और बहुत सारी अपॉर्चुनिटी आपके सामने खुल जाएगी तो बस इस वीडियो के लिए इतना ही मिलते हैं अगली वीडियो में