पैसा सब कुछ नहीं लेकिन बहुत कुछ है कहते हैं दौलत साथ नहीं जाती लेकिन जीते जीत काम बहुत आती है पैसा पास में होने से इंसान चूहे की तरह ही ऊंची ऊंची छलांग लगाता रहता है कहते हैं उस विचार से ज्यादा इंपॉर्टेंट कुछ नहीं होता जिसका समय आ चुका हो और उस इंसान से ज्यादा हानिकारक कोई नहीं होता जो अब भी पुराने विचार ढो रहा हो नमस्कार दोस्तों मैं सोनू शर्मा जिस प्रकार पेड़ के लिए पानी और शरीर के लिए खाना और अच्छी सेहत जरूरी है उसी प्रकार जिंदगी को अच्छे से चलाने के लिए पैसों
की बहुत जरूरत है पैसा सब कुछ नहीं लेकिन बहुत कुछ है ईश्वर तो नहीं ईश्वर की कृपा है पैसा सुख तो नहीं पर सुख का साधन है पैसा आप मेरी बात मानेंगे कि आजकल रिश्ते प्यार से नहीं पैसे देखकर निभाए जा रहे हैं कहते हैं दौलत साथ नहीं जाती लेकिन जीते जी काम बहुत आती है आज के इस वीडियो में बात करेंगे दुनिया की सबसे इंपॉर्टेंट के बारे में और वह है पैसा इसलिए इस वीडियो को आखिरी तक जरूर देखिए और अगर चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब करके बेल आइकन दबा दीजिए ताकि अगली कोई
वीडियो आपसे मिस ना हो सबसे पहले सबसे इंपॉर्टेंट बात आपको बताना चाहूंगा आपको पैसे की उछल कूद रोकनी होगी क्योंकि कहते हैं पैसों में स्प्रिंग लगे होते हैं यह उछल उछल के अकाउंट से बाहर निकलता है एक कहानी से आपको समझाता हूं एक सन्यासी भिक्षा मांगकर पेट भरता था और बचे हुए भोजन को खूंटी पर टांग देता था वह एक चूहे से बेहद परेशान था जो रोज आकर उस खूंटी से रोटी गिराकर खा जाता था एक दिन उस सन्यासी ने इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए खूंटी दीवार पर थोड़ी ऊपर टांग दी और उसमें
रोटी रख दी चूहे ने छलांग लगाकर उस ऊंचाई से भी रोटी खा ली एक दिन उस सन्यासी का दोस्त उससे मिलने आया तो उसने चूहे की प्रॉब्लम अपने दोस्त को बताई दोस्त ने कहा नॉर्मल चूहे में इतनी ताकत नहीं हो सकती कि वो इतनी ऊंचाई पर छलांग लगा दे इसका बिल चेक करो जिस बिल में यह रहता है जरूर उसमें कोई खजाना छिपा होगा और उस खजाने की ताकत से यह चूहा इतना उछल रहा है जब सन्यासी और उसके दोस्त ने कुदाली लेकर चूहे का बिल खोदना शुरू किया तो सचमुच वहां खजाना था और उन्होंने
वह खजाना वहां से निकाल दिया उनके खजाना निकालने के बाद चूहा अब ऊंचाई तक छलांग नहीं लगा पा रहा था सन्यासी के दोस्त ने कहा चूहा अपने आप नहीं इस धन के बल पर ही उछल कूद कर रहा था सबक बिल्कुल साफ है कि पैसे में बड़ी ताकत होती है पैसा पास में होने से इंसान उस चूहे की तरह ही ऊंची ऊंची छलांग लगाता रहता है और जब पैसा चला जाता है तो वो नॉर्मल से ज्यादा नहीं कूद पाता तो करना क्या है वो सुनिए सबसे अच्छा तरीका आज आपको इस वीडियो में बताने जा रहा
हूं आप अपने मेन बैंक अकाउंट के अलावा एक और बैंक अकाउंट तुरंत खोल लें जिसमें आप ऑनलाइन पैसे जमा भी कर सकें और निकाल भी सकें और उसे एक नाम दें माय फ्यूचर बैंक अकाउंट जैसे ही आपको सैलरी मिले या किसी दूसरी जगह से इनकम हो उसका एक फिक्स्ड अमाउंट इस फ्यूचर बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दें और फिर बचे हुए पैसों से ही महीना चलाएं और अगर महीना चलाने में पैसे कम पड़ रहे हो तो इसी फ्यूचर बैंक अकाउंट से लोन लें बस शर्त इतनी सी है कि इस लोन को अगले महीने इंटरेस्ट
के साथ वापस जमा कर दें वो भी 10 पर इंटरेस्ट के साथ इतने ऊंचे इंटरेस्ट पर लोन लेने के बाद आप अगली बार इस फ्यूचर बैंक अकाउंट से लोन लेना पसंद ही नहीं करेंगे अब आपकी चादर थोड़ी छोटी कर दी मैंने इसलिए शुरू में आपको पैर पसारने में दिक्कत आएगी लेकिन कुछ ही समय के बाद आपको इसकी आदत पड़ जाएगी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में साथियों मैं अपनी कमाई का एक फिक्स्ड अमाउंट अपने फ्यूचर अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था ताकि मेरे मेन अकाउंट में पैसे उछले नहीं और खर्च होने के लिए मचले नहीं
उछल कूद करना पैसों का स्वभाव है यह जब आपके पास आता है आप इसे खर्च करने के लिए उतावले हो जाते हैं कभी आपने सोचा है कि सरकार पेंशन या पीएफ में 10 12 पर क्यों काटती है ताकि रिटायरमेंट का समय आपको इकट्ठे पैसे मिल जाएं क्योंकि सरकार अच्छी तरह जानती है कि अगर वह पीएफ नहीं काटे गी तो आप कभी उतने पैसे जमा ही नहीं कर पाएंगे हालांकि आप कर तो सकते हैं पर आप करेंगे नहीं और सरकार बिल्कुल सही सोचती है तो सोचने वाली बात यह है कि अगर सरकार आपके फायदे के लिए
आपके ही पैसे बचा सकती है तो आप अपने फायदे के लिए अपने पैसे क्यों नहीं बचा सकते इसलिए पैसा पास में आते ही अपने फ्यूचर बैंक अकाउंट में इसे तुरंत ट्रांसफर कर देना चाहिए और उस पैसे को सही समय आते किसी सही जगह इन्वेस्ट भी करना चाहिए अगर इस फ्यूचर बैंक अकाउंट में कम पैसा भी है तो भी आपको इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर देनी चाहिए ताकि आपको इन्वेस्टमेंट करने की आदत लग सके साथियों टाइम टाइम पर कंपनीज के एएफओ आते रहते हैं जिसमें आप सिर्फ ₹10 एनएवी से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं जैसे अभी-अभी टा एआईए
लाइफ इंश्योरेंस ने अपना फ्लेक्स कैप इंडेक्स फंड निफ्टी अल्फा 50 लॉन्च किया जिसमें आप सिर्फ ₹10 का एनएवी से इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है टा पर सबको भरोसा है यह कंपनी टा संस लिमिटेड और एआईए ग्रुप लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है और इसका सॉल्वेंसी रेश 31 मार्च 2024 तक 177 पर का है असंट मैनेजमेंट रेशो 1 लाख करोड़ से ज्यादा है दोस्तों ऐसे किसी भी जगह इन्वेस्ट करने से पहले इनकी हिस्ट्री जान लेना बहुत जरूरी है इस इंडेक्स निफ्टी अल्फा 50 फंड ने पिछले 10 सालों
में 25.1 और पिछले 5 सालों में 35.9 का रिटर्न भी दिया है अगर आपने 2014 में निफ्टी अल्फा 50 फंड में इन्वेस्ट किया होता तो आपको 10 सालों में 99.3 गुना रिटर्न मिलता और जुलाई 2023 में लॉन्च हुए टा एए के स्मल कैप डिस्कवरी फंड ने लगभग 66.5 रिटर्न दिए हैं इसके अलावा अगर आपका एनुअल प्रीमियम ा लाख से कम है तो मैच्योरिटी बेनिफिट बिल्कुल टैक्स फ्री रहेगा एनआरआई भी इस फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं यह फंड अभी इन्वेस्टमेंट के लिए 30 सितंबर तक ही अवेलेबल है लिंक मैं नीचे आपको डिस्क्रिप्शन मैं दे रहा
हूं आप अपना नाम और कांटेक्ट नंबर डाल के इंक्वायरी कर सकते हैं पैसों को लेकर मेरी दूसरी बेहद इंपॉर्टेंट सीख आपको माननी ही होगी आप अपने प्राइम टाइम का भरपूर फायदा उठा लें कहते हैं जवानी अमीर बनने का सबसे अच्छा समय है और गरीब बनने का भी टीवी की तरह सेविंग का भी प्राइम टाइम होता है यानी वह समय जब आप सबसे ज्यादा आसानी से सबसे ज्यादा पैसा बचा सकते हैं आपकी सेविंग का प्राइम टाइम होता है 20 से 40 साल की उम्र नौजवानों को पहली सैलरी मिलते ही 50 पर बचाना सीखना चाहिए इस एज
के बच्चे ज्यादा से ज्यादा खर्च करने में लगे हैं मैं कहता हूं यह उम्र ज्यादा से ज्यादा बचत करने की है देखो दोस्त जवानी में हेल्थ अच्छी रहती है आपके अंदर एनर्जी भी ज्यादा होती है मेहनत भी आप ज्यादा कर सकते हैं इस उम्र में रिस्पांसिबिलिटीज ना के बराबर होती हैं शादी के बाद थोड़ा मुश्किल हो जाता है बच्चा होने के बाद और भी मुश्किल और जब बच्चे कॉलेज जाने लगेंगे तो सेविंग करना और भी मुश्किल होगा क्योंकि कॉलेज की फीस हॉस्टल की फीस हाउस लोन का ईएमआई और भी तमाम खर्च आपके सर पर होंगे
इसलिए अगर आपकी उम्र 20 से 30 या 40 साल है तो यही समय है सेविंग का और इन्वेस्टमेंट का लेकिन अफसोस होता है जब देखता हूं कि आजकल की इसी उम्र के लड़के-लड़कियां पैसों को उड़ाते नजर आते हैं अभी-अभी iphone11 ऐसी लाइन लगी है जैसे फ्री में मिल रहा हो कई लड़के लड़कियां देखाद देखी इसे खरीद चुके होंगे ईएमआई भी शुरू हो गई होगी अभी कुछ दिन पहले आई खरीदने गए इस लड़के का वीडियो आपने देखा ही होगा जिसने तब तक खाना छोड़ दिया जब तक उसकी गरीब फूल बेचने वाली मां ने उसे फोन नहीं
दिला दिया तो इतने सारे पैसे लेकर आए हो तो किस लिए लेकर आए हो फोन आ खरीदने के लिए आई खरीदने के लिए लेके आए हो अच्छा ये पैसा मम्मी मम्मी की है या आप सच बता रहे मंदिर से बेज के खरीदे होन ये सच बोल रहा है इसको पैसा आप द है या बा बाब इसको पैसा आप दि है तो कह र कि मंदिर में फूल बेचते हैं ये सच बात है फूल प हम बे भैया खाली हमसे तीन दिन से खाना खा अच्छा ये खाना नहीं खा रहे आ के लिए खाना नहीं खा
रहे तो आप इनको आई दिला रही है आप खुश है खुश बा इतना पैसा हम लिए इतना पैसा मम्मी को ला भाई भाई ल दो लो यार ममी भाई फ ख आ ये है भाई आई लवर का पावर लो भाई अनबॉक्सिंग करो ये पैसा दो सिल खोलो इतना दर हैरानी होती है ऐसी चीजें जब देखता हूं कि नौजवान अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं ढ़ लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट अगर किया जाता तो आज के 10 12 साल के बाद एक बड़ी रकम आपकी झोली में ही होती यही हाल उन लोगों का है जिनकी
अभी-अभी शादी हुई है या होने ही वाली है पत्नी आने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं नहीं मैंने गलत कहा जिम्मेदारियां नहीं बढ़ती शौक बढ़ जाते हैं नया-नया कपल सैर सपाटे और मौज मस्ती की दुनिया में खो जाता है हनीमून हनीमून में आजकल 5 से 7 लाख खर्च कर देना आम बात है पैसा हो तो भी सोच के ही खर्च करना चाहिए लेकिन कुछ शहंशाह तो लोन लेकर हनीमून मना रहे हैं बाप ने कर्जा लेकर जैसे-तैसे शादी करी है और यह साहिबजादे अब कर्ज लेकर सिंगापुर देखने जा रहे हैं यही 5-7 लाख ढंग से इन्वेस्ट
किए जा सकते हैं और आजकल पैसों में आग लगाने का एक नया ड्रामा चल रहा है प्री वेडिंग शूट वाह जी वाह एक 2 लाख उसमें भी स्वाहा हो जा रहे हैं अरे भाई अंबानी साहब से इंस्पायर्ड होकर अपनी आने वाली जिंदगी को लोन की गर्त में मत धकेल देना पैसों का ध्यान रखना यह तुम्हारा ध्यान रखिएगा तीसरी बेहद इंपॉर्टेंट बात जो पैसों को लेकर समझना बहुत जरूरी है आप को समय के साथ चलना सीखना ही होगा हमेशा याद रखना जीवन में पैसा वही कमाए जो समय के साथ चलेगा और समय को भांप कर ही
पैसा कमाने के काम करेगा एक दौर था जब इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन आया इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन के उस दौर में भारी दौलत अदा संपत्ति और बेहद अमीर परिवार उत्पन्न हुए यही आज इंफॉर्मेशन रेवोल्यूशन के दौर में हो रहा है बड़ी इंपॉर्टेंट बात है कि आज एक तरफ तो हमारे यहां 20-30 साल के सेल्फ मेड लोग करोड़पति अरबपति हो रहे हैं और दूसरी तरफ 30 साल की अधिक के उम्र के कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 25000 की सैलरी कमाना भी मुश्किल हो रहा है इस भारी इंबैलेंस का कारण यह है कि हम इंडस्ट्रियल एज से इंफॉर्मेशन एज में
पहुंच चुके हैं गौर करें जब इंडस्ट्रियल एज थी तो हेनरी फोर्ड और थॉमस एडिसन जैसे लोग अरबपति हो गए पर आज इंफॉर्मेशन एज में बिल गेट्स स्टीव जॉब्स मार्क जकरबर्ग जेफ बेजोस जैसे लोग अरबपति हो रहे हैं आज जिन लोगों की उम्र 20 के आसपास है वह जल्दी ही दौलत में बिल गेट्स से आगे निकल जाएंगे याद रहे युगों के परिवर्तन में भारी शक्ति होती है कहते हैं उस विचार से ज्यादा इंपॉर्टेंट कुछ नहीं होता जिसका समय आ चुका हो और उस इंसान से ज्यादा हानिकारक कोई नहीं होता जो अब भी पुराने विचार ढो रहा
हो इसलिए समय के हिसाब से अपना काम चुने एक जमाना था जब लोग अपने घरों में पीसीओ लगाकर -2 हज बड़े आराम आराम से घर बैठकर कमा लेते थे पर आज ऐसा करना बेवकूफी ही होगी काम तो वही है पर वक्त नहीं है इसलिए अपना काम वक्त के हिसाब से चुने पहले लोग एफडी की इन्वेस्टमेंट को सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट मानते थे पर आज इंफ्लेशन के दौर में एफडी की इन्वेस्टमेंट सबसे खराब इन्वेस्टमेंट बताई जाती है पहले लोग शेयर मार्केट से दूर भागते थे आज शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट पहली चॉइस बनती जा रही है इसलिए यह
बेहद जरूरी है कि आप काम और आपकी इन्वेस्टमेंट समय के हिसाब से ही चुने समय के साथ चलना पानी में नाव चलाने जैसा ही है जिसमें कम मेहनत करके भी आप दूर तक यात्रा कर सकते हैं दोस्तों ये तीनों चीजें आज के इस दौर में आपको इंप्लीमेंट करनी ही होंगी अगर आप अपना फ्यूचर अच्छा और सुरक्षित देखना चाहते हैं तो आपका प्रेजेंट सेव करने की मानसिकता का होना ही चाहिए वीडियो अगर आपको पसंद आया हो तो आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इसको शेयर कर दीजिए अगले किसी और वीडियो के साथ फिर आपसे मुलाकात करूंगा
तब तक पैसों को बचाना सीखिए जय हिंद [संगीत] [संगीत] [संगीत]