(12 Signs) To Be Sigma Make How To Be Sigma Male_Sigma Male Personality In Hindi_High Value

343.64k views1521 WordsCopy TextShare
Mr Professor 0.9
Video Transcript:
सिग्मा मिल के 12 रूल्स जानने के बाद आप 99 पर लोगों से आगे निकल जाओगे यह बात मैं आपको गारंटी के साथ बोल सकता हूं असल में सच्चाई तो यह है कि ज्यादातर लड़के इसलिए बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि व बस पूरे दिन लड़कियों के पीछे पड़े होते हैं और दुख की बात तो यह है कि फिर भी उनसे लड़कियां नहीं पड़ती इसका मेन रीजन पता है क्या है लड़कियों का औरा और इंटेलिजेंस लड़कों से काफी ज्यादा होता है और यह इसलिए होता है क्योंकि हम लड़के तो अपनी सारी एनर्जी मास्टरबेशन और पोन में निकाल
देते हैं इस वजह से ना तो हमारी फेस पर ग्लो रहता है और ना ही हमारी बॉडी में पावर रहती है और पैसे की तो बात ही छोड़ो वो भी अपने घर वालों से मांगना पड़ता है तो तुम ही बताओ क्या ऐसे लड़कों से लड़कियां पटें लेकिन सिगमा मिल के ये 12 रूल्स फॉलो करने के बाद तुम्हारा रा और इंटेलिजेंस लड़कियों से काफी ज्यादा अच्छा हो जाएगा सो पॉइंट नंबर वन ऑलवेज काम इन एनी सिचुएशन अगर आपके साथ सब कुछ अच्छा चल रहा होता है तो आप बहुत काम रहते हो और जैसे ही आपके साथ
थोड़ा सा बुरा होता है फ्रस्ट्रेट हो जाते हो और ये लोग हमेशा अपनी ऑब्जर्वेशन और मेंटल पावर से काम करते हैं कैसी ही सिचुएशन हो चाहे अच्छी सिचुएशन हो या बुरी सिचुएशन हो ये हमेशा अपने आप को शांत रखते हैं अचीवमेंट मिलने पर ज्यादा खुश नहीं होते और ये काम बिगड़ने पर ज्यादा फ्रस्ट्रेट नहीं होते ये पॉइंट आपके लिए ब्रह्मस्तराम स्त्र वो होता है जिसका कोई अंत नहीं होता सो पॉइंट नंबर टू इज डोंट रिएक्ट इमीडिएट जल्दी रिएक्ट करना बंद कर दो आज जो भी सक्सेसफुल लोग हैं उनमें से कोई भी किसी भी चीज को
लेकर जल्दी रिएक्ट नहीं करता चाहे कितनी भी बड़ी सिचुएशन हो कितनी भी कॉम्प्लिकेटेड हो लेकिन वो शांति और सोच समझकर डिसीजन लेता है और ये मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जो लोग जल्दी रिएक्ट करते हैं उनको कोई भी मैनिपुलेट कर सकता है यहां तक कि आपके गुस्से का फायदा उठाकर भी आपकी लड़ाई करवा सकते हैं लेकिन जो इंसान सोच समझकर डिसीजन लेता है उसे मैनिपुलेट करना इतना आसान नहीं होता इसलिए सिग्मा मेल कभी भी लोगों की बातों में आकर मैनिपुलेट नहीं होता सो पॉइंट नंबर थ्री इज बिना बुलाए मत जाओ ये रूल आपकी सेल्फ
रिस्पेक्ट और आपकी एनर्जी को कई गुना तक बढ़ा देगी बस आपको बिना बात के दूसरों के मामले में टांग नहीं हड़नी जब तक कि आपसे पूछा ना जाए और आपको बुलाया ना जाए तब तक आपको नहीं जाना है आपके साथ कभी ना कभी यह तो जरूर हुआ होगा कि जब आप बिना बात के किसी में घुसने की कोशिश करते हो तो वो लोग आपकी रिस्पेक्ट नहीं करते इसलिए अपने काम से काम रखो ये क्वालिटी एक सिग्मा मेल को जन्म देती है और ये आपके अंदर होनी चाहिए सो पॉइंट नंबर फोर इज एंब्रेस योरसेल्फ सिग्मा मेल
दूसरों की परवाह नहीं करते इन्हें खुद से प्यार करना आता है इनको पसंद नहीं होता दूसरों से ज्यादा मिलना क्योंकि ये अपने आप को अपने गोल में बांध लेते हैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना फालतू टाइम पास करना ये चीजें उनको ऑकवर्ड फील कराती है ये लोग कभी भी अपने सक्सेस को लेकर शो ऑफ नहीं करते लोगों को देखना है तो वो खुद दिख जाएगा ऐसी मेंटालिटी के साथ ये लोग काम करते हैं सो पॉइंट नंबर फाइव इज साइलेंस अगर आप किसी से भी अपना कोई काम करवाते हैं तो आपको सॉरी प्लीज जैसे शब्द
का यूज करना पड़ता है लेकिन इन लोगों को ज्यादा शोर राबा पसंद नहीं होता इन्हें अपना काम करवाने के लिए दूसरों के आगे पीछे गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता ये लोग शांत रहते हैं और लोगों को ऑब्जर्व करते रहते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि सामने वाले की पर्सनालिटी कैसी है और उसके अकॉर्डिंग अपना काम करवाते हैं वैसे तो ये लोग बहुत कम बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो सब शांत हो जाते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि इनके बोलने की कला इनके पर्सनालिटी में दिख रही होती है सो पॉइंट नंबर सिक्स डोंट टेक
परमिशन मैक्सिमम लोगों में ये आदत होती है कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता और जब भी वह कोई काम करते हैं तो दूसरों से पूछते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रख रखना कि जरूरत से ज्यादा राय नुकसानदायक हो सकती है और आपके पास एक मौका था खुद से डिसीजन लेने का वो भी आपने गवा दिया लेकिन एक सिग्मा मेल हमेशा डिसीजन खुद लेता है वो दूसरों पर डिपेंड रहना पसंद नहीं करता क्योंकि उसे दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा होता है इसलिए हमेशा डिसीजन खुद लें ये आदत आपको सिग्मा मेल की लिस्ट में
शामिल करती है पॉइंट नंबर सेवन समटाइम सेइंग नो ये लाइन तो आपने बहुत बार सुनी होगी यार ये मेरा दोस्त है इसको मैं मना नहीं कर सकता क्योंकि आपको डर रहता है कि कहीं इस बात से आपकी दोस्ती पर आंच ना आ जाए लेकिन अगर आपको लाइफ में आगे बढ़ना है तो मना करने की आदत डालने पड़ेगी अगर आपको लगता है अंदर से कि यह काम आपके लिए सही नहीं है या आपके पास वक्त नहीं है तो कुछ भी हो जाए बेझिझक आपको उस काम को करने से मना कर देना है क्योंकि सामने वाले को
लगता है कि आप बहुत ज्यादा वेले हो और अगर आपको कोई काम के लिए बोलेगा तो आप उसकी बात मान जाओगे लेकिन अगर आपको सिग्मा मेल बनना है तो आपको इस हैबिट को अपने जहन में उतारना होगा पॉइंट नंबर एट नो एक्सपेक्टेशन अगर आप भी किसी से एक्सपेक्टेशन करते हो तो उसे करना आज से बंद कर दो आपको सिर्फ एक इंसान से एक्सपेक्टेशन करनी है और वो आप खुद हो और उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दो अपने दिमाग में बिठा लो इस चीज को कि कोई अगर आपकी लाइफ में चेंज
ला सकता है तो वो आप खुद हो क्योंकि दुनिया में किसी को किसी से कोई मतलब नहीं होता सब अपने आप में रहना पसंद करते हैं और आपको लगता है कि ये इंसान मेरे लिए बहुत अच्छा है तो सब्र करो एक दिन वो भी अपनी औकात दिखा देगा और यही रीजन है कि सिग्मा माइंडसेट वाले लोग अपने आप पर भरोसा रखते हैं क्योंकि उन्हें ये डार्क रियलिटी पता होती है पॉइंट नंबर नाइन कीप योर पॉइंट अहेड चाहे आपके सामने एक इंसान हो या हजार इंसान आपके सामने आकर खड़े हो जाएं कभी भी अपना पॉइंट रखने
में मत डरो और उसका रीजन है या तो आपको शर्म आने लग जाती है या कुछ लोग आपसे अच्छी आवाज में बात करते हैं जिसके बाद आप चुप हो जाते हो लेकिन इसके बाद आप यह समझ लेना कि आपको दूसरी बार बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा लेकिन अगर आपकी बात सही है तो अपना पॉइंट सामने वालों के सामने रखने की हिम्मत जरूर करो और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी आपकी पर्सनालिटी के लिए ये हैबिट बहुत जरूरी है जो आपको सिग्मा मेल बनाती है पॉइंट नंबर 10 डोंट प्रिटेंड किसी भी लड़की या कोई भी हो
उसके सामने आपको दिखावा नहीं करना है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दिखावा करते हैं कि वो सिग्मा मेल है लेकिन लड़कियों के जाने के बाद वो सोचने लग जाते हैं कि क्या लड़की उन्हें पसंद कर रही होगी और क्या वो उनके बारे में सोच रही होगी अगर तुम्हें रियल सिग्मा मिल बनना है तो सीरियसली तुम्हें दिखावे की दुनिया से बाहर निकलना पड़ेगा पॉइंट नंबर 11 ब्रेक योर कंफर्ट जन अगर हमें खाना ऑर्डर करना होता है तो जमेटो आ गया कपड़े ऑर्डर करना होता है तो amazonflex.in छोड़ दो याद रखो जिस रास्ते प तुम चल
रहे हो फल भी तुम्हें वैसा ही मिलने वाला है तो अगर आपको भी सिग्मा मेल की तरह चमकना है तो अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ेगा सो पॉइंट नंबर 12 हैव अ गट्स टू वॉक अलोन कभी ना कभी आपने ये तो जरूर सुना होगा कि सक्सेस को पाने के लिए अकेला चलना पड़ता है ये क्वालिटी आपको सिग्मा मेल बनाती है किसी भी सक्सेसफुल इंसान को देख लो वो हमेशा फेलियर के टाइम पर अकेला ही होता है क्योंकि उसने ज्यादातर टाइम खुद के साथ स्पेंड किया है उसने खुद को समझने के लिए और अपने आप
को बेहतर बनाने के लिए कई तरीके ढूंढे हैं और जिस इंसान ने खुद को समझ लिया वो पूरी दुनिया को समझ जाता है और यह क्वालिटी एक सिग्मा मेल को बनाती है और अगर आप भी सिग्मा मेल बनना चाहते हो तो इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अपनी डेली लाइफ में अप्लाई करो और मैं गारंटी देता हूं कि इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करने के बाद आप एक सिग्मा मेल बनकर निकलोगे तो आप में से कौन-कौन इन पॉइंट्स को फॉलो करने वाला है मुझे कमेंट में जरूर बताना और वीडियो पसंद आए तो वीडियो
को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करना क्योंकि ऐसे यूज़फुल कंटेंट मैं आपके लिए लाता रहता हूं थैंक्स फॉर वाचिंग
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com