सोशल मीडिया पर नया कलेश मचा हुआ है दोस्तों एक पॉपुलर पॉडकास्टर ने एक शो में एक ऐसी बात बोल दी जिसके बाद पूरा सोशल मीडिया ही धुआ धुआ हो गया है लोग बोल रहे हैं कि हमने लाइफ में गंदी बातें तो बहुत सुन रखी थी मगर इस बार कुछ ऐसा सुन लिया है कि हमारे कान भी हर 10 मिनट के बाद हमें यही बोलकर थप्पड़ मार रहे हैं कि यह क्या सुना दिया बे इस शो में कुछ जोक्स देखने के बाद रक्त दान करने गए लोग अस्पताल वालों को अपने नेत्र दान करके भी आ गए
हैं बोल रहे हैं कि आप लोग इसे भी रख लो अब हमें ये आंखें नहीं चाहिए सोशल मीडिया पर मची इस हाय तौबा के बाद मैंने भी अपने शरीर की एकएक पसली में मौजूद हिम्मत को इकट्ठा किया और फाइनली वो तीनों वीडियो देख ही लिए जिन्होंने सोशल मीडिया पर भस मचा रखी है इससे पहले की जिल्ले इलाही यानी कि मैं इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अपनी दो कौड़ी की राय दूं पहले आपको यह बता देता हूं कि उन तीनों वीडियोस में आखिर है क्या क्या बात कर रहे पहला वीडियो जो एक मशहूर पॉडकास्टर का है उसमें
आदरणीय पॉडकास्टर जी एक कंटेस्टेंट से पूछ रहे हैं कि अगर तुम रे पास दो ऑप्शन हो तो तुम उन दोनों में से क्या चुनो ग क्या तुम जिंदगी भर अपने मां-बाप को आपस में एस से शुरू होकर एक्स पर खत्म होने वाला काम करते देखना चाहोगे और अब दिल थाम कर बैठिए या तुम उस काम में उन्हें जवाइन करके हमेशा के लिए उनके बीच चल रहा वो प्रोग्राम ही खत्म कर दोगे दूसरे वीडियो में यही माननीय पॉडकास्टर कंटेस्टेंट से पूछ रहे हैं कि अगर तुम्हें दो करोड़ रुपए कैश दूं तो क्या तुम मेरे शरीर के
अंग विशेष का रसास्वादन करना पसंद करोगे और तीसरे वीडियो में एक मंदबुद्धि बालिका अपनी ही टक्कर के बदतमीज कंटेस्टेंट से पूछ रही है कि क्या तुमने अपनी माता जी के शरीर से बाहर आने के बाद किसी और महिला के शरीर का वो अंग विशेष देखा भी है या नहीं अब आप देखिए मैंने इन तीनों वीडियो के कंटेंट को कितना भी सजाने की कोशिश करी मगर यह घटिया ही साउंड कर रहा है कि नहीं वो इसलिए क्योंकि अगर आप ग को किसी के हाथ में रख द या ग को प्लेट में सजा दे गु तो गु
ही रहता है सेम टू सेम मामला यहां भी है बात तो सही है अब जब से पूरा मामला सामने आया पूरा देश भड़का हुआ है माननीय पॉडकास्टर और शो से जुड़े कुछ और लोगों पर केस कर दिया गया है लोग सोशल मीडिया पर मौजूद कंटेंट को रेगुलेट करने की बात बोल रहे हैं लोगों का यह भी मानना है कि इस तरह के कंटेंट से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है छोटे बच्चे जो अपनी पढ़ाई के लिए मोबाइल यूज करते हैं वो इस तरह के कंटेंट को देखकर बिगड़ रहे हैं मतलब लोगों में इतना गुस्सा है
कि पूछो मत आसाम के सीएम से लेकर महाराष्ट्र के सीएम तक और सिंगर बी प्रा तक ने इन वीडियोस को क्रिटिसाइज किया है मैं ना यार एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी जो बियर बाइसेप्स एंड वी कैंसल दैट क्यों क्योंकि आपको ता है कि वो कैसी पथिक थिंकिंग है अब कुछ लोग पूछेंगे कि यार जिस शो में सारी बातें की गई है वो शो तो छ महीने से youtube0 है कि इस बार आदरणीय पॉडकास्टर ने जोक के नाम पर जो भी बोला है वैसी बात तो आज तक शायद ही कभी किसी इंडियन शो में
बोली गई हो जहां आप किसी के मां-बाप के फिजिकल रिलेशन का मजाक बना रहे हैं और एक बच्चे से पूछ रहे हैं कि क्या वो उन लोगों को जॉइन करें करेगा यार दुनिया भर की कॉमेडी ना हम सब लोग देखते हैं कि नहीं खुद हम अपने शो पर भी थोड़ा बहुत मजाक करते हैं लेकिन किसी बच्चे को यह कहना कि क्या वो अपने मां-बाप को उनके फिजिकल रिलेशन के टाइम पर जॉइन करेगा ये किस लिहाज से कॉमेडी है किस तरीके से फनी है मुझे नहीं पता ना सिर्फ ऐसी बात बोलकर आप मां-बाप के रिश्ते का
मजाक बनाते हैं बल्कि मां-बाप और बच्चों के रिश्ते को भी कलंकित कर रहे हैं सॉरी टू से ये सीरे से घटिया बात है ना इसमें फन है ना लॉजिक और ना ये डार्क कॉमेडी है ये सिर्फ और सिर्फ लोगों को सरप्राइज करने के लिए की गई ओछी बात है हैरानी की बात ये है कि जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने ये भी बता दिया कि दरअसल ये घटिया बात भी ओरिजिनल नहीं है यह बात तो एक ब्रिटिश शो से उठाई गई है उस शो की क्लिप भी वायरल हो रही है मतलब ना सिर्फ
बोलने वाले ने घटिया बात बोली है साथ ही उसने ये घटिया बात भी कहीं से चुरा कर बोली है मतलब चुराने से पहले बोलने वाले ने जरा भी दिमाग नहीं लगाया कि भाई हो सकता है ये बात उन लोगों के कल्चर में एक्सेप्टेबल हो वैसे ये भी मैं आपको बता दूं कि इस तरह की ह्यूमर को पूरी दुनिया में कोई भी अप्रिशिएट नहीं करता वो लोग करते भी हो तब भी आप तो बोलने से पहले थोड़ा सोच लेते बुद्धि लगा लेते कि यार हमारे कल्चर में हम अपने पेरेंट्स के लिए ऐसी बात बोल सकते हैं
या नहीं बोल सकते हेलो एक तरफ तो आप अपने पॉडकास्ट में स्पिरिचुअलिटी मेंटल पीस की भारतीय कल्चर की बात करते हैं और दूसरी तरफ इस तरह का चुराया हुआ घटिया जोक या तो वो सब अच्छी बातें झूठ है जिसका आप अपने शो में दिखावा करते हो सर जी हेलो या फिर आपको पता ही नहीं है कि कॉमेडी क्या होती है लेकिन कॉमेडी ना भी पता हो तब भी जिस इंसान में जरा भी कॉमन सेंस है उसे भी ये पता होगा कि ये बात घटिया है इसलिए इसे जस्टिफाई तो कर ही नहीं सकते ना ही बेनिफिट
ऑफ डाउट दिया जा सकता है सिंपल वीडियो वायरल होने के बाद सॉरी बोलने का और माफी मांगने का तो कोई सेंस ही नहीं बनता क्योंकि कोई गलत बात अगर हमसे गलती से निकल भी जाती है ना तब भी हमें बड़ी जल्दी रिलाइज हो जाते है कि यार कुछ गलत बोल दिया नहीं बोलना चाहिए था अगर शो के दौरान आपके मुंह से गलती से कुछ निकला था तब भी शो के ऑन एयर होने से पहले उसे निकलवा देते अब जब उस क्लिप की चारों तरफ थूथू हो रही है यह बात फल गई है तब जाकर माफी
मांगने का मतलब यह है कि आप सिर्फ लोगों के गुस्से को ठंडा करना चाह रहे हो अपना बिजनेस बचा रहे हो और कुछ भी नहीं है आपको गलती महसूस हुई है या नहीं हुई है इस पर अभी भी डाउट है लेकिन एक ऐसा इवेंट जो 26 फरवरी को होने वाला है उसमें किसी को डाउट नहीं है जी हां मैं बात कर रहा हूं महाशिवरात्रि की टॉपिक से हटकर आपसे बस एक मिनट लेना चाहूंगा और आपको थैंक यू बोलना चाहूंगा क्योंकि 88000 से ज्यादा लोगों ने महाशिवरात्रि के महा अन्नदान में डोनेट कर दिया है आप लोगों
को तहे दिल से थैंक यू क्योंकि ये अन्नदान ईशा फाउंडेशन के आश्रम में महाशिवरात्रि की रात महादेव के लाखों भक्तों के लिए होगा लास्ट टाइम भी हमने मिलकर कंट्रीब्यूट किया था और इस बार तो आप लोगों ने जो सपोर्ट दिया है वो तो कमाल का है उसके लिए थैंक यू और एक बार डिस्क्रिप्शन में लिंक है जरूर डोनेट करना और अपने दोस्तों से भी इस लिंक को जरूर शेयर करना फालतू कंटेंट यहां वहां शेयर करते हैं उससे अच्छा ये लिंक जरूर शेयर करें और हर हर महादेव बोलते हुए वीडियो में आगे बढ़ते हैं इस पूरी
कंट्रोवर्सी पे एक बात ये भी बोली जा रही है कि समय रहना भी तो ऐसी बातें करता है तो इस बार इतना स्यापा क्यों मचाए समय रहना और उन पॉडकास्टर में क्या फर्क है ये हमारे लिए समझना बहुत जरूरी है पहली बात तो ये कि आप समय रहना कि कॉमेडी से अग्री करो या ना करो ये अलग बात है लेकिन जब तक इंसान एक लिमिट पार नहीं करता तब तक लोगों को भी प्रॉब्लम नहीं होती है सोसाइटी भी आपको उतना स्पेस देती है जैसा कि पिछले छ महीने से इस शो को मिला भी हुआ था
क्योंकि ऐसा नहीं है कि डार्क कॉमेडी करने वाले को ये बात पता नहीं होती कि बाउंड्रीज कहां है उसको भी पता होता है लेकिन इस बार वो बाउंड्रीज क्रॉस हुई हैं आप एक बच्चे और उसके मां-बाप को लेकर तो ऐसी बातें नहीं कर सकते ना बॉस अगर हम दुनिया के सबसे पवित्र रिलेशन को रिश्ते को इस तरह से घटिया मजाक का टॉपिक बना देंगे तो फिर रिस्पेक्ट के लायक बचेगा क्या माना कि कॉमेडी में फ्रीडम होनी चाहिए तभी तो कॉमेडियन खुलकर बोल सकता है अग्री मगर बोलने के लिए तो 1000 टॉपिक है ना बॉस आप
एक रोज शो में भी बिना किसी के मां-बाप को इवॉल्व किए भी तो रोस्टिंग कर सकते हो लेकिन कुछ देर के मजाक के लिए आप जाने-अनजाने बच्चों के सबकॉन्शियस माइंड में यह बात क्यों डाल रहे हो कि तुम्हारे मां-बाप भी मजाक उड़ाने लायक हैं तुम घबराओ मत मजाक जितना उड़ाना है उड़ाओ क्योंकि एक बार सोसाइटी इस तरह की चीजों को नॉर्मलाइज कर देगी ना तो फिर रिश्तों की इज्जत बचेगी ही नहीं पेरेंट्स ने चाहे बच्चों के लिए कितना कुछ क्यों ना किया हो लेकिन बच्चों को वैसे भी ये लगता है कि मेरे मां-बाप ने मेरे
लिए किया ही क्या है अब अगर हम कॉमेडी के थ्रू उनकी इंसल्ट को नॉर्मल कर देंगे तो फिर कुछ नहीं बचेगा दोस्तों इसलिए आज उस जोक पर इतना हंगामा हो हो रहा है तो वो बिल्कुल ठीक है क्योंकि इससे ज्यादा बुरा ना तो सोचा जा सकता था और ना ही बोला जा सकता था तीसरी और सबसे इंपॉर्टेंट बात ये है कि जब समय जैसा कॉमेडियन अगर कोई डार्क जोक सुनाता है तो उसकी ऑडियंस को पता है कि वो क्या बोल रहा है वो ऐसे जोक सुनाता रहा है लेकिन जब एक आदमी ने अपनी इमेज यूथ
आइकन की बनाई हो जो आपको हेल्थ पर भी ज्ञान देते हो जो मेंटल पीस की भी बात करते हो जो स्पिरिचुअल लोगों को अपने पॉडकास्ट में भी बुलाते हो जब वो अचानक से इस तरह की बात करने लगे तो लोग शॉक्ड हो जाते हैं वो वो इसके लिए तैयार नहीं होते एज अ कंटेंट क्रिएटर आपको भी ये बात पता होनी चाहिए कि आपने किस तरह के कंटेंट के जरिए अपनी क्या इमेज बनाई है आपने अपने पीछे ऐसे यंगस्टर्स की भीड़ लगाई है जो आपको अपना आइडल मानते हैं वो आपकी रिस्पेक्ट करते हैं फिर वही लोग
एक दिन जब देखते हैं कि आप इस हद दर्जे की घटिया बात कर रहे हो तो उनका इनफ्लुएंसर से भरोसा ही उठ जाता है वो कंफ्यूज हो जाते हैं कि आपकी रियल पर्सनालिटी है क्या क्या आप सच में वैसे ही मैच्योर और सिंसियर आदमी है जैसा आप अपने वीडियो में खुद को दिखाते हैं या आप वैसे हैं जैसा आप जोक मार रहे हैं क्योंकि दोनों चीजें एक साथ तो सच नहीं हो सकती और आज एक पॉडकास्टर की कुछ कमेंट्स या जोक पर इतना हंगामा मचा हुआ है तो उसकी रियल वजह भी यही है क्योंकि उसने
जो शो में बोला उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी मेरे को मालूम है इस वीडियो में ऑलरेडी बहुत ज्ञान हो चुका है लेकिन आखिर में मैं इस बात को भी अंडरलाइन जरूर करना चाहूंगा कि आजकल जिस तरह की एडल्ट कॉमेडी या वल्गर कॉमेडी ट्रेंड कर रही है उसका रीजन क्या है और उसका रीजन यह है कि आज हम एक ऐसे टाइम में जी रहे हैं जहां हमें कोई भी चीज नॉर्मल पसंद नहीं आती है हमें खाने से लेकर देखने तक हर चीज में कुछ स्पाइसी चाहिए जो हमारी सेंस को हिला कर रख दे यही बात
कॉमे में भी है जब एक कॉमेडियन स्टेज से ऐसी बातें करता है जो आज से पहले पब्लिकली नहीं बोली गई हैं तो उस बात की एक शॉक वैल्यू होती है इसी वजह से बहुत सारे लोग उसे सुनते हैं कि अरे इसे देखो इसे सुनो ये क्या बोल रहा है लेकिन हर चीज की तरह इस ट्रेंड की भी एक लिमिट है आप देखना कुछ टाइम के बाद इस तरह के कंटेंट पर लोग शॉक्ड होना बंद हो जाएंगे फिर वही लोग सरवाइव कर पाएंगे इस कंटेंट इंडस्ट्री में जिनके पास सच में कहने के लिए कुछ मीनिंगफुल बातें
होंगी जिनके पास सुनाने के लिए कुछ मजेदार किस्से होंगे कुछ अच्छे ऑब्जर्वेशंस होंगे ये एक फेज है कॉमेडी अभी भी भारत में इवॉल्व हो रही है आज जिन बातों पर शॉक होकर लोग हंस रहे हैं कल को लोग ऐसे जोक्स पर हंसने वालों पर हंसें अब बस वेट करो आखिर में बचता सिर्फ कंटेंट है बता रहा हूं हर तमाशे की एक उम्र होती है बाकी आज की वीडियो में इतना ही आपकी इस पूरे मैटर पर पूरे मामले पर क्या राय है कमेंट करके बताना क्या उन पॉडकास्टर की माफी से बात बंद होनी चाहिए मैटर रुक
जाना चाहिए या ये मैटर और लंबा चलेगा जो भी आप सोचते हो कमेंट जरूर करना वीडियो पसंद आई हो तो इसे अपने हर एक दोस्त तक जरूर पहुंचाना स्पेशली उस दोस्त तक जिसे इस तरह का कंटेंट पसंद आता है बाकी जाने से पहले एक बार फिर से रिक्वेस्ट करूंगा और थैंक यू बोलना चाहूंगा उन सारे लोगों के लिए जिन्होंने महाशिवरात्रि के महा नदान में डोनेट किया 8000 से ज्यादा लोगों ने अब तक डोनेट किया है आप भी डोनेट जरूर करिएगा डिस्क्रिप्शन और पिन कमेंट में लिंक दिया है और इस लिंक को भी अपने हर एक
दोस्त से जरूर शेयर करिएगा तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए जल्दी मिलते हैं हर हर महादेव