एक ऐसा लड़का जिसके पास रहने को घर नहीं था खाने को खाना नहीं था जिसके बाप का बिजनेस बर्बाद हो गया और कर्ज में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई आगे चलकर यही लड़का दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी बनाता है जिसे खरीदने के लिए इवन राजा महाराजाओं की लाइन लग जाती है सिर्फ 4 साल की एज में इस लड़के को अपना पेट भरने के लिए खेत में मजदूरी करनी पड़ी और इसकी मां ने इसे खुद से अलग कर दिया और कहा मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकती मेरे पास पैसे नहीं है मेरे
ऊपर बहुत कर्ज है यह लड़का ना ही कभी स्कूल की पढ़ाई कर पाया और ना ही कभी कॉलेज जा पाया बट आगे चलकर इसने ना सिर्फ कॉम्प्लेक्शन के इंजन तक इन्होंने बनाए और पूरी दुनिया को चौका दिया हम बात कर रहे हैं रोल्स रॉय के फाउंडर सर फ्रेडरिक हेनरी रॉय की जिन्होंने सिर्फ 000 से रोल्स रॉय को शुरू किया और आज इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा है यहां तक कि आज इनकी सिर्फ इस कार की वैल्यू 200 करोड़ से भी ज्यादा है और इतने में तो हम 50 चमचमाती lamborghini.com
इंजीनियरिंग तो क्या कभी स्कूल की पढ़ाई नहीं की उन्होंने आगे चलकर एरोप्लेन के इंजन तक कैसे बना दी और इस जर्नी में उन्हें ऐसा कौन सा जीनियस पार्टनर मिल गया जिन्होंने सिर्फ रोल्स रॉय ही नहीं बल्कि पूरी कार इंडस्ट्री के फ्यूचर को बदल के रख दिया हेनरी का जन्म 27 मार्च 18639 के एक छोटे से गांव में हुआ था और ये अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे हेनरी के फादर जेम्स की एक छोटी सी आटे की मिल थी जो उन्होंने कुछ सालों के लिए किराए में ली हुई थी बट हेनरी के फादर को
बिजनेस की उतनी समझ नहीं थी जिसकी वजह से उनका यह छोटा बिजनेस कुछ खास नहीं चल रहा था और इसमें उनको लगातार नुकसान हो रहा था यहां तक कि 186 7 में जब हेनरी सिर्फ 4 साल के थे तभी उनके फादर जेम्स बैंकट हो गए और उन्हें अपने आटे की मेल को बंद करना पड़ा जिसके बाद उनकी पूरी फैमिली काम ढूंढने के लिए लंदन शिफ्ट हो गई लंडन में हेनरी और उनकी फैमिली की हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी उन पर अभी लाखों रुपए का कर्ज था और अपना घर चलाने के लिए हेनरी और उनके
सभी भाई बहनों को काफी छोटी एज में ही काम शुरू करना पड़ा यहां तक कि हेनरी जब 4 साल के थे तो उनके पेरेंट्स ने उनका स्कूल छुड़वा दिया और उन्हें अपने एक अमीर पड़ोसी के पास नौकरी के लिए भेज दिया जहां पर हेनरी अपने पड़ोसी के खेतों में चिड़ियां भगाने का काम करते थे जिसके लिए उनको सिर्फ ₹ मिलते थे इवन कई दिनों तक हेनरी और उनके भाई बहनों को बिना कुछ खाए सोना पड़ता था और कुछ सालों बाद धीरे-धीरे जब इनकी कंडीशन ठीक होने लगी तभी हेनरी को एक और शौक लगा एक्चुअली 197
22 में जब हेनरी सिर्फ 9 साल के थे तभी उनके कर्ज में डूबे फादर जेम्स की डेथ हो गई हेनरी वापस पढ़ना तो चाहते थे पर अब उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था 9 साल के हेनरी को फिर से काम ढूंढना पड़ा और अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए अब उन्होंने न्यूज़पेपर और चिट्ठियों को डिलीवर करने का काम शुरू कर दिया ऐसा बहुत सा समय आता था जब हेनरी को कुछ खाने के लिए भी नहीं मिलता था जिसकी वजह से हेनरी बहुत ज्यादा कमजोर हो चुके थे और इतने पतले हो गए थे कि वो
एक स्केलेटन की तरह लगते थे जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा बीमारियां लग गई पर हेनरी की प्रॉब्लम अब भी सॉल्व नहीं हो रही हेनरी की मां मेरी पर अब भी लाखों रुपए का कर्जा था और इसके ऊपर उन्हें हेनरी और उनके चार भाई बहनों को बड़ा करना था जो कि उनके लिए बहुत मुश्किल था जिसकी वजह से मैरी ने एक ऐसा डिसीजन लिया जो हेनरी के दिमाग में पूरी जिंदगी रहने वाला [संगीत] था हेनरी की मां इतनी मजबूर थी कि उन्होंने हेनरी को बुलाया और उनसे कहा बेटा मैं अब तुम्हें अपने साथ नहीं रख
सकती मेरे ऊपर बहुत सारा कर्ज है मुझे तुम्हें अपने से दूर करना होगा इससे हेनरी शॉक में चले गए बट यह कहकर मैरी ने हेनरी को एक बूढ़े कपल के पास भेज दिया जो कि हेनरी जैसे बच्चों को अपने साथ रखना चाहते थे बट इस बूढ़े कपल के पास भी कोई ज्यादा पैसे नहीं थे और यहां भी कई सालों तक हेनरी को रोज खाने के नाम पर सिर्फ दूध और कुछ ब्रेड ही मिलता था हेनरी को अब यहां से बाहर निकलना था और वो रात को यही सोचते कि अगर मुझे अपनी लाइफ को चेंज करना
है तो मुझे नौकरी करके खुद से पैसे कमाने पड़ेंगे इसलिए 18785 साल की उम्र में वो अपनी आंटी के पास आए और उनसे कुछ पैसे उधार लेके उन्होंने ग्रेट नॉर्दर्न रेलवे वर्क्स में ट्रेनिंग लेना स्टार्ट कर दिया बट हेनरी के पास रहने के लिए अभी भी कोई घर नहीं था वो वापस अपनी आंटी के पास गए और कहा आंटी क्या मैं आपके साथ यहां पर रह सकता हूं इस पर उनकी आंटी ने कहा देखो मैं तुम्हें ऑलरेडी इतने सारे पैसे दे चुकी हूं तुम्हें यहां रखना अब मैं फोर्ड नहीं कर सकती इसके कुछ ही दिनों
के बाद उन्हें जॉर्ज नाम का एक आदमी मिला जिसके बेटे वेवल के साथ हेनरी ट्रेनिंग ले रहे थे जॉर्ज ने हेनरी से कहा हेनरी क्यों ना तुम हमारे साथ मेरे घर में शिफ्ट हो जाओ मेरे घर में एक वर्कशॉप भी है वहां तुम अपनी ट्रेनिंग भी कर सकते हो हेनरी अब दिन में काम करते थे और रात में जॉर्ज के साथ वह कई नए इंजन और टूल्स के बारे में सीखते जो आगे चलकर उनके बहुत काम आने वाले थे सब कुछ अच्छा चल रहा था तभी हेनरी के सामने एक और प्रॉब्लम आ गई ट्रेनिंग के
तीसरे साल हेनरी के पास उनकी आंटी ने जो भी पैसे दिए थे वो सारे खत्म हो गए उन्होंने कई लोगों से मदद मांगली लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं करी और फाइनली रेलवे वर्क्स में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को बंद कर दिया 17 साल की एज में हेनरी को इलेक्ट्रिक लाइट एंड पार्क कंपनी में एक जॉब लग गई या उन्हें काम करने के ₹1 पर आर मिलते थे फिर भी हेनरी का फोकस सिर्फ नई चीजों को सीखने में था उन्हें जब भी टाइम मिलता वो खुद से किताबें लेते वो मैच पढ़ते फ्रेंच पढ़ते और इवन इंजीनियरिंग
की पढ़ाई करते यहां तक कि अपने नई जॉब में वो इतने ज्यादा डेडिकेटेड थे कि वो कई बार काम करते अपना खाना तक खाना भूल जाते थे और अपने पैसे बचाकर अपने काम के बाद वो देर रात तक इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की क्लासेस लेते ताकि उन्हें कुछ नया सीखने को मिले फाइनली हेनरी की डेडिकेशन और उनके हर वक्त नए स्किल सीखने के एटीट्यूड ने उनके बॉस को इंप्रेस कर दिया उनके बॉस ने हेनरी को बुलाया और कहा हेनरी हम तुम्हारे वर्क और डेडिकेशन से बहुत खुश है हमने डिसीजन लिया है कि तुम्हें लिवरपूल वाले ऑफिस में
एज अ चीफ इंजीनियर बनाकर हम भेजेंगे सिर्फ 2 साल बाद हेनरी की लाइफ में एक और ट्विस्ट आया 18848 स्किल्स की तारीफ करी इवन कि हमारे बहुत से बड़े यूट्यूब फ्रेंड्स हैं जिनको वीडियो एडिटिंग तो अच्छी लगी ही लेकिन साथ में उन्होंने पूछा कि आपको ये वीडियो एडिटर्स मिले कहां से तो इससे एक बात तो क्लियर थी कि बहुत से लोग अच्छे लेवल की वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं और बहुत से यूट्यूब हैं जो ऐसे एडिटर्स को हायर करना चाहते हैं तो हमने सोचा कि क्यों ना हम ही अपनी स्किल शेयर कर दें और इसीलिए
हमने सेवन डेज प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कोर्स लॉन्च किया जिसमें कोई भी इस कोर्स को सात डेज के अंदर कंप्लीट कर सकता है इस कोर्स में बिल्कुल बेसिक से लेकर फुल गगल की एक वीडियो बनाके दिखाई गई है यूजिंग आफ्टर इफेक्ट्स और प्रीर प्रो और कोर्स के एंड में हम एक 2 मिनट की असाइनमेंट देंगे जिसे आप कंप्लीट करके हमें सबमिट कर सकते हैं और हम इसे अपनी वेबसाइट में डाल देंगे ताकि बाकी यूट्यूब आपके साथ कांटेक्ट कर सके या फिर आप खुद जॉब के लिए अप्लाई करें तो ये 2 मिनट का वीडियो सैंपल आपका रेजूमेक्स
बाकी यूट्यूब को दिखा सकते हैं अब ओबवियसली हमने सोचा कि इसका प्राइस क्या रखना चाहिए तो हमने देखा कि कई लोगों ने अपने कोर्स का प्राइस 44000 के आसपास रखा है अब बेशक इस कोर्स में लेक्चर के साथ-साथ हम सारी एआई इमेजेस दे रहे हैं जो हमने प्रोजेक्ट में यूज करी है प्रीमियम टेक्स्ट प्रीसेट्स प्रोवाइड कर रहे हैं इंफोग्राफिक टेंप्लेट दे रहे हैं वीडियो टेंप्लेट सिनेमेट साउंड पैक भी प्रोवाइड कर रहे हैं जिनकी टोटल वर्थ ऑन ₹ 4000 वाले कोर्सेस से बहुत ज्यादा है लेकिन जो इस वीडियो के प्रमोशन के थ्रू इस कोर्स को खरीदेगा
उसे आज हम यह कोर्स ₹ 7747 में देंगे इसका लिंक हमने डिस्क्रिप्शन और फर्स्ट कमेंट में दे दिया [संगीत] है हेनरी ने अपने कलीग और फ्रेंड क्लेयरमोंट को बुलाया और उससे कहा तेरे पास कितनी सेविंग है क्लेयरमोंट सिर्फ कुछ ₹5000000 से मैनचेस्टर में एएच रॉय एंड कंपनी शुरू करी जो इंजीनियरिंग के टूल्स बनाती थी मैनचेस्टर में इन्होंने एक दुकान किराए पर ली जिसके ऊपर ही एक छोटा सा कमरा था जिसमें ये दोनों रहते थे इन्होंने अपनी जिंदगी भर की सेविंग इस बिजनेस में लगा दी थी और शुरू में तो कई दिनों तक हर रोज ये
एक पुराने से स्टोव में सैंडविच को गर्म करके खाते बट हेनरी बहुत ज्यादा मेहनती थे और कुछ ही महीनों में उन्होंने एक ऐसा बिजली का चलने वाला डोर बेल बनाया जो कि मार्केट में लोगों को बहुत पसंद आया हेनरी के पास अब थोड़े पैसे आ गए थे और उन्होंने डिसाइड किया कि अब वो और बड़ी चीजें बनाएंगे जैसे कि डोरबेल के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक जनरेटर बना दिया और 18944 में जहां सिर्फ ₹ 77000 से हैरी ने शुरू किया था वहीं सिर्फ 14 साल के बाद हेनरी हर साल 20 लाख का बिजनेस कर रहे थे और
उन उनकी कंपनी के पास ₹ लाख जमा हो गए थे हेनरी अब अमीर हो चुके थे लेकिन हेनरी को बहुत बड़ा करना था इस वक्त तक मार्केट में पहली बार पेट्रोल पर चलने वाली कार आ चुकी थी और हेनरी का इंजीनियरिंग वाला दिमाग इसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड हो गया 1901 में हेनरी ने अपनी पहली कार खरीदी जिसका नाम था डी डायन बट जैसे ही हेनरी घर में ले गए ये दोबारा स्टार्ट ही नहीं हुई हेनरी ने अगले ही दिन इसकी रिपेयरिंग स्टार्ट कर दी इस कार को खोलकर हेनरी को इसका डिजाइन पसंद नहीं आया इसलिए
हेनरी ने अपने स्किल को यूज करके वापस से पूरी कार को खोला और दोबारा से बनाया इसके इंजन को अपग्रेड भी किया लेकिन यह कार इतनी बेकार थी कि इतनी मेहनत के बाद भी ये हेनरी की एक्सपेक्टेशन को मीट नहीं कर रही थी हेनरी ने उस कार को वहीं छोड़ा और खुद से कहा इस घटिया कार को अपग्रेड करने से अच्छा है मैं अपनी खुद की कार बनाऊंगा जो दुनिया में सबसे बेस्ट होगी हेनरी ने जब अपने कलीग्स को यह आईडिया बताया तो वो हंसने लगे गए उन्होंने हेनरी से कहा हेनरी ये तू क्या कर
रहा है अपना अच्छा खासा बिजनेस छोड़ के तू किसी और बिजनेस में क्यों जा रहा है बट हेनरी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा उनका अगला टारगेट सिर्फ कार बन गया था हेनरी को तब नहीं पता था कि उनका यह डिसीजन पूरी कार इंडस्ट्री को हमेशा के लिए चेंज कर देगा और इवन उनकी कार आगे चलकर एक स्टेटस सिंबल बन जाएगी जिसके लिए राजाओं की भी लाइन लगेगी हेनरी का पहला टारगेट था कि खुद का एक कार इंजन बनाना और सिर्फ 2 साल के बाद 1903 में हेनरी ने अपना खुद का पेट्रोल इंजन बना दिया
लोगों को लगा कि यह आदमी जो कभी स्कूल तक नहीं गया वो बड़े-बड़े इंजीनियर्स को पीछे छोड़कर कार इंजन कैसे बना रहा है बट हेनरी का डेडिकेशन अलग ही लेवल पर था और कार इंजन बनाने के सिर्फ एक साल के बाद 1904 में हेनरी ने अपने वर्कशॉप के एक छोटे से कॉर्नर में खुद की एक कार बना ली जो कि तब मार्केट के किसी भी कार से बेटर थी और उन्होंने इसका नाम रखा रय 10 हरी ने रय 10 के तीन मॉडल्स बनाए जिनमें से एक उन्होंने अपने पास रखा एक उन्होंने अपने पार्टनर क्लेयरमोंट को
दिया और तीसरी कार उन्होंने एक बिजनेस में हेनरी एडमंड्स को बेच दी हेनरी एडमंड्स को यह रॉयस कार 10 इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस कार को अपने एक फ्रेंड चार्ल्स रोल्स को दिखाया जिन्होंने कहा इस कार को किसने बनाया है उसके साथ मैं जल्द ही जल्द मीटिंग करना चाहता हूं यह मीटिंग पूरी कार इंडस्ट्री की सबसे इंपॉर्टेंट मीटिंग थी चार्ल्स की स्टोरी हेनरी के बिल्कुल अपोजिट थी उनका जन्म इंजन खोल देते थे और इसमें खुद वो इतने ज्यादा गंदा हो जाते कि उनके फ्रेंड्स उन्हें डर्टी रोल्स कहते चार्ल्स के इसी इंटरेस्ट के चलते उनके
पेरेंट्स ने उन्हें दुनिया की वन ऑफ द बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज ट्रिनिटी में भेजा था जहां से चार्ल्स ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी यहां चार्ल्स का कार में इतना ज्यादा इंटरेस्ट बन गया था कि 18964 उम्र में वो खुद से फ्रांस चले गए और फिटन नाम की कार खरीद के ले आए इनफैक्ट चार्ल्स इंग्लैंड के वन ऑफ द बेस्ट कार बायर थे और उन्हें कार्स में में इतना ज्यादा इंटरेस्ट था कि 1903 में सीएस रोल्स और कंपनी के नाम से अपनी खुद की कार डीलरशिप खोल दी फाइनली मे फथ 1904 को कार इंडस्ट्री के
दो लेजेंड्स हेनरी रॉय और चार्ल्स रोज की मीटिंग होती है सबको लग रहा था कि एक तरफ हेनरी जो गरीबी में चलते कभी स्कूल तक नहीं गए और चार्ल्स जो कि दुनिया के वन ऑफ द रिचेस्ट फैमिली से एक थे बेस्ट कॉलेज से पढ़े थे इन दोनों की पार्टनरशिप नहीं हो सकती बट इस मीटिंग में एक बहुत ही इंटरेस्टिंग चीज हुई चार्ल्स हेनरी की कार को टेस्ट ड्राइव पर ले गए और उन्हें यह कार इतनी पसंद आई कि उन्होंने वापस आकर हेनरी को कहा मुझे तुम्हारे साथ पार्टनरशिप करनी है तुम जितनी रयस 10 कार्स बना
सकते हो उसे बनाओ और मुझे भेजो मैं सारी की सारी कार्स खरीदूंगा और इसे आगे बेचूंगा इनफैक्ट चार्ल्स खुद रॉय स्टें चलाकर वापस अपने घर लंदन गए और उन्हें ये कार इतनी पसंद आ गई कि रात को लंदन पहुंचकर चार्ल सीधे अपने बेस्ट फ्रेंड के घर चले गए और लिटरली उन्हें रात को नींद से उठा दिया और कहा जल्दी उठो जल्दी मुझे दुनिया का बेस्ट मोटर इंजीनियर मिल गया है फाइनली 1906 को दोनों ने मिलकर rolls-royce लिमिटेड नाम की एक अपनी कंपनी स्टार्ट करी और यह कार सिर्फ 2 सालों में वर्ल्ड की बेस्ट कार कंपनी
बनने वाली [संगीत] थी अब तक रोल्स रय 10 काफी ज्यादा फेमस हो गई थी और जब चार्ल्स के पैसे और बिज़नेस स्किल्स मिले हेनरी की इंजीनियरिंग स्किल्स के साथ तो उन्होंने 1906 में छह सिलेंडर पर चलने वाली यह कार लॉन्च करी जिसका नाम था रोल्स रॉय सिल्वर घोस्ट हेनरी ने चार्ल्स के साथ मिलकर इसमें दुनिया का सबसे पावरफुल और स्टेबल इंजन लगाया था इंजन कितना स्टेबल है इसे प्रूफ करने के लिए इन्होंने कार के इंजन के ऊपर एक पानी का ग्लास रख दिया और इसे पूरी स्पीड से काफी दूर तक चलाया और जब यह कार
रुकी तो सब शॉक्ड हो गए क्योंकि पानी के गिलास में से एक बूंद भी बाहर नहीं गिरी थी इस इंसीडेंट के बाद यह कार दुनिया की बेस्ट कार डिक्लेयर कर दी गई 1907 में अपनी इस डिजाइन और रिलायबिलिटी की वजह से इन्हें कई सारे अवार्ड्स मिले और इवन राजा महाराजा तक इस कार को खरीदने के लिए लाइन लगाने लग गए बट हेनरी के दिल में अभी भी बचपन की चोट थी और वो सेटिस्फाइड नहीं थे उन्हें रोल्स रइस को अभी भी और बेटर बनाना था उनकी शुरू से आदत थी अपने लिमिट्स को बस पुश करते
रहो और वो इतने सक्सेसफुल होने के बाद भी इतना ज्यादा काम कर रहे थे कि वो कई बार रात का खाना तक भूल जाते और अपनी खराब हेल्थ को भी इग्नोर कर देते हेनरी का फोकस हमेशा से बेस्ट इंजीनियरिंग और डिजाइन पर था यहां तक कि उन्होंने यह तक कह दिया था कि आप जो भी काम करते हो उसमें परफेक्शन अचीव करने का एम रखो और इवन कि कोई चीज ऑलरेडी बेस्ट बनी हुई है तो उस पर फिर भी काम करते रहो और उसे और भी ज्यादा बेटर बना दो इनफैक्ट हेनरी के इस प्रिंसिपल को
रोल्स रय आज भी फॉलो करती है और इवन कि ल्स रय के एक कार को बनाने में 6 महीने का टाइम लगता है और सबसे शॉकिंग बात तो यह है कि पूरी दुनिया में आज सिर्फ एक ही ऐसा आदमी है जो rolls-royce की कार में पिन स्ट्रिप को हैंड पेंट करता है 1921 आते-आते rolls-royce की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई क उनकी डिलीवरी का वेटिंग पीरियड 3 साल तक चल रहा था सब कुछ अच्छा च चल ही रहा था कि तभी हेनरी के लाइफ में एक और ट्रेजेडी आ गई हेनरी के पार्टनर चार्ल्स को कार
के अलावा एरोप्लेंस भी बहुत ज्यादा पसंद है उन्होंने एविएशन में जाने के लिए प्लेन तक खरीद लिया था और इसे 200 से भी ज्यादा बार उड़ा चुके थे यहां तक कि चार्ल्स 1910 में इंग्लिश चैनल को क्रॉस करने वाले इंग्लैंड के पहले आदमी बने थे उन्होंने हेनरी को एयरप्लेन इंजन बनाने के लिए सजेस्ट किया था बट हेनरी इस पर अग्री नहीं हुए थे हेनरी इस बारे में और सोच ही रहे थे कि तभी उन्हें एक शॉकिंग न्यूज़ मिली 1910 में ही एक एयर शो के दौरान चार्ल्स का प्लेन क्रैश हो गया और इसमें उनकी डेथ
हो गई इनफैक्ट चार्ल्स प्लेन क्रैश में मरने वाले इंग्लैंड के पहले आदमी थे हेनरी को उसका बहुत बड़ा झटका लगा चार्ल्स के बिना अब वो बहुत अकेले पड़ गए थे बट इसके बाद भी हेनरी ने अपने प्रिंसिपल्स को पीछे नहीं छोड़ा हमेशा अपना बेस्ट दो परफेक्शन के सिवा और कुछ नहीं सोचो यही हेनरी का वर्किंग प्रिंसिपल था हेनरी ने डिसाइड किया था कि वो चार्ल्स के एयरप्लेन इंजन बनाने की ड्रीम को पूरा करेंगे और 1915 में वर्ल्ड वॉर के दौरान उन्होंने रोल्स रॉय ईगल इंजन बनाया जो कि तब वर्ल्ड के बेस्ट प्लेन इंजन में से
एक था और एक भी बार यह किसी भी टेस्ट या ऑपरेशन में फेल नहीं हुआ 1928 में उन्होंने आर प्लेन इंजन बनाया और इस इंजन ने तब 655 किमी पर आर पर चलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया हेनरी लगातार काम तो कर रहे थे परट उनकी कभी ना रुकने वाली हैबिट की वजह से वो बीमार पड़ने लग गए 1930 की शुरुआत में उन्होंने लेजेंड मलिन इंजन बिल्ड किया बट अब तक हेनरी ऑलमोस्ट अपने डेथ बेड पर थे मलिन इंजन बनाने के कुछ ही महीनों के बाद 1933 में सैडली हेनरी की डेथ हो गई बट अपने
एंड टाइम तक हेनरी इतने ज्यादा डेडिकेटेड थे कि वो अपनी मौत से सिर्फ कुछ ही घंटों पहले अपने कार के शॉक एब्जॉर्ब का स्केच बना रहे थे और मौत के सिर्फ कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने सेक्रेटरी ओबिन को बुलाकर कहा इस स्केच को फैक्ट्री से मेरे वर्कर्स तक सेफली पहुंचा दो आज रोल्स रॉय दुनिया की सबसे फेमस कार कंपनीज में से एक है आज इनकी ऐसी एक कार 2002 करोड़ में बिकती है और हम में से कई लोगों की ये एक ड्रीम कार है और ये सब शुरू हुआ था एक गरीब बच्चे की स्टोरी से
जिनको 4 साल की एज में काम करना पड़ा जो कभी स्कूल तक नहीं गए बट जिसने हमेशा यह बिलीव किया कि परफेक्शन और मेहनत के दम पर एक गरीब इंसान भी वर्ल्ड की बेस्ट कार कंपनी बना सकता है मिलते हैं दोबारा नेक्स्ट वीडियो में जय हिंद