2012 में टॉम हॉलैंड एक एक्टर है एक मूवी प्रीमियर में गए थे जहां पर एक इंटरव्यू ने इनसे पूछा कि अगर आपको सुपर हीरो बनने का मौका मिले तो आप कौन सा रोल करना पसंद करोगे तो बिना एक सेकंड भी पॉज दिया ही सेड कि मैं स्पाइडरमैन बनूंगा मे बी स्पाइडरमैन इन लाइक 10 इयर्स टाइम इनको ये वाली स्पाइडरमैन मूवी काफी पसंद थी और ये मेनिफेस्ट कर देते हैं सोचते थे कि एक बार मुझे स्पाइडरमैन बनने का मौका मिल जाए एंड उसके 4 साल बाद 2016 में यही हुआ कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर में इन्होंने स्पाइडरमैन
का रोल किया फिर 2017 में स्पाइडरमैन होम कमिंग में ये एज अ लीड एक्टर थे जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया जानती है इनको पैट्रिक मोम्स 2020 में इन्होंने सुपर बॉल कप जीता था लेकिन यह दिन इनकी लाइफ में आएगा इसकी प्रेडिक्शन इन्होंने 2013 में ही कर ली थी ट्वीट लिख करके इन्होंने क्या लिखा आई एम गोइंग टू डिजनी वर्ल्ड मैं डिजनी वर्ल्ड जाने वाला हूं आफ्टर विनिंग द सुपर बॉल सुपर बॉल को जीतने के बाद पहले ही बोल दिया मेगन थिलियम ये एक फेमस ग्रैमी विनर रैपर है 2014 में इनको कोई जानता नहीं था
उस वक्त इन्होंने एक ट्वीट लिखा था पब्लिकली लिख दिया इन्होंने कि मेरा रैपिंग करियर हिट होने वाला है और मुझे एक टीम की जरूरत पड़ेगी और यही हुआ 8 साल के बाद इन्हें सक्सेस मिलना शुरू हो गई विराट कोहली को बॉल डालने से पहले अच्छे से अच्छे बॉलर सोचते हैं प्लान करते हैं बट फिर भी विराट कोहली पिच पर डोमिनेट करते हैं धोक रखते हैं इसके पीछे का रीजन आप खुद सुनो वन आई ट्रेन इन द जिम व्हेन आई एम प्रैक्टिसिंग रेगुलरली दे विजुअल्स रनिंग इन माय हेड मी डोमिनेटिंग दैट बलर फेमस कैनेडियन रैपर एंड
सिंगर ड्रेक जब ये स्ट्रगल कर रहे थे तब इनके लैपटॉप के वॉलपेपर में एक लग्जरियस घर की फोटो लगी हुई थी ठीक वैसा ही घर ये खरीदना चाहते थे और मेनिफेस्ट करते थे कि एक दिन मेरा घर होगा एंड फेमस होने के बाद में इन्होंने कौन सा घर खरीदा फोटो देख लो अमेरिकन कॉमेडियन एंड एक्टर जिम कैरी की कहानी तो सबको ही पता है कि 1989 में इनका एक्टिंग करियर शुरू भी नहीं हुआ था तब इन्होंने अपने आप को $ मिलियन डल यानी कि 85 करोड़ का चेक अपने आप को लिख दिया था कि आज
से 5 साल के बाद में मेरे अकाउंट में इतना पैसा होगा और मैं निकालूं एंड 5 साल के बाद में उसी टाइम 1994 में डम एंड डमर मूवी आती है और इनको 10 मिलियन डॉलर्स मिल जाते हैं और ऐसे कई एग्जांपल्स आपने भी सुने होंगे कई सेलिब्रिटीज यह बताती है कि आप अमीर हो गरीब हो आप कोई भी बैकग्राउंड हो लॉ ऑफ अट्रैक्शन सबके लिए काम करता है सबकी हेल्प करता है सक्सेस को अचीव करने में अगर आप दुखी होना चाहते हो बीमार होना चाहते हो गरीब होना चाहते हो तो आपको कुछ नहीं करना आपको
इसके बारे में सोचना शुरू करना है थॉट्स बनाने शुरू करना है आपको दुखी बीमार और गरीब होने से कोई नहीं रोक सकता लेकिन अगर आपको सुखी होना है हेल्दी होना है अमीर बनना है तो ऐसे थॉट्स बनाने स्टार्ट कर दो मैं फिर से बोलता हूं कि आपको सखी हेल्दी और अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता ये लॉ ऑफ अट्रैक्शन है आपको एक बात पता होनी चाहिए कि यूनिवर्स आपकी सारी बात सुनता है भले आप मुंह से नहीं बोल रहे हो दिमाग में सोच रहे हो इसलिए कभी भी नेगेटिव मत सोचो कि भाई ऐसा नहीं
हुआ तो क्या होगा कर तो रहा हो नहीं हुआ तो क्या होगा मेहनत वे जाएगी इंटरव्यू में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ तो बिजनेस मेरा फ्लॉप हो गया तो रिस्क ले रहा हूं कुछ हो गया तो तो तो तो यह चलता रहता है डोंट एवर थिंक कि कुछ हो जाएगा क्योंकि यूनिवर्स आपको वही देगा जिसके बारे में आप सोचते हो इस यूनिवर्स में हर चीज की फ्रीक्वेंसी होती है हर चीज की पेन पेपर वाटर मोबाइल प्लास्टिक लोहा लकड़ी वेदर एंड मोस्ट इंपॉर्टेंट योर बॉडी आपका पूरा शरीर आपके विचार जो आप सोचते हो उसकी भी फ्रीक्वेंसी होती
है क्या फ्रीक्वेंसी केवल बात है नहीं साइंटिफिकली प्रूवन है ये क्वांटम फिजिक्स है फ्रीक्वेंसी से पूरी दुनिया बनी है क्या है फ्रीक्वेंसी एक मैग्नेट जो होता है वो हमेशा किससे अट्रैक्ट होता है लकड़ी से नहीं होता काच से नहीं होता पीतल से नहीं होता है किससे होता है लोहे से होता है क्यों क्योंकि मैग्नेट और लोहे की फ्रीक्वेंसी सेम है और सेम फ्रीक्वेंसी वाले चीज एक दूसरे को अट्रैक्ट करती है मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करा उसकी फ्रीक्वेंसी और जो स्पीकर है उसकी फ्रीक्वेंसी मैच होती है तो दोनों कनेक्ट हो जाते हैं अट्रैक्ट होते हैं सिमिलरली
अगर आपके थॉट्स की फ्रीक्वेंसी जो एक्चुअल में होती है बातें नहीं है साइंटिफिकली प्रूवन है कि उसकी फ्रीक्वेंसी जो आप सोचते हो और आपके ड्रीम्स की फ्रीक्वेंसी जब मैच हो जाती है तो इंसान को वो मिलना स्टार्ट हो जाता है जो वो सोच रहा है चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव हो इसलिए वो सोचो जो आपको चाहिए मैं बार-बार थॉट्स बोल रहा हूं क्या इसका मतलब यह है कि केवल सोचना है और कोई भी एक्शन नहीं लेने तब भी ड्रीम्स आपके रियलिटी में बदल जाएंगे नहीं मेरा मतलब है कि अगर आप अपने ऊपर 1 पर
भी डाउट किए बिना किसी ड्रीम के बारे में सोचते हो पूरी तरह से सोचते हो पूरा कॉन्फिडेंस है कि मुझे ये बनना है मुझे ये पाना है एंड मैं बनने जा रहा हूं मैं पा रहा हूं बस इसको तब ये थॉट्स आपके सबकॉन्शियस माइंड में बैठ जाते हैं उसके बाद में आप कुछ नहीं करते हो आप रोक भी नहीं सकते वैसे अपने आप को आपका दिमाग आपसे मेहनत करवाएगा ये आपको बताएगा कहां से पैसा आएगा कैसे पैसा आएगा लॉ ऑफ अट्रैक्शन बिना एक्शन काम नहीं करता है पहली बात सुन लेना फिर आप मुझे बोलोगे ये
तो बता रहा है कि ऐसे ही सोचो नहीं एक्शन तो लेने होंगे लॉ ऑफ अट्रैक्शन जो है वो है अपॉर्चुनिटी उसके लिए लेकिन एक्शन तो आपको लेने होंगे इसलिए अब सुनो मेरे स्टेप्स क्या स्टेप्स आपको फॉलो करने हैं अगर आपको भी इन सक्सेसफुल लोगों की तरह लॉ ऑफ अट्रैक्शन को इस्तेमाल करके अपनी सक्सेस को अचीव करना है अगर जो मैं बताने वाला हूं उसको ढंग से इस्तेमाल कर लिया जो पैसा आप दिमाग में सोच रहे हो व पा सकते हो जो नौकरी चाहिए पा सकते हो एग्जाम क्रैक कर सकते हो लाइफ पार्टनर पा सकते हो
अच्छी हेल्थ पा सकते हो जैसी लाइफ चाहिए वैसी आप अचीव कर सकते हो क्योंकि सबने ऐसे ही अचीव करा है स्टेप नंबर वन सबसे पहले आप अपनी डिजायर को करो यूनिवर्स को क्लीयरली बताओ कि आप चाहते क्या हो लोग अपने डिजायर को लेकर ही कंफ्यूज रहते हैं उनको खुद को नहीं पता कि उनको क्या चाहिए एगजैक्टली बोल ही नहीं पाता कि मुझे एगजैक्टली यही चाहिए बहुत सारे लोग बोलते हैं कि मेरे को कामयाब होना है तो कामयाबी की परिभाषा तो सबकी अलग-अलग होती है एक रिक्षा वाले की अलग होती है टीचर की अलग होती है
एक बिलिनियर की अलग होती है मार्क्स जकब की अलग है इलोन मस की अलग है मैं बोल रहा हूं मेरी अलग है आप सुन रहे हो आपकी अलग है सबकी कामयाबी का परिभाषा अलग-अलग है किसी के लिए हेल्दी होना कामयाबी है किसी के लिए खुद का घर हो जाना कामयाबी है किसी के लिए एक फेमस हो जाना कामयाबी है किसी का वर्ल्ड टूर है किसी का क्या किसी का क्या किसी का लाइफ पार्टनर इसलिए पहले अपनी सक्सेस की डेफिनेशन खुद क्लियर कर दो उसके बाद में यूनिवर्स से मांगो हो सकता है आपकी कामयाबी का मतलब
है पैसा घर और गाड़ी कोई दिक्कत नहीं है है लेकिन इसमें भी आपको डिटेल में जाना है कि कमाई का मतलब क्या कमाई कि पैसा मतलब कितना 10 करोड़ 20 करोड़ 30 करोड़ कितना घर लेना है तो कितना बड़ा होना चाहिए कैसा होना चाहिए क्या कलर होना चाहिए कहां होना चाहिए गाड़ी लेनी है तो कौन सा मॉडल होना चाहिए कौन सा कलर होना चाहिए किस बजर की होनी चाहिए कैसी होनी चाहिए कब ले देनी है प्रॉपर डिटेल तो सबसे पहले अपने डिजायर की एक-एक डिटेल प्लान करो तभी उसको इमेजिन कर पाओगे ढंग से और फिर
यूनिवर्स से मांगना शुरू करो यानी कि वई मेनिफेस्टेशन स्टार्ट कर दो उसको जीना स्टार्ट कर दो अब बात चल रही है अमीर बनने की तो सिर्फ मेनिफेस्टेशन से काम चलेगा नहीं आपको अपनी वेल्थ बनानी है तो आपको इन्वेस्ट करना स्टार्ट करना पड़ेगा और इन्वेस्टिंग जो है वो हैबिट है जो धीरे-धीरे डेवलप होती है ऐसा नहीं होता कि आपके पास में करोड़ों आएगे तो ही करोगे तो अगर आप ये हैब डेवलप करना चाहते हो अगर आप इन्वेस्टिंग स्टार्ट करना चाहते हो तो आपको पता होगा इंडिया वन ऑफ द लार्जेस्ट इन्वेस्टिंग कंट्रीज बन गई है ऐसा इसलिए
क्योंकि मार्केट में बहुत ही अच्छे और सिंपल टूल्स एंड एप्स आ चुकी है जो आपकी रिसर्च को काफी इजी और एफिशिएंट बनाते हैं मैं अगर अपना एग्जांपल लूं तो मैंने अभी एक लेमन ए की ऐड देखी और इंस्टॉल करा डाउनलोड करा देखा ये काफी इजी है बेस्ट पार्ट इसका ये लगा कि साल का मेंटेनेंस इसका जीरो चार्ज है एक साल की ब्रोकेड भी आपको देनी नहीं पड़ती है अगर आप फुल टाइम ट्रेडिंग नहीं करते हो तो यहां पे टॉप एनालिस्ट के स्टॉक रेटिंग से आपको रिकमेंडेशन मिलती है जो आप और मेरे जैसे लोगों का टाइम
सेव करता है वैसे डिस्क्लेमर फिर भी आप अपना दिमाग जरूर लगाना खुद भी नॉलेज लेना खुद भी रिसर्च करना एनालिस्ट की बातें 100% गारंटी नहीं होती है यहां आप सेक्टर के हिसाब से भी इन्वेस्ट कर सकते हो जैसे कि केमिकल सेक्टर हो गया डिफेंस सेक्टर हो गया आईटी सेक्टर इन सेक्टर्स के टॉप स्टॉक्स आपको दिख जाते हैं जैसे आप इजली इन्वेस्ट कर पाते हो अगर आप चाहो तो लेमन प को यूज़ कर सकते हो इसका लिंक आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा अब आते हैं हम अपनी वीडियो की तरफ पॉइंट नंबर वन था कि अपने
डिजायर को क्लियर करो पॉइंट नंबर टू जो ड्रीम आप अचीव करने की सोच रहे हो उसके लिए यूनिवर्स आपको रिमाइंडर देगा बट एक्शंस आपको लेने हैं फॉर एग्जांपल आप फिट होना चाहते हो अब मान लो कि आप instagram's की तो ये एक सिग्नल समझ आएगा आपको कि यार मेरे को जरूरत भी थी रनिंग शूज की मैं तो फिट होने की सोच ही रहा था जॉगिंग करने की सोच ही रहा था और ये ऐड दिख गई अब यहां आपको एक्शन लेना है मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शूज ऑर्डर कर दो हो सकता है आपके
पास ऑलरेडी हो मैं समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि यूनिवर्स आपको वो सिग्नल देगा जो आप सोच रहे होते हो कई बार होता है ना कि हम सोच रहे होते हैं और वो दिखना शुरू हो जाता है हमें चारों तरफ हर जगह तो यूनिवर्स सिग्नल देता है कई बार हम सोच रहे होते हैं कि यार मेरे को ये बिजनेस करना है हम ऐसे ही किसी इंसान से टकरा जाते हैं कि मैं सोच ही रहा था यार और मुझे आप मिल गए तो यूनिवर्स सिग्नल देता है आपको एक्शन लेना हो होता है लॉ ऑफ अट्रैक्शन
इज अपॉर्चुनिटी एक्शन आपको लेना होता है नंबर थ्री ये पॉइंट थोड़ा और ध्यान से सुनना रना बर्न ने अपनी एक किताब द सीक्रेट में कहा था कि जिस चीज पर आप बहुत ज्यादा फोकस करते हो और जिस पर आप बहुत ज्यादा बिलीव करते हो यह दो चीज जब मिल जाती है तब आप लाइफ में कुछ भी अट्रैक्ट कर सकते हो सुनना फोकस एंड बिलीव दोनों एक नहीं दोनों फोकस और बिलीव इन दोनों का अलाइन होना बहुत जरूरी है फोकस यानी जो आप पाना चाहते हो जहां आपका ध्यान है यह पाना है मुझे बिलीव यानी कि
भरोसा मिलेगा या नहीं मिलेगा अमीर आपको बनना है यह आपका फोकस है आई वांट टू बी रिच पैसा चाहिए मुझे यह फोकस है लेकिन बिलीव क्या है कि यार मैं कर तो रहा होगा या नहीं होगा रिस्क ले तो रहो नुक्सान में चला गया तो पढ़ाई करते रहो जॉब नहीं लगी तो यह क्या है हिला हुआ बिलीव आपके अंदर सेल्फ डाउट पैदा होने स्टार्ट हो जाते हैं और इसी वजह से आपका फोकस आपका ध्यान जो ड्रीम है जो पाना है उसके और आपके बिलीफ सिस्टम के बीच में लिंक टूट जाता है अब इस चीज का
सलूशन क्या है ये तो बातें हो गई चलो सलूशन क्या है सलूशन है मिरर टेक्निक कुछ नहीं करना है अकेले में कास्ट के सामने खड़े हो जाओ और अरमेचर्स करो जैसे अगर आपको अमीर बनना है तो मेरे के सामने खड़े हो जाओ और बोलो आई एम रिच आई अर्न्ड वन करोड़ इन सिक्स मंथ्स आई एम अ मल्टी मिलेनियर बोलो वो फील लाओ जो ड्रीम आप अचीव करना चाहते हो उसको मिरर के सामने खड़े होकर खुद से बोलो कि ये मैं कर चुका हूं आई हैव डन एवरीथिंग इस टेक्निक को फॉलो करके क्या होगा आपको अपने
ऊपर पूरा भरोसा हो जाएगा 1000% भरोसा हो जाएगा क्योंकि सबकॉन्शियसली आप मानने लग जाओगे कि मैं तो हूं वैसा आप एक्ट करने लग जाओगे और फोकस और बिलीव का बन जाएगा नंबर फोर फेक इट टिल यू मेक इट इसी पॉइंट को आगे बढ़ाता है मतलब आपको जो बनना है उससे पहले सोचो कि आप वो बन चुकी हो और एक्टिंग करते करते ऐसे जीना शुरू कर दो एक एंटरप्रेन्योर बनना है उसकी थिंकिंग क्या होती है हैबिट्स क्या होती है बिहेवियर क्या होता है एटीट्यूड क्या होता है वो सब आप करना स्टार्ट कर दो धीरे-धीरे वही बनने
लग जाओगे वैसे ही आप एक्शन लेने लग जाओगे वही आप बनने लग जाओगे एक्टर बनना हो तो एक फेमस एक्टर क्या करता है सोचो और डेली उसी तरह से जियो नंबर फाइव रात को सोने से पहले बहुत से लोग नए-नए आईडिया सोचते हैं नए-नए ड्रीम्स डिसाइड करते हैं यह बनूंगा यह करूंगा कितना कमा होगा तो आपको करना क्या है इस बारी क्योंकि हर बार हम अलग-अलग सोचते हैं हमें एक सपना सोचना है आगे से क्या करना है जहां आप सोते हो जहां आपकी नजर जाती है वहां पे एक फोटो लगा दो जो आपको पाना है
दुबई घूमना है दुबई की फोटो लगा दो खुद की फोटो फोटोशॉप से लगा भी दो उसके ऊपर कि आप हो वहां पे इससे होगा ये कि रोज आप उस इमेज को देख रहे हो सोने से पहले भी उठने के बाद भी तो 1000 इमोशंस आपके अंदर पैदा हो जाएंगे उसको देख देख देखकर अलग-अलग स्टोरी भी याद आएगी आपको ऐसे जाऊंगा इस बारी याद आएगी वहां जाऊंगा इस बारी और अलग तरीके से सोच रहे हो इससे क्या होगा सोने से पहले कुछ अच्छा देख के सो रहे हो नेगेटिव कुछ नहीं सोच रहे हो कि यार नहीं
हुआ तो अच्छा देख के सो रहे हो मैं जा रहा हूं वहां पे घूम रहा हूं उठोगे तो गोल पता है कि मैं उठा क्यों क्योंकि मेरे को करना है सामने फोटो लगी हुई है जो तो ये था लॉ ऑफ अट्रैक्शन के कुछ स्टेप्स अगर आप ये फॉलो करते हो तो डेफिनेटली आप कहीं ना कहीं पहुंचो ग जरूर आइजक न्यूटन ने कहा है नो ग्रेट डिस्कवरी कोई भी खोज कैन बी मेड विदाउट अ बोल्ड इमेजिनेशन बिना दिमाग में पूरी ताकत से सोचे इमेजिन करें वो खोज नहीं हो सकती और यह केवल एक साइंटिस्ट नहीं दुनिया
के सारे साइंटिस्ट दुनिया के सारे कामयाब लोग दुनिया के सारे रिच लोग वेल्थी लोग हेल्दी लोग सबने बुलाई है बार-बार बुलाई है मानते नहीं है बस लोग ऐसे थोड़ी होता है सोचने सो जाता तो सब हो जाते हां हो रहे सब हो रहे हैं सब सोच रहे हैं सब हो रहे हैं आप नहीं सोच रहे आप नहीं हो रहे जब मेरा चैनल बिल्कुल उठा नहीं था तब मैं राइटिंग करते वक्त ये सोचता था कि यार ये वीडियो लाखों लोग देखेंगे इसको पूरी दुनिया देखेगी मैं ये नहीं सोचता था कि ये केवल youtube1 दो लोग देखेंगे
नहीं जब मैं माइक ऑन करता था रिकॉर्ड करता था मैं इमेजिन करता था कि मेरे सामने लाखों लोग खड़े हैं सुन रहे हैं तो वो चीज करने से होता क्या है कनविक्शन आता है वो राइटिंग में बदलाव वो बोलने में बदलाव पहले सोचो तो सही कोई भी चीज दो बार होती है पहले दिमाग में और दूसरा रियलिटी में अगर आपको ये वीडियो पसंद आई है तो प्लीज कमेंट करके जरूर जाना आपकी एक कमेंट से मेरा और मेरी पूरी टीम का हौसला बढ़ता है अगली वीडियो को और अच्छी बनाने के लिए मिलते हैं हम अगली वीडियो
में विश यू ऑल द वेरी बेस्ट मैं शकील कुलमित्र से आपके सपनों को सपोर्ट करता हूं