कोई भी इंसान मुंह में सोने का चमचा लेकर पैदा नहीं होता और ना ही एक कामयाब इंसान बनने के लिए सुपर पावर्स की जरूरत होती है बल्कि एक कामयाब इंसान बनने के लिए कामयाब लोगों जैसी सोच और उन जैसी आदतों को अपनाने की जरूरत होती है क्या आप जानते हैं कि दुनिया में 98 पर लोग नाकाम और सिर्फ 2 पर ही कामयाब क्यों होते हैं क्योंकि जब कामयाब लोग अपने आप को अपनी आदतों को तब्दील करने में लगे होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ नाकाम लोग अपना वक्त और खुद को जाया कर रहे होते हैं
यही वजह है कि वह जिंदगी में कुछ बड़ा नहीं कर पाते आज की इस वीडियो में हम आपके साथ कामयाब लोगों की ऐसी पांच आदतें शेयर करेंगे जिनकी मदद से वह अपने आप को एक कामयाब इंसान बना पाते हैं नंबर वन सी द बेस्ट इन एवरी सिचुएशन जब भी इंसान किसी बुरे वक्त से गुजर रहा होता है तो उसके पास दो ही रास्ते होते हैं एक रास्ता तो यह होता है कि वह उन हालात में पॉजिटिव रहे और यह देखे कि वह इन हालात को कैसे बेहतर कर सकता है और दूसरी तरफ कि वह अपने
मकसद को भूल जाए और सर पर हाथ रखकर बैठ जाए लेकिन अगर आप अपने बुरे हालात को पॉजिटिव वे में लेंगे तो आपको एहसास होगा कि यह हालात मेरे लिए एक अपॉर्चुनिटी है क्योंकि इन हालात में मुझे पता चलेगा कौन मेरा खैर ख्वा है और कौन सिर्फ बातें करने में और ख्वाब दिखाने में मैर है जब आप हर चीज को पॉजिटिव वे में देखने लगेंगे तो आपके लिए कामयाबी के रास्ते आसान से आसान तर हो जाएंगे नंबर टू स्टॉप केयरिंग अबाउट अदर ऑपिनियंस आज आज दुनिया में 40 से 50 फीसद लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने
ख्वाबों पर समझौता सिर्फ इसलिए किया हुआ है कि वह लोगों के तराज से डरते हैं कि अगर मैंने ऐसे किया तो लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे वो जो भी सोचते हैं उन्हें सोचने दो जब तुम्हारे घर पर कोई मुसीबत आती है तो तुम्हें लोग आकर नहीं बचाते बल्कि तुम खुद ही उस मुसीबत से निकलने का रास्ता तलाश करते हो और जिंदगी की तमाम मुश्किलात का सामना तुम्हें अकेले ही करना पड़ता है याद रखो अपने ख्वाबों को दूसरे लोगों को बर्बाद करने की इजाजत हरगिज मत दो बल्कि अपने आप
को इस तरह कामयाब बना लो कि लोगों के मुंह हमेशा के लिए बंद हो जाएं जिस दिन तुमने परवाह करना छोड़ दी कि लोग क्या कहते हैं वो दिन तुम्हारी आजादी का पहला दिन होगा नंबर थ्री लव व्हाट यू डू याद रखो कोई भी इंसान रातों-रात कामयाब नहीं हो जाता बल्कि उसके लिए वक्त और ताकत लगती है कामयाबी की राह में गामजीन भी आती रहती हैं और कहीं ना कहीं एक ऐसा मोड़ भी जरूर आ जाता है कि इंसान बिल्कुल थक हार जाता है और फिर उसके लिए आगे बढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए
जरूरी है कि इंसान ऐसे काम को मुंतखाब करें जिसके करने से वो लुत्फ अंदज होता हो अगर आप कोई ऐसी फील्ड को चुनेंगे जिसमें आपकी दिलचस्पी ही ना हो तो उसमें मुश्किलात आने पर आप उस वक्त सारा कुछ छोड़कर किसी और फील्ड में चले जाएंगे जिसकी वजह से आपका पहला वाला सारा वक्त और ताकत सब कुछ खाक में मिल जाएगी इसलिए जरूरी है कि इंसान ऐसी फील्ड का इंतखाब करें जिसमें उसका इंटरेस्ट हो अमेरिका की मोसर तरीन शख्सियत में से एक शख्सियत स्टीव जॉब हैं व कहते हैं कि बेहतर काम करने का तरीका यह है
कि इंसान वह काम करे जिसे उससे मोहब्बत हो और जब तक किसी ऐसे काम को ढूंढ ना ले तब तक सुकून से ना बैठे ऐसी फील्ड को ढूंढना इसलिए जरूरी है कि जब इंसान को एक काम में दिलचस्पी होती है तो काम करना उसकी आदत बन जाती है और जब काम करना उसकी आदत बन जाए तो फिर कामयाबी यकीनन आपका मुकद्दर बनेगी नंबर फोर फॉलो ए रूटीन मेक दोस्तों दुनिया के जितने भी अमीर तरीन इंसान हैं जैसे बिल गेट्स वार्न बुफेट एलन मास्क इन सब ने अपनी एक रूटीन बनाई हुई है जिसके मुताबिक वह अपने
सारे दिन का काम एक आसान तरीके से जल्द खत्म कर लेते हैं बिल गेट्स सुबह सवेरे उठकर एक्सरसाइज करते हैं एक न्यूज़पेपर पढ़ते हैं दोपहर के वक्त बिल गेट्स दिन को 5 मिनट के वक्फ में तकसीम करते हैं और हर 5 मिनट बाद वो तज को लिखते हैं और अपने मंसूबों पर नजर रखते हैं यही काम एलन मक्स करते हैं ताकि वह अपने दिन को मामूल के मुताबिक गुजार सके एक कामयाब इंसान बनने के लिए लाजिम है कि इंसान की जिंदगी में डिसिप्लिन हो हकीकी मायनों में कामयाब लोग गोल स्ट्रेस होते हैं वह अपनी जिंदगी
के हर दिन हर हफ्ते हर साल की प्लानिंग रखते हैं जब भी इनको महसूस होता है कि पलान के मुताबिक स्लो चल रहा हो तो व अपनी स्पीड को तेज कर देते हैं अगर आप भी कामयाब जिंदगी गुजारना चाहते हैं तो आप आज से ही अपनी लाइफ में प्लानिंग शुरू कर दो और गोल सेट कर लो और फिर काम में लग जाओ नंबर फाइव लॉन्ग लर्नर बिकम ए लाइफ दोस्तों याद रखो कामयाब इंसान हमेशा लाइफ लॉन्ग लर्नर होते हैं लाइफ लंग लर्नर यानी वो ऐसा इल्म हासिल करते हैं कि जिसका मकसद सेल्फ डेवलपमेंट होता है
जिसके लिए वह मुख्तलिफ कामयाब लोगों की लिखी गई किताबें पढ़ते हैं और खुद को उन गलतियों से बचा लेते हैं कि जो इनसे पहले लोगों ने की होती है एक किताब 30 दिन पढ़ने से वह अपनी जिंदगी से कई साल आगे चले जाते हैं और कई सालों को जाया होने से बचा लेते हैं सकरात ने कहा था अपना वक्त दूसरे इंसानों की तहरीर के जरिए अपने आप को बेहतर बनाने में लगाओ ताकि तुम आसानी से उस चीज को हासिल कर सको जिसके लिए दूसरों ने सख्त मेहनत की है जिंदगी में कामयाब इंसान बनने के लिए
जरूरी है कि इंसान सेल्फ डेवलपमेंट पर काम करें और उसके लिए वक्त का यन करें क्योंकि जितने ज्यादा आप सीखने लगेंगे उतने ज्यादा आप अपनी कामयाबी के नजदीक तर होते जाएंगे उम्मीद करता हूं कि आज की इस वीडियो से आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा वीडियो देखने वाले उन तमाम दोस्तों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा आखिर तक साथ दिया मिलते हैं एक नई सोच और नई वीडियो के साथ तब तक अल्लाह हाफिज जहां रं खुश र वीडियो के मुतालिक कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना मत भूलिए शुक्रिया