इसमें मैं आपको एक ऐसा आईडिया देने वाला हूं एक ऐसा माइंडसेट क्रिएट कर दूंगा मैं आपका कि आपको कभी चिंता नहीं होगी कि 12वीं के बाद क्या करना है दोस्तों का टीचर्स का समाज का परिवार का प्रेशर है लेकिन तुम आज से 5 साल बाद 4 साल बाद जाके घूम के पीछे देखोगे ना तुमको लगेगा यार क्या बिना मतलब का टेंशन ले रहे थे हम तो कहां ही पहुंच गए अब तो अलग ही लाइफ हो रही है आरवी का रिजल्ट खराब आ सकता है अच्छा आ सकता है नॉर्मल आ सकता है कोई एंट्रेंस एग्जाम क्रैक
होगा कोई नहीं होगा कोई बच्चे ड्रॉप लोगे कोई ड्रॉप नहीं लोगे कोई फर्क नहीं पड़ता आपको पता तो है कि आपको क्या चाहिए आप क्लियर भी हो लेकिन आपको वो चीज मिलेगी नहीं उसके दो रीजन है जैसे ही आपकी 12थ क्लास खत्म होने वाली होती है या आप 12थ क्लास में आते हैं या आप 12थ क्लास के बोर्ड एग्जाम दे चुके हैं एक चीज जो सबसे ज्यादा परेशान करती है वो सबको करती है कि भैया 12वीं के बाद क्या स्कूल लाइफ खत्म होने वाली है हमारा स्कूल खत्म ये हमारा आखिरी साल है अब क्या करें
अब इस वीडियो के अंदर ना प्लीज मुझसे ये एक्सपेक्ट बिल्कुल मत करना भाई कि मैं आपको ये बैठ के बताऊंगा कि साइंस में हो तो ये ये कर लो कॉमर्स में हो तो ये कर लो आर्ट्स में हो तो ये ऑप्शन है ये मैं नहीं बताने वाला इसके लिए लाखों वीडियोज हैं youtube0 माइंडसेट बन गया ना तो आपको कभी चिंता नहीं होगी 12वीं के बच्चे को कभी चिंता नहीं होगी कि मुझे 12वीं के बाद क्या करना है अपने दोस्तों को अपने भाइयों को अपने कजंस को अपनी बहनों को अपनी गर्लफ्रेंड को अपने पूरे जितने भी
आप जानते हो ना किसी को भी जो 12वीं में है अभी जस्ट आया है या जिसके 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स होने वाले हैं या जिसने जस्ट अपनी 12वीं खत्म करी है उसको ये वीडियो भेज दो भाई ये तुम उसके ऊपर बहुत बड़ा भला करोगे पता है क्यों क्योंकि इस वीडियो के अंदर में जनरल बातें नहीं करने वाला जो बाकी लोग करते हैं इसमें मैं आपको एक ऐसा आईडिया देने वाला हूं एक ऐसा माइंडसेट क्रिएट कर दूंगा मैं आपका कि आपको कभी चिंता नहीं होगी कि 12वीं के बाद क्या करना है और अगर आपकी 12वीं खत्म
हो गई है तो ओबवियसली आपको चिंता नहीं होगी कि अब क्या करना है देखो जब आप लोग 12थ में होते हो या 12थ आपका जस्ट खत्म होता है तो आप दो कैटेगरी में किसी एक में फॉल करते हो पहली आपको नहीं पता कि 12वीं के बाद क्या करना है और दूसरी आपको एगजैक्टली पता है कि आपको 12वीं के बाद क्या करना है अगर आपको नहीं पता है कि 12थ के बाद क्या करना है हमने साइंस ले ली क्योंकि हमारे 10थ में अच्छे नंबर आए थे हमको मैथ्स फिजिक्स बहुत पसंद था लेकिन अब बाद में हमने
सोचा था कि चलो तब की तब देखेंगे तो 11वीं 12वीं ऐसे निकाल दी साइंस मैथ्स फिजिक्स केमिस्ट्री पढ़ते पढ़ते बायो पढ़ते पढ़ते आपके 12थ में 10थ में आपके मार्क्स ठीक-ठीक आए थे आपको लगा था कि यार 10थ में आपको लगा था यार साइंस तो हमारे बस की नहीं है फिजिक्स हमको समझ में नहीं आती आर्ट्स हम लेंगे नहीं तो चलो एक काम करते हैं कॉमर्स ले लेते हो तो आप कॉमर्स में चले गए उसके बाद ऐसे ही आपने आर्ट्स ले ली अब आपने 11वीं 12वीं निकाल दी साइंस कॉमर्स आर्ट्स तीनों में से किसी एक् स्ट्रीम
में लेकिन आपके दिमाग में अभी भी क्लियर नहीं है कि यार आवी के बाद क्या करना है आपने क्या किया टाल दिया कि तब की तब देखेंगे अभी तो कुछ जाए पहले अभी तो कॉमर्स विद मैचस ले ले अभी तो कॉमर्स विदाउट मैच ले ले बाद की बात में देखेंगे जब होगा अभी ले लो तो आप सेफ हो गए ठीक है याद रखना मैं क्या बोल रहा हूं आप ने 10थ से जैसे ही 11थ में जब मैं सबकी बात नहीं कर रहा कुछ बच्चे होंगे जिन्होंने जेनुइनली दिल से कॉमर्स ली होगी कुछ बच्चे होंगे जिन्होंने
जेनुइनली दिल से साइंस ली होगी जिनको जिनके जिनको फिजिक्स से प्यार है मैथस से प्यार है उनकी बात नहीं कर रहा बट हां जनरली मैं बाकी लोगों की बात कर रहा हूं तो आप लोगों ने क्या किया एक सेफ साइट पकड़ लिया चलो भैया दो साल की छुट्टी अब 11वीं 12वीं यही पढ़ना है अपने आप आपने अपने आप को बांध दिया अब आप अपने क्या किया उसी चीज की पढ़ाई करी अब आपके 12वीं के एग्जाम्स हैं अब आपको क्या करना है सबसे पहली बात तो अगर आप 12वीं में अभी आए हैं और अगर आपके 12वीं
के बोर्ड एग्जाम्स हैं आपको अपनी पूरी ताकत लगानी है कि आप अपने अच्छे मार्क्स लेके आओ और अगर आप यह वीडियो तब देख रहे हो जब आपने 12वीं के बोर्ड्स दे दिए हैं तो भी कोई चिंता वाली बात नहीं है इस माइंडसेट को तभी भी आपको समझना ही पड़ेगा हर केस में सबसे पहली बात तो आपको बहुत अच्छे मार्क्स लेके आने हैं अपने 12थ क्लास के अंदर कुछ भी करके ठीक है अब आप अपने एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे हो सीईटी की प्रिपरेशन कर रहे हो कोई आईआईटी जेई दे रहा होगा कोई क्या बोलते
हैं अपना कोई बीकम वगैरह के दे रहा होगा मुझे कॉमर्स का इतना आईडिया नहीं है तो आप कहीं ना कहीं अपना कुछ ना कुछ तो जुगाड़ लगा रहे होंग 12वीं के बाद कोई ना कोई एंट्रेंस देने का सीवीटी तो देना ही है आप दे ही रहे हैं सब या फिर आप सिर्फ अपनी 12वीं की बोर्ड एग्जाम्स पे फोकस कर रहे होंगे ठीक है अल्टीमेटली आप कहीं नाना कहीं मेहनत कर रहे हो ना जहां भी अपनी मेहनत कर रहे हो ना पूरी ताकत लगा दो अपना पूरा मैक्सिमम पोटेंशियल लगा दो जितना आपके अंदर दम है ना
वो सारा लगा दो 12वीं के बाद अपने दिमाग में यह भी एक बार भी नहीं होना चाहिए कि भैया हमने हल्की सी भी कसर छोड़ी वो कसर जो छोड़ देता है ना आदमी उसके बाद उसको बहुत दुख होता है कि या शायद इतना कर लेती ना तो हो जाता वो नहीं आना चाहिए ये काश जो शब्द होता है ना जीवन में इस बात को याद रखना जीवन में सबसे ज्यादा जो आपको दुख देगा ना वो एक ही शब्द होगा काश और यह बहुत पेन करता है काश मैंने ऐसा ना किया होता काश मैंने ऐसा किया
होता ठीक है इस काश से बचने के लिए भैया बहुत आराम आराम से चलो ठीक है ताकि आपको बाद में रिग्रेट ना हो तो अपनी पूरी मेहनत लगा दो आपने अपना पूरा बेस्ट एफर्ट लगा दिया अब आएगा 12वीं का रिजल्ट 12वीं का रिजल्ट खराब आ सकता है अच्छा आ सकता है नॉर्मल आ सकता है कोई एंट्रेंस एग्जाम क्रैक होगा कोई नहीं होगा कोई बच्चे ड्रॉप लोगे कोई ड्रॉप नहीं लोगे कोई फर्क नहीं पड़ता बिलीव मी कोई फर्क नहीं पड़ता बताऊंगा क्यों इसलिए मैंने बोला ना कि मैं आपको एक माइंडसेट देने वाला हूं इसको ध्यान से
समझना क्योंकि मेरे को बहुत टाइम के बाद य चीज समझ में आई तो मेरे को लगता था कि अ 12वीं में एवी टेंशन ले रहे थे क्या बिना बात की फालतू की आपके कैसे भी मार्क्स आए हैं अब आप यह देखो कि भाई जो कर लिया कर लिया अब मेरे सामने यह मेरे एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स है यह मेरी रैंक है इतने इतने मुझे मिल रहे हैं यह मेरी परसेंटेज आई है 12थ की इस परसेंटेज के बेसिस प मुझे यहां फलाने कॉलेज में एडमिशन मिल रहा है गवर्नमेंट में मिल रहा है प्राइवेट में मिल रहा
है प्राइवेट में डोनेशन देनी पड़ रही है कुछ भी करके आपने फाइनली यह डिसाइड कर लिया कि भैया यह कुछ कॉलेजेस है जिसमें मुझे मेरी एलिजिबिलिटी जहां पे सेट बैट रही है ठीक है कहीं ना कहीं तो जाओगे चाहे रोते धोते जाओगे क्योंकि क्या होता है ना जब आपका रिजल्ट नहीं आता तब तक आप टेंशन में रहते हो जैसे ही आपका रिजल्ट आ जाता है एक दो दिन घर में ड्रामा चलता है थोड़ा सा उदास हो जाओगे थोड़ा सा खुश हो जाओगे उस उसके बाद जब आप आगे बढ़ जाते हो लाइफ में 12वीं के एक
महीने बाद दो महीने बाद तीन महीने बाद जुलाई अगस्त कॉलेज चालू हो गया फिर भूल जाते हो फिर 12थ वाली लाइफ गई फिर आपका कॉलेज आ जाता है नया-नया बैग नए नए शूज नए नए इयरफोंस है ना लड़के एकदम स्मार्ट बन के जाते हैं लड़की एकदम क्यूट बन के जाती है हॉट बन के जाती है सब भूल जाते हैं 12वीं के बाद क्या हुआ था और कुछ लोगों को लगता है कि नहीं भैया हम तो इस लायक है ही नहीं हम तो ड्रॉप लेंगे हम तो दोबारा तैयारी करेंगे भाई हमें तो अच्छा कॉलेज चाहिए तो
उनका सीन एकदम अलग है मैं नॉर्मली बात कर रहा हूं सबकी एक बार आप अपने कॉलेज में आ जाओ चाहे आपको कैसा भी कॉलेज मिल रहा है जो आपकी एलिजिबिलिटी में फिट बैठ रहा है जो आपके सामने आपकी थाली में कॉलेज रखा है कि भैया आप इस कॉलेज में आ सकते हो आना चाहते हो तो आ जाओ अब आपको वहां पर एक चीज देखनी है कि आपको एक ऐसा कोर्स लेना है वहां पे जहां पर आपको लगे कि ठीक ठीक है पढ़ लेंगे यह बिल्कुल भी ऐसा कोई कोर्स में एनरोल मत करवा लेना अपने आपको
को किसी ऐसी डिग्री में जहां पर आपको बिल्कुल घिन आए लेकिन आप जबरदस्ती उसको करो ऐसा मत करना बाकी ऑप्शंस को ध्यान से देख लेना इतना होना चाहिए कि यार एटलीस्ट कि चल यार तीन साल चार साल की पढ़ाई है कर लेंगे इसको इतनी भी कुछ ऐसा गिन नहीं आ रही इसको देख कर के हो जाएगा हल्का-फुल्का टाइम देंगे हो जाएगा टेंशन वाली बात नहीं है और ऐसा भी पागल मत हो जाना कि नहीं नहीं भैया यह चीज तो मेरे दिल में बैठ ही नहीं रही है यह तो मेरी इनर कॉलिंग है ही नहीं भाई
171 साल की उम्र में इनर कॉलिंग आती भी नहीं है ठीक है बहुत रेयर होता है कोई जिसको 151 साल की उम्र में पता च चलता है कि मुझे तो चेस मास्टर बनना है या मुझे तो पेंटर बनना है ऐसा नहीं होता है पता लगने वाला हो तो 1617 साल की उम्र के बच्चों को भी पता पता चल जाता है कि उनको जीवन में क्या करना है और नहीं पता चलने वाला होगा तो 50 साल की उम्र में भी एक आदमी नौकरी करता करता रह जाएगा और सोचेगा मुझे लाइफ में क्या करना है मुझे पता
ही नहीं है समझ में आ रहा है एक्सप्लोरेशन एक जर्नी है है ना कोई एक पॉइंट नहीं है कि भैया अब मुझे पता लग गया है चीजें चेंज होती रहती है वंस यू एंटर इनटू योर कॉलेज बात खत्म पीछे की लाइफ गई भूल जाओ आप कैसा भी कॉलेज मिल गया है आपको रो के धो के कम नंबर में घटिया वो छोड़ दो अब आप अब एक बार आप कॉलेज में आ गए उसके बाद आपको करनी है भाई साहब मेन चीज ये अपने आप को एक्सप्लोर करना है और एक्सप्लोर कैसे करना है आपने कोई चीज देखी
कोई वीडियो देखी किसी को पेंटिंग करते हुए देखा किसी को फैशन में कुछ करते हुए देखा आपको हल्की सी गुदगुदी होगी आपको लगेगा मुझे भी यह करना है आप उसमें घुस जाओगे एक हफ्ते बाद आपको पता चलेगा अबे यार यह तो मेरे लिए है ही नहीं समझ में आया किसी भी चीज को देखना दूर से और उसको खुद एक्चुअल में अपनी लाइफ में अप्लाई करना दोनों में बहुत अंतर होता है देख के तो मुझे भी अच्छा लगता है चारकोल पेंटिंग मैंने कितनी बार सोचा किर मैं भी चारकोल पेंटिंग सीखू लेकिन बस सोचता ही रह गया
आज तक कभी की नहीं दूर से देखने में अच्छा लगता है कि क्या सैग है ना एक हाथ जेब में डाल लो और एक हाथ से ऐसे पेंटिंग पटिंग करो और क्या बढ़िया पेंटिंग तैयार हो जाती है है ना तो देखने में और खुद करने में फर्क होता है इसी को तो एक्सप्लोरेशन एक्सप्लोरेशन बोलते हैं एक्सप्लोर करो देखो आपकी अंदर की वृत्ति कैसी है आपकी इनर कॉलिंग कैसी है आप किस तरह के इंसान हो आप बहुत ज्यादा बोलना अच्छा लगता है आपको आपको कैमरे के सामने आना अच्छा लगता है वीडियोस बनाना अच्छा लगता है या
आप थोड़े से इंट्रोवर्ट टाइप के हो आपको एक अलग से कमरा दे दो एक लैपटॉप दे दो आप उसी में कुछ कुछ कुछ कुछ करते रहोगे अकेले बैठ के और आपको बस वैसी लाइफ चाहिए देखो आप कैसे हो ठीक है मेरी आदत कैसी है कि कभी-कभी मेरा एकदम से ऐसा मूड हो जाता है कि मैं बहुत ज्यादा बोलने का मन करता है तो मैं बहुत बोल लेता हूं सबके सामने करोड़ों लोगों के सामने बोल लूंगा माइक लेके आ जाओ और ऐसा मन होगा कभी-कभी नहीं मान मन करेगा बात करने का तो बिल्कुल ही अपने आप
को एकदम अकेला आइसोलेट कर लूंगा क्योंकि एकदम मन में चला जाऊंगा तो मेरा ऐसा रहता है तो मैं दोनों जगह पर मैनेज कर लेता हूं आप देखो आप कैसे हो ठीक है आपको मैनेजमेंट करना चीजों को अच्छा लगता है मैनेज करना अच्छा लगता है आपको फैशन में इंटरेस्ट है आपको कुकिंग में इंटरेस्ट है आपको आप किस तरह के इंसान हो वो देखो पहले उसके बाद आप यह देखो कि मैं इस तरह की हूं या इस तरह का हूं और यह कुछ ऐसी चीजें हैं जो मेरी नेचर से फिट बैठ रहे हैं ऐसे बहुत सारी चीजें
आपको मिल जाएंगी उसके बाद अब आप एकएक करके उसको एक्सप्लोर करो एक्सप्लोर कर करना क्या मतलब क्या सिंपल सी बात है आप किसी चीज के साथ कुछ वक्त अपना बिताए एक हफ्ता दो 10 दिन दो आपको पता चल जाएगा यह चीज मेरे लिए है कि नहीं है जो चीज आपके लिए होगी ना आप उसके लिए पागल हो जाओगे आप उसके बिना रह नहीं पाओगे आप उसके बारे में ही सोचते रहोगे समझ रहे हो मेरी बात मैं क्या कह रहा हूं अगर मान लो आपको पसंद आ गई कि यार मुझे ना कुकिंग में बड़ा इंटरेस्ट है
यार मस्त लग रहा है यार यह तो चलो करके देखते हैं आपने एक दिन किया दो दिन किया तीसरे दिन आपका दिमाग खराब हो गया री क्या बसड़ा ली मैंने हैं तवा लेके आ गई यह लेके आ गई मसाले लेके आ गई घर में पतीले बज रहे हैं घर में डाट पड़ रही है उसके बाद तीन चार दिन बाद वो बर्तन बर्तन सब पड़े हैं वो सारा चीज भी सब फेंकने में जा रहा है वो सारे टमाटर सड़ गए और सारा ओरिगैनो फेंकने में गया क्यों यह जरूरी भी है करना क्योंकि नहीं करके देखोगे तो
पता कैसे चलेगा यह समझ में आ रही है बात मैं क्या बोल रहा हूं आपको आपको ये बात पकड़ में आ रही है मैं क्या बोल रहा हूं कमेंट करके बताना यहीं पर पॉज करके हां भैया इस मूमेंट प आपने कहा था आ रही है हमें यह बात समझ में आ रही है ये बहुत इंपॉर्टेंट है देख करके अट्रैक्टेड होना और उस चीज को करके देखने में बहुत फर्क होता है कर कर के देखो चीजों को जैसे मेरे को कितनी बार मेरे किसी दोस्त ने बोला है कि यार तू एक बार स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग वगैरह
में देख मैंने मैंने कोई वीडियो खोल ली आधे आधे घंटे की 40 मिनट की वो बंदा वहां पे समझा रहा है कुछ वो कब ओपन होता है कब क् पता नहीं स्टॉप लॉस क्या वो समझा रहा है कुछ कुछ 10 मिनट के अंद मेरे मेरे से झेला नहीं गया भाई इट वाज कंप्लीट टॉर्चर फॉर 10 मिनट्स मैंने अपनी वीडियो बंद कर दी मैंने कहा भाई ये क्या है भाई ये नहीं होगा मुझसे और ऐसे-ऐसे लोग हैं जो 1010 घंटे ट्रेनिंग करते हैं वो उनकी इनर कॉलिंग है वो उनका नेचर है मेरा नेचर वैसा नहीं है
मैं दूसरे टाइप का इंसान हूं तो आपको देखना है आप किस तरह के इंसान हो पूरे कॉलेज अपनी पूरे कॉलेज लाइफ में आपको यही करना है और उसके साथ-साथ आपको एक चीज करनी है भाई साहब कॉलेज में इतने नंबर लेके आना कि अगर मान लो बाय चांस आपने अपनी कॉलेज की पूरी जर्नी निकाल दी और आपको अभी भी समझ नहीं आया कि आपको जीवन में करना क्या है अभी भी आप फंसे हुए हो ठीक है या फिर आपको पता तो चल गया कि क्या करना है आपने उसमें सीखना स्टार्ट किया है जस्ट आपने अभी उसमें
पैसा कमाना चालू नहीं किया अभी तो जस्ट आपकी जर्नी शुरू हुई है आपका इंटरेस्ट अभी शुरू हुआ है आपका पैशन आपको पता चला है इतने में हो सकता है कॉलेज खत्म होने वाला हो अब घर से प्रेशर होगा आपके ऊपर भी प्रेशर होगा कि यार अब तो नौकरी करनी पड़ेगी जॉब करनी पड़ेगी तो देखो या तो आपने अपने पैशन को इतना ज्यादा वो कर लिया आपको पता लग गया कि आपका वहां से पैसा आने लग गया है कुछ ऐसा आपने कर दिया तो अच्छी बात है नहीं तो कॉलेज के अंदर एटलीस्ट इतने मार्क्स लेके आओ
या इतनी अच्छी अपनी वो एक अप सीवी होता है जो अपनी प्रोफाइल होती है वो इतनी अच्छी बना के रखो इंटर्नशिप्स वगैरह करो वो सब तो चलता रहना चाहिए ताकि अगर आपका कॉलेज खत्म हो जाए तो आप एक जॉब के लिए अप्लाई कर सको और आपको एक जॉब मिल सके एटलीस्ट पैसा तो आना चालू होगा पैसा कमाने में और अपने पैशन को परसू करने में कोई वोह नहीं है दिक्कत आप अपनी जॉब भी करते रहो बहुत सारे लोग अपनी नौकरी करते रहते हैं हां उनको थोड़ी सी लगता है कि यार अंदर से कि यार जॉब
कब तक करते रहेंगे पसंद नहीं है पर कर रहे हैं क्योंकि हां से पैसा आ रहा है कई लोगों को अपने घर को भी घर की भी हेल्प करनी होती है पैसा भी देना होता है घर पे है ना और कई लोगों को लगता है कि नहीं ठीक है घर वाले ठीक है मैं बस अपने लिए कमा रही हूं या कमा रहा हूं वो भी जरूरी है कब तक खाली बैठे रहोगे पैशन फॉलो करने में कौन मना कर रहा है करते रहो ना यार जिसके लिए जो चीज पैशनेट जिस जो इंसान जो इंसान जिस चीज
के लिए पैशनेट होगा वो उसके लिए वक्त निकाल लेगा राइट तो जॉब मिल जाए कोई दिक्कत नहीं है अपनी जो यह वाली पैसे वाली लाइफ होती है ना ये तो चलाते रहो कॉलेज मिल गया कोई जॉब मिल गई कर लो आपको जहां लगे कि यार यह चीज मेरे लिए ठीक बैठ रही है इतना नहीं कि बिल्कुल मजबूरी में कोई नौकरी ले रहे हो कि भै आपका दिमाग ही खराब हो गया आपका सारा वक्त ही उधर जा रहा है तो आप अपने पैशन को फॉलो नहीं कर पा रहे ऐसी कोई नौकरी देख लो जहां पर थोड़ा
ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े ठीक-ठीक काम प हो जाए और आप अपने पैशन को भी टाइम दे सको और आपकी एक्सप्लोरेशन तो चलती रहेगी जॉब भी चलती रहेगी जॉब में आगे बढ़ते रहोगे एक टाइम आएगा आपको लगेगा चल यार जॉब से भी पैसा बढ़ रहा है इंक्रीमेंट हो रहा है सैलरी बढ़ रही है तो वो भी चलता रहेगा और अगर आप अपने पैशन में लगे हुए हो तो एक ना एक तो टाइम ऐसा होगा जहां पर आप सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएट कर रहे होगे या आपने कुछ अपना छोटा मोटा बिजनेस खोला होगा वहां से
पैसा आ रहा होगा चाहे दो साल लगे चाहे चार साल लगे टेंशन किस बात की है अब मुझे एक बात बताओ 12वीं के जो नंबर थे इसका अब इस चीज से क्या फर्क पड़ रहा है कोई फर्क नहीं पड़ रहा कोई फर्क नहीं पड़ रहा मैं आपको बता रहा हूं इंसान की ट्रेजे क्ट्री कहीं पर भी चेंज हो जाती है बहुत सारे बच्चे हैं जिनके 12थ में 96 99 पर आते हैं वो कॉलेज ले लेते हैं लेकिन आज वो कुछ और ही कर रहे हैं क्यों क्योंकि उन्होंने टाइम के साथ-साथ अपने आप को इवॉल्व होते
हुए देखा उन्होंने टाइम के साथ-साथ देखा कि यार मैं यह नहीं हूं मैं इस टाइप की नहीं हूं मैं इस टाइप का नहीं हूं मैं तो यह हूं मैं तो वो हूं बाद में जाके पता लगा स्टैंड अप कॉमेडी कर रहे हैं स्टेज पर खड़े होके तो कहां बवी के वो 96 पर एज या 65 परसेंटेज मैटर कर रहे हैं वो अभी करते हैं क्योंकि तुम अभी उस सिचुएशन में हो और तुम्हारे ऊपर दोस्तों का टीचर्स का समाज का परिवार का प्रेशर है लेकिन तुम आज से 5 साल बाद 4 साल बाद जाके घूम के
पीछे देखोगे ना तुमको लगेगा यार क्या बिना मतलब का टेंशन ले रहे थे हम तो कहां ही पहुंच गए अब तो अलग ही लाइफ हो रही है बस इस बात का प्लीज ध्यान रखना जो मैंने अभी कहा है कि जब आप अपने कॉलेज में चले जाएंगे तो प्लीज कॉलेज के डे वन से ही पढ़ाई ढंग से करिए अपने मार्क्स एटलीस्ट इतने लेके आइए अपने सीनियर से बात करते रहो उनसे पूछते रहो कि यार यहां पे कॉलेज का प्लेसमेंट का क्या सीन है कितने मार्क्स चाहिए होते हैं टीचर से बात करते रहो ताकि आपको एक आईडिया
मिलता रहे कि भैया यह भी जरूरी है पढ़ाई करते रहो नंबर उतने लेके आओ कि ताकि अगर कम कॉलेज के अंदर अगर कोई कंपनी आती है या आपको कहीं पर अप्लाई करना पड़ता है तो आप बैट सको एटलीस्ट यू आर एलिजिबल एटलीस्ट आपके डिग्री में आपके आपकी जो अचीवमेंट्स हैं आपकी जो परफॉर्मेंस है उसमें दिखे कि यार चल अगले ने पढ़ाई करी है इस बंदे ने पढ़ाई कर रखी है सिंसियर है ठीक है उनको यह दिखना चाहिए कि बंदा सिंसियर है अपना इंटर्न शिप्स वगैरह करोगे आप आपको पता चल जाएगा बहुत आराम से जब आप
कॉलेज में जाएंगे आपको ये सारी बातें समझ में आएंगी जो मैं अभी आपको आज कह रहा हूं सब कनेक्ट कर लोगे आप ये इसलिए करना है ताकि कल को पंगा ना पड़ जाए कि यार पैशन भी अधूरा पड़ा हुआ है और नौकरी भी नहीं मिल रही तो घूमते रहोगे फिर इधर से उधर ठीक है इस बात का ध्यान रखना अब आप में से भी ना 90 पर बच्चे वो होंगे जिनको एगजैक्टली पता है कि हमको क्या करना है जिनको एगजैक्टली पता है कि मुझे सीए बनना है जिनको एगजैक्टली पता है मुझे यूपीएससी करना है जिनको
एगजैक्टली पता है मुझे हैकिंग करनी है जिनको एगजैक्टली पता है मुझे आईआईटी जेई क्रैक करके कि मुझे तगड़ा कोडर बनना है एआई वगैरह में जाना है आप लोगों में से 90 पर बच्चों को वो मिलेगा ही नहीं जो आप चाहते हो आपको पता तो है एगजैक्टली बट 90 पर बच्चों को नहीं मिलेगी वह चीज जो वो चाहते हैं क्यों इसके दो केसेस है क्योंकि चाहते तो हर कोई सब कुछ है ना चाहने से क्या होता है आपको एगजैक्टली पता है कि मुझे सीए बनना है मान लो आप कोई ऐसे बच्चे जो आप बोलोगे भैया मुझे
ना सीए बनना है मुझे पक्का पता है लेकिन हो सकता है जब आप तैयारी करने जाओ तो आपको कॉलेज ही ना मिले ढंग का हो सकता है कि जब आप कॉलेज में जाओ तो आप अपने सीए के पेपर देते देते रह जाओ तो वही चीज है ना मैं कह रहा हूं कि 90 पर केसेस में ऐसा होता है कि आपको पता तो है कि आपको क्या चाहिए आप क्लियर भी हो लेकिन आपको वो चीज मिलेगी नहीं उसके दो रीजन है पहला आपकी इंटेंसिटी इतनी तगड़ी नहीं है क्योंकि आपने हवाहवा में गोल तो बना लिया अपना
कि मुझे सीए बनना है मुझे आईआईटी क्रैक करना है लेकिन अब आपकी इंटेंसिटी नहीं है भीड़ लगी पड़ी है गधों की आईआईटी जेई आईआईटी जेई लेकिन कितने क्लियर कर पाते हैं क्यों क्योंकि या तो उनकी इंटेंसिटी इतनी तगड़ी नहीं है उन्होंने अपनी औकात और उस एग्जाम की औकात को कभी मैच करके देखा ही नहीं या फिर कभी अपने आप को उस लायक बनाया ही नहीं इसी की मैं बात कर रहा हूं इंटेंसिटी कि भैया मेरी ये औकात है इस एग्जाम की ये औकात है तो मुझे ये फोड़ना तो है तो मुझे अपनी औकात बढ़ानी पड़ेगी
मुझे अपनी इंटेंसिटी बढ़ानी पड़ेगी तो या तो आपने अपनी इंटेंसिटी नहीं बढ़ाई है उतनी तीव्रता से काम नहीं किया है कि आपको वो चीज मिल जाए या फिर बहुत सारे और भी फैक्टर्स होते हैं एग्जाम देने गए हो दिमाग खराब हो गया तैयारी बहुत अच्छी है लेकिन कोई ऐसा क्वेश्चन आ गया दिमाग खराब हो गया एंट्रेंस एग्जाम आपका गया तो बहुत सारी फैक्टर्स होते हैं फैमिली में कुछ हो गया तो मैं सारे बाकी अदर फैक्टर्स को इसमें इंक्लूड कर रहा हूं कि आपको क्यों वो चीज नहीं मिल पाएगी इवन इफ यू नो कि आपको क्या
करना है ठीक है और 10 पर वो बच्चे होंगे जो होते ही हैं कि जिनको पता है मुझे सीए बनना है बन जाते हैं जिनको पता है मुझे आईआईटी फोड़ना है फोड़ लेते हैं होते हैं ना वो बच्चे 10 पर 5 पर वाले कि जिनको एक एगजैक्टली पता होता है क्या करना है यूपीएससी करना है कर लिया आईआईटी करना है कर लिया ठीक है अब जो 90 पर बच्चे हैं जिनको यह पता तो है कि क्या करना है पर वो वहां तक पहुंच नहीं पाएंगे और 10 पर बच्चे जिनको एगजैक्टली पता है क्या करना है
और वहां तक पहुंच गए आप दोनों की लाइफ में ना ज्यादा कोई फर्क नहीं है आप कहीं ना कहीं एक जगह पे आके मीट कर जाओगे अपनी लाइफ में कैसे 90 पर नहीं पता एगजैक्टली पता है क्या करना है लेकिन वहां तक पहुंच नहीं पाए तो कहीं ना कहीं तो घुसो ग सीए का प्लान बनाया था लेकिन सीएफए कर लिया सीए का प्लान बनाया था लेकिन हद मार के बीकॉम कर लिया फिर एमकॉम कर लिया कहीं ना कहीं तो कुछ तो करोगे क्योंकि आदमी क्या करता है ना अपनी आइडेंटिटी बचाने की कोशिश करता है उसको
समाज में बताना पड़ता है कि मैं कौन हूं मैं क्या कर रहा हूं ठीक है मैंने बहुत पहले ही इस आइडेंटिटी से अपना पीछा छुड़ा लिया था मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता कल को मान लो कोई मेरे को बोले तुम क्या करते हो और मैं बोलू कि मैं तो youtube0 बैठा हुआ है ना कि नौकरी करते हो बिजनेस करते हो कुछ ऐसा बोलो ना हमें ऐसा डॉक्टर हो इंजीनियर हो ऐसा बोलो ना ये क्या बोल रहे हो आप इंसान को अपनी आइडेंटिटी से बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि वो डरता है कि मैं नहीं बताऊंगा कि
मैं फलाने फलाने कंपनी में एचआर की पोस्ट पे हूं तो मेरी बेइज्जती हो जाएगी क्योंकि मुझे कुछ तो ऐसा बड़ा सा वर्ड बोलना पड़ेगा ना कोई ऐसी डेजिग्नेशन का नाम लेना पड़ेगा तभी लोगों को समझ में आएगा अच्छा यह तो यह हैं समाज सोसाइटी ऐसे ही काम कर रही है ठीक है ऐसा भी तो हो सकता है कि भाई मैंने 1010 20-20 मकान लेके डाल रखे हैं प्लॉट लेके डाल रखे हैं मकान लेके डाल रखे दुकानें लेके डाल रखी है वहां से मेरा किराया आ रहा है और मैं आराम से बैठ के अपना जीवन बिता
रहा हूं मेरा लाख ढ लाख 2 लाख रेंट आ रहा है फ्री का मुफ्त और कोई मेरे को बोले क्या करते हो मैं रेंट खाता हूं मैं बैठ के किराया खाता हूं पैसा चाहिए ना यार क्या फर्क पड़ता है क्या डेजिग्नेशन क्या होती है आपका इंटरेस्ट है ठीक है अच्छी बात है जीवन में काम किस लिए कर रहे हो पैसे के लिए कर रहे हो मजे के लिए कर रहे हो शांति के लिए कर रहे हो खत्म हो गई बात तो इंसान क्या करता है ना अपनी आइडेंटिटी बचाना चाहता है तो कहीं ना कहीं तो
तुम घुसो ग ही धीरे-धीरे कुछ करते करते गिरते पड़ते कहीं ऐसी नौकरी पकड़ोगे 30 40 कहीं घुसो ग आपको लगेगा चल यार इतनी भस से निकलते निकलते अब हम यहां पे पहुंचे हैं फलानी फलानी एक्स वाई जड हमारी पोस्ट है इस कंपनी में अब हम यह काम कर रहे हैं अब आपके घर वाले भी खुश हो जाएंगे आप भी थोड़े से शांत हो जाओगे कहीं ना कहीं आपको लगेगा यार वो था मेरा प्लान बट ठीक है कोई बात नहीं जैसे मैंने अभी कुछ टाइम पहले वेबीनार लिया था तो उनका प्लान था कि उनको एमबीबीएस करनी
थी बट उनका अच्छे कॉलेज से एमबीबीएस नहीं हो पाया मेडिकल कॉलेज से तो उन्होंने बीडीएमएस कर लिया बीडीएमएस आई थिंक होम्योपैथी का ही होता है ना मुझे पता नहीं एगजैक्टली बीएचएमएस हां बीएचएमएस कर लिया उन्होंने तो कहीं ना कहीं कुछ तो किया ही ना मेडिकल फील्ड में एमबीबीएस नहीं किया तो शायद बीएचएमएस कर लिया होम्योपैथी के अंदर अब उनको अपना क्लीनिक खोलने का मन है तो वो अपना क्लिनिक भी खोल लेंगी ठीक है तो ऐसे ही आपको अपनी आइडेंटिटी बचानी होती है तो आप बचा ही लोगे चिंता मत करो अब ये जो 10 पर है
एगजैक्टली पता था यूपीएससी क्रैक करना है कर लिया एगजैक्टली पता था आईआईटी में जाना है चले गए वहां से आप लोग धीरे-धीरे धीरे धीरे धीरे धीरे ग्रो करोगे अल्टीमेटली हो सकता है यह भी अपना प्रोफेशन चेंज कर दे किसी को लगे कि यार भाड़ में गई नौकरी मुझे तो कुछ और ही करना है आपको भी लगे यार भाड़ में नौकरी गई मुझे तो कुछ और ही करना है ठीक है ना ऐसा हो भी सकता है और ऐसा नहीं भी हो सकता है डिपेंड करता है कि इंसान के अंदर रिस्क लेने की कितनी कैपेसिटी है आपको
लगे नहीं भैया मेरी तो इतनी बढ़िया पैकेज वाली नौकरी लगी हुई है रिस्क विस्क नहीं लेना छोड़ो इसी में चलते रहो पैशन वैशन छोड़ो अभी यही करते रहो लेकिन जो लोग रिस्क लेते हैं जो लोग जॉब के साथ-साथ कुछ और भी करते हैं गिरते हैं पड़ते हैं हारते हैं या तो फिर वो बिल्कुल ही छोड़ देते हैं फिर वो कुछ नया एक्सप्लोर करते हैं तो अल्टीमेटली मैं आपको एक ही चीज बोलने वाला हूं कि चिंता करने की कोई बात नहीं है भाई जब आप 12वीं खत्म करने के बाद 5 साल 6 साल बाद पीछे पलट
के देखोगे ना तो आपको लगेगा यार बिना बात की चिंता कर रहे थे 12वीं के नंबरों की कोई फर्क नहीं पड़ने वाला जिनके 12वीं में बहुत अच्छे नंबर आ गए जिनके 12वीं में बहुत खराब नंबर आ गए हां ये हो सकता है कि पैसे के मामले में इनकम के मामले में सैलरी के मामले में वो बच्चे बहुत ज्यादा अच्छे हो उस उस उस स्टेटस में सोसाइटी के लेवल पे अगर देखा जाए कि भाई ये तो 1 लाख ₹ लाख महीने का कमा रहा है और आप अपने आप को देखोगे कि यार हम तो 20 25
हज 00 हज ही अटके हुए हैं अभी और ये हमारे साथ का ही बंदा है कोई फर्क नहीं पड़ता अल्टीमेटली मैटर यह करता है कि क्या आप सुकून में हो जीवन में अगर आप सुकून नहीं है आपके जीवन में तो आपका महीने का ₹ लाख भी बर्बाद है और अगर आप सुकून में हो ना शांति में हो तो आपका 30 35 25 40 भी बहुत अच्छा है पता है क्यों क्योंकि वह ₹ लाख रप भी जो होगा ना उसमें आपको भी नींद नहीं आ रही है तो आप जीवन में ना खुश नहीं रह पाओगे आप
अंदर ही अंदर अपने आप को कचोट रहोगे बेशक आपकी बैंक में पैसा आ रहा होगा लेकिन आपको अजीब सा लगेगा और जब आप अच्छा फील नहीं करोगे तो जीवन में कैसे पैशन फॉलो करोगे कैसे जीवन में कुछ और एक्सप्लोर करने के बारे में सोचोगे सड़ा हुआ मुंह लेकर के वो पैसा कमा रहे होंग आप खुश नहीं हो गए आप दुनिया की नजर में लगेगा कि भैया लड़की तो भैया दो लाख महीना कमा रही है लेकिन आप अंदर से खुश नहीं हो फाइनेंशियल सिक्योरिटी है बस लेकिन एक तरफ दूसरा बंदा है जो 0000 0000 महीने का
कमा रहा है पर वो बहुत एक्साइटेड है उसको भी दुख है कि यार ठीक है मेरी सैलरी अभी कम है कभी-कभी वो भी कंपेयर कर लेती है लड़की की यार उसकी तो इतनी नौकरी लग गई है इतने की मेरी तो अ इतने की है अरे यार काश मैं पढ़ लेती ब ठीक है चलो कोई बात नहीं अब आगे बढ़ते हैं ये जो एक्साइटमेंट है ना अंदर से कि 40000 35000 30000 के अंदर भी कि कुछ करना है खुश है अंदर से है कि यार पैसा कमाना है पर एक सुकून है कि यार चलो हम कुछ
तो कर ही रहे हैं ना आगे बढ़ने के लिए एफर्ट लगा रहे हैं ना कर लेंगे कोई बात नहीं वो बंदा ₹ लाख र कमा रहा है हम दो करोड़ रुपए कमाएंगे कोई टेंशन वाली बात नहीं है पर यह एक सतत प्रक्रिया है धीरे-धीरे होगा अल्टीमेटली हम सब एक ही जगह पर जाना चाहते हैं और वो है सुकून इसीलिए मैं बोल रहा था आपको कि मुझसे एक्सपेक्ट मत करना कि मैं आपको ये करियर एडवाइस बैठ के दूंगा मैं आपको लाइफ एडवाइस दे रहा हूं इतनी चिंता मत करो सुकून के पीछे भागो बस एक बात याद
रखना सुकून की आड़ में काम चोरी मत पाल लेना पता लगे बैठे हो बैठे सुकून आ रहा है मेरे को तो कोई टेंशन ही नहीं है और दिखा रहे हो काम चोरी वो गलत बात है ठीक है काम चोरी और सुकून में बहुत फर्क होता है तो अल्टीमेटली आप सुकून के पीछे जाइए जीवन में सुकून बहुत इंपोर्टेंट है शांति नहीं होगी ना मन में कुछ भी चलता जा रहा है दिमाग खराब हो रहा है ज्यादा पैसे के लिए ज्यादा य तौबा मचाने के चक्कर में सोसाइटी को दिखाने के चक्कर में ऐसी कोई नौकरी पकड़ ली
अब आपका दिमाग खराब हो रहा है अब आप उसको छोड़ नहीं सकते अब आपका सुकून गया ठीक है तो इस बात को ध्यान रखना है अल्टीमेटली हम सब एक ही चीज को सीख कर रहे हैं एंड दैट इज साइलेंस दैट इज पीस उसको पकड़ो बस एक बात याद रखना पीस की आड में काम चोरी मत दिखा देना कि यार नहीं नहीं इस काम को करने का मन तो कर रहा है लेकिन नाना बहुत अपनी घिस वानी पड़ेगी रहने दो छोड़ो मेरा तो दिमाग खराब हो जाएगा यह गलत बात है यह गलत बात है दोनों को
बहुत अच्छे से समझना पीस भी कब मिलेगा जब आप पूरी ताकत लगा दोगे उस काम में जो चीज आपको करने का बहुत मन है तो जैसे अब मैं मेरा यह वीडियो बनाने का बहुत मन था मैं बहुत पैशनेट था इस वीडियो को बनाने के लिए क्योंकि मुझे पता है आप लोगों के 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स आने वाले हैं या कई लोग होंगे जिन्होंने 12वीं में एंट्री करी होगी या कई लोग होंगे जो 12वीं पास कर चुके हैं अब जब मैं ये वीडियो बनाऊंगा ना तो मुझे सुकून मिलेगा कि मैंने कुछ बात करी है किसी से
जिसको कुछ समझ में आएगा और जब मैं सोऊंगा तो मेरे को अच्छा लगेगा तो बस यह सुकून है और अगर आपको जीवन में सुकून मिल रहा है तो आप आज नहीं तो कल आगे बढ़ो ग ही बढ़ो ग हो सकता है स्पीड थोड़ी स्लो हो हो सकता है समाज थोड़ा सा आपको कंपेयर करें आप खुद अपने आप को दूसरों से कंपेयर करें पर चिंता मत करो सुकून में अगर हो और आगे बढ़ने की चाए तो सब हो जाएगा अगर आपको य वीडियो अच्छी लगी तो वीडियो को लाइक कीजिए और मैं बहुत रेयर बोलता हूं कि
वीडियो को शेयर कर ना भाई यह वीडियो तो प्लीज शेयर करना जितने भी ज्यादा लोगों से आप यह बात शेयर कर सकते हो करना अगर आप चाहते हो कि मैं किसी पर्टिकुलर टॉपिक पर वीडियो बनाऊं कमेंट सेक्शन में बता दीजिए मैं वीडियो बना दूंगा बहुत-बहुत धन्यवाद