जिंदगी एक गेम है पावर का फिजिकल पावर साइकोलॉजिकल पावर रिसोर्सफुल पावर पावर जो आपको बना देता है एक डोमिनेंट और डेंजरस मैन चाहे जंगल का शेर हो या आप आज दुनिया में डोमिनेंट वही करेगा जो सबसे पावरफुल और डेंजरस होगा और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी आपको रियलाइफ होगा आपको और ज्यादा पावरफुल और डेंजरस बनना होगा क्योंकि दोस्त यहां सिर्फ एक ही गेम चलता है मरो या मारो और पावरफुल बनना आपका चॉइस नहीं है आपको बनना ही होगा नहीं तो यह बेरहम दुनिया आपको कुचल कर रख देगा पर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप
पावरफुल बनो कमजोर को कुचलने के लिए नहीं आपको पावरफुल बनना है ताकि पावरफुल लोग आपको कुचल ना सके इसीलिए दोस्त अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको इज्जत और डर के साथ देखें आपको रिस्पेक्ट करें तो इस वीडियो को ध्यान से सुनो क्योंकि इस वीडियो में मैं आपसे पावरफुल लोगों की कुछ ऐसी इंपॉर्टेंट खासियत शेयर करने जा रहा हूं जिसे अगर आप अपना लो तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपका फिजिकल पावर कैसा है या कैसा है रिसोर्सफुल पावर आप तब भी पावरफुल और डेंजरस बनोगे और लाइफ की हर टफ सिचुएशन पर आप निडर हो कर
कहोगे मैं झुकेगा नहीं सब पॉइंट नंबर वन लर्न टू यूज योर बॉडी लैंग्वेज जब आप किसी कमरे में एंटर करते हो तो लोग सबसे पहले क्या नोटिस करते हैं आपके एक शब्द बोलने से भी पहले आपकी बॉडी लैंग्वेज आप जिस तरह से खड़े होते हैं आप जिस तरह से चलते हैं या बैठते समय आप जो स्पेस लेते हैं एक पावरफुल और डोमिनेंट मैन बिल्कुल एक राजा की तरह शान से चलता है वो हमेशा सीधा खड़ा होकर कंधे पीछे और कॉन्फिडेंस के साथ चलता है व किसी भी सिचुएशन या किसी के भी सामने हमेशा कंफर्टेबल होकर
बैठता है वो ना ही झुकता है है और ना ही अपने पैरों को बंद करता है किसी औरत की तरह आप हर पावरफुल और डोमिनेंट मैन के अंदर इस क्वालिटी को नोटिस कर सकते हो जैसे आप जरूर पीकी ब्लाइंडर सीरीज से टॉमी शेल्बी को जानते हो उसके पास वो मसल्स या हाइट नहीं है जो उसे पावरफुल दिखाए लेकिन उसका एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज ही उसे एक डेंजरस और डोमिनेंट मैन बनाता है उसका आई कांटेक्ट इंटेंस और फोकस्ड होता है जो एक इंपॉर्टेंट पार्ट है बॉडी लैंग्वेज का जो किसी को भी कॉन्फिडेंट और डोमिनेंट दिखा सकता
है जब आप बात करते हुए आई कॉन्टेक्ट मेंटेन करते हो तो आप कॉन्फिडेंट लगते हो पर जब आप आप इधर-उधर देखते हो तो आप नर्वस और वीक लगते हो हर कोई आपकी पर्सनालिटी को इन्हीं चीजों से जज करता है खासकर लड़कियां उन्हें आसानी से महसूस होता है कि आप एक मर्द हो या सिर्फ एक कमजोर बॉय पॉइंट नंबर टू बॉडी लैंग्वेज के बाद अगली चीज जो लोग आपकी पर्सनालिटी में नोटिस करते हैं वो है आपकी वॉइस टोन और बात करने का तरीका एक डोमिनेंट मैन जानता है और समझता है अपनी वॉइस की पावर को और
वह उसे इस्तेमाल करता है अटेंशन और रिस्पेक्ट पाने के लिए उनकी वॉइस डीप और वॉइस में अथॉरिटी होती है बिल्कुल जैसे एक किंग की इसलिए लोग उनको सुनते हैं उनकी बातों को मानते हैं पर सबसे अच्छी बात यह है कि आप भी अपने वॉइस को और ज्यादा पावरफुल और अट्रैक्टिव बना सकते हो और इसका सबसे पहला कदम है अपने वॉइस को शांत बनाना जैसे कि आपको कोई जल्दी नहीं है आप एक कमजोर बॉय नहीं हो जो 1 मिनट में हजार शब्द बोलता है बस इसलिए क्योंकि उसे डर है कि यही उसका चांस है अगर अटेंशन
नहीं मिला तो चांस चला जाएगा आप एक डोमिनेंट मैन हो जो कभी भी अटेंशन ले सकता है इसलिए आप हमेशा कामने और कॉन्फिडेंस से बात करो और अगर आप इग्नोर हो जाते हो क्योंकि आप बेवकूफ लड़कों के बीच में बैठे हो तो आप चुप चुप रहकर उनकी बकवास को मुस्कुरा कर सुन सकते हो पर जब आप बोलते हो तो आपकी बातें क्लेरिटी के साथ होनी चाहिए जो सिर्फ काम एंड स्ट्रांग वॉइस में ही आती है तो बोलते वक्त डीप और काम वॉइस से बात करो ताकि आपकी बातें इंपैक्ट से सुनाई दें और देखो लोग सच
में आपको वैल्यू देना शुरू करेंगे पॉइंट नंबर थ्री कंट्रोल योर इमोशंस वेल इमोशनल कंट्रोल का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपको इनसेंसिबल स होना होगा आप अपनी सिंपैथी और फीलिंग को शेयर कर सकते हो पर मोस्ट इंपॉर्टेंट यह है कि आपको अपने इमोशंस पर अपना पूरा कंट्रोल रखना होगा एक डोमिनेंट मैन हमेशा शांत और मजबूत रहता है चाहे कितनी भी ज्यादा टफ सिचुएशन हो वह स्ट्रेसफुल सिचुएशंस को कामली हैंडल करता है पर कैसे वेल इसके लिए आपको इमोशंस को डीप स्टडी करना होगा इंटरनेट पर इमोशंस को लेकर काफी बुक्स वीडियोस और आर्टिकल्स अवेलेबल हैं
जो आपको हर इमोशन के बारे में डिटेल नॉलेज दे सकता है इससे आपको डिटेल में जानने को मिलेगा कि यह इमोशंस आपको क्यों फील होता है और इसका पर्पस क्या है यह जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जितना आप अपने इमोशंस के बारे में जानोगे वह उतना आपके ऊपर कम हावी होंगे और इससे आप यह भी समझ जाओगे सब इमोशंस ही टेंपररी होता है आप अभी जो फील कर रहे हो चाहे पेन हो या हैप्पीनेस सब गुजर जाएगा और आप भी इन इमोशंस को मोस्टली भूल जाओगे अगर आप यह समझ जाओ तो आप किसी भी
इमोशन को कम इंपॉर्टेंस दोगे और एक पावरफुल और डोमिनेंट मैन की तरह अपने इमोशंस को कंट्रोल कर पाओगे और यह इमोशनल कंट्रोल आपको साफ सोचने में रैशनल डिसीजंस लेने में और चैलेंजिंग सिचुएशंस का सामना करने में मदद करेगा अगर आपको और डिटेल में इमोशनल कंट्रोल के बारे में जानना है तो कमेंट करो मैं आपके लिए एक डिटेल वीडियो बना बनाऊंगा पॉइंट नंबर फोर सेल्फ रिलायंस एक परिंदे को कभी पेड़ की डाली पर बैठते वक्त डाली टूटने का डर नहीं होता क्योंकि उसका विश्वास डाली पर नहीं बल्कि अपनी खुद की पंख पर होता है यह क्वट
आत्मनिर्भरता को क्लीयरली डिफाइन करता है आत्मनिर्भरता सभी के लिए इंपॉर्टेंट है लेकिन मर्दों के लिए और भी ज्यादा क्योंकि दोस्त अगर तुम मर्द हो तो कोई भी तुम्हें बचाने नहीं आएगा सच्चाई तो यह है कि लोग तुमसे मदद की उम्मीद करेंगे और अगर तुम किसी को मदद नहीं कर सकते तो तुम्हें बेकार और नाकारा आदमी समझा जाएगा यह दुनिया का कड़वा सच है अगर तुम मर्द हो तो तुम अपनी अच्छाई और खूबसूरती से टफ सिचुएशन का सामना नहीं कर सकते और दूसरों से मदद की उम्मीद भी नहीं कर सकते इसलिए डोमिनेंट मैन बनने के लिए
तुम्हें आत्मनिर्भर बनना होगा अपनी क्षमताओं पर भरोसा करना होगा जिंदगी की मुश्किल पलों का सामना खुद अपने दम पर करना होगा बिना किसी और की मदद के यही है एक असली डोमिनेंट मैन की पहचान पॉइंट नंबर फाइव फिजिकली फिट वेल एक डोमिनेंट मैन सिर्फ मेंटली शार्प नहीं होता बल्कि वह फिजिकली फिट भी होता है अच्छे फिजिकल शेप में रहना सिर्फ अच्छा खने में मदद नहीं करता है बल्कि यह तुम्हें एक्स्ट्रा एनर्जी और स्टैमिना भी देता है ताकि तुम अपने रास्ते में आने वाली हर टफ चैलेंज का सामना कर सको एक ट्रूली डेंजरस मैन को फिजिकल
फिटनेस और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग की असली अहमियत अच्छे से पता होता है एक अट्रैक्टिव बॉडी फिगर होना अच्छा है लेकिन जरूरी है कि तुम ताकतवर और तैयार रहो हर सिचुएशन के लिए चाहे वो हैंड टू हैंड कॉम्बैट हो या फिर मेंटली टफ सिचुएशन फिजिकली फिट और कॉम्बैट के लिए ट्रेंड होना तुम्हें मुश्किल वक्त में मदद करेगा इसलिए कभी भी अपने शरीर की परवाह मत छोड़ो पॉइंट नंबर सिक्स बिकम अ बॉस अगर तुम्हें सच में एक असली डेंजरस मैन बनना है तो तुम में दूसरों को इंस्पायर करने और उन्हें अपने साथ लेकर चलने की एबिलिटी
होनी चाहिए मतलब तुम्हें अपने लीडरशिप स्किल्स को स्ट्रांग करना पड़ेगा ताकि तुम दूसरों को मोटिवेट कर सको और उनके साथ अपनी विजन को इफेक्टिवली शेयर कर सको हर पावरफुल और डोमिनेंट इंसान में यह क्वालिटी होती है इसलिए लोग उन्हें सुनते हैं और उन्हें रिस्पेक्ट करते हैं इसलिए अपने चारों तरफ एक स्ट्रांग कम्युनिटी बनाओ जिसमें लोग तुम्हारे गोल्स और वैल्यूज को समझते हैं और एक दूसरे का साथ देते हैं और अपने आसपास एक स्ट्रांग फॉलोवर बेस बनाकर रखो ताकि कोई भी तुम्हारे खिलाफ चलने का हिम्मत ना करे पर याद रखना अपने राज को हमेशा सुरक्षित रखो
अपनी डोमिनेंस को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि तुम अपनी इमेज को स्ट्रांग और इन्विंसिबल बनाओ अपने कमजोरियां या स्ट्रेटेजिक इंसाइट्स को शेयर करना तुम्हारी पोजीशन कमजोर कर सकता है एक डेंजरस इंसान की असली ताकत उसकी राज में छुपी होती है जो उन्हें अपनी लॉयल्टी और रिस्पेक्ट बढ़ाने की क्षमता देता है पॉइंट नंबर सेवन यह पॉइंट सबसे यूनिक और पावरफुल है और मुझे नहीं लगता कि किसी सेल्फ इंप्रूव चैनल पर आपको यह एडवाइस मिला होगा लेकिन पावरफुल बनने के लिए यह सबसे इंपॉर्टेंट है वेल कितनी बार आपने यह होते हुए देखा है शायद कई
बार आपने देखा होगा कुछ पावरफुल लोग अपने पावर का मिसयूज करते हैं कमजोर को कुचलने के लिए और कमजोर को चुपचाप यह सहना पड़ता है क्योंकि उन्हें अपने लीगल राइट्स अपने अधिकार नहीं पता है दोस्त हमारे देश की कांस्टिट्यूशन जरूरत पड़ने पर किसी को जान से मारने तक की पावर हमें देती है इसलिए हमेशा अपने कंट्री के लीगल राइट्स की जानकारी रखो ताकि आप अपनी असली पावर को सही तरीके से इस्तेमाल कर सको आज youtube2 को पूरी तरह कंट्रोल करना है तो दोस्त अगर आप इन इंपॉर्टेंट पॉइंट का इस्तेमाल समझदारी से करोगे तो जल्दी ही
आप एक ऐसा पावरफुल बॉस बनोगे जिसे हर कोई रिस्पेक्ट और डर की नजर से देखेगा पर जब तक आपके पास अटूट आत्मविश्वास नहीं होगा आप एक डेंजरस मैन नहीं बन सकते इसलिए इस वीडियो को जरूर देखना और अगर आप किसी भी पॉइंट को डिटेल्स में जानना चाहते हो तो प्लीज कमेंट करो तब तक के लिए इन पावरफुल वीडियोस को देखकर खुद को पावरफुल बनाओ थैंक्स फॉर वाचिंग