भाई इलुमिनाटी की थोड़ी बात करते हैं आपने कुछ रिसर्च करी है जो इंटरनेट प अवेलेबल नहीं है कुछ ऐसी बातें आप जानते हो थोड़ा बताओ इस आप बता रहे थे कि आपने कुछ कुछ टाइम पहले कुछ रिसर्च किया था इलुमिनाटी के बारे में और अब वो टा वो कल वो कल रात ही मेरे साथ ऐसा हुआ है अच्छा बताओ थोड़ा डिटेल में बताओ देखो मैंने ना आज से दो साल पहले लुमिनाती के ऊपर पूरी वीडियो बनाई थी कि लुमिनाती का जन्म कैसे हुआ लुमिनाती सोच आई कहां से हम कल मैंने फिर से थोड़ा सा मतलब
कहते हैं रिवीजन करने के लिए पोड कास्ट के लिए रात को मैं 4:00 बजे तक सुबह लगा रहा और भाई कहीं ना कहीं जो मेरा जो मन में डाउट्स थे ना चीजें थी वो रियलिटी में भाई बदल गई क्योंकि 2 साल पहले काफी ऐसी चीजें डीप बताई गई थी लुमिनाती के बारे में कि शैतान का कैसे इसके अंदर इवॉल्वमेंट है वहां के लोग शैतान को कैसे पूछते हैं लेकिन कल लुमिनाती के बारे में जो अब इंटरनेट प लिखा हुआ है वो सारा का सारा चेंज कर दिया गया सिर्फ लिखा हुआ है कि ये एक मिथिल
चीज है इलुमिनाटी एजिस्ट करती है लेकिन वो लोग सिर्फ और सिर्फ आजादी से जीना चाहते हैं बस यह लिखा हुआ है इलुमिनाटी के बारे में अभी के टाइम प सिर्फ ये लिखा हुआ है कि इलम नाती के जो मेंबर्स है वो सरकार से नॉर्मल लोगों से मतलब और जो स्पिरिचुअलिटी की तरफ जाते हैं इन लोगों से दूर रह के अपने खुद के फैसले लेकर जीना चाहते हैं अच्छा तो इलम के बारे में शुरू से बात करते हैं थोड़ी थोड़ी डिटेल में हा अ नाती का जो जन्म हुआ था ना वो जर्मनी में हुआ था यूरोप
में अब एक प्रोफेसर थे जो कि परेशान थे बताते हैं काफी ज्यादा चर्च के रूलों से कि आप सुसाइड नहीं कर सकते आप अबॉर्शन नहीं कर सकते आप भगवान के खिलाफ कुछ नहीं जा सकते आपको इतने टाइम चर्च आना होगा यह तो बताते हैं उस बंदे को खुल के जीना था हम और यह सोच लेक लुमिनाती का जन्म हुआ और उसने सबसे पहले अपने ही जो प्रोफेसर था जिस कॉलेज का वहीं के पांच स्टूडेंट के साथ फर्स्ट मीटिंग करी थी अपने घर पे उसके बाद बताते हैं कि एकदम से इतनी ज्यादा बढ़ते चले गए इसके
मेंबर्स सरकार पर अच्छा यह तो ऑन रिकॉर्ड आपको मानना पड़ेगा कि लुमिनाती एक्जिस्ट करता है क्योंकि इस परे कई केस हो रखे हैं अच्छा क्योंकि वो इतने ज्यादा परेशान आ गए थे इनसे कि इनको उन्होने मतलब देश से ही निकालने का फैसला कर लिया था इलुमिनाटी के जो मेंबर्स थे इतने ज्यादा परेशान आ और इनकी जो मीटिंग थी इलुमिनाटी की वो यही थी कि भाई इन सबके अगेंस्ट सिस्टम के अगेंस्ट च सिस्टम के अगस्ट चलना सिस्टम के अगेंस्ट चलना है ठीक है ये लुमिनाती की सोच थी कि खुल के जियो आपको अगर मरना है ना
सुसाइड करना है आप अगर जीवन से खुश नहीं हो तो मर जाओ ये थी लेकिन अब मैं आपको एक चीज बताता हूं आज अच्छा ये बताओ अगर ऐसा था तो आज की जो बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज के नाम आ रहे हैं नाती के साथ वो क्यों आ रहे हैं हां भाई जितना हमने पढ़ा है वो यही होता है कि उनको फेमस करते हैं शौहरत दिखाते हैं हां वही वाले ये तो हमने इंटर भाई यही सुना हुआ है कि वो बेसिकली सोल एक्सचेंज करते हैं उससे क्या होगा कभी डिटेल में सोचा कभी भाई वो कहते हैं ना कि
सेटन से रिलेटेड है यह सेटन बाइबल पढ़ी भाई मैंने हम सैटन बाइबल अलग बाइबल है अलग बाइबल है भाई ये ये शैतान की बाइबल है क्या बात है व उसके रूल्स है गॉड की सबसे ब्यूटीफुल जो क्रिशन थी ना व लुसिफर था शैतान जो डीम थे वो उसके अंडर थे उसकी सेना जो है अब उसको सोल क्यों चाहिए वह मैं आपको बताता हूं अब बेसिकली ना ये सब एक लोगों को दिखाने के लिए मेरे को ऐसा लगता है जहां तक मैं डीप जा पाया हो सकता है भाई मैं गलत हूं क्योंकि जब इतनी सीक्रेट है
सोसाइटी देखो इलुमिनाटी एजिस्ट करती है एक फैमिली का भी नाम आता है रथ विलियम्स रॉथस चाइल्ड फैमिली उसकी नेट वर्थ पता है आपको नहीं भाई 3 ट्रिलियन बोला भी नहीं जा रहा मेरे से तो भाई रज चाइल्ड फैमिली के लिए तो ये कहते हैं सारे ही जितना पैसा है कितनी भी कंट्री में सारा अभी सबसे अमीर आदमी कौन है अभी सबसे अमीर आदमी हमारी नजरों में तो यही है ना आपका इलोन मस्क उसकी कितनी है 200 बिलियन 1000 बिलियन में एक ट्रिलियन होता है इस जो फैमिली की नेटवर्थ है वो 3 ट्रिलियन है ऐसा भी
कई जगह लिखा हुआ था मेंशन हुआ हुआ था और यह चीजों के भी काफी ज्यादा प्रूफ दिए गए हैं कि जो अमेरिका और रशिया का जो प्रेसिडेंट है ना वह पहले इनके घर पर जाके शपथ लेता है उसके बाद जाके प्रेसिडेंट हाउस में शपथ लेता है वो हां अब सोचो ना सब पे कर्जा है इंडिया पे कर्जा है सब पे ही एक तरीके से अगर सब इनका पैसा है तो इंडियन बैंक ने किससे कर्जा लिया वर्ल्ड बैंक से वर्ल्ड बैंक कहां से कर्जा ले रहा है वर्ल्ड बैंक प भी कर्जा है आप ग कर सकते
हो तो बताते हैं ये फैमिली सबको कर्जा देती है पूरी जो देश है ना वो इन्हीं के इशारों पर चल रहा है चाहे वो वर्ल्ड वॉर वन हो वर्ल्ड वॉर टू हो और इनको जो चला रहा है इनको जो ऑर्डर दे रहा है वो डायरेक्ट और डायरेक्ट शैतान है अच्छा अब मैं बताता हूं इसका सैटन अब आपने यह सुनिए एक थ्योर कल चीज जो कि लुमिनाती के बारे में आपने हर जगह सुना होगा कि लुमिनाती की सोच क्या है लुमिनाती किस लिए है क्या है लेकिन इससे कोई प्रॉफिट नहीं लगा रहा मैंने जो सुना ना
मैं मतलब मैं भाई कंक्लूजन चाहता हूं चीज का हम कि क्या कंक्लूजन हो सकता है अब मुझे तो भाई ठीक है सोच कोई भी अपनी सोच भाई अच्छा एक बात बता हम कुछ सोच रखे हैं आज आप भगवान को मानो चाहे मत मानो मैं चाहे मानू चाहे मत मान मैं जैसे मर्जी रहूं कौन हमें रोकने आ रहा है भाई कौन टोकने आ रहा है सही बात है नहीं आ रहा ना आज के टाइम पे इसके लिए इतनी बड़ी एक संस्था खोलने की लुमिनाती ये सब करने की क्या जरूरत है चाहते क्या है कंक्लूजन क्या है
चीज ये बड़ा डिटेल में जब मैं गया ना सेटन बाइबल में लिखी हुई है इसकी चीजें अच्छा अब इसके अंदर जो भी टॉप आर्टिस्ट है ना वो जुड़े हुए हैं और इस टाइम सबसे टॉप पर जो नाम चल रहा है बियोन से है व अच्छा भाई यह जो बंदी है ना यह इतने तगड़े लेवल पर लुमिनाती को इस टाम प्रमोट कर रही है ओपनली हर स्टेज शो प हर स्टेज शो पे और अलग लेवल पर मतलब ये चीज लेके जा रही है और जब ये स्टेज मतलब परफॉर्म करती है ना तो आप देख सकते हो
कि साफसाफ डी मंस का चेहरा इसके चेहरे पर दिखाई देता है और यह रील बहुत ज्यादा वायरल हो रही है अभी अब जैसे आपने जॉय बर्डन का बताया ना कि वो काफी वायरल हो रही है उसके यहां से चीजें निकल रही है क्लोन है है ना ऐसे ही सेम इसका है ये रियल नहीं है ये डी मन है ये है ही डीवन क्या होते है ना मैं बताता हूं आपको क्या होता है अब जैसे लुमिनाती को कोई एक थ्योर कल सारी चीजें बता रहा हूं भाई मैं अब लुमिनाती को कोई चाहिए लाइक कोई भी सेलिब्रिटी
तो वो सेलिब्रिटी रियल में एजिस्ट नहीं करेगा उसके बाद उसकी क्लोन रेप्ट बन जाती है अच्छा जो लुमिनाती के अकॉर्डिंग चलेगी इलुमिनाटी ने उसकी रियल सेल्फ को पहले ही ले लिया है कैप्चर कर लिया है वो इस दुनिया से हमेशा के लिए जा चुका है बहुत बड़ा कॉमेडियन था डेव करके आप उसके बारे में देखना कि वो 8 साल के लिए एकदम से गायब हो गया और अभी रिसेंटली एक डेढ़ साल से आके इतने इंटरव्यूज दे रहा है कि मेरी सोल मेरे से लेना चाहते थे यह लेना चाहते थे उससे एक 300 मिलियन डॉलर का
ना एक कांट्रैक्ट साइन हुआ था कि 50-50 एक प्रोडक्शन हाउस का कि 5050 हम रखेंगे और वो बताते हैं वो भी प्रोडक्शन हाउस लुमिनाती ऑन करता था जब वो 300 मिलियन आ गए तो उसको बोला गया कि तेरे को सिर्फ डेढ़ मिलियन डॉलर मिलेंगे और कुछ नहीं तो उसने बोला मैं तुम्हें एक्सपोज कर दूंगा ये कर दूंगा तो उसके बाद उसने यह चीजें रखी सामने कि यह मेरे से बोलना चाहते थे कि मेरी सोल खरीदना चाहते थे मेरे से कांट्रैक्ट साइन करा रहे थे ये सब चीजें सामने रखी गई आठ सालों तक उस बंदे का
पता नहीं चला वो 8 साल बाद आके ये सब चीजें बोल रहा है और धीरे-धीरे करके एकएक चीज बैठ के भाई वैसे जो हमने रील देखी है उसे उस हिसाब से हम बात कर सकते हैं वो बेसिकली क्लोन नहीं है कोई ह्यूमन है एक्चुअली जिसके ऊपर जो बाइडर वाली की बात कर रहा हूं उसके पास जो वाइडन का मास्क है फेस मास्क ये तो बन सकता है ये तो बन ही रहा है मास्क ठीक है मास्क अलग चीज है उसे एज अ क्लोनी कह रहे हैं फिर instagram's गड टैलेंट सब जज करता है उसकी एक
फोटो वायरल हुई कि ये कुछ टाइम गायब था अब वापस आया है तो ये वो नहीं है उसका क्लोन है जो आप बात होता है भाई जो बाइड है वो भी एक क्लोन जो भी कोई जाएगा ना वो एक दो साल के लिए गायब हो जाएगा उसके बाद उसका कोई ना कोई मतलब वो या फिर कोई ना कोई उसका ऐसा चीजें आती है ना सामने अब बेसिकली बात करते हैं सोल की जो हम बात कर रहे हैं अब थोड़ा सा सुपर नेचुरल चीजों प आ जाते हैं जो सुपर नेचुरल थ्योरी है जो सैटर्न बाइबल में
लिखी हुई है हां भाई वो उसके बारे में बताओ थोड़ा डिटेल में तो भाई क्या हुआ शुरू से चलते हैं गॉड की सबसे जो ब्यूटीफुल क्रिएशन थी ना वो था भाई सैटन उसने सबसे सु और अपने जितना ही इक्वल पावरफुल अगर कोई गॉड को डायरेक्ट टक्कर दे सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ लुसिफर है और कोई नहीं है तो जो डन ऑफ गार्डन था ना गॉड का वहां पर उसने ह्यूमंस बनाए फर्स्ट ह्यूमन ईव और एडम उसने उन सबको बताया कि जो य व एडन ऑफ गार्डन है ना इसके अंदर एडन ऑफ एप्पल है
यह नहीं खाना बस इंसान को और बाकी सब कुछ ना है क्योंकि इंसान भी जो उसकी मतलब एक क्रिएशन थी और वो देखना चाहता था इंसान को दिमाग नहीं देना चाहता था क्योंकि जैसे इंसान के पास दिमाग आया ना उसके अंदर चालाकी बेईमानी यह सब चीजें आ जाएगी और वो भगवान चाहता नहीं था गॉड नहीं चाहता था वो तो लेकिन लुसिफर का दिमाग शैतानी लुसिफर स्नेक के रूप में आता है स्नेक बनके आता है और वह मजबूर करता है उनको वो एप्पल खाने के लिए अच्छा तो वो एप्पल खा लेते हैं अब ये बात गॉड
को पता लग जाती है तो वो इंसानों को तो धरती पर फेंक ही देता है एडन ऑफ गार्डन से लेकिन वो लुसिफर को इतने गुस्से में फेंकता है जिससे कि सीधा लुसिफर बताते हैं कि मतलब जब वो यह नजारा हुआ था तो ऐसा लगा था कि पूरी को गैलेक्सी टूट के गिर गई हो अच्छा तो बेसिकली गॉड और सेटन की लड़ाई हो लड़ाई नहीं हुई थी गॉड ऑफ सेटन ये उसका बेटा है हां सेटन जो गॉड का ही तो बेटा है फर्स्ट तो वो उसको इतनी जोर से फेंकते हैं कि वो धरती के इतनी नीचे
जाकर सीधा पताल में चला जाता है ठीक है और अब जो है लुसिफर यानी कि सैटन उसको खुद की अपनी आर्मी बनाने के लिए ना सोल चाहिए सबकी ताकि वह गॉड से वॉर कर सके ऑल राइट उसको हेवन चाहिए तो यह लुमिनाती की बेसिक थ्योरी है जिसके ऊपर और यह लिखी हुई है आपकी सैटर्न ऑफ बाइबल के अंदर कि वो वॉर करना चाहता है गॉड से इसलिए वो उसको ज्यादा से ज्यादा तैयारी चल रही है अब जैसे कि वो क्या करता है अब हम जैसे बैठे हैं हमारे कितने फॉलोवर है क्या है अब कोई टॉप
नच आर्टिस्ट जो है ये यह कितने लोगों को ला सकते हैं लुमिनाती के अंदर तो इसलिए वह पैसा और शोहरत देता है बेहिसाब पर भाई देखा जाए तो एक सोल क्या ही बिगाड़ लेगी मतलब जैसे गड का मैं तभी तो आपको कह रहा हूं ना वो ऐसे बंदों को चुनता है कि वो काफी ज्यादा ग्रुप्स इकट्ठे कर सके बट भाई जैसे फेम और शौहरत देते हैं तो वो कौन सा खुल के ये बोलते हैं आओ इलुमिनाटी जॉइन करो पर प्रमोट नहीं करते ना उसकी बात करते ना को कुछ सब अब तो खुल के प्रमोट हो
रहा है भाई आप शोज में देखो दबा के साइंस चल रहे हैं लुमिनाती का साइंस है ये पता होगा आपको कि एक इसमें जो एक आंख दिख रही है यह साफसाफ डेविल का साइन है हां ये डेविल का साइन है और डेविल का जो पेट होता है यह है उल्लू यह मेरे एक दोस्त के साथ हो रखा है वो भी बहुत अच्छे लेवल का टी सीरीज का आर्टिस्ट है नाम नहीं ले सकता मैं उसका यहां पे तो उसने भी मुझे बताया कि आपके घर के बाहर ना दो उल्लू वाइट कलर के आके बैठ लग जाएंगे
तो समझ लेना आपको लुमिनाती का इन्विटेशन आने वाला है अच्छा जी हो रहा है और ड्रेक के तो ब्रांड का वही उल्लू है ओओ जो है और उसका भी हर गाना चल रहा है जोनी आप सोचो ना कि टॉप नोट जो आर्टिस्ट है क्यों कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ एक कनेक्शन जरूर मिल रहा है कि उल्लू ये साइंस कुछ अलग भी तो कर सकते हैं जब भाई इतना ज्यादा रूमर्स फैल रहे हैं तो हम नहीं करेंगे अ ये ड्रेक को बोला जाता है कि लमना से कनेक्शन है और कुछ नहीं आपको अगर मैं बार-बार
बोलूं कि भाई आप ये करते हुए करते हु आपको यार मेरी इमेज यही पोट्रे हो रही है मैं नहीं करूंगा आज के बाद ये लेकिन फिर भी वही कर रहे हैं और सबका कहीं ना कहीं कनेक्शन निकल रहा है नाती से आप इस बात को डिनायल मनाती एक बहुत पावरफुल एक एजेंसी है जो कि इस टाइम पर रूल कर रही है वर्ल्ड को और बताते हैं कि कहीं ना कहीं हम डायरेक्ट इनडायरेक्ट शैतान के सोच से हम कहीं ना कहीं इंस्पायर हो चुके हैं हमारे कर्मों की वजह से हमारी चीजों की वजह से और वही
चीज होई जा रही है जो गॉड को नहीं चाहिए थी तो इल्म यह जो यह सैटन है यह अपनी एक आर्मी तैयार कर रहा है गॉड से लड़ने के लिए यह बेसिकली य बाहर का कलयुग वाला कांसेप्ट है हां कि वो कल की अवतार है कल की हा मतलब कल की अवतार होएगा कल ही आ चुका है वो अपनी आर्मी तैयार करेगा फिर कल की अवतार होगा वो अपने चिरंजीवी के साथ उनका अंत करेगा तो ये वहां की थ्योरी है बेसिकली लेकिन भाई इस इन सब बातों के दौरान ना मैंने इतनी जो स्टडी करी है
यह तो मेरे को पता लग गया कि जो सबसे ऊपर है ना भाई व हमारा सनातन धर्म है बिल्कुल भाई वो उसमें तो कोई शक है ही नहीं और साइंटिस्ट जो चीजें सोच भी नहीं सकते ना यह दो दो चार चार हजार साल पहले लोगों ने इसको कर दिया है पंचांग लगेगा सूर्य ग्रहण होगा आज हम एस्ट्रोनॉट के थ्रू देख के बताते हैं अच्छा अच्छा ये लगेगा ये ये एक मिनट में प्रिडिक्ट कर देते हैं व अच्छा अच्छा उस दिन लगेगा भाई उस दिन हो वाली है सही बात है बहुत स्ट्रंग है अपने वेद और
ग्रंथ बहुत ज्यादा भाई