दोस्तों हाल ही में थिएटर के अंदर हेरेटिक मूवी आई है जो कि एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है और इस फिल्म को स्कॉट बिक एंड ब्रायन वुड्स ने मिलके डायरेक्ट किया है आईएमडी पे फिल्म को मिले हैं 7.2 स्टार्स आउट ऑफ 10 और रटन टमेटोस पे इट्स वूपिंग 91 फ्रेश विद एन ऑडियंस स्कोर ऑफ 77 पर अब हेरेटिक्स फिल्म के अंदर रिलीजस को लेकर कुछ ऐसी बातें कही गई है जो कि कई लोगों को बुरी लग सकती है इसीलिए मैं एक्सप्लेनेशन से पहले ही एक डिस्क्लेमर देना चाहूंगा कि वीडियो के अंदर मैं जो कुछ भी
बोल रहा हूं वो मेरी सोच नहीं है बल्कि मैं बस फिल्म में बताई गई बातों को रिपीट कर रहा हूं फॉर एक्सप्लेनेशन तो अगर आपको कुछ कंट्रोवर्शियल सा लगता है तो माइंड इट कि ये मैं बिल्कुल भी नहीं बोल रहा बल्कि फिल्म में यह बात बोली गई है वैसे अगर आप पूरी एक्सप्लेनेशन को सुनते हुए थरी ज वाली सेक्शन तक पहुंचेंगे तो वहां पे हम फिल्म के सिंबॉलिज्म पे बात करते हुए मल्टीपल एंडिंग सिनेरियो को डिस्कस भी करेंगे सो नाउ विथ दैट सेड लेट्स रोल द [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] इंट्रो तो फिल्म की शुरुआत में हम
दो मॉरमोंस को देखते हैं जो कि कुछ गंदी बातें कर रही थी जैसे नर के निजी हिस्से के बारे में संभोग के बारे में और गंदी चलचित्र जैसी टॉपिक्स पर बात चल रही थी अब जिन्हें मरमन समझ नहीं आया उन्हें मैं बता दूं कि ये मिशनरीज को कहा जाता है जो कि चर्च ऑफ द जीसस क्राइस्ट ऑफ लेटर डे सेंट्स को रिप्रेजेंट करती हैं इन दो लेडीज का नाम है सिस्टर बांस और सिस्टर पैक्सन और हम समझ पाते हैं कि सिस्टर बांस थोड़ी बोल्ड एंड कॉन्फिडेंट थी वहीं सिस्टर पैक्सन थोड़ी शाई और टमिल थी इन
दोनों की उम्र 19-20 साल के अराउंड रही होगी और हम इन्हें लोगों तक क्रिश्चियनिटी स्प्रेड करते हुए देखते हैं आजकल के मॉडर्न किड्स जो कि मोस्टली रिलीजन वगैरह में नहीं मानते वो इनके साथ गलत व्यवहार भी कर रहे थे स्टिल ये दोनों सिस्टर्स अपना काम कर रही थी तो घूमते हुए ये लोग मिस्टर रीड नामक आदमी के घर पर पहुंचती हैं जहां दोनों अपनी बाइक्स गेट पर लॉक करती हैं एंड देन मिस्टर रीड से बातें करने जाती हैं अबाउट देयर रिलीजन बेसिकली ये लोग मिस्टर रीड को अपने धर्म की तरफ अट्रैक्ट करके उन्हें क्रिश्चियनिटी अपनाने
को कहने वाली थी अब इनिशियली मिस्टर रीड काफी फ्रेंडली वे में इनसे बात करते हैं और इन दोनों को अपने घर के अंदर इनवाइट भी करते हैं सिस्टर्स कहती हैं कि चर्च रूल्स के मुताबिक वो दोनों एक आदमी के घर के अंदर नहीं जा सकती अनलेस मिस्टर रीड के घर पे कोई और लेडी भी हो मिस्टर रीड कहते हैं कि उनकी वाइफ घर के अंदर है जो कि ब्लूबेरी पाइप बना रही है और यह सुनते बांस और पैक्सन घर के अंदर जाती हैं ऐसे भी बाहर स्नोफॉल शुरू हो चुका था तो अंदर रहना ज्यादा सेफ
है तो घर के अंदर रीड इन दोनों सिस्टर्स का कोट लेते हैं और इन्हें कंफर्टेबल होने के लिए कहते हैं मीनवाइल वो इनके लिए कुछ ड्रिंक्स लेकर आते हैं जिसके बाद इनकी बातचीत शुरू होती है अब इन तीनों की कन्वर्सेशन तुरंत ही वियर्ड हो जाती है क्योंकि मिस्टर रीड अजीब बातें बोल रहे थे फॉर एग्जांपल इनिशियली मिस्टर रीड वाज लाइक कि वो वो स्ट्रगल कर रहे हैं टू फाइंड वन ट्रू रिलीजन बट देन वो सिस्टर बांस के मृत पिता के बारे में पूछ के बांस को अनकंफर्ट बल फील कराते हैं जब पैक्सन सिचुएशन को संभालने
की कोशिश करती है तो मिस्टर रीड पॉइंट आउट करते हैं कि कैसे मॉर्मो निज्म में पहले पोलीगा मी था यानी एक आदमी मल्टीपल औरतों से शादी कर सकता है लेकिन 1890 के बाद यानी आफ्टर न्यू रेवलेशन इसे हटा दिया गया सिस्टर्स डिफेंड करती है कि पहले के टाइम पे बर्थ रेट कम था लोग कम थे तो पॉपुलेशन को बूस्ट देने के लिए पोलीगा था लेकिन पॉपुलेशन सही होने के बाद इसे हटा दिया गया लेकिन मिस्टर रीड इसका ब्लेम जोसेफ स्मिथ पे डालते हैं जो कि मॉर्मो निज्म के फाउंडर थे इसके बाद मिस्टर रीड रिलीजस को
फास्ट फूड जॉइंट से कंपेयर करके कहने लगते हैं कि जैसे हम मैकडोनाल्ड बर्गर किंग वगैरह में खाते हैं कोई एक फास्ट फूड प्लेस हमारा फेवरेट होता है वैसे ही मिस्टर रीड डिफरेंट रिलीजस के बीच हॉप किए हैं और इस रिलीजन रूपी फास्ट फूड से ही हैज बिकम माल नरेश रीड कहते हैं कि हर धर्म खुद को वन ट्रू रिलीजन बता जा है लेकिन नजदीक से देखने पे नन सीम्ड ट्रू ना ऑफकोर्स ये बातें सिस्टर्स के लिए बहुत ऑफेंडिंग थी और ऐसे में सिचुएशन को हल्का करने के लिए पैक्सन ओ बांस कहती हैं कि वो मिस्टर
रीड की वाइफ से मिलना चाहेंगी मिस्टर रीड अपनी वाइफ को लाने जाते हैं लेकिन उनके हावभाव से लग नहीं रहा था कि इस घर में उनकी वाइफ है भी अब यहां मैं एक बात पॉइंट आउट कर दूं कि जब मिस्टर रीड सिस्टर से बात कर रहे थे तब पैक्सन कही थी कि जब वो मर जाएगी तब वो बटरफ्लाई के फॉर्म में वापस आके अपने लव्ड वनस के आसपास रहेगी फिर उनके फिंगर्स प बैठेगी ताकि लव्ड वन समझ सके कि इट्स पैक्सन इस बात का फिलहाल आपके लिए सेंस नहीं बन रहा होगा लेकिन आप इसको याद
रखना क्योंकि एंड में इसके अराउंड काफी थरी रिवॉल्व करेगी खैर मिस्टर रीड के अंदर जाते ही बांस डिस्कवर करती है कि कमरे में रखा सेंटेड कैंडल ब्लूबेरी पाई अरोमा का था यानी कि घर के अंदर मिस्टर रीड की वाइफ कोई ब्लूबेरी पाई नहीं बना रही इनफैक्ट वाइफ शायद है भी नहीं बल्कि मिस्टर रीड शायद इन्हें यहां फंसा रहे हैं और जो स्मेल थी ब्लूबेरी पाई की वो तो इस सेंटेड कैंडल से आ रही थी पैक्स टनो बांस यहां से भागने की सोचते हैं लेकिन मेन डोर लॉक्ड था इतना ही नहीं इनके कोट्स भी मिस्टर रीड
के पास थे जिसके अंदर ही इनके साइकल लॉक की चाबी थी रीड के वापस आने पे बांस बहाना बना देती है कि उसे चर्च से कॉल आ रहा है और उसे निकलना पड़ेगा वैसे यहां मैं आप व्यूवर्स को बता दूं कि सिस्टर्स के फोन में कोई रिसेप्शन नहीं आ रहा था एनीवेज ये सुनके रीड कहते हैं कि मेन डोर जो है वो तो अब नहीं खुलेगा क्योंकि वो टाइम ड वे में लॉक हो जाता है मतलब एक टाइमर है जिससे डोर लॉक हो जाएगा और उसके बाद डोर मॉर्निंग तक अनलॉक नहीं होगा इसलिए सिस्टर्स को
बैक डोर से बाहर जाना होगा अब दोस्तों इस पॉइंट में सिस्टर्स रीड के एक ऐसे कमरे में थी जो कि चर्च प्रेयर रूम जैसा सेटअप किया हुआ था और बैक डोर से निकलने की बात सुनते ही पैक्सन और बांस दोनों समझ जाती है कि रीड इन्हें यहां फंसा रहा है एक और अजीब बात ये थी कि जब रीड इनकी कोट्स इन्हें वापस करता है तो बाइक की जो लॉक की की थी वो पैक्सन के कोर्ट में थी जबकि बांस वज शोर की चाबी वो अपने कोर्ट में रखी थी खैर सिचुएशन अब टेंस होने लग गया
था और यहां रीड सिस्टर्स को कंफ्रे कि मेरे घर के वॉल्स में मेटल्स वगैरह हैं जो कि फोन सिग्नल्स को ब्लॉक कर देते हैं तो तुम्हें फोन आ ही नहीं सकती यानी तुम झूठ बोल रही हो य सुनके सिस्टर्स डरते हुए बोलती हैं कि आप अपनी वाइफ से हमें मिलवा इए ऐसे में रीड वाज लाइक तुम अब भी मान रही हो कि मेरी वाइफ एजिस्ट करती है जबकि सारे एविडेंस प्रूव कर रहे हैं कि शायद मेरी वाइफ है ही नहीं इट्स जस्ट लाइक कि कैसे लोग भगवान में मानते हैं रिलीजन में मानते हैं लेकिन उनके
सामने बचपन से यह प्रूफ रहता है कि कोई भगवान या रिलीजन एजिस्ट नहीं करता यह सब सुनके बांस कहती है कि वो बैक डोर से यहां से बाहर चली जाएगी लेकिन दोस्तों जब वो दोनों बैक डोर्स को ओपन करके देखती है तो उसे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह डोर्स तो घर के बेसमेंट में जा रही है वहीं दूसरी तरफ चर्च में एक एल्डर नोटिस करते हैं कि पैक्सन ो बांस वापस नहीं आई है इसलिए वो इन दोनों को ढूंढने निकलते हैं कमिंग बैक टू रीड वो यहां फिर से रिलीजस प बातें शुरू करता
है सबसे पहले वो पार्कर ब्रदर्स का मोनोपोली गेम निकालता है जो कि बहुत फेमस बोर्ड गेम है इतना कि ये 47 लैंग्वेजेस में अवेलेबल है देन 114 कंट्रीज में ये गेम बिकती है और बिलियन से भी ज्यादा लोग इस गेम को खेल चुके हैं अब मोनोपोली गेम 1935 में आई थी लेकिन तकरीबन 30 साल पहले 1907 में एक बोर्ड गेम थी नेम द लैंडलॉर्ड्स गेम ये जो बोर्ड गेम थी वो ऑलमोस्ट मोनोपोली के सिमिलर थी लैंडलॉर्ड्स गेम को एलिजाबेथ मैगी डिजाइन करी थी एंड इट्स एविडेंस कि 30 साल बाद मोनोपोली गेम आई जो कि लैंडलॉर्ड्स
गेम की कॉपी थी लेकिन आज कोई भी लैंडलॉर्ड्स गेम को नहीं जानता लेकिन मोनोपोली मोस्ट ऑफ द लोग खेले होंगे यस उनके बांस वज लाइक हमारी सिचुएशन से इन गेम्स का क्या लेना देना रीड कहते हैं कि लेना देना है कैसे वेल फिलहाल तीन मेजर मोनोथेस्ट रिलीजन है यानी ऐसे धर्म जिसमें सिर्फ एक गॉड को माना जाता है यह धर्म है जूडे इज्म क्रिश्चियनिटी और इस्लाम जूडे इज्म ओल्डेस्ट है लेकिन पूरी दुनिया में सिर्फ 0.2 पर लोग इसे फॉलो करते हैं वहीं क्रिश्चियनिटी को बहुत ज्यादा लोग फॉलो करते हैं इट्स जस्ट लाइक लैंडलॉर्ड्स गेम एंड
मोनोपोली जहां जूडा इज्म ओरिजिनल मटेरियल है और क्रिश्चियनिटी मोस्ट पॉपुलर है वहीं मोनोपोली गेम के कुछ नए एडिशंस भी है व्हिच रिप्रेजेंट्स द न्यूअर मोनोथेस्ट रिलीजस बेसिकली रीड का पॉइंट ये था कि जिस तरह से गेम्स के डिफरेंट इटरेशंस आते हैं वैसे ही रिलीजस भी आए विथ स्लाइट चेंजेज फिर भी ओल्डेस्ट होने के बावजूद जूडे इज्म सबसे कम इसीलिए फॉलो होता है क्योंकि उस धर्म के लोग उसे प्रीच नहीं करते जैसे बाकी रिलीजस के लोग करते हैं फॉर एग्जांपल फिलहाल बांस और पैक्सन भी तो वही करने आई थी ना यहां रीड को कन्वर्ट करने सेम
इज द केस विद सॉन् जहां रीड कहता है कि फिलहाल में वो द एयर आई ब्रीद सॉन्ग को सुन रहा है बाय द हॉलीज और यह काफी ओल्ड सॉन्ग है लेकिन सिमिलर सॉन्ग है क्रीप बाय रेडियो फ्री देन 2017 में एक सॉन्ग आई थी गेट फ्री बाय लाना लरे और वो क्रीप सॉन्ग की कॉपी है तो ओरिजिनल सॉन्ग थी हॉलीज की देन रेडियो फ्रीक की एंड फाइनली लाना लरे की और देखा जाए तो हॉलीज ने रेडियो फ्रीक को सू किया था और रेडियो फ्रीक ने लाना लरे को सू किया था फॉर सॉन्ग कॉपी रीड का
पॉइंट अगेन सेम था कि ये सब डिफरेंट इटरेशंस है ऑफ द सेम सॉन्ग और यही मोनोथेस्ट रिलीजस के साथ भी है आगे रीड कहता है कि रिलीजस के अंदर जो चमत्कार की कहानियां हम सुनते हैं जैसे जीसस की कई सारी कहानियां हैं तो वो कहानियां भी कई दूसरे रिलीजस के अंदर बहुत पहले से चली आ रही है रीड यहां कई रिलीजस की बात करते हैं इनफैक्ट वो 12 रिलीजियस गॉड्स को दिखाते हैं जिनकी सिमिलर काइंड ऑफ स्टोरीज रही है जीसस से रिलेटेड एंड ये जो जो रिलीजस है वो काफी पहले से एजिस्ट करती है रीड
तो यह तक कहता है कि आज से हजार साल बाद जब लोग स्टार वर्स की कहानी सुनेंगे तो क्या लोग उसके कैरेक्टर्स को रिलीजियस फिगर्स मानने लगेंगे रीड यहां एक डोर पे बिलीफ लिखता है और दूसरे पे डिसबिलीफ वो बांसो पैक्सन से कहता है कि इन सारी बातों को सुनने के बाद भी अगर वो गॉड में मानती है तो बिलीफ वाला डोर चुन के बाहर चली जाए या फिर अगर उनका माइंड चेंज हो गया है और अब वो भी गॉड को नहीं मान रही तो डिसबिलीफ वाले डोर को चुने ना बैक्सन जो कि किसी भी
में यहां से जिंदा बाहर जाना चाहती थी वो ऐसा प्रिटेंड करती है कि वो रीड की बात से कन्विंसिबल डोर को चुन के यहां से बाहर निकलने का सोचती है लेकिन बांस रीड को काउंटर क्वेश्चन करने लग जाती है आस्किंग कि भले रिलीजस में सिमिलरिटीज हैं लेकिन हर रिलीजन में बहुत सारी डिफरेंसेस भी हैं बांस का कहना था कि रीड यहां चेरी पिकिन कर रहा है देन फालतू बोर्ड गम मेटाफोर्स का इस्तेमाल करके फैक्ट्स को इधर-उधर कर रहा है इसीलिए बांस अब भी अपने गॉड को मानती है इनफैक्ट वो पैक्सन से पूछती है कि क्या
वो भी गॉड में भरोसा करती है और पैक्सन हां कहती है तो इस तरह से बांस पैक्सन को भी अपने साथ आने के लिए कन्विंसिंग वाले डोर को चूज करती हैं तो दोनों बिलीफ वाले डोर से नीचे जाती हैं एंड एज एक्सपेक्टेड ये बाहर जाने का नहीं बल्कि बेसमेंट में पहुंचने का रास्ता था इनफैक्ट दूसरा डोर भी इन्हें सेम बेसमेंट में ही लेके आता व्हिच मींस कि रीड बस इनके साथ गेम्स खेल रहा था बांस यहां से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगती है लेकिन उसे कोई रास्ता नहीं मिलता ऑल दो इधर-उधर देखते हुए बांस
एक वुडन स्टिक को तोड़ देती है जिसमें नेल्स थे इस बात को याद रखना बांस यहां पैक्सन को एक लेटर ओपनर देती है जो कि वो ऊपर वाले रूम से चुरा ली थी और वो पैक्सन से कहती है कि जब रीड बेसमेंट में आएगा तब जब बांस इनका सीक्रेट वर्ड मैजिक अंडरवेयर बोलेगी तो उस टाइम पे पैक्सन बिना सोचे समझे इस लेटर ओपनर से रीड पे हमला करके उसे मार गिर है तभी अचानक बेसमेंट में एक अजीब सी औरत ब्लूबेरी पाई लेके आती है और फिर वो अजीब तरह से हाथ मोड़ के प्रे करने लगती
है वहीं ऊपर वाले कमरे में हम रीड को इस घर के एक मिनिएचर मॉडल के साथ देख पाते हैं साथ ही वो सारे इवेंट्स को टाइमिंग्स के साथ लिख रहा था ये सीन डिपिक्ट करता है कि कैसे रीड ये सब कुछ बहुत अच्छे से प्लान किया था तो इसके बाद रीड सिस्टर से एक डिवाइस के थ्रू कम्युनिकेट करता है जहां रीड दावा करता है कि वो वन ट्रू रिलीजन ढूंढ लिया है इसे वो प्रूव भी करेगा कैसे वेल इनके बेसमेंट में आई औरत ब्लूबेरी पाई खाएगी जिसमें जहर है और पाई खाने के बाद वो नहीं
बचेगी बट देन मैजिकली वो वापस जिंदा हो जाएगी और फिर रीड अपना पॉइंट प्रूव करेगा तो यह अजीब औरत पाई खाती है जिसके बाद वो वाकई जिंदा नहीं बचती लेकिन इससे पहले मिरेकल हो पाता यानी वो औरत वापस आ पाती रीड के घर के डोर पे चर्च का एल्डर इन दो सिस्टर्स को ढूंढते हुए आ गया था सो यस डोर बेल रिंग होते ही रीड उधर बिजी हो जाता है और ये दो सिस्टर्स काफी चिल्लाती हैं लेकिन इनकी आवाज डोर तक नहीं पहुंचती रीड चर्च एल्डर से झूठ कहता है कि यहां कोई दो सिस्टर्स नहीं
आई हैं और इस पॉइंट पे हम देख पाते हैं कि रीड का ये जो घर था वो बहु बहुत ज्यादा प्लान था आई मीन यहां हिडन मैकेनिज्म थे जिससे चीजें खुद लॉक होती थी लाइट खुद कुछ टाइम के बाद बंद होती थी एंड दिस टेल्स अस कि रीड इस तरह का काम कोई पहली बार नहीं कर रहा है इनफैक्ट रीड एंटीसिपेट भी कर लिया था कि चर्च से कोई तो इन दो सिस्टर्स को ढूंढने आएगा तो अब जब तक रीड चर्च के एल्डर से बात कर रहा था बांस बेसमेंट डोर के नीचे वाले गैप से
कारपेट पुल करके कुछ मैच स्टिक्स ले लेती है इसके बाद रीड वापस आता है और दोनों सिस्टर्स फिर से बेसमेंट वाले स्पॉट पे चली जाती हैं यहां पैक्टर नोटिस करती है कि उस औरत के लाश की पोजीशन थोड़ी डिफरेंट थी यानी वो मूव तो जरूर हुई है प्सन ये बात बांस को ही बताती है लेकिन बांस इस बात पे ध्यान नहीं देती रदर बांस मैच स्टिक जला के यहां आग लगा देना चाहती थी ताकि कहीं आग की मदद से ही ये दोनों फ्री हो सके तभी एकदम से इनके पीछे वो औरत आ जाती है जो
कि वाकई जिंदा हो गई थी जी हां दोस्तों ये औरत आफ्टर लाइफ को डिस्क्राइब करने लगती है सेइंग कंडक्टर सेज माय नेम वाइट क्लाउड नॉट हेवन दे अनप्लग माय ब्रेन इतना कहने के बाद ये लेडी चुप होने का इशारा करके कहती है इट इज नॉट रियल इस मोमेंट पे रीड भी बेसमेंट में आता है और वो इस लेडी को यहां से बाहर भेजता है फिर वो बांस स पैक्सन से कहता है कि देखो तुम दोनों की आंखों के सामने मिरेकल हुआ और वो लेडी क्लियर बोली कि आफ्टर लाइफ में कोई हेवन वगैरह नहीं है राद
हमारी लाइफ काइंड ऑफ सिमुलेशन जैसी है जहां मरने के बाद हमारे ब्रेन को अनप्लग कर दिया जाता है रीड कहता है कि वो इन दोनों को भी गॉड दिखा सकता है द रियल गॉड लेकिन उसके लिए इन्हें खत्म होना पड़ेगा और डरने की बात नहीं क्योंकि ये वापस ठीक उसी औरत के तरह जिंदा हो जाएंगे ऐसे भी रिलीजन इस डर पे चलता है कि गॉड कौन है आफ्टर लाइफ कैसा होगा हमारा इस दुनिया में पर्पस क्या है और रीड इन सारे सवालों का जवाब जानता है और इनके सामने प्रस्तुत भी कर सकता है यह सब
सुनके बांस कहती है कि तुमने कोई मिरेकल वगैरह नहीं किया है राद तुम कुछ मैजिक ट्रिक दिखा के हमें उलझा रहे हो मोर ओवर इट्स पॉसिबल कि वो औरत नियर डेथ एक्सपीरियंस को फेस करी है और जो भी एनडी फेस करता है सभी सेम चीजें बोलते हैं कि वाइट लाइट रहती है लाइक क्लाउड्स एन ऑल ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रेन को प्रॉपर ऑक्सीजन या फिर सिग्नल्स नहीं मिल रहे होते हैं तो ब्रेन हमें ऐसी चीजें दिखाने लगता है अब बांस ये सब इसलिए जानती थी क्योंकि जब वो 4 साल की थी तो वो टैको बेल के
कारण ऑलमोस्ट मारी गई थी बेसिकली ईकोलाई आउटब्रेक के कारण 50 लोग हॉस्पिटलाइज्ड हुए थे और जब डॉक्टर्स बांस की किडनी पे ऑपरेट कर रहे थे तो क्लिनिकली शी वाज नॉट अलाइव मतलब वो एनडी फेस की है और जिंदा भी बची जिस वजह से बच्चे उसे टैको हेल बोल के चिते थे द पॉइंट हियर इज कि बांस को अब भी रीड पे बिल्कुल भरोसा नहीं था एंड हर फेथ इन हर रिलीजन वाज इंटैक बांस और रीड यहां आर्गू करना शुरू करते हैं और बात-बात में बांस सीक्रेट वर्ड बोलती है व्हिच वाज मैजिक अंडरवेयर बांस की ये
बोलते पैक्सन को लेटर ओपनर से रीड पे हमला करना था लेकिन इससे पहले बांस वर्ड पूरी तरह से बोल पाती रीड ही बांस पे चाकू से हमला करके उसे खत्म कर देता है जी हां दोस्तों रीड वाज लाइक कि बांस भले मर गई है लेकिन वो वापस आ जाएगी और इस भयावह दृश्य को देख के पैक्सन का बुरा हाल था थोड़ी देर वेट करने के बाद जब बांस नहीं उठती तो रीड उसके आम में कट लगा के एक मेटल पीस निकालता है रीड का कहना था कि सिस्टर बांस के अंदर इंप्लांट है मतलब शी इज
अ प्रोग्राम इसलिए वो वापस नहीं आई अब ये बात पैक्सन की समझ में नहीं आती और रीड एक्सप्लेन करता है एक डाउट कांसेप्ट को जिसे हम कहते हैं अ बटरफ्लाई ड्रीम बेसिकली एक चाइनीज फिलोसोफर क्वेश्चन किया था कि उसे बटरफ्लाई का सपना आया एज अ ह्यूमन या फिर वो एक बटरफ्लाई है जो कि ह्यूमन होने वाले सपने में है नाउ आई नो कि आप व्यूवर्स थोड़ा कंफ्यूज हो रहे होंगे इसलिए मैं इस बात को थोड़ा और एक्सप्लेन करता हूं वैसे मूवी के एंड तक चीजें क्लियर हो जाएंगी और ओपन थरी में भी काफी चीजों पे
बात करेंगे सो अगेन बटरफ्लाई ड्रीम थ्योरी का मेन कांसेप्ट ये है कि रियलिटी और इल्यूजन के बीच डिफरेंस समझना मुश्किल हो सकता है एक दिन जुंग जी जो कि एक वाइज चाइनीज फिलोसोफर थे वो सपने में एक बटरफ्लाई बन गए वो बटरफ्लाई की तरह उड़ रहे थे बहुत खुश थे और केयरफ्री थे बटरफ्लाई को ये नहीं पता था कि वो जंग जी हैं वो बस एक बटरफ्लाई की तरह रह रहे थे फिर अचानक उनका सपना खत्म हो गया और वो जाग गए और अब वो कंफ्यूज हो गए और सोचने लगे कि मैं जंग जी हूं
जो सपने में बटरफ्लाई बन गया था या एक बटरफ्लाई हूं जो अब जुआंग जी होने का सपना देख रहा है तो समझे दोस्तों यहां पैराडॉक्स क्या है इस स्टोरी का मेन मैसेज यह है कि रियलिटी और ड्रीम्स की बाउंड्रीज अनक्लियर हो सकती हैं ह्यूमन लाइफ में भी हम कई बार यह नहीं समझ पाते कि क्या असली है और क्या परसेप्शन है इस स्टोरी को एसिस्टेंसिया फिलोसोफी और आइडेंटिटी के पर्सपेक्टिव्स में देखा जाता है समझने का पॉइंट यह है कि शायद यह दुनिया भी एक इल्यूजन हो और हम जो पर्सीव करते हैं वो सिर्फ एक एक्सपीरियंस
हो सकता है कमिंग बैक टू स्टोरी रीड यही बात पैक्सन को समझा रहा था एंड ही वा ट्राइम टू प्रूव कि हम एक बहुत ही एडवांस्ड सिमुलेशन के अंदर हैं अब दोस्तों यहां मैं आपको एक बात बता देता हूं जो कि मैं पहले बोलना भूल गया कि मरने से पहले बांस पैक्सन से कही थी कि चैलेंज रीड और इसलिए पैक्सन फाइनली रीड की बातों को चैलेंज करना शुरू करती है इनफैक्ट हम भी समझ पाते हैं कि पैक्सन एक्चुअली में बहुत ज्यादा स्मार्ट है वो तो बस अब तक डर के अपनी बात नहीं रख रही थी
खैर पैक्सन कहती है कि सबसे पहले तो बांस के आम से जो मेटल निकला था वो कोई माइक्रो चिप नहीं है राद एक कॉन्ट्रासेप्टिव है यानी बर्थ कंट्रोल रोल इंप्लांट रीड को इस इंप्लांट के बारे में इसलिए पता चल गया था क्योंकि बांस के आम पे ऑपरेशन का मार्क था पैक्सन कंटिन्यूज कि वो सिमुलेशन वाली हाइपोथिसिस में यकीन नहीं करती इनफैक्ट वो जानती है कि कुछ देर पहले जो एक औरत खत्म होके वापस जिंदा हुई वो सब रीड का एक पार्लर ट्रिक था बेसिकली जब पहली औरत मरी थी तभी डोर पे एल्डर आए थे एल्डर
के आने से दोनों सिस्टर्स बेसमेंट डोर के पास जाके चिल्लाने लगी देन मैथ स्टिक लिन लगी और तभी बेसमेंट के अंदर वाले सीक्रेट डोर से बॉडी को स्विच किया गया मतलब सिमिलर दिखने वाली जिंदा औरत उस मृत औरत की जगह ले ली जी हां दोस्तों पैक्सन यहां तुरंत ही वो सीक्रेट डोर भी ढूंढ लेती है जो कि टेबल के नीचे था मतलब इसी डोर से बॉडी को स्विच किया गया होगा एंड अगर आपको याद हो तो पैक्सन उस टाइम भी क्लेम करी थी कि बॉडी की पोजिशनिंग थोड़ी अलग लग रही है पैक्सन ये भी कहती
है कि स्विच होने के बाद जिंदा वाली औरत को कहना था कि कंडक्टर नेम बोला वाइट क्लाउड एंड ऑल दैट लेकिन वो थोड़ा स्क्रिप्ट से बाहर जाके इन्हें आगाह कर दी कि इट इज नॉट रियल इससे रीड का गेम थोड़ा खराब हुआ और इसके बाद रीड बहुत इंप्रोवाइज करके सिमुलेशन थ्योरी बेच रहा है पैक्सन को लेकिन पैक्सन इस सिमुलेशन थ्योरी में नहीं मानती ये सब सुनके रीड वाज इंप्रेस्ड और पैक्सन से कहता है कि तुम बेसमेंट के सीक्रेट डोर से सेलर में जाओ और वहां तुम वन ट्रू रिलीजन डिस्कवर करोगी पैक्सन सिल में जाती है
और वहां उसे कई मृत शरीर दिखती है आगे बढ़ने पे उसे कई रिलीजियस सिंबल्स रिचुअल्स जैसा सेटअप भी दिखता है एंड फाइनल डोर पे उसे अपने बाइक वाली लॉक मिलती है इस लॉक को वो अपने पॉकेट वाली चाबी से खोलती है एंड वो एक रूम में पहुंचती है जहां केजेस में कई औरतें बंद थी ये औरतें लो टेंपरेचर और ह्यूमिड एनवायरमेंट में बहुत बुरी हालत में थी और पैक्सन इनके लिए बुरा फील करती है तभी दूसरी तरफ से रीड आता है और वो पैक्सन से पूछता है कि क्या वो अब तक फिगर आउट कर पाई
कि वन ट्रू रिलीजन क्या है यहां से पैक्सन रिवील करती है कि कैसे रीड शुरुआत से सब कुछ कंट्रोल कर रहा था लाइक स्टार्टिंग में जब पैक्सन और बांस आए थे तो रीड इनका कोट लिया देन बांस के कोर्ट से बाइक लॉक की चाबी निकाला और बाइक्स को मेन गेट से हटा दिया क्यों क्योंकि रीड को पता था कि एल्डर सिस्टर्स को ढूंढते हुए आएगा तो बाइक दिखनी नहीं चाहिए गेट पे तो बाइक को ठिकाने लगाने के बाद लॉक को वहां से हटाने के बाद जब रीड वापस आया तो पैक्सन नोटिस कर ली थी कि
उसका हेयर बाहर के स्नोफॉल से वेट है यानी वो चाबी को जानबूझकर पैक्सन के कोर्ट में डाला क्यों क्योंकि रीड पहले ही डिसाइड कर लिया था कि वो बांस को मार देगा और पैक्सन के साथ ये गेम खेल के उसे फाइनली इसी जगह पे लेके आएगा सब कुछ इतने अच्छे से प्लान किया गया था कि वाकई पैक्सन ठीक उसी जगह पे खड़ी है जहां रीड उसे देखना चाहता था सो दिस प्रूव्स कि रीड के हिसाब से वन ट्रू रिलीजन है कंट्रोल जी हां दोस्तों रीड बेसिकली एक थििस्ट है जो कि यह मानता है कि ह्यूमंस
को कंट्रोल करना ही सबसे बड़ा काम है और यही सारे धर्म करते आ रहे हैं रीड बताता है कि वो इन लेडीज को ऐसे हाल तों में रखता है क्योंकि इट्स इजियर टू कंट्रोल समवन हु हैज लॉस्ट एवरीथिंग रिलीजियस लोग भी हरिकेन वगैरह कुछ आता है तो उसके बाद भगवान के बुक्स देते हैं क्योंकि उस टाइम पे लोग बहुत वल्नरेबल होते हैं एंड हेंस इजियर टू कंट्रोल रीड ये तक कहता है कि एक लेडी जो कि पाई खा के नहीं बची वो रियली मान रही थी कि वो जिंदा वापस आ जाएगी शायद इसलिए मान रही
होगी क्योंकि पहले रीड उसे मिरेकल दिखा के मनवा लिया होगा मतलब बेवकूफ बना के रीड यहां उस लेडी की उंगली प चोट पहुंचाता है जो कि ऑफ स्क्रिप्ट जाके पैक्सन को हिंट दे दी थी रीड पैक्सन से कहता है कि रिलीजन वाले लोग डिक्टेट करते हैं कि तुम किसे पूजो गी तुम क्या पहनो गी क्या सही है और क्या गलत एंड यू हैव लेट देम डिक्टेट योर एनटायर लाइफ इवन योर मैजिक अंडरवेयर अब जैसे ही रीड मैजिक अंडरवेयर बोलता है पैक्सन लटर ओपनर से रीड के गर्दन पर हमला कर देती है जी हां दोस्तों ऐसा
करके पैक्सन यहां से भागती है और ऊपर वाले कमरे में पहुंचती है य हम डांटे ज इनफर्नो भी देख पाते हैं और जिन्हें डांटे ज इनफर्नो नहीं पता वो मेरी उस परे बनी हुई डेडिकेटेड वीडियोस को देख सकते हैं उस परे यहां हम डिटेल में बात नहीं करेंगे खैर पैक्सन यहां बेसमेंट में बांस को देखने जाती है कि तभी उसके पीछे चोटिल रीड आता है और वो पैक्सन के पेट पे चाकू से हमला कर देता है तो यस अब पैक्सन भी इंजर्ड थी और रीड गिरते हुए पैक्सन से कहता है कि प्रे फॉर अस पैक्सन
यहां ग्रेट प्रेयर एक्सपेरिमेंट की बात करती है जहां कुछ मरीजों को दो ग्रुप्स में बांटा गया था एक ग्रुप को इलाज के साथ-साथ रोज प्रेयर सुनाया जाता था वहीं दूसरे ग्रुप का बस इलाज होता था इस एक्सपेरिमेंट से प्रूव हुआ था कि प्रेयर करने से बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है लेकिन पैक्सन एड्स कि भले प्रेयर्स वर्क नहीं करती लेकिन प्रे करने से अच्छा फील जरूर होता है और मन को शांति भी मिलती है इस मोमेंट पे रीड पैक्सन के करीब आता है और पैक्सन प्रे करना शुरू करती है हमें देख के ऐसा लगता है
मानो प्रेयर से रीड को भी शांति मिल रही है ऑल दो रीड यहां पैक्सन को मारने बढ़ता है तभी एकदम से बांस उठ जाती है और वो नेल्स वाले वुड से पैक्सन को मार गिराती है इसलिए मैंने कहा था ये नेल वाले वुड को याद रखना जी हां दोस्तों बांस में थोड़ी जान बची थी और वो इसका इस्तेमाल करके रीड को खत्म कर दी थी हालांकि इसके तुरंत बाद बांस फाइनली अपना दम तोड़ देती है यहां से पैक्सन किसी तरह ऊपर जाती है देन घर के मिनिएचर मॉडल को देख पता लगाती है कि वो कैसे
यहां से निकल सकती है बेसिकली वो एक वेंट के थ्रू बाहर आती है और बाहर पूरा स्नो स्नोफॉल था तभी पैक्सन की उंगलियों पे एक बटरफ्लाई आके बैठ जाती है और अगले ही क्षण बटरफ्लाई गायब थी यहीं पे हेरेटिक फिल्म खत्म हो जाती है तो दोस्तों ये थी हेरेटिक फिल्म की पूरी कहानी एंड आई वुड रिपीट कि यहां मैं जो भी बताया हूं वो फिल्म में दिखाया गया है मैंने अपने मन से कुछ भी जोड़ा या घटाया नहीं है तो अगर कुछ बातें आपको ऑफेंसिव लगी है तो भैया मेकर्स पे गुस्सा निकालना मेरे ऊपर नहीं
वैसे इस पॉइंट से अपन थरी सेक्शन में एंटर करने वाले हैं क्योंकि इस फिल्म को लेकर बहुत सारे सवाल मन में आते हैं तो अगर हम फिल्म का ओवरव्यू देखें तो रीड एक ऐसा इंसान था जो कि भगवान में नहीं मानता था और वो रिलीजन प्रीच करने वाली औरतों को अपने सेटअप में फंसा आता था रीड कई औरतों को बुरी हालत में रखा था और उन्हें कंट्रोल करता था क्योंकि उसके हिसाब से कंट्रोल इज द वन ट्रू रिलीजन अब फिल्म की जो एंडिंग है उसे हम दो नजरिए से देख सकते हैं और ये वही दो
नजरिया है जो कि हमें फिल्म में थ्रू आउट दिखाया गया है पहला नजरिया है बिलीफ का और दूसरा डिसबिलीफ का बिलीफ के हिसाब से अंत में बां सहाव उठ गई और वो रीड को खत्म कर दी जिससे पैक्सन बच गई दिन पैक्सन घर से निकल भी गई और अंत में उसके हाथ पे बांस एज बटरफ्लाई बैठी होगी क्योंकि अगर आपको याद हो तो पैक्सन कही थी कि वो नेक्स्ट बर्थ में बटरफ्लाई बनके अपने लव्ड वनस के अराउंड रहेगी एंड स्पेसिफिकली उनकी उंगली पे ही बैठेगी ताकि लोग समझ सके कि इट्स पैक्सन यही काम शायद बांस
पैक्सन के साथ कड़ी टू लेट हर नो कि शी इज देयर फॉर हर सो इफ यू सी बिलीफ गॉड के एक्जिस्टेंस को भी एस्टेब्लिश कर देता है तभी तो बांस एज बटरफ्लाई आई और जो लोग भगवान में मानते हैं व्हिच आई थिंक इज मोस्ट ऑफ अस वो इस बिलीफ थिरी को ही मानेंगे बट देन देस दिस ड डार्कर डिसबिलीफ थरी इसमें पैक्सन एक्चुअली में बेसमेंट के अंदर ही मारी गई और बच के निकलने वाला जो पूरा पार्ट था वो बस पैक्सन का लसिन था ये थरी क्वेश्चन करती है कि बांस एकदम से कैसे उठ सकती
है देन पैक्सन को मिनिएचर में उतना छोटा भागने का रास्ता मिला कैसे मोर ओवर जब पैक्सन बाहर निकली तो चारों तरफ स्नो था लाइक वाइट क्लाउड्स और ऐसा ही एनडी यानी नियर डेथ एक्सपीरियंस वाले लोग फेस करते हैं फिर बटरफ्लाई भी एक क्षण के लिए थी और अगले ही क्षण गायब हो गई सो ये थरी कहती है कि एंड में जो पैक्सन का पूरा भागने वाला पार्ट था वो पूरा पार्ट पैक्सन लुसिन करी थी एंड देन मारी गई लुसिन क्यों करी क्योंकि ऑफकोर्स ब्रेन में जब ऑक्सीजन कम जाता है तो ब्रेन हमें ऐसी चीजें दिखाने
लग जाता है इस पे भी कई बार मूवी में बात हुआ है सो या ये थी डिसबिलीफ वाली थ्योरी यहां कमेंट्स में आप बताइएगा कि आप किस थिरी को मानते हैं अब सवाल यह है कि आखिर रीड ऐसा करता ही क्यों था मतलब प्रीच करने वाली औरतों को अपने इस भद्दे गेम में फंसाने का काम क्यों करता था वेल मेरे हिसाब से रीड एक साइको टाइप आदमी था जिसे धर्म से नफरत थी उसे लोगों के साथ ये खेल खेल ने में मजा आता था और धर्म को डिस्प्रूव करने की आड़ में वो यह सब गलत
काम करता था अगर आप गौर करें तो स्टार्ट में ही रीड पॉलिगर है और देखा जाए तो रीड सिर्फ लेडीज को ही टारगेट करता है क्यों भाई क्या मर्द धर्म में नहीं मानते तो फिर रीड लेडीज को ही क्यों टारगेट कर रहा था जवाब सिंपल है क्योंकि वो इन लेडीज को एज हिज वाइफ भी देख रहा था तभी तो वो यहां पॉलिगामी की बात किया और तभी तो वो औरतों को इस हालातों में रखता था बांस रीड को तगड़ा जवाब देती है जब वो कहती है कि रीड बहुत कन्वेनिएंट बस रिलीजस के सिमिलरिटीज को बता
के बोर्ड गेम से कंपेयर कर दिया लेकिन रीड ये छुपा लिया कि कैसे डिफरेंट रिलीजस में डिफरेंसेस भी बहुत ज्यादा होती है बेसिकली रीड यहां धर्म को मानने वाले लोगों को ब्रेन वॉश कर रहा था एंड इन द एंड वो एक लेडी को खत्म करके एक को अपने साथ रख लेता था इन दैट हॉरिबल केज रूम रीड पहले से ही चीजें प्लान करता था लाइक बांस थोड़ी बोल्ड थी देन उसके पिता अर्ली एज में मारे गए थे और वो थोड़ी रिबेलियस थी तो रीड उसे मारने का प्लान बनाया वहीं वो पैक्सन के साथ एंड तक
गेम खेला क्योंकि उसके हिसाब से पैक्सन चर्च में पली बढ़ी थी तो वो इजी टू मैनिपुलेट होगी फिल्म के स्टार्ट में हम एक मौत को देखते हैं जो कि लाइट पे चिपक रहा था और वो सटल सिंबॉलिज्म है कि कैसे कीरे लाइट सोर्स के चक्कर में रूम्स के अंदर ट्रैप हो जाते हैं जबकि रियल लाइट तो बाहर है ये काइंड ऑफ पैक्सन की सिचुएशन को भी रिप्रेजेंट करती है जो कि अंदर ट्रैप हो गई थी देन मूवी के स्टार्ट में ही हम दोनों रिलीजियस सिस्टर्स को थोड़ी गंदी बात डिस्कस करते देखते हैं जो कि अगेन
फेथ और रिलीजियस बिलीव्स के एकदम उल्टा है मतलब मोमस का इस तरह से बात करना ये थोड़ा अजीब तो था ही सो दिस अगेन इज वेरी कंट्रास्टिंग और ऐसे कंट्रास्ट और सिंबॉलिज्म आपको फिल्म में कई जगह देखने को मिलेगी ओवरऑल ये फिल्म इस तरह से बनाई गई है कि लोग को खुद सोचना होगा कि वो क्या मानते हैं लद फिल्म में बांस एंड पैक्सन दोनों एंड तक अपने रिलीजन को नहीं छोड़ते व्हिच वाज नाइस रीड रिलीजन के इतने खिलाफ था और अंत में उसके साथ बुरा ही हुआ मतलब वो भी बच नहीं पाया एंडिंग भी
बिलीफ और डिसबिलीफ वाली है जो कि पूरे फिल्म का प्रेमिम था एंड इट डिपेंड्स ऑन यू कि आप क्या मानते हैं सो यस ये थी हेरेटिक फिल्म की एक्सप्लेनेशन एंड अगेन मैं जाते-जाते कहना चाहूंगा कि यहां मैंने बस फिल्म में जो दिखाया गया है उस से ही बताया अपने मन से मैं कुछ जोड़ नहीं रहा हूं तो आई होप कि आपको यह वीडियो पसंद आई होगी साथ ही मैंने जो यहां थीज बताई है उसे भी आप समझे होंगे अगर ऐसा है तो वीडियो को लाइक कीजिएगा शेयर कीजिएगा साथ चैनल पे नए हैं तो हमें सब्सक्राइब
भी करना क्योंकि हम अपने चैनल पे ऐसे वीडियोस लाते रहते हैं पीस