7 मई 1697 इस दिन स्टॉकहोम के ट्री क्रोनर रॉयल पैलेस में भयानक आग लग जाती है कहते हैं कि इस घटना में करीब 24000 किताबें और 1000 से ज्यादा मैनु स्क्रिप्ट्स जलकर राख हो गई थी जिससे यहां की रॉयल लाइब्रेरी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था पर एक किताब ऐसी भी थी जिसका इतनी भीषण आग बाल भी बाका नहीं कर पाई क्योंकि इसको समय रहते हुए खिड़की से नीचे फेंक दिया गया था और यह किताब इतनी विशालकाय थी कि इसने नीचे खड़े एक इंसान को घायल भी कर दिया था मैं बात कर रहा हूं कोडेक्स
गगास की जिसे डेविल्स बाइबल भी कहा जाता है कोई नहीं जानता था कि उस ट्री क्रोनर रॉयल पैलेस में आखिर आग कैसी लगी थी पर एक्सपर्ट्स की माने तो इसका रीजन खुद यह बुक कोडेक्स गगास ही थी इतिहास में यह जिसके पास भी आई उसके साथ कुछ ना कुछ बुरा जरूर हुआ और इसीलिए इसे दुनिया की मोस्ट डेंजरस बुक भी कहा जाता है लेकिन डिस गगास की जर्नी से ज्यादा खतरनाक इसका ओरिजिन रहा है हमारी कहानी शुरू होती है अर्ली 13th सेंचुरी के किंगडम ऑफ बोहीमिया में जहां पटला जाइस नाम की एक जगह पर एक
बेनेडिक्टाइन मॉनेस्ट्री हुआ करती थी आपको बता दूं कि ये रीजन आज के जेक रिपब्लिक में आता है जहां रहने वाले एक मंक हरमन द रक्ल उस एक दिन मॉनेस्ट्री के रूल्स को ब्रेक कर देते हैं जिसके बाद उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा की सजा दी जाती है अब जब हरमन को यह सजा हो रही होती है और वह दया के लिए गिड़गिड़ा रहा रहा होता है तब मॉनेस्ट्री के हेड मोंक उनके सामने ऑफर रखते हैं हेड मंक का ऑफर था कि अगर हरमन को जिंदा बचना है तो उन्हें एक रात में एक ऐसी बुक लिखनी
होगी जिसमें दुनिया का पूरा ज्ञान हो जो प्रैक्टिकली एक इंपॉसिबल टास्क था पर हरमन के सामने अपनी जान बचाने के लिए इसके अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं था जिसके बाद हरमन भी अपनी बुक लिखना शुरू कर देते हैं लेकिन फिर आधी रात होने पर उसे यह समझ में आता है कि वो एक रात में तो बुक को कैसे भी कंप्लीट नहीं कर सकता ऐसे में हरमन जो पहले ही एक क्राइम कर चुका था वो भगवान को नहीं बल्कि शैतान को याद करता है कहते हैं कि हरमन ने उस रात लुसिफर को बुलाया और उससे बुक
को कंप्लीट करने की रिक्वेस्ट की और बदले में लुसिफर ने हरमन से उसकी आत्मा मांगी जिसे एक्सचेंज करने के लिए हरमन रेडी हो गया शैतान लुसिफर पूरी रात उस बुक को लिखता है और सुबह होने से पहले हरमन को वो बुक सौंप देता है जिसके बदले वो हरमन की आत्मा लेता है और हरमन की भी मौत हो जाती है सुबह जब हेड मोंक हरमन के पास पहुंचते हैं तो वह हैरान रह जाते हैं क्योंकि हरमन के सामने 160 पाउंड्स यानी करीब 72 किग्रा भारी एक किताब रखी हुई थी जिसके पेज कागज के नहीं बल्कि गाय
के बछड़े और डोंकी के स्किन के बने हुए थे यह बुक करीब 36 इंचे यानी कि 3 फूट लंबी थी जिसमें जगह-जगह पर खूबसूरत इलस्ट्रेशंस भी बनी हुई थी अब इस बुक के अंदर क्या-क्या मिस्ट्रीज छिपी हुई थी ये जानने से पहले जरा इसकी जर्नी पर नजर डालते हैं जो कि अब अपने आप में काफी दिलचस्प रही है दोस्तों कोडेक्स गगास में जो भी हिस्टोरिकल रिकॉर्ड्स बताए गए हैं वो साल 1222 में आकर खत्म हो जाते हैं जिससे यह अज्यू किया जाता है कि ये इसी साल में लिखी गई होगी इस बुक के पहले पेज
पर एक नोट है जिसमें पडला जाइस मॉनेस्ट्री का नाम लिखा हुआ है जिससे यह पता चलता है कि इसका ओरिजिन यहीं पर हुआ था इसी सेम नोट में यह भी बताया गया है कि साल 1295 में पडला जाइज मोनेस्ट्री ने इसे सेडलेक मॉनेस्ट्री को दे दिया था और उसी साल ब्रेबो मॉनेस्ट्री ने उन से इसे खरीद लिया इसके बाद साल 1594 में एंपरर रूडोल्फ से जो उस समय किंगडम ऑफ बोहेमिया के राजा थे उन्होंने मॉनेस्ट्री की लाइब्रेरी से इसे पढ़ने के लिए लिया और फिर इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर लिया कहने का मतलब है
कि डल्फ सेकंड का इसे लौटाने का इरादा ही नहीं था कहते हैं कि उन्हें इसके पेज नंबर 577 पर बना डेविल्स पोर्ट्रेट काफी पसंद आ गया था लेकिन आखिर कोडेक्स गगास में इस डरावने शैतान का पोर्ट्रेट क्यों है और क्या इसे भी शैतान ने ही बनाया था वेल कुछ सोर्सेस की माने तो इसे हरमन ने शैतान को शुक्रिया अदा करने के लिए बनाया था खैर एंपरर रूडोल्फ सेकंड ने इसे अपने कलेक्शन में शामिल किया और ये बुक उनकी कैपिटल प्राग में रही कहते हैं कि रूडोल्फ सेकंड कोडेक्स गगास के कर्स का शिकार हुए थे जिसके
कारण साल 1612 में उनके छोटे भाई के द्वारा उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया जाता है और फिर उनकी मौत भी हो जाती है हालांकि ये रूडोल्फ सेकंड की मौत के बाद भी कुछ साल और प्राग में ही रहती है लेकिन फिर 1618 से 1648 के बीच यूरोप में 30 इयर्स वॉर होते हैं जिसके अंत में स्वीडन के आर्मी इसे लूटकर अपने देश में ले आती है साल 1649 में इसे स्टॉकहोम की रॉयल स्वीडिश लाइब्रेरी में रख दिया जाता है जो कि क्वीन क्रिस्टीना का पर्सनल कलेक्शन था लेकिन क्वीन क्रिस्टीना भी इसके श्राप का सामना
करती है और 1654 में उन्हें भी सिंहासन से हटा दिया जाता है जिसके बाद वह रोम चली जाती है कहते हैं कि वह अपने साथ अपनी बुक्स और मैनु स्क्रिप्ट्स का पूरा कलेक्शन लेकर गई थी लेकिन कोडेक्स गगास को वहीं पर छोड़कर चली गई थी जिसके बाद साल 1697 में वो इंसिडेंट होता है जिसका जिक्र मैंने वीडियो की शुरुआत में ही किया था स्टॉकहोम का ट्री क्रोनर पैलेस जहां यह रॉयल लाइब्रेरी बनी हुई थी ना उसे आग के कारण खासा नुकसान झेलना पड़ा लेकिन कोडेक्स गगास को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है साल 1768 के
अंदर स्टॉकहोम में एक नया रॉयल पैलेस बनाया गया और कोडेक्स गगास के साथ पूरी लाइब्रेरी को वहां पर ट्रांसफर कर दिया गया और फाइनली साल 18786 गगास को वहां पर रख दिया गया आज भी यह बुक इसी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ स्वीडन के ट्रेजरी रूम में रखी हुई है और आप इसे देख भी सकते हो हालांकि यहां आने वाले लोग इसे खोल ना सके इसके लिए कोडेज गगास एज नोन एज द डेविल्स बाइबल को एक क्लोज्ड कवर में रखा गया है लेकिन आखिर इस किताब को डेविल्स बाइबल क्यों कहा जाता है और इसके अंदर ऐसा क्या
है जो इसे इतना ज्यादा मिस मिस्टीरियस बनाता है वेल देखो कोडेज गगास को डेविल्स बाइबल इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें लैटिन लैंग्वेज की पूरी बाइबल लिखी हुई है साथ ही साथ बाइबल और क्रिश्चियनिटी से जुड़े कई अकाउंट्स भी मिले हैं पर लिखा इसे डेविल ने था जिसकी झलक हमें इसके बाद के पेजेस में भी देखने को मिलते हैं जहां हमें कई जादू टोने से रिलेटेड फार्मूला भूत प्रेत बुलाने और भगाने के मंत्र बोहेमियन कैलेंडर और बोहेमियन हिस्ट्री के डिटेल्स भी लिखी हुई मिलती है यही नहीं इस किताब के एक पेज में यह नक्शा भी
बना हुआ है जिसे स्वर्ग का नक्शा माना जाता है इंटरेस्टिंग अगर आप इस फोटो को गौर से देखोगे तो स्वर्ग में किसी भी जीव को नहीं दिखाया गया है जो कि काफी डिस्टर्बिग फैक्ट है स्वर्ग के इस नक्शे वाले पेज के जस्ट पहले के कुछ पेजेस में सिनफ्लेक्स बाकी की बुक से अलग है और इसे कैपिटल लेटर्स में लिखा गया है पूरे पांच पेजेस में हरमन ने अपने हर एक सिन को पूरी डिटेल में बताया है और उसके लिए माफी भी मांगी है वहीं पेज नंबर 577 पर बना हुआ डेविल्स पोर्ट्रेट भी अपने आप में
कई सवाल खड़े करता है नाउ जनरली तो यही माना गया है कि हरमन ने इसे डेविल को अपनी मदद के लिए शुक्रिया अदा करने के मोटिव से बनाया होगा हालांकि इसका एग्जैक्ट रीजन क्लियर नहीं है इस पोर्ट्रेट में डेविल ने जो कपड़ा पहना हुआ है उसे एर्माई लॉयन क्लॉथ कहते हैं और उसे सिर्फ रॉयल लोग ही पहनते हैं जिसके कारण इस डेविल को प्रिंस ऑफ डार्कनेस के रूप में डिफाइन किया जाता है तो क्या इसे हरमन ने खुद लिखा था दोस्तों इस किताब के ज्यादातर पेजेस को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है और इस पर
कई इलस्ट्रेशंस देखने को मिलती है साथ ही साथ इस पर सारा टेक्स्ट कैलीग्राफी में लिखा गया है अब देखो उस समय प्रिंटिंग मशीनस तो थी नहीं यानी 630 पेजेस की इस किताब को पूरा हाथ से ही लिखा गया था और ऐसे में कैसे पॉसिबल है कि इसे एक इंसान ने एक रात में लिखा हो बस यही कारण है कि ना चाहते हुए भी एक्सपर्ट्स इस किताब के साथ जोड़ी जाने वाली डेविल की थ्योरी को नजरअंदाज नहीं कर पाते लेकि लेकिन भाई क्या गारंटी है कि इसे एक ही रात में लिखा गया हो क्या पता हरमन
इसे अपने पूरी जिंदगी से लिख रहा हो या फिर इसे काफी सारे लोगों ने मिलकर लिखा हो इनफैक्ट एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि इतनी बड़ी बुक को कोई एक इंसान तभी लिख सकता है जब वो लगातार 20 साल तक इस पर काम कर रहा हो पर इस बुक में कुछ ऐसी चीजें हैं जो इन सारे मिथ्स को डिस्ट्रॉय कर देती है अगर आप इसके पन्नों पर गौर से नजर डालोगे ना तो पहले पन्ने से लेकर आखिरी तक हैंडराइटिंग और इंक दोनों ही बिल्कुल भी चेंज नहीं होती है अब अगर इसे काफी सारे लोगों ने
मिलकर लिखा होता तो हैंडराइटिंग तो चेंज होना ऑब् वियस था राइट मतलब मेनी पर्सन थिरी तो यहां पर कैंसल आउट हो जाती है पर अगर किसी इंसान ने इसे 20 से 25 सालों तक लिखा होगा तो एज और टाइम के साथ उसकी हैंडराइटिंग तो जरूर बदली होगी अब देखो सिंपल सी बात है कि आपकी जो हैंडराइटिंग नाइंथ या 10थ क्लास में रही होगी वैसी सेम हैंडराइटिंग आपकी आज तो नहीं हो सकती समय के साथ-साथ एक इंसान के हैंडराइटिंग में थोड़े बहुत चेंजेज आते रहते हैं हैरानी की बात यह है कि इस बुक में कोई भी
एरर नहीं है एक लेटर को लिखने का स्टाइल भी हर जगह एगजैक्टली सेम है जैसा कि हमें एक मॉडर्न प्रिंटेड बुक में नजर आता है इन सभी बातों को सुनने के बाद यह शक और भी पुख्ता हो जाता है कि हो ना हो इसे किसी इविल पावर ने ही लिखा है क्योंकि इसे जिस तरह लिखा गया है ना वो ह्यूमन कैपेबिलिटीज के बाहर की बात है कोडेक्स गगास के बारे में एक और स्ट्रेंज फैक्ट ये भी है कि इसके शुरुआती पेज पर दो हिब्रू लैंग्वेजेस के अल्फाबेट्स देखने को मिलते हैं लेकिन इसके अलावा बाकी की
किताब पूरी तरह से लैटिन लैंग्वेज में लिखी गई है और इसमें हिब्रू का नामो शान नहीं है तो क्या यह बात उस दावे को प्रूफ नहीं करती कि बुक को लिखने की शुरुआत रमन ने की थी पर बाकी की बुक लुसिफर ने लिखी खैर कोडेक्स गगास के साथ ऐसी कई सारी कहानियां भी है जो आपको हैरान कर देगी साल 18581 करर काम करते-करते लाइब्रेरी के अंदर ही सो जाता है वो उस लाइब्रेरी के अंदर ही रह जाता है और लाइब्रेरी को बंद कर दिया जाता है रात के समय जब उसकी नींद खुलती है तो लाइब्रेरी
के अंदर उसने जो नजारा देखा वो किसी को भी डराने के लिए काफी था उसने देखा कि लाइब्रेरी के बुक्स शेल्फ से नीचे उतर रही है और हवा में उड़ती हुई डांस कर रही है इसके बाद सारी बुक्स कोडेक्स गगास को घेर लेती है और फिर कोडेक्स गगास भी अपने कवर में से निकलकर इन बुक्स के साथ डांस करने लगती है सुबह जब लाइब्रेरी के स्टाफ ने दरवाजा खोला त वो केयर टेकर एक टेबल के नीचे छिपा हुआ था और डर के मारे कांप रहा था उस दिन के बाद से उस केयरटेकर की मेंटल हेल्थ
बिगड़ गई और उसे पागल खाने में एडमिट कराया गया वैसे कि आप जानते हैं कि आज आज हम जिस कोडेक्स सिकास को देखते हैं वो अपने ओरिजिनल फॉर्म में नहीं है बल्कि इसके 10 पेजेस मिसिंग है लेकिन आखिर यह गए कहां कुछ लोग मानते हैं कि इन 10 पेजेस में कोई ना कोई गलती होगी जिसके कारण इसे बुक से अलग कर दिया गया था कुछ लोग मानते हैं कि इन मिसिंग पेजेस को इसीलिए अलग किया गया क्योंकि इसमें शैतान को बुलाने की प्रेयर्स लिखी हुई थी बहुत से स्कॉलर्स ये भी मानते हैं कि इन मिसिंग
पेजेस में वही मिया की बेनेडिक्टाइन मॉनेस्ट्री के रूल्स लिखे हुए थे हालांकि इस बुक के पेजेस के साइज को देखते हुए नहीं लगता कि इतने सारे पेजेस सिर्फ मॉनेस्ट्री के रूल से भर सकते हैं वहीं कुछ कंस्पिरेशन थिरि ऐसा भी कहते हैं कि साल 1697 में जब इस बुक को आग से बचाने के लिए खिड़की से नीचे फेंका गया था तब इसके कुछ पेजेस अलग हो गए होंगे और कुछ मीडिया आउटलेट्स यह भी दावा करती है कि शायद इन मिसिंग पेजेस में दुनिया के अंत के बारे में लिखा होगा अब देखो क्योंकि वो मिसिंग पेजेस
आज हमारे पास नहीं है तो उनमें मौजूद इंफॉर्मेशन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता पर स्ट्रेंज बात तो यह है कि अर्ली 13th सेंचुरी से लेकर अभी तक इतने सालों में कोडेक्स गगास ने अपने कई ओनर्स बदले पर किसी ने भी इसे कॉपी करने की कोशिश नहीं की हालांकि देखो आज आप चाहो तो स्टॉकहोम की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ स्वीडन में इसे देख सकते हो और इंटरनेट पर आपको इसकी स्कैंड पीडीएफ भी आसानी से मिल जाएगी जिसको आप चाहो तो पढ़ भी सकते हो और इसकी मिस्ट्रीज को जान भी सकते हो बस शर्त यह है कि
आपको लैटिन लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए वैसे आपको क्या लगता है क्या कोडेक्स गगास को सच में डेविल ने लिखा होगा या फिर इसके ओरिजिन के के पीछे कोई इससे भी ज्यादा मिस्टीरियस कहानी छिपी है नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर लिखकर बताना और दोस्तों क्या आपने इससे पहले कोडेक्स गगास के बारे में कभी सुना था कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताना अगर वीडियो पसंद आया तो इस वीडियो को लाइक करने के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना अगर आप नए चैनल पे तो इस चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ-साथ नोटिफिकेशन बेल
को ऑन कर देना और अगर आपको ये वीडियो पसंद आया तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप अगली वीडियो इसे जाकर जरूर देखना जिसमें हमने बात किया है पुनर्जन्म की कहानी के बारे में कि कैसे एक लड़की को अपने पुनर्जन्म की याद आ जाती है और उसे यह पता चलता है कि वह अपने पिछले जन्म में इजिप्ट में रहा करती थी इजिप्ट के इन पिरामिड वाले मंदिरों में रहा करती थी लेकिन आखिर उस लड़की की कहानी क्या थी क्या वह सच में पुनर्जीवित हुई थी या फिर वो बस ढोंग रच रही थी आखिर क्यों ऐसा
हुआ कि उसके बातों ने सभी को यह कंफर्म कर दिया कि उस लड़की ने पुनर्जन्म ही लिया था पूरी कहानी जानने के लिए यहां टैप करके देखो बहुत ही इंटरेस्टिंग वीडियो है मैं मिलता हूं आपको नेक्स्ट एपिसोड के साथ तब तक के लिए बाय जय हिंद m