अर्जुन जब तीर चलाते हैं ना तो अर्जुन को ही पता है कि कैसे लगेगा वह मछली की आंख पे प्रैक्टिस से भी नहीं होगा वह साइंस से भी नहीं होगा कार्डबोर्ड पे समझा के भी नहीं होगा वो अर्जुन को ही पता है कि वो कैसे लगेगा मछली की आंख पे व्हेन हार्ड वर्क मीट्स एक्सीलेंस दैट मैजिक वो जो मैजिक आता है ना कि हर आदमी जो भी अपने काम की पीक पे होता है ना वो वो जो बिजनेसमैन अपने काम की पीक पे है ना वो बिजनेसमैन नहीं है सिर्फ वो आर्टिस्ट ही है हम रफाल
नडाल आर्टिस्ट है सचिन त आर्टिस्ट है विराट कोहली आर्टिस्ट है मैसी आर्टिस्ट है एक वक्त पे हार्ड वर्क खत्म हो जाता है एक्सीलेंस भी खत्म हो जाती है वहां पे जो मैजिक है उसका नाम आर्ट है मेरा वो वाला रहता है कि ले ले लो ले जाओ ले जाओ मुझे चाहिए किसी से नहीं और मैं सबको दे सकता हूं आप मेरा हाथ काट लो मैं हाथ हाथ दे दूंगा आपको कि कोई बात नहीं आप लेके जाओ क्योंकि मुझे सबसे एक ही फेवर चाहिए जब मैं मरू ना तो आ जाना शेर इसलिए लिखा था मैंने कि
मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं आस्मा से दूर चाहता हूं जिंदगी चाहे गुमनाम रहे पर मौत में मशहूर चाहता हूं दोस्तों पॉडकास्ट की ग्रोथ इंडिया में बहुत ज्यादा हो रही है पर पॉडकास्ट एज अ मीडियम बने थे इस इंसान के लिए मेरे मेंटर मेरे बड़े भाई जाकिर खान इनका नया स्पेशल तथास्तु अब लाइव हो चुका है प्राइम वीडियो पर डेफिनेटली देखिए और अगर आपने अब तक तथास्तु देखा नहीं है तो पहले यह वाला पॉडकास्ट देख लीजिए दिस मैन इज स्पेशल इन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और पिछले दो-तीन सालों में इनके साथ जो कन्वर्सेशन
हुए थे उन्हीं कन्वर्सेशन की एक झलक आपको दिखाई देगी इस वाले एपिसोड में यह है जाकिर खान ऑन टीआरएस [संगीत] हिंदी जिस इंसान की वजह से टीआरएस हिंदी की शुरुआत हुई थी आज वो इंसान टीआरएस हिंदी प आज चुके हैं हमारे बड़े भाई जाकिर खान बहुत-बहुत शुक्रिया यह सब क्रेडिट देते टाइम पहले क्यों नहीं बताते हो तुम मैं कितना मेरे तीन चार साल बर्बाद हो गए मेरे मैं लोगों को बोल सकता था ना कि मेरी वजह से शुरू हुआ है येर हिंदी दोनों टीआरएस हिंदी और ये चैनल भी आपकी वजह से शुरू हुआ आपको याद
है एक बार मैं आपके घर आया था बहुत पहले और आपको पूछा था कि क्या मुझे हिंदी चैनल स्टार्ट करना चाहिए मैंने क्या बो आपने बोला हां आपकी हिंदी अच्छी है करो हां तो सही तो है अरे मैं तो बस हां बोल यार करने वाला इंसान होता है वरना बहुत लोग पूछ के जाते हैं करते थोड़ी है पर भाई आई फील कि अभी हिंदी थोड़ी इंप्रूव हुई है मेरी हां ओवर टाइम वो तो मैं भी देख रहा हूं ओके आप कैसे हो अच्छे शीतल है शांत है ओ स्थिर है ओके बिल्कुल भी लोनली नहीं हो
वो माशाल्लाह से कवर्ड है अपने कुनबा लेके चलते हैं कबीला लेके चलते हैं अपना बंबईया हिंदी में समझाइए बंबईया हिंदी में ज कि अपन बीड़ू लोग के साथ रहता है अने ठीक है अपना है पंटर लोक पूरे टाइम तो उससे अपने को कभी अकेला नहीं लगता है बाबा और प्यार प्यार प्यार सब देखिए ऐसा है कि फालतू बातें मत कर ठीक है आख पूछो भाई तुम मैं प्यार की वजह से काफी ज्यादा लोनली फील करता हूं एन प्यार ना होने की वजह रणवीर ऑलरेडी यू हैव वेरी नाइस पिक्चर्स ऑन र ा ऐसे ही लड़कियां टूट
टूट के गिर रही है इस इंटरव्यू से भी तुझे अपने लिए ही बंदिया चाहिए भाई यहां पर भी प्रोमट कर रहा है कि मुझे प्यार नहीं मिल रहा है मैं तन्हा हूं आदमी सेल्फ सेंटर्ड होने की कोई हद हो सकती है यू नहीं कि इंटरव्यू ले अगला आया है उससे कुछ हालचाल पूछ ले ठीक है नहीं है मैं लोल नहीं पहले मुझे अटेंशन दे दो अटेंशन के लिए प् कौन है भाई कौन मैसेज रही इसे करो यार मैसेज तुम्हारे चक्कर में हमारा इंटरव्यू खराब कर रहा है प्लीज मैसेज नहीं इस इंटरव्यू का सिर्फ एक मिशन
है कि आपके लिए एक वाइफ ढूंढनी है इस इंटरव्यू के थ्रू नहीं यार बिल्कुल भी ये मिशन ये जनता को क्या हो गया मैं अपना देख लूंगा तुम लोग अपना काम से काम रखो सब लोग नहीं पर जब होना होगा तब हो जाएगा यार मेरे ख्याल से वो कहते ना कि ऊपर वाले के हाथ में होती है बहुत चीजें ठीक है हम अपनी तरफ से कोशिश ही कर सकते हैं व कोशिश हमने बहुत बार करी और बहुत बार गरे ठीक है फॉर मी इट्स ऑलमोस्ट लाइक की वो राइट ब्रदर मूवमेंट नहीं आया ओके बहुत सारे
लोग प्लेन बनाने की कोशिश कर रहे थे पर राइट ब्रदर थे जिनका उड़ा तो वैसे ही जब राइट ब्रदर मतलब वाला कोई मिल जाएगा तो अपने आप उड़ेगा मेरे ख्याल से ओके आजकल आप जिंदगी के बारे में क्या सोच रहे हो मैं दोस्ती के बारे में सोच रहा हूं और मुझे बड़ा खूबसूरत लगता है वह पार्ट जिसके अंदर मुझे ऐसा लगता है कि हम जब दुनिया के बारे में समझते हैं तो हम ना हम यह बहुत मानते हैं दुनिया बड़ी लोग बड़े खराब है पर द नंबर ऑफ पीपल हु हैव रंग असस इन व्ट एवर
में बिग वे स्मल वे एंड नंबर ऑफ स्ट्रेंजर्स हु हैव हेल्ड बस में इतना ज्यादा फर्क है नंबर का और फिर भी हम कहते दुनिया ब आप किसी अनजान आदमी को भी अगर आप जिम्मेदारी देंगे दो मिनट देख लेंगे क्या मैं आता हूं आप पा मिनट बाद भी आएंगे वहा खड़ा मिलेगा आपको इतना सुंदर ह्यूमन ट्रस्ट पर चलता है इमेजिन इस वक्त जब हम यह बात कर रहे हैं तो करोड़ों गाड़ियां एक दूसरे के बहुत नजदीक से गुजर रही हैं सिर्फ एक दो ड्राइवर्स एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं क्योंकि कि हां निकल
जाएगी निकल जाएगी और व क्रॉस हो रही है तो दुनिया इतनी ज्यादा ट्रस्ट के धा वर्बल प्रॉमिस पे चलती है कांट्रैक्ट्स और पेपर्स और उसपे नहीं दुनिया वर्बल प्रॉमिस पे चलती है और वह जब से मुझे इस बात का एहसास हुआ मुझे इतनी खूबसूरत लगने लगी यह दुनिया इतनी सुंदर लगने लगी कि मेरा अ जिंदगी जिंदा दिल्ली प लोगों पर इंसानियत पर मेरा मेरा य अकीदा बढ़ गया है उसके बाद से मैं नहीं कहता कि खराब लोग नहीं है और वो गलत नहीं होता पर यह कि मैं उस पोजीशन पर भी हूं जहां पर मैं
क्योंकि मैं अपने आप को लेकर ज्यादा मैं शर हूं तो इसलिए मैं भरोसा भी कर पा रं वो भी एक मेरे ख्याल से उसमें एक फैक्टर है कि खुद के साथ में ज्यादा सेटल हो पाया इसलिए भी मैं बहुत ज्यादा मैं भरोसा कर सकता हूं खुद के साथ सेटल कैसे होते हैं खुद के साथ सेटल होने का मेन कारण य कि जब आपके में द्वेष आना बंद हो जाए किसी और के लिए जब आप अपनी जगह पर जहां पर है वहां पर आप स्थिर हो आप आगे बढ़ना चाहे और आसपास के लोग क्या कर रहे
हैं वह कैसे आगे बढ़ रहे हैं मुझसे ऊपर तो नहीं निकल जाएंगे वो मैं कितना आगे निकल गया हूं इसकी शाबाशी देने से के बजाय जब आप एक लंबा रास्ता चुनते हैं ठीक जैसे कि मैं अपने जीवन को यात्रा की तरह देखता हूं ठीक है आई सी माय सेल्फ एस ट्रेवलर ठीक है और जैसे किसी यात्रा में होता है कि कभी किसी ढाबे पर खराब खाना मिल गया अगले दिन फाइव स्टार होटल मिल गया फिर किसी छोटी कैंटीन में बहुत सुंदर खाना मिला है ना फिर किसी बहुत बड़े रेस्टोरेंट वहां खराब खाना मिला तो ये
इट्स अ कांस्टेंट जर्नी राइट तो मैं अपना हर दिन ऐसे देखता हूं तो इसमें मैं अपने आप को अ फेलियर एप्रिसिएशन रिजेक्शन या क्रिटिसिजम से बहुत हद तक मैं नहीं कहता कि मैंने 100% पर 60 70 पर मैंने अपने आप को अलग कर लिया व्च इज अ बिग अचीवमेंट फॉर मी वेर आई वाज वेर आई यूज टू रिएक्ट नॉट फिजिकली बट इमोशनली आई यूज टू ऑलवेज रिएक्ट टू थिंग्स इंटरनली इंटरनली मैंने बाहर तो कभी रिएक्शन दिया ही नहीं किसी को और ये मैंने आपसे सीखा है जी पर इंटरनली भी अब मुझे वो उतना दुख ही
नहीं करता व मुझे आंदोलित नहीं करता आपने हमेशा सही वक्त पर मुझे सही सलाह दी है मुझे यह पता है कि आप पूरी दुनिया को ऑब्जर्व करते हो जाकिर भाई शांत बैठ ये सब कुछ देखते हो कि इंटरनेट पर क्या चल रहा है आपके दोस्त क्याक कर रहे हैं आपके भाई क्याक कर रहे हैं ये आप क्यों करते हो क्योंकि आप कॉमेडियन हो तो ऑब्जर्वेशन आपके जॉब का एक पार्ट है इसलिए मैं आपको बड़ी सुंदर चीज बताता हूं क्योंकि आप कंटेंट क्रिएटर हो हमको बहुत सारे लोग देख रहे हैं जो जो इस तरह का काम
करते हैं उन सब लोगों को मैं आपको एक इसके पहले एक छोटी चीज बताता हूं आप कंटेंट क्रिएटर्स को एड्रेस कर रहे हो हां वो सब लोग जो अभी हिंदुस्तान में हर हर आदमी जिसके पास है ना एक थ्योरी है मेरी कि वी आर लिविंग इन द एज ऑफ लीडर्स हम ठीक है एक प्री इंडिपेंडेंस एरा था जिसके अंदर सब लोग ना वी वर लिविंग इन द एज ऑफ फॉलोअर्स कि आप कौन है आप गांधियन है आप कौन है आप रामकृष्ण आश्रम को फॉलो करते हैं आप कौन है आप फलाने को फॉलो करते हैं आप
ढिके को फॉलो करते हैं वो एज ऑफ फॉलोअर्स थी कि योर आइडेंटिटी वाज अबाउट हु डू यू फॉलो राइट हम आज की देर में आज की डेट में इतना क्योंकि इंटरनेट इज अ वेरी डेमोक्रेटिक मीडियम तो हर इंडिविजुअल जो है इट्स अ पर्सन इज अ लीडर तो जो आपके पोस्ट के नीचे आपको लगता है आप पोस्ट करके बड़े हीरो बन गए आप लीडर हो तो जो बंदा आपके नीचे कमेंट कर रहा है ना वो खुद लाइक झूं रहा है तो वो भी एक स्मॉल कम्युनिटी का लीडर है तो हर शख्स लीडर है खैर एक तो
यह अलग बात हो गई दूसरा जो मेरे कहने का मतलब था वो यह कि मैं मेरा जो नजरिया है देखने का क्योंकि मेरा काम भी मुझे अ उसके लिए मुझे फोर्स करता है कि मैं कांस्टेंट टक टच में रहूं कि एगजैक्टली चल क्या रहा है चल क्या रहा है सेल क्या रहा है और जितने कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो ट्रेंड फॉलो करने की कोशिश करते हैं उनको मैं एक बात बताना चाहता हूं कि इफ यू बिकम इफ यू कैन लुक स्लाइटली डीपर टू एनी ट्रेंड यू विल अंडरस्टैंड द रीजन ऑफ इट एंड यू डोंट हैव टू
बी ऑकवर्ड इन फॉलोइंग दैट ट्रेंड राद राद यू कैन फॉलो द रीजन व्हाई इट इज ट्रेंडिंग फॉर एग्जांपल कल को सब लोग शर्ट निकाल के घूमने लग जाए ठीक है अब आपको लगेगा कि अरे यार ये क्या ट्रेंड है यार नंगा घूमना पड़ रहा है है ना अब आपका फिजिक भी नहीं है वैसा आपको अनकंफर्ट बल भी हो अब आप बो अरे यार पर अरे दिस ट्रेंड यार यार शर्ट शर्ट उतार के ये कोई ट्रेंड हुआ अब आपको करना ही पड़ रहा है सारी दुनिया करही सब लोग शर्ट उतार के घूम रहे हैं पर आप
उसको थोड़ा डीपर देखेंगे तो आपको ये समझ में आया कि भाई ये वो दौर चल रहा है जहां पे लोग किसी भी तरह की के के कि कवरिंग से परेशान है कोई भी ढकी हुई चीज उनको पसंद नहीं आ रही है बहुत साल सेंचुरी तक उन्होंने चीजें ढक के रखी और अब उनको नहीं ढकना है फॉर एग्जांपल ठीक है दिस जस्ट ए रैंडम एग्जांपल दि नॉट तो आप एज अ क्रिएटर अगर आप इस बात से कंफर्टेबल नहीं हो तो आप यह पकड़ो अच्छा ढकी हुई चीजों से लोगों को प्रॉब्लम है उसमें जो भी आप अपना
ब्रांच निकाल सकते हैं व आप निकाल ले तो जितने भी इतने सालों में मैंने कभी ट्रेंड फॉलो नहीं करे उसका कारण यही था कि मैंने उसको आराम से देखा उसका साइक समझा कि ये इस वक्त इस दौर की क्यों ये चीज चल रही है जब होगा उसके घर में कौन लोग होंगे है ना मैंने वो छोटा सा एक्सरसाइज उन लोग के साथ किया क्योंकि मुझे पसंद है मेरा इतना सैंपल साइज इतना बड़ा है तो मुझे बहुत सुंदर लगता है और इसीलिए मैं सब कुछ देखने की कोशिश करता हूं मैं बहुत लोगों से मिलने की भी
कोशिश करता हूं बात बहुत लोगों से करता हूं मेरे को बड़ा मजा आता है सब लोगों से बात कर कहां से हैं क्या करते हैं अच्छा यह कैसे घर में कौन-कौन है इतना आईडिया मिलता है ना आपके बारे में उसमें आपका एक एक बिहेवियर पैटर्न पता चलता है उससे तो अब आप सोचिए कि मेरा अगर मान लीजिए कि मैं आपके जैसे रणवीर मैं 300 लोगों से मिल लिया और एक मेरे जहन में एक एक पैटर्न है आप लोगों को लेकर 301 जो बंदा है व उस पैटर्न को अगर कन्फर्म करता है तो व पैटर्न थरी
बनता है उस थ्योरी को लेकर जब मैं कोई जोक बनाता हूं तो मैंने आपकी बात नहीं उठाई शब्द नहीं उठाया आई हैव नॉट कॉपी यू आईव नॉ पिक समथिंग फम य बट आई पिक माइंडसेट फ्रॉम य आ प इमोशन फ्रॉम यू एंड नट आ डिलीवर जब मैं वो बात कहता हूं नवर आ द सडली आपको लगे इसको कैसे बता कितना मैजिकल है ये पर वो बहुत सारे लोगों से मिलके बात करके उनको ऑब्जर्व करके आता है तो इसलिए मुझे बड़ा शौक है लोगों को देखने का आपने कॉमेडी का एक प्री स्टेप बता दिया मैं आपको
कॉमेडी के बारे में पूछना चाहूंगा कोई भी और ज्यादा फनी बन सकता है हाउ टू बी फनी हां कोई भी ज्यादा फनी बन सकता है एगजैक्टली कैसे तो कॉमेडी का साइंस होता है सरप्राइज होता है एक एलिमेंट है फ्लिप होता है ये सब बेसिक चीजें आपको कोई भी किताब में मिल जाएगा आप कहीं भी पढ़ लीजिए आपको मिल ही जाएगा पक्का तो फनी हो ना रियाज का काम है प्रैक्टिस एगजैक्टली मतलब दोस्तों के साथ अब कर रहे ट्राई करो ट्राई करते र अब क्या होगा जब आप फनी होने ट्राई करोगे ना तो लोग आप बो
अरे पका रहा है बोर कर रहा है मेरा ऐसा मानना है कि खुदा ने आपको जिल्लत और इज्जत का कोटा दिया है बोर बोल रहे हैं बोलने दो नए लोगों के पास ट्राई करो नए लोगों को बोर बोलने दो रिफाइन करो हररो हर रोज रात को जाके सोचो कि ये वाला ऐसे बोल सकते थे वो ऐसे बोला वो क बोला खराब बोल दिया सही बोल दिया वो एनालिसिस आपको अपने दिमाग में करना पड़ेगा और विदन थ्री इयर्स गारंटी दे रहा हूं मैं यू विल बिकम अ फनी पर्सन जोक्स की किताबें पढ़े कॉमेडियंस को सुने फनी
लोग जो आपके आसपास है उनको ऑब्जर्व करें और खुद ज्यादा से ज्यादा बोले हम उससे यह होगा कि तीन साल तक आपकी जिल्लत हुई तिरस्कार हुआ आपका पर जब बात करना आ जाएगा ना जब महफिलों की जान बनने लगोगे जब वन यू विल बिकम द लाइट ऑफ द रूम नथिंग ट फीलिंग इज सो अमेजिंग आई हैव लिव दैट डॉक्टर राही मासूम रजा है जिन्होंने महाभारत के डायलॉग्स लिखे उनकी किताब में उन्होंने किसी पर्सन को डिस्क्राइब किया और उन्होंने कहा था कि वह शख्स ऐसा जैसे कि किसी महफिल में से अगर उठके चला जाए तो किसी
को खबर ना हो कि वो उठ के गया सो इनविजिबल आई हैव लिव दैट काइंड ऑफ लाइफ एज चाइल्ड टिल आई वास हिटिंग टीनेज एंड पोस्ट ट आई सीन द मैजिक तो फनी बनना कोई मुश्किल नहीं आप बन सकते हैं फनी बस अपमान का एपेटाइट रखिएगा और एक बार आप फनी बन गए कॉन्फिडेंस खुद आ जाता है ओके आजकल बॉलीवुड कॉमेडी फिल्में क्यों नहीं बना रहा मेरे ख्याल से बहुत ज्यादा क्योंकि एक सर्टन सेंसिबिलिटी में हम लोग बहुत उलझ गए दूसरा क्या है कि एक सोर्स ऑफ एंटरटेनमेंट होता था उसके अलावा बहुत ज्यादा वाइड हो
गया है सोर्स ऑफ एंटरटेनमेंट ना कॉमेडी इज वेरी इजली अवेलेबल हम तो वैसे में जब वो बना रहे होते हैं क्योंकि एक आप देखिए ना 15 सेकंड का ट्रेंड चल रहा है मुझे एगजैक्टली आज का आज पता है कॉमेडी के साथ डेट का बड़ा इशू रहता है ठीक है कि वो जोक हो गया है वो जोक कर दिया है और फिल्म बनाने लगते हैं ढाई से तीन साल तो जब तक वो फिल्म लिखी गई सोची गई शूट की गई एडिट की गई उसके रिलीज के लिए तैयार की गई तब तक वो जोक जो है वो
मल्टीपल बार आ चुका है मेरे सामने सोशल मीडिया की वजह से एगजैक्टली तो फिर उसका मतलब उसकी अहमियत ही नहीं बची ना द सरप्राइज एलिमेंट ऑफ दैट जोक ज ऑलरेडी बीन किल्ड ऐसा क्या ये किसी भी इशू के बारे में जो ऑलरेडी नहीं कहा गया है अभी आपको लगता है बिल्कुल कोई भी कॉमेडी फिल्म अब रिलीज ही नहीं होगी नहीं नहीं नहीं नहीं होगी होगी होगी क्या है ना कि एवरी बडी वर्ल्ड इज जस्ट सेकंड गेसिंग राइट नाउ हम सब लोग किसी को किसी को भी नहीं पता मेरे को ना मुझे पता है ना आपको
पता है हम लोग सब पोस्ट एनालिसिस ही कर सकते हैं कोई भी फ्यूचरिस्टिक बात नहीं कर सकता क्योंकि इतना वो इतना वोलेटाइल स्पेस हो गया है ना वो ऐसे चरन होता है वो अंदर मतलब रातो रात ट्रेन बदलता है ना हम बात ये है कि जब आप मासस की सोचते हैं तो आपको लगता है कि यार मेरे ख्याल से महीन काम चलेगा अब बारीक नजर चलेगी नजरिया चलेगा अब आप यह सोचो कि इनको अच्छा लगेगा वाला करूंगा तो तो नहीं चलेगा हम ऑब्जर्वेशनल ह्यूमर नॉट जस्ट सिचुएशन विथ ऑब्जर्वेशन आई थिंक दैट्ची कॉमेडी फिल्म शुड बी
ओके लाइक वी नीड टू गो बैक टू द फॉर्मेट ऑफ जाने बी दो यारो एक्चुअली लाइक लाइक वो है जो अब किल करेगा बहुत ज्यादा ओके मैं आपको शायद एक या डेढ़ साल बाद मिल रहा हूं हां लास्ट टाइम आपके घर आया था आपकी एक फोटो ली थी मैंने खुद के लिए वो फोटो देख के मैं स्माइल करता हूं कभी-कभी नॉट इन अ क्रीपी वे आई होप सो अने मुझे बहुत हेल्प किया है लाइफ में स्पे जब जब से मैं आपको मिला एंड आई वुड इवन काउंट द फर्स्ट मीटिंग आई डोंट नो अगर आपको याद
है मैं आपको एआई बी हाउस पे मिला था और वहां मुझे बहुत डर फील हो रहा था क्योंकि आई यूज टू रियली लुक अप टू ऑल दी एआई बी गाइस ठीक है और उन्हें जानता था क् वो फेमस थे एंड आई वाज वन ऑफ द फर्स्ट 1000 या 2000 सब्सक्राइबर्स ठीक और आप भी वहां थे और तभी आपने स्टार्ट नहीं किया था मतलब ऑनलाइन कॉमेडी कर पर आप वैसे ही थे आप जैसे अभी हो वैसे ही थे ठीक है और तभी आपने मुझे बहुत कंफर्टेबल करवाया वहां आई डोंट नो अगर आपको याद है मुझे याद
है एकदम टाइट टीशर्ट पहन के आया था रेड टाइट टीशर्ट मैं कौन है ये बोले तन्मय का वो है ट्रेनर है तो मैंने बात की क्या करते हो तुम बोले मैं क्योंकि आप शायद य नोटिस कर रहे थे कि मैं शायद कंपलीटली कंफर्टेबल नहीं था जोक्स क्रैक किए ये वो और मुझे बस आपको देख के अच्छा लगा आई रिमेंबर यू ए बिरयानी मैन बिरयानी के बारे में बात कर फिर पता चला कि आप जाकिर खान हो ये वो एटस होने लगा फिर मैं आपके घर आया आपने मुझे बोला कि हिंदी चैनल स्टार्ट करो हिंदी चैनल
स्टार्ट किया और फिर मेरे इमोशनल अप्स एंड डाउन होने लगे हैं लाइफ में फिर भी आपने हेल्प कि जब तुम हिंदी चैनल की बात कर थे तब मैंने एक और चीज बोली थी तुमको वा बला वो पता नहीं क्यों बोला था मैंने पर देख कितना सही बैठा हो हां उस घटना को लेकर एक पॉडकास्ट भी बना है शायद सबसे बड़ा हिट पॉडकास्ट वही है प्यार की कुछ बातें ओ अच्छा हो गया क्या चलो ठीक मैं तो भैया मैंने प्रिडिक्ट कर दिया था मैंने उसी दिन बोल दिया था ये बड़ा स्मिन चल रहे थे उस टाइम
ओके आजकल रील्स और शॉर्ट्स का जमाना चल रहा है जाकिर भाई आई नो क्या लगता है क्यों हो रहा है ये ये एल्गोरिथम की वजह से हो रहा है और कोई वजह है नहीं नहीं अरे नहीं भाई एल्गोरिदम का कोई आप हमेशा ना यू लवेज वांट टू किल द मैसेंजर यू नेवर वांट टू गो डीपर ठीक है एल्गोरिदम क्या है एल्गोरिदम भी तो मैन मेड ही है ना आप इतना प्रेशर में क्यों हो उसके आपको वो आप इट्स अ सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू कैन नॉट बी डिपेंडेंट ऑन दैट तो मैं आज सुबह किसी को मैं
बोल रहा था कि आर्टिस्ट अगर आप हो तो आर्टिस्ट तो रह जाएंगे इन्फ्लुएंस मर जाएंगे क्योंकि आप मोहताज हो उसके यू आर जस्ट राइडिंग द वेव ऑफ व्ट एवर दे आर क्रिएटिंग उनका रिम तो हर दिन चेंज होता है हमारे घर में रोज नई तरह की सब्जी बनती है रोज रोज तो हम दाल चावल नहीं खाते भाई बेसिक दाल चावल पर किसी दिन तो बिरयानी भी बनेगी ना ठीक है तो जिस दिन उनके बिरयानी बने आप तो मर गए ना तो यू कैन नॉट बी फीडिंग आउट ऑफ दैट इफ यू आर पॉपुलर बिकॉज इवन बिकॉज
ऑफ एल्गोरिदम यू हैव टू शार्पन योर स्किल यू हैव टू कम अप विथ योर पर्सनालिटी यू हैव टू लर्न समथिंग सो दैट यू कैन सस्टेन योरसेल्फ देर वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रीच करने की कोशिश कर रहे ठीक है यह उनका उनका लॉजिक है उनकी कंपनी है उनको पूरा हक है ये करने का क्यों आपके पापा लगते हैं वो कि वो आपकी कंफर्ट हिसाब से एल्गोरिदम चेंज ना [संगीत] करें दूसरी बात यह कि कुछ चीजें हमेशा रहेंगी ऑनेस्टी हमेशा रहेगी ठीक है है ना आप अपने दिल की बात दिल खोल के कहिए तो एक
बार इंसान सुनने को तैयार है दूसरी बात रील्स का चलने का जो सबसे बड़ा कारण यह है कि जब इंटरनेट आया और इंटरनेट की वजह से इमेशन ठीक है तो जब मुझे सब कुछ ही स्नैप मिल रहा है हर कुछ स्नेप मिल रहा तो इंटरटेनमेंट स्नैप क्यों नहीं मिलेगा भाई साहब मैं क्यों अपने लगाऊ 45 घंटे तुम्हारे में नहीं क्यों मिलेगा ना मैं देख रहा हूं ना चल रहा है 45 सेकंड 40 सेकंड 15 सेकंड 20 सेकंड ठीक तो है मेरा मैं एक जोक 15 सेकंड में देख के मैं सेटिस्फाइड हूं जब वो मुझे सेम
खुशी दे रहा है जो भी वो देख तुम लोग का साइकोलॉजी का जो भी डोपर मन फला का व जो भी है ना केमिकल डिस्कशन है जो भी मतलब जब व मिल रहा है क्यों तुम मुझे थका रहे हो फालतू में आप खाना डर आप सब अच्छी बात रिदम की आपको चाहिए ना ऐसा नहीं होता देखो जीवन में बाबा ऐसा है यही लाइफ ऐसा नहीं होता मीठा मीठा खाखा खारा खारा थूथू यू हैव टू डील विथ इट य न यू आर ब्लेस बाय द गड यू हैव टू विद द डेविल्स एज वेल ओके पर आगे
क्या होगा अब आगे मेरे ख्याल से अ हम जब यह बात करते हैं कि इंडिया में यह चल रहा है इंडिया में वो चल रहा है इंडिया में राइट नाउ अभी के अभी 70 तरह की चीजें चल रही है जिसमें से आप और हम मैक्सिमम पांच या छह चीजें ट्रेन ट्रैक कर सकते हैं आपको अंदाजा भी नहीं कि किस-किस तरह की चीजें चल रही है ठीक है जितना लोकल होगा उतना शार्प होगा यह साइंस है फिजिक्स है ठीक है कोई चीज अगर नुकीली है तो कम एरिया को टच करेगी पर डीप जाएगी ठीक है हिंदुस्तान
इतना वेरी देश है कि इसके अंदर ब्लैंकेट स्टेटमेंट तो चलते ही नहीं है ठीक है तो लोकलाइजेशन ऑफ कंटेंट इ हैपनिंग एंड इट विल बिकम मोर लोकल एंड ट्स व हम लोग रिलाइज नहीं कर हम लोग बम्बे दिल्ली में जो लोग रहते हैं वो ये बात रिलाइज नहीं कर रहे कि मैजिक इज इन लोकलाइजेशन कि लोकल बच्चे आप यूपी में जाए हर तीन जिलो का एक सुपरस्टार है मुरादाबाद के अलग ही लोग हैं जो चल रहे हैं ठीक है बनारस के अलग लोग हैं जो चल रहे हैं जो बनारस की बातें करते हैं सिर्फ तो
ये ऐसी छोटी-छोटी बातें एमपी इंदौर इंदौर का अपना अलग कल्चर है भोपाल का अलग कल्चर है वहां के अपने स्टार है जिनके मिलियन मिलियन फॉलोअर्स हैं हम शहर में चार मिलियन लोग हैं इनके मिलियन फॉलोअर है हम तो लोकलाइजेशन इज द मैजिक एंड इट विल बिकम मोर अभी पहले कैसा होता था कि हम लोग जब देखते 3 साल में कोई एक लड़का वायरल होता था है ना फिर उसके बाद साल में होने लगा साल में एक वीडियो वायरल होती थी फर उसना कि ये हो गया भाई ये फट गया अभी सब कुछ हफ्ते के हिसाब
से होता है एट मैक्स दो हफ्ते इ यड गुड स्ट देन इटस टू वीक्स उससे ज्यादा है ही नहीं टाइम नहीं लोग के पास तो लोग मूव ऑन कर जाएंगे राइट नाउ द फाइट इज नॉट ऑफ बिकमिंग पॉपुलर द बैटल इ टू बी रिमेंबर्ड 151 सेकंड में अगर आपको लोग स्क्रोल कर रहे तो आपको इंपैक्टफुल बनना पड़ेगा तो आ आ जो एज एन आर्टिस्ट जो लोगों को फोकस करना चाहिए वो है कि मुझे याद कैसे रखें इमोशनल कंटेंट के थ्रू नॉट जस्ट इमोशनल एनीथिंग ब्रिंग अ हुक मेक अ निमोनिक मेक पीपल रिमेंबर यू एंड दैट्ची
[संगीत] तो अगला जो स्टेप है वो है अपने आप को कैसे रजिस्टर करवाना है उस पर जितना फोकस करेंगे जो उसम जीत जाएगा वो जीत जाएगा लोग आपको रिमेंबर क्यों करते हैं फिर पता नहीं यार उनके पास टाइम है जाकिर खान के कंटेंट के पीछे के लॉजिक के जज्बात के बारे में बताइए मेरे ख्याल से उसके जज्बात से ज्यादा उसमें इंटेंट का खेल है सारा मैंने पिछले साल मैं सबको पिछले दो तीन महीने से जिससे भी बात कर रहा हूं उसको मैं कह रहा हूं कि मैं खुश हूं आप हक से सिंगल से भी खुश
हूं मैं मैं कक्षा 11वी से भी खुश हूं मैं चाचा विधायक से भी खुश हूं पर किसी चीज पर अगर मुझे गुरूर है ना तो वह है उम्मीद क वो जिस इंटेंट से आता है ना वो इंटेंट बहुत साफ है मेरी अपब्रिंगिंग में एक चीज जो छोटी सी रही मेरे मम्मी पापा ने मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत ध्यान से पाला है बहुत मेहनत करी मुझ पर और मुझे यह कहा कि अपने छोटे भाइयों को संभाल लेना ठीक है उससे हुआ यह कि मेरा एक नेचुरल एक बेंट है मेरा कि अपने जो दोस्त हैं दूसरा क्या
है कि क्योंकि मैं मैं थोड़ा सा अपने दोस्तों से ज्यादा मैं बहुत कम उम्र में कमाने लगा था मैं नाइंथ से कमा रहा हूं यार मैं ठीक है 14 साल 12 साल की उम्र से कमा रहा हूं मैं क्या करते थे सितार ब जाता था ना मैं रेस्टोरेंट में शादियों में ऐसा इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीख रहा था तो वो भी एक साथ में चल रहा था स्कॉलरशिप पे था अ कंपटीशन जीत गए ती च हजार मिल गए और ये वो प्रवचनों के पीछे जो बैकग्राउंड म्यूजिक होता है ना जब कोई बाबा प्रवचन कर रहे होते
हैं तो वो सब मैंने किया हुआ है बहुत ज्यादा किया हुआ है मैंने वो सब ठीक है तो उसमें क्या कि मैं अपने पियर्स से मेरा एक्सपीरियंस इतना अलग है कि मैं थोड़ा स्मार्ट तो ज्यादा हो ही गया हूं तो मैं उनको अपने एक्सपीरियंस आप ट्रिकल डाउन करते हो अपने अनुभव कि ये ऐसा होता है वहां मैं गया था ये होता है वहां पे तुम अगली बार अगर तुमको जाना हो तो वहां पे ऐसे जाना तो आदत लग गई मेरी तो जब भी मैं कोई चीज करता हूं तो मैं उस इंटेंट से करता हूं कि
मैं अपने छोटे भाई बहनों को बता रहा हूं उम्मीद में जोक मैंने साफ साफ पहले एपिसोड में बोला भी कि यह जो भी मैं बता रहा हूं यह मैं मैं वही बात है जो मैं अरबाज को जिशान को बताऊंगा जो मैं अपने दोस्तों को अपने भाइयों को बताऊंगा व मैं आपको बता रहा मेरे ख्याल से व इंटेंट ट्रांसलेट होता है वह ऑनेस्टी वल्नरेबल क्योंकि मैं कंफर्टेबल हूं अपने आप से जब वो लेट होता है ना तो वो चिपकती है बात एक ना मैजिक है अ आर्ट का सारा साइंस एक जगह है और एक अंडरस्टैंडिंग का
मैजिक एक जगह कि आपको मालूम है अर्जुन जब तीर चलाते हैं ना तो अर्जुन को ही पता है कि कैसे लगेगा वह मछली की आंख पे ठीक है प्रैक्टिस से भी नहीं होगा वो साइंस से भी नहीं होगा कार्डबोर्ड पे समझा के भी नहीं होगा वो अर्जुन को ही पता है कि वो कैसे लगेगा मछली की आंख पे ठीक है व्हेन हार्ड वर्क मीट्स एक्सीलेंस ट मैजिक व जो मैजिक आता है ना कि वो विराट कोहली को ही मालूम है कि वो ऐसे कैसे लगता है ठीक है उसके अंदर आप प्रैक्टिस कर लो यह वो
फलाना डिमका वो वो बहुत छोटी चीज है उसमें कि एक वक्त के बाद एक्सीलेंस में मैजिक आने लग जाता है एक वक्त के बाद जब आप न यू आर कंसिस्टेंट विथ योर प्रैक्टिस न यूर कंसिस्टेंट विथ योर ट्राइट अंडरस्टैंड द थिंग यू आर डूइंग उसके बाद एक पोर्ट सा खुलता है एक पोर्टल सा खुलता है हम और वो पोर्टल है मैजिक का वो पोर्टल है आर्ट का वो पोर्टल है कि हर आदमी जो भी अपने काम के पीक पे होता है ना वो वो जो बिजनेसमैन अपने काम की पीक पे है ना वो बिजनेसमैन नहीं
है सिर्फ वो आर्टिस्ट ही है हम रफाल नडाल आर्टिस्ट है सचिन तल आर्टिस्ट है विराट कोहली आर्टिस्ट है मेसी आर्टिस्ट है क्योंकि एक वक्त पे हार्ड वर्क खत्म हो जाता है एक्सीलेंस भी खत्म हो जाती है और वहां पे जो मैजिक है ना उसका नाम आर्ट है तो मैं उसको चेज कर रहा था हमेशा कि इतना रियाज हो इतनी सरलता हो मैं पंकज भाई से जब मिला पंकज त्र साहब से जब मिला तो उनसे जब बात करी तो एक बात उन्होंने कही जो मुझे बहुत सुंदर लगी कि सहजता का भी बहुत अभ्यास होता है कि
जब आपको जो कैजुअल लग रहा है उसकी बहुत प्रैक्टिस है तो यह सारी बातें मिलाकर और जब आप ईमानदारी और इंटेंट अगर आप सब घलते हो तो मेरे ख्याल से वो लगता है लोगों को वो चाहे मैं हूं कोई और हो एक चीज छोटी छोटी चीज हो ना किन किन से सीखते हो आप क्या हुआ कि इरफान साहब ने मुझे फोन किया एक दिन और एक फिल्म में उनको कुछ एक सीन था जो उनको बड़ा उनको मुझसे फिक्स कराना था फिक्स मतलब क सीन था जिस जिसने लिखा था उनको थोड़ा और उसको पंच अप कराना
था थोड़ा कॉमेडी कराना था या जो भी था इमोशनल कराना था पर ही वांटेड मी टू रिराइज दैट सीन स्ट्रक्चर उसका था ही मैंने स्ट्रक्चर देखा स्ट्रक्चर मैंने सीन जो रिक्वायरमेंट थी उसके हिसाब से लिख दिया 2015 की बात है और बहुत 16 की बात है बहुत मेरा मेरे लिए कहते ना अंडरस्टैंडिंग हर बार एक टप से कुछ होता है ना कि समझ में आता है कि अरे भाई यह है कुछ जबरदस्त चीज तो उसमें ना वो ना बात नहीं बन रही थी कि जो भी जरूरत थी मैंने सब लिख दिया कि एक सीन में
थ्री एक्ट प्ले होना चाहिए तो मैंने उसको उस तरह से डिजाइन किया उसको बिल्ड अप भी किया पर फिर भी ना उसमें वो ऐसा जादू नहीं आ रहा था एक होता है ना कि आह नहीं आ रहा था उस तो मैंने एक सच डाला उसके अंदर आप जो भी काम करते हो ना क्रिएटिवली उसमें चाहे आटे में नमक बराबर हो पर आप सच बुरक के देखिए और उसका मैजिक आता है और सडली वो बात खिल गई पूरी वो ना जैसे रोटी फूल गई हो है ना गुलाब को फूल खिल गया हो वैसा वाला मैजिक मैंने
देखा उस दिन मुझे समझ में आई कि अरे अरे अरे अरेरे इसमें तो बड़ी पावर है भाई साहब तो तब से अपना वो रहता है कि कोई भी बात बता रहे उसमें जैसे कि फॉर एग्जांपल मैं बहुत डिटेल में बता रहा हूं यह बात कि जैसे लोकेशन है या तो सीन है कोई या डायलॉग है अगर मैं कोई भी चीज डिस्क्राइब कर रहा हूं तुमको तो मैं य कोशिश करता हूं कि इन तीन में से कोई एक चीज सच हो लोकेशन सीन डायलॉग लोकेशन सच कैसे हो सकता है लोकेशन सच होगई कि अगर मैं तुमको
बता रहा हूं कि जैसे कि कक्षा 11वीं में अगर मैं तुमको ये बता रहा हूं कि मैं प्रिंसिपल ऑफिस से नीचे उतरा सीढ़ियों से आके तो मेरा क्लासरूम कोने प था तो उसके ठीक पहले मैं पापा के साथ वही रुक गया अभी लोकेशन इतनी सच है ना क्योंकि मेरे दिमाग में भी स चाहि है जब मैं तुमको बता रहा हूं तोब तुमको भी दिख रही है ना तो तुम अब यहां हो लोकेशन प मेरे साथ अब इसके बाद जो मैं बोलूंगा वो तुम मानोगे क्योंकि लोकेशन सच [संगीत] है मैं दूसरे का मुझे नहीं पता पर
मैं अपने लिए मेरा अपना मेरी अपनी कोशिश रहती कि एक चीज एक पैर मेरा सच पे अगर रहेगा तो मैं छह लोगों को फ्लाइंग किक मार सकता हूं फिर भी बहुत कुछ पूछना है ओके अ मैंने नोटिस किया कि आपके हर कंटेंट पीस में ना हल्का सा जैसे आटे में आप नमक डालते हो पर कभी-कभी आप थोड़ी चीनी भी डाल देते हो जी आप अपने कंटेंट में थोड़ा सा दर्द डाल देते हो हल्के से हल्के से हल्का दर्द होता है जी होता है ओके हां दर्द के बारे में कुछ बताइए गुलजार साहब ने बड़ा खूबसूरत
एक शेर लिखा मेरे ख्याल से यह जो शायद कपूर वाली फिल्म थी विशाल भारतवज की हैदर हैदर हैदर बड़ा है दर्द का रिश्ता हम सबका जो रिश्ता है धागा है व दर्द का है एक दूसरे को आप थमा हो ठीक यह मैंने कहां से सीखा देखिए अब इतनी जरूरी चीज है ना बचपन की तो अब मैंने कहा जाता है साहब आदमी रोते नहीं है हम जिस मोहल्ले में रहते थे खजरानी में हम जब मैं आ साल का था तब हम शिफ्ट हुए दादा हमारे ऑल इंडिया रेडियो में थे रेडियो कॉलोनी में हम रहते थे बड़ा
पॉश सरकारी मोहल्ला वहां से शिफ्ट हुए हम खजरानी में जो कि शहर के बाहर मुस्लिम गेटो तो मुहर्रम का जो फेस्टिवल होता है वह बेसिकली इट्स अ मॉर्निंग फेस्टिवल उसमें शहादत नामा पढ़ा जाता है ठीक है वॉर स्टोरी है बहुत सारे लोगों की डेथ की कहानी है और एक फैमिली है जो जिसको किसी ने ने इनवाइट किया है और वह बिना किसी वॉर की प्रिपरेशन के वहां से निकल गई है और उसके बाद कैसे एक एक मेंबर उस फैमिली का धोखे से मारा जा रहा है और उनके इंटर पर्सनल रिलेशंस है और उसके आसपास की
कहानियां है यह मुहर्रम के दिनों में सुनाई जाती है शहादत नामा इसको कहते हैं मैंने छह छ फिट के आदमियों को बिलक बिलक के रोते हुए देखा है जोक क्या है कि एक एक फैमिली मेंबर के मरने की कहानी है ना इट्स स्टोरी ऑफ लॉस एंड डिफरेंट काइंड ऑफ लॉसेस कभी एक डेढ़ साल के बच्चे की छ महीने के बच्चे की मरने की कहानी है 17 साल की लड़की की मरने की कहानी है 52 साल के भाई के बनने की कहानी अलग अलग तरह की कहानी है ना अब आप किसी ना किसी कहानी में तो
आप आओगे लपेटे में ना आप वो जो डिस्क्रिप्शन है वो डिटेल है उसका तो मुझे समझ में आया कि खुशी बड़ी पर्सनल है यार मैं अपने स्पेशल ह सिंगल में भी कहा था कि दर्द ना ब्लैक होल की तरह खींचता है आपको उसकी ग्रिप ना उसकी जो पकड़ है आपकी हथेली प व स् खुश कोई होता है और वह आपसे जब अपनी खुशी बांटता है तो उसके बांटने से उसकी बढ़ती है आपकी नहीं बढ़ती पर यहां पर देखिए इसीलिए ना शायरों का इतना काम होता है यह ना मैं एक जगह एक बात कही थी कि
जितने लोग शायर है कहानिया लिखते हैं जो भी अपना काम करते हैं उन सबको ना जैसे जूते को बनाता है ठीक है पर पहनते सब लोग हैं कपड़े कोई बनाता है पर पहनते सब लोग है ऐसे ही मन में बहुत लोगों के भाव होते हैं पर उनको आर्टिकुलेट करने का काम ना अल्लाह ने हमको दिया भगवान ने हमको दिया ठीक है अब यही बात है मुझे समझाने नहीं आ रही थी यह बात अब मैं साहिर नवी का एक शेर यहां पर कोट करूंगा और वो बात एकदम देखो खिल जाएगी एक बड़ा मशहूर गाना है उनका
कि कभी खुद प कभी हालात पर रोना आया बात निकली तो हर एक बात पर रोना आया ठीक है और हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको फिर य आज किस बात पर रोना आया और कौन रोता है किसी और के खातिर है दोस्त सबको अपनी ही किसी बात पर रोना आया तो जब मैं अपने जब मैं अपने लॉस की बात करता हूं जब मैं अपने नुकसान की बात करता हूं जब मैं अपने दर्द की बात करता हूं तो व रिश्ता उनसे मेरे दर्द का नहीं है वह उनके एक्सपीरियंस का उनके अनुभव
का उनके जीवन में जो उनके साथ घटित हो रहा है घट रहा है उसका रिश्ता है वह एक तार से तार जुड़ता है आर्ट क्या है आर्ट ना आर्ट इज ट्रांसफर ऑफ एंपैथी आर्ट नॉट की पेंटिंग बना दी हो मूर्ति बना दी हो कविता लिख दी नहीं आर्ट इस्ट मेरे मन का भाव बिना छुए तुम्हारे मन तक जब जाएगा ना वो आर्ट है ट्रांसफर ऑफ एंपैथी फ्रॉम वन अननोन पर्सन टू अनदर अननोन पर्सन इज आर्ट एंड दैट इज द मैजिक ऑफ आर्ट आप एक्चुअली सोशल मीडिया ग्रोथ हैक्स रिलीज कर रहे हो यहां आई होप कि
लोगों को पता चल रहा है पता नहीं यार मैं खुद ही नहीं फॉलो कर पाता ओके एक बहुत रॉ ऑनेस्ट सवाल है आपके लिए जी अ आई एम श्यर कि बॉलीवुड आपको अप्रोच करते है राइटिंग के लिए या जो भी क्रिएटिंग के लिए आप क्यों नहीं काम करते बॉलीवुड के साथ क्योंकि उन्हें शायद आपकी जरूरत है और आप जैसे लोगों की जरूरत है जो इस लेवल प सोच पाए क्योंकि आप कल्चर को ऑब्जर्व करते हो और कल्चर को अपने आर्ट में शामिल कर देते हो पर आई फील कि बॉलीवुड सम वेयर वो नहीं कर पा
रहा यार इस सवाल में एक थोड़ा सा टेक्निकली टेक्निकल फॉल्ट है श्यर हां एक फॉल्ट ये है कि बॉलीवुड कोई पर्सन नहीं है ओके ठीक है आल्सो बाहर से देखने में हम लोग को ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक बिल्डिंग है जिसमें सबसे ऊपर करण जहर का ऑफिस है और उसके सामने शाहरुख खान का केबिन है ठीक है और हम लोग सब लिफ्ट में जाते आते तो टकराते ही रहते हैं इसको मैं जो छोटे शहरों में लड़के देख रहे हं उनको मैं वैसे एक्सप्लेन करता हूं कि जैसे कि मान लीजिए आपके क्षेत्र का विधायक हम
को आप तो भी देख सकते हो सांसद तो पक्का नहीं दिखेगा तुमको ठीक है वैसे ये लोग है हमारे लिए ये सांसद है साहब ये हमको दिखते थोड़ी है मिलते थोड़ी है हमको हम सोचते रह जाते हैं कभी गाहे बगाए इनकी गाड़ी निकल गई रे वो तो आमिर खान की गाड़ी जा रही है भाई ठीक है तो एक तो इट्स नॉट अ पर्सन हु हु हु सीकिंग हेल्प हम इट्स नॉट अ पर्सन हु इज लुकिंग फॉर थेरेपी है ना इट्स इट्स एन इंडस्ट्री हु इज गोइंग थ्रू अ टफ टाइम एंड इट्स अ फेज हर दौर
में हर तरह के आर्ट आर्ट को एक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है अब जैसे हम साहब कॉमेडी करते हैं हम हमारी बड़ी बाबा ही है कॉमेडी कोई पहली बार कर रहा है क्या कोई दुनिया में पहले नहीं होती थी कल को साहब मूर्ति बनाने वालों को चल जाएगा मामला हम दुनिया में हर घर में मूर्ति लगेगी तो ये तो बस मौके मौके की बात है मतलब वक्त वक्त की बात है कब वो ऐसा सेवन ईयर साइकल है वो पलट रहता है वो आज ये चल रहा है अभी ये चल रहा है अभी वो चल
रहा है अभी वो चलल रहा है वो चल रहा है हर घटना को घटित होने के लिए फॉर एवरी सिचुएशन देयर आर 20000 थिंग्स हैपनिंग टुगेदर फॉर एवरी मोमेंट मतलब सम कि 200 हज धाराएं एक साथ आ रही है और वो पल हो रहा है और वो हर बार हो रहा है हर सेकंड के लिए वो लागू होता है फॉर एवरी फिनोमिना यू आर वाचिंग राइट नाउ एवरीथिंग यू आर ऑब्जर्विंग राइट नाउ यू विल से कि दिस पर्सन चेंज फलाना कोर्स ऑफ टाइम ही वाज जस्ट रिप्रेजेंटेटिव ऑफ दैट चेंज द चेंज वाज ऑलरेडी इट वाज
इनटेबन वो बदलाव वहां पर हो ही रहा था जैसे कि बहुत बार ना जैसे यह बहुत खराब बात है बहुत लोग इससे गुस्सा हो जाएंगे पर जैसे बहुत सारे राइटर्स जिनको हम बहुत सारा क्रेडिट देते हैं हिस्टोरिकल क्रेडिट देते हैं एक तो क्या हम लोग आर्ट वाले लोग हैं ना हम लोग बोलते ज्यादा तो हमने रेट्रोस्पेक्टिव क्रेडिट उठा लेते हैं कि साब फलाने ने जब इंकलाब उठाया और जब वो कविता लिखी तो उसके बाद हा ना अंग्रेजी हुकूमत की ईट से ईंट हिल ग आपने कविता कहां से लिखी आपको मन में आई थी सपने में
आई थी आपके आपने जन की जबान बने आप हम मूवमेंट वही था आपने उसे आवाज दी उतना ही क्रेडिट यू कैन गिव द ग्रीस टू ऑलरेडी मूविंग व्हील हम हम दैट्ची ले भी जा रहे कुछ मतलब हर बार जब रथ किसी और दिशा में जाएगा तो कुछ लोग होंगे जो उसके पहिए के नीचे आएंगे कुछ ऊपर चढ़ जाएंगे हर बार जब दिशा बदलेगी तो किसी और का फायदा हो जाएगा और किसी का रैंडम नुकसान हो जाएगा जिसने कुछ नहीं किया था बाय द वे ठीक है फिर उसके बाद रेट्रोस्पेक्टिवली जस्टिस होगा कि अरे भाई यार
वो बाय द वे हमने उधर रोड ले ली थी सॉरी सॉरी जो भी फलाना डिमका ये सब तो वो है तो उन लोग का ये क्या यार वो कोई इंसान तो है नहीं ठीक है दूसरा वो अपने दौर में कोशिश कर रहे हैं उसको संभालने की बचाए रखने की संजोने की दूसरा अपना और उनका मीटर नहीं बैठ रहा है मतलब मीटर नहीं बैठ रहा है एज इन लाइक कि अ उनसे उनसे माना और ये शायद मेरे साथ भी नहीं होगा अगर मेरा नहीं चल रहा होगा ठीक से तो मुझसे भी नहीं माना जाएगा मैं अपना
ही संभालने की कोशिश करूंगा हम इट्स लाइक किसी आदमी की गाड़ी खराब हो गई और वो जंगल में है और उसको जब भी कोई पूछ र कि हेल्प चाहिए क्या तो बोले नहीं नहीं मैं कर लूंगा ठीक है क्योंकि उनको मालूम है उन्होंने किया है पहले वो यही काम करते हैं उनको आता गाड़ बाउस बैक किया बाउंस बैक किया हुआ और उनको आता है गाड़ी ठीक करना ऐसा नहीं कि जंगल में गाड़ी पहली बार खराब हुई है इंडिविजुअल लेवल पे तो सबकी हुई हुई है ना इस बार क्या हो कि ट्रैफिक जम लग गया सबकी
गाड़ी बंद पड़ गई ठीक है सबके इंजन में रेत पड़ गई है किसी को नहीं समझ में आ रहा कैसे निकालना है तो ऐसे में दे आर ऑल ट्राइम देर लेवल बेस्ट टू टेक दैट सड आउट ऑफ देर आउट ऑर इंजन ऑन देर इंडिविजुअल लेवल उनको उतना मेरिट नहीं लगता है मेरे जैसे इंसान के साथ इंगेज करना अब यह इतना सुंदर हैय कैसे बताता हूं कि आप कैसे मेरिट तय करोगे कैसे तय होगा मेरिट ठीक है मैंने उनके फील्ड में काम नहीं किया है एक परसेप्शन है कि मैं अच्छा कर सकता हूं इस तरह का
रिस्क पहले बहुत सारे लोगों ने बहुत बार बहुत सारे लोगों मुझ जैसे बहुत सारे लोगों के साथ कि वो तो नहीं चला है मतलब उसका हिट एंड मिस रेट जो है अगर वो मन से भी करते हैं तो भी उतना ही है किसी और को मौका देखते तो भी उतना ही है तो फिर वो खुद ही करेंगे ना यार और मुझसे मैं इस दौर का एक अदना सा सिपाही हूं इस पूरी जंग में जो दुनिया में चल रही है उसमें हर बार हर दौर में मुझ जैसे ना जाने कितने लोग आए हैं तो वो तो
वो हो चुका है तो आई एम वेरी स्मल फॉर विन दिस बैटल फॉर देम टू बी वेरी ऑनेस्ट इट्स अ वे बिगर बैटल दे आर फाइटिंग राइट नाउ चल जाएगा पर थोड़े दिनों में वो दौर दौर की बात है वो उसमें ऐसा नहीं कि उन लोग को काम करना नहीं आ रहा है ऐसा नहीं कि गलत कर रहे हैं यही चीज 2019 में पागल हो रहे थे लोग इसपे जमाना बदल गया है भाई साहब अब ये नहीं कि फलाना नहीं चलेगा जैसे कि अलग तरह की फिल्में बन रही है मैं जब से पैदा हुआ हूं
तब से अलग तरह की फिल्में बन रही है ठीक हर हर बार देर इज अ पर्सन जो अलग तरह की फिल्म बना रहा है एवरी टाइम इन एवरी एरा देर इज अ पर्सन अलग तरह की फिल्म बना रहा है अब तो बहुत बदल गया है अब तो बहुत बदल गया पर वो नहीं वो नहीं बदल अब एक्चुअली थोड़ा ज्यादा अब जाके 2022 में जो हम देखते थोड़ा ज्यादा बदल गया एक्चुअली ठीक है पर आई थिंक इट्स अ लीन फेस दे विल बाउंस बैक एंड द रीजन वई बॉलीवुड वर्क्स इट्स अ वेरी स्पेसिफिक बायोलॉजिकल साइंस एक
सेक्सुअल टेंशन है उसका अपना एक साइंस है एस्पिरेशन का अपना एक साइंस है उसकी अपनी साइक साइकोलॉजी उसकी वो थोड़े वक्त के लिए डिस्टर्ब हुई है मेरे ख्याल से वो रिटेन उनको मुझे तो ऐसा लगता है कि करना चाहिए ना करे तो बढ़िया अपना तो अच्छा चल रहा है ओके अगला थोड़ा सा रॉ सवाल आपके लिए जी भाई साहब यह मैं टीनेजर्स और जेंज और कॉलेज स्टूडेंट्स की बातें रिले कर रहा हूं आई फील की यह फोन एडिक्शन की वजह से रील्स शॉर्ट्स और youtube0 की वजह से लोग अब थिएटर कम जा रहे हैं हां
बॉलीवुड का मैक्सिमम बिजनेस होता है जितना मैं समझाऊ इस सिचुएशन को और मैंने कुछ बॉलीवुड प्रोड्यूसर से भी बात की है जिन्होंने कहा है कि आजकल थिएटर स्पेक्टेक सिनेमा के लिए जाना जाता है इसलिए शायद ब्रह्मास्त्र चली थी मार्वल ठीक है मार्वल इसलिए च चलती है आप ये मानते हो दिस जज बीन अ डिस्कशन सिंस 2018 आई बीन रीडिंग अबाउट इट ओके बिकॉज पीपल वर प्रिडिक्टिंग इन 2018 दैट अगर यही रहा इस जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं अगर ऐसे ही चलता रहा तो तो सिर्फ इवेंट फिल्म्स चलेंगी हम दिस इज व्हाट दे हैव बीन
कोटिंग नाउ ठीक है अ पर उसके अलावा भी फिल्में चल जाती हैं चल जाती है ना अ जो फिजिकल एक्सपीरियंस है उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है क आप फैमिली के साथ करते हो ये व फैमिली के साथ करो किसी गर्लफ्रेंड के साथ करो अपने भाई के साथ करो फिजिकल एक्सपीरियंस का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है आप कितना भी ऑनलाइन खाना मंगा ले पर आप जिस रेस्टोरेंट में बैठ से बात करके खाना खाते हैं वो अनुभव इरिप्लेसेबल है सिर्फ स्टैंडर्ड्स बढ़ गए हैं शायद जनता के मेरे को एज अ कॉमेडियन अ मैं कभी भी नहीं बोलता कि
शो खराब था क्योंकि ऑडियंस पागल है ठीक है मैं आर्टिस्ट हूं मैं शो करने जाता ये मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी ऑडियंस को शो अच्छा लगे हम ठीक है ये मेरा और उनके बीच का एक कांट्रैक्ट है ओके उन्होंने 000 दिए हैं और मैं ये काम करने आया हूं ठीक है आई हैव टू पे बैक देयर मनी आई हैव टू गिव देम द वैल्यू ऑफ देर मनी और वो मैं नहीं कर पाया तो इसके अंदर व वो कैसे नुकसान में हो सकते हैं वो गलत कैसे हो सकते हैं या अगर मुझे किसी और ने भी
बुलवाया है और लोग नहीं हसे तो इसमें अंदर मेरी गलत आई एम सपोज टू परफॉर्म राइट तो मेरी गलती नहीं है तो इसके अंदर यह ढूंढना कि नहीं फलाना हो गया है इसलिए नहीं आ पा रहे हैं इट्स लाइक सेइंग कि कि अरे वो क्या हुआ कि उस टाइम पर जब हम थे तब वहां पे ये हो गया सिचुएशंस विल 90 पर टाइम सिचुएशंस विल नॉट बी इन योर फेवर इट्स वेरी देर आर वेरी ब्लीक चांसेस द सिचुएशन विल बी इन योर फेवर एंड दोस थिंग्स आल्सो हैपन 10 पर इज अ बिग अ पॉसिबिलिटी फॉर
अ सिचुएशन टू हैपन इन योर फेवर पर 90 पर टाइम सिचुएशन या तो न्यूट्रल होगी 40 पर टाइम न्यूट्रल होगी और 50 टाइम नॉट इन योर फेवर होगी ओके तो मिर तो ये माना है कि डील विथ इट भाई साहब अभी यही है अभी इसका कोई रिप्लेसमेंट इसका कोई जवाब है क्या ओके मतलब आप आपकी सबसे फेवरेट बॉलीवुड फिल्म कौन सी है ऑल टाइम फेवरेट मुझे हम आपके कन बहुत पसंद है हम आपके है कॉन सलमान खान माद दीक्षित क्यों बहुत पसंद उसमें मुझे सलमान खान के डायलॉग्स ना वो बाकी सब लोग बहुत अच्छे डायलॉग्स
बोल रहे हैं उसमें सलमान खान के डायलॉग्स ना उड़क दुलक है वो फ्लो में नहीं वो बाकी सब ल में बात कर रहे ल नहीं है तो मुझे ऐसा लगता था जब मैंने वो फिल्म देखी तोब मुझे भी ना बात करना नहीं आता था तो मुझे लगता था यार ये मेरे जैसा बंदा है ये इसकी भी बात बोल रहा है ये पर उसमें ना वेट नहीं आ पा रहा मेरे भी मन में होता था कि मैं ऐसी वजनदार बात बोल दूं सब लोग की फट जाएगी क्या बोला है भाई ने ऐसा ना पर वो सलमान
खान का वो भी जैसे कि निशा जी आप हमारे लिए जगी क्यों ठीक है निशा जी आपने बताया नहीं कि आप जगी क्यों हम ऐसे इस टाइप का कुछ तो भी अजीब सा है है ना जबक ये बात ला कि इतना वजन था ना उसमें कि निशा जी आपने बताया नहीं कि आप हमारे लिए क्यों जाग रही है मतलब जाग रही है हो सकता था अलग हो सकता था आपका जागना हमारे लिए मुझे बहुत पसंद आया मुझे उमीद थी आप जाग इतने तरह तरह से बोला जा सकता था निशा जी आप हमारे लिए जगी क्यों
मैंने कहा यार यह बंदा भी नहीं बोल पा रहा काम की बात में बिल्कुल ठोस हो जा रहा है मेरे जैसा बंदा है तो मुझे सारे गाने याद है हम आपके कौन के मैं बिल्कुल आई कैन लाइक आई कैन रिपीट द फिल्म लाइक आई कैनट सिर्फ इस वजह से मतलब यह भी वजह थी और उसका वो मिलियो है राष्ट्री का तो कोई मुकाबला ही नहीं है इस तरह की फिल्में उस दौर में वो बना रहे थे और हम आई कम फ्रॉम अ जॉइंट फैमिली और वो सब और घर परिवार ये वो फलाना का वो संस्कार
हमारा भी है तो हमको बहुत पसंद आया दूसरी एक जो फिल्म हमको बहुत पसंद है जो मुझे शब्द शह याद है वो है गैंगस सपर ओके फिर हां ये दो फिल्में मुझे बहुत पसंद है मैं बिल्कुल हर बार रिपीट में देख सकता हूं एक बार मैं पहले तो मैं हर हफ्ते देखता था तो एक बार क्या हुआ कि हम दिल्ली में थे और पटाखों की आवाज आने लगी और मैं देख के ही सोया था मैं और विश्वास हमारे क एक कमरे में एसी खराब हो गया था तो वो मेरी ही रूम दिल्ली के बात है
तो मेरी रूम में आके सो रहा था ठीक है तो मैं उठा और मैंने बोला सब लोग अंदर जाओ घर पर हमला हुआ है फिर मैं बाहर गया मैं देखा हम थर्ड फ्लोर प र थे जंगपुरा में तो मैंने देखा बगल वाले घर में शादी थी दुल्हन आई अभी तो उन्होंने 3:00 बजे रात को पटाखे जला दिए दिल्ली बीइंग दिल्ली हा तो मैं को ऐसे हुआ क्या रे यार और मुझे नहीं पता मैंने क्या बोला है मैं तो वैसे की बाहर आवाज आ रही क्या हुआ विश्वास जग गया विश्वास ने विश्वास काम कर रहा था
तब उसने बोला तुझे पता है क्या लिखा त क्या बोला तूने मैंने कहा क्या बो तूने बोले कि हमला हो गया घर पर सब लोग अंदर जाओ मैंने कहा नहीं नहीं मैंने नहीं बोला होगा कहता बोला है तूने ऐसा समझा तू ये क्या 24 घंटे फिल्म देखता रहता है पागल हो गया क्या अरे यार मैंने कहा मुझे लगा सपने में मैं वो वाला सीन आ गया ना जिसके अंदर पंक ति पाड़ी बम से दरवाजा [हंसी] फ वो फिल्म मुझे इतनी सुंदर लगती है ना उसमें जैसे मैं अभी राजकुमार से मिला मैं तो मैं उनको मेरा
फेवरेट सीन है वो सबको न चाबी कहां है फलाना ढिका य सब मेरा फेवरेट सीन पता है क्या फैजल खान को पता चलता है कि ये जो शमशाद है ये चोरी कर रहा है लोहा चोरी कर रहा है ठीक है तो उसको फोन करता है ठीक ना क्या रे शशाद ये तो त बोलेगी 5 में दे रहा ऐसे कर कुछ तो है ना भाव का पूछता है तो उधर से राजकुमार राव जो कि शशाद वो बोलता है फैजल भाई फैजल भाई फजल भाई नवाज का डायलग है क्या र साब तेरी आवाज में लता मस्कर कहां
से आई तो ऐसा मेरे को इतनी बार याद आता ना जैसे कि कई बार मैं अपने भाई को पढ़ लेता हूं अ ये अंकुर है काम में गड़बड़ होती है मैंने कहा अंकुर ये ऐसा कैसे हुआ तो अरे जाकिर भाई वो क्या हुआ मैंने कहा क्या र अंकुर तेरी आवाज में लता चर कहां से ओके तो वो बहुत पसंद है मुझे ओके गैंग वसे फर पीक आर्ट आर्ट फॉर्म था हां हां हर एंगल से एक्टिंग राइटिंग से डायरेक्शन इसलिए और कोई वजह कोई ऐसे लेयर्स है जो शायद ऑडियंस को दिखे नहीं नहीं यार उन लोग
सब लोग बहुत वो जैसे कि सेंस ऑफ प्राइवेसी होता है ना हम वो एक फाइनेंशियल स्लैब से ही आते है जैसे विनीत करके जो एक्टर है जो दानिश बने उसमें फैजल खान के बड़े भाई हम उनका एक नहाने का सीन है ठीक है घर में ही नहा रहे हैं व बात कर रहे हैं उनकी वाइफ भी है वही मां हैय है ना बमबे में जिस तरह के सेटअप में हम लोग ज्यादातर लोग रहते हैं उन्होंने हमने नहीं देखा किसी को नहाते हु है ना सेंस ऑफ प्राइवेसी एक सर्टेन फाइनेंशियल स्लैब से ही आती है वरना
कोई भी किसी को देख ले रहा है कुछ भी कहीं भी हो जा रहा है कोई नंगा भी देख लिया आपने किसी को आप उसम फिर आप आगे बढ़ गए उससे इट्स नॉट लाइक अ शॉकिंग ये क्या देख लिया मैंने देख लि देख लि आगे बटा तो मुझे वो जो उस उस मिलियो की अंडरस्टैंडिंग थी ना वह मुझे बहुत सुंदर लगी उस उस जमीन की समझ उस फिल्म में उन लोगों का क्या मोटिवेशन है उनको क्यों अच्छा लगता है यह करना उसमें कोई भी ऐसा नहीं कि जो बहुत ही हीरोइक हीरो है सब लोग फ्लड
है कुछ कुछ गड़बड़ है उनमें सब कैरेक्टर्स में कुछ कुछ गड़बड़ फैजल खान बहुत सही आदमी हो गांजा पीते हैं वो नशे में रहता है गंजेड़ी हो पर उसका गट है कि वो कर देते एवरी बडी इज सॉर्ट ऑफ डबल क्रॉसिंग जैसे जसे एक राइटिंग डोप जो विशाल भारद्वाज ने यूज किया था उन्होंने यूज किया था कमीने में कि हर सीन में कोई ना कोई किसी को डबल क्रॉस कर रहे हम वो वसपुर में कैरेक्टर्स में कि सरदार खान जो है वो दूसरी बीवी रख लिए हैं ठीक है मब हर आदमी का जो ग्रेस साइड
है वो फुल्ली एक्सप्लो है हम किसी को भी कि हीरो है तो वाइट वॉश कर दे वो नहीं है वो मुझे उसका बड़ा सुंदर लगा आप भी ग्रे कैरेक्टर हो ऑफ कोर्स आप ग्रे कैरेक्टर हो हां हां ओके आपके अ डार्कनेस के बारे में कुछ बताइए कलर से शुरू कर लेते हैं मेरे ख्याल से मैं कैरेक्टर डार्कनेस के बारे में बात कर रहा हूं अब मैं क्यों बताऊंगा वो तुम डिस्कवर करो दिल के डार्कनेस जो आप शायद शेयर कर सकते हो जितना आप शेयर कर सकते हो सब कुछ शेयर नहीं कर मैंने वर्क कर लिया
बहुत उस पे ना ओके मैंने बहुत काम कर लिया उस पे तो वो भी मेरे ख्याल से उससे भी थोड़ा सा वो रिजॉल्व हो गया ठीक वी वांट टू मूव ऑन नो आई आ आई एम थिंकिंग राइट नाउ ओके मैं सोच रहा हूं कि ऐसा क्या है मैं मैं खुद के डार्कनेस के बारे में बताता बता दे चल ये स मुझे अपने अग्रेशन को बहुत कंट्रोल करना अ पड़ा था पहले आई फील कि अभी थोड़ा कंट्रोल हो चुका है फॉर मी योगा की वजह से बट दैट्ची य भी डार्कनेस है ये भी डार्कनेस था तो
करियर के स्टार्ट में वही एनवी फील होती थी जेलेसी फील होती थी वो अब थोड़ा बहुत चला जा चुका को एनवी जलसी से मैंने बहुत मेरा बिल्कुल भी रिलेशन नहीं रहा है कभी लाइफ में नहीं ओके आ आई लिड लाइफ र आई आई फट लॉट सो आ लॉस्ट लॉट एंड आई वन अ लट सो क्योंकि आप लगातार लोगों को बस जीते हुए बैटल्स याद है ना क्योंकि मैं बहुत हारा हूं तो मुझे खेल के नियम पता है कि कोई बात नहीं चलता है पैटर्न रिकग्निशन हां तो जैसे कि मेरे को मालूम है कि मैं सीख
सीखता हूं मैं तो सीखना पसंद है मुझे जसे मुझे रामायण में अपार्ट फ्रॉम ऑल द गुड कैरेक्टर्स इट ऑलरेडी हैज मुझे बाली बहुत पसंद य बाली का बल किसम था कि बाली स्वयं इतना बलशाली था कि जो भी उनसे युद्ध करने आता था उसकी भी आदि शक्ति की एक तो आदमी ऐसे ही पावरफुल है उसकी भी आदि शक्ति उ तो मैंने उसको ऐसे डिकोड किया कि जो आपके लोग खिलाफ है उनसे भी मैं तो कुछ सीख लूंगा भाई ठीक है और वो वो जब से मैंने आदत अपने में डाली है कि रिस्पेक्टिंग माय एनिमी आल्सो
एंड लर्निंग फ्रॉम हिम आल्सो वाइल आई एम ऑलवेज वर्किंग ऑन माय सेल्फ दैट इज आई थिंक ट्स द दैट इज माय रेट इन माय ऑलरेडी एसिस्टिंग सिस्टम आज भी आपके एनिमी है नहीं यार नहीं है ऑनेस्टली नहीं है नहीं नहीं प्यार करते हैं लोग बहुत और ये आपने कैसे किया आई फील कि आप इकलौते ऐसे ऑनलाइन परसोना हो मत फालतू नजर मत लगा ठीक है दूसरी बात कर पर आप आप सवाल समझ गए अरे नहीं भाई आप देखो जिस दिन तक चल रहा है उसन साब अल्लाह रखे राम रखे वाला हिसाब है बढ़िया चल रहा
है करना अभी अभी स्पेशल आने वाला है तथास्तु थोड़ी देर में पता चला लोगों को पसंद नहीं आया गालियां दे रहे हैं लोग फलाने के बारे में ये बोल दिया ढम के बारे में बोल मेरे को नहीं चाहिए वो सब सो मैंने जब मैं मुंबई आया था तब मैंने तो मैं पॉलिसीज बनाता हूं तीन-तीन साल के लिए कि ओके सो दिस व्हाट इज द जाकिर खान पॉलिसी फॉर दिस नेक्स्ट थ्री इयर्स तो मैं जब मुंबई आया थे तो मैंने यह कहा था अपने आप को कि आई विल ओनली फाइट बैटल्स च आर ऑन माय नोज
मत मतलब मतलब कि अनलेस कि आप मुझे फिजिकल आके ही धक्का दे दो अच्छा ओके तब तक मैं आपसे नहीं मैं मेरे को मतलब मैं इसलिए भी मैं वो वाला है ना कि आपको बनना प्रधानमंत्री आप लड़ रहे हो पड़ोसी से कचरे पे बहुत नाम करना है ना यार हम बहुत नाम करना है तो बहुत काम करना है तो बहुत काम करना है बहुत नाम करना है तो ऐसे थोड़ी छोटे-छोटे बैटल्स में अपना टाइम वेस्ट करता रहा कि इसने मुझे ये बोल दिया उसने मुझे बोल दियारे तो और दूसरा ईगो ईगो मतलब कि मैं बताता
हूं मैं ना आलसी हूं मैं सच सच बता दूं तुमको मैं ठीक है तो इसका जवाब ये है कि मैं ना आलसी बहुत हूं मेरे में बहुत जलन है ठीक है तो मैं क्या चाहता हूं कि जो भी आदमी मेरे अगेंस्ट है या मेरे बराबर है या जो सेम फील्ड में है मैं सबको जहर देना चाहता हूं ठीक है पर अब ये पॉसिबल नहीं है तो मैं क्या कर सकता हूं मैं खुद ही मेहनत कर सकता बिकॉज दैट रूट इज वेरी टफ ह एंड आई एम अ लेजी पर्सन सो आई हैव चोजन दिस पाथ ऑफ
वर्किंग ऑन मासेफ ठीक है फेयर यस ओके या एज के साथ-साथ आपको ऐसा लग रहा है कि जैसे स्पोर्ट्स में एथलीट्स की एनर्जी हल्के हल्के से कम होने लगती है 30 35 के बाद बिल्कुल नहीं कैसे मेंटेन करके रखा आपने एनर्जी लेवल्स अपने खाना बहुत सारा है मुझे और जेनुइनली मुझे बहुत चीजें खानी है अभी ओके ओके हंगर यस ओके मुझे बहुत चीजें खानी है अभी और वो मेरे अपने पर्सनल गोल्स है उसका किसी से कोई लेना देना नहीं है लोगों के फाइनेंशियल टारगेट्स होते हैं जितना मैं आपको जानता हूं आपके फाइनेंस टारगेट्स पहले थे
भी नहीं कुछ कुछ मतलब आप कभी ऐसी चीजों के बारे में सोचते नहीं पर क्या है फिर आपके टारगेट्स किन चीजों के बारे में सोचते हो क्योंकि कुछ तो ऐसी एक विजुलाइजेशन होगी या रियलिटी होगी या अगर विजुलाइजेशन नहीं है कुछ तो एक फीलिंग वाला लेवल होगा कुछ हां तो मैं कोशिश ये कर रहा हूं मैं मैं तुमको पहले ही बोला ना कि नेवर चेज नंबर वाली बात हमने जब पिछली बार मिले थे तब हमने बात कर थी मेरा बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है उसमें कि यह होना चाहिए इतना होना चाहिए उतना होना चाहिए ना होना
चाहि मेरा एक बेसिक सपना है 14 साल की उम्र में मैंने एक फिल्म देखी थी नौ निहाल नाम की उसमें व पंडित नेहरू के बारे में वो फिल्म है बेस उनके बारे में भी नहीं है एक बच्चा जिसको प्राइम मिनिस्टर से मिलना होता है बस ये और जब वो वहां पहुंचता है तो मैं फिल्म खराब कर रहा हूं लोगों के लिए बट आईम सॉरी उनकी डेथ हो चुकी होती है तो वहां पर जब वो पहुंचता है तो वो सिर्फ उनके आखरी जन् में शामिल हो पाता है और मैंने उनके उन्होंने रियल शॉट्स और क्रोमा उस
टाइम पर कैसा होता था कि पीछे एक बड़ी स्क्रीन प वो चला देंगे और एक्टर्स जो है वो भी पांच छ उसी के सामने से गुजर जाएंगे तो ऐसा लगेगा कि अरे ये भी वही थे समझ रहे दे विल शूट स्क्रीन एंड द एक्टर तो वो क्लीयरली दिख रहा है खर वो तब के लिए बड़ी बात थी वो भी टेक्नोलॉजी थी ठीक है एज इफ दे आर आल्सो देर हा उसमें एक गाना है कि मेरी आवाज सुनो उसमें उनके फ्यूनरल की रियल शॉट्स हैं और वह इतना हुजूम इतनी भीड़ है उसमें मुझे बड़ा सुंदर लगा
था वह तो मैं जो भी लोग मुझसे प्यार करते हैं बहुत वक्त तक अब तो मैंने कहना बंद कर दिया तो मैंने सबसे यही गुजारिश करी है कि अ जब मैं किसी के लिए कुछ कर देता हूं ना क्योंकि मुझे रिटर्न में किसी से कुछ भी नहीं चाहिए मुझे सच में कुछ भी नहीं चाहिए तुमसे मेरा वो वाला रहता है कि ले ले जा ले जाओ ले जाओ मुझे चाहिए किसी से नहीं और मैं सबको दे सकता हूं आप मेरा हाथ काट लो मैं हाथ हाथ दे दूंगा आपको कि कोई बात नहीं आप लेके जाओ
क्योंकि मुझे सबसे एक ही फेवर चाहिए कि जब मैं मरू ना तो आ जाना ठीक है क्योंकि उस फिल्म को देख के ना मेरे को ल यार ऐसा होता है क्योंकि जीते जीते तो आपको बहुत लोग बर्थडे विश कर देंगे जिंदगी की क्या हैसियत रही है आपकी कितनी औकात में मरे हो आप यह तो उस दिन पता चलेगा जिस दिन आपकी मौत होगी और कितने लोगों को यह लगा कि नहीं यार आखिरी बार फिजिकली जाके देखना पड़ेगा इस आदमी को तब आपका क्या कलर रहा है जीवन में वो तब पता चलेगा एक शेर लिए लिखा
था मैंने कि मेरे दो चार ख्वाब है जिन्हें मैं आस्मा से दूर चाहता हूं जिंदगी चाहे गुमनाम रहे पर मौत में मशहूर चाहता हूं आई थिंक यू आर ऑन द वे टू दैट ड्रीम कैसा लग रहा है आपको अब तक बहुत अच्छा लग रहा है या तुमसे बात करके हमेशा बहुत अच्छा लगता है आज पहली बार हम क्योंकि हम हमारा एक कॉन्टेक्स्ट है एक रेफरेंस है हमारा एक दूसरे को लेकर काम को लेकर मैं बहुत देखता हूं तुम्हारा काम लेकिन मैं गाहे बगाए बीच में फोन भी कर देता हूं रणवीर दे ऐसे ये नहीं जो
भी ठीक है आई एडमायब्रांड द प्रैक्टिस ऑफ सेइंग एंड डूइंग थिंग्स व्हिच विल मेक यू बेटर एवरी डे लर्निंग फ्रॉम यू गाइस लर्निंग स्पेशली फ्रॉम तन्मय या ट्रू मतलब वो स्टैमिना वाली चीज मैंने तन्मय से सीखी आई एस्पायर हिम अ लॉट आपसे न्यू आंस सीखे और लाइफ सीखिए उससे बस हसल सीखिए ही इज द इंटरनेट गॉड लाइक आई हैव इमेंस रिस्पेक्ट फॉर हिम हाउ ही एवरी टाइम एवरी बडी इन द वर्ल्ड वांटेड मम टू फेल मल्टीपल टाइम्स नॉट जस्ट वनस मल्टीपल टाइम्स इट लुक लाइक की गया लोगों का एक बार में खेल हो जाता है
खेला हो जाता है लोगों का एक बार में ही हैज रिसरेक्टेड तो मैं ऐसे बहुत ऐसे मजाक में प्यार से मैं कहता हूं अश्व थामा है तन अश्व थामा नहीं मरते जिंदा रहते हैं हमेशा तन अश्व लाइक वो हसल करता है वो लड़ता है व हर जीतता हर बार हर बार मुझे तनम के फैस मिलते पता है कितनी उम्र है उनकी 9 साल 10 साल 12 साल सो मैजिक सो ब्यूटीफुल टू ब्जर्व समवन लाइक दैट आई एम ह्यूज फैन ऑफ हिम आई स्टिल एडयू हिम ही इ दैट वन गाय इन माय लाइफ ट आई लाक
सर मैं ये कर रहा हूं सर ऐसा चल रहा है वसा चल रहा है आपको क्या लगता है यस ए ही लाइक य स्टैंड अप कॉमिक्स की एक ताकत होती है क्या ऑब्जर्वेशन प्लस फीडबैक एप्लीकेशन मतलब स्टैंड अप कॉमिक्स की ये पहचान होती है नहीं इट इट्स नॉट इट्स नॉट समथिंग वच इज अ जेनरिक बट इट्स इट्स अ गुड स्किल टू हैव तथास्तु जी तथास्तु के बारे में बातें करते हैं जाकिर भाई जी अ जितना मैंने स्टैंड अप स्पेशल के बारे में जाना है हमेशा हर स्टैंड अप कॉमिक कुछ बहुत गहरे जज्बात अपने स्पेशल में
छुपा देते क्या छुपाया इसमें छुपाया नहीं है इसमें तो दिखा दिया जो है मेरे ख्याल से इसमें तो आई हैव नेवर बीन दिस नेकेड ऑन स्टेज एंड आफ्टर अ पॉइंट जब किसी भी शो के 100 शो हो जाते हैं उसके बाद ट शो बिकम अ पर्सन ऑन इट सेल्फ कि मुझे आखरी के जो 50 शो मैंने किए हैं मैं 100 से ऊपर शो कर चुका हूं उसमें मुझे बस इतना याद है कि मैं स्टेज पर गया उसके बाद वो आमद होती है और वो जैसे वो उसका वो रा प्रवाह जो है वो होता है और
आप बस उसके विटनेस हो आप उसके मीडियम हो और वही उसका मैजिक है मेरे ख्याल से तथास्तु की जो सबसे खूबसूरत बात ये है कि उसका फर्स्ट हाफ जो है वो लिखा हुआ है और सेकंड हाफ जिस दिन जैसा महसूस हुआ वैसा उस दिन रहता है वा तो स्टेज पे बहुत बार रो भी दिया हूं बहुतों बार हां रो भी दिया हूं बहुतों बार वैसे ही बुरा लगा है तो खाली खाली लगा है तो वो उसका मैजिक रहा है मेरे ख्याल से उस परफॉर्मेंस का मुझे मेरे मेरे जो दादा थे उस्ताद मदीन खा साहब उनको
जिंदगी में एक बड़ा मलाल यह रहा कि उनको उनका ड्यू नहीं मिल पाया जब क्या होता है कि जब आप इंसान अपनी औलाद से वो उम्मीद रखता है जो वह खुद ना कर पाए ठीक है तो मेरे वालिद साहब ने मुझे कहा था यार अब्बा जी के लिए कुछ करना है यार त ठीक है तो मुझ 2012 में अच्छे आर्टिस्ट थे नाम था उनका बड़े मशहूर आर्टिस्ट थे वो अपने दौर के ठीक-ठाक आर्टिस्ट में से थे टॉप ग्रेड सारंगी प्लेयर ऑल इंडिया रेडियो में ग्रेडिंग होती है बी बीहाई ए टॉप और उस वक्त उस दौर
में तीन ही सारंगी थे जो टॉप ग्रेड थे अ उस्ताद सुल्तान खा साहब पंडित राम रायण जी और मेरे दादा और बाद में और भी लोग हुए पर उस दौर में वो टॉप थ्री लोगों में से थे जो सरंग बजाते थे और टॉप ग्रेड हुए और इसका बड़ा फक्र है हम लोगों को तो मैंने उस वक्त उनसे फाइलें मंगाई थी उनकी ठीक है तो जब फाइलें मंगाई तो फिर उसके बाद मैं दिल्ली में था तु दिल्ली में आप रहते हो तो आपको लगता कि रे कुछ ना कुछ तो मैं कर ही लूंगा टाइप एक तो
अपना ओवर कॉन्फिडेंस का भी सीन मुझे मुझे ऐसा लगता था कि उनके साथ मैं अपना कम्युनिकेशन थोड़ा और बेटर कर सकता हूं उनकी नाराजगी थी मुझसे कि मैं सितार नहीं बजाता हूं इस बात की तो मुझे लगता था कि मैं कभी ना कभी मना लूंगा उनको और एक वक्त आया जब वो मान गए पर मैं पढ़ा नहीं पाया उस बात को कि वो मान गए और उसके बाद वो चले गए तो वो जो एक खालिश थी वो जो एक थैंक यू बोलना रह गया मेरा उनको उसके बारे में य स्पेशल है और उनसे जो सीखा
मैंने बहुत सारा सीखा एक बात जो बहुत लोग ना कि मैं सबब अपना रहता हूं मैं किसी के पास नहीं जाता हूं कभी फलान का मैं सबके पास जाने को तैयार रहता हूं मैं तो मुझे जैसे मैं बहुत सारे लोगों के पास जाने को तैयार रहता हूं मुझे अगर लगता है कि किसी के पास सिखाने के लिए कुछ है तो मैं तो बिल्कुल उसके पैरों में बैठ जाऊंगा यार मुझे इतनी सुंदर लगती है ना यह बात क्योंकि क्या है कि बड़े लोगों के गुणी जन लोगों के सानिध्य में रहने से भी आप बहुत चीजें सीखते
हैं उनको करते हुए देखने से उनको होते हुए देखने से अगर आप किसी अपने से बेहतर इंसान के आसपास भी रहते हैं ना आपको लगेगा पहली नजर में कि आपका वक्त बर्बाद हो रहा है अगर आप समझदार आदमी तो आपका वक्त बर्बाद नहीं होगा आप बहुत सारा सीख के निकलेंगे और मेरे बचपन का एक बड़ा वक्त जो है वो उनके सानिध्य में गुजरा मेरा उन उनकी छत्रछाया में मैं रहा उनके साथ-साथ उनके पीछे-पीछे रहा मुझे नींद आती थी यार वो लोग बोरिंग बातें करते थे आर्ट के बारे में कल्चर के बारे में पॉपुलर के बारे
में कैसे रहा जाता है कैसे कंडक्ट करते हैं खुद को शोहरत को कैसे संभाल के रखना है आपकी तहजीब कैसी होनी चाहिए बड़ों से कैसे इज्जत से बात करते हैं छोटों से कैसे प्यार करते हैं यह ना जब आप होते हुए देखते हो ना तब आपको ज्यादा बेहतर समझ में आता है पनि स्पद इसकी कोई समझाए आपको तो मैंने उनके साथ उनके जीवन को होते हुए देखा उनसे बहुत सीखा है जब लोग मुझसे पूछ बात करते हैं जाकिर कैसे रहता जाकिर कैसे एवरी बडी एल्स इन माय इंडस्ट्री इन वेरी डिफरेंट मैनर एंड आई बिहेव इन
री डिफरेंट मैनर फॉर दिस वेरी रीजन बिकॉज माय ट्रेनिंग वाज लाइक इंडियन क्लासिकल म्यूजिय माय ट्रेनिंग इज दैट आई ट्राई टू कॉपी माय ग्रैंडफादर द वे ही यूज टू बीव द वे ही यूज टू लिव द वे ही यूज टू डू निर्मोही भाव से छोटों को प्यार करना देना सबको लेना किसी से भी नहीं यह मैंने उनसे सीखा यार मुझे ख्वाब आया उनका कल सुबह और यह बहुत दिनों बाद आ चा साल बाद मुझे उनका ख्वाब आया और इतना ऐसा लगा ना मेरे को कि अरे यार वो अब्बा जी हूं ऐसे चार 5000 उनके हाथ
में थे और कुछ तो बात हो रही घर में कोई शादी वादी है और सारे कजिन मुझे दिख रहे हैं और य वो आया और वो बात कर रहे हैं और व उनके कपड़े हैं और व उनके लाल मेहंदी कलर के बाल और उन्होने मुझे कुर्ते में से 000 000 5 500 के नोट अगर मोड़े हुए हो नॉट लाइक पूरे मोड़े ब जस्ट वन फोल्ड कि ये रख ले कि तूने पहले कभी मांगे नहीं ना तेरा बनता है तूने उस टाम नहीं लि ना ले ले अब और मैंने बोला नहीं नहीं अब्बा पैसे नहीं चाहिए
पैसे नहीं चाहिए पैसे नहीं चाहिए मेरे पाप बोल रहे ले ले ले ले अब्बा दे रहे ले ले ले और बस मुझे वो सपना मेरा कल सुबह का सपना है वो क्योंकि वो शायद सपना नहीं था हां पता नहीं वो उनका आशीर्वाद है यार उनके आशीर्वाद के साय में चलते हैं हम तो बहुत कम बार होता है कि आपके बड़े बुजुर्गों को आपको देखने का मौका मिले कहते हैं ना कि सब लोग उनको साहब अब्बा जी बोलते थे हां साब बोलते थे दादाजी बोलते थे मैं उनको हां साब बोलता था क कभी ठीक है कभी
उस्ताद बोलता था उनको है ना सब लोग अब्बा जी अब्बा जी अब्बा जी अब्बा जी मैं हां साहब क्या हाल है बोलते तू मेरा दोस्त है यार तो दोस्त की हैसियत से उन्होंने मुझे बड़ा बराबरी का दर्जा दिया जब मैं उनके साथ घूमता बहुत मजाक किया मैंने उनके साथ बहुत गप ले किए कोल्ड ड्रिंक पी जाते थे उनके नाम के हम तो वो सारे अनुभव मुझे ऐसा लगता था कि उनसे जो हमने सीखा अब क्या बड़े परिवार में जब एक कोई बड़ा आदमी होता है ना तो पूरा पूरा यूनिवर्स उसी के अराउंड घूमता है हम
बर्गत के पेड़ के नीचे जब पलते बढ़ते हो तो आपको लगता है ये बर्गत के पेड़ ही गलती है हमारी हम आपको उस दिन तक उसकी अहमियत का एहसास नहीं होता जब तक वो टूट ना जाए वो उखड़ ना जाए तो मेरे ख्याल से जब वो नहीं रहे तो हमको बहुत चीजें एहसास हुई तो फिर मैं उनके बारे में लोगों को बताता था कि पता है हमारा दादा ऐसे थे ऐसे थे ऐसे थे बड़ी फनी फनी बातें हैं हम लोग तो बचपन से अब्बा जी को क्रिटिसाइज करना हमारा फुल टाइम काम है हमने पूरी जिंदगी
की है कि अरे यार अब्बा ऐसे अब्बा ऐसे अब्बा ऐसे अब अब्बा जी ऐसा करते हैं अब्बा जी ऐसा करते हैं अब्बा जी ऐसे करते हैं पर जैसे-जैसे जीवन बढ़ता जा रहा है उम्र बढ़ती जा रही है और उनको करते हुए देख देखने से जो चीजें मैंने सीखी उनको जब मैं होते हुए देख रहा हूं तो वह इतना मैजिकल लग रहा है मुझे लग रहा है कि यह तो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट था हर व लम्हा हर व पल जो मैं उनके साथ था जहां मैं बोर हो रहा था जहां मुझे ल था
अरे यार य क्या है यार वह सब मुझे जो है ऐसा है वह शेर है ना कि ना जाने कौन दुआओं में याद रखता है मैं डूबता हूं समंदर उछाल देता है तो अगर आज मैं यहां पे इस वक्त बैठकर अगर यह सब कह पा रहा हूं तो शायद उसके अंदर मेरे वालिद साहब का मेरी अम्मी का मेरे दादा का बड़ा हाथ है तो उनके बारे में बात करने का मौका मुझे मिला तो मैंने करी मैं आपसे हमेशा यह पूछना चाहता था कि आप ऐसे क्यों आप ऐसे कैसे बने आज उसका जवाब मिल गया मुझे
ओके अ काफी ज्यादा हैवी पॉडकास्ट था ये भाई ये बहुत ज्यादा हैवी हो गया इसको एडिट करना पड़ेगा मैं कह रहा हूं नहीं एडिट नहीं करना है नहीं करना है एडिट मैं बहुत ज्यादा रैंडम बातें बोल द बहुत फालतू ओवर टॉकिंग किया मैंने इसमें जभी भी मैं आपसे मिलता हूं आप मुझे एक इंफॉर्मेशन का ओवरडोज दे दे तो हो और मुझे वो सब याद रहता है ट्स व्ट्स वियर्ड ये ज्यादा वियर्ड है तो मैं तो बोल के चला जाता हूं त या लग रहा है भाई वाओ ओके सीरियसली आई नो कि आपको ये पता है
पर आपका बहुत बड़ा इंपैक्ट रहा है मेरे करियर में मेरे एडल्ट माइंडसेट में आई फील कि हर इंसान का एक फेज रहता है जहां वह अपने अंदर के बच्चे को थोड़ा सा पीछे छोड़ देते बच्चा जिंदा होता है बट उसे थोड़ा सा पीछे छोड़ देते और फिर वो इंसान एक अडल्ट बन जाता है आपने उस फेज में मेरी बहुत मदद की है यू हेल्प मी बिकम एन एडल्ट तो ट्स व्हाट आई विल से भाई थैंक यू दो थैंक यू यू हैव आल्सो हेल्प मी बिकम अ पर्सन अपना तो बेसिक लेवल प चल रहा जितना मैं
आपको थैंक यू कहना चाहता हूं मैं नहीं कह पाऊंगा बट आई नो कि आपको वाइब के थ्रू पता चल रहा है प्लीज साइन [हंसी] चेक्स मेरे दिल में कितने थैंक यूज है आपके लिए बस कागज जमीन के कागज मंगा लो इसके जमीन के कागज मंगा लो इसके सारी सब लिखवा लूगा अभी थैंक यू के मूड में है थैंक यू वेरी मच थैंक यू वेरी मच फॉर हैविंग मी ऑन द शो सब आ चुके हो भाई जबड़ा आ चुकी है अपन तो मिस आउट ही कर रहे थे मैंने कहा खराब खराब सोफ बिठा के मेरा इंटरव्यू
ले लिया अच्छा स्टूडियो बनाया तो एक बार भी नहीं बुलाया नहीं आपके साथ एपिसोड वन करना था फिर आपके साथ एपिसोड 100 करना था ब फाइनली एपिसोड 123 आपके साथ हो रहा है पर यह सबसे इंपोर्टेंट एपिसोड है बताओ कितना घटिया आदमी है वन से प्रॉमिस किया मुझे 122 निकाल दिए बीच में इसने व सिचुएशनल नहीं हु ऑफकोर्स सब यही बोलते नहीं नहीं नहीं आई फील की 20000 एक्टर अब साथ में आकर बहुत तेज लका है बहुत जाकिर खान थैंक यू अ ओके ये शायद पॉडकास्ट की हिस्ट्री में सिर्फ चार बार हुआ है मैं आप
आपके आपको हक करना चाहता हूं अरे यार थैंक यू थैंक यू मजा आ गया भाई वाह बहुत बढ़िया बातचीत बहुत अच्छा लगा प्लीज बत म हमारे स्टूडियो में लौट के आइए और हमें और सिखाते रहिए अरवाज आम गो टू कीप कॉलिंग यू भाई और वैसे भी आप कल आई विल न पिक आई थंक य खत्म होने का टाइम आ गया सच निकलने लगा बहुत होल्ड कि थैंक यू री मच फॉर वाचिंग द रणवीर शो टीआर एस टीआरएस हिंदी रस हिंदी जरूर सब्सक्राइब करें ठीक है थैक य इस चक्कर में आदमी खत्म नहीं कर रहा इस
यही बुलवाना था थक यर न ओनली लव ओनली प्यार मोहब्बत थैंक य थैंक यू थंक म थैंक्स तो यह था आज का एपिसोड मैं ऑनेस्टली ये चाहता था कि जाकिर भाई का एपिसोड एपिसोड वन रहे हमारा टीआरएस हिंदी का फिर जब 100 एपिसोड कंप्लीट हुए तब मैं चाहता था कि एपिसोड 100 इनके साथ बने पर फाइनली विद दिस स्पेशल एपिसोड एपिसोड 123 हमने वो बॉक्स टक ही कर दिया मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा इस वाले एपिसोड के बारे में जो कहना था मैंने एपिसोड में कह दिया बस कहूंगा कि कुछ कुछ इंसान होते हैं
जिन्हें अगर आप गले लगाए तो आपको यह फील होता है कि उनकी सोल भी उनकी आत्मा भी आपको गले लग रही है ट्स जाकिर खान फिजिकल एनर्जी हि मेंटल एनर्जी एंड हि स्पिरिचुअल एनर्जी एस अ फ्रेंड यह था हमारा स्पेशल एपिसोड आई होप यू एंजॉयड इट टीआरएस हिंदी जाकिर खान के साथ फेल्ट लाइक अ बिग वर्म हग नमस्ते सी यू सून [संगीत] h