द लॉ ऑफ अट्रैक्शन एक जादुई पावर है या इस दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा स्कैम इस पे हजारों किताबें छप चुकी हैं द सीक्रेट पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग थिंक एंड ग्रो रिच बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इसे प्रमोट करते हैं इवन इसे सिखाना लोगों का फुल टाइम करियर बन चुका है लॉ अट्रैक्शन अब या तो यह सब सच बोल रहे हैं या फिर यह एक मॉडर्न डे सुपरस्टिशन और अंधविश्वास है जिसकी एक कल्ट फॉलोइंग बन चुकी है जिस पूरे आईडिया यूज करके 1 मिलियन डॉलर्स की इंडस्ट्री खड़ी हो गई है जहां से लोगों को बेवकूफ बनाकर
करोड़ों रुपए बनाए जा रहे हैं और लोगों को सपने बेचकर एक फुल फ्लज बिजनेस और धंधा बना लिया है लेकिन लॉ ऑफ अट्रैक्शन है क्या और मोर इंपोर्टेंट ये क्या नहीं है क्या ये एक लॉजिकल और साइंटिफिक तरीका है अपने गोल्स और सपनों को अचीव करने का या फिर बस ये एक हवाहवा में बातें हैं और अगर यह सच में काम करता है तो आप इसे प्रैक्टिकली कैसे इस्तेमाल कर सकते हो वीडियो को एंड तक देखते रहिए और आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और यह आपकी लाइफ और सोच को हमेशा के लिए
चेंज कर देगी लॉ ऑफ अट्रैक्शन को लेके अगर सच बताएं तो हम कभी भी इस यूनिवर्स से फ्री में मिलने वाले आईडिया पे बिलीव नहीं करते थे लेकिन जब हमने इसके पीछे की साइंस को समझा इस परे डीप रिसर्च की और अपनी लाइफ में खुद अप्लाई करके देखा तो चीजें और भी ज्यादा क्लियर होने लगी इसीलिए आप इसे और गहराई से समझ सको हम इस वीडियो को तीन पार्ट्स में डिवाइड कर रहे हैं फर्स्ट है द मिथ सेकंड है द साइंस थर्ड है द रियलिटी जिसका पार्ट थ्री सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है जहां हमने एक थ्री
स्टेप सीक्रेट शेयर किया है जो आपके बहुत काम आएगा इसके साथ ही हम आपके साथ अपना खुद का पर्सनल फाइनल ओपिनियन भी शेयर करेंगे लॉ ऑफ अट्रैक्शन को लेके कि हम खुद इसके बारे में क्या सोचते हैं शुरू करते हैं सबसे पहले यह समझने से कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन आखिर सच में क्या है वह जो दुनिया आपको बताती है या वह जो अभी हम आपको बता रहे हैं पार्ट वन द मिथ लॉ ऑफ अट्रैक्शन बाय डेफिनेशन कहता है द लॉ ऑफ अट्रैक्शन इज अ यूनिवर्सल प्रिंसिपल दैट स्टेट्स यू विल अट्रैक्ट इन टू योर लाइफ व्हाट
एवर यू फोकस ऑन यानी ये एक यूनिवर्सल प्रिंसिपल है जो कहता है कि आप अपनी लाइफ में वही चीजें अट्रैक्ट करोगे जिन पर आप फोकस करते हो जिसका मतलब अगर आप अपने किसी सपने यानी ड्रीम या गोल को अपने दिमाग में विजुलाइज करते रहोगे तो एक ना एक दिन वो सपना सच हो जाएगा आप पैसों के बारे में सोचोगे तो आप अमीर हो जाओगे आप अच्छी हेल्थ के बारे में सोचोगे तो आप फिट हो जाओगे आप हर दिन अफर मेंे शंस का मंत्र पढ़ते जाओ और जो भी आप बोलोगे वो सच होता जाएगा अब ऑनेस्टली
हमारे जैसे किसी भी प्रैक्टिकल और रैशनल थिंकिंग वाले पर्सन के लिए इस पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है आपने शाहरुख खान का वो डायलॉग तो सुना होगा अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो सारी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है ये वही है लॉ ऑफ अट्रैक्शन अपनी सोच से अपनी पूरी दुनिया क्रिएट कर पाना इसका नाम आज लॉ ऑफ अट्रैक्शन रख दिया गया है लेकिन इसके जो रूट्स यानी जड़ें जो हैं वो बहुत पुरानी है बुद्धिज्म में हमें सिखाया जाता है कि कैसे हमारा माइंड एक पावरफुल टूल है
जो हमारी पूरी रियलिटी को क्रिएट करता है अगर हमने अपने माइंड को काबू कर लिया तो समझो हमने अपनी लाइफ को काबू कर लिया हिंदुइज्म में हमें सिखाया जाता है कि कैसे हमारे थॉट्स और इंटेंशंस हमारे डेस्टिनी फॉर्म करते हैं उपनिषद में कहा जाता है तत्वम असी यानी अपने आप को इस यूनिवर्स के साथ एक कर दो फिर इस यूनिवर्स से जो चाहे वो मांगो आपको सब मिलेगा ताओ जिम की नीव रखने वाले लाउज कहते हैं अपनी सोच पर नजर रखो ये तुम्हारे शब्दों में बदल जाती है अपने शब्दों पर नजर रखो ये तुम्हारे एक्शंस
में बदल जाते हैं अपने एक्शंस पर नजर रखो यह तुम्हारी आदतों में बदल जाते हैं अपनी आदतों पर नजर रखो यह तुम्हारा कैरेक्टर बन जाती हैं अपने कैरेक्टर पर नजर रखो यह तुम्हारी किस्मत बन जाती है लॉ ऑफ अट्रैक्शन की फाउंडेशन रखी गई थी एंसटिटाइट मजिस्टर ने सेवन यूनिवर्सल प्रिंसिपल्स शेयर करे थे जिसमें से एक प्रिंसिपल था द प्रिंसिपल ऑफ मेंटालिज्म जो कहता था द ऑल इज माइंड यानी ये जो पूरा यूनिवर्स है वो एक मेंटल क्रिएशन है इसी प्रिंसिपल से एक फाउंडेशन आईडिया निकल के आया कि हमारा माइंड हमारी लाइफ की रियलिटी को इन्फ्लुएंस
कर सकता है और लॉ ऑफ अट्रैक्शन की पहली वेव यहीं से शुरू हुई 19th सेंचुरी में तो यहां से एक न्यू थॉट मूवमेंट की शुरुआत हुई जहां लोगों ने इन एंसटिटाइट प्रमोट कर रहे थे फिनिस क्विम्बी राल्फ वाल्डो इमर्सन एंड विलियम वॉकर एटकिंसन जिनका यह मानना था कि माइंड में एक तरह की हीलिंग पावर्स होती हैं और एक पॉजिटिव मेंटल स्टेट से हम अपनी लाइफ को कंप्लीट चेंज कर सकते हैं जहां फिनिस क्विम भी कहते थे कि हर बीमारी की जड़ इंसान का माइंड है अगर वह अपने माइंड को सही कर ले तो हर बीमारी
का इलाज हो जाएगा राल्फ वाल्डो इमर्शन ने माइंड के इनफा पोटेंशियल को बताना शुरू करा उन्होंने मेनिफेस्टेशन की पावर को दुनिया के सामने रखा और विलियम वकर एट इंसानी वो पहले पर्सन थे जिन्होंने लॉ ऑफ अट्रैक्शन इस वर्ड का यूज करा था उन्होंने अपनी 1906 की बुक थॉट वाइब्रेशन द लॉ ऑफ अट्रैक्शन इन द थॉट वर्ल्ड में सबसे पहले इसका मेंशन करा जहां उन्होंने यह सिखाया कि कैसे हमारे थॉट्स एनर्जीस की तरह अट्रैक्ट करते हैं 20th सेंचुरी आते-आते ये आईडिया और ज्यादा पॉपुलर होने लगा खासकर नेपोलियन हिल की बुक थिंक एंड ग्रो रिच ने इसे
और ज्यादा मेन स्ट्रीम कर दिया जहां उन्होंने डिजायर के कांसेप्ट को बताया कि कैसे आप जो दिल से चाहते हो जो आपका डीप डिजायर होता है वो एक ना एक दिन रियलिटी जरूर बन जाता है व्हाट एवर द माइंड कैन कंसीव एंड बिलीव इट कैन अचीव नेपोलियन हिल ऐसे ही नॉर्मन विंसेंट पीएल की द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग जोसेफ मर्फी की द पावर ऑफ योर सबकॉन्शियस माइंड आई जहां सेम बात करी गई कैसे एक पॉजिटिव मेंटल एटीट्यूड आपको दुनिया झांकी सारी सक्सेस और हैप्पीनेस लाके दे सकता है और कहानी यहां भी नहीं रुकी 21 सेंचुरी
में रंडा बर्न ने ईयर 2006 में एक बुक रिलीज करी जिसका नाम था द सीक्रेट और इस इस किताब से मानो लॉ ऑफ अट्रैक्शन दुनिया भर में फेमस हो गया एक क्रांति आ गई ये बुक इतनी सक्सेसफुल हुई कि दुनिया के कोने-कोने तक ये लॉ ऑफ अट्रैक्शन की वेव पहुंच गई दुनिया भर में इसकी बातें होने लगी बॉब प्रॉक्टर इसे हर किसी को सिखाने लगे ऑपरा विनफ्रे ने अपना शो लॉन्च करा जहां उन्होंने हर एक सेलिब्रिटी से इस आइडिया को प्रमोट करवाया अब इससे हुआ ये कि जब कोई चीज इतनी ज्यादा पॉपुलर इज कर दी
जाती है तो उसका मीनिंग खत्म हो जाता है और उसके पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव इफेक्ट्स देखने को मिलने लगते हैं जैसे मिड 2000 के टाइम द ऑपरा विनफ्रे शो के स्टूडियो को एक लेटर आया किम नखम की तरफ से जो लिखती है कि वो इस शो से और द सीक्रेट बुक से इतनी ज्यादा इनफ्लुएंस हो गई कि उसने अपने ब्रेस्ट कैंसर की मेडिकल ट्रीटमेंट ही लेना बंद कर दिया उसने ये क्लेम करा कि वो 2008 तक कैंसर फ्री हो जाएंगी उसे अपने ऊपर पूरा भरोसा है वो इसे ही अट्रैक्ट कर रही है मेनिफेस्ट कर रही
है और यूनिवर्स उसकी सुनेगा लेकिन हुआ क्या ईयर 2010 में किम की कैंसर से डेथ हो गई मगर ये सब नहीं होता अगर किम इस पे ब्लाइंड ट्रस्ट करने के बजाय इसके पीछे की साइंस को समझती तो जरूरी नहीं है कि किसी बड़े और फेमस आदमी ने कुछ बोल दिया तो वो सही ही हो और अब बिना ज्यादा सोचे समझे उसे फॉलो करने लग जाओ ये लॉ ऑफ अट्रैक्शन वो है जिसे आपको सिखाया जा रहा है और बेचा जा रहा है लेकिन लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अच्छे से यूज करने के लिए आपको यह समझना होगा
कि यह काम कैसे करता है पार्ट टू द साइंस साल 1954 की बात है उस टाइम की कन्वेंशनल विजडम के अकॉर्डिंग 4 मिनट से कम टाइम में 1 माइल तक रनिंग करना इंपॉसिबल था साइंटिस्ट ने यह तक कह दिया था कि इतना तेज भागना ह्यूमन बॉडी की कैपेसिटी से बाहर है यह इंपॉसिबल है इससे ज्यादा पुश करा तो सीवियर इंजरी होने का खतरा है और कुछ ही दिनों बाद 5थ मई को रॉजर बनिस्टर ने 3 मिनट्स 59 सेकंड्स में 1 माइल को कंप्लीट करा और सब शॉक्ड हो गए कि यह कैसे पॉसिबल है और उसके
6 हफ्ते बाद एक ऑस्ट्रेलियन एथलीट ने यह टारगेट 3 मिनट्स एंड 58 सेकंड्स में कंप्लीट कर लिया आपको पता है 1950 फोर्स से लेकर अब तक कितने लोगों ने इस फर मिनट के बैरियर को क्रॉस कर दिया है जिसे करना इंपॉसिबल था 1663 लोगों ने जिनमें तो कुछ हाई स्कूल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं जिसने इस रिकॉर्ड को सबसे पहले तोड़ा था रॉजर बनिस्टर आगे जाके एक न्यूरोसाइंटिस्ट बन गए जिन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी से भी ज्यादा अपने माइंड को स्ट्रांग बनाया ये जो फोर मिनट्स का टारगेट था ये
उनके दिमाग में था वो दिन-रात इस रेस को विजुलाइज करते रहते थे अपने आप को हर एक स्टेप लेते सोचते रहते थे उन्होंने ये सब करके दिखाया क्योंकि वो ऑलरेडी इस रेस को अपने माइंड में हजार से भी ज्यादा बार जीत चुके थे अब इसे आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन कह सकते हो लेकिन साइंस में इसे न्यूरोप्लास्टिसिटी कहते हैं जब आप किसी चीज पे डीप बिलीव करने लग जाते हो तो आपके ब्रेन के न्यूरल पाथवेज स्ट्रांग होने लगते हैं जो चीज एक टाइम पर दुनिया के लिए इंपॉसिबल लग रही होती है वो आपके माइंड में प्रैक्टिकली
पॉसिबल हो जाती है आपके माइंड के कनेक्शंस इतने ज्यादा स्ट्रांग हो जाते हैं तो इससे एक सबसे इंपॉर्टेंट चीज होती है आपका माइंड आपकी बॉडी और आप मिलकर उस एक चीज पे अपना एब्सलूट बेस्ट दे पाते हो जिससे रिजल्ट का मिलना ऑलमोस्ट गारंटीड हो जाता है इसी का यूज करके एडमंड हिलरी पहली बार माउंट एवरेस्ट पे चढ़े थे सचिन ने 100 सेंचुरी बनाई इलन मस्क ने अपना पूरा एंपायर खड़ा करा ये सब पॉसिबल हुआ न्यूरोप्लास्टिसिटी की वजह से वाल्ट डिजनी जिन्होंने डिजनी को बनाया जब वो अपने डेथ बेड पे थे और मौत का इंतजार कर
रहे थे तो एक रिपोर्टर उनसे मिलने आया और कहा सर डिज्नी का पहला थीम पार्क बनने जा रहा है आपको यह सोच के कैसा फील हो रहा है कि आप उसे कभी नहीं देख पाएंगे वल्ट डिजनी ने जवाब दिया तुम शायद समझे नहीं अगर मैंने उसे पहले कभी ना देखा होता तो तुम उसे कभी नहीं देख पाते साल 1996 में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में इससे रिलेटेड एक स्टडी भी करी गई जहां डॉटर जुड बियास योटो ने पार्टिसिपेंट्स को तीन ग्रुप्स में डिवाइड करके बांट दिया जहां उन्हें बास्केटबॉल के फ्री थ्रोज करने थे जहां पहले ग्रुप
को एक घंटे का प्रैक्टिस टाइम दिया गया जहां वो रियल में बॉल से फ्री थ्रो करने की प्रैक्टिस कर सकते थे वहीं दूसरे ग्रुप को सिर्फ विजुलाइज करने को कहा गया जस्ट इमेजिन करना कि वो बॉल को सही जगह फेंक रहे हैं तीसरे ग्रुप को कुछ नहीं करना था और जब ये एक्सपेरिमेंट कंप्लीट हुआ तो पहले ग्रुप ने जिसने रियल टाइम में फ्री थ्रोस की प्रैक्टिस करी थी उन्होंने 24 इंप्रूवमेंट दिखाई थर्ड ग्रुप ने 0 पर इंप्रूवमेंट दिखाई वहीं सेकंड ग्रुप ने जिसने सिर्फ अपने माइंड में फ्री थ्रोस की प्रैक्टिस करी थी उन्होंने 23 पर
तक इंप्रूवमेंट शो करी इस तरह की और भी कई रिसर्चस करी जा चुकी हैं जहां ये प्रूव हुआ है कि हमारे ब्रेन को इमेजिनेशन और रियलिटी में डिफरेंस नहीं पता होता जहां एक और रिसर्च सर्च में पार्टिसिपेंट्स को अपनी इमेजिनेशन में फाइव फिंगर पियानो एक्सरसाइज करने का टास्क दिया गया था साइंटिस्ट ने देखा कि सिर्फ इमेजिन करने से उनके ब्रेन में सिमिलर एक्टिविटी शो हो रही है जो रियल टाइम में प्रैक्टिस करने पे शो होती है लॉ ऑफ अट्रैक्शन इसी प्रिंसिपल पे काम करता है जब आप अपने माइंड में एक पर्टिकुलर टास्क को विजुलाइज करते
हो उसके बारे में सोचते हो इमेजिन करते हो तो इससे आपकी परफॉर्मेंस इंक्रीज होती है और जब परफॉर्मेंस इंक्रीज होती है उससे रिजल्ट्स अच्छे आते हैं यही रीजन है अल्बर्ट आइंस्टाइन ने भी कहा था कि इमेजिनेशन इज ग्रेटर दन नॉलेज सो अब आप समझ गए कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन और कुछ नहीं बल्कि आपके ब्रेन की न्यूरोप्लास्टिसिटी की एबिलिटी है इसे आज यूनिवर्स मेनिफेस्टेशन एनर्जीस वाइब्रेशन जैसे भारी भरकम वर्ड्स यूज करके एक मैजिकल पावर की तरह सेल करके बेचा जा रहा है लेकिन एक्चुअल में यह कोई जादू नहीं बल्कि हार्डकोर साइंस है इसीलिए अगर आप हमारी
मानो तो ये समझो कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन से आप सीधा रिजल्ट अट्रैक्ट नहीं करते बल्कि अपने आप को उन रिजल्ट्स को अचीव करने के लिए काबिल बनाते हो और यह कोई जादू मैजिक या पावर नहीं है बल्कि अग अगर आप इसे प्रैक्टिकली देखो तो आप इसे अट्रैक्शन और एक्शन के साथ में मिलके बने फार्मूला की तरह समझो यानी लॉ ऑफ अट्रैक्शन प्लस लॉ ऑफ एक्शन आओ इसे प्रैक्टिकली कैसे करना है यह समझते हैं पार्ट थ्री द रियलिटी अगर आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन और लॉ ऑफ एक्शन को साथ में यूज करके साइंटिफिकली न्यूरोप्लास्टिसिटी से अपने गोल्स
या ड्रीम्स को अचीव करना चाहते हो तो आपको इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा स्टेप वन इंस्टिल बिलीफ सबसे पहले तो आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन का यूज करके कैंसर को ट्रीट नहीं कर सकते ना ही आप मार्स पे जा सकते हो ना ही आपके अंदर सुपरमैन वाली स्ट्रेंथ आ सकती है उम्मीद है यह कॉमन बातें तो आपको भी पता होंगी लेकिन आप जो भी चेंज करने का या जो भी अचीव करने का सोच रहे हो आपको उस पर पूरा पूरा बिलीफ रखना है कि आप वो चीज अचीव कर सकते हो मतलब ऐसा कि उस
चीज को अचीव करना पाना प्रैक्टिकली पॉसिबल है फिर चाहे वो सपना कितना भी बड़ा क्यों ना हो लेकिन इतना जो प्रैक्टिकली भी आपके लिए पॉसिबल हो अचीव करना जैसे फॉर एग्जांपल अगर आपको मैं स्पोर्ट्स कार्स चाहिए जैसे lamborghini.com [संगीत] [संगीत] के दिखाऊंगा एक रियल प्रैक्टिकल और बिलीवेबल गोल सेट करने के बाद आपको लेना है नेक्स्ट स्टेप स्टेप टू फीड योर ब्रेन ब्रूस ली ने खुद को एक लेटर लिखा और हमेशा अपने पास रखा इसमें लिखा था माय ग्रेटेस्ट एंड ओनली गोल आई ब्रूस ली विल बी द फर्स्ट हाईएस्ट पेड ओरिएंटल सुपरस्टार इन द यूनाइटेड स्टेट्स
इन रिटर्न आई विल गिव द मोस्ट इनक्रेडिबल परफॉर्मेंसेस एंड गिव माय बेस्ट एक्टिंग रणवीर सिंह एक्टर बनना चाहते थे जब वो 21 साल के थे तो उन्होंने बेडरूम में एक पोस्टर लगाया वो यशराज फिल्म्स की डीडी एलजे का पोस्टर था इसमें शाहरुख खान की जगह उनका चेहरा था वो हर दिन उस फोटो को देखते थे खुद को अपना गोल अपना ड्रीम याद कराते थे कि वो क्या बनना चाहते हैं और 3 साल बाद उन्हें वाईआरएफ स्टूडियो से अपनी पहली मूवी मिली एज अ लीड एक्टर जिम कैरी ने खुद को $ मिलियन डॉलर्स का चेक लिख
के अपनी पॉकेट में रख दिया था जिसे वो हर दिन देखते थे जब आप इस तरीके से अपने गोल को इमेजिन करते हो उसके बारे में सोचते हो विजुलाइज करते हो अरमेच्योर और साइंटिफिकली आपके ब्रेन के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता आपको हर जगह अपना गोल दिखाई देता है आपका माइंड इसे अचीव करने के नए-नए आइडियाज देता है जो पहले कभी आपके माइंड में नहीं आए आपका ब्रेन इतना ज्यादा क्रिस्टल क्लियर हो जाता है कि इसे पता होता है कि इसे क्या चाहिए और उसे पाने के रास्ते वो खुद ढूंढ लेता है फॉर एग्जांपल अगर
आप फिट होना चाहते हो और एक अच्छी हेल्दी बॉडी चाहते हो तो खुद को इससे रिलेटेड इंफॉर्मेशन और विजुअल से फीड करते जाओ youtube2 बुक्स पढ़ो पॉडकास्ट सुनो रेडिट पे पोस्ट पढ़ो अपने ब्रेन को फीड करो ताकि ये उसी डायरेक्ट में सोचे स्टेप थ्री टेक सपोर्टिव एक्शंस और लास्ट आपने जो कुछ भी सोचा है जो कुछ भी विजुलाइज करा आपको उसके सपोर्ट में एक्शन लेने ही पड़ेंगे वरना कुछ भी नहीं होने वाला जैसा हमने पहले भी बताया लॉ ऑफ अट्रैक्शन आपको रिजल्ट्स लाके नहीं देगा ये आपको रिजल्ट्स लाने के काबिल बनाएगा बट एक्चुअल में रिजल्ट्स
आएंगे कैसे आपके एक्शन से बिना एक्शन के लॉ ऑफ अट्रैक्शन भी कुछ नहीं बदल सकता आप चाहे कितना भी हेल्दी फिट बॉडी के बारे में सोच लो सिक्स पैक्स एप्स के बारे में सोच लो बिगर बाइसेप्स के बारे में सोच लो अफ मिशंस कर लो विजुलाइजेशन मेनिफेस्टेशन हर जगह अपने आइडियल फिजिक की फोटो लगा के उससे रोज देख लो कुछ नहीं होने वाला जब तक अट्रैक्शन एक्शंस के बिना है और अट्रैक्शन में ही छुपा है एक्शन ये बात याद रखना आपके सपने सिर्फ लॉ ऑफ अट्रैक्शन से नहीं बल्कि एक्शन से पूरे होंगे और पर्सनली हम
खुद ये मानते हैं कि कोई भी एक्शन लेने के लिए पहले उस गोल या ड्रीम के लिए अट्रैक्शन तो होना ही चाहिए क्योंकि अट्रैक्शन से ही आप सही डायरेक्शन में एक्शंस लोगे लेकिन वो अट्रैक्शन तभी सोच से रियलिटी में बदलेगा जब एक्शंस होंगे ये दो दोनों ही आपस में लिंक है अगर आपको लाइफ में कुछ अचीव करना है तो अब अगर आपको जानना है कि प्रैक्टिकल स्टेप्स लेके अपनी लाइफ को कैसे बदला जाए तो यह लेफ्ट वाली वीडियो देखो वरना ये राइट वाली जिसमें एक ऐसा रूल बता रखा है जिसने हमें लाइफ में सक्सेस दिलाई
तो अगर आपको ये वीडियो अच्छी लगी तो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करके हमें सपोर्ट करो और बेल नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिएगा ताकि आप आने वाली वीडियोस मिस ना कर पाओ थैंक यू फॉर वाचिंग