यह मेरा एक 2 साल पुराना चैनल है जिस पर मैं 100 से भी ज्यादा वीडियोस डाल के चैनल को मोनेटाइज कर लिया था लेकिन शॉकिंग बात यह है कि इनमें से एक भी वीडियो मैंने खुद नहीं बनाई थी बल्कि मैंने इस चैनल की वीडियो को डाउनलोड करके अपने चैनल पे अपलोड करी थी लेकिन स्टिल मुझे कोई भी कॉपीराइट क्लेम नहीं आया इवन आज भी ये चैनल बस ऐसे ही पड़ा हुआ है और 2 साल बाद भी इस चैनल पे अभी तक कोई इशू नहीं आया है लेकिन यह मैंने किया कैसे यह मैंने किया क्रिएटिव कमेंड्स
की वीडियो से लेकिन वेट ये चीज तो आपने भी ट्राई की होगी लेकिन आपके चैनल पे कहीं ना कहीं रीयूज कंटेंट का स्ट्राइक आ ही गया होगा तो सवाल यह उठता है कि मैं ऐसा क्या कर रहा था जिसकी वजह से मुझे 2 साल बाद भी आज तक कोई स्ट्राइक नहीं आई और आप इस लक की चैनल को अभी तक मोनेटाइज ही नहीं कर पाए क्रिएटिव कॉमंस क्या होता है कॉपी पेस्ट करने वाली वीडियोस कहां से ढूंढे किस तरह उसे मोनेटाइज करवाए क्या इस काम में कोई रिस्क है मिस्टर बीस की कॉपी पेस्ट वाली वीडियोस
मोनेटाइज होगी या नहीं यूज कंटेंट से कैसे बचे ऐसे कई सारे क्वेश्चंस के आंसर और सीक्रेट्स मैं इस वीडियो में रिवील करने वाला हूं वीडियो थोड़ी कॉम्प्लेक्टेड सकता ना ही मैं आप लोगों को बाकी यूट्यूब की तरह फेक एडवाइस देके कोई गलत गाइडेंस नहीं देने वाला हूं बल्कि जो चीजें लीगली एक्सेप्टेबल है और वर्केबल है मैं उन्हीं चीजें के बारे में बताने वाला हूं तो ज्यादा टाइम लिए बिना शुरू करते हैं इस फील्ड में आगे बढ़ने से पहले आपको youtube1 स्टैंडर्ड लाइसेंस दूसरा क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस जब भी कोई क्रिएटर वीडियो अपलोड कर रहा होता है
तब उसे ऑप्शन मिलता है कि इन दोनों में से कोई एक लाइसेंस चूज कर ले लेकिन इन लाइसेंस का मतलब क्या है उस चीज को हम थोड़ा डेप्थ में समझते हैं सबसे पहला है youtube1 इल्ड बिना आपको कोई रॉयल्टी दिए इजी लैंग्वेज में समझाऊं तो आपके कंटेंट को आपके सिवाय कोई और यूज नहीं कर सकता वहीं क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस थोड़ा सा अलग है इस लाइसेंस के अकॉर्डिंग क्रिएटर जो कि ओनर है अपने कंटेंट का वो आपको परमिशन देता है कि आप उसके कंटेंट को रीयूज कर सकते हैं लेकिन सिर्फ तब तक जब तक आप लाइसेंस
के टर्म्स को फॉलो कर रहे हैं अगर आपने अपने कंटेंट को सीसी लाइसेंस के अंदर रखा है तो आपने बाकी ट्यूबर्स को परमिशन दे दिया है आपके कंटेंट को मॉडिफाई करने के लिए रिमिक्स करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर के लिए और रीप्रोड्यूस करने के लिए अब ये चार वर्ड्स मैंने जो बोले हैं इस पे खास ध्यान देना इसके बारे में हम आगे अच्छे से डिस्कस करेंगे इसके सिवाय आपके पास पूरा राइट होता है एक सीसी लाइसेंस वाले कंटेंट को मोनेटाइज करने का वो भी बिना किसी कॉपीराइट के डर के आपको बस ओरिजिनल क्रिएटर को प्रॉपर क्रेडिट
देना होता है जो कि आप डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं या फिर वीडियो के आउटो में दे सकते हैं नाउ आई होप आपको दोनों लाइसेंस के बीच में डिफरेंस तो पता चल ही गया होगा लेकिन क्रिएटिव कमेंड्स की वीडियो ढूंढे कहां से ये बहुत ही सिंपल है बस आपको youtube2 कॉमन को चूज कर लेना है और फिर सर्च पे क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने जो भी रिजल्ट्स आएंगे वो सारी वीडियोस क्रिएटिव कमेंड्स के अंडर ही होगी अब अगर आप ये चीज देख के एक्साइटेड हो गए हैं तो अपने एक्साइटमेंट पे थोड़ी लगाम
लगाइए क्योंकि यहां पे आपको जितनी भी वीडियोस दिख रही है वो सारी की सारी रियल क्रिएटिव कमेंड्स की वीडियो नहीं है कुछ फेक भी है इसके अंदर अब ये रियल और फेक क्रिएटिव कमेंड्स क्या होता है आइए इस चीज को अच्छे से समझ लेते हैं देखिए आप जब भी कोई क्रिएटिव कमेंड्स की वीडियो को ओपन करेंगे तो उसके डिस्क्रिप्शन में सबसे नीचे आपको लाइसेंस दिखेगा जहां पे लिखा होगा क्रिएटिव कॉमन एट्रिशन लाइसेंस रीयूज अलाउड स्टैंडर्ड वीडियो लाइसेंस में ये नहीं लिखा होता है बट सीसी में जरूर लिखा होगा तो आपको मेक श्योर करना है कि
आप जो भी वीडियो को डाउनलोड करने वाले हैं उसके डिस्क्रिप्शन में ये चीज तो जरूर लिखी ही हो पर ये टैग भी एक्चुअल में रियल और फेक क्रिएटिव कमेंड्स के बीच का डिफरेंस नहीं है क्यों ये चीज मैं अभी आपको समझाने वाला हूं इसलिए अपने कान और दिमाग को अच्छे से खोल लेना मान लीजिए ये एक मेरा फैक्ट से रिलेटेड चैनल है जिस परे सारी वीडियोस मैं ही डालता हूं कंटेंट क्रिएशन से लेके स्क्रिप्टिंग तक की सारी मेहनत मे है इस पे और मैंने मेहनत करके इस चैनल को मोनेटाइज कर भी लिया इस चैनल पे
मेरे अच्छे खासे व्यूज भी आ रहे हैं और मेरी सारी वीडियो स्टैंडर्ड लाइसेंस के अंदर ही है अब क्योंकि मेरी वीडियोस वायरल हो रही होगी तो एक दिन एक youtube3 जलती है वो मेरी वीडियोस को डाउनलोड कर लेता है और अपना एक नया चैनल बना के उसमें मेरी वीडियोस को अपलोड कर देता है क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के अंडर अब सवाल ये है कि जो उसने वीडियोस अपने चैनल पे अपलोड की है वो सच में क्रिएटिव कॉमनस की वीडियो है या नहीं आप उसको यूज कर सकते हो या नहीं आई थिंक आपने अभी तक अपने दिमाग
में आंसर सोच ही लिया होगा तो मैं अब आपको रियल आंसर देता हूं जवाब है नहीं ये क्रिएटिव कॉमन की रियल वीडियो नहीं होगी अब आप पूछेंगे कि क्यों वीडियो के नीचे तो क्रिएटिव कॉमन लिखा है तो आपकी बात बिल्कुल सही है आप उस वीडियो को यूज तो कर सकते हैं लेकिन उससे होगा क्या आप उस बंदे की वीडियो को डाउनलोड करके अपने चैप पे डालेंगे और फिर किसी दिन आपका चैनल मुझे मेरी फीड में दिख जाएगा या फिर मेरे गया लेकिन आप फंस गए अगर मैं इजी लैंग्वेज में समझाऊं तो चोर बाजार से खरीदी
हुई चीज आपकी नहीं होती है उसका रियल ओनर जिस दिन उस चीज को देखेगा वो उस दिन अपनी चीज को क्लेम कर सकता है और पुलिस भी उसी बंदे को वो चीज देगी क्योंकि उसका असली मालिक वही बंदा है आप नहीं आपने तो बस चोर बजा से ये चीज खरीद ली थी तो आपको मेक श्यर करना है कि youtube1 की वीडियो है वो किसी सेकंड पर्सन ने ना डाली हो फर्स्ट पर्सन यानी ओनर के थ्रू ही वो डाली गई हो और क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के अंदर ही डाली गई हो और ये आप कैसे चेक करेंगे
उस क्रिएटर की वाकी वीडियोस को देख के फॉर एग्जांपल मान लेते हैं मुझे गोल्फ से रिलेटेड सीसी वीडियो चाहिए तो मैं क्या करूंगा कि मैं सर्च बार में जाऊंगा वहां पे गोल्फ लिख दूंगा फिल्टर लगा दूंगा और सर्च पे क्लिक कर दूंगा जिसके बाद मेरे सामने काफी सारी क्रिएटिव कमेंट्स की वीडियो आ जाएगी जो कि गोल्फ से रिलेटेड होगी मैंने कुछ सेकंड स्क्रॉल किया जिसके बाद मुझे ये वीडियो मिली जो कि सीसी के अंडर ही थी लेकिन मुझे मेक श्योर करना था कि ये किसी सेकंड पर्सन ने ना डाली हो इसका ओरिजिनल क्रिएटर यही बंदा
हो तो ये चेक करने के लिए मैं इसके चैनल पे गया और इसकी मैंने बाकी वीडियोस भी देखी और उनको थोड़ा सा एनालाइज करा सारी वीडियोस में इसने अपनी शक्ल दिखा रखी है और इस बंदे ने 1000 से भी ज्यादा वीडियोस डाल रखी है और पिछले 10 साल से यही बंदा अपने चैनल पे वीडियो डाले जा रहा है तो यहां से मुझे ये शोर हो गया कि यह वीडियो इसी चैनल की है और इसी बंदे ने खुद अपनी मर्जी से क्रिएटिव कमेंड्स की नीचे रखी है ये थोड़ी कॉमन सेंस वाली चीज है जो आपको खुद
लगानी पड़ेगी और पता करना पड़ेगा कि वीडियो सच में सीसीई लाइसेंस के अंडर है या किसी सेकंड पर्सन ने डाउनलोड करके डाल रखी है अब आपको क्रिएटिव कॉमेंट्स की वीडियो ढूंढना तो आ गया लेकिन इसके थ्रू चैनल कैसे खोलना है वो समझा देता हूं सबसे पहले आपको अपनी नीस्ट डिसाइड करनी है और फिर आपको अपनी नीश में कोई ऐसा क्रिएटर ढूंढना है जिसकी मैक्सिमम वीडियो सीसी के अंडर ही हो ताकि आपको कभी भी कंटेंट की कमी ना हो फॉर एग्जांपल एपल गोल्फ सर्च करते टाइम मुझे ये चैनल तो मिल ही गया था जिसकी मैक्सिमम वीडियो
सीसी के अंदर है मैंने कार से रिलेटेड सर्च किया तो मुझे जोई ब्लैक नाम का एक चैनल मिल गया जिसकी मैक्सिमम वीडियो सीसी के अंदर थी सेम वे में लग्जरी नीश में फेमस एंटरटेनमेंट है जिसकी वीडियोस को कॉपी करके मैंने अपना चैनल ग्रो किया था और इसी वे में आपको हर कीवर्ड को सर्च करने पे कोई ना कोई चैनल तो मिल ही जाएगा जिसकी मैक्सिमम वीडियो सीसी के अंडर होगी इवन टक और youtube's जोनस का चैनल मिल जाएगा जिसकी मैक्सिमम वीडियो सीसी के अंडर ही है आपको बस थोड़ा टाइम लगा के इस चीज को ढूंढना
पड़ेगा अब एक और चीज मुझे पता है मेरी ऑडियंस बहुत ज्यादा स्मार्ट है और वो सोच रहे होंगे कि मैं तो सारी सज की वीडियो डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड करना स्टार्ट कर देता हूं नीच से क्या ही लेना देना तो मैं उनको बता दूं कि अगर आप बिना नीच के अपना चैनल स्टार्ट करते हैं तो उसकी ग्रोथ होना बहुत ही मुश्किल हो जाएगी डजन मैटर आप सीसी कंटेंट जितना मर्जी डाल दीजिए अब आपके पास चैनल भी है और नीश भी है तो क्या आप सीधा कंटेंट को डाउनलोड करके अपलोड करना स्टार्ट कर सकते
हैं जवाब है नहीं अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कॉपीराइट तो नहीं आएगा लेकिन मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करते टाइम रीयूज कंटेंट का इशू जरूर आएगा और इसका रीजन होंगे ये चार वर्ड्स अगर आपको याद हो तो youtube1 की वीडियोस को री अपलोड कर सकते सते हैं उन्होंने कहा कि आप सीसी की वीडियोस को मॉडिफाई यानी कि बेटर बनाना रिमिक्स यानी कि कुछ ऐड करना या किसी और कंटेंट के साथ मिलाना डिस्ट्रीब्यूटर कि दूसरों को दिखाने की अथॉरिटी रखना और रीप्रोड्यूस यानी कि ओरिजिनल कंटेंट को एज अ रॉ वीडियो लेके खुद का कुछ क्रिएट
करना आप क्रिएटिव कमेंड्स के कंटेंट के साथ सिर्फ ये चार चीजें कर सकते हैं यानी कि आपको अपनी तरफ से कुछ ना कुछ ऐड या सबस्टैक तो करना ही पड़ेगा तभी आपका काम चलेगा वरना youtube2 रीयूज कंटेंट की लाठी आपके सर पे मारेगा लेकिन डरने की जरूरत नहीं है इन सब चीजों का जुगाड़ है अगर आप वीडियो के अंदर ये चार चीजें करते हैं तो आपको कोई इशू नहीं आएगा सबसे पहला है वीडियो की लेंथ चेंज करना दूसरा है फ्रेम चेंज करना तीसरा है खुद की प्रेजेंस देना और चौथा है वैल्यू ऐड करना लेकिन यह
सब करना कैसे है बहुत ही सिंपल है आपकी मेहनत नहीं लगने वाली है चिंता मत कीजिए सबसे पहले वीडियो की लेंथ को चेंज करना सीखते हैं यह करने के लिए आपको खुद का एक इंट्रो और आउटो तैयार करना होगा जो कि आपको वीडियो में ऐड करना है हर बार अगर ओरिजिनल क्रिएटर ने कोई इंट्रो और आउटो लगा रखा है तो आप उसे कटआउट करके अपना इंट्रो और आउटो लगा सकते हैं एक चीज मैं आपको बता दूं कि वीडियो को 2x कर देने से या 3x कर देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा जैसा कि बाकी यूट्यूब
आप लोगों को सिखाते हैं वीडियो के अंदर इंट्रो या आउटो लगा के आप टाइम को थोड़ा ऊपर नीचे कर सकते हैं और इसके सिवाय अगर वीडियो में कहीं ओरिजिनल क्रिएटर खुद को शो कर रहा है तो उसे आप रिमूव कर सकते हैं या उसके साथ जुगाड़ कर सकते हैं जो कि मैं नेक्स्ट स्टेप में आपको बता रहा हूं नेक्स्ट स्टेप है फ्रेम चेंज करना अगर आप वीडियो के अंदर खुद से कुछ क्लिप्स या इमेजेस ऐड करते हैं तो बहुत ही अच्छा होगा ये आप तब कर सकते हैं जब ओरिजिनल क्रिएटर खुद को कैमरा के सामने
शो कर रहा होगा तब आप कोई भी बीरोल की क्लिप वहां पे लगा सकते हैं या फिर आप वो तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं जो मैं किया करता था मैं क्या करता था कि जब भी और क्रिएटर आने वाला होता था मैं उसकी पिछली क्लिप का यानी पिछले फ्रेम का एक स्क्रीनशॉट ले लेता था और जितनी देर वो क्रिएटर कैमरा के सामने रहता था उतनी देर मैं उस क्लिप को या उस इमेज को लगाए रखता था कभी रिवर्स करके कभी स्लो करके या कभी फास्ट करके साथ ही कई बार ऐसा भी होता था कि ओरिजिनल
क्रिएटर कहीं साइड में आ रहा है तो मैं सीन को थोड़ा क्रॉप कर देता था जिससे एक्चुअल में फ्रेम चेंज हो जाता है इस तरह आप लेंथ को भी चेंज कर सकते हैं फ्रेम को भी चेंज कर सकते हैं नाउ थर्ड पॉइंट था खुद की प्रेजेंस देना अब ये फैक्टर मेरे टाइम पे तो नहीं था लेकिन लास्ट ईयर से youtube2 होना चाहिए यानी कि आपकी कुछ मेहनत होनी चाहिए तो इसके लिए आप दो चीजें कर सकते हैं एक या तो आप कमेंट्री रिकॉर्ड करते टाइम खुद की अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर लीजिए और उसका कटआउट अपनी
सीसी वाली वीडियो के कॉर्नर में कहीं लगा दीजिए जिस तरह गेम प्लेज में होता है या फिर आप ओरिजिनल वीडियो की स्क्रिप्ट को कॉपी पेस्ट करके 11 लाफ से उसकी एक वॉइस ओवर जनरेट करवा लीजिए जो कि थोड़ी ह्यूमन टाइप होगी और ओरिजिनल वॉइस को म्यूट करके अपनी 11 लाइप्स वाली वॉइस को वहां पे डाल दीजिए इससे आपका काम हो जाएगा मेक श्यर कि आपने अपनी हर वीडियो में वॉइस को तो चेंज किया ही हो क्योंकि ये एक बहुत ही बड़ा एलिमेंट है इवन मैं भी जब अपनी वीडियोस अपलोड करता था तो मैं google2 स्पीच
का फायदा उठाता था और उससे वॉइस चेंज करके वो अपलोड किया करता था और उसके बावजूद मेरा चैनल चल गया फोर्थ पॉइंट है वैल्यू ऐड करना अब इसके काफी सारे तरीके हैं और एआई की वजह से ये काम काफी ज्यादा आसान भी हो गया है सबसे पहला काम जो आप कर सकते हैं वो यह है कि आप खुद से एक वाटर मार्क ऐड कर सकते हैं अपनी वीडियो में किसी भी कॉर्नर पे सेकंड चीज ये है कि आप सबटाइटल्स ऐड कर सकते हैं जो कि आप कैप कट से दो सेकंड के अंदर जनरेट कर सकते
हैं ऑटो कैप्शन के थ्रू थर्ड चीज ऑप्शनल है आप उस वीडियो की स्क्रिप्ट को कॉपी कर सकते हैं चटपटी के पास जाक उसे कह सकते हैं कि इस स्क्रिप्ट को थोड़ा सा मॉडिफाई कर दो या चेंज कर दो और फिर जो स्क्रिप्ट आपको चैर जीपीटी देगा उसकी वॉइस ओवर जनरेट करवा सकते हैं 11 लैब से और फिर उसको अपनी वीडियो में डाल सकते हैं इससे स्क्रिप्टिंग पूरी चेंज हो चुकी होगी वॉइस चेंज हो चुकी होगी तो टेक्निकली आपने वैल्यू ऐड कर दी होगी इन चारों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपने ओरिजिनल वीडियो को मॉडिफाई
भी कर दिया रिमिक्स भी कर दिया डिस्ट्रीब्यूटर ग ही और आपने टेक्निकली रीप्रोड्यूस भी कर दिया अब आप बेफिक्र होके वीडियो अपलोड कर सकते हैं यह सब करने में आपको मुश्किल से पांच से 10 मिनट लगेंगे बस वीडियो को अपलोड करते टाइम अपना स्टैंडर्ड लाइसेंस रखना और डिस्क्रिप्शन में ओरिजिनल क्रिएटर को क्रेडिट भी दे देना और साथ ही अगर हो सके तो थंबनेल चेंज कर लेना ताकि बेटर रिजल्ट मिले अब इस तरह से आप कॉपी पेस्ट कंटेंट से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं बस अपने चैनल की ब्रांडिंग थोड़ी अलग रखना अब ये सब
करने के बाद काफी सारे सवाल आते हैं जिसमें से पहला सवाल तो यही है कि इस काम में कोई रिस्क है तो जवाब है हां आप जो क्रिएटिव कॉमन की वीडियो यूज कर रहे हैं अगर उस क्रिएटर ने कल अपना मूड चेंज कर लिया और अपनी वीडियो को सीसी से हटा के स्टैंडर्ड लाइसेंस में रख दिया तो वो टेक्निकली आपको कॉपीराइट दे सकता है यही रीजन है कि मैंने आपको कहा था कि आप जिसकी भी सीसी की वीडियो उठा रहे हो मेक श्यर कि आप उस चैनल को एनालाइज कर लेना अगर उस बंदे ने अपनी
90 पर वीडियो सीसी के अंदर रखी है और काफी साल से वो सीसी के अंदर ही रख रहा है तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि वो कभी भी अपना लाइसेंस चेंज नहीं करेगा इसके सिवाय एक लता रिस्क जो है वो यह है कि कल को youtube1 वाला चैनल मोनेटाइज हुआ और मुझे इसके साथ एक एडसेंस अकाउंट लिंक करना था तो मैं लग्जरी ग्लाइम वाले चैनल को लिंक नहीं करा मुझे पहले उस चैनल को डिमॉनेटाइज करना पड़ा और उसके बाद उस अकाउंट को मैंने इससे लिंक करा रीजन ये था कि कल को अगर youtube1 अपने लाइसेंस
को चेंज कर लेता है तो मेरा एडसेंस अकाउंट ब्लॉक हो सकता था जिसकी वजह से मेरी ट्यूब सेंसर वाली जो पेमेंट होती वो रुक जाती इसलिए इस पंगे से बचने के लिए मैंने उस चैनल को डिमॉनेटाइज कर दिया था लेकिन वो चैनल एक टाइम पे मोनेटाइज था उस पर 100 कंप्लीट भी होने वाले थे और राइट नाउ मैं उस चैनल को डिलीट करने जा रहा हूं क्योंकि मेरे फोन नंबर से काफी सारे ईमेल्स और चैनल्स बन चुके हैं और मैं नए चैनल्स क्रिएट नहीं कर पा रहा तो अगर आप सर्च करने जाएंगे उस चैनल को
तो हो सकता है वो चैनल अब आपको ना मिले क्योंकि मैं डिलीट कर चुका हूंगा अब इस क्वेश्चन के सिवाय एक क्वेश्चन और आता है जो कि है मिस्टर बीस की वीडियोस अब मिस्टर बीस ने अपनी एक वीडियो में ये चीज बोली थी आई हियर क्रिएटर्स आर लाइक स्ट्राइकिंग अदर पीपल दैट लोड वीडियो व क्रेजी क्लिप माय वीडियोस रिएक्ट टू माय वीडियोस न रविच स्ट्रीम क्लिप माय वीडियोस पुट इ ऑन टिकटक आई डोंट केर एंड आई डोंट नो व्हाई मिस्टर बीस ने साफसाफ बोला है कि क्या करना है स्टिल लोगों को ये चीज समझ नहीं
आई और वो गलत चीज करे जा रहे हैं मिस्टर बीस्ट ने कहा कि आप उनके कंटेंट को यूज कीजिए कुछ और प्रोड्यूस करने के लिए लेकिन लोग उनके कंटेंट को कॉपी करके पेस्ट करने लग गए हैं और जब उनका चैनल मोनेटाइज नहीं होता तो वो ब्लेम करते हैं कि मिस्टर बीस्ट ने झूठ बोला या फिर यूबर झूठ बोल रहे हैं आप सोच के देखिए एक लाख लोग है अगर 1 लाख लोग मिस्टर बीस की वीडियोस कोई कॉपी पेस्ट करके डालने लग ग अपने चैनल पे तो 1 लाख मिस्टर बीस से रिलेटेड वीडियोस होगी youtube's की
वीडियो चलती है youtube's ने कहा था कि आप उनकी वीडियोस को इस्तेमाल कर सकते हैं कुछ नया क्रिएट करने के लिए लाइक रिएक्शन वीडियो बनाना या फिर उसके ऊपर कमेंट्री देना या फिर उसके ऊपर ब्लॉ पस बनाना या समथिंग लाइक दैट उन्होंने ये कभी भी नहीं कहा कि मेरी वीडियो उठाओ कॉपी पेस्ट करो और डाल दो उन्होंने ये कहा कि वो कॉपीराइट नहीं देंगे इवन दो उनकी वीडियोस क्रिएटिव कॉमेंट के अंदर नहीं है लेकिन स्टिल वो कॉपीराइट नहीं देंगे अगर आप उनकी वीडियो इस्तेमाल करते हो और वो अपनी जगह बिल्कुल सही है उन्होंने आज तक
किसी को कॉपीराइट नहीं दिया है लेकिन करेगा क्योंकि रीयूज कंटेंट के अंदर आ जाएगी आपकी कॉपी पेस्ट वीडियो आपको कुछ ना कुछ तो उसमें ऐड मॉडिफाई सबस्टैक वगैरह करना ही पड़ेगा जैसे कि मैंने आपको वो चार वर्ड्स समझाए वो करने के बाद आप मिस्टर विस की वीडियोस को भी मोनेटाइज कर सकते हो नो डाउट अब आई होप आपको समझ आ गया होगा कि कैसे कॉपी पेस्ट किया जाता है और किस तरह आपको और के चैनल के कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके उसे अपनी तरह क्रिएट कर सकते हैं और उसे मोनेटाइज भी कर सकते हैं अगर
यह वीडियो आपने अभी तक नहीं देखी है तो जल्दी से जाके देख लीजिए इस सबके सिवाय मैं आप लोगों को एक और चीज के बारे में इफॉर्म करना चाहता था मैं बहुत जल्दी instagram's के थ्रू आपको वैल्यू देने वाला हूं वो भी एक अलग अंदाज में तो अगर आपने अभी तक instagram2 मैं उसमें अपनी पहली रेल डाल दूंगा और मैं चाहता हूं कि आप लोग उसको वायरल करवाएं