6 मिनट पहले एक प्रोजेक्ट पब्लिश हुआ है क्लाइंट फिलिपींस का है $100 पे करने को तैयार है और सिंपल सा कंटेंट राइटिंग का ये प्रोजेक्ट है इसी तरह से एक और प्रोजेक्ट यहां पे पब्लिश हुआ है 24 मिनट पहले क्लाइंट सिंगापुर का है $800 पे करने को तैयार है $800 इंडियन रज में कितना होता है ₹ 6987 ये क्लाइंट पे करने को तैयार है आप एक ही प्रोजेक्ट पे अर्न कर सकते हो इसी तरह से कुछ और भी प्रोजेक्ट्स यहां पर हैं जैसे कि 49 मिनट पहले यह प्रोजेक्ट पब्लिश हुआ था कंटेंट राइटिंग वाला दो
00 क्लाइंट पे करने को तैयार है और क्लाइंट फ्रांस का है तो इस वेबसाइट पर आकर के आप अपनी लाइफ सेट कर सकते हो हजारों प्रोजेक्ट्स अवेलेबल हैं हर दो से 3 मिनट में एक नया प्रोजेक्ट आता है बस आपको प्रोजेक्ट उठाना आना चाहिए ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है आजकल इतनी सारी अपॉर्चुनिटी अवेलेबल है ना कि आप कोई भी एक तरीका पकड़ लो तो आप उससे मिलियंस ऑफ डॉलर छाप सकते हो लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट है कि आपको सही गाइडेंस मिलना चाहिए पूरा youtube2 दिखाऊंगा कि जो मेथड मैं आपको बताने वाला हूं इससे
मैंने $50000 घर से बैठ के अर्न किए हैं आप भी अगर सही तरीके से काम करोगे ना तो यकीन मानिए आप खुद भी डॉलर्स में अर्निंग कर सकते हो और आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है बस एक कंप्यूटर या मोबाइल फोन और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और यह वीडियो सिर्फ ऑन ऑनलाइन मनी मेकिंग के बारे में नहीं है एक्चुअल में मैं आपको ऑनलाइन काम बताऊंगा आप ऑनलाइन काम करो डॉलर्स में अर्निंग कर सकते हो बहुत आसान है बट सिस्टम आपको पता होना चाहिए आपके पास एक सही गाइडेंस होना चाहिए तो चलिए
फटाफट इस वीडियो को शुरू करते हैं और जानते हैं ऐसा कौन सा मेथड है जिससे कोई भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकता है फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हैं आपके पास अभी कोई जॉब नहीं है आप बेरोजगार हैं ऑलरेडी कहीं पे जॉब करते हैं बस डेली आधे से एक घंटे का टाइम अगर आपके पास है तो यह काम करके आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो अगर फर्स्ट टाइम मेरे चैनल पे आना हुआ है तो मैं हूं आपका दोस्त आपका भाई सद्दाम कासिम अभी वीडियो ना तो लाइक करो ना ही चैनल को सब्सक्राइब करो पूरा वीडियो
देख लो अगर आपको लगे वीडियो काम का था आपके लिए हेल्पफुल था तो एट दी एंड लाइक भी कर देना चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेना और जो कुछ भी आप इस वीडियो के बारे में कहना चाहोगे वो कमेंट में ड्रॉप करके जरूर जाना तो चलिए फटाफट इस वीडियो को शुरू करते हैं तो पहला स्टेप है कि हमें काम कहां से मिलेगा इसके लिए आपको एक वेबसाइट ओपन करनी है upwork.com upwork.com एक कमाल की फ्रीलांस वेबसाइट है फ्रीलांसिंग क्या होता है वोह आपको आगे समझाऊं फिलहाल बस इजी भाषा में यह समझ लो कि इस वेबसाइट
पर आपको काम मिलता है दुनिया भर के क्लाइंट्स अवेलेबल हैं जो आपको ऑनलाइन काम देने के लिए तैयार हैं अगर आपको काम आता है इस वेबसाइट पर आकर के आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होता है अकाउंट क्रिएट करने से पहले हम समझ लेते हैं भाई किस-किस तरह का काम यहां पे अवेलेबल है जैसे कि डेवलपमेंट और आईटी फील्ड में काफी सारे प्रोजेक्ट्स अवेलेबल होते हैं एआई सर्विसेस भी अवेलेबल हैं डिजाइन क्रिएटिव्स अगर आपको कैनवा वगैरह आता है आपको ग्राफिक डिजाइनिंग आती है तो आप यहां यहां पे प्रोजेक्ट्स उठा सकते हो अगर आपको सेल्स या मार्केटिंग
आती है तो भी यहां पे आपको काम मिल सकता है राइटिंग एंड ट्रांसलेशन अगर आपको लिखना पसंद है कंटेंट राइटिंग है ब्लॉग राइटिंग वगैरह अगर आपको आती है तो आपको यहां पे अच्छे खासे प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं और डॉलर्स में आप कमाई कर सकते हो एडमिन या कस्टमर सपोर्ट अगर आपको कोई स्किल ही नहीं आता है लेकिन एज अ वर्चुअल असिस्टेंट किसी के लिए काम कर सकते हो क्लाइंट आपको कोई भी काम देता है एग्जांपल के तौर पे कहता है भाई कि ये एंट्री मेरी एक्सेल शीट में कर दो तो आप वो वाला काम भी
उठा सकते हो डेटा एंट्री का काम आपको मिल जाता है टाइपिंग वाला काम आपको मिल जाता है मतलब कोई भी ऐसा काम जो कस्टमर सपोर्ट से रिलेटेड है या वर्चुअल असिस्टेंट से रिलेटेड है वो आपको यहां पे मिल जाएगा और डॉलर्स में कमाई होती है सारे क्लाइंट्स इंडिया के बाहर के होते हैं मोस्टली फाइनेंस एंड अकाउंटिंग से रिलेटेड भी आपको प्रोजेक्ट्स यहां पे मिल जाते हैं इंजीनियर्स के लिए भी यहां पे प्रोजेक्ट्स हैं अगर आपको डिजाइनिंग वगैरह आती है 2d 3d डिजाइन इंटीरियर डिजाइनिंग वगैरह है तो फिर आप यहां पे काम उठा सकते हो फिलहाल
अभी हम यहां पे बात करने वाले हैं कंटेंट राइटिंग की कि इसमें किस तरह से काम मिल सकता है और कैसे आप इसमें कमाई कर सकते हो अब सबसे पहली चीज आपको टॉप राइट कॉर्नर पे साइन अप वाले बटन पे क्लिक करना होता है और अपना एक फ्री ऑफ कॉस्ट अकाउंट आप क्रिएट करोगे अब दो तरह के अकाउंट यहां पे बनते हैं एक बनता है क्लाइंट का अकाउंट दूसरा बनता है फ्रीलांसर का अकाउंट क्लाइंट वो होता है जो काम देता है और फ्रीलांसर वो होता है जो काम करता है और कमाई करता है तो यहां
पे हमें एज अ फ्रीलांसर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है सिंपली आप इस ऑप्शन को चूज करोगे अप्लाई एज अ फ्रीलांसर पे आप क्लिक करोगे ये फॉर्म आपके सामने आ जाएगा इसको आप फिल अप कर देना इसके बाद क्रिएट माय अकाउंट पे आपको क्लिक कर देना है मेरा अकाउंट ऑलरेडी बना हुआ है तो मैं दूसरा अकाउंट यहां पे नहीं क्र क्रिएट कर सकता अपवर्क का एक टर्म्स एंड कंडीशन है क्योंकि एक जेनुइन वेबसाइट है तो ये हर चीज को ध्यान में रखते हुए फेक अकाउंट्स को ब्लॉक कर देती है अगर मैं एक ही आईपी एड्रेस
से मल्टीपल अकाउंट्स को साइन अप करूंगा तो जो मेरा मेन अकाउंट है ना वो ब्लॉक कर दिया जाएगा सस्पेंड कर दिया जाएगा इसलिए मैं मल्टीपल अकाउंट्स यहां पे क्रिएट नहीं कर सकता लेकिन मैं आपको अपना लाइव अकाउंट दिखाता हूं जब आप यहां पे अकाउंट क्रिएट कर लोगे ना इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आएगा ये मेरा अपवर्क पे अकाउंट बना हुआ है आगे बढ़ने से पहले मैं आपको प्रूफ दिखा देता हूं मैंने सेे अर्निंग की है या नहीं तभी आप डिसाइड कर पाओगे आपको इस वीडियो को देखना चाहिए या नहीं तो मैं
सिंपली आपको लेके चलता हूं उने प्रोफाइल पेज पे ओके तो यहां पर आप देख सकते हो ये है मेरा प्रोफाइल पेज मैं बेसिकली वेबसाइट्स डेवलप करता हूं तो मेरा स्किल वेबसाइट डेवलपमेंट है वर्डप्रेस है तो उससे रिलेटेड ही मेरा यहां पे प्रोफाइल बना हुआ है अगर आप अर्निंग देखोगे ना $50000 से भी ज्यादा की अर्निंग मैंने अभी तक यहां पे की है $10 पर आवर मतलब हर घंटे का मैं $10 चार्ज करता हूं ल कितना होता है अगर आपको चेक करना है तो सिंपली google2 आईआर मतलब यूएस डॉलर से आईआर में कन्वर्जन तो $10 आज
की डेट में होता है 8373 4 पैसे मतलब मैं हर घंटे का 834 के आसपास चार्ज करता हूं अगर मुझे प्रोजेक्ट्स मिलते हैं और घंटे वाली जॉब भी मैंने यहां पे की है 3531 घंटे मैंने काम किया है इसको आप 10 से मल्टीप्लाई कर लेना समझ लेना कितना मैंने अर्न किया है $50000 का मतलब तकरीबन ₹1 लाख के आसपास होता है अभी हालांकि मैं फ्रीलांसिंग नहीं करता हूं क्योंकि मैं अब चूंकि youtube0 घंटे मैंने काम किया इसको 10 से मल्टीप्लाई कर लेना मतलब 1760 मैंने खाली एक ही प्रोजेक्ट पे कमाया है एक ऐसा प्रोजेक्ट है
जिस पे 44333 यूएस डॉलर्स भी मैंने कमाया है हालांकि ये एसईओ का प्रोजेक्ट था ये मेरा स्किल है अभी आपको स्किल भी सिखाऊंगा कि कौन सा स्किल आपको चूज करना चाहिए एज अ स्टूडेंट तो अगर मैं इस प्रोजेक्ट की आपको अर्निंग दिखाऊं ना 4333 यूएस डर कितना होता है तकरीबन 5.5 लाख से भी ज्यादा होता है जो सिर्फ मैंने एक ही प्रोजेक्ट पे अर्न किया ये सब चीजें दिखाने का मकसद ये है कि देखो इस प्लेटफॉर्म पे ना आपको जेनुइन काम मिलता है और रियल में आपकी अर्निंग भी होती है बस काम आपको आना चाहिए
स्किल आपको सीखना पड़ेगा ठीक है तो अपवर्क पे अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपके पास gmail-id वगैरह होनी चाहिए जो फॉर्म मैंने आपको यहां पे दिखाया था इस फॉर्म को आप फिल अप करोगे और क्रिएट माय अकाउंट पे क्लिक कर लेना अब किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी वो मैं आपको समझा देता हूं पहली चीज तो यह है कि आपकी एज 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड होना चाहिए और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए नो मैटर वो एक सेविंग्स अकाउंट है या करंट अकाउंट है बट एक
बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आपकी पेमेंट्स रिसीव हो सके अब अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको कुछ सेटिंग वगैरह करनी होती है तो हमें सिंपली जाना होगा अकाउंट सेटिंग्स वाले पेज पर ओके अब यहां पे काफी सारे आपको ऑप्शंस दिखाई देंगे पहला ऑप्शन दिया हुआ है कांटेक्ट इंफो तो यहां पर आपको एक यूज़र नेम वगैरह क्रिएट करना होता है जिसकी हेल्प से आप लॉगइन करोगे मेरा एक यूनिक यूज़र आईडी यहां पे बना हुआ है इसके बाद टैक्स इंफॉर्मेशन में जा करर के आपको जो पैन कार्ड वगैरह है वह सबमिट कर देना होता है मतलब पैन
कार्ड जो नंबर होता है ना वह हमें यहां पे ऐड करना होता है ताकि हमारे टैक्सेस वगैरह कैलकुलेट हो सके देन एक आएगा टैक्स फॉर्म्स का यहां पे आपको w8 बी एन वाला फॉर्म सबमिट करना होता है बस इस फॉर्म का नाम याद रखिए यहां पे आएगा फॉर्म आप ओपन कर लेना एक पीडीएफ फाइल होती है कुछ फील्ड्स होती हैं उसमें आपसे कुछ जानकारी वगैरह मांग दी जाएगी आपका पैन कार्ड का नंबर आपका फुल नेम एड्रेस वगैरह उस फॉर्म को फिल अप कर देना और सिंपली सबमिट कर देना वो डिजिटली सबमिट हो जाता है क्विकली
अप्रूव भी हो जाता है तो यह w8 बीन नाम का फॉर्म आपको सबमिट करना होता है इसके बाद गेट पेड पे आपको जाना है और यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है वो बैंक अकाउंट जिसमें आपको पेमेंट रिसीव करनी है चाहे वो सेविंग्स अकाउंट है या फिर वो करंट अकाउंट है कोशिश करना कि प्राइवेट बैंक में अकाउंट खुलवा लो उसकी सर्विसेस वगैरह काफी अच्छी रहती है गवर्नमेंट बैंक में अक्सर नाटक होता रहता है और एक लास्ट स्टेप है आईडी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन इस पर जा कर के आपको अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करनी होती है
जो भी डॉक्यूमेंट आपसे मांगेगा चाहे आपका आधार कार्ड मांगेगा तो उसका फोटो आपको अपलोड कर देना होगा या जो भी मेथड रहेगा आइडेंटिटी वेरीफिकेशन का वो आपको यहां पे कंप्लीट कर देना होता है मेरे एंड पे जब मैंने अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करवाई थी ना तो उस टाइम पे इन्होंने मेरा वीडियो इंटरव्यू लिया था कभी-कभी वीडियो इंटरव्यू होता है सबके साथ नहीं होता है इन्होंने मेरा कैमरा ओपन करवाया जो वेबकैम रहता है मुझे देखा एक दो क्वेश्चंस मुझसे पूछे थे मेरे स्किल के बारे में मैंने आंसर दिया तो आइडेंटिटी वेरीफाई हो जाती है ये सारी चीजें
क्यों करी जाती हैं देखो इस वेबसाइट पे आके ना आपको सीरियस क्लाइंट्स मिलते हैं वह क्लाइंट्स जो ओवरसीज से आपको पेमेंट देने को तैयार हैं मतलब यह काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है हर ट्रांजैक्शन पे 10 पर फीस अपने पास रखता है लेकिन हां बढ़िया प्रोजेक्ट्स आपको दिलाता है घर बैठे आप अच्छा खासा काम कर सकते हो इसलिए इस वेबसाइट के ऊपर सिर्फ जेनुइन लोग ही काम करते हैं क्लाइंट के साथ भी सेम तरह का वेरिफिकेशन होता है और फ्रीलांसर के साथ भी इसी तरह का वेरीफिकेशन होता है फेक लोग यहां पे नहीं आते अब जब आपका
पूरा प्रोफाइल यहां पे कंप्लीट हो जाएगा आइडेंटिटी वेरीफाई हो गई है बैंक अकाउंट आपने ऐड कर दिया है टैक्स के लिए पैन कार्ड वगैरह लगा दिया सारी चीजें कंप्लीट हो गई है अब बारी आती है कि प्रोजेक्ट्स हमें कैसे मिलते हैं किस-किस टाइप के प्रोजेक्ट्स होते हैं तो चलो अब प्रोजेक्ट्स को एक्सप्लोर करते हैं इसके लिए हमें जाना होगा फाइंड वर्क पे और यहां फाइंड वर्क पे हम क्लिक कर देंगे नाउ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा टॉप पे देखो एक सर्च बॉक्स दिया हुआ है और यहां पर लिखा है जॉब्स ठीक है तो
फिलहाल हमें जॉब्स ही सर्च करनी है जॉब्स का मतलब होता है प्रोजेक्ट्स अब यहां पर आप टाइप करोगे कंटेंट राइटर ठीक है और एंटर पुश कर देना नाउ अब देखो 9 मिनट पहले एक प्रोजेक्ट पब्लिश हुआ है आर्टिकल फॉर्मेटिंग स्पेशलिस्ट क्लाइंट का बजट कितना है $200 का बजट है फ्रांस का क्लाइंट है 4.9 स्टार रेटिंग है क्लाइंट की $3000 से भी ज्यादा अभी तक स्पेंड कर चुका है इसे सिर्फ कंटेंट राइटिंग करवानी है और $200 पे करने को तैयार है अगर $200 को आप इंडियन रुपीज में कन्वर्ट करोगे तो ₹1 746 सिर्फ कंटेंट राइट कर
करने का पे करने को तैयार है इसकी सारी डिटेल हम कैसे चेक कर सकते हैं सिंपली इस पे क्लिक करते हैं राइट हैंड साइड पे सारी इंफॉर्मेशन निकल के आती है प्रोजेक्ट की कि इसकी क्या-क्या रिक्वायरमेंट है किस तरह कंटेंट वगैरह चाहिए इसे अगर हमें लगता है कि यह काम हम कर सकते हैं तो अप्लाई नाउ पे क्लिक कर देते हैं और हमारा प्रपोजल क्लाइंट को सबमिट हो जाता है प्रपोजल कैसे राइट करते हैं वो अभी मैं आपको आगे समझाऊ इसी तरह से काफी सारे और भी प्रोजेक्ट्स हैं जैसे कि यहां पे दिया हुआ है
ए बीए कंटेंट राइटर इस क्लाइंट की रेटिंग 44.9 स्टार रेटिंग है $11000 स्पेंड कर चुका है और इंडिया का ही क्लाइंट है और यहां पर देखो आप आवली 10 से $39 मतलब हर घंटे का $1 से $39 तक क्लाइंट पे करने को तैयार है ऑन एन एवरेज मान लो अगर आपको $15 पर आवर भी मिल रहा है तो आराम से 11 से 00 आप पर घंटे कमा सकते हो सिर्फ कंटेंट राइट करके अब कंटेंट राइटिंग अगर आपको नहीं आती तो परेशान मत होइए बहुत सिंपल तरीका आपको आगे समझाने वाला हूं लेकिन हां सीरियस तरीके से
वीडियो को देखते रहिए और जो समझा रहा हूं उसे समझते जाइए इसी तरह से काफी सारे और भी प्रोजेक्ट्स हैं जैसे से 35 मिनट पहले यह वाला एक प्रोजेक्ट पब्लिश किया गया है हाई क्वालिटी ब्लॉक पोस्ट लिखवाने हैं क्लाइंट ऑस्ट्रेलिया का है और यह भी आली पे करने को तैयार है बहुत सारे आपको यहां पे प्रोजेक्ट्स मिलेंगे टोटल कितने प्रोजेक्ट्स हैं एक बार मैं फिर से हार्ड रिफ्रेश करके देख लेता हूं यहां पे नंबरिंग भी दिखाता है टोटल कितने प्रोजेक्ट्स हैं अभी शायद दिखा नहीं रहा ये हां लेफ्ट हैंड साइड पे आप देख सकते हो
एंट्री लेवल पे 528 प्रोजेक्ट्स हैं 3377 हैं और 1837 ऑन एन एवरेज तकरीबन 5000 प्रोजेक्ट्स हैं कंटेंट राइटिंग से ले रिलेटेड और हर दो-चार मिनट के अंदर एक नया प्रोजेक्ट आ ही जाता है देखो ये वाला प्रोजेक्ट 10 मिनट पहले पब्लिश हुआ अभी 9 मिनट थे ना अब चूंकि मैं इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा हूं तो 1 मिनट हो गया 10 मिनट दिखा रहा है जैसे ही मैं इस पेज को रिफ्रेश करूंगा हो सकता है कोई नया प्रोजेक्ट फिर से आ जाए ये देखो 1 मिनट पहले एक नया प्रोजेक्ट फिर से आ गया और
ये भी देखो नया प्रोजेक्ट आया है विकपीडिया पेज क्रिएशन एंड अपलोडिंग है ना न्यूजीलैंड का क्लाइंट है जापान का क्लाइंट है और ये 12 मिनट पहले का प्रोजेक्ट था तो इस वेबसाइट पर ना हर 510 मिनट में नए-नए प्रोजेक्ट्स आते रहते हैं अब पेमेंट वगैरह कैसे आती है वो मैं आपको आगे समझाऊं वीडियो को प्रॉपर तरीके से देखते रहिए अगर पसंद आ रही है तो लाइक भी कर दीजिए चलो अब मैं जो स्किल आपको रिकमेंड करूंगा क्योंकि आप एज अ स्टूडेंट यहां पे काम करने वाले हो या आपको हो सकता है वो स्किल नहीं आता
है सबसे बढ़िया काम रहेगा कि आप कंटेंट राइटिंग का काम उठाओ यहां से कंटेंट राइटिंग यानी कि जो वेबसाइट्स होती हैं ब्लॉग्स होते हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स होती हैं प्रोडक्ट्स होते हैं ना उसके लिए डिस्क्रिप्शन लिखना होता है टेक्स्ट फॉर्मेट में जो कुछ भी लिखा जाता है वो बेसिकली कंटेंट का पार्ट होता है जिसे हम टेक्स्ट कंटेंट भी कहते हैं वो टेक्स्ट कंटेंट क्लाइंट खुद से लिख नहीं पाता है उसे किसी ना किसी की हेल्प चाहिए होती है कोई उसकी वेबसाइट के लिए या ब्लॉग के लिए ई-कॉमर्स साइट के लिए कंटेंट राइट करके दे तो
आप उसके लिए कंटेंट राइट कर सकते हो और यह रेगुलर काम भी आपको मिल सकता है सबसे अच्छी बात अपवर्क की यह होती है जैसे मान लीजिए कोई क्लाइंट आपको यूएस का मिल गया अब यूएस में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो वहीं के प्रोजेक्ट्स को उठाते हैं और फिर आउटसोर्स करते रहते हैं आपको कोई एक क्लाइंट मिला आपने उसका बढ़िया काम करके दे दिया तो वह जो क्लाइंट है ना व आपको और भी प्रोजेक्ट्स दे सकता है आगे ऐसा होता है मेरी लाइफ में जब मैंने फर्स्ट प्रोजेक्ट अपना उठाया था तो एक क्लाइंट
मुझे मिला था उसने पहले मुझे दो प्रोजेक्ट्स दिए मैंने अच्छा काम करके दिया फिर उसने 13 प्रोजेक्ट मुझे दिए थे और पहला प्रोजेक्ट प मैंने तकरीबन ₹1 लाख की अर्निंग की थी तो पहला प्रोजेक्ट ना आपको बहुत अच्छा करना होता है किसी भी क्लाइंट का पहला क्या सारे प्रोजेक्ट अच्छे करने होते हैं बट मन लगा के यहां पे काम करो कंटेंट राइटिंग सबसे बढ़िया रहेगा बहुत आसान भी है आज की डेट में चैट जीपीटी की हेल्प से आप बढ़िया कंटेंट लिख सकते हो आपके माइंड में शायद एक सवाल आएगा चैट जीपीटी से लिखा हुआ कंटेंट
तो कॉपीराइट हो सकता है या फिर एयर रिटर्न कंटेंट है या क्लाइंट खुद से तो लिख सकता है ना वो हमको क्यों हायर करे सारे सवालों का जवाब मैं आपको आगे दूंगा फिलहाल अभी बस तरीका सीख लो चलो अभी यहां पे कोई ऐसा प्रोजेक्ट देखते हैं जिस पे हमें क्लाइंट को प्रपोजल भेजना है अगर जैसे मान लो ये वाला एक प्रोजेक्ट है मुझे क्लाइंट को रीच आउट करना है भाई कि हां मैं आपको प्रोजेक्ट पे काम करना चाहता हूं तो मुझे उसे एक प्रपोजल भेजना होता है प्रपोजल में एक मैसेज हमें लिखना होता है और
वो मैसेज क्लाइंट को रिसीव हो जाता है हमारी तरह कई सारे और भी लोग क्लाइंट को मैसेज भेजते हैं तो हमारा जो प्रपोजल है ना वो इतना बढ़िया होना चाहिए क्लाइंट की अटेंशन को ग्रैब करें उसकी मतलब जो बेसिकली अटेंशन है ना वो हमारे प्रपोजल की तरफ जानी चाहिए दूसरे लोगों से बेहतर हमें लिखना होता है ताकि क्लाइंट हमसे बात करें और वो प्रोजेक्ट हमें मिल सके तो कोई एक प्रोजेक्ट यहां पे चलो देखते हैं फिर से एक बार इस पेज को मैं रिफ्रेश करूंगा ये कोई और देखते हैं प्रोजेक्ट जैसे मान लो यही वाला
है चलो इसे ओपन करके देखते हैं क्या लिखा हुआ है वी आर सीकिंग एन एक्सपीरियंस राइटर टू क्रिएट ए बीए अप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस रिलेटेड कंटेंट फॉर आवर वेबसाइट एंड ब्लॉग यह क्लाइंट है इसको रिक्वायरमेंट है किसी कंटेंट राइटर की जो उसकी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए टेक्स्ट कंटेंट राइट करें द आइडियल कैंडिडेट विल हैव अ स्ट्रांग बैकग्राउंड इन ए बीए एंड बी एबल टू राइट इंगेजिंग एंड इंफॉर्मेशन दैट इज एक्सेसिबल टू अ वाइड ऑडियंस इसको एक ऐसा बंदा चाहिए उसके लिए कंटेंट राइट करें और उसका जो बैकग्राउंड है ना वो ए बीए में होना चाहिए
मतलब उसे एक्सपीरियंस होना चाहिए अप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस का चलो अब मान लो आपको समझ नहीं आ रहा है एबी क्या चीज हैय क्या बवाल है कॉपी करो यहां से अब हम वेबसाइट ओपन करेंगे चैट जीपीटी की और चैट जीपीटी से पूछ लेंगे भई ये एबी होता क्या है ठीक है तो इसकी वेबसाइट का जो यूआरएल है वो क्या है chat.com पहले ओपन एआई वगैरह था अभी चेंज हो गया है अब यहां पे आप इसको ऐसे कुछ टाइप करो कैन यू टेल मी व्हाट इज डबल कोड्स के अंदर यह टाइप कर दो ठीक है अप्लाइड बिहेवियर
एनालिसिस और एंटर पुश कर दो अब चूंकि चैट जीपीडी एक एआई टूल है तो यह आपके क्वेश्चंस के आंसर्स देता है यह इंटरनेट से सर्च करके आपको रिप्लाई नहीं करेगा जो इसको समझ में आता है इसकी इंफॉर्मेशन के बेसिस पे वह आपको यहां पे डिलीवर कर देता है तो यहां पे देखो उसने डिटेल में समझाया है अप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस अ साइंटिफिक अप्रोच टू अंडरस्टैंड बिहेवियर एंड हाउ इट इज अफेक्टेड बाय द एनवायरनमेंट चलो छोड़ो इसको अगर आपको इंग्लिश समझ में नहीं आ रही ना तो इसको ऐसा भी आप कह सकते हो कैन यू यू प्लीज
एक्सप्लेन मी इन दी इंग्लिश लैंग्वेज इंग्लिश क्या होती है अभी आप देखो बस एंटर पुश कर दो अ ये आपको इंग्लिश लैंग्वेज में समझा देगा अप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस एक साइंटिफिक अप्रोच है जो बिहेवियर और एनवायरमेंट के बीच के रिश्ते को समझने के लिए यूज होता है यह टेक्निक काफी बार डेवलपमेंट डिसऑर्डर्स पता नहीं क्या-क्या लिखा है छोड़ो इस प्रोजेक्ट को है ना कॉम्प्लेक्टेड हैं जैसे यह वाला प्रोजेक्ट ऑस्ट्रेलिया का है चलो इसे ओपन करके देखते हैं ठीक है इसकी रिक्वायरमेंट पढ़ते हैं वी आर इन नीड ऑफ अ रिलायबल एसईओ कॉपीराइटर विद प्रूवन एक्सपीरियंस इन डिलीवरिंग
हाई क्वालिटी एसईओ ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग पोस्ट इसको एक ऐसे बंदे की जरूरत है जिसको थोड़ा बहुत एसईओ का नॉलेज भी हो और वो अच्छे खासे ब्लॉग पोस्ट राइट कर सके द आइडियल कैंडिडेट शुड पोजेस अ स्ट्रांग अंडरस्टैंडिंग ऑफ एसईओ प्रिंसिपल्स एंड टेक्निक्स एज वेल एज एक्सीलेंट राइटिंग स्किल्स अब ये एसईओ क्या होता है एसईओ बेसिकली सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है यानी कि किसी भी ब्लॉग को किसी वेबसाइट को टेक्स्ट कंटेंट के बेसिस पे google2 चाहिए जिसको एसईओ का भी थोड़ा बहुत नॉलेज होना चाहिए और अच्छा कंटेंट वो राइट कर सके और यहां पे स्किल्स रिक्वायर्ड ये सारे
हैं अब इसको मुझे एक प्रपोजल भेजना है मुझे ये प्रोजेक्ट चाहिए तो मैं क्या करूंगा य यहां पे अप्लाई नाउ पे क्लिक करूंगा न्यू टैब में इस प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स ओपन हो जाएगी नाउ यहां पर देखो कुछ चीजें आपको समझनी पड़ेंगी अभी आप देख रहे हो यहां पे क्या लिखा हुआ है दिस प्रपोजल रिक्वायर्स 18 कनेक्ट्स ये कनेक्ट्स क्या होता है कनेक्ट होता है बेसिकली बैलेंस जैसे मोबाइल में बेसिकली बैलेंस होता था ना पहले मैसेज भेजने के लिए हमारे पास बैलेंस होना चाहिए था अपवर्क में भी किसी क्लाइंट को अगर आपको रीच आउट करना
है उसे प्रपोजल भेजना है या मैसेज भेजना है तो उसके लिए आपके पास कनेक्ट्स होने चाहिए बाय डिफॉल्ट ज आप अपवर्क पे अकाउंट क्रिएट करते हो ना जबका फ्री बेसिक अकाउंट होता है हर महीने आपको 10 कनेक्ट बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट मिलते हैं जब 10 कनेक्ट वो खत्म हो जाते हैं तो फिर आप एक्स्ट्रा कनेक्ट भी खरीद सकते हो वो कनेक्ट कहां से खरीदते हैं वो मैं आपको आगे समझाऊं फिलहाल अभी मेरे अपवर्क अकाउंट में 106 कनेक्ट्स रह जाएंगे अगर मैं इस प्रपोजल को सबमिट कर देता हूं मतलब अभी टोटल मेरे पास कितने कनेक्ट्स हैं
शायद 124 कनेक्ट्स हैं मेरे पास अभी 18 कनेक्ट्स कटने के बाद 106 कनेक्ट्स बचेंगे खैर ये जॉब की सारी डिटेल है यहां पे हमें क्लाइंट को अपना आली रेट देना होता है कि भाई मैं हर घंटे का आपसे कितना चार्ज करूंगा तो एग्जांपल के तौर पे मैं यहां पे इसको प्राइस दे देता हूं कि भाई मैं आपसे हर घंटे का $12 चार्ज करने वाला हूं मतलब मैं जितने भी घंटे काम करूंगा तो पर आवर आपको $12 मुझे पे करना पड़ेगा अपवर्ग % फीस अपने पास रखेगा यानी $1.20 ही अपने पास रख लेगा और टोटल मेरे
बैंक अकाउंट में कितना आएगा $10 80 सेंट्स यह मेरी अर्निंग हर घंटे की होने वाली है अभी आपके माइंड में ये भी सवाल आएगा भाई घंटे किस तरह से कैलकुलेट होते हैं क्लाइंट को कैसे मालूम चलेगा कितने घंटे मैंने काम किया है वो भी आपको आगे समझा दूंगा खैर अभी मैंने यहां पे अपना प्राइस सेट कर दिया है ये प्राइस क्लाइंट को दिखाई देने वाला है और ये मेरी टोटल अर्निंग हो जाएगी देन यहां पे क्या दिया हुआ है हाउ ऑफेन डू यू वांट अ रेट इंक्रीज फिलहाल इसको आप एज इट इज छोड़ सकते हो
यह है कवर लेटर वाला बॉक्स इसके अंदर हमें क्लाइंट को मैसेज डालना होता है ऐसा कुछ मैसेज लिखेंगे हाई आप ऐसा कुछ यहां पर लिख देना इट्स बीन 8 इयर्स सिंस आई एम राइटिंग एसईओ ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट फॉर वेबसाइट्स एंड ब्लॉग्स आई कैन राइट कंटेंट फॉर योर वेबसाइट एज वेल और हमेशा अपने प्रपोजल में ये कवर लेटर जो होता है ना उे प्रपोजल भी कहते हैं इसमें क्लाइंट से क्वेश्चंस पूछो जब आप क्वेश्चंस पूछते हो ना तो वहां पे एक एंगेजमेंट क्रिएट होता है क्लाइंट को आपको रिप्लाई करना पड़ता है जिससे एंगेजमेंट बन जाती है तो
यहां पे हम एक सवाल भी पूछेंगे प्रोजेक्ट से रिलेटेड ऐसा कुछ सवाल क्लाइंट से पूछते हैं हाउ मेनी ब्लॉग पोस्ट्स डू यू वांट मी टू राइट डेली ठीक है एक क्वेश्चन मार्क लगा दिया यहां पे एक हुक हमने क्रिएट कर दिया है इसके बाद सबसे नीचे हम लिख देते हैं आई एम लुकिंग फॉरवर्ड टू हियरिंग फ्रॉम यू देन बेस्ट रिगार्ड्स और जो भी आपका नाम होगा वह आप यहां पे पुट कर दोगे इस तरह से यह फॉर्मेट होना चाहिए प्रपोजल एक कवर लेटर जो होता होता है ना बहुत लंबा चौड़ा आपको नहीं लिखना है बहुत
लंबी चौड़ी कहानी नहीं लिखनी है बहुत सारे लोग क्या करते हैं कॉपी पेस्ट कर देते हैं बहुत लंबा चौड़ा एकदम चिट्ठा लिख देते हैं क्लाइंट कभी भी ऐसे प्रपोजल को पढ़ता ही नहीं है शॉर्ट एंड स्वीट प्रपोजल ही आपको हमेशा लिखना होता है तो ये एक प्रपोजल मेरा यहां पर लिख गया है इसके बाद कुछ और करने की हमें जरूरत नहीं है सिंपली सेंड फॉर 18 कनेक्ट्स पे क्लिक कर देंगे और ये मैसेज जो है ना ये क्लाइंट के पास पहुंच जाता है ठीक है अभी मैं इसको सबमिट नहीं करूंगा फालतू मेरे 18 जो कनेक्ट्स
हैं वो खराब हो जाएंगे क्योंकि मैं कंटेंट राइटिंग नहीं कर ता मैं यहां पे वर्डप्रेस के प्रोजेक्ट्स उठाता हूं वेबसाइट डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स ठीक अभी फिलहाल आपको इतना समझ में आया जैसे ही आप यहां पर इस बटन पे क्लिक करोगे ना ये मैसेज जाएगा क्लाइंट के पास आपकी तरह और भी कई सारे लोगों ने सेम प्रपोजल भेजा होगा तो जरूरी नहीं है क्लाइंट आपका ही प्रपोजल रीड करे भाई 2030 लोगों ने और भेज रखा होगा सभी को तो क्लाइंट रिप्लाई करेगा नहीं ना कुछ प्रपोजल ऐसे होते हैं जो आई कैची प्रपोजल्स होते हैं शॉर्ट एंड
स्वीट हैं क्लाइंट की अटेंशन को ग्रैब करते हैं क्लाइंट उनको ही सिर्फ रिप्लाई करेगा सभी को रिप्लाई नहीं करता इसलिए आपको अच्छा प्रपोजल यहां पे लिखना हो होता है अब मान लीजिए क्लाइंट ने आपको रिप्लाई किया जैसे ही क्लाइंट आपको प्रपोजल रीड करेगा और व अगर आपको रिप्लाई करता है तो सीधा उसका मैसेज आपको इस मैसेज वाले पेज पे दिखाई देगा मैसेजेस में हम जाएंगे यहां पे जितने भी क्लाइंट हमको मिलते हैं उन सबसे हम पहले चैट करते हैं यहां पे चैटिंग होती है आप क्लाइंट से आराम से बात करो जरूरी नहीं है आपको कॉल
पे ही बात करनी पड़ेगी आप क्लाइंट से यहां पे चैटिंग कर सकते हो उससे डील डन करो भाई कि हां इतना काम करूंगा इतना चार्ज करूंगा आपसे अगर क्लाइंट को आपकी डील पसंद आती है तो यहीं पर वो आपको ऑफिशियल प्रोजेक्ट अवार्ड कर देता है अवार्ड करने का मतलब वो आपको प्रोजेक्ट देता है मैं एग्जांपल के तौर पे जैसे यही वाला क्लाइंट था मुझे इसका प्रोजेक्ट मिला था मैं आपको दिखाता हूं अवार्ड कैसे क्लाइंट करता है प्रोजेक्ट देखो यहां पर इस क्लाइंट ने मुझे एक ऑफर भेजा हुआ था काफी टाइम पहले मैंने इसके प्रोजेक्ट पे
काम किया था इसको मैंने $15 पर आवर चार्ज किया मतलब $15 हर घंटे का मैंने चार्ज किया और 40 घंटे पर वीक मैंने इस प्रोजेक्ट पे काम किया था मतलब हर हफ्ते $600 मैंने इस क्लाइंट से कमाया था उस टाइम पे इस तरह से ये ऑफर आता है आपको व्यू डिटेल पे क्लिक करना होता है फिर यहां पे एक बटन आएगा आपको एक्सेप्ट करना होता है उस ऑफर को तभी ऑफिशियल वो प्रोजेक्ट आपको मिल जाता है फिर आप उस प्रोजेक्ट पे काम करना शुरू कर देते हो तो ये तो बेसिकली प्रोसेस हुआ कि हमें प्रोजेक्ट
मिलता कैसे है अब बात करते हैं कि प्रोजेक्ट को हम डिलीवर कैसे करेंगे है ना डिलीवर करने से पहले ये समझ लेते हैं अगर आली वाला प्रोजेक्ट है तो घंटे कैसे ट्रैक होंगे इसके लिए अपवर्क का एक टाइम ट्रैकर वाला एप्लीकेशन होता है मैं आपको दिखा देता हूं हम चलते हैं ट्रैकर डाउनलोड ठीक है तो सबसे पहली एप्लीकेशन यह दी हुई है अपवर्क डेस्कटॉप ट्रैकर यहां से आप अपना वर्जन वगैरह चूज कर लेना जैसे अभी राइट नाउ मैं मैक पे हूं तो यहां पे मैक दिखा रहा है अगर आप विज पे हो तो विज के
लिए भी एप्लीकेशन रेडी है इस तरह का एप्लीकेशन होता है शायद मेरे पास ऑलरेडी इंस्टॉल्ड भी है एक बार सर्च करके देख लेता हूं अपवर्क आई थिंक टाइम ट्रैकर था तो मेरे पास देखना पड़ेगा नहीं अभी मेरे पास शायद ये इंस्टॉल्ड नहीं है कोई बात नहीं है इस तरह का एप्लीकेशन रहता है देखो यहां पे आपको ऑन करना होता है मतलब ये आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाएगा जिस भी प्रोजेक्ट पे आप काम करोगे तो आपको उस ट्रैकर को ऑन कर लेना होता है जब ऑन करोगे तो वो अपवर्क का जो ट्रैकर है ना वो
आपका काम ट्रैक करने लगता है कितने घंटे आप पर्टिकुलर प्रोजेक्ट पे काम कर रहे हो फिर वो टाइम क्लाइंट को बता दिया जाता है इतने घंटे काम हुआ है वो ट्रैकर ही सारा काम करेगा ठीक है मैं इंस्टॉल नहीं करूंगा क्य बहुत टाइम लग जाएगा उसमें बट एप्लीकेशन के जरिए वरली ट्रैकिंग होती है दूसरा जो जॉब था ना वो फिक्स प्राइस जॉब होता है फिक्स प्राइस का मतलब ये है जैसे वरली में तो घंटे के हिसाब से आपको पेमेंट होती है फिक्स्ड प्राइस जैसे मान लो $200 है क्लाइंट ने बोला मुझे 2000 वर्ड का आर्टिकल
चाहिए $200 पे करूंगा तो वो तो फिक्स प्राइस है उसमें फिर अपवर्क ट्रैकर की हमें जरूरत नहीं पड़ती है क्लाइंट ने प्रोजेक्ट दिया हमने डील डन किया भाई 3 दिन में प्रोजेक्ट आपको डिलीवर करूंगा मतलब 3 दिन के अंदर बेसिकली आपका जो कंटेंट है वो राइट कर दिया जाएगा हमने कंटेंट राइट किया मैसेज वाले पेज पे आए क्लाइंट को यहां पे मैसेज टाइप किया भाई आपका काम रेडी है ये फाइल है डाउनलोड कर लो क्लाइंट के पास वो मैसेज जाएगा अगर उसको सब कुछ ठीक लगता है तो अपने एंड से वो प्रोजेक्ट को एंड कर
देता है मतलब क्लोज कर देगा और आपको एक रिव्यू और रेटिंग ड्रॉप कर देता है और पेमेंट भी रिलीज हो जाती है सवाल ये आता है पेमेंट कैसे सेफ रहेगी आपको डर इस बात का भी रहेगा भा कि पेमेंट आपके पास पहुंचेगी या नहीं पहुंचेगी क्लाइंट को आपने काम करके दे दिया क्या वो सच में पेमेंट करेगा या हमारी पेमेंट खो जाएगी ये सवाल माइंड में है ना चलो इसका जवाब भी देता हूं अपवर्क पे आपकी पेमेंट बिल्कुल सेफ एंड सिक्योर रहती है अपवर्क पे एक सिस्टम काम करता है जिसका नाम है एस्क्रो एस्क्र बेसिकली
एक डिजिटल गुल्लक होती है जब कोई प्रोजेक्ट आपको मिलता है ना मान लीजिए एक क्लाइंट ने आपको $200 का प्रोजेक्ट दिया हुआ है आपकी डील डन हुई है और क्लाइंट ने बोला मैं $200 दूंगा अगर आप मेरे लिए 2000 वर्ड का आर्टिकल लिख देते हो जब आपने उस प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट किया है ना जैसे ही आप एक्सेप्ट बटन पे क्लिक करोगे तो अपवर्क आपके क्लाइंट को एक मैसेज करता है कि भाई प्रोजेक्ट तभी स्टार्ट होगा जब आप ये $200 मेरे पास मेरे एसक्रो में जमा करवाओ ग मतलब अपवर्क वो जो बजट होता है ना वो
पूरा बजट अपने पास जमा करवा लेता है क्लाइंट के अकाउंट से कट जाएगा और अपवर्क के एसक्रो में जमा हो जाते हैं वो पैसे लेकिन अभी आपको रिलीज नहीं किए जाएंगे अब जब तक आप काम नहीं कर दोगे तब तक वो पैसा अपवर्क के पास ही रहेगा जब आप काम डिलीवर करते हो ना और क्लाइंट अप्रूव कर देगा तो वो अपवर्क के एस्क्रो में से अमाउंट निकाल कर के आपके अपवर्क के वॉलेट में डाल दिया जाता है वॉलेट कहां होगा मैं आपको दिखा देता हूं डिलीवर वर्क पे जाते हैं और योर एक्टिव कांट्रैक्ट्स पे क्लिक
करते हैं तो ये देखो यहां पे अभी क्या दिखा रहा है 0 दिखा रहा है मेरी अर्निंग क्योंकि जितनी भी मेरी अर्निंग थी ना अभी तक की वो सब मैं अपने बैंक अकाउंट में पहले ही विथड्रावल कर देगा मतलब क्लाइंट आपको पेमेंट सेंड कर देगा तो यहां पे आपको पेमेंट दिखाई देती है बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको इन डॉट्स पे क्लिक करना होता है और गेट पेड पे आप क्लिक कर देना आगे जो भी स्टेप आएगा उसको आपको ओके करते चलना है और पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में डिपॉजिट हो जाती है पेमेंट
यहां पे डॉलर्स में आ रही है तो इंडियन रुपीज में कैसे कन्वर्ट होती है उसका हेडेक आपको नहीं लेना है वो आपका बैंक खुद ही कन्वर्ट कर देगा डॉलर्स में यहां पे कमाई हो जाती है ठीक है तो अभी आपको क्या समझ में आया प्रोजेक्ट कंटेंट राइटिंग का हमें उठाना होता है पेमेंट कैसे आती है प्रोजेक्ट कैसे मिलता है और डिलीवर कैसे करते हैं अब बात करते हैं कंटेंट राइट करना आपको नहीं आता है तो कंटेंट राइटिंग कैसे करेंगे एग्जांपल के तौर पे मान लीजिए कोई क्लाइंट आपको मिला उसने बोला कि यार मुझे ना एक
आर्टिकल लिख के दो 1000 वर्ड का और जो मेरा टाइटल जो टॉपिक है ना वह रहेगा कि हाउ टू लूज बेली फैट इन सेवन डेज 7 दिन में बेली फैट कैसे रिड्यूस करते हैं ठीक है तो आप क्या करोगे चैट जीपीटी ओपन करना न्यू चैट ओपन करोगे ठीक है यहां पे आप चैट जीपीटी को एक प्रोमट दोगे जिसे हम कमांड कहते हैं हम क्या कहेंगे इससे आई वांट टू राइट अ ब्लॉग पोस्ट ऑन हाउ टू लूज बेली फैट इन सेवन डेज ये मैंने बेसिकली इसको एक प्रॉम्न है कैन यू प्लीज राइट दी कंटेंट इन दी
इंग्लिश लैंग्वेज मुझे चैट जीपीटी से जो कंटेंट लिखवाना है ना वह इंग्लिश लैंग्वेज में लिखवाना है अभी आपको लग रहा होगा सर क्लाइंट खुद भी तो लिखवा सकता है ना क्लाइंट के पास इतना टाइम नहीं होता है क्लाइंट को इवन कई बार चैट जीपीटी का यूज़ करना भी नहीं आता इवन कई बार क्लाइंट इतना बिजी होता है उसके बास इतना टाइम नहीं है कि वो चैट जीपीडी पे आए यहां पे कमांड दे उसको उसके बाद पूरा कंटेंट राइट करवाए फिर उसको रिराइज करवाए ह्यूमन लैंग्वेज में और फिर वेबसाइट प पब्लिश करें क्लाइंट के पास इतना
वक्त नहीं होता अंग्रेजों के पास पैसे बहुत होते हैं बस वो चाहते हैं फटाफट उनका काम हो जाए तो इसी का हमें फायदा उठाना होता है तो हमें प्रॉपर तरीके से कंटेंट राइटिंग करना आनी चाहिए बाकी काम देने वाले लोग बहुत हैं ठीक अब यहां पे इस तरह का प्रॉम्स मैंने दे दिया और एंटर पुश कर देते हैं अब चैट जीपीटी क्या करेगा इंग्लिश लैंग्वेज में हमारे लिए पूरा का पूरा आर्टिकल राइट करके देगा है ना इस इस पूरे आर्टिकल को हमें सीधा कॉपी पेस्ट करके क्लाइंट को नहीं देना है क्योंकि क्लाइंट को इतना तो
पता है आज की डेट में भाई कि एआई टूल कंटेंट राइट कर देते हैं अगर वो अपने एंड पे चेक करेगा कि आपने एआई टूल से कंटेंट लिखवाया तो वो आपको पे आउट नहीं करेगा तो हमें इस पूरे कंटेंट को ह्यूमन टोन में कन्वर्ट भी करना पड़ेगा इंग्लिश लैंग्वेज में है कोई बात नहीं है बीइंग एज एन इंडियन या अगर आपको उर्दू या हिंदी समझ में आती है तो आप इस पूरे कंटेंट को अपनी भाषा में रिराइज करोगे मतलब दोबारा लिखोगे अब यहां से आप क्या करो इस पूरे कंटेंट को कॉपी कर लो ठीक है
ये पूरा मैंने कॉपी कर लिया आपके कंप्यूटर पे अगर वर्ड फाइल है उसे ओपन कर लेना मेरे मैक पे पेजेस है तो इसे मैं ओपन कर लेता हूं ओके अब पूरा कंटेंट यहां पे हम पेस्ट कर देंगे ठीक ये हमारा टाइटल हो गया ये पहला पैराग्राफ है इंट्रोडक्शन इसके बाद दूसरा तीसरा चौथा एंड सो ऑन चलिए अब मुझे इसको रिराइज करना है अपनी भाषा में कन्वर्ट करना है देखो इतना तो आप एटलीस्ट कर ही सकते हो ना स्कूल में आपने निबंध लिखा होगा ऐसे होती है ऐसे लिखते थे ना एक टॉपिक आपको मिलता था आपसे
कह दिया जाता था भाई उसके ऊपर 500 वर्ड का आपको निबंध लिखना है लिखना है तो आप लिखते थे ना दिमाग लगा कर के यहां पर आपको ज्यादा दिमाग नहीं लगाना है आपको सोचना नहीं पड़ेगा लिखना क्या है आपको ऑलरेडी पता है लिखा क्या है बस अपने वर्ड्स में कन्वर्ट कर देना है एग्जांपल के तौर पर जैसे पहला सेंटेंस क्या दिया है बेली फैट का होना सिर्फ देखने में ही बुरा नहीं लगता बल्कि यह हेल्थ के लिए भी हार्मफुल होता है सेंटेंस खत्म हो गया एंटर पुश करो अपने वर्ड्स में यहां पर लिखो बेली फैट
सेहत के लिए जितना हार्मफुल है यह दिखने में भी उतना ही बुरा लगता है थोड़ा सा और कुछ ऐड कर देते हैं और लटका हुआ पेट तो वाकई अच्छा नहीं दिखता है ना थोड़ा सा मैंने ऐसा कुछ लिख लिया अब यह जो मैंने सेंटेंस यहां पर लिखा है यह भी इंग्लिश लैंग्वेज में है लेकिन यह मेरा खुद का रिटन वाला सेंटेंस है ह्यूमन टोन में है पहली वाली लाइन को हटा दो अब ये जो हमने चैट जीपीटी से लिखवाई थी ना उसको मैंने हटा दिया हमारी ये वाली जो लाइन है ना ये वाली लाइन है
ये 100% ह्यूमन टोन में है और बिल्कुल यूनिक है क्योंकि हमने सोच के लिखा है और ज्यादा सोचना नहीं पड़ा चैट जीपीटी का जो सेंटेंस था उसको अपने वर्ड्स में हमने रिराइज कर दिया ठीक है इसी तरह से आप एक-एक करके पूरे सेंटेंस को यहां पे आप रिराइज करते जाओगे ये मेहनत देखो आपको करनी पड़ेगी यार ऑनलाइन पैसे कमाने काम तो करना पड़ेगा ना बैठे बैठा कोई शॉर्टकट नहीं है बट इतना आसान काम तो आप एटलीस्ट कर ही सकते हो अब जब आप पूरे इस सेंटेंस को पूरे इस आर्टिकल को आप अपनी भाषा में कन्वर्ट
कर लोगे इंग्लिश लैंग्वेज में कन्वर्ट कर लोगे फिर अगला काम क्या करना है भाई क्लाइंट को तो इंग्लिश समझ में नहीं आती ना ये इंग्लिश लैंग्वेज है हिंदी और इंग्लिश का मिक्सचर वर्ड्स तो इंग्लिश के होते हैं लेकिन प्रोनंसिएशन हिंदी में निकल रहा होता है इसलिए हम इसको इंग्लिश कहते हैं अब क्लाइंट को मुझे इंग्लिश में देना पड़ेगा कंटेंट वो तो हिंदी में मांगेगा नहीं इंग्लिश में मांगेगा नहीं तो मैं क्या करता हूं इसको यहां से कॉपी कर लेता हूं ठीक है या मान लो आपने पूरा ही कन्वर्ट कर रखा है इस पूरे को हम
यहां से उठाते हैं और कॉपी कर लेते हैं ठीक है इसके बाद आप आपको सिंपली एक वेबसाइट ओपन करनी है translate.com ये googlethalli.com एंड अ फ्लैबी बेली रियली डजन लुक गुड है ना ये बेसिकली इंग्लिश ट्रांसलेशन है इसी तरह से जो कुछ भी इंग्लिश में लिखा होगा ना वो सब कुछ इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगा अब यहां से आप इसको कॉपी कर लेना और क्लाइंट को किसी वर्ड फाइल में डाल के दे देना मतलब देखो आपको खुद से थोड़ा काम करना पड़ेगा थोड़ी मेहनत आपको यहां पे करनी पड़ेगी ये जो कंटेंट आपने यहां पे लिखा
जैसे मैंने ये वाला सेंटेंस लिखा था भाई अब ये तो एआई रिटन है ही नहीं ना एआई ने तो कुछ और लिख के दिया था मैंने उसको पढ़ के अपने वर्ड्स में दोबारा उसको रिराइज किया है तो ये 100% ह्यूमन टोन कंटेंट ही है अब मैं इसको इंग्लिश में ट्रांसलेट करवा के क्लाइंट को डिलीवर कर सकता हूं तो ये काम बहुत आसान है अच्छा दूसरी चीज मान लीजिए अगर आपको लगता है यार कंटेंट राइटिंग ना मेरे बस की नहीं है या अगर आपका सिनेरियो कुछ ऐसा है कि आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं आपको लंबे टाइम
तक बहुत अच्छी अर्निंग करनी है तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि फिर आप वर्डप्रेस सीख लो वर्डप्रेस क्या है मैं आपको समझा देता हूं कंटेंट राइटिंग तो चलो आपको समझ में आया ना कैसे करना होता है लेकिन दूसरा बहुत अच्छा स्किल है वर्डप्रेस डेवलपमेंट का जिसके जरिए मैंने $50000 की कमाई की है अभी राइट नाउ अगर आप मेरे प्रोजेक्ट्स यहां पे देखोगे ग जैसे अभी एक्टिव कांट्रैक्ट क्या दिखा रहा है एक कांट्रैक्ट ये वाला है क्लाइंट का नाम सिडी वाइट था और यहां पे ये कांट्रैक्ट एक्टिव है $10 पर आवर का ही कांट्रैक्ट मेरा चल
रहा है और 20 घंटे हर हफ्ते मैं काम कर सकता हूं मतलब $200 हर हफ्ते $200 कितना होता है 161 746 हर हफ्ते में अर्न कर सकता हूं सिर्फ इस एक क्लाइंट से और भी कई सारे क्लाइंट्स हैं हालांकि इनके प्रोजेक्ट अभी पोजड हैं जैसे एक क्लाइंट देखो ये वाला था एलेजांद्रो सेलार $15 पर आवर ये मुझे पे कर रहा था और 15 घंटे हर हफ्ते में मैं काम कर सकता था 15 को 15 से मल्टीप्लाई करवा लो कितना हो $225 के आसपास होता ना हर हफ्ते में काम कर सकता था इतनी अर्निंग हो रही
थी तो बेसिकली देखो यहां पे प्रोजेक्ट मिलते हैं वर्डप्रेस में सबसे अच्छी बात यह है देखो जमानत डिजिटल मार्केटिंग की तरफ बढ़ रहा है डिजिटल वर्ल्ड की तरफ जा रहा है जमानत ओबवियस सी बात है हर एक बिजनेस को ऑनलाइन आना है सबको वेबसाइट बनवानी होती है है ना वेबसाइट बनाना आप सीख लो वर्डप्रेस में बिना कोडिंग के आप अमेजिंग वेबसाइट्स बना सकते हो अगर आप मेरा प्रोफाइल यहां पे चेक करोगे सारे प्रोजेक्ट्स मोस्टली आपको वर्डप्रेस के मिलेंगे और वर्डप्रेस सीखना बहुत आसान है घर से बैठ के आप सीख सकते हो बस मुश्किल से मेरे
को लगता है 15 से 20 दिन का टाइम लगेगा आप पूरा वर्डप्रेस आराम से सीख सकते हो और फिर आप वर्डप्रेस के प्रोजेक्ट्स यहां से उठाओ वर्डप्रेस में सबसे अच्छी बात देखो ये होती है कि प्रोजेक्ट का बजट बढ़िया रहता है जैसे एक प्रोजेक्ट ये था 500 का इसका बजट था हालांकि इस क्लाइंट से थोड़ी सी मेरी अनबन हो गई थी तो इसने क्या लिखा था यहां पे आई जस्ट डोंट वांट टू कैरी ऑन विद दिस जेंटलमैन लेकिन बंदे ने मेरे को $500 पे भी किया और थ्री स्टार रेटिंग दी दी वन स्टार रेटिंग नहीं
दिया क्योंकि मैंने सेसे काम प्रॉपर तरीके से करके दिया था देखो रिव्यू हर तरह के मिलते हैं अच्छे रिव्यूज भी मिलेंगे बुरे रिव्यूज भी मिलेंगे आपको सभी के लिए यहां पर रेडी रहना पड़ता है एक प्रोजेक्ट यह वाला था फटाफट मैंने कंप्लीट किया था $99 मैंने इस पे अर्न किए एक ये आली वाला प्रोजेक्ट था 176 घंटे मैंने इस पे काम किया था और $10 पर आवर मैंने क्लाइंट को चार्ज किया था 176 घंटे मतलब 1760 यानी कि 1447 372 आज की डेट में होता है इतना मैंने सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट पे अर्न किया था
कहां गया मेरा प्रोफाइल वाला पेज आई थिंक मैंने बंद कर दिया ऐसे काफी सारे यहां पे प्रोजेक्ट्स हैं जैसे ये प्रोजेक्ट छोटा सा था मुझे सिर्फ पेमेंट गेटवे को इंटीग्रेट करना था $50 मैंने चार्ज किया मुश्किल से मेरे को आधा घंटा लगा था ये काम करने में और आधे घंटे में तकरीबन ₹ ज मैंने इस प्रोजेक्ट पे कमा लिए थे इसी तरह से एक प्रोजेक्ट ये था $68 मैंने सिर्फ एक प्रोजेक्ट पे अर्न किया था तो देखो वर्डप्रेस के ना बहुत बढ़िया-बढ़िया प्रोजेक्ट्स आपको मिलते हैं वर्डप्रेस का अगर मैं आपको लाइव प्रोजेक्ट यहां पे दिखाऊं
एक बार फाइंड वर्क पे चलते हैं और यहां पे सर्च करते हैं वड प्रेस डब् ओ आर डी प आरई ड एस और एंटर पुश करेंगे तो वर्डप्रेस में अच्छे बजट के प्रोजेक्ट मिल जाते हैं प्लस कमाई बढ़िया होती है अब जैसे छोटा सा ये प्रोजेक्ट है तो $60 यहां ये पे करने को तैयार है कुछ और भी प्रोजेक्ट्स हम यहां पे ढूंढते हैं जैसे कि ये तो खैर काफी छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं यहां पे हम फिल्टर भी लगा सकते हैं जैसे कि 100 से $500 कितने प्रोजेक्ट हैं 2136 प्रोजेक्ट्स अवेलेबल हैं जो 10000
से $500 तक पे करने को तैयार हैं और ये सारे वर्डप्रेस से रिलेटेड ही देखो क्लाइंट क्या कह रहा है हेलो द बुकिंग फंक्शनालिस साइट हैज नॉट बीन वर्किंग प्लीज लेट मी नो इफ यू कैन फिक्स इट इट्स बिल्ट यूजिंग वर्डप्रेस मतलब वर्डप्रेस पे क्लाइंट की वेबसाइट बनी है बुकिंग फंक्शनालिस कर सकते हो $1 पे करने को तैयार है हो सकता है छोटा सा फिक्स हो फटाफट आप कमा सकते हो 8000 तो देखो यहां पे ना बहुत बढ़िया-बढ़िया प्रोजेक्ट्स मिलते हैं एक ये है लोकल एसईओ फॉर सिंगापुर डेंटल क्लीनिक $50 का क्लाइंट का बजट है
एसईओ वगैरह थोड़ा बहुत करवाना होगा ये एक प्रोजेक्ट है 11 मिनट पहले पब्लिश किया गया है $300 का क्लाइंट का बजट है ये देखो $125 का बजट है यहां पर देखो $100 का बजट है $300 का बजट है $200 का बजट है $100 है मतलब यहां से आपकी अर्निंग अच्छी खासी शुरू हो सकती है हां रही बात आप वर्डप्रेस सीखो ग कैसे देखिए इसके दो तरीके हैं अगर आपको बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट सीखना है तो मेरे youtube.com @ saddam's मिलेंगे वर्डप्रेस वाले वीडियोस भी मिलते हैं जिसकी हेल्प से आप वर्डप्रेस सीख सकते हो जैसे कि
यहां पे अ कुछ वीडियोस हैं ये ई-कॉमर्स वाला वीडियो है देन वर्डप्रेस वाला वीडियो कहां गया ये है वर्डप्रेस वाला वीडियो है ऐसे बहुत सारे वीडियोस आपको वर्डप्रेस से रिलेटेड यहां पे मिल जाएंगे या फिर आप चाहो तो सिर्फ 199 इन्वेस्ट करके मेरे वर्डप्रेस कोर्स को जवाइन कर सकते हो ऑनलाइन कोर्स है घर बैठे आप आराम से पूरा वर्डप्रेस सीख जाओगे लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा कोर्स ज्वाइन करने का यह मेरा लैंडिंग पेज है यहां पे आपको कोर्स की सारी डिटेल मिल जाती है कोर्स जवाइन करने का सबसे बड़ा फायदा यह है
कि इसमें आप क्वेश्चंस के आंसर्स भी मैं दे पाता हूं जैसे लेकिन हां कोर्स में हमारा प्रॉपर एक सिस्टम बना हुआ है एक सपोर्ट सिस्टम है आपको whatsapp2 लेक्चर के आसपास मिलेंगे और मैं कुछ लेक्चर और भी ऐड करता जा रहा हूं पूरा सिलेबस आप यहां पे देख सकते हो बिना कोडिंग के अमेजिंग वेबसाइट्स कैसे बना के इंटरनेट पे लॉन्च करते हैं ₹1 में आप वो सारी चीजें सीख सकते हो 400 से ज्यादा google3 5000 से भी ज्यादा लोगों ने ज्वाइन किया हुआ है और काफी अच्छा कोर्स है 99 देखो आप वैसे भी यहां-वहां खर्च
कर देते हो एक बार इस कोर्स को जवाइन करके देखो बहुत बढ़िया कोर्स है ये और डेफिनेटली आपको मजा आएगा आप पूरी वेबसाइट बना के इंटरनेट प लॉन्च भी कर दोगे तो आप चाहो तो वर्डप्रेस सीख सकते हो मेरे ऑनलाइन कोर्स को जवाइन करके या कंटेंट राइटिंग से भी अपनी फ्रीलांसिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हो आई होप ये वीडियो आपको पसंद आया होगा प्लीज लाइक करके आप चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें कोई डाउट क्वेश्चन क्वेरी है जस्ट लेट मी नो इन दी कमेंट सेक्शन में डेफिनेटली आपको रिप्लाई करूंगा और इस कोर्स का लिंक
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको मिल जाएगा मिलते हैं अगले वीडियो में