Don't Go to STRANGER'S House - Speak No Evil Explained in Hindi | Haunting Tube

34.09k views6380 WordsCopy TextShare
Haunting Tube
Speak No Evil is a 2024 American psychological horror thriller film written and directed by James Wa...
Video Transcript:
[संगीत] दोस्तों हाल ही में मैंने स्पीक नो इविल नाम की एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर मूवी देखी है जिसे जेम्स वाटकिंस ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म 2022 में आई डैनिश फिल्म स्पीक नो इविल का ही रिमेक है आईएमडी पे स्पीक नो इविल को मिले हैं सेवन स्टार्स आउट ऑफ़ 10 और रटन टमेटोस पे इट्स वूपिंग 83 पर फ्रेश विद एन ऑडियंस स्कोर ऑफ़ 84 अब एक रिमेक होने के बावजूद यह मूवी काफी अच्छी है विद अ वेरी डिफरेंट एंडिंग इसीलिए आज की वीडियो में हम फिल्म की कहानी को जानते हुए इसके एंडिंग पर थोड़ी सी
बात करने वाले हैं अब वीडियो शुरू करने से पहले मेरी आप सभी से एक रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह वीडियो पसंद आती है तो वीडियो को लाइक कीजिएगा साथ ही चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर कर लीजिएगा सो नाउ विद दैट सेड लेट्स रोल द इंट्रो [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] तो कहानी की शुरुआत में हम एक 10 11 साल के बच्चे को कार में बैठा हुआ पाते हैं जो शायद अपने माता-पिता के साथ कहीं घूमने आया था उसके पेरेंट्स काफी खुश थे लेकिन हम वसेस बच्चे के चेहरे में एक अजीब सा टेंशन देख पाते
हैं अब अगले दिन हम बेन और लुईज नाम के एक कपल से मिलते हैं जो इटली के एक रिसॉर्ट में घूमने आए थे उनकी 10 साल की बेटी थी जिसका नाम एनेस था ये तीनों पूल साइड में बैठे होते हैं कि तभी एक आदमी इनके पास पास से एक चेयर ले जाता है इसका नाम पैडी होता है जो अपनी पत्नी कियारा और अपने बेटे एंट के साथ छुट्टियां मनाने आया था अब कियारा के नाम की स्पेलिंग है सी आई ए आर ए तो इसे आप सिएरा भी कह सकते हैं बट मैं पूरी वीडियो में कियारा
ही बोलूंगा हम समझ पाते हैं कि ये वही बच्चा था जिसे हमने कहानी की शुरुआत में देखा था ये तीनों काफी एंजॉय कर रहे थे और बेन भी इन्हें नोटिस करता है अब अगले सीन में बेन और लुई सबके साथ बैठकर लंच करते हैं और वहां पैडी एंड कियारा भी होते हैं लंच के बाद जब बिन और उसकी फैमिली घूमने निकलती है तो एग यहां अपना टेडी घुमा दी थी अब गनेस के टेडी को बेन तो नहीं ढूंढ पाता लेकिन पैडी की फैमिली सम हाउ ढूंढ लेती है तो ऐसे में ये दोनों फैमिलीज मिलते हैं
यानी इंटरेक्ट करते हैं अब पैडी एक बहुत खुश मिजाज आदमी था और वो एगने से बहुत प्यार से पेश आता है एंड इवन उसको अपने स्कूटी में भी राइड देता है अब लंच के दौरान हम दोनों फैमिलीज के बारे में कुछ चीजें जान पाते हैं जैसे बेन और लुईज अमेरिकन है लेकिन वो लोग लंडन में रहते हैं और बेन अपने करियर में स्ट्रगल कर रहा है लुईज उसे बहुत सपोर्ट करती है एंड शी इज अ वेजिटेरियन ये कपल अपने बच्चे एनेस के प्रति बहुत प्रोटेक्टिव है और लुईज हमेशा एनेस की केयर करती रहती है वहीं
पैडी एंड कियारा एक ब्रिटिश कपल है और पैडी एक डॉक्टर है उनका बेटा एंट एक सीरियस मेडिकल कंडीशन से जूझ रहा है जिसके चलते उसका टंग नॉर्मल इंसान के टंग से छोटा है और ऐसे में उसे बोलने में दिक्कत होती है ये कंडीशन उसके सोशल लाइफ को भी इफेक्ट करा है जहां वो बहुत इंट्रोवर्ट है और उसे लोगों से घुलने मलने में प्रॉब्लम होती है ना बातों-बातों में पैडी बेन से पूछता है कि क्या तुम मेरे फार्म हाउस में आना चाहोगे इस पर बेन हां रिप्लाई लाई करता है और यहां हम देख पाते हैं कि
दोनों फैमिली अच्छे से बॉन्ड कर रही थी अब छुट्टियां खत्म हो जाती है तो दोनों फैमिली अपने-अपने घर वापस आ जाते हैं बेन को पैडी की तरफ से अपने फार्म हाउस आने का न्योता मिलता है अब लुई नहीं जाना चाहती थी एज दे हार्डली नो दीज पीपल लेकिन बेन जाना चाहता था बात यह थी कि बेन अपने करियर में स्ट्रगल कर रहा था और उसको एक चेंज चाहिए था टू रिलैक्स अ बिट ऐसे में लुई भी मान जाती है और तीनों लोग निकल पड़ते हैं पैडी के फार्म हाउस की तरफ हम देखते हैं उनका घर
जंगल के बीचोबीच था और मेन सिटी से काफी दूर था तो रात को बेनो उस की फैमिली फार्म हाउस पहुंचते हैं जहां पैडी एंड कियारा इनका बहुत अच्छे से स्वागत करते हैं एनेस को एंट के साथ एटिक का रूम दिया जाता है टू स्लीप और इन कपल को अपना अलग-अलग रूम दिया जाता है अब ये थोड़ा अजीब था क्योंकि पैडी और कियारा का कमरा बहुत सुंदर था लेकिन उनका बेटा एंट एटिक में रह रहा था इन अ स्मॉल प्लेस लुई ये सब नोटिस करती है लेकिन बिन इतना सोचता नहीं है अब डिनर के वक्त एक
बहुत अजीब सी बात होती है पैडी इन लोगों के लिए डक मीट रोस्ट किया था जबकि उसको पता था कि लुईज प्योर वेजिटेरियन है हत तो तब हो जाती है जब पैडी जबरदस्ती लुईज को एक बाइट खिलाता भी है लुई फील्स वेरी डिस्गस्टिंग को एंजॉय कर रही है पर यहां सोचने वाली बात यह थी कि ये कपल इतने अजीब क्यों हैं खैर खाने के बाद बेन बाहर के डस्ट बिन में कचरा फेंकने जाता है कि तभी वहां एंट आ जाता है और अपना मुंह खोलकर जीव दिखाने की कोशिश करता है नाउ टू अ शॉक वहां
कोई टंग था ही नहीं आई मीन उसके बीमारी के अनुसार उसका टंग छोटा होना चाहिए था लेकिन यहां तो टंग है ही नहीं बेनय देखकर थोड़ा परेशान हो जाता है कि तभी पैडी आके उन्हें अंदर बुला लेता है इस सीन के दौ दौरान हमें आईडिया हो जाता है कि शायद एंट कुछ कहना चाहता है जो ये कपल उनसे छुपा रहे हैं अब डिनर के बाद ये लोग आपस में चिल करते हैं और इस पॉइंट पे पैडी कहता है कि उसे सोशल मीडिया वगैरह पसंद नहीं है क्योंकि वहां सब लोग माइंडसर्रे बेडशीट में कुछ स्टेन है
एंड शी रिमार्क्स कि पैडी के डॉक्टर होने के बावजूद वो लोग इतने गंदे से घर में क्यों रहते हैं लेकिन बेन लुई को कंफर्ट करता है सेइंग कि कोई बात नहीं यह घर बहुत पुराना है तो ऐसा हो सकता है तभी वहां एनिस आ जाती है क्योंकि उसे एटिक में नींद नहीं आ रही थी ऐसे में बिन एग्नेश को अपने साथ ही सुलाता है और पूरे फैमिली को कहता है कि रिलैक्स एंड एंजॉय करो ज्यादा सोचो मत खैर तो अगले दिन सारे लोग मिलकर मिडोज में घूमने जाते हैं और नेचर को एंजॉय करते हैं एक
जगह बैटक वो लोग एक फॉक्स को देखते हैं तो पैडी कहता है कि मुझे अपनी गन लानी चाहिए थी क्यों क्योंकि ये लोमरी बर्ड्स के नेस्ट को तबाह कर देते हैं तो नेचर में बैलेंस बनाए रखने के लिए उनको मारना जरूरी है ये सुनकर लुई कहती है कि हम क्यों दखल अंदाजी करें नेचर के साथ खुद बैलेंस कर सकती है तभी हम देखते हैं कि एनेस स्विंग प झूलना चाहता था लेकिन एंट उसके रास्ते में खड़ा था ऐसे में लुई पैडी से कहती है कि आप एंट से बोलिए कि वो थोड़ा सा हट जाए ताकि
एनेस भी झूला झूल सके पैडी के एक बार बोलने पे जब एंट नहीं हटता तो वो गुस्सा होकर एंट को ग्रैब करता है और उसे डरा देता है डिपिक्टिंग कि वो एंट को बहुत ज्यादा स्ट्रिक्टली हैंडल करता है जिसकी जरूरत नहीं है इतने छोटे बच्चे के साथ इसके बाद जब लुई को नेक में पेन होता है तो पैडी उसे पकड़ के अजीब तरीके से टच करने लगता है इन द नेम ऑफ एग्जामिनेशन ऑफकोर्स लुई इसे ऑकवर्ड फील करती है फिर सारे लोग क्लिफ जंपिंग करने आते हैं और कपड़े उतारते वक्त लुई कियारा के शरीर पर
कुछ चोट के निशान देखती है और ऐसा होते कियारा तुरंत कहती है कि मैं एप्पल को पेड़ से तोड़ रही थी और वहां से गिर गई अब यहां एक और अजीब बात ये थी कि एंट को स्विमिंग नहीं आती थी स्टिल पैडी उसे पानी में कदवाया था जो कि बहुत ही सेफ चीज नहीं है खैर तो वापस आके लुई एक्सप्रेस करती है कि अब उसे यहां अच्छा नहीं लग रहा और वो अब अपने घर जाना चाहती है लेकिन तभी कियारा उनके रूम में आ जाती है और उन्हें शाम को सी साइड डिनर के लिए इनवाइट
करती है अब जब डिनर का प्लान बन ही गया था तो लुई भी मना नहीं कर पाती अब डिनर के लिए निकलते वक्त लुई और बेन यह जान पाते हैं कि बच्चे उनके साथ नहीं जा रहे लेकिन बच्चे अकेले भी तो नहीं रह सकते और ऐसे में मजीद नाम का एक बेबी सिटर इन दोनों बच्चों का ख्याल रखेगा अब पैडी के इतने कंट्रोलिंग नेचर से लुई बहुत ज्यादा इरिटेट हो जाती है लेकिन वो कुछ कह नहीं पाती तो इसके बाद पैडी इन सब को लेके सी साइड माइक के रेस्टोरा में जाता है और वहां जाते
वक्त पैडी बहुत ही ज्यादा रैश ड्राइव कर रहा था अब ऑफकोर्स लुई तो इससे भी खुश नहीं थी इनफैक्ट लुई तो किसी भी बात से खुश नहीं थी इस कपल की बट वो अपना मुंह बंद रखती है अब डिनर करते वक्त लुई कहती है कि मैं वेजिटेरियन हूं तो आज मैं मीट नहीं खाऊंगी और इस पर पैडी एकदम से सॉरी कहने लगता है सेइंग कि वो भूल गया था कि वो वेजिटेरियन है और इसीलिए वो लास्ट नाइट उसे मीट खिला दिया बेसिकली पैडी के हिसाब से लास्ट नाइट का इंसिडेंट एक मिस्टेक था ये सुनके लुईज
कहती है इट्स फाइन और आल्सो कि वो फिश खा लेती है और ये सुनते ही पैडी पूछता है कि क्या फिश मीट नहीं है इसपे दोनों आर्गू करने लगते हैं जिससे बेनो कियारा थोड़ा ऑकवर्ड फील करते हैं लेकिन इवेंचर नॉर्मल हो जाती है वहीं बैक इन द केबिन एंड एग्नेश को छुपाकर पैडी के रूम ले आता है और उसे एक वॉच कलेक्शन दिखाता है इस वॉच के पीछे कुछ तो लिखा होता है जो एग्नेश नहीं समझ पाती इसके बाद दोनों चुपचाप रूम से बाहर निकल जाते हैं लेकिन एंट काफी डरा हुआ था वहीं डिनर टेबल
पे सभी लोग अपने चाइल्डहुड के बारे में बातें करते हैं और पैडी की बातों से हमें पता लगता है कि वो अपने पेरेंट से नाखुश था एंड दे माइट हैव अब्यूड़ोस टेबल पे ही सबके सामने इंटीमेट होने लग जाते हैं अब डिनर के बाद जब बिल आता है तो पैडी बेन को बिल पकड़ा देता है नाउ दिस वाज ऑकवर्ड क्योंकि इन लोगों ने बेन को इनवाइट किया था ना तो होस्ट को आइडियल पे करना चाहिए लेकिन यहां तो सब उल्टा ही हो रहा था खैर बैक इन द केबिन एंट एग्नेश को अपने शरीर के चोट
दिखाता है और इससे पहले वो कुछ पूछ पाती वहां कियारा और लुईज आ जाते हैं और बच्चे सोने का नाटक करते हैं और पैडी को समाह पता भी चल जाता है कि एंट ने उसके वॉचेस को टच किया है अब यहां हम लुईज और बेन के बीच में तनाव देखते हैं जहां हमें पता चलता है कि लुईज ने एक बार कि किसी आदमी के साथ टेक्स्ट किया था वो होता है ना थोड़ा सा इंटीमेट वाला टेक्स्ट वैसा जिसके बारे में बेन को पता चल गया था शी वाज जेनुइनली सॉरी अबाउट दिस लेकिन वो भी कहती
है कि वो अपना पूरा ियो और लाइफ छोड़ के बेन के साथ रह रही है जस्ट बिकॉज ऑफ बेन लेकिन बेन उसके एक भी सैक्रिफाइस की वैल्यू नहीं करता मतलब इनके मैरिज में थोड़ी प्रॉब्लम तो है बट यहां पे वो लोग थोड़ा सा शांतोना एक दूसरे को देके हग कर लेते हैं अब इस सब के दौरान वो दोनों नहीं देख पाते कि दरवाजे के बाहर से कोई तो उन्हें देख रहा था और शायद यह पैडी ही था और रात को लुईस एग्नेश को चेक करने ऊपर एटिक जाती है तो उसे वहां दोनों बच्चे नहीं मिलते
वो घर में ढूंढना शुरू करती है तो दोनों बच्चे उसे पैडी के रूम में सोए हुए मिलते हैं और यहां पैडी एंड कियारा ने तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहने थे लुई इससे डर जाती है और गुस्से में वो एनेस को उठा ले जाती है और चुपके से बिन से कहती है कि हम अभी ही निकल जाएंगे तुम गाड़ी निकालो ऐसे में बिन की फैमिली सुबह-सुबह इस घर से बिना किसी को कुछ कहे निकल जाते हैं उन्हें जाते हुए एंट भी देखता है लेकिन वो कुछ कहता नहीं खैर तोब ये लोग आधे रास्ते पहुंच आए
थे कि एग्नेश कहती है कि वो अपना टेडी केबिन में ही भूल आई है अब टेडी एग्नेश को बहुत पसंद था इसलिए वो जिद्द करने लगती है कि उसे टेडी चाहिए और इसी चक्कर में बेन की एक ट्रक से टक्कर होते-होते बचती है अब एग्नेश यहां टेडी को वापस लाने के लिए इतना कहने लग गई थी कि बेन डिसाइड करता है कि ये लोग वापस जाके टेडी को ले आएंगे खैर तो बेन और लुई वापस केबिन पे आते हैं और जैसे ही वो लोग अंदर जाते हैं पैडी उन्हें कंफ्रे बिना बताए क्यों चले गए इस
पर बेन अजीब अजीब बहाने लगता है लेकिन लुई गुस्से में कह देती है कि कल रात एनेस तुम्हारे कमरे में क्यों थी ये सुनकर कयारा कह देती है कि देखो ये सब मेरी गलती है पैडी को तो मालूम भी नहीं था कि एनेस मेरे कमरे में है मैं ही उसे लेके आई थी और मैं इसलिए लाई थी क्योंकि मेरी एक बच्ची थी मेरी जिसकी 12 वीक्स में ही मौत हो गई थी और एनेस को देख के मुझे उसकी याद आती है इसलिए एज मदर मैं उसे अपने साथ सुलाने ले आई अब ऐसी इमोशनल बात सुनके
लुई का दिल पिघल जाता है और पैडी कैसे भी करके इन्हें रोक ही लेता है मतलब ये लोग वापस नहीं गए यहीं पे वापस रुक गए नाउ उसी मॉर्निंग जब दोनों बच्चे गार्डन में बैठ के ड्राइंग करते हैं तो एंट एग्नेश को चुपके से एक पेपर देता है जिसमें कुछ लिखा हुआ था बट एनेस कुछ समझ नहीं पाती जब एंट बोलने का ट्राई करता है तब कियारा उसकी तरफ आने लगती है और डर से एंट वो पेपर स्वालो कर लेता है अब एनेस ये वाली घटना लुई को बताती है लेकिन लुई का कहना था कि
एंट ऐसे ही बहुत डिस्टर्ब रहता है शायद उसकी मेडिकल कंडीशन की वजह से बट एनेस को तो अब लगने लग गया था कि एंट के साथ कुछ तो गड़बड़ जरूर हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पैडी और बेन को हम साथ में हंटिंग पे जाते देखते हैं यहां पैडी बेन और लुईस के झगड़े का जिक्र करता है और कहता है कि बातों को दिल से निकाल दो वरना ये तुम्हें अंदर से खा जाएगी यहां दोनों अपना दिल हल्का करने के लिए जोर-जोर से चिल्लाते हैं खैर तो इसके बाद लंच के टाइम पे लुई जब लंच
बना रही होती है तो उसका हाथ नाइफ से हल्का कट जाता है इस पर बिन कहता है कि चिंता की बात नहीं है हमारे साथ यहां डॉक्टर है और तब पैडी कहता है कि मैं तो डॉक्टर हूं ही नहीं ये सुनके बिन हैरान हो जाता है और लुई कहती है कि तुमने तो कहा था कि तुम डॉक्टर हो इस पर पैडी कहता है कि नए लोगों पे इंप्रेशन क्रिएट करने के लिए मैं थोड़ा बहुत झूठ बोलता हूं लेकिन सच्चाई ये है कि मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं इनफैक्ट मैं तो कुछ करता भी नहीं लेकिन फिर
अचानक से दोनों हंसने लगते हैं सेइंग कि ये सब जोग था और मैं एक्चुअली में डॉक्टर ही हूं ना लंच करते वक्त कियारा एनेस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रही थी मोर देन एंट आई मीन उसका बढ़ता और शुरुआत से ही एग्नेश के प्रति बहुत ही ज्यादा केयरिंग था व्हिच इज नॉट रॉन्ग बट अपने बच्चे को छोड़कर एनेस पे इतना ध्यान देना और उसे अपनी बेटी मानना ये थोड़ा अजीब जरूर है ऐसे में लुई और कियारा के बीच थोड़ी कहासुनी हो जाती है और माहौल को हल्का करने के लिए बेन कहता है कि एनेस
और एंट ने डांस प्रिपेयर किया है तो ये दोनों डांस करते हैं जहां एनेस तो अच्छा डांस करती है लेकिन एंट अच्छे से डांस नहीं कर पाता पैडी से बहुत तंग हो जाता है और बार-बार कैसेट रोक देता है और एंट पे गुस्सा करता है हद तो तब हो जाती है जब लास्ट बार डांस करते-करते एंट कुछ गलती करती ता है और पैडी उसे एक एप्पल फेंक के मारता है लुई इससे शॉक में आ जाती है और वो कॉर्नर में जाकर बिन से कहती है कि मुझे अभी वापस जाना है लेकिन बिन जेंटल बिहेवियर के
चक्कर में कहता है कि पहले तुम कॉफी पी लो और पैडी ने शायद बहुत ज्यादा ड्रिंक कर लिया है तभी उसने ऐसा किया लुईस थोड़ा काम डाउन हो जाती है वहीं पैडी नशे के हालत में अंदर सो जाता है तभी एंट इस मौके का फायदा उठाते हुए पैडी के कमरे से एक चाबी का गुच्छा चुड़ा लेता है और वो रग्बी खेलने के बहाने एनेस को सारे बड़े लोगों से दूर एक घर के अंदर ले जाता है एंट और एनेस एक दरवाजा खोल के सेलर के अंदर जाते हैं जहां हमें इस कपल की असलियत पता चलती
है तो दोस्तों बात यह थी कि ये जो कपल थे यानी पडियो कियारा ये सीरियल किलर्स थे इस सेलर में एनेस बहुत सारे बैग्स वॉलेट टॉयज को देखती है जो कि अलग-अलग लोगों के थे सीरियल किलर वाला पॉइंट तब प्रूव होता है जब एंट एग्नेश को एक एल्बम दिखाता है जहां ढेर सारे कपल्स की पिक्चर थी ये दोनों सीरियल किलर्स हॉलिडे पे जाते हैं और एक कपल को टारगेट करते हैं जब वो कपल इनके फार्म हाउस पे आते हैं तो वो उनके बच्चे ले लेते हैं और इनको मार देते हैं हर साल इन्होंने बच्चे बदले
हैं इंडिकेटिंग कि जब इनका मन पुराने वाले बच्चे से भर जाता है तब ये नया शिकार ढूंढते हैं तो वैसे में एंट भी इनका बच्चा नहीं था बल्कि जो प्रीवियस कपल यहां फार्म हाउस पे आए होंगे उनका बच्चा है व्हिच मींस कि एंट के जो ओरिजिनल पेरेंट्स थे उनकी हत्या तो पैडी और कियारा कर चुके हैं तो बेसिकली अब इस सीरियल किलर कपल का नया शिकार एनिस है और जो वॉच था ना एंट जो कि देखने गया था वो एक्चुअली में एंट के पिता की वॉच थी अब सबसे भयानक बात तो ये थी कि इस
खूनी कपल ने एंट की जीभ भी काट डाली थी ताकि वो किसी से कुछ कह ना सके तो दोस्तों इस पॉइंट पे हम व्यूवर्स को सारी बात समझ में आ गई है कि क्यों एंट इतना डरा डरा रहता है और पैडी ने इस कपल को यहां क्यों बुलाया है सब चीजें क्लियर हो जाने के बाद एंट एग्नेश को आईडिया देता है कि तुम अपने फोन में पिक्चर्स ले लो इस एल्बम का टू शो इट टू हर पेरेंट्स तो इसके बाद एनेस अपने माता-पिता से अकेले में बात करना चाहती थी और इसीलिए वो अपने थाइज में
एक थॉन से प्रिक कर लेती है जिसे सभी को लगता है कि एग्नेश को पहला पीरियड आ गया है वहीं एंट पैडी के रूम में जाकर कैसे भी करके वो चाबी वापस लगा देता है तो इसके बाद एनेस अपने प्लान के मुताबिक अपनी मम्मी के साथ अकेले जाती है और वो अपनी मां लुई को सब कुछ बता देती है और ये सुनते ही लुई एकदम से फ्रीक आउट करने लगती है लुई खुद तो डरी हुई थी लेकिन वो एगने से कहती है कि तुम पैनिक मत करो मैं तुम्हारे डैड को बुलाती हूं वहीं गार्डन में
पैडी अब एंट के साथ रग्बी खेलने लग गया था और उसे डाउट आता है कि एंट ने सेलर को खोला तो नहीं है तभी वहां लुईज आ के बेन को बुला ले जाती है और अब तो पैडी को पूरा शक हो गया था कि इस फैमिली को उनका राज पता चल गया है बेन की फैमिली रूम के अंदर जाकर डिसाइड करती है कि वो लोग कैसे भी यहां से बाहर निकलेंगे लुई प्लांस कि वो एनेस के फर्स्ट पीरियड्स का बहाना बनाकर वहां से निकल जाएंगे और एंड को कैसे भी तो बचा लेंगे अकॉर्डिंग टू प्लान
वो लोग पै और कियारा को गुड बाय कह के निकल ही रहे होते हैं कि दे फाइंड आउट कि उनके कार की टायर पंचर हो चुकी है हमें अंदाजा हो जाता है कि ये सब पैडी और कियारा का ही काम है और यहां बेन पंक्चर्ड टायर में ही निकल जाना चाहता था ऑफकोर्स जान पे बात आएगी तो भैया गाड़ी जाए भाड़ में पहले यहां से निकलो लेकिन पैडी नाटक करने लगता है कि ऐसे कैसे आप लोग जाओगे बेन यहां पैडी से कहता है कि मैं टायर ठीक कर दूंगा और तुम मेरी मदद करो एंड दिस
पॉइंट वाज सो माइंड बॉगलिंग फॉर मी एज अ व्यूअर क्योंकि बेन और लुई दोनों को पता है कि ये लोग सीरियल किलर हैं फिर भी वो भाग नहीं रहे इनके खिलाफ कुछ बोल नहीं नहीं रहे हैं और बेन के अंदर तो कंफ्री को हिम्मत ही नहीं है खैर अगले सीन में पैडी बेन को अपने गैराज में ले जाता है जहां दुनिया भर के टूल्स रखे थे पटुआ सरप्राइज पैडी सचमुच में उनका टायर फिक्स कर देता है ही वाज एक्टिंग कूल लेकिन लुईज का फेस अब डिस्गस्टिंग शी वाज ट्राइम टू स्माइल एंड शो दैट कि एवरीथिंग
इज फाइन जाते-जाते वो लोग देखते हैं कि एनेस का जो टेडी था हॉपी वो ऊपर रूफ में फंसा हुआ है और पैडी आस्क सर कि तुम इसके बिना नहीं जा सकते राइट एग्स बस यहां से बाहर निकलना चाहती थी लेकिन बेन कहता है कि तुम हॉपी के बिना नहीं जा सकती तो ऐसे में पैडी एक सीढ़ ले आता है और क कहता है कि बेन तुम लंबे हो तो तुम ऊपर चढ़ जाओ मैं नीचे पकड़ता हूं तो इस पॉइंट में कहानी बहुत टेंस्ड मोड़ ले रही थी क्योंकि कहीं पैडी बेन को हर्ट करेगा परट सरप्राइजिंगली
वो बिन को हर्ट नहीं करता और हॉपी टेडी को नीचे लेके आया जाता है अगेन मैं एज व्यूअर यही सोच रहा हूं कि एक बच्चे के टेडी बियर के लिए ये लोग इतना ज्यादा रिस्क कैसे ले सकते हैं खैर तो अब सब बाय बोलते हुए एक दूसरे को हक वगैरह करते हैं और यहां पैडी तो लुई को अजीब तरह से हक करता है और उसके गाल पे किस भी करता है जाते-जाते बेन कहता है कि नेक्स्ट टाइम आप हमारे यहां आओ टू व्हिच लुईज आल्सो सेज यस डेफिनेटली लेकिन पैडी कहता है कि तुम ऑनेस्ट नहीं
हो लुई ऑनेस्टली बोलो तुम क्या सोच रही हो तब लुई कहती है कि हां तुम सही हो हम तुमसे दोबारा नहीं मिलेंगे ना ही तुम्हें अपने घर पे इनवाइट करेंगे क्योंकि यहां से जाने के बाद बेन और मैं डिवोर्स ले लेंगे क्योंकि मैंने बेन को चीट करा है और अब तक बेन और मैं दोनों उससे सफर कर रहे हैं वो लोग एंट को भी ले जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाता तो इस पॉइंट पे फाइनली हमें ऐसा लगता है कि चलो अब ये लोग आराम से बच के निकल जाएंगे लेकिन तभी पैडी एंट
को तालाब में फेंक देता है और ना चाहते हुए भी बेन को गाड़ी रोककर उसकी मदद करनी पड़ती करती है क्योंकि ऑफकोर्स एंट को स्विमिंग नहीं आती थी इसी दौरान यह खूनी कपल लुईस और एग्नेश को हॉस्टेस बना लेते हैं देखो दोस्तों यह तो होना ही था जिस तरह से ये लोग यहां से जा नहीं रहे थे बकवास कर रहे थे और फालतू की बातें दूसरों के साथ शेयर कर रहे थे तो इनका फंसना तो होना ही था अब अगले सीन में ये लोग सभी को बंदी बना लेते हैं और लुई को जबरदस्ती उनके अकाउंट
में पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं इनफैक्ट ये सीरियल किलर्स इस कपल को ये तक कहते हैं कि तुम अपने लैंडलॉर्ड को बोल दो कि दे आर मूविंग आउट इनफैक्ट इन्हे एग्नेश के स्कूल में भी ईमेल करना है कि एनेस अब स्कूल नहीं आएगी क्योंकि ये लोग शिफ्ट कर रहे हैं तब बेन उससे पूछता है कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो जिसके जवाब में पैडी कहता है क्योंकि तुमने हमें ऐसा करने दिया तुम्हारे पास भागने के बहुत मौके थे यहां ना आने का भी चांस था बट यू चोज टू कम बैक क्यों वापस तुम
आए क्योंकि तुम्हें फ्रेंडशिप निभानी थी जो कि तुम्हारे फैमिली से तुम्हारे लिए ज्यादा इंपॉर्टेंट है और यही पॉइंट दोस्तों मैं भी शुरू से सोच रहा हूं कि जब तुम्हें पता चल गया है कि ये लोग बुरे लोग हैं तभी निकल जाओ एटलीस्ट जब पता चल गया कि ये लोग सीरियल किलर है तब तो निकल जाओ फिर उसके बाद ये एक्टिंग करना कि हम बहुत अच्छे लोग हैं वी आर नाइस टू एवरीवन क्या जरूरत है इसकी बस भागो वहां से तभी पैटी एनेस को सेडेटिव इंजेक्ट करने जाता है और ऐसे में लुई कियारा से मदद की
गुहार लगाती है बट हम समझ पाते हैं कि बच्चे को चुराने का काम तो कियारा का ही है अब जैसे ही पैडी लुई के पास आता है लुई पैडी के चेहरे पे एक कटर से कट लगा देती है इस अफरातफरी में पैडी के हाथ से इंजेक्शन गिर जाता है जिसे एनेस अपने पास छुपा लेती है और इससे पहले कि कियारा गन चलाती लुई उससे गन छीन लेती है तभी सारे विक्टिम्स बाहर निकल जाते हैं और यहां कियारा रिक्वेस्ट करने लगती है कि मुझे भी ले जाओ मैं इसकी पहली विक्टिम हूं शी स्टार्टस क्राइंग लेकिन लुईज
उ उसकी एक नहीं सुनती जब सब लोग कार में बैठ के निकलने ही वाले होते हैं कि तभी वहां शेफ माइक आ जाता है जिसके रेस्टर पे इन लोगों ने खाना खाया था सिंडिकेट्स कि शेफ माइक भी इनके साथ मिला हुआ है वो आदमी इनप गोलियां बरसाने लगता है जिससे बचते हुए ये लोग पैडी के घर में जा घुसते हैं नाउ माइक भी पैडी और कियारा को आजाद कर देता है और बेन की फैमिली अंदर इमरजेंसी सर्विसेस को फोन लगाते हैं लेकिन बाहर से कियारा टेलीफोन लाइन कट कर देती है बन पैनिक करने लगता है
लेकिन लुई उसे स्ट्रांग होने को कहती है ना इस पॉइंट तक कियारा बाहर से घर की इलेक्ट्रिसिटी भी कट कर चुकी थी वो लोग रूफ टॉप पे जाके पैडी के बनाए हुए अल्कोहल को लाइट करके सबको सिग्नल भेजेंगे अब प्लान सुनने में भले अच्छा है लेकिन यह काम नहीं आता और रूफ का विंडो खोलते ही माइक उन पे गोलियां बरसाने लगता है इनफैक्ट अल्कोहल की जलती हुई बोटल पैडी की कार में गिर जाती है लुई कैसे भी बच्चों को कबर्ड में छिपा देती है और बोथ ऑफ देम स्टार्ट सर्चिंग फॉर वेपन इन द हाउस ऐसे
में लुईस को एक सल्फ्यूरिक एसिड की बोतल मिलती है वेस बेन एक हथौड़ा ढूंढ लाता है वहीं हम उस कार को ब्लास्ट होते हुए देखते हैं जिस पे अल्कोहल की बोतल गिरी थी खैर तो अब माइक एंड पैडी एटिक के रास्ते अंदर घुसने की कोशिश करते हैं और बेन ऊपर जाता है टू स्टॉप देम वहीं कियारा एक अंडरग्राउंड रास्ते इसे घर के अंदर घुसने की कोशिश करती है और ये सारे खूनी अंदर घुस जाते हैं इस पॉइंट पे लुई की फाइट पैडी से होती है और वो पैडी के एक हाथ को एक फोक से स्टैप
कर देती है घर में काफी अफरातफरी मचती है और कियारा उन दोनों बच्चों को ढूंढने लगती है कि तभी एंट की कफिंग साउंड पैडी सुन लेता है अब जैसे ही पैडी कप बर्ड खोलता है तो दूसरे साइड से लुईस उस परे हमला कर देती है विद सल्फ्यूरिक एसिड जिससे पैडी का फेस जल जाता है कियारा भी पैडी के पास आ जाती है और वहीं बेन माइक पे हमला कर देता है लेकिन माइक उसको ओवर पावर करके उसके फेस को कट करने ही वाला होता है कि लुईस उसके सर पे हथोड़ा मार देती है जिससे माइक
की मौत हो जाती है सारे लोग माइक के पॉकेट से कार कीज लेके निकल पड़ते हैं एटिक की तरफ से जहां से वो लोग सीढ़ी ले के नीचे उतर जाएंगे वहीं कियारा पैडी को पानी से साफ कर रही थी और वो दर्द से करा रहा था और क्योंकि अब पैडी बहुत चोटिल था तो वो कियारा को इनके पीछे भेजता है कियारा भी शॉटगन लेके उनके पीछे जाती है और गोलियां चलाने लगती है ऐसे में लुई कियारा के सर पे वार कर देती है जिससे वो छत से फिसलते हुए सीधा जमीन पे जा गिरती है और
इससे उसकी मौत हो जाती है वहीं पैडी अंदर खुद को पानी से धो रहा होता है और उसे महसूस होता है कि कियारा अब नहीं रही तो हां एवरीथिंग वाज वर्किंग फाइन एक्सेप्ट एक चीज कि गिरते-गिरते कियारा इनका सीढ़ी भी हटा दी थी यानी कि ये फैमिली अब छत पे ही अटक गए थे बेनो एंट कैसे भी करके एग्नेश को गिरने से बचाते हैं और अब सीढ़ी वापस लगाने के लिए बेंच छत से छलांग लगा देता है इससे उसके पैर की हड्डी टूट जाती है और वो दर्द से चीखता है लेकिन फिर भी वो हार
नहीं मानता वो टूटे पैरों से ही सीढ़ी को सेट करता है जिससे सारे लोग एक-एक करके नीचे आने लगते हैं तभी वहां पैडी भी आ जाता है और वो एनेस को होस्टेज बना लेता है तो इस पॉइंट पे लुई कहती है कि तुम्हें कुछ भी करना है करो लेकिन मेरी बच्ची को छोड़ दो जिसके रिप्लाई में वो कहता है कि तुम चिंता मत करो मैं एग्नेश को कुछ नहीं करूंगा क्योंकि अब ये मेरी कियारा बनेगी ये कहते हुए वो इन परे गोली चला देता है कि तभी एग्नेश उसके शरीर में वही इंजेक्शन इंजेक्ट कर देती
है जो सेडेटिव उसे पैडी देने वाला था लेकिन दे नहीं पाया और वो उसे अपने पास छुपा ली थी अब सेडेटिव का असर इतना स्ट्रांग था कि पैडी जमीन पे गिर जाता है और गोलियां नहीं चला पाता अब इस पॉइंट में बन तो पैडी को शूट नहीं करता लेकिन एंट अपने साथ हुए अत्याचार का बदला लेता है और वो पैडी के फेस को एक बड़े से पत्थर से कुचल देता है यानी कि पैडी मारा गया एंड वी सी कि ही शाउट्स हिज हर्ट आउट सो या अंततः यह फैमिली सीरियर किलर्स को मार के अपने कार
में उस केबिन से निकल पड़ती है देखा जाए तो एंट भी अब बच चुका है इनफैक्ट वो इस फैमिली का हिस्सा बन चुका है और इसी पॉइंट पे मूवी खत्म हो जाती है तो दोस्तों ये थी मूवी स्पीक नो इविल 2024 की एक्सप्लेनेशन एंड स्टोरी आपको समझ आ ही गई होगी बेसिकली यहां एक सीरियल किलर कपल्स हैं जो कि दूसरे कपल्स को फ्रेंड बना के अपने फार्म हाउस पे बुलाते हैं देन उन्हें मार देते हैं उनके बच्चे को अपने पास रख लेते हैं और ऐसा उन्होंने अब तक बहुत सारे कपल्स के साथ किया था लेकिन
अंत में बेन की फैमिली स्पेशली यहां लुई को क्रेडिट देना होगा कि वो इन सीरियल किलर फैमिली का सामना करते हुए सबको मार के यहां से सही सलामत वापस निकल पाई इनफैक्ट ये लोग एंट को भी बचा लिए जो कि पिछली फैमिली का बच्चा था अब दोस्तों ये कहानी पार्शियली ट्रू स्टोरी पे बेस्ड है जहां इस मूवी के डैनिश वर्जन के डायरेक्टर यानी क्रिस्टन टैफ ड्रफ वो रियल लाइफ में अपने हॉलीडेज के दौरान एक वियर्ड कपल से मिले थे अब लद वो जिस कपल से मिले थे वो काफी फ्रेंडली थे लेकिन उनकी फैमिली क्रिश्चियन को
काफी वियर्ड लगी थी घर लौटने के बाद उस परिवार ने इन्हें अपने घर आने का न्यूता भी भेजा था लेकिन क्रिश्चन की पत्नी ने साफ इंकार कर दिया था क्रिश्चन सोचने लगे कि क्या होता अगर वो जाते और अपनी इमेजिनेशन को हॉरर एलिमेंट्स में मेल्ट करके उन्होंने ये मूवी बनाई थी अब इसकी ओरिजिनल मूवी जो कि 2022 में आई थी उसकी एंडिंग डिफरेंट है मतलब एंड में ये कपल ही मारे जाते हैं और सीरियल किलर्स बच जाते हैं इनफैक्ट वो एनेस का भी एंट जैसा ही हाल करते हैं तो हां आप देख सकते हैं कि
दोनों फिल्मों के एंडिंग में बहुत बड़ी डिफरेंस है और ऐसे में आप बताना कि आपको कौन सी एंडिंग अच्छी लगी यानी इस मूवी की जहां सब कुछ ठीक हो गया या फिर 2022 वाली एंडिंग जहां सब कुछ ठीक नहीं हुआ कि बेन और लुई को ब बहुत सारे वार्निंग्स मिले थे थ्रू आउट द मूवी कि ये कपल सही नहीं है इनफैक्ट जब उन्हें पता चल गया कि ये लोग सीरियल किलर्स हैं तब भी ये लोग एंड तक उन्हें कंफ्रे थे जब तक बात हाथापाई पे नहीं आ गई इनफैक्ट एक बार तो ये लोग भाग भी
चुके थे लेकिन टेडी बियर को लेने के चक्कर में वापस आए विच इज द स्टूपिडेस्ट थिंग आई हैव हर्ड और ये कहीं ना कहीं इनके पेरेंटिंग के फ्लज को भी दिखाता है मतलब बच्चे का टेडी बियर छूट गया तो बच्चा इनप इतना हावी है कि टेडी बिय लेने वापस जाना है आईडियली गुड पेरेंटिंग में मेरे हिसाब से ऐसा नहीं होना चाहिए जहां बच्चा आपको डिक्ट करें और ये कपल भी पोलाइटिस के नाम पे इन सीरियल किलर्स की कोई भी बात मान जा रहे थे व्हिच अगेन इज नॉट अ गुड थिंग और इस सब के बीच
एक सबसे इंपॉर्टेंट मैसेज तो हम ये भूल रहे हैं कि किसी स्ट्रेंजर पे आंख बंद करके भरोसा करना ही नहीं चाहिए और अगर आप कर भी रहे हो उनसे मिल भी रहे हो तो एक बाउंड्रीज होनी चाहिए आपकी आप कब तक उनकी बातों को टॉलरेट करोगे पहली रात ही जब पैडी लुई को जबरदस्ती मीट खिला रहा था तभी उसे स्ट्रांग नो बोलना चाहिए था अब भैया एंट की बात की जाए तो वो पूरी मूवी में इन्हें अलग-अलग तरीके से सावधान करना चाह रहा था लेकिन वो लोग उसे भी इग्नोर करते रहे वैसे मैं यहां लुई
को प्रेज करना चाहूंगा कि वो शुरू से ही बहुत ज्यादा इनप शक कर रही थी और एंड फाइट में भी वही काइंड ऑफ एमवीपी थी वहीं बेन की बात की जाए तो भैया मुझे तो लग रहा था कि उसका दिमाग ही बंद हो चुका है अब अगर हम लुईज और बेन के पर्सनल रिलेशनशिप पे बात करें तो यहां लुई की एक गलती थी कि वो बेन के साथ कम्युनिकेट नहीं की थी और उसपे चीट भी करी थी तो जाहिर सी बात है इनकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं थी जिस वजह से इनकी पेरेंटिंग भी अच्छी नहीं
थी और इसी वजह से शायद ये लोग इस तरह से बिहेव कर रहे थे यानी कि इन सीरियल किलर्स को प्लीज करने में लगे हुए थे मतलब पहले इन्हें नहीं पता था कि वो सीरियल क्लर्स है लेकिन जब पता चल गया तो भी खुल के ना नहीं बोल पा रहे थे नाउ कहानी तो सिंपल है मैंने डायनामिक्स को भी थोड़ा एक्सप्लेन कर दिया है लेकिन यहां एक क्वेश्चन रह गया है और वो सवाल ये कि क्या कियारा पैडी की वाकई में फर्स्ट विक्टिम थी क्योंकि मूवी के एक सीन में कियारा क्लेम करती है कि वो
पैडी की फर्स्ट विक्टिम थी तो मेरे हिसाब से ये पॉसिबल हो सकता है क्योंकि पैडी कियारा के मरते ही एनिस को अपनी कियारा बनाना चाहता था सिंडिकेट्स की शायद उसने कियारा को भी किडनैप किया होगा लेकिन क्योंकि कियारा पैडी के साथ 1 साल रही है तो इसलिए वो पैडी से प्यार करने लग गई है उसके साथ रहती है उसके कु कर्मों में हिस्सा लेती है इसे हम मेडिकल टर्म्स में स्टॉकहोम सिंड्रोम कहते हैं जहां होस्टेज अपने एडक्टर के साथ एक बॉन्ड फील करने लगता है वैसे स्टॉकहोम सिंड्रोम पे एक बहुत ही अच्छी सी मूवी थी
जिसका मैंने एक्सप्लेनेशन किया है अगर आप में से किसी को याद है तो आप कमेंट्स में जरूर बताइएगा अब इस बात को एक और चीज सपोर्ट करती है एंड दैट इज द एज गैप बिटवीन पैडी एंड कियारा मतलब इतना बड़ा एज गैप है तो हो सकता है कि कियारा का क्लेम सही था यहां ये भी हो सकता है कि पैडी ने कियारा को चाइल्ड के होम से अडॉप्ट करा था एंड देन फाइनली यह भी हो सकता है कि कियारा बस झूठ बोल रही थी उन्हें डिस्ट्रैक्टर के लिए तो हां कियारा की कहानी क्या है यह
तो हमें नहीं पता तो हम बस अंदाजा ही लगा सकते हैं और ऐसे में अगेन मैं आप लोगों से पूछना चाहूंगा कि आप कौन सी थिरी में मानते हैं क्या कियारा वाकई पैडी की फर्स्ट विक्टिम थी या फिर कियारा बस बहाना बना रही थी वैसे जब तक आप कमेंट्स में इस सवाल का जवाब देंगे मैं आपको एक और हिंट देता हूं एंड दैट इज कि पैडी कियारा को मारता पीटता भी था एंड दैट वाज क्वाइट एविडेंस तो हां इस पॉइंट को ध्यान में रखते ही आप अपना डिसीजन बनाना एज अ होल हम कह सकते हैं
कि इनकी रिलेशनशिप काफी कॉम्प्लिकेटेड थी और कियारा का पास्ट क्या है वी आर नॉट वेरी श्यर अबाउट दैट डायरेक्टर वट किंस ने कहा है कि इन दोनों की रिलेशनशिप में एक डार्क साइड भी था लेकिन प्यार भी था और दोनों ही चीजें एक रिलेशनशिप में साथ हो सकती हैं अकॉर्डिंग टू हिम और एंड में यह क्लियर नहीं किया गया कि अब बेन और लुई साथ रहेंगे या नहीं लेकिन जो भी हो दे फॉट एंड वन अगेंस्ट पैडी क्योंकि वो दोनों एक दूसरे पे भरोसा करने की पूरी कोशिश कर रहे थे तो अगेन आप यहां बताना
कि क्या लगता है इस पूरे ट्रैजिक इंसीडेंट के बाद क्या बेन और लुई साथ में रहेंगे या फिर वो अलग हो ही जाएंगे दोस्तों यही थी पूरी फिल्म की एक्सप्लेनेशन इसकी कुछ थोरी कुछ डिस्कशंस एंड उम्मीद करता हूं आपको ये फिल्म पसंद आई होगी अगर वीडियो पसंद आई है तो वीडियो को लाइक और शेयर करें साथ ही चैनल पर नए हैं तो हमें सब्सक्राइब भी कीजिएगा क्योंकि हम अपने चैनल पर ऐसे वीडियोस लाते रहते हैं पीस
Copyright © 2025. Made with ♥ in London by YTScribe.com