व्हाट इफ आई टेल यू कि स्क्रीन पर आप जितने भी थंबनेल्स देख रहे हो वो सभी मैंने अपने मोबाइल फोन पर बनाए हैं और वो भी सिर्फ कुछ ही मिनट्स में [संगीत] दैट्ची किसी भी ऐप में ऐसे थंबनेल्स इजली बना पाओगे प्लस मैं आपको एक फ्री पैक भी प्रोवाइड करूंगा जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा इंपॉर्टेंट एलिमेंट्स जैसे एरोज ग्राफ्स और आइकॉन मिलेंगे थंबनेल बनाने के लिए सो बिना किसी देरी के वीडियो शुरू करते [संगीत] हैं ऑलराइट सो अभी हम आ चुके हैं पिक्सल लब में एंड लेट मी टेल यू कि अगर आपने यह ऐप
पहले नहीं भी यूज़ किया है तो भी आप इस ट्यूटोरियल को इजली फॉलो कर पाओगे बिकॉज़ मैं सब कुछ बिल्कुल बेसिक से एक्सप्लेन करूंगा तो थंबनेल बनाने के लिए सबसे पहले आपको कैनवास का साइज चेंज करना होगा बिकॉज अभी स्क्वेयर शेप में है इसके लिए ऊपर थ्री डॉट्स पे क्लिक करो और इमेज साइज प जाओ अब अगर आप यहां प्रीसेट मेनू में से youtube0 और हाइट 720 सेलेक्ट हो जाएगा ये साइज youtube2 बा 1080 और इसे ओके कर देंगे अभी के लिए मुझे इस टेक्स्ट एलिमेंट का काम नहीं है तो मैं इसे डिलीट कर देता
हूं और अब हम थंबनेल बनाने के लिए रेडी हैं तो अभी मैं आपको यह मार्क ज कोबर्ग वाला थंबनेल बनाकर दिखाऊंगा एक थंबनेल में हम बैकग्राउंड सबसे पहले बनाते हैं तो जरा इसके बैकग्राउंड पर ध्यान दो ये मेनली दो चीजों से बना है एक मोबाइल स्क्रीन की इमेज जिसमें कुछ एप्स हैं और साथ में एक पिंक एंड ब्लू ग्रेडिएंट ऐसी इमेज फाइंड करने के लिए मैं जाऊंगा pixels.com पे एंड आई विल सर्च [संगीत] लेट्स टेक दिस [संगीत] वन ओके अब हमें ग्रेडिएंट चाहिए तो इसके लिए पिक्सल ए में आ जाओ और बॉटम मेन्यू के फोर्थ
ऑप्शन पे क्लिक करो फिर कलर पे क्लिक करो एंड यू कैन सी यहां से आप कैनवास के बैकग्राउंड के लिए एक कलर या ग्रेडिएंट सेलेक्ट कर सकते हो सो ग्रेडिएंट पे जाओ एंड अगर कोई ग्रेडिएंट पसंद आता है तो उसे सेलेक्ट कर लो या फिर लेट्स से हमें ग्रेडिएंट का स्टाइल पसंद आ रहा है बट हम इसका कलर चेंज करना चाहते हैं इसके लिए यू कैन क्लिक ऑन द प्लस आइकॉन जिससे आप इस ग्रेडिएंट को कंप्लीट एडिट कर पाओगे मुझे पिंक एंड ब्लू ग्रेडिएंट चाहिए तो मैं फर्स्ट कलर बॉक्स सेलेक्ट करूंगा पेंट बक के टूल
पे क्लिक करूंगा एंड पिंक कलर सेलेक्ट कर लूंगा फिर दूसरे कलर बॉक्स को सेलेक्ट करना है और इसका कलर ब्लू कर देते हैं आप चाहो तो ग्रेडिएंट का स्टाइल भी चेंज कर सकते हो यहां से बट आईड लाइक टू गो विद अ डिफॉल्ट फिर इसे ओके कर दो अब ऊपर देखो एक प्लस आइकॉन है सो आई विल क्लिक ऑन दैट एंड सेलेक्ट फ्रॉम गैलरी और जो इमेज हमने डाउनलोड किया था उसको मैं इंपोर्ट कर लूंगा फिर इसे स्क्रीन पर एडजस्ट कर देते हैं ओके अब बॉटम मेन्यू में जो थर्ड ऑप्शन है उस परे क्लिक करो
याद रखना कि अगर आप पिक्सल एब में कोई भी इमेज या एलिमेंट इंपोर्ट करते हो तो उसको एडिट करने के लिए आपको यहीं आना होगा अभी मैं इस इमेज की ओपेसिटी कम करना चाहता हूं तो आई विल गो टू ओपेसिटी और इसे बहुत कम कर देते हैं 25 लुक्स गुड ओके एक फाइनल टच के लिए मैं ग्रेडिएंट की ब्राइटनेस को यहां से थोड़ा कम कर दूंगा एंड नाउ इट लुक्स परफेक्ट अब क्योंकि हमारा बैकग्राउंड रेडी है तो ओबवियसली हमें इस मोबाइल स्क्रीन के इमेज के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना है सो ऊपर देखो एक
लेयर का ऑप्शन है वहां जाके मैं इस इमेज वाले लेयर को लॉक कर दूंगा जिससे बाकी के एडिटिंग करते वक्त ये अपनी जगह से हिलेगा नहीं नेक्स्ट स्टेप के लिए हमें मार्क जकरबर्ग की एक हाई क्वालिटी फोटो चाहिए जो कि मुझे बहुत ही आसानी से wikipedia.in शॉ का कटआउट टूल यूज़ करना पसंद है क्योंकि इसके कटआउट ज्यादा क्लीन होते हैं नाउ बैक टू अपने इमेज को इंपोर्ट कर [संगीत] लूंगा अब इस पीएनजी को या तो आप मैनुअली रिसाइट कर सकते हो लाइक दिस या फिर आपको यहां पर एक रिलेटिव साइज टूल भी मिल जाएगा जिससे
आप इसको बड़ा या छोटा कर सकते हो सो या अब मैं इसके साइज और प्लेसमेंट से सेटिस्फाइड हूं तो मैं लेयर्स में जाऊंगा और इस लेयर को भी लॉक दूंगा इसके बाद टेक्स्ट ऐड करना है तो मैं प्लस आइकॉन पर क्लिक करके एक टेक्स्ट बॉक्स ऐड कर देता हूं इसे एडिट करने के लिए हम बॉटम मेन्यू में से टेक्स्ट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे एंड देन वी विल क्लिक ऑन एडिट मुझे थंबनेल में इट्स द एंड लिखना है तो पहले इस दी लिख दूंगा फिर आई विल गो टू फॉन्ट और यहां कुछ फट्स पहले से है
पिक्सल एब में वि यू कैन यूज या फिर अगर आपको फंट इंपोर्ट करना चाहते हो तो माय फट्स पर जाओ इस फोल्डर आइकॉन पर क्लिक करो और अपने डाउनलोडेड फंट को इंपोर्ट कर लो अभी मैं मनस्टर आ फंट यूज करना चाहता हूं सो आ विल गो विद दैट फिर हमें एंड वर्ड भी लिखना है तो न्यू टेक्स्ट बॉक्स क्रिएट करने से अच्छा है कि हम इसे ही कॉपी कर लेते हैं और इसे एडिट करके एंड लिख देते [संगीत] हैं वंस अगेन इसको मैनुअली बड़ा छोटा कर सकते हो या फिर सिंपली यहां जो साइज टूल है
उसे यूज़ कर सकते हो ओके आई थिंक अब मैं टेक्स्ट के साइज और प्लेसमेंट से सेटिस्फाइड हूं तो मैं लेयर्स में जाके इन दोनों टेक्स्ट लेयर्स को लॉक कर दूंगा फिर मैं प्लस आइकॉन पे क्लिक करूंगा शेप्स सेलेक्ट करूंगा एंड एज यू कैन सी यहां से आप कोई भी शेप ऐड कर सकते हो अपने थंबनेल में और उसे एडिट भी कर सकते हो मुझे सिर्फ एक रेक्टेंगल चाहिए जो मैं इज क्रिएट कर सकता हूं स्क्वेयर को रिसाइकल इस तरह और इसका कलर यहां से रेड कर देते हैं और ओपेसिटी को भी कम कर देते हैं
बाय 50 पर थोड़ा और रि साइज कर दूंगा [संगीत] इसे और फिर इसे टिक कर देंगे नाउ आई वांट की रेक्टेंगल टेक्स्ट और मार्क्स द कब के पीछे चला जाए तो इसके लिए मैं सिंपली लेयर्स पर जाऊंगा और रेक्टेंगल लेयर में जो डॉटेड एरिया है वहां से इसे ड्रैग करके टेक्स्ट लेयर और मार्क जकरबर्ग वाले लेयर के नीचे प्लेस कर दूंगा एंड इट्स लुकिंग गुड हमारा थंबनेल ऑलमोस्ट रेडी है बस एक चीज ऐड करना बाकी है और वह है एक फायर ओवरले ऐड करना अगर आप ग पर फायर पीएनजी सर्च करोगे तो आपको ऐसे बहुत
सारे इमेजेस मिल जाएंगे फॉर एग्जांपल आईल गो विद दिस वन इसे मैं इंपोर्ट करके रिसाइट कर दूंगा एंड इसके ओपेसिटी को भी कम कर दूंगा एंड देयर वी गो हमारा थंबनेल फाइनली रेडी है देखो कितना अच्छा लग रहा है इसे एक्सपोर्ट करने के लिए हम ऊपर थ्री डॉट्स पे क्लिक करेंगे एंड वी विल सेलेक्ट एक्सपोर्ट इमेज फॉर्मेट में पीएनजी सेलेक्ट कर लो और डायमेंशन क्योंकि हमने खुद से प्रोवाइड किया है तो मैं इसे कस्टम ही रहने दूंगा और फिर आई विल क्लिक ऑन सेव टू गैलरी एंड हां इट्स ऑलवेज पॉसिबल कि आपको बाद में थंबनेल
में कुछ चेंज करना पड़े दैट्ची एंड में फ्यूचर में भी इस पैक को अपडेट करता रहूंगा अगर आप एक बिगनर हो तो आई एम श्यर ये आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा सो डिस्क्रिप्शन या पिन कमेंट में जो लिंक है उससे आप इस पैक को एक्सेस कर सकते हो अब चलो देखते हैं कि कैसे आप पिक्सल लब में यह माक रोब वाला थंबनेल बना सकते हो क्योंकि हमने बेसिक सीख लिया है तो इसे बनाना आसान होगा ओके तो सबसे पहले हमें क्रिएट करना होगा एक ब्लू एंड पिंक ग्रेडिएंट जो कि हमने थोड़ी देर पहले ही क्रिएट
किया था अभी मैं सिर्फ इसका स्टाइल डायगोनल कर दूंगा और इसके कलर्स को स्विच कर दूंगा फिर फिर ऊपर प्लस आइकॉन पर क्लिक करके मैं एक वीडियो एडिटिंग टाइमलाइन की फोटो इंपोर्ट कर लूंगा जो कि मैंने [संगीत] ू सैचुरेशन इनके साथ भी थोड़ा खेल सकते हो मैं सैचुरेशन को थोड़ा बढ़ाना चाहता हूं या नाउ इट लुक्स गुड अब इस लेयर को लॉक कर देते हैं अब हमें चाहिए माक रोब की एक फोटो तो मैं नाउ रिमेंबर जब भी आपको किसी एलिमेंट को कैनवस में परफेक्टली अलाइन करना हो तो आपको सिंपली उस एलिमेंट पर क्लिक करना
है बॉटम मेन्यू के थर्ड ऑप्शन पर जाना है और यहां जो रिलेटिव पोजीशन टूल है उसका यूज करना है अभी आई वांट कि एलिमेंट हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के बिल्कुल सेंटर में आ जाए तो मैं सिंपली इस पर क्लिक करूंगा एंड मेरा पीएनजी अलाइन हो जाएगा अब रिलेटिव पोजीशन के थोड़े बगल में ही देखोगे तो आपको कलर फिल्टर्स का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप एलिमेंट की ब्राइटनेस कंट्रास्ट ह्यू एंड सैचुरेशन को कंट्रोल कर सकते हो सो मैं इसके ब्राइटनेस को 21 और कंट्रास्ट को नाइन कर दूंगा फिर कलर फिल्टर्स के बाद देखो नेक्स्ट ऑप्शन है स्ट्रोक तो
इसे भी इनेबल कर देता हूं एंड लेट्स कीप द स्ट्रोक विड सेन फिर स्ट्रोक के आगे बढ़ो तो आपको मिलेगा शैडो का ऑप्शन जिससे आप एलिमेंट में ड्रॉप शैडो ऐड कर सकते हो सो इसे इनेबल कर दूंगा मैं और ब्लर रेडियस को 25 कर देता हूं चलो इस एलिमेंट के साथ अब और छेड़छाड़ नहीं करना है तो मैं इसके लेयर को लॉक कर दूंगा नाउ इट्स टाइम टू ऐड सम टेक्स्ट सो आईल गो टू द टेक्स्ट टूल एंड आल राइट ब्रेक डाउन और इसका फंट मसर आट सही रहेगा [संगीत] अब क्योंकि यह टेक्स्ट मार्क रोब
के हेड को कवर कर रहा है तो हम जाएंगे लेयर्स में और इस टेक्स्ट लेयर को मार्क रोब वाले लेयर के नीचे रख देंगे फिर एक और टेक्स्ट बॉक्स ऐड करेंगे और इसमें आईल टाइप [संगीत] एडिटिंग देन आई विल गो टू फंट और इस बार मैं कोई थिन फंट लूंगा सो लेट्स गो विद एरियल मुझे मुझ ये टेक्स इटैलिक में चाहिए तो मैं स्टाइल टूल पर जाके इसे इटैलिक कर दूंगा और फिर इसे ब्रेक डाउन वर्ड के ऊपर प्लेस कर दूंगा चलो टेक्स्ट भी बढ़िया लग रहा है सो दोनों टेक्स्ट लेयर्स को लॉक कर देते
हैं नेक्स्ट स्टेप के लिए मैं प्लस आइकॉन पर क्लिक करूंगा एंड यह प्रेयर प्र का लोगो इंपोर्ट कर लूंगा जो कि मैंने ऑफकोर्स हम इसे सिंपली भी यूज कर सकते हैं बट फिर यह बहुत बोरिंग लगेगा सो हम इसमें ऐड करेंगे एक 3डी इफेक्ट इसके लिए आपको जाना है डी रोटेट ऑप्शन में एंड यहां पर आप अपने एलिमेंट को एक्स और वा एक्सिस में जैसे मन वैसे रोटेट कर सकते हो सो मैं इसे एक्स एक्सिस [संगीत] में 30 डिग्री रोटेट कर दूंगा और वा इसमें 34 डिग्री रोटेट कर दूंगा फिर देखो 3d रोटेट के बगल
में 3d शेप का भी ऑप्शन है इसकी मदद से हम प्रे प्र के आइकॉन में थोड़ा डेप्थ ऐड करेंगे सो पहले मैं इसे इनेबल कर देता हूं नीचे यहां पे डेप्थ का ऑप्शन है सो इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हो आई विल कीप इट सिक्स और डेप्थ का जो कलर है आप वो भी चेंज कर सकते हो मतलब यहां पर कोई कलर ऐड कर सकते हो या फिर कोई ग्रेडिएंट ऐड कर सकते हो सो मैं प्रीमियर लोगो में जो पर्पल है उसका ही एक लाइट शेड यूज कर लूंगा और इसे टिक कर देंगे
अब क्योंकि यह लोगो ऊपर है तो मैं इस लेयर को मार्क रोब वाले लेयर के नीचे शिफ्ट कर दूंगा सो यू कैन सी कि थंबनेल ऑलरेडी कितना अच्छा लग रहा है बट इसमें फाइनल कट का लोगो ऐड करना बाकी है तो मैं जल्दी से उसे भी ऐड कर देता हूं [संगीत] ओके यह भी हो गया और इसके लिए भी मैंने सेम स्टेप्स रिपीट किए हैं जैसा प्रीमियर वाले लोगों के लिए किया था एक फाइनल टच के लिए मैं प्लस आइकॉन पर क्लिक करके कुछ एक्शन लाइंस ऐड करूंगा बैकग्राउंड में यह एक्शन लाइंस का पीएनजी फाइल
मैंने थंबनेल पैक में भी डाल दिया है सो आप वहां से डाउनलोड कर सकते हो इसे रिसाइट टू बैक पे क्लिक करेंगे जिससे यह सारे लेयर्स के नीचे चला जाएगा फाइनली इसके ओपेसिटी को भी कम कर दूंगा बाय 50 पर एंड देवी को हमारा थंबनेल रेडी है एज ऑलवेज प्रोजेक्ट को सेव कर दो ताकि बाद में कुछ चेंजेज करने हो तो इजली कर पाओ ऑलराइट सो हमने यह तो देख लिया कि थंबनेल क्रिएट कैसे करते हैं बट यह जानना बाकी है कि थंबनेल के लिए एक किलर कांसेप्ट कैसे फाइंड करें इसके लिए मैंने यह 17
मिनट का वीडियो बनाया है जिसमें मैंने बहुत कुछ कवर किया जैसे टाइप्स ऑफ थंबनेल्स कोर एस्पेक्ट्स ऑफ अ गुड डिजाइन ब्रांड कंसिस्टेंसी एंड मोर सो जल्दी से इस पर क्लिक करो और देखो एंड या मैं आपसे वही मिलूंगा बाय