तो सऊदी अरेबिया टर्की और ईरान के बाद पाकिस्तान के लेटेस्ट अब्बू जान न्यूजीलैंड से पाकिस्तान को बहुत उम्मीदें लगी हुई थी अनफॉर्चूनेटली उन उम्मीदों पर भी पानी फिर गया इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली और हालत देखिए पाकिस्तान की कि उनका टूर्नामेंट उनका स्टेज उसके ऊपर डांस इंडिया कर रहा है अब इसको पाकिस्तानी ब्लैक डे इन पाकिस्तानी हिस्ट्री बोल रहे हैं इंडिया को जाय निस्ट ऑफ क्रिकेट बोला जा रहा है यानी इजराइल ऑफ क्रिकेट लोग एलिगेशन लगा रहे हैं कि इंडिया ने कंपटीशन को रिक कर दिया है यार इंडिया चीटी कर रहा है तो जिसकी
उम्मीद पाकिस्तान क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंग्लिश ऑस्ट्रेलियन बहुत सारे एक्स क्रिकेटर्स और क्रिकेट बोर्ड होप कर रहे थे कि इंडिया हार जाए वो हुआ नहीं अब इंडिया की जीत हो गई है तो इंडिया की जीत होने के बाद जो सबसे बढ़िया रिएक्शन और सबसे बढ़िया मीम्स आए हैं उनको देखना तो बनता है तो आइए साथ में मिलके देखते हैं और इंडिया की जीत को एंजॉय करते हैं हेलो हेलो और श्याम शर्मा शो के इस एपिसोड में आपका बहुत-बहुत स्वागत है मैं हूं सेकुलरिज्म का सीईओ श्याम शर्मा और आप सबको एक सेक प्रणाम तो पाकिस्तान ने
इस चैंपियंस ट्रोफी वाले टूर्नामेंट में कई नए-नए अब्बू अडॉप्ट किए इनिशियली वो खुद थे उसके बाद ऑस्ट्रेलिया उनके नए अब्बू बने और उसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड उनके नए अब्बू बने लेकिन अल्टीमेटली जीता वही जो उनका एक्चुअल असली अब्बू है यानी भारत इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और कंगालिनी अपनी ही ट्रॉफी के फाइनल को अपने ही देश में नहीं करा पाया और अपने दुश्मन देश को दुबई में अपनी ही ट्रॉफी जीतते हुए देखना पड़ा और उसके बाद बड़े इंटरेस्टिंग रिएक्शंस निकल कर आए हैं रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस को देखकर तो मानो ऐसा
लग रहा था कि रोहित के सामने न्यूजीलैंड की टीम नहीं बल्कि 11 शमा मोहम्मद खड़ी थी और केएल राहुल की परफॉर्मेंस भी इस ट्रॉफी में बहुत अच्छी रही और केएल राहुल की परफॉर्मेंसेस के बाद सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को पर्सनली ऐसे जवाब दिया होगा चकलो चकलो चकलो आल्सो वरुण को भी क्रेडिट जाता है बिकॉज वरुण परफॉर्म्ड अगेन एंड शाट आउट टू सबसे अंडर रेटेड प्लेयर टूर्नामेंट के यानी श्रेया सैयर और जरा जय शाह की भी बात करनी चाहिए हमको क्या स्क्रिप्ट राइटिंग की है इस टूर्नामेंट की जय शाह ने पहले तो पाकिस्तान को इतनी बुरी
तरह से ह्यूमल किया हाइब्रिड मॉडल एक्सेप्ट करवाया दुबई बुलवाया दुबई में जाकर पिलवा उसके बाद फाइनल भी उनके देश में नहीं होने दिया और फाइनल की स्क्रिप्ट राइटिंग भी देखिए रोहित शर्मा फाइनल में फॉर्म में आ जाएंगे गिल के बाद किंग कोली भी आउट हो जाएंगे फैंस की फट जाएगी लेकिन एंड में फिर भी इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी हमारी योजना ऐसी नहीं होती आपको लगता होगा कि लास्ट मूमेंट ऐसा कर दिया लास्ट मूमेंट ऐसा कर दिया ऐसा नहीं होता है जी हम बहुत डिटेल में प्लान करके और स्ट्रेस ऐसा चल रहा था कि कोहली के
संगत में लगता है उनकी बीवी भी बिगड़ गई है उनकी बीवी भी ब स्ट्रोक्स बेंच स्ट्रोक्स कर रही है टीवी के सामने छटक गई उनके हाथों से और देखिए य और बड़ी इंटरेस्टिंग बात ये थी कि इस टूर्नामेंट में इस टूर्नामेंट के सारे देश और उनके सारे फैन बेसेस उनके सारे क्रिकेटिंग बोर्ड भारत के खिलाफ थे एक्सेप्ट फॉर वन कंट्री अफगानिस्तान इंडिया जितना खुश है इस जीत से लगता है उस जीत से ज्यादा अफगानिस्तान खुश है और मेरे सबसे फेवरेट ट्वीट्स जो और रिएक्शंस जो इस जीत के बाद निकल के आए हैं वो है सारे
हेट ट्वीट्स और जो लोग हेट वॉच कर रहे थे इंडिया के मैच को देखिए कुछ लोग दुखी हैं लेकिन उनसे भी ज्यादा दुखी दो और लोग हैं और ये साला शोएब अखतर की जरा बात करते हैं एक सेकंड ये कमीना रोजे पे शमी को अटैक कर रहा था हमारे मोहम्मद शमी को और शमी ने कंगलो और नकली अरब्स के लिए बहुत बढ़िया मैसेज दिया फिर और अब शोहे भक्तर इंडिया की ट्रॉफी जीतने के बाद कोप कर रहा है जेआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है ये इतना हरामखोर आदमी है ना ये साले इसका पूरा
देश भीख मंगा ही रहने लायक है कुछ लोग बड़े दुखी है कि भैया इंडिया तो यार कंपटीशन को रिक कर रहा है यार ब्रो इंडिया इज चीटिंग ब्रो गोरे करंट और एक्स क्रिकेटर्स इंडिया को अटैक कर रहे हैं मॉक कर रहे हैं पाकिस्तानी रिपोर्टर कह रहा है कि इंडिया कितना अनफेयर है ब्लैक डे फॉर पाकिस्तानी क्रिकेट रो रहे हैं ये लोग टीवी पे जाके कि बीसीसीआई का कितना अनड्यू एडवांटेज हो रखा है ये है तो ज्यादती एक आर्टिकल किसी अंग्रेज ने लिखा था उसम बड़ी मजेदार थी वो मैं निकालूं दोबारा अ मैंने उसम मॉर्निंग शो
में पूरा प्रोग्राम किया था उसके अंदर यही था कि उस अंग्रेज ने ये लिखा था कि जनाब ये अपनी मर्जी से खेलते हैं अपनी मर्जी से ग्राउंड होता है ड्रॉस अपनी मर्जी से सेट अप करते हैं कि आखरी में इनके मैच हो ताकि उनको रन रेट का भी पता चल जाए ये सारी चीजें उसने लिखी है मगर मैं इन सब नासिर हुसैन वगैरह जिन्होंने भी ये बातें किए मैं उनको कहूंगा आपने इतनी देर में क्यों किए जब ये झगड़ा चल रहा था पाकिस्तान लड़ रहा था उस वक्त आप सबको बोलना चाहिए था और 100% टर्किश
ब्लड जो बड़ा इंडिया को अटैक कर रहा था बहुत चाहता था कि इंडिया हारे उसको भी हार्दिक पांडे ने फाइनल जीतने के बाद याद रखा वो बोल र है अ यू परफॉर्म वेल इन फाइनल व्हाट हैपन यार ये हमने बाबेस में भी मैंने यूसी में बनाया कुछ लोग बड़े दुखी है कि देखिए इंडिया जीत गई लेकिन इंसानियत हार गई यार बेचार को कोपि सल्फेट का नशा करना पड़ रहा है देखिए बाबूराव गणपत राव आपटे की तरह ही पाकिस्तान को भी एक दुख नहीं है कितने सारे दुख हैं एक तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया
दूसरा टूर्नामेंट का फाइनल पाकिस्तान में हो नहीं पाया और तीसरा यह आईसीआई वालों ने पीसीबी के किसी ऑफिशियल को फाइनल की अवार्ड सेरेमनी में भी नहीं बुलाया जबकि पीसीबी तो होस्ट थी यार टूर्नामेंट की साला ये दुख का खत्म नहीं होता बे जैसा कि मैंने आपको बताया इसको यहूद हनत की साजिश भी बोल दी गई है कुछ लोग तो कह रहे हैं कि भैया हिंदुओं ने पंडितों को बुला के माया जाल रच दिया पाकिस्तानी टीम के ऊपर कुछ लोग बहुत कंस्पिरेशन भी कर रहे हैं कि बहुत बड़ी कंस्पिरेशन की वजह से भारत की जीत हुई
है कुछ लोग बड़े दुखी हैं कि उनके नए अब्बू जान न्यूजीलैंड उनके असली अब्बू जान को नहीं हरा पाए कुछ लोगों को लग रहा है कि सिर्फ पॉलिटिक्स की वजह से इंडिया जीत पाई है कुछ लोग जे शह पे बड़े नाराज हो रहे हैं एंड फाइनली देखिए आई एम वेरी हैप्पी अबाउट दिस आई एम वेरी हैप्पी कि इंडिया को अब क्रिकेट के विलन की तरह देखा जा रहा है आई एम वेरी हैप्पी कि पाकिस्तान के इतने मेल डाउंस हो रहे हैं बट अल्टीमेटली यार उन भिख मंगों के बारे में हु रियली केर्स सबसे टेस्टी चीज
इसमें यह है कि जो वेस्टर्न देशों के क्रिकेटिंग बोर्ड्स हैं और उनके जो एक्स क्रिकेटर्स और करंट क्रिकेटर्स हैं उनका जो मेल डाउन हो रहा है दैट मेक्स मी वेरी हैप्पी इट मेक्स मी वेरी हैप्पी कि इंडिया फ ली अपनी पावर को फ्लांट कर रही है इन वेस्टर्न देशों को बड़ी जल रही है कि इंडिया आज दुनिया की सबसे वैल्युएबल क्रिकेटिंग बोर्ड है और उनकी जो क्रिकेटिंग ऑडियंस है वो दुनिया की सबसे वैल्युएबल क्रिकेटिंग ऑडियंस है और इंडिया में सबसे दुनिया के वैल्युएबल क्रिकेटर्स भी हैं और उस हिसाब से इंडिया बेसिकली क्रिकेट की दुनिया का
अमेरिका है मतलब एक्चुअल सुपर पावर कोई उसका कुछ नहीं उखाड़ सकता एंड आई फील एब्सलूट जीरो रिमॉर्स अबाउट हाउ इंडिया एक्ट्स इन द क्रिकेटिंग वर्ल्ड क्योंकि याद रखिए कि इन सालों ने इंडिया को कैसे ट्रीट किया था जब इनके पास पावर थी जब इंडिया एक गरीब देश था जब बीसीसीआई के पास रिसोर्सेस और पावर नहीं थे तब यह लोग एक चांस भी मिस नहीं करते थे इंडिया को मिस ट्रीट करने का 1983 के वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से रिक्वेस्ट किया था कि यार हमारे मिनिस्टर आ रहे हैं इनके लिए दो टिकट
प्लीज जरा दे दीजिए वर्ल्ड कप फाइनल में क्योंकि इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है दो टिकट सालों ने नहीं दिया था बीसीसीआई को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन ऑटोमेटिक आईसी का चेयरमैन मना करता था क्योंकि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के पास उस समय सबसे ज्यादा पावर था पहले तीन जो वर्ल्ड कप्स हुए थे वो सारे के सारे इंग्लैंड में ऑर्गेनाइज किए गए थे क्यों क्योंकि इंग्लिश बोर्ड वाज द रिचेस्ट और उनके पास सबसे ज्यादा पावर था आप देखिए आज बीसीसीआई इज द रिचेस्ट बोर्ड लेकिन बीसीसीआई फिर भी कोशिश करती है कि भाई पूरी दुनिया में
टूर्नामेंट्स को बांटा जाए ताकि सारे देशों को इनकम कमाने का मौका मिले कंगालिनी जैसे सारे भिखारी और टेररिस्ट देश को भी पैसा कमाने का मौका मिले और आप देखिए आज भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे जो देश हैं वो अफगानिस्तान के साथ नहीं खेलते बोलते हैं कि भाई ह्यूमन राइट्स के कंसर्न्स हैं हम नहीं खेलेंगे इनके साथ और फिर ये साले हरामखोर रोते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ पाकिस्तान में क्यों नहीं खेल रहे अ भैया उनका ह्यूमन राइट्स रिकर्ड देखा है देखा वहां हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है देखा वहां हिंदू लड़कियों के साथ
हर साल क्या होता है देख रहे हो वहां सिखों के साथ क्रिश्चियन के साथ अहमदिया के साथ शिया के साथ बुद्धिस्ट के साथ क्या हो रहा है वहां पे रोज वहां का ह्यूमन राइट्स नहीं है क्या साले खाली गोरों के लिए ह्यूमन राइट्स मैटर करता है भूरे लोगों के लिए नहीं मैटर करता ह्यूमन राइट्स ये साले जो देश है ना जिंबाब्वे वेस्ट इंडीज के साथ भी बहुत ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेलते क्योंकि उनको पता है कि इन छोटे देशों के साथ खेलने से बहुत मुद्रा नहीं मिलेगी ऑन द अदर हैंड आप इंडिया को देखो बीसीसीआई को
देखो रूटीन ये लोग जिंबाब्वे वेस्ट इंडीज अफगानिस्तान जैसे देशों के साथ टूर्नामेंट खेलते हैं ताकि ये जो स्मॉलर बोर्ड्स हैं इनको भी अच्छी इनकम मिल सके ये भी ग्रो कर सके इंडिया एक्टिवली प्रमोट करते हैं जो इनकमिंग क्रिकेटिंग नेशंस है जैसे अफगानिस्तान और नेपाल थ्रू आइ दर डायरेक्ट फंडिंग ट्रेनिंग फैसिलिटी और अफगानिस्तान के लिए तो इतनी हेल्प करते हैं कि भैया अफगानिस्तान का जो होम ग्राउंड है वो भारत में है अफगानिस्तान क्रिकेट की जो आज हालत है जो इस तरह से अफगानिस्तान क्रिकेट ग्रो कर रहा है जो उसकी प्रेस्टीज बढ़ रही है जो उसमें वर्ल्ड
क्लास क्रिकेटर्स अब निकल के आ रहे हैं बड़े-बड़े देशों को ये लोग हरा रहे हैं पाकिस्तान को इंग्लैंड को रूटीन वो हालत जो अफगानिस्तान की है उसके लिए बहुत बड़े सेंस में इंडिया रिस्पांसिबल है क्योंकि इन देशों के जो क्रिकेटर्स हैं जिनको अपने देशों के लिए खेलने में उतनी इनकम नहीं होती और अफगानिस्तान जिंबाब्वे बांग्लादेश वेस्ट इंडीज के जो प्लेयर्स हैं वो आईपीएल में खेलते हैं दो-तीन महीने और इतने पैसे कमा लेते हैं कि साल भर उनका काम बड़े आराम से चल जाएगा ऑफ्टन जो फॉरेन प्लेयर्स हैं उनके फैन बेसेस इंडिया में ज्यादा बड़े हैं
उनके अपने देशों से तो जब वेस्टर्न क्रिकेट बोर्ड्स पावरफुल थे ये साले अपने पावर को मिस यूज करते थे छोटे देशों को मदद नहीं करते थे कंपेयर टू दैट अब जब इंडिया पावरफुल है तो इंडिया इज मेकिंग शोर कि छोटे-छोटे देशों की मदद की जाए पूरी क्रिकेटिंग दुनिया में टूर्नामेंट्स ऑर्गेनाइज किए जाएं ताकि सबको पैसे कमाने का मौका मिले और क्रिकेट को पूरे ग्लोब में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ये लोग आईएल बेसिकली पूरी क्रिकेटिंग दुनिया का पेट पाल रहा है एज फार एज क्रिकेट इज कंसर्न इंडिया टुडे इज अ सुपर पावर ऑस्ट्रेलिया का
साला जितना पॉपुलेशन है उतने तो विराट कोहली के [संगीत] है और चाइना है लेकिन इंडिया में और इन देशों में एक बड़ा डिफरेंस है जब वेस्टर्न देश पावरफुल थे तो उन्होंने अपनी पावर को मिसयूज किया दूसरों को अप्रेस किया जब इस्लाम फैल रहा था इस्लाम भी इसी तरह से एक्ट करता था जब क्रिश्चियनिटी फैल रही थी इसी तरह से एक्ट करती थी जब अमेरिका पावरफुल हुआ तो वो भी दूसरों को अप्रेस किया जब चाइना पावरफुल हो अब वो भी अपने आसपास के लोगों के साथ झंझट कर रहा है ओपेसिफाइड ऑफ पावर इंडिया जब पावरफुल था
तो वो दूसरों को अप्रेस नहीं करता था दूसरे के बिलीव्स को रिस्पेक्ट करता था इवन जब वो दूसरों को कंकर करता था था और वो जो आइडियो जीी है वो आज इंडियन क्रिकेट में भी आप देख सकते हैं इंडिया इज ए पॉजिटिव फोर्स फॉर गुड इन द वर्ल्ड ऑफ क्रिकेट वो दूसरे क्रिकेटिंग देशों को मदद करता है खासकर जो छोटे अपकमिंग देश हैं अफगानिस्तान नेपाल जैसे उनको बहुत मदद करता है ग्रो करने में एंड नो मैटर कितना ये जो भिक मंगे हैं अक्रॉस द बॉर्डर या फिर वेस्टर्न क्रिकेटिंग बोर्ड कितना भी रोए कितना भी कंप्लेंट
करें इंडियन क्रिकेट विल कंटिन्यू टू गेट बिगर एंड बिगर एंड बिगर इंडियन ऑडियंस की जो इनकम है वो बढ़ती रहेगी और उस वजह से इंडियन क्रिकेट की रेवेन्यू भी बढ़ती रहेगी एंड अगर वेस्टर्न क्रिकेटिंग बोट्स को इतनी ही प्रॉब्लम है इंडिया के साथ देन आईव सजेस्ट कि भाई बॉयकॉट कर दो पूरी तरह से बीसीसीआई को लात मार के बाहर निकाल दो बीसीसीआई को दुनिया के टूर्नामेंट से मेक श्यर कि बीसीसीआई डज नॉट पार्टिसिपेट इन द नेक्स्ट वर्ल्ड कप एंड इन द नेक्स्ट t-20 वर्ल्ड कप और बीसीसीआई को क्या करना चाहिए उस समय पे कि भैया
जिस समय वर्ल्ड कप चल रहा है या जिस समय पे t-20 वर्ल्ड कप चल रहा है उस समय पे आप एक बड़ा धमाकेदार आईपीएल का सीजन अनाउंस कर दो देखते हैं फिर क्या होता है देखिए आईपीएल तो ग्रो करता रहेगा इंडियन क्रिकेट ग्रो करता रहेगा बिकॉज़ डोमेस्टिक ऑडियंस इज बिग इनफ फॉर आईपीएल उनको इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान की ऑडियंस भी नहीं चाहिए बट लेट्स सी व्हाट हैपेंस टू द इनकम्स ऑफ इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया एंड एंड साउथ अफ्रीकन क्रिकेट प्लेयर्स और अल्टीमेटली मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपका सबसे बढ़िया रिएक्शन किसका था इंडिया की जीत
के बाद और आपका सबसे फेवरेट मेल डाउन क्या था इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तानी मेल डाउन सबसे फेवरेट था या गोरो का मेल डाउन सबसे फेवरेट था नीचे कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताएं बाकी गाइज अगेन आप अगर शो को सपोर्ट करना चाहते हैं पेयो पे youtube2 म से फ्री करने के लिए और हमारे शो को और भी लोगों तक पहुंचाने के लिए एंड फॉर अस टू बी एबल टू फ्रीली एक्सपेरिमेंट विद न्यू काइंड ऑफ कंटेंट तो प्लीज हमारे एक मेंबर बने सपोर्ट करें मैं आपसे अगले एपिसोड में मिलूंगा तब तक स्वस्थ रहें सुखी
रहे फिर मिलेंगे और आप सबको एक सेकल प्रणाम