अगर आप अल्लाह वाले बन जाए तो अल्लाह अपने बंदों का इम्तिहान तो लेता है मगर उसे कभी जाहिर नहीं करता उसके लिए कुछ मुश्किल नहीं है मेरे भाइयों और मेरी बहनों सो डिसाइड फॉर योरसेल्फ राइट नाउ अगर रिश्ता नहीं हो रहा तो क्या हुआ हिज डोर आर स्टिल [संगीत] ओपन बमला अ हमदुलिल्ला ला सलाम रसूला बाद बिल्ला मता रम रली सदरी वरली अमरी ली अलामी र आलमीन वेलकम बैक टू अनदर एपिसोड ऑफ डे नाइट एक्सक्लूसिव आज हम बात करेंगे सडसुख स जाती है बंद हो जाती है कुछ समझ नहीं आता कि कहां जाएं क्या करें
सो डोंट बी सड यह हमारा का टॉपिक है और हम तीन प्रिंसिपल्स की बात करेंगे तीन अल्लाह के नामों के बारे में बात करेंगे कि अगर कोई भी शख्स उनकी इंप्लीकेशन उसका मतलब और उसकी ट्रू एसेंस को समझ ले तो उसकी लाइफ में जो प्रॉब्लम्स हैं वो डिमनिशमेंट और चैन नसीब होता है और वोह तीन नाम क्या है अल्लाह ताला के कादिर कदीर और मुक्तादिर इन तीनों का तकरीबन एक ही मतलब है कफ दाल और रा इ रूट वर्ड है कादर कुरान में 12 दफा आया कदीर 45 टाइम्स आया है और मुक्त दिर चार दफा
आया च शोज के अल्लाह सुभान ताला हर चीज पर फुल कुदरत रखते हैं अल्लाह ताला हर चीज पर कादिर है अल्लाह ताला असबाब के मोहताज नहीं है जो मुसलमान इन नामों को समझ लेते ना और आज हम समझेंगे नामों को और इसकी वजह से आप देखिएगा बाय द एंड ऑफ द सेशन किस तरह से हमारी मुसीबतें मुश्किलात हमें छोटी हुई नजर आती हैं और हमें कुछ प्रिंसिपल समझ में आएंगे कि हम किस तरह से अल्लाह ताला की इस यू नो इस सीक्रेट डोर ऑफ हैप्पीनेस को अनलॉक कर लेते हैं खुदा की कसम मुसलमानों हमें खुश
हो जाना चाहिए वह किसी चीज का मोहताज नहीं है ना असबाब का मोहताज है ना वह लोगों का मोहताज है ना वोह टाइम एंड स्पेस का मोहताज है ना वोह लॉज ऑफ फिजिक्स का मोहताज है हर चीज उसकी मोहताज है वह किसी चीज का मोहताज नहीं है सो ग्रेट न्यूज टू ऑल द मुस्लिम्स अगर डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया तो क्या हुआ वह कादिर है कदीर है मुक्त दिर है अगर रिश्तेदारों ने छोड़ दिया तो क्या हुआ अगर रिश्ता नहीं हो रहा तो क्या हुआ अगर कारोबारी लोग जो है उन्होंने आपको धुत का दिए और
साइड पर कर दिया तो क्या हुआ हिज डोर्स आर स्टिल ओपन व मुसल असबाब है अल्लाह रब्बुल आलमीन वही है जो यूसुफ के दौर में थे जो इब्राहीम के दौर में थे जो मूसा के दौर में थे जो जो ईसा सलाम के दौर में थे अल्लाह रब्बुल आलमीन वही है और वो हर चीज को बदल सकते हैं व हर बंद दरवाजा खोल सकते हैं मुक्त दिर मुक्त दिर का मतलब तो सुभान अल्लाह यह होता है कि इसमें ना कदीर की भी बलात है यानी जो हर चीज पर मुकम्मल मुकम्मल मुकम्मल कुदरत रखता है आप ले
ले मिसाले यूसुफ अ सलाम की एग्जांपल देख ले एक बच्चा जो कि बिल्कुल अपने इनफ से निकल रहा था उसको कुए में फेंक दिया गया वहां से उस काफिले ने परचेस कि और बिल्कुल यू नो फॉर पेनीज ही वास सोल्ड और औरत ने हमला किया उन परे गुनाह करना चाहा जेल में डाल दिया गया उनको ठीक है वह शख्स जो कुए में फेंका गया जो जेल में डाला गया जो इतना बेबस के ना बाप ना मां ना भाई बिल्कुल मिस्र में अननोन स्ट्रेंजर और वह जेल में भी हो नो कांटेक्ट नो पीआर क्या बनेगा उसका
अ कदीर ने अल मुकत दिर ने उसको वहां से उठा के इजिप्त के तख्त पर बिठा दिया अल्लाह हर चीज पर कादिर है इब्राहीम अला सलाम बाप भी छोड़ गया बाप ने कहा तुझे मैं रजमंद दोस्त क्या बेहतरीन कार साज है व और अल्लाह ताला ने वह किस तरह का कादिर है किस तरह क दीर और मुकदर है कि उसने हवाओं की डायरेक्शन को नहीं फेरा ही उसने समुंदरों के रोख को बदला ना ही उसने कोई यूनो परिंदे भेजे जो कि उस पानी को उस आग को ठंडा कर दे पानी फेंक फेंक के नहीं बल्कि
डायरेक्ट उस आग को कहा जिसकी सिफत है जलाना नानी बदन व सलाम अला इब्राहीम हमने कहा नार आग ठंडी हो जा और सलामती का बायस बन जा इब्राहिम के लिए कुछ रिवायत में तो ये भी आता है कि उनकी सेहत के कुछ अर्च कलाम है कि इब्राहिम अल सलाम से पूछा गया कि सबसे बेहतरीन मोमेंट्स आपकी जिंदगी में कौन से थे तो इब्राहिम अ सलाम ने कहा कि जब मैं आग में था कि अल्लाह ताला ने उसको हुकम दिया था कि ठंडी हो जा और इतनी ठंडी ना होना कि इब्राहिम को तकलीफ पहुंचाए सलामती वाली
बन जाना तो दोज वर द बेस्ट मोमेंट्स दैट आई स्पेंट इन माय लाइफ और वो किस तरह से ठंडी हुई कि सिर्फ इब्राहिम के लिए ठंडी हुई लेकिन जो रसिया इब्राहीम अल सलाम के हाथ प बंदी हुई थी उनके लिए ठंडी नहीं हुई उस रस्सियों को जला दिया मगर इब्राहीम अल सलाम के बाल तक को भी नहीं जलाया और जब इब्राहिम उस आक से निकले तो उनका जो बाप था आजर वह देख रहा था और कहता है नेमा रब रब को या इब्राहिम क्या रब है तेरा इब्राहिम यानी एक काफिर को एक मुशरिक को तो
यकीन आ गया कि क्या रब है इब्राहीम का हमें हमने 50 60 साल जिंदगी गुजार ली लाइफ के कुछ ने मु जस तो 20 30 साल गुजारे जिंदगी के हमें अभी तक रब की कुदरत पर यकीन नहीं आया हमें अभी तक ऑनेस्टली अल्लाह ताला के मुकम्मल कादिर होने पर यकीन नहीं आया तीसरे पारे में एक शख्स का जिक्र आता है कुरान में कि एक शख्स गुजर रहा था और एक करिया से एक बस्ती से गुजरा विलेज था और वह बिल्कुल यानी आप समझ ले रस था वो बिल्कुल खंड रात बन चुका था तो उनके जहन
में ऐसी ख्याल आया हु विल रेज देम अप कौन खड़ा करेगा इन्ह दोबारा इब्ने कसीर और बाकी लिखते हैं कि वो उजर अले सलाम थे खैर नेवर द लेस अल्लाह ताला ने उनको मौत दे दी और मौत देने के बाद जब उठाया तो कहा कि कितना अरसा तुम पड़े रहे हो इस जगह पे तो कहा कि दिन का कुछ हिस्सा अल्ला ताला ने कहा कि तुम 100 साल मुर्दा रहे हो यहां पर और उनका जो हिमार था जो गदा था वो पेरिश हो गया उसको यानी खा गए कीड़े मकोड़े मिट्टी ने उसको डीकंपोज कर दिया
लेकिन जो उनका खाना था अल्लाह अकबर कैसा कादिर है अल्लाह ताला फजर इलाम का व शराब लम यतना अपने खाने को देखो और अपने पीने को देखो इसको किसी ने छुआ भी नहीं है खाना हम बाहर से ऑर्डर करते हैं कुछ खा ले तो फ्रिज में ना रखें और एक दिन गुजर जाए तो वो बासी हो जाता है खराब हो जाता है एक दिन खाना बर्दाश्त नहीं कर सकता लेकिन 100 यर्स गुजर गए खाने को किसी ने छुआ भी नहीं और जो हिमार जो गधा था उनका वह बिल्कुल पेरिश कर गया और डीकंपोज हो गया
और उजर अले सला सलाम के नजरों के सामने अल्ला ने उसको दोबारा खड़ा कर दिया क्या कहते हैं सब देख के अल्लाह की कुदरत के मनाजिर देख के जब अल्लाह की कामिल कुदरत देखी और यूनो अथॉरिटी ओवर थिंग्स देखी तो क्या कहा कुलना काला आलम अला मैं जान गया हूं कि अल्ला ताला हर चीज इस पर कादिर है वल्लाह अजम मेरे भाइयों और बहनों इस सेंटेंस में ना बड़ी मज बड़ा मजा है बड़ी लज्जत है बड़ा नाश है अगर इंसान जान लेना कि मेरा रब हर चीज पर कादिर है तो खुदा की कसम हमारी परेशानियां
टेंशन एंजाइटी सब खत्म हो जाएगी तो आपने घबराना नहीं है इंशाल्लाह ठीक है अगर एक चीज जिंदगी में आपकी है जो इस इस लेसन का जो है ना आज के सबक का जो आज के जो इस पॉडकास्ट शो कह ल इसको आप इसका जो क्रक्स है वो यह है अगर आप अल्लाह वाले बन जाएं तो अल्लाह अपने बंदों का इम्तिहान तो लेता है मगर उसे कभी जाया नहीं करता अल्लाह अकबर इसको लिख ले अपने जहन प और सारी जिंदगी इसको पकड़ के रखें अगर आप अल्लाह वाले बन जाएं तो अल्लाह सुभाना व ताला अपने बंदों
का इम्तिहान तो लेता है कि मेरा बंदा सच्चा है या नहीं मेरा है या नहीं लेकिन खुदा की कसम कभी जायर नहीं करता शर्त य है कि आप अल्लाह वाले बन जाए और नियत साफ होनी चाहिए तो मैं आपसे ना आज तीन बेसिक प्रिंसिपल्स की बात करूंगा कि आपने अपनी लाइफ में करना क्या है पहली चीज नियत साफ करनी है अगर आप अल्लाह वाले बन जाए और अपनी नियत आप साफ कर ले अल्लाह ताला आपको कभी जायर नहीं करेगा सही बुखारी की हदीस है बनी इसराइल वाकया है ऑथेंटिक सही बुखारी की हदीस है एक शख्स
उसको थाउ दीनार चाहिए थे 1000 दीनार चाहिए थे वो एक शख्स के पास गया अपने जानने वाले के पास और कहा कि मुझे हजार दीनार चाहिए तो उसने कहा कि ठीक है मैं तुझे दे दूंगा बस तू जामिन एक ले आ जो उससे जमानत दे और गवाह ले आ मैं तुम्हें दे दूंगा मुझे प्रॉब्लम नहीं है वो शख्स मिस्कीन था कोई उससे जानने वाला नहीं था लेकिन अल्लाह वाला था वह उसने कहा देख मेरी बात सुन मेरा जामिन भी अल्लाह है और मेरा गवाह भी अल्लाह है मैं अल्लाह को गवाह बनाकर कह रहा हूं कि
मैं तुम्हें वापस करूंगा उसको उस बंदे की तक प यकीन आया और उसने कहा कि चलो मैं दे देता हूं यह अल्लाह को गवाह बना रहे है इतना बड़ा झूठा तो नहीं होगा और यहां पर आई पॉज मेरे भाइयों बहनों पाकिस्तान के लोगों इंडिया बांग्लादेश जहां से भी लोग देख रहे हैं अल्लाह का नाम लेके ना कभी किसी को धोखा ना दो वैसे भी धोखा किसी को नहीं देना चाहिए लेकिन स्पेशली अल्लाह की कसम खाके या अल्लाह का नाम लेकर किसी को धोखा ना दे याद रखें जो अल्लाह का नाम लेकर सच बोलता है ना
अल्लाह ताला उसकी गैबी खजान से मदद करता है और जो अल्लाह का नाम लेकर धोखा देता है लोगों को अल्लाह उसको तबाह और बर्बाद कर देता है तो शख्स ने क्या किया उसने कहा कि मेरा जामिन भी अल्लाह है मेरा कवाब भी अल्ला है तो उसने दे दिया उस मैं तुझे अल्लाह के इस नाम पर तुझ पर मैं ट्रस्ट करता हूं यह शख्स पैसे लेकर इसने कारोबार करना था यह चला गया यह जब कश्ती में बैठा स बर हुआ दूसरी तरफ उतरा अपना काम शाम किया वापस आया जो दिन और जो मुकर्रर वक्त आया हुआ
था जब वो कश्ती प आया वापस यू नो एक समंदर के पार यह शख्स था तो जो लास्ट कश्ती थी वो निकल गई यह सर पकड़ के बैठ गया कि मैंने तो आज वादा किया था और अल्लाह के अल्लाह को जमानतदार बनाया था और गवाह बनाया था अब अगर मैं आज उस तक माल नहीं पहुंचाता तो वह क्या सोचेगा मेरे बारे में और उसका तो ट्रस्ट उठ जाएगा यानी कि मैंने अल्लाह के नाम पर झूठ दिया झूठ बोला उसे तो आखरी कश्ती चली गई थी उसके बाद कश्ती ने उस दिन जाना नहीं था तो उसने
क्या किया कि या अल्लाह मैंने तुझे जमानतदार बनाया और तुझे मैंने गवाह बनाया है तो तेरा काम है इस माल को पहुंचाना उसने एक वुड लॉग लिया उसको उसम सुराख किया उसमें उस 1000 दिनार सुभान अल्लाह यू नो वन दिनार इज अ गोल्ड कॉइन और आप एक गोल्ड कॉइन की आज आप वर्थ लगा ले यू नो इन इन लक्स इ इन मिलियंस उस उसने क्या किया उसको उस वुड लॉक में डाला पर्ची लिखी और उसमें डाल के ना बिस्मिल्लाह पढ़ के आगे बढ़ा दिया कि अल्ला तुझे मैंने जमानतदार बनाया तुझे मैंने गवाह बनाया अब तेरा
काम है इसको यह शख्स यहां वेट कर रहा था और यह शख्स अपना माल लेने का यहां इजार कर था और यह शख्स यहां पर खड़ा था उसने माल को दे दिया और सुभानल्लाह अला ताला ने कैसा कादिर है कैसा कदीर है उसने उस हवाओं को रुख फेर दिया और वह बंदा वहां इंतजार कर रहा था और उसके बंदे के पास वो वुड लॉक पहुच और उसने उसको देखा उसने पर्ची थी और पर्ची निकाली उसको खोल के देखा कि उसके हजार 000 दीनार थे व बड़ा हैरान हुआ कि यह मुझ तक कैसे पहुंचे खैर यह
जो शख्स था जिसने बेजे थे ये अगले दिन दोबारा जो सबसे पहली कश्ती मिली उस पर रवाना हुआ और इस बंदे के पास पहुंचा और थाउ दीनार लेके अलग से कि पता नहीं वो पहुंचे नहीं पहुंचे मैं इसको इसका हक तो दे दूं इसने कहा कि यह तुम्हारी अमानत माजर थोड़ी तार हो गई से कहते हैं तो कल तुमने मुझसे मुझे पैसे नहीं भेजे कहते मैंने भेजे फिर उसने कहा जिस रब प तूने तवल किया है ना जिस रब को तूने जमानतदार बनाया था उस रब ने तेरा माल मुझ तक पहुंचा दिया मुझे इस माल
की जरूरत नहीं है हम क्यों बात-बात में परेशान होते हैं क्या कमी है हमारी जिंदगी में शायद तकल की कमी है कुरान पढ़ने की कमी है इबादत की कमी है हलाल और हराम की परवाह करने की कमी नजरों की हिफाजत करने की कमी है हमारी जिंदगी में कुछ कमी है जिसकी वजह से हम अल्लाह ताला के इस यनो अल्लाह ताला के नामों की वजह से हम वी आर नॉट लिविंग टू फुलेस्ट अल्लाह ताला के नाम जिसकी जो जो मुसलमान जानता हो कि मेरा रब यह क्वालिटीज है और य तो सिर्फ तीन है और हजारों है
इसके अलावा वह कैसे बात बात परेशान हो सकता है वह कैसे एंजाइटी और परेशानी से गुजर सकता है उसको पता है कि मेरा र हर चीज पर कादर है व कादर है कि इस बात पर तुम पर अजाब ले आए इल मुत जना म मली मु मलीक मुकदर मुकदर भी है व हर चीज पर कादर है त बारक ब मुला कुर ला कु कदीर व कादर भी है कदीर भी है मुकदर भी है तो परेशानी किस बात की है ज हमारा रब है है और वह हर चीज को कंट्रोल कर सकता है और हम अगर
अल्लाह वाले बन जाए तो फिर आप यकीन जाने कोई मसला मसला नहीं रहेगा हर परेशानी को व आसानी में ऐसे बदल सकता है उसने सिर्फ कौन कहना वो बदल जाएगा सिर्फ हमारी नियत साफ होनी चाहिए नंबर वन और नंबर टू सेकंड प्रिंसिपल टू लिव अ वंडरफुल लाइफ एंड टू लिव अ हैप्पी लाइफ इज जो भी नेकी करें उसकी अजर की उम्मीद सिर्फ अल्लाह से रखें फिर देखें अल्लाह कुदरत के मनाजिर कैसे दिखाता है आपको पहली प्रिंसिपल क्या था अपनी नियत को हमेशा साफ रखें अल्लाह ताला के लिए काम करने झूठ नहीं बोलना धोखा नहीं देना
फरेब नहीं करना हमने अल्लाह के लिए अपने हर काम को करना है अल्लाह की रजा के लिए करना है दूसरी चीज नेकी के अजर की उम्मीद सिर्फ अल्लाह से रखनी है हमने और फिर देखें अल्ला ताला कैसे आपके दरवाजे खोल देता है एक मैं आपको सच्चा वाकया सुनाता हूं क्या अगर इंसान की इंसान अगर नेकी करे ना किसी के साथ या अल्लाह ताला के सामने नेकी करे तो लोगों से उम्मीद रख लोग मुझे वाह वाह करें बड़ा नेक इंसान है बड़ा दन काम कर रहा है बड़ा इबादत गुजार है या बड़ा ना ना सिर्फ अल्लाह
से उम्मीद रखें यह नाइ हिजरी की बात है और उसमें एक किताब लिखी गई जजरा दहब फ अख बारब और उसमें एक शख्स का वाकया आता है अबू बकर बिन अब्दुल बाकी का मला नौजवान थे बिल्कुल उन्होंने वह बैतुल्लाह गए और जब वहां गए तो उन्होंने अपना सारा फरीजा सरंजम दिया कुछ दिन गुजरे तो वह ही वाज नॉट वेरी रिच उनका राशन जो था वह खत्म हो गया अब जब राशन खत्म हुआ तो भूख और प्यास का आलम मक्का के एक दिन गली में जा रहे थे तो उनको ना एक पैकेट मिला उ पैकेट को
उठाया थोड़ा हैवी था वो उन्होने कहा चलो मैं कमरे में जाता हूं और देखता हूं क्या है इसमें कमरे में गए तो एक ऐसा हार था जो कहते मैंने आज तक नहीं देखा था इट वास वेरी यूनिक इट वास वेरी प्रेशियस कहते हैं कि मैं बड़ा हैरान हूं किसका होगा खैर अल्टीमेटली मैं निकला अपने कमरे से बाहर हरम की तरफ आ र तो मक्का की गलियों में मैंने देखा एक शेख यानी बुजुर्ग इंसान था जो जिसके हाथ में 500 दीनार थे और वह अनाउंसमेंट कर रहे थे कि मेरे घर वालों का हार गुमा है जिस
शख्स को मिल जाए वह मुझे दे मैं उसको 500 दीनार दूंगा अबू बकर रहम उल्ला ने सोचा कि मेरे पास तो पैसे नहीं है मेरे पास राशन नहीं है मैं तो भूख भूख प्यास का आलम है तो मैं इसको हार दूंगा और से पैसे ले लेता हूं चलो देखते हैं इन बुजुर्ग का हाथ पकड़ा और क मेरे कमरे में चले आप मेरे साथ कमरे में गए तो कहा आपसे तीन सवाल है आप उस पैकेट की निशानी बताएं जिस चीज से उस पैकेट को बांधा गया उसकी निशानी बताएं और उस हार की निशानी बताए सिर्फ तीन
निशानियां बता दें मैं आपको व दे दूंगा जैसे हम हमें कोई चीज मिले तो हम कहते हैं कि आप ये तीन और अगर कोई इंसान खोटा होता है ना तो वो कहता है मुझे 50 निशानियां बताएं या मुझे 60 निशानियां बताए और कोशिश करते हैं एक ना एक गलत बता ही देगा तो हार मेरा हो जाएगा लेकिन ही वास सिंसियर उन्होने कहा तीन निशानी पैकेट कैसे है उसको किस चीज से बांधा गया और उसका हाल हार कैसा है तो उन्होने कहा पैकेट रेशम का है उन्होने कहा बिल्कुल ठीक आपने उन्होने कहा कि जो पैकेट जिस
पैकेट को बांधा गया वो भी रेशम का धागा है उन्होने कहा बिल्कुल ठीक है आपने और तीसरा चीज का उन्होने कहा उसम 30 नग लगे हुए हैं उस हार में उन्होने खोला हार को देखा टूथ 4 5 30 कंप्लीट यह आपका हार उन्होंने कहा 500 आपके दिनार कहते नहीं मुझे नहीं चाहिए कहते क्यों बेटा मैंने तो वादा किया था कि मैं शख्स दूंगा कहते मैंने अल्लाह के लिए काम किया यह मुझे चीज मिली थी मेरा एज मुसलमान मेरा हक था कि मैं इमान को वापस अदा करूं तो मैं आपसे इसका अजर नहीं लूंगा हालांकि उनको
नीड थी लेकिन कहा कि नहीं मेरा अजर अल्लाह ताला से वल्ला लाहा कि मैं अल्लाह की कसम इसको नहीं लूंगा आपसे वोह बहस करते थे कि लो तुमने लेना है वो कहता है मैंने नहीं लेना आपसे आप चले जाए ये मैंने अपना अमानत अदा की है मैंने कोई एहसान तो नहीं किया आप पे वो बुजुर्ग बड़ा हैरान हु कि नौजवान है खैर वो चले गए कुछ अर्से बाद अबू बकर बिन अब्दुल बाकी रला कहते हैं कि मैं फाइनेंशली स्टेबल नहीं था तो मैं निकला कुछ तिजारत करने के लिए मैं जिस शिप पर बैठा हिंद की
तरफ मैंने सफर किया सफर तोल हिंद मैं हिंद की तरफ जाने लगा और कहते हैं जब रास्ते में था तो इतने बुरे तूफान ने हमारी शिप को हिट किया कि पानी शिप की के बीच में आ गया और लॉग्स बिखर गए और वो टूट कश्ती टूट गई कुछ लोग डूब गए कुछ लोग चीज चला रहे थे मेरे हाथ में एक लकड़ी का बहुत बड़ा वुड लॉग लगा लकड़ी का एक फट्टा सा लगा मैंने उसको जोर से पकड़ लिया वो मुझे जो है ना वो स्लोली एंड ग्रेजुएट प पहुंचा तो देखा अल्हम्दुलिल्लाह वहां पे बिल्कुल वो
एडन आइलैंड नहीं था वहां पे लोग आबाद थे कते मैं जब अंदर गया आइलैंड की तरफ और देखा अल्हम्दुलिल्लाह मुसलमान लोग थे और वहां पे मस्जिद भी थी और घर भी बने हुए थे तो कहते मैं सीधा मस्जिद चला गया े लॉन्ग स्टोरी शॉर्ट करके बताता हूं मस्जिद में कहते हैं मैं जाके कुरान पढ़ना शुरू कर दिया जब कुरान पढ़ा था तो एक मजदूर आया मेरे पास और कहता है कि आप तो बड़ा प्यारा कुरान पढ़ते हैं और हमारे तो इस आइलैंड प आप कहां से आए हैं हमारा तो इस आइलैंड प यानी कोई अच्छा
कार नहीं है मौजूद कि जो कुरान ऐसे पढ़े माशाल्लाह यू रिसाइट ब्यूटीफुल कुरान तो आप एक काम करें आप प्लीज मेरे बच्चों को पढ़ा दें स्लोली ग्रैजुअली लोग आते हैं और उनको अपने बच्चे पढ़ाते गए और वो अबू बकर हिला उस मस्जिद के बड़े नोबल शख्स बन गए कि लोग डिमांड थी बहुत ज्यादा कुरान पढ़ किसी को आता नहीं था तो उने अपने बच्चों को लाया लोग भी पढ़ना शुरू हो गए और उनको उस मस्जिद का एक तरह से लीडर बना दिया कि आप इसको रन करें कुछ बाद जब अबू बकर रमला कहते हैं मैं
अभी जाता हूं इस आइलैंड को छोड़ के मुझे निकलना है यहां से मुझे अपने घर की तरफ और अपने बिजनेस की तरफ वापस जाना है तो मुझे ज दें तो उन लोगों ने बड़ा इनको पुश किया और कहा कि नहीं आपना ना जाए आपकी आने की वजह से हमारे पूरे आईलैंड में कुरान की तालीम फहर रही है यू सच नोबल एंड वंडरफुल जेंटलमैन आप प्लीज यहीं पर रुके तो उन्होने कहा कि नहीं भाई मेरी लाइफ है मैंने शादी भी करनी है और सबको कहते हम आपको यहां पर यश देंगे हम आपको यहां पर शादी कराएंगे
आपकी आप यहां पर रुके तो उन्होने कहा चलो ठीक है अगर मेरा आज आज का सिलसिला चल पड़ता है कुरान को पढ़ा के और बाकी काम शम करके और मुझे घर और बीवी मिल जाती है तो आई कैन थिंक टू लिव यर उन्होंने उसकी उनकी शादी कर दी एक औरत से और कहा कि यतीम लड़की है उससे आपकी हम शादी करते हैं है तो वो यकीन यतीम लेकिन है बड़ी मालदार वो क्योंकि उसका बाप जो था वो बड़ा रिच इंसान था उन्होने कहा ठीक है जब उनका निकाह हुआ और उस लड़की के पास जब आके
बैठे यानी जो फर्स्ट नाइट जब उस लड़की को देखा और उसके गले पर नजर पड़ी तो वह हैरान हो गए यह देखे कि जो मक्का की गलियों में उनको जो एक नेकलेस मिला था वह उस लड़की ने अपने गले में पहना हुआ है वह बड़े हैरान और परेशान हो गए कुछ टाइम बाद जब लोगों ने पूछा सब मामला ठीक है सब सेट है कोई मसला परेशानी तो नहीं कहते हैं कि सब ठीक है अल्हम्दुलिल्लाह एक चीज मेरे जहन में है जो मुझे जिसका स जवाब नहीं मिला मुझे कहते हैं कि जो जिस जो मेरी बीवी
है और मैं से पूछ भी नहीं सका अभी तक क्योंकि हया और शर्मिंदगी वैसे कि तुमने कहां से मिला बिकॉज इट्स वेरी एक्सपेंसिव नेकलेस कहीं उसको ये लगे कि मैं लालची इंसान हूं या मेरी नजर उसके नेकलेस प है तो ये नेकलेस इसको कहां से मिला मुझे तो मक्का की गलियों में मिला था मैंने एक बुजुर्ग इंसान को दिया था वो लोग क्या करना शुरू हो गए फहल क वो क ला इला इलल्लाह अल्लाह अकबर अल्लाह अकबर कहना शुरू हो गए वो लोग और कहते हैं कि तुम वो नौजवान हो कहते हैं कि इसका बाप
जो इस इलाके का एक बड़ा इंसान था वो हमारे पूरे इस इलाके में एक कहानी सुनाया करता था कि एक शख्स मुझे मिला उस शख्स से ज्यादा नेक इंसान मैंने आज तक नहीं देखा उससे ज्यादा अमानदारी की कहानी सुनाया करता था कि ऐसे ऐसे उसको नेकलेस मिला उसने मुझसे पैसे नहीं लिए और मुझे वो इतना कीमती हार वापस दे दिया और वो वो बाप अल्लाह का नेक वली वो दुआ किया करता था कि या रब मेरी बेटी की शादी उस बंदे से करवा दे या रब जिसने मुझे वह हार ढूंढ के दिया था और आज
आप यहां पर आ गए अल्लाह ताला कैसे आपको यहां पर लेकर आया और व बड़ा हैरान हुए कि सुभान अल्लाह किस तरह से उन्होंने हार अल्लाह के लिए दिया और उसका अजर सिर्फ अल्लाह से की उम्मीद रखी और अल्लाह ताला ने कहां-कहां से लाग उनको यहां पर उनकी शादी करवाई और उनकी लाइफ को सेटल किया और हार भी उनको वापस लौटा दिया और सुभान अल्लाह उन्होने कितने दीनार को धुत कारा था और रिजेक्ट किया था 500 दीनार को कहते हैं कि मुझे एक टाइम में लाइफ के हमें जरूरत पड़ी हस्बैंड वाइफ को तो हमने कहा
कि हार को बेच देते हैं जब उस हार को हमने बेचा तो उसके 5 लाख दिनार हमें मिले 5 लाख दिनार उसको मिले या सुला 500 को इंकार किया और अल्लाह ताला ने 5 लाख दीनार वापस कर दिए हार भी दे दिया हार वाली भी दे दी सेटल भी कर दिया लाइफ को अल्लाला कदीर अल्लाह ताला हर चीज पर कादिर है उसके लिए कुछ मुश्किल नहीं है मेरे भाइयों और मेरी बहनों आपकी ला आपकी लाइफ में परेशानिया है मुश्किलात हैं जिंदगी तंग है आप अल्लाह को उसके नामों से पुकार आप अपनी नियत ठीक करें आप
अपने अजर का सवाल लोगों से ना करें सिर्फ अल्लाह से उम्मीद रखें फिर देखें आपकी जिंदगी किस तरह से आसान होती है अब इन फर काजी बन गए काजी अबू बकर बिन अब्दुल बाकी रहिम उल्लाह एंड ही बिकम अ वेरी फेमस पर्सन इन द हिस्ट्री इनके साथ जो अल्लाह ताला ने वाकया किया अल्लाह ताला आज भी वही रब है आज भी वो अपने रहमत के खजाने खोल सकता है और कुदरत की दरिया बहा सकता है और हमारी जिंदगी में हमारी जो मुश्किलात है परेशानी है वह दूर कर सकता है बस हमने करना क्या है हमने
गुनाहों से बचना है हमने नियत साफ करनी है हमने हराम से बचना है मैं आपको मिसाल दे तीसरा जो प्रिंसिपल है वो यह है कि हराम नुकल में से बचे पहला प्रिंसिपल नियत को साफ कर ले दूसरा प्रिंसिपल अल्लाह की रजा के लिए अ सारा अमल करें अल्लाह को खुश करने के लिए तमाम अपने आमाल को रखें और सिर्फ उससे अजर की उम्मीद रखें और तीसरा प्रिंसिपल हराम लक में से बचे आप सहाबी रसूल का वाकया देख ले अबू उमामा बाह रज अला ताला अन जब व इस दीन में आए इस्लाम कबूल किया तो गरीब
थे अपनी कौम वालों के पास गए के जब वो खाना खाएंगे तो मैं उनके साथ कुछ खा पी लूंगा जब उन्होने खाना पकाया और सर्फ किया तो खाने लगे तो देखा उसमें दम मसू पका हु है दम मसू वो होता है जब बकरे को जबाह कर ना या दंबे को या ऊंट को नर करते हैं जो खून निकलता है ना उसको उसे लोग उसमें शामिल कर लेते हैं और उसको पकाते हैं कुछ रिवायत में वो खंजीर भी उसमें था जो कि दोनों हराम है तो उन्होंने शदीद भूख की हालत में ऐसे हाथ बढ़ाया और देखा
दम मसू उसको छोड़ दिया और कहा येय ना जायज और हराम है तो कौम ने कहा तुम्हें बड़ा हराम हलाल की परवाह तुम कौन तुम्हें क्या हुआ कहते कि मैं ईमान लेकर आ गया हूं अल्लाह ताला पे और अल्लाह के नबी सल्ला वसल्लम पे मैं इस्लाम हो गया हू मैंने इस्लाम कबूल कर लिया और मैं मुसलमान तो उन्होने कहा कि अच्छा ठीक है बड़े तुम आए हो नेक जैसे आजकल के लोग कहते हैं तुम्हे बड़ा तुम बड़े मौलवी हो गए हो उने कहा कि तुम बड़े मौलवी हो गए हो तो तुम्हें तुम्हारा दिन मुबारक हो
बल यही खाना तो य तुमने खाना तो खाओ नहीं खाना तो निकल जाओ यहां से वह चले गए दूर जाक लेटे कहते हैं मैंने थोड़ी देर के लिए आंख लगाई और भूख की शदीद हालत थी जब मैंने हराम का इंकार किया था मुझे अल्लाह रब्बुल आलमीन से उम्मीद थी उस कादर कदीर से उम्मीद थी आंखें मैंने खोली तो मैंने देखा एक प्याला पड़ा हुआ है उसको जब मैंने देखा तो उसमें दूध है और कहते मैंने उसको पिया बिस्मिल्लाह पढ़ के कहते हैं कि इससे ज्यादा मीठा इससे ज्यादा सफेद और इससे ज्यादा ठंडा दूध मैंने आज
तक अपनी जिंदगी में नहीं पिया था इतना खालिस दूध कहते मेरा तो पेट भर गया और मेरी रगे सराब हो गई और पूरे ना यानी जो एक ड्राइनेस थी मेरे अंदर भूख की वजह से वो बिलकुल खत्म हो गई कुछ देर बाद कौम के लोग आए और खाना लेके आ गए अबू मामा तू हमारे कौम का है तू हमारे बरादरी का है चल ये खाना खा ले तो उन्होने कहा कि मैं हराम नहीं खाता और मुझे मेरे रब ने पिला दिया दूध तो उन्होंने कहा कि अबू मामा तूने पहले दीन को चेंज किया फिर तू
झूठ बोलने शुरू हो गया है क्या मसला है तेरे साथ कोई मसला है तो उने कहा नहीं मैं झूठ नहीं बोल रहा मैं इस्लाम कबूल मैंने किया और मेरे रब ने मुझे जिस रब पर मैं ईमान लेकर आया हूं जिस कादर पर मैं ईमान लेक आया हूं जिस मुक्त दर प मेरा बिलीव है उसने मुझे दूध पिलाया अपनी तरफ से वह कहते हैं कि तुम झूठ बोल रहे हो तो खैर उ जो एक शख्स था व आगे बढ़ा और उनकी शोर्ट को ऊपर किया और उनके स्टमक को देखा कि क्या यह फुल एमटी है या
इसमें कुछ है तो नहीं वो शॉक टू रिलाइज कि इट वास फुल और जब उनकी उंगलियों को देखा तो उसमें उनका होगा टेक्नीक कोई भूख को नोटिस करने के लिए तो देखा उंगलियां फ्रेश थी ड़ ताजा थी व बड़े हैरान हो गए और उन्होंने कहा कि यह तूने क्या किया यह कैसे हुआ ने कहा कि जिस रब प मैं मानले के आया हूं ना और मैंने हराम के लुक मेंे का इंकार किया है उस रब ने मुझे दूध पिलाया है और अबू मामल बाह र की यह कैफियत को देख के उनका सारा कबीला उन्होंने इस्लाम
कबूल कर लिया तो अगर हम हराम का इंकार करते हैं अपनी जिंदगी में वी मेक इट अ पॉइंट कि हराम लुकमा हमने नहीं खाना तो अल्लाह ताला किस तरह से अपनी कुदरत के मनाजिर हमें दिखाएंगे देखें हराम भी हम कमाए और फिर भी अल्लाह से उम्मीद करें कि अल्लाह कुदरत के मनाजिर दिखाए झूठ भी बोले पाच पाच 100 के पीछे हजार हजार रुपए के पीछे झूठ बोले यह कहे लोगों को जीत दे मेरी तो पहुंच य 000 है और हालांकि वो पहुंच होती है 500 की या 600 की तो बंदा कुछ पैसे के लिए झूठ
बोले और फिर कहे अल्लाह ताला कुदरत के मनाजिर भी दिखाए अमल तो हम फिरन वाला करें और मूसा अ सलाम वाला रिजल्ट देखने की कोशिश करें ऐसा कभी नहीं होता हमें अगर अल्लाह ताला की कुदरत के मनाजिर अपनी जिंदगी में देखने हैं ना और हम चाहते हैं कि अल्लाह ताला डायरेक्ट इंटरफेयर करें और हमारी जिंदगी को आसान करें तो हमने हराम लुक मेंे से दूर रहना है कह दे लोगों को कि नहीं करेंगे हम बैंक की जॉब नहीं खाएंगे हम सूद नहीं बोलेंगे हम झूठ हां भूखे मर जाएंगे लेकिन हम गुनाह नहीं करेंगे हम झूठ
हम हराम हकमा नहीं खाएंगे 88000 गुजारा कर लेंगे 15 20 पे गुजारा कर लेंगे जितनी तनख है उस परे गुजारा करना सीखें लेकिन हराम नहीं खाएंगे और फिर देखि अल्ला ताला किस तरह से आपके रिजक में आपके घर में आपके अहलो आल में आपकी जिंदगी में बरकत लेकर आते हैं और मुश्किल से आपको निकालते है एक और वाकया बड़ा फेमस और अक्सर लोग चाहते हैं कि रेफरेंस भी दिया जाए तो किताब जहद का है अब्दुल्ला बारक रहम की किताब है और हिल लिया किताब में भी है अबू नईम अहानी र किताब है और सिमला में
भी है इमाम जहब की किताब है इन तीनों कुतुब में यह वाकया मेंशन है कि हजरत सिला रमला उनका वाकया है कि वह सफर कर े थे और सफर करते करते सहरा में सफर था तो उन्होंने जो राशन रखा था व आहिस्ता डिप्लीट हो कम होता गया हता कि बिल्कुल खत्म हो गया तो उन्होने सोचा कि मैं किसी से मदद ले लूंगा किसी से ले लूंगा तो जब वो आगे पहुंचे तो तो देखा एक शख्स था उसके पास यानी काफी सारा राशन था तो उसने उन्होने कहा कि मुझे कुछ दे दो उसने वो खाना सर्व
किया और दिया तो उसका जो बेसिकली रोटी थी या जो एक पराठा टाइप का था उसको पिग फैट से पकाया हुआ था उसपे जो एक जो जो बेसिकली जो फैट था वो पिग का था जब उनको पता चला कि ये इसमें सूर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया जो हराम है तो उन्होंने उसका इंकार कर दिया आगे गए एक और पस एक और शख्स मिला वो बड़ा कमजोर और वीक सा था और थोड़ा सा उसके पास माल था तो उन्होने कहा मैं खा लू इसे तो उन्होने कहा देखो तुम मेरे मुसलमान भाई हो तुम खा
तो लो लेकिन मुझ पर जुल्म ना करना मेरा बहुत लंबा सफर है अगर तुमने खाना खा लिया तो मैं रुल जाऊंगा मैं बर्बाद हो जाऊंगा मेरा सफर खत्म हो जाएगा तो मुझ पर जुल्म ना करना तो उन्होंने उसको भी छोड़ दिया हराम का लुकमा छोड़ा जुल्म को छोड़ा और कहते हैं मैं आगे जा रहा था अपने घोड़े पर सवार था और भूख की एक मदहोशी थी तो कितने पीछे ना मुझे ऐसे महसूस हुआ कोई चीज गिरी है मैंने देखा एक पीछे थैला सा मुझे नजर आया मैं घोड़े से उतरा और पीछे जाकर देखा तो वह
एक सफेद खजूर के पों में पतो में लपटा हुआ एक थैला था जिसको जब मैंने खोला तो उसमें ताजा और बे मौसमी खजूर थी जो खजूर उस सीजन में होती नहीं थी पैदा और कहते मैंने उनको खाया अपने आप को पेट भर के यानी फुल कर लिया और मेरे रब ने मुझे वो खिला दी अल्लाह ताला कादर है हर चीज प अल्लाह ताला असबाब का मोहताज नहीं है ना लोगों का मोहताज है ना सीजन का मोहताज है कि ये सीजन में यह फ्रूट आएगा मरियम अला सलाम को देखें आप उनको देखें उन्होंने किस तरह से
अल्लाह ताला ने उनको बे मौसमी फ्रूट सर्व कर दिया तो उन्होंने हराम का इंकार किया जुल्म से बचे किसी मुसलमान पर जुल्म किया अल्लाह ताला ने अपनी कुदरत के मनाजर दिखा दिए तो हमें क्या समझ आती हैसे हम अगर अपनी लाइफ में अल्लाह वाले बन जाएं तो अल्लाह ताला हमें इम्तिहान तो लेगा हमारा मगर कभी जायर नहीं करेगा हमें याद रखें इस बात को यह अपने साथ लिख ले अल्लाह कभी जायर नहीं करेगा हमें बस मायूसी खत्म कर दें जितना अल्लाह दे रहा है उस परे गुजारा करने शुरू हो जाए अल्लाह ताला की की डिस्ट्रीब्यूशन
पर राजी हो जाए और अल्लाह ताला से दुआएं करें कि या रब मैं तेरेसा सिंसियर बनूंगा या बनूंगी मैं गुनाहों से बचू मैं हर किस्म के जुल्म ज्यादती और हराम से बचू मैं अपनी नियत को खालिस और साफ रखूंगा ठीक ठीक है जो तीन हमने प्रिंसिपल्स पढ़े आज नियत को खास और खालिस रखना अल्लाह की रजा के लिए जो भी अमल करें अल्लाह से अजर की उम्मीद रखें लोगों से अजर की उम्मीद ना रखें और तीसरी चीज हराम का लुक मेंे से बचे यह तीन आप काम करें अल्लाह ताला किस तरह से आपको अपने कुदरत
के मनाजिर दिखाएगा आप हैरान हो जाएंगे कि अल्ला ताला किस तरह से आपको रिजक देगा मन वहां वहां से रोजी देगा जहां से आपने इमेजिन नहीं किया होगा अल्लाह ताला वहां वहां से आपकी डोर ओपन कर आपने कभी इमेजिन नहीं किया होगा बस करने की देर यह है थोड़ा सा ना रुक जाया करें थोड़ा सा सब्र कर लिया करें थोड़ा सा जल्द जल्दबाजी ना किया करें फौरन से मान थोड़ा सा रुक जाए करें अगर गुनाह है ना और समझ जा र कि जुल्म है थोड़ा वेट कर लिया करें अल्लाह ताला वो टेस्ट कर रहा होता
है थोड़ा इंतजार कर ले और फिर कुछ दिनों बाद या कुछ महीनों बाद देखें अल्लाह ताला किस तरह से आपको नवाज देगा जैसे काजी अबू बकर रहला के हमने किस्से को पढ़ा उन्होंने उस 500 दीनार का यानी इंकार किया उन्होंने कहा मैं डिजर्व नहीं करता थोड़ा सा वेट कर लिया अल्लाह ताला ने किस तरह से उनके रास्ते खोल दिए और आप बाकी भी अपने वाकत सुने कि अगर हम थोड़ा सा वेट कर ले अल्लाह टेस्ट करता है इंसान को कि यह अभी उजरत इख्तियार करता है अर्जेंसी में उस चीज को ले लेता है और हराम
कमा लेता है फौरन से इजनेस को पसंद करता है या मेरी रजा के लिए थोड़ी सी अनकंफर्ट बिलिटी को पसंद करता है और फिर मैं उसकी लाइफ को आइंदा आने वाले दिनों में कंफर्टेबल बना दूंगा सो डिसाइड फॉर योरसेल्फ राइट नाउ और मेरी अला से दुआ है कि या अल्लाह तू कादिर है तू कदीर है है तू मुक्तादिर है तू हर चीज पर निहायत गालिब है तू हम में से जिस जिस की परेशानिया उनकी परेशानियों को आसानी में बदल दे जो जो दुखी हैं उदास हैं एंजाइटी डिप्रेशन में उनकी एंजाइटी डिप्रेशन को खुशियों में बदल
दे और हर किस्म की मुसीबत को हमसे दूर ले जा और हर किस्म की आसानी और अपनी रहमत को हमारे बस में लिखते हमारी किस्मत में लिखते हमें अपने ऊपर ईमान कामिल ईमान लाने की तौफीक अता फरमा और हमें हर गुनाह से हर बद नियती से हर किस्म के जुल्म और जादी से बचा ले हराम के लुक मेंे से या अल्लाह हमें और हमारी औलाद को बचा ले और फिर देखें इंशाल्लाह अल्ला ताला किस तरह से बेहतरीन मदद करता है सुनाला रफीका और फिर अल्लाह मैं ऐसे लोगों में से शामिल कर लेगा कि जो नबीन
है सिद्दीकी है शोहदा है सलिहीन है अल्लाह अपने करीबी लोगों में से हमें शामिल कर लेगा इंशाल्लाह ताला उम्मीद है इस लेसन से मुझे तो बहुत अल्हम्दुलिल्लाह फर्क महसूस हो अपनी जिंदगी में और आप लोगों भी बहुत लर्निंग की तौफीक मिली होगी इंशाल्लाह और बहुत बेनिफिट पहुंचाएगी यह बातें इंशाल्लाह आपकी जिंदगी में बारक अल्ला फीकुम अस्सलाम वालेकुम रहमतुल्ला व बरकात