जब अपने दिल दुखाएं तो ये बातें याद करलेना | Krishna Vani || Krishna Motivational Speech

108.45k views6077 WordsCopy TextShare
DK Dharmik Gyan
जब अपने दिल दुखाएं तो ये बातें याद करलेना | Krishna Vani || Krishna Motivational Speech #dkdharmikgy...
Video Transcript:
जय श्री कृष्ण प्यारे दर्शकों आपका स्वागत है डीके धार्मिक ज्ञान चैनल पर आज हम बात करेंगे भगवान श्री कृष्ण जी के उस दिव्य उपदेश की जो हमें जीवन के हर पहलू में प्रेरणा देता है कृष्ण जी के वचन हमें यह सिखाते हैं कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइया आए हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए आइए सुनते हैं भगवान श्री कृष्ण जी का प्रेरणादायक संदेश जो आपके जीवन को बदल सकता है जीवन में जो सबसे बड़ा यु है वह बाहरी युद्ध नहीं बल्कि तुम्हारे मन का युद्ध है जो अपने मन पर नियंत्रण कर लेता है
वह सबसे बड़ा विजेता होता है अपनी इच्छाओं और भावनाओं को साधो ध्यान करो और अपने लक्ष्य पर अडिग रहो मन स्थिर होगा तो रास्ता साफ दिखने लगेगा गम में एक उंगली आंसू पूछती है और खुशी में दसों उंगलियां ताली बजाती हैं बस यही तो जिंदगी है दुख में कोई नहीं सुख में सब साथी हैं करियर बना लो तब प्यार करो क्योंकि आज के जमाने में लोग उन्हीं के साथ रहना पसंद करते हैं जिनके पास अच्छा फ्यूचर और अच्छा पैसा हो कोई बच्चे नहीं हैं हम जो किसी की होशियारी समझ नहीं पाए चालाकियां सबकी समझ में
आती हैं बस बोलकर रिश्ता खराब नहीं करना चाहते इंसान बड़ा हुआ तो बचपन भूलता है शादी हुई तो माता-पिता को बच्चे हुए तो भाई-बहन को भूलता है अमीर हुआ तो गरीबी को भूलता है और जब वृद्ध होता है तो भूली हुई पुरानी सब बातों को याद करके रोता है पैसे रंग और रूप का गुरूर मत करो जो अहंकार करता है वह वक्त की मार से जरूर टूटता है एक सय 10 मोतियों की माला झप दे हुए मन भटकता है और पांच सय के नोटों का बंडल गिनते समय मन एकाग्र रहता है विचार करना गड़बड़ कहां
है जिंदगी में एक बात हमेशा होती है लोग धोखा वहीं से खाते हैं जहां धोखे की कोई गुंजाइश ही नहीं होती परेशानियां तो सबके साथ है मेरे दोस्त बस कुछ लोग इन्हें छुपाने में माहिर हैं एक इच्छा मंजिल तक पहुंचा देती है जबकि अनेक इच्छाएं मनुष्य को भटका देती हैं जिंदगी में पहचान बड़े लोगों से नहीं बल्कि साथ देने वालों से होनी चाहिए कुछ रिश्तों को तोड़ देना जरूरी है खुद को टूटने से बचाने के लिए लगता है कि वह शख्स तुम्हारा अपना है जिसे चीक चीक कर तुम्हें अपना दुख बताना पड़ता है किसी के
साथ में रोना किसी के साथ में हंसने से बहुत ज्यादा बड़ी चीज होती है इंसान तारीखों की तरह बदल रहा है और अब की जरूरत ही कहां है 80 लाख जीवों में एक मानव ही धन कमाता है कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और मनुष्य का कभी पेट नहीं भरता इंसान सितारों की तरफ तब देखता है जब वह धरती पर कुछ खो देता है जरूरी हो गया है दर्द में मुस्कुराते रहना क्योंकि दर्द में देखकर लोग सवाल बहुत करते हैं अकेले रहने वाला इंसान किसी का दिल जीते या ना जीते पर किसी का दिल नहीं
दुखाता रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि रिश्ते तो बहुत मिल जाएंगे पर अच्छे लोग जिंदगी में बार-बार नहीं आएंगे परवाह दिल से की जाती है दिमाग से तो बस इस्तेमाल किया जाता है साथ तो यह जिंदगी भी छोड़ देती है फिर लोगों से क्या शिकायत करना अच्छा बनना और अच्छे होने में बहुत फर्क है क्योंकि लोग अच्छा बनने के लिए ना जाने कितने अच्छे लोगों की जिंदगी से खेल जाते हैं और जो अच्छे होते हैं वह हजार जिंदगी की जिंदगी बन जाते हैं इम्तिहान समझकर सारे गम सहा करो शख्सियत महक उठेगी बस खुश
रहा करो अकेलापन इस संसार में सबसे बड़ी सजा है और एकांत इस संसार में सबसे बड़ा वरदान है दूसरों का गुस्सा और अपनी अकल सबको ज्यादा ही लगती है कितना ही अपनापन दिखाओ लेकिन एक बात याद रखना देर से ही सही लेकिन लोग बदल ही जाते हैं जो लोग तुमसे कहते हैं कि मेरे पास टाइम नहीं है असल में उनके खास रिश्तों की लिस्ट में आपका नाम नहीं है ढल जाती है हर चीज अपने वक्त पर बस एक प्यार है जो कभी बूढ़ा नहीं होता जिंदगी में बोलते रहो क्योंकि आपकी खामोशी को लोग आपकी स्वीकृति
मान लेते हैं जो सोचा था वह हुआ नहीं और जो हो रहा है वह कभी सोचा नहीं आपकी राय बहुत जरूरी है नहीं तो आप खामोश रहेंगे और लोग अपनी मनमानी करते रहेंगे मूर्ख इंसान अपना तो नुकसान करता ही है लेकिन जो उसकी मदद करता है उसका भी नुकसान करता है पैसा कम हो तो दिन भर परेशान रहोगे ज्यादा हो तो रात भर कहते हैं कि धर्म पैसे से बढ़कर होता है लेकिन मंदिर में जल्दी दर्शन करने के लिए एक्स पैसे देने पड़ते हैं इंसान तो वही होता है लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां उसका स्वभाव बदल देती
हैं किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं अल्फाजों से भरपूर मगर खामोश है दुख तब होता है जब आपको एहसास होता है कि जिसको आप महत्व दे रहे हैं उसकी नजरों में आपका कोई महत्व नहीं है जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही मिले कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते हैं रिश्ते अगर थोड़े बिखर जाएं तो सिमट वाले कम और आग लगने वाले बढ़ जाते हैं कितना कमा लेते हो यह सब पूछते हैं पर कैसे कमाते हो यह कोई नहीं पूछता किसी भी इंसान को अगर ज्यादा सुधारना चाहोगे तो वह आपका ही दुश्मन बन
जाएगा मैप से दुनिया का हर मार्ग देखा जा सकता है मगर धर्म का मार्ग सिर्फ पवित्र ग्रंथ गीता ही दिखाती है घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यही होती है कि आप उन्हें जितनी ज्यादा इज्जत दोगे वह आपको उतनी ज्यादा तकलीफ देंगे पहले फोटो रंगहीन और जिंदगी रंगीन होती थी पर अब जिंदगी रंग है और तस्वीर रंगीन हो गई है कुछ अगर बदलना है तो अपना स्वभाव बदलो जगह और लोगों को बदलने से कुछ नहीं बदलेगा उनका अच्छा वक्त जरूर आता है जो किसी का बुरा नहीं चाहते फोन जब एक तार से बना था तब
इंसान आजाद था जब से फोन आजाद हुआ इंसान फोन से बन गया है रफ्तार अगनी हो जाती है जब जिंदगी पर लगी होती है अकेले कमाते हो और पूरा घर खाता है तो घमंड मत करना ऊपर वाले को धन्यवाद कहना कि इस भले काम के लिए भगवान ने आपको चुना है इंसान का व्यक्तित्व तभी उभर के आता है जब वह अपनों से ठोकर खाता है हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है उनको भी करके दिखाना है रिश्तों की कदर करनी हो तो वक्त रहते कर लीजिए वरना
बाद में सूखे पेड़ को पानी दे कर हरियाली की उम्मीद करना बेकार है माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से तो मतलब नहीं हर किसी की जिंदगी में समस्याएं हैं लेकिन इंसान केवल खुद की समस्या को ही सबसे ज्यादा और बड़ी समझता है सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता बल्कि किसी के साथ अपनेपन का नाटक करना उससे भी बड़ा धोखा है मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरों से नहीं क्योंकि सुधरना मुझे है दूसरों को नहीं पुण्य खत्म होने पर
समर्थ राजा को भी भीख मांगनी पड़ती है इसीलिए कभी किसी के साथ छल कपट करके किसी की आत्मा को दुखी ना करें टूटी हुई चीजें हमेशा तकलीफ देती हैं जैसे दिल नींद भरोसा और सबसे ज्यादा उम्मीद कर्म का थप्पड़ इतना भारी और भयंकर होता है कि हमारा जमा हुआ पुण्य कब खत्म हो जाए पता भी नहीं चलता कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है लेकिन सच तो यह है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है यह नादानी भी सच में बेमिसाल है अंधेरा दिल में है और दिए मंदिरों
में जलाते हैं बुद्धिमान वह नहीं होता जो केवल बोलना जानता है असली बुद्धिमान तो वह है जिसे यह पता है कि कहां चुप रहना है हंसते हुए लोगों की संगत इत्र की दुकान जैसे होती है कुछ ना खरीदो फिर भी रूह को महका देती है तुम्हारा अधिकार केवल कर्म पर है उसके फल पर नहीं इस संसार में हर कर्म का अपना समय और परिणाम है इसीलिए बिना किसी चिंता के अपना कर्म करो कर्म ही तुम्हारी पहचान है और सही समय पर उसका फल अवश्य मिलेगा ब्लेड की धार तेज होती है लेकिन पेड़ को नहीं काट
सकती कुल्हाड़ी मजबूत होती है लेकिन बाल नहीं काट सकती वैसे ही हर इंसान अपनी-अपनी काबिलियत के अनुसार ही श्रेष्ठ होता है इसीलिए अपने आप की तुलना किसी और से कभी भी ना करें दुनिया सिर्फ उन्हीं का हालचाल पूछती है जो पहले से ही खुश हैं जो तकलीफ में हो उनके तो मोबाइल नंबर भी खो जाते हैं घर बदल जाए या समय बदल जाए कोई गम नहीं लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब कोई अपना बदल जाता है एक आदमी ने संत से पूछा इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है आदमी उनका जवाब सुनकर सन्न रह
गया इंसान ही इंसान से जलने लगा है गर्मी तो बढ़ेगी ही ना कभी इसका दिल रखा कभी उसका दिल रखा इस कशमकश में भूल गए कि खुद का दिल कहां रखा शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन है दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूं मैं बस अपने काम से ही काम रखने लगा हूं मटकिया तो थोड़ा सा खाली होते ही बजने लगती
हैं और थोड़ा सा भरते ही छलकने लगती हैं चाहे कितना भी पैसा कमा लो अगर इस नहीं कमा पाए तो हमेशा गरीब ही कहलाओगे हार और जीत दोनों ही परिस्थितियों में संयम रखना यह एक ज्ञानी ही कर सकता है किसी की आदत लगने में वक्त नहीं लगता मगर आदत खत्म करने में जिंदगी गुजर जाती है भावनाओं को समझने वाला एक अनपढ़ इंसान दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा इंसान होता है जीवन में दो तरह के लोग नाकाम होते हैं पहले जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं और दूसरे जो करने से पहले सोचते नहीं किसी की अर्थी
यात्रा में जाओ तो यह मत समझना कि आप उसे मंजिल तक ले जा रहे हो बल्कि यह समझना कि अर्थी पर लेटा हुआ इंसान तुम्हें तुम्हारी मंजिल दिखाने ले जा रहा है हवाओं की भी अपनी अजब सियासत है कहीं बुझी राग भड़का दे तो कहीं जलते दिए बुझा दे मैंने वक्त से पूछा आज के दौर में इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है वक्त मुस्कुरा कर बोला इंसान की अच्छाई जीवन को इतना शानदार बनाओ कि आपको को याद करके किसी निराश व्यक्ति की आंखों में भी चमक आ जाए जीवन का वही रिश्ता सच्चा है जो
पीठ पीछे भी सम्मान दे लोग डर जाते हैं मुश्किलों को देखकर पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता है मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते हैं तो वही अच्छी चीजें आपके जीवन में वापस आती हैं असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है अपने तो वह होते हैं जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो वरना हालचाल तो आते-जाते लोग भी पूछ लेते हैं जबजब लोग आपकी बुराई करते हैं तो बिल्कुल परेशान
ना हो वास्तव में वह लोग आपको महत्व देने का कोई और तरीका जानते ही नहीं समझे बिना किसी को पसंद ना करो और समझे बिना किसी को खो भी मत देना क्योंकि फिक्र दिलों में होती है शब्दों में नहीं और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं कई बार ऐसा होता है कि इंसान दूसरों को हौसला देते देते खुद टूट जाता है इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का महत्व होता है दुश्मनों को हमेशा माफ कर दीजिए यही उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करता है कोई पल भर में दिल जीत लेता है और कोई सालों
साथ रहकर भी नहीं जीत पाता जिसका भी साथ दो खुले आम दो विरोधी कहलाओगे लेकिन गद्दार नहीं संबंध और जल एक समान होते हैं ना कोई रंग ना कोई रूप फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे मह सपूर्ण सीमेंट से भी एक सीख मिलती है जोड़ने के लिए नम्र होना जरूरी है और जो बड़े रहने के लिए सख्त होना जरूरी है गिरगिट माहौल देखकर रंग बदलता है और इंसान मौका देखकर जिंदगी साइंस की तरह होती है जितने ज्यादा एक्सपेरिमेंट करोगे रिजल्ट उतने ही बेहतर मिलेंगे दुनिया में सबसे भाग्यशाली वही है जिसके पास भोजन के
साथ भूख है बिस्तर के साथ नींद है और धन के साथ धर्म है उस इंसान से हमेशा दूर बनाए रखें जिस इंसान को खुद की ही गलती नजर नहीं आती हो हर रिश्ता एक पंछी की तरह होता है अगर आप उसे कसक पकड़ लेते हैं तो वह मर जाता है दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं दूसरों के दुख से दुखी दूसरों के सुख से दुखी और बिना बात खामखा दुखी किसी भी चीज का पछतावा ना करें अगर वह अच्छा है तो बेहतरीन है अगर वह बुरा है तो अनुभव है याददाश्त का कमजोर होना
इतनी भी बुरी बात नहीं बेचैन रहते हैं वह लोग जिन्हें हर बात याद रहती है खुशियों का कोई रास्ता नहीं खुश रहना ही एक रास्ता है व रिश्ते बहुत कमजोर होते हैं जो किसी दूसरों की बातों में आकर तोड़ दिए जाते हैं शराब की बोतल सी है या ईमानदारी भी कोई छोड़ता नहीं कोई छूता तक नहीं कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं ईश्वर माफ कर देता है कर्म नहीं लोग चेहरे को साफ रखते हैं जिस पर लोगों की नजर होती है लेकिन दिल और कर्म साफ नहीं रखते जिस पर भगवान की नजर होती है सोच
का ही फर्क होता है वरना समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती हैं नहीं खाई ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे अगर नहीं टकराए गलत से तो सही को कैसे पहचानोगे दुनिया में लाखों पेड़ गिलहरियों की देन है वह खुराक के लिए बीज जमीन में छुपा देती है और फिर जगह भूल जाती है किसी को धोखा देना एक कर्ज है जो आपको एक दिन किसी दूसरे के हाथों से खाकर चुकाना पड़ेगा अच्छे का कर्म करिए और भूल जाइए समय आने पर वह फले गे जरूर कर्म वो फसल है जिसे इंसान को
हर हाल में काटना ही पड़ता है इसीलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फसल अच्छी हो आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है जो आपके सामने कहे गए हैं बल्कि उन शब्दों में है जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कहे जाते हैं शब्द मुफ्त मिलते हैं आप जिस तरह उनका उपयोग करेंगे वैसे ही आपको कीमत चुकाने पड़ती है दूसरों के साथ वह व्यवहार ना करो जो तुम्हें अपने लिए पसंद ना हो सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है खिचड़ी यदि बर्तन
में पके तो बीमार को ठीक कर देती है और यदि दिमाग में पके तो इंसान को ही बीमार कर देती है पानी की एक बूंद गर्म तवे पर गिरे तो नष्ट हो जाती है कमल के पत्ते पर गिरे तो चमकने लगती है सीप में आए तो खुद मती बन जाती है पानी की बूंद तो वही है बस फर्क है तो सिर्फ संगत का कुछ सहन करना भी सीखना चाहिए क्योंकि हम में भी ऐसी बहुत सी कमियां हैं जिन्हें दूसरे सहन करते हैं कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं कितना भी सजा लो कभी अपने
नहीं होते जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है दूसरों के दम पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं अस्त होता सूरज इस बात का प्रतीक है कि अंत भी इतना खूबसूरत हो स है अज्ञानी व्यक्ति गलती छुपाकर बड़ा बनता है और ध्यानी व्यक्ति गलती मिटाकर बड़ा बनता है नियत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन किसी ना किसी रूप में ईश्वर आपकी मदद जरूर करते हैं कभी भी किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें क्योंकि यह दुनिया इतनी भी अच्छी नहीं कि आपके भरोसे को कायम रख सके ईश्वर पर विश्वास रखो चाहे
कैसी भी परिस्थिति हो ईश्वर तुम्हारे साथ है जब तुम्हारा दिल शुद्ध हो और तुम सच्ची भक्ति के साथ अपने कार्य करते तो भगवान तुम्हे कभी निराश नहीं करेंगे याद रखो मैं हर किसी के हृदय में विद्यमान हूं और जो मुझे सच्चे दिल से पुकारता है उसे मैं कभी अकेला नहीं छोड़ता किस्मत हमारे हाथ में नहीं पर फैसले हमारे हाथ में है किस्मत हमारे फैसलों को नहीं बदल सकती पर फैसले हमारी किस्मत बदल सकते हैं मैंने हर किस्म के लोग देखे हैं मेरी जिंदगी में मदद लेकर शुक्रिया बोलने वाले भी और मदद लेकर बेवकूफ बोलने वाले
भी कुंडली में शनि दिमाग में मणि और और जीवन में दुश्मनी तीनों हानिकारक होते हैं उन लोगों से बचकर रहना चाहिए जो आपको अपने दिल में नहीं दिमाग में रखते हो आप किसी को भी अपनी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा मत बनाएं क्योंकि जब वह इंसान बदलता है तो आप उनसे नफरत नहीं करते बल्कि अपने आप से नफरत करने लगते हैं बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते हैं जिन्हें खुद से ज्यादा किसी और की फिक्र रहती है दोस्त वह होता है जिसके साथ बातें खुलकर की जा सके अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में
आना हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर होता है जिंदगी है तो आसान कैसे होगी और अगर आसान हो गई तो फिर जिंदगी कैसे होगी आज के युग में में अमीर का अपराध गलती माना जाता है और गरीब की गलती भी अपराध मानी जाती है किसी इंसान के पीछे भागकर अपनी वैल्यू कभी कम मत करो क्योंकि जो आपका है वह आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा कितनी अजीब बात है लोग कुछ पल खुश रहने के लिए पूरी जिंदगी दुखी रहते हैं परम शत्रु से भी ज्यादा खतरनाक होता है दिशा में भटका हुआ
मन हमेशा किस्मत ही खराब नहीं होती कई बार हम फैसले ही गलत ले लेते हैं लोग अगर थोड़े से काबिल हो जाते हैं तो दूसरों को बेवकूफ समझने लगते हैं आदमी के शब्द नहीं बोलते बल्कि उसका वक्त बोलता है ना जाने किस बात पर इंसान को नाज है जो आखिरी सफर के लिए भी दूसरों का मोहताज है रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की बात समझने में है खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे खुश रहना सीखो जो देते नहीं थे जवाब उनके भी सलाम आने लगते हैं वक्त बदलता है तो नियम पर भी
आम आने लगते हैं किसी के कहने से यदि अच्छा या बुरा होने लगे तो यह संसार या तो स्वर्ग बन जाए या पूरी तरह से नर्क इसीलिए यह ध्यान मत दो कि कौन क्या कहता है बस वह करो जो अच्छा है और सच्चा है मतलब कि बात समझना आम लोगों की पहचान है लेकिन बात का मतलब समझना खास लोगों की पहचान है आपकी खुशियों में वह लोग शामिल होते हैं जिन्हें आप चाहते हैं लेकिन आपके दुख में वह लोग शामिल होते हैं जो आपको को चाहते हैं सच बोलने का अगर शौक है तो अकेले चलने
का भी हौसला रखो दुनिया में अगर कुछ छोड़ने जैसा है तो दूसरों से उम्मीद छोड़ दो खोई हुई दौलत भूली हुई विद्या फिर भी लौट सकते हैं पर खोया हुआ समय फिर कभी नहीं लौटता संबंधों को सिर्फ समय की ही नहीं समझ की भी जरूरत होती है सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं संसार में सुई बनकर रहे कैची बनकर नहीं सुई दो को एक कर देती है
और कैची एक को दो कर देती है जब तक खुद दर्द से ना गुजरो दूसरों के दर्द का एहसास नहीं होता जिंदगी में कोई भी गलती करना लेकिन कभी भी किसी के लिए ऑप्शन बनकर मत जीना दर्द गम डर जो भी तेरे अंदर है खुद के बने पिंजरे से बाहर निकल फिर देखना तू भी एक सिकंदर है जहां आपकी गलती ना हो वहां झुको मत और जहां आपकी इज्जत ना हो वहां रुको मत जिंदगी में सारे दरवाजे बंद हो सकते हैं लेकिन भगवान का दरवाजा हमेशा खुला रहता है जिस दिन आप अपनी खुशी के मालिक
खुद बन जाओगे उस दिन से आपको कोई दूसरा कभी रुला नहीं पाएगा कोशिश करो कि दोगले लोगों से कभी रिश्ता मत रखो क्योंकि जब वह नाराज होते हैं तो आपकी इज्जत पर वार करते हैं रिश्ते औरतें तब खत्म हो जाते हैं जब पांव नहीं दिल थक जाता है उस इंसान को कभी भी मत भूलना जब हर कोई बहाने बना रहा था और वह आपके साथ खड़ा था कई बार बहुत से गुण होने के बाद भी सिर्फ एक कमी विनाश का कारण बन जाती है उजाले की कदर उसे होती है जिसने जिंदगी में अंधेरे देखे हो
कुछ लोग चप्पल की तरह होते हैं साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उछाल रहते हैं यह कलयुग की दुनिया है कदर उसकी नहीं होती जो सच में निभाता है कदर तो उसकी होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करता है जो इंसान जितना अच्छा होता है वह इंसान उतना ही ज्यादा इस्तेमाल होता है शब्द और व्यवहार ही मनुष्य की असली पहचान होते हैं चेहरे और हैसियत का क्या है आज है कल नहीं है किसी के लिए अगर हर वक्त हाजिर रहोगे तो लोग आपको अच्छा नहीं फालतू जरूर समझने लगेंगे कुछ चीज अकड़ की वजह
से नहीं बल्कि आत्म सम्मान के लिए छोड़नी पड़ती है जिंदगी में सबसे मुश्किल वक्त वह नहीं है जब आपको कोई समझता नहीं है बल्कि वह होता है जब आप खुद को ही नहीं समझते हैं आप रिश्ते बनाकर भी क्या कर लोगे जब सामने वाले का इरादा ही ना हो निभाने का कुछ लोग हाजिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं अगर कोई आपके बिना खुश है तो उसको खुश ही रहने दो उसके ज्यादा पीछे पढ़कर अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को कभी मत खोना जीवन एक युद्ध भूमि है जहां हर कदम पर हमें निर्णय लेना होता है
चुनौतियां हर किसी के जीवन का हिस्सा है लेकिन तुम्हारा उद्देश्य केवल सफलता पाने का नहीं बल्कि अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का होना चाहिए जब तुम अपने कार्य को बिना किसी फल की इच्छा के करते हो तभी तुम सच्ची शांति पाते हो मतलब का वजन बहुत भारी होता है जब मतलब निकल जाता है तो रिश्ते बहुत हल्के हो जाते हैं सच्चाई हमेशा खामोश रहने वाले इंसान के अंदर ही मिलती है झूठ बोलने वाले तो हमेशा शोर मचाते हैं पल भर का यह जोश जवानी का बुढ़ापे की भी तैयारी रख दिल सबसे मिलता
नहीं है फिर भी जुबां अपनी प्यारी रख जब किस्मत साथ ना दे तो समझ लेना सिर्फ आपकी मेहनत ही आपका साथ देगी कोई अब आपका सम्मान करता है इसलिए चुप है उसे डरपोक कभी मत समझना तुम जितना ज्यादा ईमानदार सच्चे और सरल हो जाओगे उतने ज्यादा ठगे जाओगे उतने ज्यादा धोखे खाओगे जिनका वक्त खराब है उनका साथ जरूर दो जिनकी नियत खराब है उनसे दूर रहना ही बेहतर है जिंदगी छोटी नहीं होती लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं जब तक रास्ते समझ आते हैं तब तक लौटने का वक्त हो जाता है रिश्ते कमजोर
नहीं होने चाहिए एक खामोश है तो दूसरे को आवाज देनी चाहिए जो इंसान हर वक्त सबकी खुशी चाहता है सबके बारे में अच्छा सोचता है सबकी कदर करता है अक्सर वही इंसान जिंदगी में हमेशा अकेला रह जाता है सफलता पा लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सफलता को संभाले रखना बहुत बड़ी बात है आपके दिल से कही गई सय बातें भी किसी को दिखाई नहीं देगी लेकिन अगर एक बार भी गलती से गुस्से में आपने कुछ कह दिया तो लोग आपसे रिश्ता ही खत्म कर लेंगे ताश का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर पूरी
बाजी घुमा देती है घमंड के लिए नहीं लेकिन कभी-कभी जिंदगी में आत्म सम्मान के लिए लोगों को छोड़ना पड़ता है अक्सर जिंदगी में सबके पीछे भागने में सबकी परवाह करने के चक्कर में हम हमेशा पीछे रह जाते हैं मैंने वक्त को बहुत करीब से देखा है यह अच्छे-अच्छे को बदल देता है लड़ने की ताकत तो सबके पास होती है लेकिन किसी को जीत पसंद होती है तो किसी को रिश्ते पसंद होते हैं अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा नहीं किया तो आंखों में आए आ आंसुओं के लिए शिकायत का हक कैसा जिंदगी में
कुछ ख्वाब ऐसे होते हैं जिन्हें चाहकर भी हम पूरा नहीं कर पाते पैसे ना हो तो रिश्ते उंगली पर गिने जाते हैं और अगर पैसे हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते हैं दुनिया में दान जैसी कोई संपत्ति नहीं अच्छे स्वास्थ्य जैसा कोई आभूषण नहीं और संतोष जैसा कोई सुख नहीं उनसे मत डरिए जो बहस करते हैं बल्कि उनसे डरिए जो अपना बनाकर आपके साथ छल करते हैं उन गलतियों की कोई कोई माफी नहीं होती जहां आप जानते हो कि क्या गलत है और क्या सही पर आप जानते हुए गलत का चुनाव करते हो जो
अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना और जो आपका दर्द ना समझ सके उसे कभी अपना दुख मत बताना बड़े बनकर बातों को याद रखने से क्या हासिल कभी छोटे बनकर बातों को भूलना भी सीखो आप अपने आप से इतना मजबूत होने का वादा करो कि दुनिया की कोई भी चीज आपके मन की शांति ना भंग कर सके नींद और निंदा पर जो विजय प्राप्त कर लेता है उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता सांस किसी का इंतजार नहीं करती चलती है या चल देती है इसीलिए चिंता उतनी ही कीजिए कि काम
हो जाए उतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाए उस इंसान के रोगों की कोई दवा नहीं है जो दूसरों की तरक्की देखकर जलता है दोस्ती भी जरूरी है रिश्ते भी जरूरी हैं पर जिंदगी की मुश्किलें और बुरा वक्त हमें यह सिखाता है कि अकेले रहने की कला का आना सबसे ज्यादा जरूरी है कितना अजीब है भरोसा किसी एक इंसान की सच्चाई को देखकर ही शुरू होता है और फिर उसी इंसान की असली सच्चाई जानकर ही खत्म हो जाता है आप थोड़ा सा भरोसा वक्त पर भी किया करो क्योंकि यह अच्छे से अच्छे चेहरे को एक
दिन बेनकाब कर देता है यह दुनिया बड़ी मतलबी है इससे अच्छाई की उम्मीद कभी मत करना कोई भी यहां आपका परमानेंट साथ देने वाला नहीं है अगर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो अकेले चलना सीख लो पैसा किसी की हैसियत तो बदल सकता है पर किसी की औकात कभी नहीं बदलता दुआ में याद करने के जमाने चले गए आजकल तो लोग चुगलियां में याद करते हैं रात को रोकर सोना और सुबह उठकर किसी को महसूस भी ना होने देना जिंदगी यह हुनर भी सिखा देती है आनंद वहां नहीं मिलता जहां धन मिलता है आनंद
वहां मिलता है जहां मन मिलता है जो व्यक्ति डरता नहीं है और अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होता वही महान कार्य कर सकता है डर और शंका हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं तुम्हारे भीतर ही तुम्हारी असली शक्ति छुपी हुई है आत्मविश्वास और धैर्य रखो क्योंकि जो अपने अंदर की शक्ति को पहचानता है वह कभी असफल नहीं होता अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं जितना सीखने की इच्छा ना रखना होता है जिंदगी में ना जाने कितने दर्द ऐसे होते हैं जिन्हें हम सरदर्द का नाम देते हैं समय रहते ही खुद को बेहतर बनाएं वरना
आपसे सीखने वाले लोग भी आपसे आगे निकल जाएंगे खुद का मान अगर चा हो तो औरों का भी मान रखो कहने के लिए जीभ मिली है तो सुनने के लिए भी कान रखो अगर वक्त एक सा रहता तो फिर अपनों की पहचान कैसे होती कुछ तो हमारे इतने शुभ चिंतक होते हैं कि हमारा शुभ होता हुआ देख ही नहीं सकते तुरंत चिंता करने लगते हैं कोई भी रिश्ता एक तरफ की हिस्सेदारी से नहीं बल्कि दोनों तरफ की भागीदारी से चलता है वक्त भी वक्त पर अपनी कीमत समझा ही देता है भूल होना प्रकृति है मान
लेना संस्कृति और उसे सुधार लेना प्रगति है हम खामोश तब होते हैं जब हमारे अंदर बहुत शोर होता है अगर आपके घर तीनों वक्त का खाना बन रहा है मेहमानों का आभार हो रहा है वह भूखे नहीं जा रहे जरूरतमंद मदद के लिए आए तो वह खाली हाथ नहीं जा रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिल रहे हैं तो ईश्वर का शुक्र अदा करो कि आप दुनिया के खुशनसीब और अमीर इंसानों में से एक हैं बहुत मजबूत हो जाते हैं वह लोग जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता प्रशंसा हृदय से से हस्तक्षेप मस्तिष्क
से प्रतिक्रिया बुद्धि से करने में ही समझदारी है अन्यथा मौन ही सर्वोत्तम है सत्य से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है सत्य से ही लक्ष्मी धन धान्य मिलता है सत्य ही सभी सुखों का मूल है सत्य से बढ़कर और कोई वस्तु नहीं है जिसका आश्रय लिया जाए मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है गुरु माता-पिता पत्नी या पूर्वजों का अपमान आपको कभी भूलकर भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने वाले को भी पाप का भागीदार बताया गया है वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना और पराया कोई भी नहीं होता वक्त अपना होता
है तो सब अपने होते हैं और जब वक्त खराब हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति जो संसार से विरक्त हो गया है और उसके मन में कोई इच्छा नहीं है उसे भी अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए बुरे आचरण वाले लोगों से कभी भी मित्रता नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनकी पूरी संगत का असर व्यक्ति पर भी पड़ता है वृद्ध पुरुषों की सेवा के द्वारा मनुष्य व्यवहार कुशलता का ज्ञान प्राप्त कर श्रेय की प्राप्ति कर सकता है सोच अगर खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नजर आता है अपने आज को
यह सोचकर बर्बाद मत करो कि मेरे पास बहुत सारे कल हैं जिंदगी में अहमियत सिर्फ उसी को देना जिसे तुम्हारी असली कीमत पता हो किसी सही इंसान के साथ इतना इतना गलत मत करना कि उसके साथ किए गए धोखे का पछतावा आपको सारी उम्र करना पड़े जिसमें नुकसान सहने की ताकत हो वही मुनाफा कमा सकते हैं फिर चाहे वह कारोबार हो या रिश्ते हो अहंकार भी आवश्यक है जब बातें अधिकार चरित्र और सम्मान की हो दूरियों में ही परखे जाते हैं रिश्ते आंखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं जिंदगी में पैसे और पावर को
नहीं बल्कि स्वभाव और संबंधों को अहमियत देनी चाहिए आप लोगों को इसीलिए बुरे नहीं लगते क्योंकि आप बुरे हैं कभी-कभी आपका अच्छा अच्छा होना भी उनके किसी स्वार्थ में बाधा बन जाता है इसलिए किसी का दिल जीतने की कोशिश करने से पहले आप सच्चाई को समझ लीजिए जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे साथ क्या हो रहा है यह सोचने के बजाय मैं क्या कर रहा हूं यह सोचना शुरू कर दीजिए किसी जमाने में एक दूसरे के पांव से कांटे निकाले जाते थे अब तो एक दूसरे की जिंदगी में कांटे बिछाए जाते हैं जब जिंदगी
की गाड़ी सही पटरी पर होती है तो सब साथ चलते हैं लेकिन जब जरा सा रास्ता खराब होता है तो कोई साथ नहीं देता शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर अगर मर जाए तो समझो खेल ही खत्म यदि आपके पास जो कुछ भी है उससे आप खुश हो संतुष्ट हो तो आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान हो मनुष्य को अपनी गलतियों की सजा भले ही तुरंत ना मिले परंतु समय के साथ कभी ना कभी मिलती जरूर है एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश हो जाता है फिर ना वह किसी से शिकायत
करता है ना उम्मीद करता अगर कोई आपको अपनी तकलीफ सुनाए तो ध्यान से सुनो क्योंकि आप सिर्फ उसे सुन रहे हो और वह उसे महसूस कर रहा है आप जितनी उम्मीदें कम रखोगे जिंदगी में दर्द भी उतना कम पाओगे बात कड़वी है मगर सच्ची है उधार दीजिए मगर सोच समझकर अपने ही पैसे आपको भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता रहता है अक्सर इंसान गलत नहीं होता बस गलत लोगों के बीच में फंस जाता है अब वह जमाना नहीं रहा कि जब रिश्ते निभाने के लिए लोग अपनी खुशियां तक
कुर्बान कर देते थे अब तो वह जमाना है जब अपनी खुशियों के लिए लोग रिश्ते तक कुर्बान कर देते हैं डरने वालों को ही लोग डराते हैं आप थोड़ी हिम्मत दिखाओ तो अच्छे-अच्छे सर झुकाते हैं अच्छाई और सच्चाई चाहे पूरी दुनिया में ढूंढ लो अगर खुद में नहीं है तो कहीं नहीं मिलेंगी जो इंसान सबका साथ देता है अपने बुरे वक्त में हमेशा अकेला होता है शरीर जल से पवित्र होता है मन सत्य से बुद्धि ज्ञान से और आत्मा धर्म से पवित्र होती है ढोंग की जिंदगी से बेहतर है ढंग की जिंदगी जब किसी का
गुण दिखाई दे तो मन को कैमरा बना लो और जब किसी का अवगुण दिखाई दे तो मन को आईना बना लो किसी को मनाने से पहले यह जरूर देख लो लेना कि वह तुमसे नाराज है या परेशान है हमें तो सिर्फ ठेला दिखता है सड़क पर हकीकत में तो वह अपना पूरा घर खींचता है हर दिन अच्छा नहीं हो सकता पर हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है नहीं आता मांगना तो खाली हाथ ही फैला दो वह बंद लबों की बोलिया भी सुनता है माना के वक्त सता रहा है पर कैसे जीना है
वह भी तो बता रहा है अनमोल हैं वह लोग जो आपकी आवाज से आपका हाल बता देते हैं इतना बतर ना खोजो कि बेहतरीन को खो दो कमियां ढूंढोगे तो मिल ही जाएंगी रब के बंदे हैं रब तो नहीं जिन्हें निभाना होता है वह ना तो बड़ी-बड़ी कसम खाते हैं ना ही छोटी छो छोटी बात पर जताते हैं सुख के साथी और होते हैं और दुख के साथी और होते हैं और सुख दुख के साथी और होते हैं कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें जोड़ते जोड़ते इंसान खुद टूट जाता है बहुत सी उलझनों का जवाब
यही है मैं अपनी जगह सही हूं वो जगह सही है ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से इज्जत से जो मिले तो वह कतरा भी बहुत है बात तो किरदार की है वरना कद में तो साया भी बड़ा होता है हंसना अच्छी बात है मगर दूसरों पर नहीं गुनाह करके छुप होगे कहां यह जमीन और आसमान सब उसी का है एक किसान ने अपने खेतों में लौकी की बेल लगाई बेल की एक लौकी बहुत छोटी थी जिसे एक बोतल में डाल दिया बेल की सारी लक्की अपने सामान्य आकार में बढ़ने लगी पर बोतल वाली लौकी
सिर्फ उतनी ही बड़ी जितना बोतल का आकार था हम सब जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ होगा बोतल की दीवारें लौकी की हद बन गई और अपनी हदों से ज्यादा लौकी बढ़ नहीं पाई हमारे साथ भी तो ऐसा ही होता है हम अपनी सोच के दायरे से जरा भी आगे नहीं बढ़ पाते मेरे हालात तो एक दिन सुधर जाएंगे लेकिन बहुत से लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे जहां प्यार होता है वहां नाराजगी होती है नफरत नहीं सुना है जो देर से मिलता है वह बहुत दूर तक चलता है सत्य की नाव डगमगा जरूर जाता
है पर डूबती नहीं आप खुश हैं यह बहुत अच्छी बात है पर आपकी वजह से कोई खुश हो यह सबसे अच्छी बात है जीवन सोच के अलावा कुछ नहीं है घर पहुंचकर फोन कर देना यह कहने वालों को कभी ना खोना बरसती हुई बारिश और रोती हुई आंखों का एहसास उन्हीं को होता है जिनके घर कच्चे हो और दिल नाजुक कदम कदम पर नए इम्तिहान रहे जिंदगी तू मेरा कितना ख्याल रखती है जीवन के हर कदम पर संघर्ष है लेकिन सच्चा योद्धा वही है जो कभी हार नहीं मानता तुम जो भी करो उसे पूरी ईमानदारी
और निष्ठा से करो अगर तुम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो तो सफलता तुम्हारे कदम जरूर चूमेगी आत्मविश्वास रखो और जीवन के हर पल का आनंद लो आशा करता हूं आपको यह मोटिवेशन पसंद आई होगी तो हमारे वीडियो को एक लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर देना आज के लिए इतना ही मिलते हैं फिर अगली ऐसे ही वीडियो में तब तक के लिए अपना ख्याल रखना आपका दिन शुभ हो जय श्री कृष्ण
Related Videos
चिन्ता मत करो, ध्यान से इसे सुनो | गीता सार || Krishna Motivational Speech #bhagwatgeeta
43:06
चिन्ता मत करो, ध्यान से इसे सुनो | गीता सा...
DK Dharmik Gyan
2,416 views
औलाद से इन दो चीजों की उम्मीद कभी मत करना। #krishna
40:06
औलाद से इन दो चीजों की उम्मीद कभी मत करना।...
Sadhna Show
1,133,591 views
मन को सुकून और शांति से भर देंगी ये बातें | Best Motivational Speech | Hindi Quotes |  #motivation
39:26
मन को सुकून और शांति से भर देंगी ये बातें ...
PR StoryBook
91,940 views
मन की उथल पुथल शांत होगी एकांत में इसे सुनो - Krishna Motivational Speech - #KrishnaVani
31:21
मन की उथल पुथल शांत होगी एकांत में इसे सुन...
Jivan Bodh
13,613 views
नाम जप में कितनी शक्ति होती है? क्या मृत्यु के समय नाम का जप करने से मनुष्य मुक्त हो जाता है?
32:41
नाम जप में कितनी शक्ति होती है? क्या मृत्य...
DK Dharmik Gyan
4,474 views
अकेलापन वरदान है ये वीडियो आपकी जिंदगी बदल देगा | Krishnan Motivitional Speech | Krishna Vani
30:36
अकेलापन वरदान है ये वीडियो आपकी जिंदगी बदल...
Krishna वाणी
1,432,898 views
जीवन के संघर्षों में कृष्ण का साथ | motivation video by Krishna|रोना छोड़ो एक बार इसे सुनो
33:37
जीवन के संघर्षों में कृष्ण का साथ | motiva...
जाने अनजाने story
6,329 views
अकेले रहना सिखलो लोग रोएंगे तुम्हे पाने के लिए । krishna motivational speech । krishna Vani krishna।
24:05
अकेले रहना सिखलो लोग रोएंगे तुम्हे पाने के...
हिन्दी कथा DP
342,912 views
खुद को इतना बदल दो कि लोग तुम्हें पाने को तरसें | Best Motivational Speech | #motivation
38:48
खुद को इतना बदल दो कि लोग तुम्हें पाने को ...
PR StoryBook
695,542 views
शांत होकर सुनो, समय सबका बदलता है l #krishna l #motivation l Gehre Shabd l #geeta
34:02
शांत होकर सुनो, समय सबका बदलता है l #krish...
Gehre Shabd
170,001 views
ये 7 बाते जान लो लोग तरसेंगे तुम्हे पाने के लिए | #buddhiststory #moralstory
37:00
ये 7 बाते जान लो लोग तरसेंगे तुम्हे पाने क...
True Line
38,475 views
मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें | Buddhist Story On Mindset | Monk | Mindset | Budhha Storiyan
51:31
मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें | Buddhist S...
Siddharth Inspired
292,042 views
LIVE : श्री हनुमान चालीसा | Hanuman Chalisa | जय हनुमान ज्ञान गुण सागर | Jai Hanuman Gyan Gun Sagar
LIVE : श्री हनुमान चालीसा | Hanuman Chalis...
Om Bhakti
मुश्किल समय में खुद को कैसे संभालें | Krishna Positive Thoughts | #Bhagwatgeeta
53:05
मुश्किल समय में खुद को कैसे संभालें | Kris...
Krishna bodh14
23,845 views
Krishna Quotes | Krishna Motivational Reels | Krishna Story | New Video | Gratitude Motivation
35:22
Krishna Quotes | Krishna Motivational Reel...
The Ultimate Story
206,844 views
विपरीत समय में शांत रहना सीखें l Best Krishna Motivational Speech l Prerna Punj #motivation  #geeta
1:07:10
विपरीत समय में शांत रहना सीखें l Best Kris...
Prerna Punj
26,475 views
मन बहुत अशांत है तो इसे सुने | Best Krishna Motivational Speech | Krishna Vani #akelainsaan
20:44
मन बहुत अशांत है तो इसे सुने | Best Krishn...
Akela Insaan
5,708,898 views
श्रीमद भगवद् गीता सार SHRIMAD BHAGVAD GEETA GYAN SHRI KRISHNA VAANI 11 TEACHINGS OF GEETA
29:33
श्रीमद भगवद् गीता सार SHRIMAD BHAGVAD GEET...
NEW LIFE
20,140,148 views
संपूर्ण गीता सार 38 मिनट में | Bhagwat Geeta Saar In 38 Minutes | Best Krishna Motivational Speech
38:01
संपूर्ण गीता सार 38 मिनट में | Bhagwat Gee...
Anmol Sathi
3,777,624 views
ज्यादा पूजा पाठ करने वाले दुखी क्यों रहते हैं। Best Motivational Speech ।#motivation #geeta #krishna
35:24
ज्यादा पूजा पाठ करने वाले दुखी क्यों रहते ...
Motivational Vichar Ghar
177,071 views
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com