[संगीत] दोस्तों हाल ही में मैंने द सब्सटेंस नाम की मूवी देखी है जो कि एक बॉडी हॉरर मूवी है और इस फिल्म को कोली फगर ने डायरेक्ट किया है आईएमडी पे फिल्म को मिले हैं 7.5 स्टार्स आउट ऑफ 10 और रॉटेन टमेटोस पे इट्स वूपिंग 90 पर फ्रेश विद एन ऑडियंस स्कोर ऑफ 74 दोस्तों द सब्सटेंस मूवी इस साल की वन ऑफ द बेस्ट बॉडी हॉरर मूवी में से एक है और इसलिए आज की वीडियो में हम इस फिल्म की कहानी को जानते हुए इसके एंडिंग पर थोड़ी बात करेंगे साथ ही थरी को भी डिस्कस
करेंगे अब वीडियो शुरू करने से पहले मेरी आप सभी से एक रिक्वेस्ट है कि अगर आपको यह वीडियो पसंद आती है तो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर कीजिएगा सो नाउ विद दैट सेड लेट्स रोल द इंट्रो [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] तो मूवी के शुरुआत में हमें एक छोटी सी एक्सपेरिमेंट क्लिप दिखाई जाती है जिसमें एक एग योग के अंदर ग्रीन लिक्विड डाला जाता है और ऐसे में ये जो एग योग था वो स्प्लिट होकर एक नया योग क्रिएट करता है अब इस सीन को आप याद रखना क्योंकि ये सीन बहुत
ज्यादा इंपॉर्टेंट है खैर यहां से सीन शिफ्ट होकर वॉक ऑफ फेम को दिखाया जाता है जहां हम एलिजाबेथ के नाम का नया स्टार टाइल लगते हुए देखते हैं बेसिकली हॉलीवुड में होता है ना कोई बहुत ही फेमस एक्टर या एक्ट्रेस हो तो उनके नानाम का एक स्टार टाइल लगता है वैसा ही कुछ अब तुरंत ही कहानी एकदम से फास्ट फॉरवर्ड भी होती है जहां समय के साथ एलिजाबेथ की पॉपुलर कम होती जा रही थी मतलब वो जो स्टार थी जिसके नाम का टाइल लगा था वो अब कम पॉपुलर होने लगी थी और इसका सबूत हम
स्टार टाइल में भी देखते हैं मतलब टाइल में क्रैक्स आ चुके थे वो गंदी हो चुकी थी वगैरह वगैरह इसके बाद हम एलिजाबेथ से मिलते हैं जो टीवी के लिए एक फिटनेस शो करती है हम क्लीयरली देख पाते हैं कि एक टाइम पे एलिजाबेथ जब बहुत ही अपने पीक स्टारडम पे होगी तो बहुत खूबसूरत रही होगी लेकिन अब वो बूढ़ी होने लग गई थी यानी बुढ़ापे के साथ उसकी खूबसूरती जा रही थी तो ऐसे ही एक बार शो की शूटिंग के बाद एलिज वॉशरूम की ओर जा रही थी और रास्ते में सब उसे बर्थडे विश
करते हैं एलीज नोटिस करती है कि विमेंस वॉशरूम आउट ऑफ ऑर्डर है और इसीलिए वो मेंस टॉयलेट में चली जाती है तभी वहां चैनल का प्रोड्यूसर हार्वी भी टॉयलेट के अंदर आता है और ऐसे में एलिजाबेथ एक बाथरूम के अंदर चली जाती है छुपके अब यहां हार्वी फोन पे किसी से बातें कर रहा था जहां वो क्लियर बोलता है कि उसे अपने शो के लिए एक नया चेहरा चाहिए जो कि यंग एंड ब्यूटीफुल हो इसके साथ ही वो एलिजा का मजाक भी उड़ाता है सेइंग कि अब तो वो 50 साल की हो हो चुकी है
और अब उसे शो पे कोई देखना नहीं चाहता अब एलिज हार्वी की सारी बातें सुन रही थी और यह सब सुनकर वो काफी उदास हो जाती है अब नेक्स्ट सीन में हम दोनों को एक रेस्टोरा में देखते हैं जहां हार्वी उसे शो से ये कह के निकाल देता है कि उसे यंग फेस चाहिए और ऐसा लगता है मानो एलिजा का करियर खत्म होने लग गया है अब और भी फ्रस्ट्रेटिंग चीज ये थी कि जब एलिजा घर जा रही थी तो वो देखती है कि उसका जो एक बड़ा सा बिलबोर्ड पोस्टर था उसे भी निकाला जा
रहा था और यही सब देखने में एलिजा काइंड ऑफ डिस्ट्रक्ट होती है जिससे उसका एक्सीडेंट भी हो जाता है खैर यहां से से सीन हॉस्पिटल पे आता है जहां डॉक्टर बताते हैं कि एलिजा की सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल है और यहां डॉक्टर एलिजा से ये भी कहते हैं कि उनकी जो वाइफ है वो एलिजा की बहुत बड़ी फैन है लेकिन एलिजा ये सब सुनके रोने लगती है और हम डॉक्टर के साथ खड़े उसके असिस्टेंट को एलिजा से सिंपैथाइज करते हुए देखते हैं डॉक्टर के जाने के बाद वो असिस्टेंट अचानक से ही एलिजा के स्पाइन को चेक
करने लग जाता है और वो उसे गुड कैंडिडेट कहता है एलिजा कुछ समझ नहीं पाती और वो उसके हाथ में बने ब्लैक मार्क को नोटिस करती है खैर एलिजा डिस्चार्ज होके हॉस्पिटल के बाहर आती है जहां वो अपने कोर्ट के पॉकेट में कुछ महसूस करती है चक्कर करने पे उसे अपने पॉकेट से एक नोट मिलता है जिसमें इट चेंज्ड माय लाइफ लिखा था और उसमें एक द सब्सटेंस नाम का पेन ड्राइव भी होता है मतलब यह पेन ड्राइव शायद वो यंग नर्स डाला होगा तभी वहां हम एलिज के हाई स्कूल फ्रेंड फ्रेड को आते देखते
हैं जो उसे इतने सालों बाद देख के काफी खुश होता है फ्रेड एलिज को अपना फोन नंबर देता है और उसके बाद हम एलिज को घर जाते हुए देखते हैं खैर तो कहानी अब थोड़ी दिन आगे बढ़ती है और हम एलिज को अपने घर पे अपसेट देखते हैं टेबल पे रखे फेयरवेल भूके को देख हम समझ पाते हैं कि एलिजा को शो से अब निकाला जा चुका है तभी एलिजा को उस पेन ड्राइव के बारे में याद आता है और वो उसे टीवी से कनेक्ट करती है ना पेनड्राइव से एक वीडियो प्ले होती है जो
कि बेसिकली सब्सटेंस कंपनी के प्रोडक्ट का ऐड था उस ऐड में बताया जाता है कि सब्सटेंस को यूज करने वाला इंसान अपना एक यंग और बेहतर वर्जन क्रिएट कर सकता है आगे वो बताता है कि दोनों एक-एक हफ्ते में स्विच करके अपनी अपनी लाइफ जी सकते हैं लेकिन इस वीडियो में क्लीयरली कहा जाता है कि एक बात ध्यान रखनी होगी और वो यह कि दोनों एक ही हैं और वो अपने असली रूप से भाग नहीं सकते अब एलिज को ये ऐड कुछ खास पसंद नहीं आता और वो उस पेन ड्राइव को फेंक देती है उसी
रात हम एलिजा को एक बार में ड्रंक हालत में देखते हैं जहां वो यंग कपल को देख के जेलस फील करती है एंड देन वो घर वापस आकर गुस्से में चीजों को फेंकने लगती है एलिज को इस बात का गुस्सा था कि जैसे-जैसे वो बूढ़ी होती जा रही है लोग उसे भूलते जा रहे हैं मतलब पहले वो इतनी फेमस थी अब उसे कोई पहचान नहीं रहा और अब वो पहले जितनी खूबसूरत नहीं रही है एंड ऑफकोर्स उसकी पॉपुलर भी कम हो चुकी थी इनफैक्ट अब तो उसे कोई फिल्म या शो भी ऑफर नहीं हो रहा
था एलिजा को दोबारा फेम चाहिए था और इसलिए वापस उसके मन में वो पेन ड्राइव वाली बात याद आती है और वो पेन ड्राइव को ढूंढने लगती है देन वो पेन ड्राइव में दिए नंबर पे कॉल करके सब्सटेंस का ऑर्डर कर देती है सामने वाला पर्सन उसे एक एड्रेस नोट करने कहता है और फोन डिस्कनेक्ट कर देता है ना सुबह एलिजा न्यूज़पेपर पढ़ती है जहां उसके ही शो की कास्टिंग ऐड थी यानी उसके रोल के लिए किसी और को कास्ट किया जा रहा था और ऑफकोर्स इसे देखकर अलीजा बहुत ज्यादा गुस्सा होती है तभी वो
सब्सटेंस कंपनी के मेल को नोटिस करती है और उसे खोलने पे अलीजा को उसके अंदर एक की कार्ड मिलता है अलीजा इस कार्ड को लेके रात को दिए गए एड्रेस पे जाती है जहां वो कार्ड की मदद से शटा को ओपन करती है उस प्लेस में उसे बहुत सारे लॉकर दिखाई देते हैं और एलिजा कार्ड में लिखे नंबर वाले लॉकर से अपना ऑर्डर कलेक्ट करती है अब यहां से सीन घर पे आता है और हम एलिजा को वो बॉक्स खोलते हुए देखते हैं जिसके अंदर से एक एक्टिवेट स्टेबलाइजर एंड स्विच किट मिलता है इसके अलावा
यहां कुछ लिक्विड फूड पैकेट्स थे इसके साथ उसमें कुछ इंस्ट्रक्शंस भी दिए गए थे जो कि कुछ इस तरह हैं आप इन इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से सुनिए ग क्योंकि ये बहुत जरूरी है दोस्तों तो सबसे पहले एक्टिवेट यूज करना होगा जो कि सिंगल यूज के लिए था और उसके बाद हर दिन अपने आप को स्टेबलाइज करना है इससे बेसिकली एलिजा की एक दूसरी सेल्फ निकल जाएगी जो कि बहुत यंग होगी देन हर एक हफ्ते के के बाद उन्हें स्विच होना पड़ेगा और यह पार्ट उन्हें स्किप नहीं करना है लास्ट वाले कार्ड में ये भी लिखा
था कि इस बात को भूलना मत कि तुम दोनों एक ही हो तो एलिज बिना समय गवाए इसे यूज़ करने का डिसाइड करती है और हम उसे बाथरूम के मिरर के सामने नेकेड देखते हैं एलिज अपने करंट बॉडी को देख इनसिक्योर फील करती है और वो एक्टिवेट को अपने बॉडी में इंजेक्ट करती है ऐसा करते ही एलिजा रिजल्ट का इंतजार करने लगती है लेकिन इंटेंटली कोई चेंजेज नहीं होते और ऐसे में एलिजाबेथ को लगता है कि शायद यह फेक था तभी अचानक उसके बॉडी में तेज दर्द होने लगता है और वो पेन इतना ज्यादा था
कि एलिज नीचे गिर जाती है और तड़पने लगती है देन हम उसके स्किन के अंदर से कुछ हिलते हुए देखते हैं और यहां एलिजा अपनी बॉडी मूव नहीं कर पाती हम एलिजा की आंखों को स्प्लिट होते देखते हैं और तभी उसका बैक ओपन होता है और उसमें से एक नई बॉडी बाहर आती है ये नई बॉडी एलिजा को अपने सामने पड़ा हुआ देखती है और वो मिरर में जाकर अपनी पूरी बॉडी को चेक करने लग जाती है हम व्यूवर्स यहां क्लीयरली समझ पाते हैं कि ये एलिजा की नई वर्जन थी और ये काफी यंग और
खूबसूरत थी अब ये जो नई बॉडी थी वो एलिजा के वंड को स्टेच करती है और उसे वही लिख लिक्विड फूड का ड्रिप चढ़ाती है हम नोटिस करते हैं कि एलिजा अभी जिंदा है लेकिन मानो वो अभी हाइबरनेशन काइंड ऑफ स्टेट में है तो हां अब दो एलिजा हो चुकी है एक यंग है बहुत ही खूबसूरत है और एक ओल्ड एलिज जो कि पहले से हम देख रहे हैं मूवी के अंदर एनीवेज नहाने के बाद ये यंग एलिजा मिरर के सामने बोलने की कोशिश करती है और तभी उसके कान में तेज दर्द होने लगता है
और वो अपने नाक से भी खून निकलते हुए देखती है उसे जल्द ही स्टेबलाइजर किट के बारे में याद आता है और वो उस किट का इस्तेमाल करके एलिजा के बॉडी से फ्लूइड जैसा कुछ निकाल उसे दिए गए कंटेनर में स्टोर करती है इस किट में सात दिनों के लिए अलग-अलग कंटेनर दिए गए थे और उसे हर दिन ये फ्लूइड अपने बॉडी में इंजेक्ट करना है ताकि वो स्टेबल रह सके अगर वो ऐसा नहीं करती है तो वो इनबल हो जाएगी यानी कि कहे तो उसकी तबीयत खराब होने लगेगी और तबीयत खराब होने के बाद
यहां क्या होगा वेल अभी तो हम नहीं कुछ कह सकते नाउ हम उसे वो फ्लूइड अपनी बॉडी में इंजेक्ट करते हुए देखते हैं जिससे वो ठीक हो जाती है ना यहां से सीन शिफ्ट होकर एलिज के नए वर्जन पे फोकस करता है जो कि अपनी लाइफ को जीने लग गई थी इनफैक्ट वो ओरिजिनल एलिजा के शो के लिए ऑडिशन भी देने जाती है यहां वो अपना नाम सु बताती है और कास्टिंग डायरेक्टर उसके खूबसूरत बॉडी को को देख पहले ही इंप्रेस हो चुके थे क्योंकि उन्हें बस उसी से ही मतलब था देन हार्वी भी सू
से मिलने आता है जो सू को देखते ही उसे हायर कर लेता है और उसे शो की शूटिंग डिटेल बताने लगता है लेकिन सू से कहती है कि उसे हर हफ्ते अपनी मदद से मिलने जाना होता है क्योंकि वो बीमार है ऐसा झूठ वो इसलिए बोली है क्योंकि इंस्ट्रक्शन के हिसाब से उन्हें हर वीक स्विच करना था मतलब इस नई एलिजा को और पुरानी एलिजा को स्विच करना होता है वैसे अब मैं नई एलिजा को सु कहूंगा ताकि आप कंफ्यूज ना हो कमिंग बैक टू स्टोरी हमम हार्वी को एक्साइटमेंट में सु की सभी बात मानते
हुए देखते हैं क्योंकि वो उसे किसी भी हाल में अपने शो का नया चेहरा बनाना चाहता था बस फिर क्या था कुछ ही दिनों में सु काफी पॉपुलर भी हो जाती है और हम उसके घर के सामने ही उसका बड़ा सा बिलबोर्ड भी लगते हुए देखते हैं इसी तरह एक हफ्ता पूरा हो जाता है और सू स्विच किट का यूज करती है जैसे ही उनके ब्लड एक दूसरे की बॉडी में जाती है हम एलिजा को मूव करते हुए देखते हैं और अब सू हाइबरनेशन स्टेट में चली गई थी नाउ एलिज अपने नए बॉडी को देख
खुश होती है और वो उसे भी लिक्विड फूड इंटेक कराती है हां अब जो ओरिजिनल एलिजा है वो वापस आई है तो थोड़ी देर बाद हम एलिजा को हार्वी से उसके स्टूडियो में मिलते हुए देखते हैं जहां हार्वी एलिजा को उसका सारा सामान लौटा है और उसे एक रेसिपी बुक एज फेयरवेल गिफ्ट करता है जिसे देख लिजा खुश तो बिल्कुल भी नहीं थी हार्वी के इस बिहेवियर से ये तो क्लियर था कि उसे अपने शो की रेटिंग के अलावा किसी भी और चीज की परवाह नहीं है मतलब उसे कोई भी एक्ट्रेस चलेगी जब तक वो
यंग एंड ब्यूटीफुल है एंड बोल्ड हो सकती है स्क्रीन पे एनीवेज अलीजा घर वापस आकर सू और अपने लिए कैलेंडर पे वीक मार्क करती है और उसके बाद वो टीवी देखने लगती है एलिज अपना पूरा हफ्ता सिर्फ टीवी देखते हुए निकाल देती है और वो घर से भी सिर्फ सब्सटेंस का रिफिल लेने के लिए ही निकलती है हां इन्हें रिफिल लेने के लिए बार-बार जाना पड़ता है नाउ वीक कंप्लीट होते ही स्विच होता है और अब सू आ गई है और सू काउच की हालत एंड टीवी वगैरह देख के समझ जाती है कि एलिजा पूरे
हफ्ते कुछ भी नहीं की सू को बाथरूम में पड़ी एलिजा की बॉडी को देख वहां एक सीक्रेट क्लॉज बनाने का आईडिया आता है और वो उस क्लॉज में एलिजा की बॉडी के साथ लिविंग रूम में लगे उस पोस्टर को भी रख देती है देन हम सु को स्टूडियो में शो की शूटिंग करते हुए देखते हैं जहां सभी उसके परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो जाते हैं एक रात हम सु को पार्टी के लिए रेडी भी होते हुए देखते हैं और अब सू चाहती थी कि वो जल्दी स्विच ना करे यानी उसके यंगर वर्जन को थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम
मिले और इसके लिए वो ड्रिप को स्लो कर देती है उसी रात सु एक लड़के के साथ घर आती है और हम दोनों को इंटीमेट होते हुए भी देखते हैं तभी सु की तबीयत खराब होने लगती है क्योंकि उसके स्विच करने का टाइम हो गया था लेकिन सु अभी स्विच नहीं करना चाहती थी और इसीलिए वो स्टेबलाइजर का यूज करने का सोचती है ताकि उसे एक दिन कुछ समय और एक्स्ट्रा मिल सके सु एलिजा के बॉडी से एक्स्ट्रा फ्लूइड निकाल अपने बॉडी में इंजेक्ट करती है और उस लड़के के पास वापस जाती है जो उसे
कहता है कि वो अचानक और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है खैर अगली सुबह हम एलिजा को क्लॉज से बाहर आते देखते हैं और वो घर की हालत देख शॉक्ड हो जाती है तभी उसे विंडो प किसी ट्रॉय नाम के बंदे का नोट दिखाई देता है जो सु केलिए लिए था एलिजा जैसे ही नोट को निकालने वाली होती है वो अपने फिंगर को नोटिस करती है जिसे देख ऐसा लग रहा था मानो यह फिंगर किसी बहुत ही ज्यादा बूढ़ी औरत की हो एलिज ये देख पैनिक करने लगती है और वो अपने बैक में नीडल के
वंड को देख के समझ जाती है कि सु ने उसके बॉडी से और फ्लूइड निकाला है एलिजा तुरंत ही सब्सटेंस कंपनी को फोन लगाती है और उन्हें इसके बारे में बताती है फोन के दूसरी तरफ वाला पर्सन कहता है कि अगर एक बॉडी एक्स्ट्रा फ्लूइड यूज करेगी तो इसकी कीमत दूसरी बॉडी को चुकानी पड़ेगी इसका मतलब ये था कि अगर सु एक्स्ट्रा बॉडी फ्लूइड यूज करेगी तो एलिज की बॉडी फ्लूइड की कमी के कारण रिकवर नहीं कर पाएगी मतलब एलिज के बॉडी पार्ट्स रैपिड एज करेंगे तभी ये वीकली साइकिल बनाया गया है जिसे परफेक्टली फॉलो
करना होगा इस डबल लाइफ को जीने के लिए फोन वाला यहां एलिज से कहता है कि इस चीज का कोई सॉल्यूशन नहीं है एंड वो फिर से एलिजा को याद दिलाता है कि वो दोनों एक ही पर्सन हैं मतलब उन्हें बैलेंस बना के ही चलना पड़ेगा तभी वो दोनों अपनी-अपनी लाइफ अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे एलिज ये सुन गुस्से में घर की सफाई करने लग जाती है और टीवी पे सु के शो टेलीकास्ट होते हुए देखती है एलिजा सू की बॉडी की तरफ देख जल फील करने लगती है और टीवी बंद कर देती है इस
सीन को देख हम ये समझ पाते हैं कि एलिज ने जैसा सोचा था वो हुआ नहीं मींस उसे अपना एक नया वर्जन इसलिए चाहिए था ताकि वो फिर से फेम एंड पॉपुलर पा सके देखा जाए तो एलिजा को ये मिल भी रहा है लेकिन एलिजा के दूसरे वर्जन सु को मिल रहा है और एलिजा अब सू से जेलस फील करने लग गई है मतलब भले दोनों एक हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे को अलग मान रही हैं अब नेक्स्ट सीन में हम एलिजा को रिफिल किट लेने जाते हुए देखते हैं और पूरे रास्ते वो अपनी
बॉडी को लेकर इनसिक्योर फील करती है यहां लॉकर से बॉक्स कलेक्ट कर करते वक्त उसे किसी की आवाज सुनाई देती है जिससे डर एलिजा वहां से भाग कर पास के कैफे में आती है हम कैफे में एक बूढ़े व्यक्ति को देखते हैं जो एलिज से बात करने की कोशिश करता है और यहां एलिजा उसके हाथ में भी अपने ही जैसे ब्लैक मार्क को नोटिस करती है इनफैक्ट इस आदमी के पास भी एक की कार्ड था ठीक एलिजा जैसा इससे एलिज को रियलाइफ होता है कि ये बूढ़ा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि वही असिस्टेंट है वो
नर्स जो था ना हॉस्पिटल में हां वही और उसी ने एलिजा को पेन ड्राइव दिया था तो यहां हम उसके दूसरे वर्जन को भी देख रहे हैं अब ये जो बूढ़ा आदमी था मतलब उस यंगर वर्जन का बूढ़ा वर्जन वो वो शख्स एलिजा से कहता है कि हर बार स्विच करने प उन्हें और भी लोनली फील होगा और समय के साथ ऐसा लगने लगेगा कि उनका अदर सेल्फ उनसे ज्यादा बेहतर है ये सुन एलिजा डर के वहां से जाने लगती है और ये शख्स चिल्ला के उससे पूछता है कि क्या तुम्हारे भी अदर सेल्फ ने
तुम्हें खाना शुरू कर दिया है यानी वो आदमी एलिजा की उंगली के बारे में बोल रहा था मतलब एक्स्ट्रा टाइम यूज करना एक्स्ट्रा फ्लूइड यूज करना जिससे कि ये जो मेन बॉडी है वही बहुत रैपिड एज करके खत्म होने लग जाएगा तो खाने से मतलब यही है यानी कि जो यंगर बॉडी है वो ओल्डर बॉडी को बुढ़ा बना के खुद को ज्यादा टाइम दे रही है एलिज ये सुनके घबरा के वहां से भागती है और वो रास्ते में ट्रॉय से टकरा जाती है ट्रॉय को देख एलिजा घर वापस आकर फ्रेड का नंबर ढूंढने लग जाती
है और वो उसे कॉल करके आज मिलने के लिए कहती है यहां ये क्लियर था कि एलिजा सू और ट्रॉय के साथ होने वाली बात से भी जेलस फील कर रही थी और वो चाहती थी कि उसे भी कोई प्यार करें तो उस शाम हम एलिज को फ्रेड से मिलने के लिए रेडी होते हुए देखते हैं बट वो स की बॉडी को देख इनसिक्योर फील करने लगती है वो स की तरह मेकअप करने की कोशिश करती है लेकिन ऑफकोर्स एलिजा उतनी खूबसूरत तो नहीं दिख सकती थी धीरे-धीरे हम एलिजा को फ्रस्ट्रेट होते हुए देखते हैं
इनफैक्ट वो अब इतना इनसिक्योर हो गई थी कि वो फ्रेड से मिलने ही नहीं जाती इसके बाद एलिजा फिर से टीवी देखने लग जाती है अब अगले वीक सु को हम नाइटमेयर से डर के उठते हुए देखते हैं ये भी एक कॉमन थीम है मूवी के अंदर जहां जब बॉडीज स्विच होती हैं तो वो एक नाइटमेयर के साथ उठती हैं जैसे अभी सु का जो नाइटमेयर था उसमें ये था कि सु अपने बॉडी के अंदर से चिकन पीस बाहर निकलता देखी थी अब क्योंकि ये एक बॉडी हॉरर मूवी है तो शायद नाइटमेयर से भी इन
हॉरर सींस को डिपिक्ट किया जा रहा है एनीवे सू उठकर क्लॉज से बाहर आती है और वो लिविंग रूम में टीवी के सामने फैले फूड को देखकर गुस्सा हो जाती है सु कंपनी को फोन लगाकर उनसे एलिजा की कंप्लेन करती है सु का कहना था कि इनके बीच कोऑर्डिनेशन नहीं हो रहा वो पूरा वीक काम करती है और एलिज पूरे हफ्ते बस खाती है टीवी देखती है और पड़ी रहती है अब फोन पे जो बंदा है वो अगेन सेम बात ही रिपीट करेगा कि तुम दोनों एक हो एंड ऑफकोर्स सु को ये बात अच्छा नहीं
लगता और वो गुस्से में फोन काट देती है देन हम उसे शो के सेट पे जाते हुए देखते हैं लेकिन सु को वहां कोई दिखाई नहीं देता सु के पूछने पे वहां मौजूद एक स्टाफ उसे बताता है कि शूटिंग कैंसिल हो गई है सू को समझ नहीं होता कि आखिर यह सब हो क्या रहा है और तभी उसे हार्वी से मिलने के लिए बुलाया जाता है हार्वी उसे बताता है कि सु की वजह से शो की रेटिंग डबल हो चुकी है और इसीलिए वो सु को अपने नेटवर्क के सबसे बड़े लाइव शो को होस्ट करने
का ऑफर देता है सु य सुनके बहुत ज्यादा खुश होती है और हार्वी यहां कहता है कि उसके पास समय बहुत कम है इसलिए सु का जो स्केड्यूल होगा वो बहुत ज्यादा टाइट होने वाला है यह बात सुनते ही सु थोड़ा सा सोच में पड़ जाती है क्योंकि ऑफकोर्स इन्हें हर हफ्ते स्विच करना पड़ता है बट स्टिल वो यह मौका अपने हाथ से गवाना नहीं चाहती थी इसीलिए वो हार्वी को हां बोल देती है अब जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ती है हम देखते हैं कि सु अपने काम के चलते स्विच नहीं करती और वो बार-बार एलिजा
के बॉडी से एक्स्ट्रा फ्लूइड निकाल के यूज कर रही थी धीरे-धीरे हम सु को सेल्फिश होते हुए देखते हैं व्हिच क्लीयरली टेल्स अस कि भले ही ये दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड हैं पर अब इनका एक खुद का भी अलग एजिस्ट मेंस हो गया है इनफैक्ट इनकी लाइफ भी बिल्कुल डिफरेंट है और ऐसे में ये दोनों एक दूसरे को पसंद भी नहीं करती खैर अगली बार जब वो स्विच करती है तो एलिजा अपनी हालत देख गुस्से से चिल्लाने लगती है एज अ व्यूअर हम देखते हैं कि एलिज की आधी बॉडी एज हो चुकी थी और
उसके बाल भी सारे पक चुके थे ऑफकोर्स ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सु एक्स्ट्रा बॉडी फ्लूइड निकाली होगी यानी कि ज्यादा टाइम स्पेंड की होगी जितना उसे करना था एलिज गुस्से में कंपनी को फोन लगाती है और सु के इस करतूत के बारे में बताती है जिसपे वो शक्ष उससे पूछता है कि क्या वो यह सब रोकना चाहती है फोन वाला बंदा एलिजा को वर्न करता है कि व अपने पुराने रूप में वापस नहीं जा पाएगी और उसे अपनी बाकी लाइफ ऐसे ही मतलब इसी हालत में बितानी पड़ेगी य सुन एलिजा उसे मना कर देती है
और फोन रख देती है हम नोटिस करते हैं कि एलिजा की बॉडी और उसकी दिमागी हालत धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही थी भूख लगने पे एलिज को हार्वी के दिए हुए रेसिपी बुक की याद आती है और वो उसमें से देख फूड प्रिपेयर करने लग जाती है तभी एलिजा टीवी पे आ रहे शो को नोटिस करती है जिसमें सु का इंटरव्यू दिखाया जा रहा था होस्ट जब सु से एलिजा के बारे में पूछता है तो वो सबके सामने उसका मजाक उड़ा देती है यह देख एलिजा गुस्से से पागल हो जाती है चिल्लाने लगती है अंडे
फेंकने लग जाती है एलिज विंडो को भी न्यूज़पेपर से कवर कर देती है ताकि उसे सू का बिलबोर्ड ना दिखे एलिज सू के फेम से बहुत ज्यादा जलने लगी थी इनफैक्ट अब ये जलन इस हद तक चली गई थी कि एलिजा मेंटली अनस्टेबल होती जा रही थी खैर नेक्स्ट वीक जब सु बाहर आती है तो वो घर को बहुत बुरे हालत में पाती है यह देख सु को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और ऐसे में सु डिसाइड करती है कि वो अब एलिजाबेथ के साथ स्विच ही नहीं करेगी सु यहां एलिजा की बॉडी से काफी
ज्यादा मात्रा में फ्लूइड निकालती है और उसे बहुत सारे कंटेनर में स्टोर करने लगती है अब यहां से कहानी सीधे 3 महीने बाद की दिखाई जाती है जहां हम सु के नए शो की ऐड बिलबोर्ड में देखते हैं जो कल ही प्रीमियम होने वाली है सु शो के लिए काफी एक्साइटेड थी और हम उसके साथ घर पे ट्रॉय को भी देखते हैं सु सोने से पहले एक बार फिर एलिजा की बॉडी से फ्लूइड निकालने जाती है ताकि उसे कल कोई परेशानी ना हो सु नोटिस करती है कि कंटेनर में अब फ्लूइड की जगह ब्लड आने
लगी है और इसी बीच उसकी तबीयत भी खराब होने लगती है सू जल्दी से कंपनी को फोन लगाती है जहां वो कहता है कि सु ने एलिज का सारा फ्लूइड यूज कर लिया है जिसके कारण फ्लूइड तो रीजेनरेट होना तक रुक गया है ऐसे में सु फोन वाले बंदे से कहती है कि उसे अर्जेंटली स्टेबलाइज होने की जरूरत है जिसपे वो शख्स उससे कहता है कि उसके पास स्विच करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है सु की हालत बहुत ज्यादा खराब होने लगती है और वो क्रॉल करके एलिजा के पास जाती है और किसी
तरह स्विच करती है नाउ एलिजा जब उठती है तो मिरर में अपनी हालत देख उसे अपनी आंखों प भरोसा ही नहीं होता जी हां दोस्तों वो पूरी तरह से बूढ़ी हो चुकी थी और वो तो अब इंसान भी नहीं बल्कि किसी क्रिएचर की तरह नजर आ रही थी मीनवाइल ट्रॉस को ढूंढते हुए बाथरूम में आता है लेकिन एलिजा उस परे गुस्सा कर चिल्लाती है और ट्रॉय उसकी आवाज सुन डर के वहां से भाग जाता है अब सु एलिजा के साथ इतना बुरा की थी जिस वजह से एलिजा की नफरत सु के लिए बहुत ज्यादा बढ़ने
लग गई थी और इसलिए एलिजा ये सब रोकने का डिसाइड करती है एलिज यहां कंपनी में फोन लगा के टर्मिनेट किट मंगवा है तो अगली सुबह वो किट को लेने जाती है और घर आकर वो सु को बाथरूम से बाहर खींचते हुए लिविंग रूम में लाती है देन वो टर्मिनेटर किट के एक ब्लैक लिक्विड को स के हार्ट में इंजेक्ट करने लगती है अब टर्मिनेटर किट से होगा क्या वेल वही होगा जो इसके के नाम में है मतलब सब कुछ खत्म हो जाएगा पहले जैसा हो जाएगा आई होप तभी एलिजा की नजर सु के शो
की बिलबोर्ड पे पड़ती है और उसे रिलाइज होता है कि कल सु के लाइफ की सबसे बड़ी शो है और फेम के लालच में वो वहीं रुक जाती है एलिजा स को उठाने की कोशिश करती है पर सु कोई रिस्पांस नहीं देती जिसपे एलिजा उसे सीपीआर देने की भी कोशिश करती है एलिजा स्विच करने का डिसाइड करती है लेकिन स की बॉडी से ब्लड फ्लो नहीं होता जिसे देख एलिजा पैनिक में आकर स्विच के नीडल को स के हाट में डाल देती है उसके ऐसा करते ही सू उठ जाती है लेकिन हम देखते हैं कि
एलिजा भी इस बार जाग रही थी और दोनों एक दूसरे को आमने-सामने देखकर शॉक्ड हो जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि यह सब क्या हो रहा है और तभी स की नजर टर्मिनेशन वाले किट पे जाती है और वो समझ जाती है कि एलिजा उसे मारने की कोशिश कर रही थी यानी सब कुछ टर्मिनेट करने की सो गुस्से में अलीजा को मारने उसके पीछे जाती है और अलीजा अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करती है अब क्योंकि सु यंग थी वो एलिजा से ज्यादा स्ट्रांग थी और इसलिए वो बहुत बुरी तरह से एलिजा को
मारती है और उसकी जान ले लेती है स को सडन रियलाइफ देर हो चुकी थी अब इस पॉइंट पे भी सु को एलिजा से ज्यादा अपने शो की चिंता थी और अगले सीन में हम उसे शो के लिए स्टूडियो में रेडी होते हुए देखते हैं लेकिन अब सु की हालत खराब होने लगी थी जी हां वो नोटिस करती है कि उसके दांत अपने आप टूट रहे थे सूय देख रोने लगती है और तभी उसे याद आता है कि घर पे एक्टिवेट बचा हुआ है और वो डिसाइड करती है कि वो अपना भी एक नया वर्जन
बनाएगी मतलब एलिजा तो खत्म हो चुकी है अब सु के अंदर से एक और नया वर्जन जो कि और भी यंग और ब्यूटीफुल हो सू स्टूडियो से घर जाने के लिए निकलती है पर रास्ते में उसे हार्वी रोक लेता है और वो उसे कुछ रिच लोगों से मिलवा है वो उनके सामने सु की खूबसूरती की तारीफ करने लगता है हार्वी यहां सू से कहता है है कि प्रिटी गर्ल्स को हमेशा स्माइल करते रहना चाहिए और वो उसे स्माइल करने के लिए फोर्स करता है सू अपनी दांत छुपाते हुए स्माइल करती है और हार्बी के जाने
के बाद वो लिफ्ट की ओर जाती है लिफ्ट में बटन को प्रेस करते वक्त सू के नेल्स भी टूटने लग जाते हैं और अपने नेल्स को पील होता हुआ देख सू डर जाती है इनफैक्ट सू का एक ईयर उसके सर से अलग होके उसके हाथ में आ जाता है बेसिकली यहां बिना स्टेबलाइजर के सू की बॉडी डीके होने लग गई थी एंड दिस क्लीयरली शोज कि स एलिजा के बिना कुछ नहीं है और अब जब कि एलिजा मर चुकी है तो उसका भी अस्तित्व खत्म होने वाला था एनीवेज सू जैसे से घर पहुंचती है और
वो एक्टिवेट को ढूंढने लग जाती है अब एक्टिवेट के इंस्ट्रक्शंस में क्लीयरली मेंशन था कि उसे सिर्फ एक बार ही यूज़ किया जा सकता है यह बात सु को भी पता थी लेकिन डिस्प्रिन को अपनी बॉडी में इंजेक्ट करती है उसके ऐसा करते ही हम सु की बॉडी में से कई सारे सेल्स को जनरेट होते हुए देखते हैं और उसका नया वर्जन किसी एलियन जैसा नजर आ रहा था ये नया वर्जन सु और एलिजा का ही हाइब्रिड था जिसमें एलिजा का बस फेस ही इंटैक्ट था जो बॉडी के बैक साइड पे लगा हुआ था स
अपना फेस मिरर में देखती है जहां हम उसका डिफॉर्म फेस देखते हैं और स अभी भी अपने आप को खूबसूरत मानते हुए शो के लिए रेडी होती है इनफैक्ट वो अपने फेस पे एलिजा का फेस कटआउट लगा लेती है बट इन रियलिटी वहां कोई भी नहीं होता सू स्टेज पे जाती है जहां सब उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही उसका फेस कटआउट नीचे गिरता है लोग उसका असली रूप देख के डर जाते हैं इनफैक्ट लोग तो उसे वहां से मार के भगाने की भी कोशिश करते हैं यहां सू लोगों से कहने लगती है
कि वो लोग उससे ना डरे क्योंकि भले ही उसकी बॉडी ऐसी दिख रही है पर वो अभी भी वही सू है लेकिन तभी एक आदमी उस सू का सर ही काट देता है इसके बाद अचानक ही सू के सर की जगह कई सारे फेस जनरेट होने लगते हैं और एलिजा भी ये देखकर डर जाती है इसी बीच सु के हाथ से इतनी ज्यादा मात्रा में खून निकलने लगती है कि वहां मौजूद जितने भी लोग थे वो पूरी तरह से इसमें भीगने लगते हैं सु पूरे कमरे में खून को स्प्रे करने लग गई थी एंड वो
वहां से बाहर भागने की कोशिश करती है सू भागते हुए ज्यादा दूर नहीं जा पाती और वहीं गिर जाती है और सू के गिरते ही उसकी बॉडी वहीं टूट के बिखर जाती है सू की बॉडी धीरे-धीरे मेल्ट होने लगती है और अचानक हम उसमें से एलिजा के फेस को क्रॉल करके बाहर आते हुए देखते हैं एलिजा क्रॉल करके अपने वॉक ऑफ फेम के टाइल पे जाती है और हम यहां उस पर स्पॉट लाइट पड़ते हुए देखते हैं एलिजा फाइनली अपने फेट को एक्सेप्ट करके करती है और हम उसके फेस को मेल्ट होते हुए देखते हैं
अगली सुबह क्लीनर टाइल पे लगे ब्लड स्टेन को साफ करता है और मूवी यहीं पे खत्म हो जाती है तो दोस्तों ये थी सब्सटेंस मूवी की एक्सप्लेनेशन जिसकी कहानी काफी सिंपल है लेकिन इस फिल्म के अंदर कई हिडन मीनिंग्स एंड सोशल मैसेजेस हैं सबसे बेसिक चीज तो यही दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेसेस की फेस वैल्यू तभी तक रहती है जब तक वो यंग हो जैसे-जैसे एक्ट्रेसेस की एज बढ़ती जाती है प्रोड्यूसर्स और लोग उन्हें भूलते जाते हैं और कोई नई यंग एक्ट्रेस उन्हें रिप्लेस कर देती हैं हार्वी के
कैरेक्टर से ये पोट्रे की गया है कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में केवल मेल ही लंबे समय तक काम कर सकते हैं लेकिन फीमेल एक्ट्रेसेस एक एज के बाद इरेलीवेंट होने लग जाती हैं मूवी के एंड में भी भले ही एलिज अपने फेट को एक्सेप्ट करती है लेकिन हमें यहां इस इशू का कोई सॉल्यूशन या कोई चेंज नहीं दिखाया जाता है मतलब हम हार्वी को एंड में ना तो रिग्रेट करते हुए देखते हैं और उसे कोई कंसीक्वेंसेस का भी सामना नहीं कर पाता मीनवाइल एलिजा के जाने से ना किसी को फर्क पड़ा क्लीनर भी आया टाइल को
क्लीन कर दिया और यह साइकिल अब चलता ही रहेगा वैसे यहां मैं एक चीज पॉइंट आउट करना चाहूंगा कि आज के टाइम पे जहां पे फेस को स्मूथन कर दिया जाता है रिंकल्स हटा दिए जाते हैं वीएफएक्स इतना तगड़ा हो गया है तो अब फीमेल एक्ट्रेसेस भी एकदम एयर ब्रश मार के फेस पे मतलब वीएफ एक की मदद से काफी यंग दिखने लग गई हैं और मेल एक्टर की तो बॉलीवुड में बात ही मत करो 60 प्लस ईयर्स के एक्टर्स भी आज भी एकदम से लीड रोल में आते हैं वो भी यंग इंसान का रोल
प्ले करते हैं एनीवेज इस पॉइंट को नजरअंदाज करते हुए हम सोशल मैसेज एंड थीज पे आते हैं अब यहां पहली थरी सिंपली ये हो सकती है कि एलिजा अपने एज से इतनी इनसिक्योर हो चुकी थी कि वो डिस्पेस में आकर कोई भी मिस्टीरियस सब्सटेंस अपनी बॉडी में इंजेक्ट करने के लिए तैयार थी और जब वो अपने नए वर्जन स को खुद से ज्यादा ब्यूटीफुल और सक्सेसफुल देखती है तो वो उससे ही नफरत करने लगती है सेम गोज विद सू सू भी एलिजा से नफरत कर रही थी हम याद करें तो कैफे में जब वो असिस्टेंट
डॉक्टर उससे मिलता है तो वो भी उसे यही बोलता है कि एक दिन उसकी यंगर सेल्फ उसे खा जाएगी और एंड में हम एलिजा के साथ भी यही होते हुए देखते हैं एलिजा के मेंटल हेल्थ को यहां ईटिंग डिसऑर्डर और लोनलीनेस के थ्रू भी दिखाया गया है ना कमिंग टू स वो भी ग्रीडी होकर एलिजा का सिर्फ इस्तेमाल कर रही थी और एट द एंड दोनों एक साथ एजिस्ट नहीं कर पाती और एक दूसरे को मारने की कोशिश करती हैं मूवी के एंड में एलिजा और सु का हाइब्रिड रूप मानो दोनों के कॉन साइंस को
एक साथ प्रेजेंट कर रहा था जहां हम सु के कॉन साइंस यानी एलिजा के यंगर सेल्फ को उस पर भड़ी पड़ते हुए देखते हैं और जब लास्ट में सु की बॉडी डिस्ट्रॉय होती है तभी एलिजा को पीस मिल पाता है अब अगर आप गौर करें तो दोनों बॉडीज के बीच वीक का जो ट्रांसफर था वो काइंड ऑफ मेंटेनेंस था मतलब अगर ये लोग स्ट्रिक्ट शेड्यूल को फॉलो करती एक दूसरे से जलती नहीं तो शायद अच्छी लंबी लाइफ जी भी लेती लेकिन यही तो गेम है ना दोस्तों कभी ऐसा हो नहीं पाता क्योंकि लोग एक दूसरे
से जेलस हो ही जाते हैं सु को लग रहा था सारा काम वो करती है और एलिजा को लग रहा था सारा फेमस को मिल रहा है सो यू सी यहां किस तरह का कंट्रास्ट क्रिएट किया गया है मूवी में दिखाई गई इनिशियल सीन जो ए योक वाली थी जिसे मैंने कहा था कि आपको याद रखना होगा और वो भी डिपिक्ट करती है पूरे मूवी के सार को मतलब मूवी के अंदर भी देखा जाए तो एलिजा और सू के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है नाउ अगर हम दूसरी थेरी की बात करें तो यहां शायद
सब्सटेंस को एज मेटाफर यूज किया गया है प्लास्टिक सर्जरी के लिए क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज का प्लास्टिक सर्जरी करवाना बहुत आम बात हो गया है मतलब कोई बोटॉक्स करवा रहा है कोई अपने फेस को एनहांस करवा रहा है आपने देखा होगा कई सेलिब्रिटीज होते हैं जो कि पहले कैसा दिख रहे थे और अचानक से वो बिल्कुल डिफरेंट दिखने लग जाते हैं तो मूवी का जो नाम है द सब्सटेंस शायद इन्हीं चीजों को रिप्रेजेंट करता है यहां एलिजा भी सब्सटेंस यूज़ करती है और उसने भी प्लास्टिक सर्जरी करवाई है बट धीरे-धीरे उसे साइड इफेक्ट्स दिखने
लग गए हैं लेकिन एलिज यंग बने रहने के ग्रीड के चलते बार-बार उस सब्सटेंस को यूज करती है जिससे उसकी बॉडी पूरी तरह से डिफॉर्म हो जाती है यहां एक डिलेमा है मतलब एलिजा के यंग बने रहने का डिलेमा और उसका जो अपना सच है यानी कि वो बूढ़ी हो चुकी है और यही जो दो डिले है दो मेंटल स्टेट है इसे सू और एलिजा के फाइट के थ्रू हमें प्रेजेंट किया गया है और देखा जाए तो उसमें सू की जीत होती है और एंड तक उसका ट्रू सेल्फ पूरी तरह से खत्म नहीं होता जिसे
हम एलिजा के फेस के रूप में देखते हैं जैसे ही सु को रिलाइज होता है कि अब जब उसका फेस सुंदर नहीं रहा तो लोग भी उसे प्यार नहीं करते तो वो अपने सच को एक्सेप्ट कर लेती है एक और बात ये है कि बिना एलिजा के सु का भी कोई अस्तित्व नहीं है सो यस आप या तो इसे एब्सलूट मान सकते हैं कि वाकई ऐसी कोई कंपनी थी सब्सटेंस जो कि इस तरह का एकदम क्रिएट करती थी सीरम जिससे ऐसा हो सकता है है या फिर पूरी मूवी एक मेटाफर दिखाती है मतलब एगजैक्टली ऐसा
नहीं हुआ लेकिन जब लोग इस तरह के काम करते हैं सर्जरी वगैरह तो उनके दिमाग में किस तरह की जद्दोजहद चलती होगी मतलब उनका एक सुंदर वर्जन उनका एक ओल्ड वर्जन और ओल्ड तो आप होते ही रहोगे तो बार-बार आपको अपने आप को अपलिफ्ट करना होगा इस तरह की सर्जरी से तो ये चीजें कहां तक सही है ये आप मुझे कमेंट्स में बताइएगा और ये भी बताइएगा कि आप किस थरी को मानते हैं फर्स्ट थ्योरी को मतलब एब्सलूट थ्योरी को या फिर सेकंड थ्योरी को मेटाफर वाली थ्योरी को इसके अलावा अगर आपके पास कोई और
थर्ड थ्योरी भी है तो आप प्लीज कमेंट में उसे शेयर जरूर कीजिएगा तो दोस्तों यही थी द सब्सटेंस मूवी की एक्सप्लेनेशन और उम्मीद करता हूं आपको एक्सप्लेनेशन पसंद आई होगी पसंद आई है तो इस वीडियो को लाइक और शेयर करें साथ ही चैनल पे नए हैं तो हमें सब्सक्राइब भी कीजिएगा क्योंकि हम अपने चैनल प ऐसे वीडियोस लाते रहते हैं पीस