[संगीत] सन 1221 रेस्मन अंपायर का आखिरी बचा सैनिक भी मारा जा चुका था लाशों के ढेर लगे थे और हवा में खुली खून की बूंदों के बीच सांस लेता हुआ चंगेज खान सामने की ओर देख रहा था क्योंकि अब उसका इरादा सिंधु नदी के उस पार मौजूद दुनिया के सबसे अमीर देश भारत पर हमला करने का था वह अपनी सेना को आदेश देने ही वाला था कि तभी उसे एक शॉकिंग न्यूज़ मिली चीन की जिया डायनेस्टी ने मंगोल एंपायर के खिलाफ विद्रोह कर दिया था अब चंगेज खान ने सोचा कि वह सिया डायनेस्टी को पूरी
तरह से तबाह करके दोबारा भारत को जीतने लौटेगा लेकिन उसने कभी भी नहीं सोचा था कि वो दिन कभी नहीं आएगा क्योंकि यहां से उसके जीवन की सबसे बड़ी मिस्ट्री शुरू हुई उसकी मौत की मिस्ट्री जिसने उसके मौत के बाद करीब 40000 सैनिकों की जान ली एक नदी के बहाव को बदला और दुनिया के सबसे बड़े खजाने को अपने अंदर छुपा लिया एक ऐसा खजाना जिसको ढूंढने वाला इंसान रातों-रात दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन सकता है हम बात कर रहे हैं चंगेज खान की छुपी हुई कब्र की जो आज भी दुनिया के लिए एक
मिस्ट्री बनी हुई है एंड आज के इस वीडियो में हम इसी मिस्ट्री एंड इसके पीछे के हिस्ट्री को जानने वाले हैं तो हेलो गाइस मैं हूं कौशिक और चलिए शुरू करते हैं एक और नए एपिसोड को [संगीत] खून से लाल हो चुकी हवा में सांस लेकर लड़ता हुआ यह योद्धा जिसके तलवार चलते हुए पैर लड़खड़ा रहे हैं क्योंकि वो जमीन पर नहीं लाशों के ढेर पर खड़ा है चारों ओर तलवारों के टकराने की आवाज और एक अजीब सा सन्नाटा यह दुनिया चंगेज खान की है एक ऐसा योद्धा जिसने केवल अपनी तलवार के दम पर दुनिया
की करीब 20 पर जमीन को कैप्चर करके सबसे बड़े एंपायर को बनाया था और इतना खून बहाया कि दुनिया की 10 पर आबादी पृथ्वी से खत्म हो गई लेकिन जिस इंसान ने पूरे इतिहास को बदल डाला उसकी कहानी की शुरुआत हुई सन 1162 मंगोलिया की पहाड़ियों में जहां रहने वाले पर् जिगन ट्राइब में एक लड़के का जन्म हुआ लड़के के हाथ में जन्म से ही एक खून के धब्बे का निशान था बच्चे का नाम तेमुजीन रखा गया किसी ने सोचा भी नहीं था कि यही बच्चा भविष्य में 40 मिलियन लोगों की जान ले लेगा तेमुजीन
का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा उसने बचपन में मंगोलिया के कबीलों को आपस में लड़ते हुए देखा जब उसकी उम्र केवल 10 साल की थी ना उसके पिता को जहर दे दिया गया था और उसे उसके परिवार के साथ मंगोलिया की पहाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया गया जहां पर जानवरों का जीना भी काफी मुश्किल था लेकिन इसी मुश्किल समय ने तेमुजीन को काफी ज्यादा कठोर बना दिया और व समझ चुका था कि किसी भी नियम कायदे से ऊपर ताकत होती है और वह आपके पास आ जाने के बाद आप नियम खुद बना
सकते हैं जिस बात को उसने अपने जीवन के हर कदम पर फॉलो किया जिसकी शुरुआत उसके बचपन से ही हुई क्योंकि मंगोलिया की पहाड़ियों में सरवाइव करने के लिए जब एक दिन वह और उसका बड़ा भाई शिकार पर जा रहा था तब शिकार को बांटने के लिए तेमुजीन और उसके बड़े भाई के बीच एक आर्गुमेंट हो गया अगले ही पल 10 साल के तेमुजीन के हाथ खून से सने हुए थे क्योंकि उसने अपने ही भाई की जान ले ली थी लेकिन उसके जीवन में टर्निंग पॉइंट आया सन 1178 में जब केवल 16 साल की उम्र
में तेमुजीन की शादी बोरत नाम की लड़की से करा दी गई तेमुजीन अपनी वाइफ बोरत से बेइंतहा प्यार करता था लेकिन तभी उसके परिवार पर एक हमला हुआ और उसकी वाइफ को मार्केट्स नाम के कबीले के लोग उठाकर ले गए तेमुजीन किसी भी हालत में अपनी वाइफ को वापस पाना चाहता था इसलिए उसने अब अपने पिता के एलय कबीले केराई और अपने बचपन के दोस्त जेमू खां से मदद मांगी जो कि अब अपने कबीले का लीडर था इन दोनों को मेरी केत ट्राइब पर हमला करके बरते को बचाने के लिए मनाने में तेमुजीन को करीब
8 महीने लगे पर फाइनली जब तेमुजीन ने दोनों कबीलों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को उठाने वाले मार्किस कबीले पर हमला किया तब वह इतने गुस्से में था कि उसने उस कबीले के एक-एक इं इंसान को खत्म कर दिया इस हमले के बाद तेमुजीन ने बोते को तो बचा लिया लेकिन अब उसे एहसास हुआ कि असल में वह कितना ताकतवर है और अब उसका रुकने का मन बिल्कुल भी नहीं [संगीत] था उसने आने वाले सालों में कई और ट्राइब्स पर हमला किए और ऐसी तबाही मचाई कि मंगोलिया की दूसरी ट्राइब्स के बीच उसका एक खूंखार
लीडर के रूप में नाम फैल गया और बब जब भी वह किसी ट्राइब पर हमला करने की सोचता उससे पहले ही वो ट्राइब्स उसे अपना लीडर मान लेती उसके इसी डर के चलते सन 1206 तक उसने मंगोलिया की लगभग सभी ट्राइब्स को एकजुट करके अपना मंगोल एंपायर स्थापित कर लिया था जिसके बाद तेमुजीन को उसका असली नाम चंगेज खां मिला जिस नाम से उसे आज भी दुनिया भर में जाना जाता है जिसका मतलब होता है यूनिवर्सल रूलर पर अब चंगेज खान के सामने दो बड़ी चुनौतियां थी चीन की जिया एंड जिन डायनेस्टी ऐसे ताकतवर एंपायर
जो मंगोल एंपायर के लिए सबसे बड़ा खतरा थे और चंगेज खान यह जानता था सन 1209 चीन की जिया डायनेस्टी के कई इंपॉर्टेंट सिटीज पर बड़ा हमला हुआ दुकानों को लूट लिया गया औरतों और बच्चों को स्लेवरी के लिए उठा लिया गया और आदमियों की बुरी तरह जान लेकर उनके घरों को जला दिया गया यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि च चंगेज खा ने किया था जिसके इस हमले से जिया डायनेस्टी के बाकी शहरों में स्पेशली राजधानी यिनचुआन में एक डर फैल गया पर चंगेज खान ने भी अब ज्यादा समय ना लेते हुए राजधानी
की ओर अपनी सेना के साथ बढ़ना शुरू कर दिया राजधानी यं चवान सिया डायनेस्टी का सबसे सिक्योर रीजन था जो चारों ओर से लान पहाड़ियों से घिरा हुआ था और इसमें एंटर करने का केवल एक ही रास्ता था जिसे 50 से 700 हज सैनिक गार्ड कर रहे थे चंगेज खान के लिए इसे जीतना मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं उसने यहां ताकत से ज्यादा दिमाग लगाया उसने राजधानी के इकलौते रास्ते को ही ब्लॉक कर दिया और राजधानी के अंदर पहाड़ियों से बहकर जाने वाली नदी का रास्ता मोड़कर राजधानी में मौजूद खेतों को बहा दिया जिससे सारी
फसलें नष्ट हो गई इन शॉर्ट कहा जाए तो चंगेज खान का प्लान राजधानी के लोगों को भूखा मारना था बाहर से राजधानी को ब्लॉक करके और फसलों को नदी के पानी से तबाह करके उसने ये ऑलमोस्ट इंश्योर भी कर लिया था चंगेज खान के इस प्लान ने इस तरह काम किया कि कुछ ही महीनों में यिनचुआन कैपिटल में ऐसी भुखमरी फैली कि जिया डायनेस्टी के किंग ने चंगेज खां के सामने हार मान ली और आत्मसमर्पण करते हुए अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए अपनी बेटी चाका को चंगेज खान को सौंप [संगीत] दिया अब चंगेज खान
का नेक्स्ट टारगेट था चीन की जिन डायनेस्टी जिसे हराना चंगेज खान के लिए काफी मुश्किल था क्योंकि जिन डायनेस्टी ने टोटल चार राजधानियां बनाई हुई थी जो सारी राजधानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से प्रोटेक्टेड थी जिसने हजारों सालों तक चीन को बाहरी आक्रमण कायों से बचा कर रखा था पर चंगेज खान हार मानने वालों में से नहीं था चंगेज खान ने यहां पर एक चाल चली और जिन डायनेस्टी में मौजूद कई बड़े व्यापारियों और अधिकारियों को लालच देकर उनसे दीवार की कमजोरियों की इंफॉर्मेशन निकलवा ली जहां चंगेज खान को यह पता चला कि ग्रेट वॉल
ऑफ चाइना में कई सीक्रेट पैसेजेस हैं जिनका जिन नेस्टी के रॉयल आर्मी हमलावरों के सीक्रेट कैंप्स पर चोरी छुपे हमला करने के लिए करती है बस फिर क्या था चंगेज खान ने इन सीक्रेट पैसेजेस के प्रयोग से जिन डायनेस्टी की कई बड़ी सिटीज में घुसकर हमला करना शुरू कर दिया अब इसमें सबसे पहली बड़ी सिटी थी जिनजियांग जो कि जिन डायनेस्टी की वेस्टर्न कैपिटल थी जो इतनी इंपॉर्टेंट थी कि इसे जिन डायनेस्टी के 750000 सैनिक गार्ड करते थे लेकिन जब मंगोल इनवेजन इस सिटी पर शुरू हुआ तब वो मंजर ऐसा था कि चाहकर भी यह
750000 सैनिक इस सिटी को चंगेज खान के तबाही से बचा नहीं सके और सभी के सभी चंगेज खान और उसकी आर्मी के तलवारों की बली चढ़ गए इस हमले के बाद सिं जियांग सिटी में उन लाखों सैनिकों की लाशों के बड़े-बड़े पहाड़ बने थे और जमीन खून से रंग चुकी थी और चारों ओर कोई भी शोर नहीं बल्कि मौत का सन्नाटा था अब इसके बाद बारी थी जिन डायनेस्टी की सबसे मेन और बिगेस्ट कैपिटल जंगू सिटी की जिसे आज बीजिंग के नाम से भी जाना जाता है है जंग डू में ही किंग और पूरी रॉयल
फैमिली रहा करती थी और यहीं से पूरे एंपायर को चलाने वाले मेजर डिसीजंस लिए जाते थे जिस सिटी को प्रोटेक्ट करने के लिए करीब 950000 सैनिक तैनात थे जबकि चंगेज खान के पास मंगोल आर्मी के केवल 1 लाख सैनिक थे लेकिन मंगोल सैनिक जितने ज्यादा ट्रेंड और खूंखार थे ना उनके सामने यह 950000 सैनिक भी टिक नहीं पाए जंग डू सिटी का ये इनवेजन सन 1212 में शुरू हुआ पहले चंगेज खान और उसके सैनिकों ने जंग डू के कैपिटल को चारों ओर से घेर लिया और उनकी सभी फूड सप्लाईज रोक दी कई महीनों तक इसी
तरह फूड सप्लाई रोकने पर जब कैपिटल के अंदर भुखमरी मच गई तब दोनों सेना के बीच युद्ध शुरू हुआ और मंगोल आर्मी के सैनिकों ने ऐसी तबाही मचाई कि 950000 सैनिकों में से करीब 50 पर मंगोल सोल्जर्स द्वारा मौत की नींद सुला दिए गए बाकी बचे सोल्जर्स इस तबाही और खून खराबे से इतना डर गए थे ना कि चंगेज खान के सामने हथियार डाल दिए इसके बाद जिन डायनेस्टी के किंग ने भी चंगेज खान की गुलामी मंजूर कर ली और अपनी बेटी को उसे सौंप दिया साथ ही में 500 हाई स्किल्ड वर्कर्स 500 एंपायर की
सबसे खूबसूरत महिलाएं और 3000 घोड़े भी भेंट में दिए और दोस्तों इस तरह जिन डायनेस्टी भी मंगोल एंपायर में शामिल हो [संगीत] गई सन 1218 कारा खिता अंपायर ने मंगोल एंपायर की एक इंपॉर्टेंट सिटी पर हमला करके उसे लूट लिया और उसके चांसलर जो कि चंगेज खान का ग्रैंडसन था उसे मार दिया जिसका बदला लेते हुए चंगेज खान ने कारा खिता अंपायर में ऐसी तबाही मचाई कि उसे इमेजिन करना भी मुश्किल था चंगेज खान ने इस एंपायर में कदम रखते ही शहरों को जलाना शुरू कर दिया और एक-एक करके जो भी इंसान उसके सामने आए
सबको खत्म करता गया कारा खिता अंपायर को जीतने के बाद अब चंगेज खान शायद आराम करना चाहता था इस समय उसकी ऐज 56 साल की हो गई थी अब चंगेज खान थोड़ा प्रैक्टिकल हो गया था और अब उसने अपने पास के एंपायर से रिलेशन बनाए एंड व्यापार करने की कोशिश की पर रेसमिया एंपायर द्वारा उसके 500 ट्रेड डेलिगेशन और एंबेसडर को बेरमी से मार दिए जाने पर उसे दोबारा से अपनी इस युद्ध की दुनिया में उतरना पड़ा अगले ही पल चंगेज खान अपने 2 लाख सैनिकों के साथ खेज मिया के बॉर्डर पर खड़ा था और
जैसे ही उसने यहां अपने कदम रखे वैसे ही खेज मिया में खून की नदियां बहना शुरू हो गई चंगेज खान अपनी बेइज्जती का बदला इस तरह लिया कि खेज मिया अंपायर का एक भी सैनिक नहीं बच पाया हर तरफ लाशों के ढेर थे और हवा में खून की बूंदे घुली हुई थी और इन सब के बीच केवल एक इंसान था जो खुश था वो था चंगेज खां जिसने इस एक और एंपायर को भी पूरी तरह खत्म करके अपने मंगोल एंपायर के अधीन कर लिया था लेकिन चंगेज खान की खुशी केवल रेजम अंपायर को तबाह करने
की नहीं थी बल्कि खुशी का असली कारण था उसके सामने मौजूद एंपायर क्योंकि सिंधू नदी के उस पार था इंडिया जो उस समय दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर एंपायर था यह सन 1221 का समय था चंगेज खान की ऐज अभी 61 साल की हो चुकी थी और यह उसके पास आखिरी मौका था दुनिया के सबसे ताकतवर देश को जीतने का वह अपने कदम आगे बढ़ा ही रहा था कि तभी उसे एक खबर मिली मंगोल एंपायर की जिया डायनेस्टी चंगेज खान के खिलाफ बगावत कर चुकी थी चंगेज खान को पता था कि अगर उसने अब और
इंतजार किया तो जल्द ही जिन डायनेस्टी भी मंगोल एंपायर के खिलाफ विद्रोह कर देगी जिससे मंगोल एंपायर टूटकर बिखर जाएगा इसीलिए उसने ना चाहते हुए भारत पर हमला करने के बजाय वापस मंगोल जाकर जिया डायनेस्टी पर हमला करने का फैसला किया चंगेज खान जानता भी नहीं था कि अब उसका भारत को जीतने का सपना केवल सपना ही रहने वाला था क्योंकि चीन में चंगेज खान की मौत जिया डायनेस्टी की प्रिंसेस के रूप में उसका इंतजार कर रही थी साल 1225 चंगेज खान ने अपने करीब 180000 सैनिकों के साथ जिया डायनेस्टी पर एक घातक हमला किया
यह हमला अभी तक का उसका सबसे बड़ा हमला था और चंगेज खान इतने गुस्से में था कि उसने इस बार साधारण लोगों की भी परवाह नहीं की उसने इस एंपायर में वो तबाही मचाई जो किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी और अंत में इस डायनेस्टी को अपने कंट्रोल में लेते हुए उसके हर एक रॉयल मेंबर की जान ले ली बस रॉयल प्रिंसेस को छोड़कर जो बेइंतहा खूबसूरत थी पर चंगेज खान को यहां अंदाजा नहीं था कि उसकी यही गलती उसकी जान ले लेगी क्योंकि जिया डायनेस्टी को जीतने के बाद जब उसने उस रॉयल
प्रिंसेस के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो प्रिंसेस ने मौका देखते ही अपने छुपे हुए धारदार हथियार से चंगेज खान को मौत के घाट उतार दिया चंगेज खान के चिल्लाने की आवाज जैसे ही बाहर गई तभी तेजी से सैनिक उसके कैंप की ओर भागे और देखा कि रॉयल प्रिंसेस भागते हुए पास की नदी की ओर जा रही है कुछ सैनिकों ने उसका पीछा भी किया लेकिन उसने नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और खुद भी मारी गई अब जिस चंगेज खान को आज तक कोई भी योद्धा नहीं मार पाया था आज एक
प्रिंसेस के छोटे से हथियार से घायल वह खून में लथपथ जमीन पर पड़ा था वैसे चंगेज खान की मौत कैसे हुई ना इसकी दो और थ्योरी हैं जिनमें एक थोरी का कहना है कि चंगेज खान की मौत जिया डायनेस्टी के साथ हुई बैटल में तीर लगने से हुई थी तो दूसरी थिरी कहती है कि वो जिया डायनेस्टी पर चढ़ाई करते हुए अपने घोड़े से नीचे गिर गया और घायल होने से मर गया था अब इनमें से जो भी थिरी सही हो पर फाइनल वर्डिक यही है कि सन 1227 में चंगेज खान की मौत हो चुकी
थी लेकिन यह कोई अंत नहीं था बल्कि चंगेज खान की बिगेस्ट अन सॉल्व मिस्ट्री की शुरुआत थी जिसे मिस्ट्री बनाने के लिए करीब 40000 लोगों की जान गई [संगीत] थी चंगेज खान की वाइफ यशु ने चंगेज खान के अंतिम क्रियाओं के लिए उसकी बॉडी को उसी तरह तैयार किया जिस तरह से वह रहा करता था उसने उसे सफेद कलर के कपड़े बेल्ट जूते और टोपी पहनाई जिसके बाद उसकी बॉडी को चंदन की लकड़ियों और खुशबूदार फूलों के साथ एक ब्लैंकेट में लपेटकर तीन गोल्डन वायर से बांध दिया गया जिसके बाद चंगेज खान के शरीर को
वापस मंगोलिया दफनाने के लिए ले जाया गया चंगेज खान के इस अंतिम सफर में करीब 2000 लोग शामिल हुए चंगेज खान को पूरे सम्मान के साथ मंगोलिया के [ __ ] खान खाल्दे रीजन में एक अननोन लोकेशन पर दफना दिया गया दफनाने की प्रक्रिया खत्म ही हुई थी कि तभी आसपास की पहाड़ियों से एक तेज शोर की आवाज आने लगी और अगले ही पल अब करीब 10000 सैनिक अपने घोड़े पर उन 2000 लोगों को घेरे खड़े था जो चंगेज खान के अंतिम सफर में शामिल थे आगे का अंदाजा आप लगा ही सकते हो कि यहां
पर ऐसे कत्लेआम मचाया गया कि उन 2000 लोगों में से कोई भी नहीं बच सका पर इन सैनिकों ने कुछ और भी किया इन्होंने चंगेज खान की कब्र पर लगातार कई घंटे तक हजारों घोड़े दौड़ाया और आखिर में पास की पहाड़ियों में बहने वाली नदी का रुख भी उस और मोड़ दिया जिससे चंगेज खान की कब्र गहरे पानी के नीचे डूब गई थी सबको लग रहा था शायद अब काम खत्म हो चुका है यह सैनिक की टुकड़ी वापस जा ही र थी कि कुछ दूर जाने के बाद इनका सामना एक और बड़ी सेना की टुकड़ी
से हुआ जिसमें करीब 20000 हाई ट्रें सोल्जर्स थे दोनों सेनाओं के बीच घमासान युद्ध हुआ और मेजॉरिटी सैनिक मारे गए जो यहां से जान बचा भी पाए उन्हें भी आगे चलकर एक और सेना के टुकड़ी ने घेर लिया और उन्हें भी मार दिया गया यह सब तब तक चलता रहा जब ज तक हर एक इंसान जिसे चंगेज खान की कब्र की लोकेशन का थोड़ा बहुत भी अंदाजा था वह मारा नहीं गया और यह सब चंगेज खान के किसी दुश्मन का काम नहीं था बल्कि ये एक सोचा समझा प्लान था जो चंगेज खान ने अपनी मौत
से पहले लिखा था ताकि वो कभी भी अपनी कब्र के बारे में किसी को भी पता ना होने दे जिसका एक सॉलिड रीजन है एक्चुअली उस समय से एक पैटर्न बना हुआ था कि बड़े-बड़े राजा और एंपरर्स के मरने के बाद उनकी कब्र को दोबारा खोजकर उनके कंकाल को निकालकर अपमानित किया जाता था अब देखो इनमें से कुछ भी मैं अपनी तरफ से नहीं बोल रहा बल्कि यह सब रिटन हिस्ट्री है जिसे आप इन वेबसाइट पर जाकर खुद पढ़ सकते हैं इन शॉर्ट कहा जाए तो चंगेज खान ये जानता था कि अपने जीवन के दौरान
उसने ऐसे कई दुश्मन बनाए हैं जो उसकी मौत के बाद उसके शरीर को शांति से नहीं रहने देगा इसीलिए उसने ये सब प्लान रचा चंगेज खान का ये प्लान इतना ज्यादा सक्सेसफुल रहा कि आज ऑलमोस्ट 700 साल बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड से लेकर सैटेलाइट मैपिंग के बावजूद हम इस पूरे बरखान खाल्दे के आसपास करीब 1300 प्लस साइट्स पर सर्च ऑपरेशन चलाने के बावजूद चंगेज खान की कब्र को नहीं ढूंढ पाए हैं जिसके बाद निकल कर आती है एक सेकंड थोरी जिसके मुताबिक चंगेज खान की कब्र को शायद कभी कोई ढूंढ भी नहीं पाएगा
क्योंकि वो इस दुनिया में है ही नहीं व्हाट अब देखो मैं यहां पर मजाक नहीं कर रहा तो इस वाले स्टोरी के मुताबिक साल 1200 के दौरान मंगोलिया के जिन रीजन में चंगेज खान का जन्म हुआ था वहां पर अंतिम संस्कार का एक यूनिक रिचुअल परफॉर्म होता था जिसे कहते थे स्काई बेरियल जिसमें किसी के मरने पर उसकी बॉडी को पास ही पहाड़ की चोटी पर छोड़ दिया जाता था जहां पर समय के साथ-साथ वो बॉडी डीकंपोज होती और गिद्ध बाज जैसे पक्षी उसे खा लेते थे और अंत में बॉडी पूरी तरह से नेचर में
वापस चली जाती थी जिससे कि वो बनी थी कई हिस्टोरियंस का मानना है कि चंगेज खान की बॉडी के साथ भी यही स्काई बैरियल परफॉर्म किया गया था यानी उसकी कब्र कहीं मौजूद है ही नहीं अब जो भी हो मैंने तो आपको चंगेज खान की मौत से जुड़ी पूरी हिस्ट्री समझा दी और अगर चंगेज खान के कब्र सच में है तो उस मिस्ट्री को सॉल्व करने वाला इंसान इस दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन जाएगा क्योंकि कई स्टोरी के मुताबिक चंगेज खान की कब्र में बेशुमार खजाने छुपे हुए हैं तो चलो मैं भी बैक पैक
करता हूं शायद वो खजाना मेरी किस्मत में ही हो नाउ आई होप कि आपको इस वीडियो से कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा अगर मिला तो इस वीडियो को लाइक कर देना और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और उनको भी ये जरूर बताना कि चंगेज खान के कब्र को ढूंढने के बाद वो कितना ज्यादा अमीर बन सकते हैं वैसे दोस्तों इस वीडियो को बनाने में और इसके रिसर्च में हमें काफी ज्यादा मेहनत लगी है तो इस वीडियो को लाइक करना तो बनता है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक करना एंड कमेंट सेक्शन में
लिखकर जरूर बताना कि आपको क्या लगता है क्या चंगेज खान को वाकई में दफनाया गया था या फिर उसका अंतिम संस्कार स्काई बैरियल के थ्रू किया गया था नीचे कमेंट सेक्शन खुला है अपनी राय जरूर लिख कर बताना अगर आप नए हो इस चैनल पे तो इस चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ साथ नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर देना अब अगर आपको ये वीडियो पसंद आया ना तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप अगली वीडियो इसे जाकर जरूर देखना जिसमें हमने बात किया है अमेरिका के यूटा के रेगिस्तान में मौजूद इन जाइंट ब्लू पॉन्ड्स के
बारे में इन पॉन्ड्स में कुछ ऐसा छिपा है जिसने इंसानियत को पूरी तरीके से बदल कर रख दिया था इन पॉन्ड्स में कुछ ऐसा छिपा है जिसने अमेरिका को सुपर पावर बना दिया पर आखिर यह रंग बिरंगे मिस्टीरियस पॉन्ड्स है क्या चीज जानने के लिए इस वीडियो को जाकर देखो बहुत इंटरेस्टिंग है मैं मिलता हूं आपको नेक्स्ट एपिसोड के साथ तब तक के लिए बाय जय