[संगीत] हमारी लाइफ में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिसम हम बहुत एफर्ट्स देते हैं बीट आवर करियर बीट आवर गोल्स बीट आवर रिलेशनशिप्स तो कभी-कभी चीजें वर्क नहीं करती बट हम उस पर ऑलरेडी इतने एफर्ट लगा चुके होते हैं कि हमें खुद हम यह नहीं जज कर पाते कि व्हेन वी शुड स्टॉप एंड हाउ टू स्टॉप फ्रॉम दैट हम ये सोचते हैं कि हां अभी थोड़ा सा और कर देंगे तो शायद हो जाए अचीव अभी थोड़ा और कर देंगे तो हो जाए इतना बहुत गए हैं अभी थोड़ा सा और हो जाएगा तो बट हम
उस चीज में बहुत टाइम लगा देते हैं और हमें पता नहीं होता कि व्हेन एगजैक्टली वी हैव टू स्टॉप सो हम वो चीज कैसे जज कर सकते हैं किसी भी एस्पेक्ट में बीट करियर रिलेशनशिप और एनीथिंग तो यू आर टॉकिंग अबाउट बेसिकली अ गैलस माइंडसेट जैसे क्या होता है कि पहले तो एक गमलर खेल रहा होता है जीतने के लिए बाद में जब वो हार जाता है तो अपने लॉस को रिकवर करने के लिए खेलता है कि अब मैंने इतना इन्वेस्ट कर दिया ऑलरेडी तो अब एटलीस्ट कुछ तो उसमें से बाहर निकल करके आए दैट
कुड बी अ रिलेशनशिप नहीं बट वो मेरा जो रीजन है यह पूछने का वो यह है कि हम अपने गोल के इतने पास होते हैं बट हमें लगता है कि थोड़ा सा और एफर्ट कर देंगे तो हो जाएगा इवन हमारे आसपास जो लोग हमें जानते हैं जिन्होंने हमें देखा है उस फेज में कि हमने मेहनत करी है किसी भी चीज के लिए दिया है अपना मतलब सैक्रिफाइस किया है तो हम य वो ये बोलते हैं कि आप इतनी पास आके क्यों ऐसे पीछे हट रहे हो एक पेशेंस लेवल भी होता है बट हम ये सोचते
हैं कि हां नहीं अभी थोड़ा सा और करेंगे तो हो जाएगा तो वो थोड़ा मुश्किल डिसीजन होता है लाइफ का कि उसको छोड़ के आप दूसरी चीज पर कैसे स्विच करोगे शुरू से शुरू करना पड़ेगा बेसिकली किस कॉन्टेक्स्ट में आप पूछ रहे हैं एवरी कॉन्टेक्स्ट ऑफ लाइफ इफ आई विल टेल अबाउट करियर तो मैं किसी गोल को अचीव करना चाहती हूं बट मैं उस पर काफी टाइम लगा चुके हो ऑलरेडी और मुझे पता है कि वो मतलब बहुत पास है अगर मैं थोड़ा और करूंगी तो हो जाएगा बट बीट दैट गोल आल्सो उसमें सक्सेस के
चांसेस कम है और फेलियर के चांसेस ज्यादा है सेम आर विद रिलेशनशिप्स तो हम रिलेशनशिप में एफर्ट डालते हैं बहुत टाइम तक डालते हैं सैक्रिफाइस करते हैं हमें नहीं पता कि उसका फ्यूचर क्या है या हम सैक्रिफाइस करते हुए भी ये देख रहे हैं कि फ्यूचर कुछ दिख नहीं रहा है तब भी हम करते क्योंकि हम ऑलरेडी इसमें बहुत इन्वेस्ट कर चुके हैं इमोशनली फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस क्यों नहीं कर रहे हो बट आपका माइंड नहीं मान रहा कि आप कुछ और कर सकते हो आपको लगता है कि नहीं आप वही कर सकते हो इसको थोड़ा सा डीप
समझने की कोशिश करते हैं कि एगजैक्टली ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए इसका एक आंसर ये हो सकता है जो आप मेरे से सुनना चाहते हो वो ये है कि किस तरीके से हम डिस्ट्रक्ट ना हो किस तरीके से हमारा माइंड उस गोल पे फोकस रहे क्यों क्योंकि अभी आपने बोला है कि मुझे लगता है कि अगर मैं थोड़ा सा और एफर्ट करूं वहां पर तो मैं कर सकती हूं मेरे आसपास वाले भी कह रहे हैं कि अगर आप थोड़ा सा और एफर्ट करो तो आप कर सकते हो बट यहां पर क्वेश्चन असली हमको अपने
आप से य पूछना है कि क्या वह आपको लगता है या वह एक्चुअल में रियलिटी है दोनों में बड़ा फर्क होता है इसको पहले समझना जरूरी है लाइफ में किसी को कुछ भी लग सकता है बट क्या वह सच है क्या हम अपनी जो थिंकिंग है या जो भी हमें लगता है हम उसको कभी क्वेश्चन करते हैं या फिर एक कॉन्फ्लेट चलता रहता है कि मुझे यह लगता है तुम्हें वो लगता है कभी लगता है कि मैं सही हूं कभी लगता है कि वो सही है यही होता है ना जैसे आपको कुछ लगता है कि
मेरे को यह करना चाहिए घर वालों को लगता है कि नहीं करना चाहिए तो ये कॉन्फ्लेट शुरू हो गया अब कौन सही है घर वाले सही है या आप सही हो या फिर आपको लगता है कि मैं यह कर सकती हूं घर वालों को भी लगता है कि आप यह कर सकते हो लेकिन क्या एक्चुअल में उस काम पे और टाइम लगाना और एफर्ट लगाना और पैसा लगाना बनता है या नहीं बनता है मतलब एफर्ट लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए यह किसको पता है ये कौन बताएगा आपको क्या ये मैं बता सकता हूं या
कोई और बता सकता है कोई नहीं बता सकता है तो उसके लिए आपको क्या करना होगा जो भी अपने थॉट्स है पहले तो वहां से बाहर निकलो उसपे क्वेश्चन मार्क लगा दो बहुत बड़ा सा कि मुझे क्या लगता है क्या नहीं दैट इज नॉट इंपोर्टेंट इस दुनिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको क्या चाहिए या क्या नहीं चाहिए यह दुनिया अपने हिसाब से चलती है यह क्लियर है यह जो बातें सुनी है ना कि मेरे को ये चाहिए तो दुनिया आएगी मुझे यह पूरी कायनात लग जाएगी मुझे वो चीज दिलवाने में यह
सब बकवास है इनफैक्ट अगर आपको कु चाहिए तो दुनिया आपको रोकने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि बाकी दुनिया को भी वो चीज चाहिए आप समझ गए फॉर एग्जांपल आप एक बिजनेस करते हो तो जो भी आप काम कर रहे हो वहां पर क्या जो बाकी के जो और दुकान वाले हैं वो आकर के आपको सपोर्ट करेंगे कि आपकी दुकान चल जाए क्योंकि आपकी दुकान चलेगी मतलब उनकी दुकान नहीं चलेगी तो वो चाहेंगे कि आपकी दुकान बंद हो जाए ऐसे ही अगर आप किसी पर्टिकुलर जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो और आप मान लो तीन
फ्रेंड्स गए हो अब वैकेंसी एक है तो क्या वो तीनों मिलकर के कोशिश करेंगे कि आपको जॉब लग जाए या वो पहले ये कोशिश करेंगे पहले तो आपकी जॉब ना लगे दोनों मिलकर के फिर देखेंगे चलो हम दोनों में से किसकी लगती है वो बाद में देखेंगे यह रियलिटी है इस दुनिया की तो जब यह बात हमें समझ आ जाती है तो फिर अब हम रियलिस्टिकली डिसीजन लेने के लायक बन जाते हैं प्रैक्टिकली चीजों को समझ कर के डिसीजन लेने के लायक बन जाते हैं प्लीज बताइए सर इ मेनिफेस्टेशन रियल क्योंकि लोग मेहनत भी करते
हैं और बहुत सारे लोगों की जो बहुत सक्सेसफुल लोग हैं वो बोलते हैं कि हमने मेनिफेस्ट कर तो क्या ऐसा मेनिफेस्टेशन से कुछ नहीं हो बिल्कुल बकवास है यह जो बकवास है ना अगर इसको आप मानते हो तो आप सुपरस्टिशस हो आप बहुत बुरे तरीके से जा कर के फसो ग क्यों क्योंकि पहले आपको यह समझना पड़ेगा य बोलता कौन है कोई इंसान है जिसने कुछ अचीव कर लिया लाइफ में बिकॉज ऑफ एन नंबर ऑफ फक्टर्स वो सिर्फ मेनिफेस्टेशन की वजह से नहीं कुछ भी बैठ करके मेनिफेस्ट करते रहो उससे कुछ नहीं होता है हजारों
चीजें जो सही होनी चाहिए थी वो सही हुई जिस वजह से वो इंसान एक लेवल पे है प्लस उसमें लक का बहुत बड़ा फैक्टर है डेस्टिनी का बहुत बड़ा फैक्टर है जो हम हमेशा मिस आउट कर देते हैं मतलब वो इंसान को यह लग रहा है कि मैंने मेनिफेस्ट किया इस वजह से ये मेरे साथ में हो गया अरे भाई तुमने अकेले ने नहीं किया लाखों लोगों ने और किया उनका तो नहीं हुआ ना तो एक है एनेकल एक है स्टैटिस्ट किसी चीज को देखना जो एक सुपरस्टिशस माइंड होता है जो ज्यादातर लोगों का है
99.99% लोगों का वो कैसे देखते हैं चीजों को एनेक्ट देखो उसने यह किया उसका हो गया अच्छा इतनी सिंपल होती है लाइफ लाइफ में बहुत सारे फैक्टर्स होते हैं उसकी पूरी एक जर्नी है उसको ध्यान से समझो उस जर्नी में बहुत जगह पर ऐसा आप नोट करोगे कि एक लक का बहुत बड़ा एक रोल रहा डेस्टिनी का बहुत बड़ा रोल रहा यानी चीजें उसने करी नहीं अपने आप हो गई दैट पर्सन वाज एट द राइट टाइम एट द राइट प्लेस जिसकी वजह से वो हो गया कोई और था उसके साथ में नहीं हुआ और वो
इंसान क्रेडिट ले जा रहा है अपनी मेनिफेस्टेशन पावर्स को जो बिल्कुल बकवास है जैसे अब आप लोग यहां पर बैठे हो एक तरीका आपके पास में यह है कि मैंने इतने साल से मेनिफेस्ट किया था कि एक दिन मैं आऊंगा या आऊंगी और आक के यहां पर बैठूंगी और फिर अपना य सेशन लाइव देखूंगी और देखो आज य हो गया यह एक तरीका है बट अगर आप ऐसा मानते हो तो आप किसी भी बकवास को मान सकते हो आपको क्या देखना है कि एक्चुअल में आपके हाथ में था ही नहीं आपने सिर्फ अप्लाई किया जो
और लाखों लोगों ने किया फिर हमारी टीम जिनके अपने प्रेफरेंसेस है अपने बायस है उसके अकॉर्डिंग उन्होंने इतने सारे लोगों में से रैंडम कुछ लोगों को कॉल किया और उसमें से कुछ लोगों को य बुला लिया इट्स लाइक इन पिन सेफ्टी पिन और आप यहां पर बैठे हो और आप कह रहे हो मेनिफेस्टेशन यह जो बकवास है इसको मानना बिल्कुल बंद कर दो अब यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा क्यों क्योंकि इसको मानना ना बहुत ही कन्वेनिएंट है हम सबके लिए और बहुत आसान है किसी बच्चे को भी जा कर के समझा दो जो
भी तुम्हें चाहिए उसके बारे में सोचते रहो बैठे-बैठे इससे क्या आपकी लाइफ अच्छी होती है या बुरी होती है कभी सोचा है क्या सोचोगे आप वही ना जो सबको चाहिए नेम फेम मनी और इसके अलावा क्या सोच लोगे बताओ तो यू ऑलवेज थिंकिंग अबाउट द आउटकम नॉट अबाउट द वर्क दैट नीड्स टू बी डन और आउटकम भी उसी लेवल तक सोच पाओगे जहां तक आपकी सोच जा रही है उसके ऊपर नहीं सोच सकते और आउटकम आपके हाथ में होता ही नहीं है आउटकम इज एन इफेक्ट इट्स नॉट अ कॉज आउटकम इज एन इफेक्ट ऑफ वर्क
डन इन द राइट मैनर ट फैशन अगर कोई काम अच्छे से होगा सही डायरेक्शन में होगा सही तरीके से होगा तो आउटकम तो आना ही है इनफैक्ट उससे ज्यादा आना है जितना आप सोच रहे हो एंड मेनिफेस्टेशन इज ल कनेक्टेड टू द आउटकम ये आपकी लाइफ को मजरे बल बनाएगा कुछ मिल गया तब भी नहीं मिला तब भी क्योंकि अगर नहीं मिला तब तो लाइफ मिज मेबल है ही मैंने सोचा था देखो मेरे साथ में नहीं हुआ मतलब कि ये कायनात ने मुझे सपोर्ट नहीं किया एज इफ कायनात पूरी आपके लिए बैठी है कायनात को
तो और कोई काम है ही नहीं इस ब्रह्मांड को तो और कोई काम है ही नहीं आप सोच रहे हो तो ब्रह्मांड का यह फर्ज है कि वह आपकी इस ख्वाहिश को पूरी करे बस यही काम है यूनिवर्स का यूनिवर्स का काम है एक बैलेंस मेंटेन करके रखना उस बैलेंस के लिए अगर अर्थक्वेक जरूरी है तो अर्थक्वेक आएगा कोई मरेगा तो मरेगा यह है यूनिवर्स यूनिवर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन क्या चाहता है कौन नहीं चाहता है कौन जीना चाहता है कौन करना चाहता है ड मैटर यूनिवर्स वर्क्स अपॉन द लॉज ऑफ कॉज
एंड इफेक्ट जो अपने हिसाब से अपने आप चलता है आप कुछ भी चाहते रहो लेकिन अगर आपको कोई बीमारी होनी है तो होनी है मरना है तो मरना है यह इस यूनिवर्स की सच्चाई है बट इसको हम नहीं देखना चाहते क्यों क्योंकि देखने में ना बड़ा बुरा लगता है तो अच्छा क्या लगता है कि अगर मैंने सोच लिया तो यह हो जाएगा वो हो जाएगा व्ट एवर इस चक्कर में हम जाकर के बुरे तरीके से फस जाते हैं इनफैक्ट इनका जो क्वेश्चन है अगर उसको आप ध्यान से सुनोगे ये सिर्फ का नहीं है यह ऑलमोस्ट
हर एक के माइंड में हर रोज यह थॉट घूमता रहता है कि क्या मैं जो कर रहा हूं या कर रही हूं वो सही है या नहीं है क्या मुझे करते रहना चाहिए या छोड़ देना चाहिए य किसके माइंड में नहीं चलता है चाहे करियर हो चाहे जॉब हो जॉब मिल जाती है तब भी नहीं मिलती है तब भी क्या मुझे ट्राई करते रहना चाहिए नहीं करना चाहिए क्या मुझे बिजनेस करना चाहिए क्या मुझे जॉब करना चाहिए क्याय रिलेशनशिप में रहना चाहिए या छोड़ देना चाहिए क्या चलता रहता है नहीं चलता रहता है तो अब
यहां पर मेनिफेस्टेशन का क्या रोल है यह मेनिफेस्टिंग के मेरी रिलेशनशिप बहुत अच्छी हो लेकिन जो साथ में पार्टनर है वह टॉक्सिक है अब क्या करोगे ऐसी मेनिफेस्टेशन का वो तो फसा देगी आपको क्योंकि आपने तो मेनिफेस्ट कर लिया है कि मेरी रिलेशनशिप बहुत अच्छी है तो आज नहीं तो कल य अच्छी होगी आपने कोशिश करी एक साल दो साल 5 साल 10 साल 20 साल और वो अच्छी नहीं हुई और वो अच्छी हो ही नहीं सकती क्योंकि जो इंसान है उसका बेसिक नेचर चेंज नहीं होता है मैंने क्या कहा वो इंसान टॉक्सिक है टॉक्सिक
मतलब कि उसको सिर्फ अपनी पड़ी है और किसी के सुख दुख की कुछ पड़ी ही नहीं है या फिर ये कह लो कि आपको दुख दे कर के उसको मजा आता है आपको नीचे गिरा करके उसको मजा आता है अब ऐसी रिलेशनशिप में आप हो बट आपने पूरी जिंदगी बैठ कर के मेनिफेस्ट किया किसी की बातें सुन कर के जो किसी पॉडकास्ट में बैठ कर के कुछ भी उसके बारे में बोल रहा है या किसी ने कोई बुक लिख दी और वो बुक बेस्ट सेलर है और होगी ही क्योंकि शॉर्टकट है अरे भाई आपको लॉटरी
जतनी है मेनिफेस्ट करो आपको कितना चाहिए एक करोड़ रुपए चाहिए देखो एक तरीका तो यह है कि यह सारी बातें सुनो समझो दिमा लगाओ उसके बाद भी बहुत सारा कंफ्यूजन होगा दूसरा क्या है एक करोड़ चाहिए लिख करके लगा दो उसको देखते रहो सोचते रहो बाकी यूनिवर्स के ऊपर छोड़ दो वो कैसे होगा कब होगा बट होगा देखो मेरे साथ भी यही हुआ था मैंने ना आज से पा साल पहले बस लिख करके कहीं पर छोड़ दिया था और देखो आज मेरे साथ में हो गया भाई तू अकेला नहीं है तेरे जैसे और लाखों लोगों
ने पता नहीं क्या-क्या लिख करके कहां-कहां छोड़ा किसी का कुछ नहीं हुआ और तेरा जो हुआ एक बार पूरा डिटेल में समझाइए जरा कैसे कैसे हुआ तो फिर तेरे को पता लगेगा खुद अगर तेरा दिमाग खुला हुआ है कि वो कैसे हुआ क्यों हुआ और उसमें और कितने सारे फैक्टर्स इवॉल्वड हैं सबसे बड़ी चीज लक का कितना बड़ा रोल है डेस्टिनी का कितना बड़ा रोल है जिसको हम इग्नोर करते हैं उसमें मेनिफेस्टेशन का कोई रोल नहीं है दैट विल अननेसेसरी मेक यू मोर एंड मोर सुपरस्टिशस इंक्रीज योर स्ट्रेस एंजाइटी क्योंकि एक तरफ से आप मेनिफेस्ट
करने की कोशिश कर रहे हो दूसरी तरफ से अंदर से आपको पता है कि पता नहीं वो होगा नहीं होगा जब तक नहीं मिला तो ऑल आई एम ट्राइट से इज कि उसको छोड़ दो जो आपका डिजायर है उसके लिए जो एक्शन लेना पड़ेगा यू हैव टू जस्ट अंडरस्टैंड वेदर ट एक्शन इज इन द राइट डायरेक्शन और नॉट कमिंग बैक टू द क्वेश्चन राइट एक्शन कुड बी नॉट टेकिंग एक्शन एट ऑल इन दैट डायरेक्शन तो उस सिचुएशन में राइट एक्शन क्या होगा क्या उस काम को करना या छोड़ना क्या उसी तरह से करना जिस तरह
से हम करते आए हैं मा लो तीन बार हमने ट्राई किया किसी पर्टिकुलर करियर में और नहीं हुआ तो क्या हम चौथी बार कोशिश करें पांचवी बार करें छठी बार करें या फिर समझे कि जो तीन बार हमने गलती करी वह क्या करी फिर उसको रेक्टिफाई करें फिर चौथी बार एक्शन ले मेनिफेस्टेशन को तो छोड़ ही दो जस्ट फॉरगेट अबाउट इट उसका तो कोई रोल है ही नहीं उस सिचुएशन में जब आपको ये डिसाइड करना है कि हमें कोई काम करना है नहीं करना है उसका कोई रोल नहीं है तोब रोल किसका है आपको यह
समझना पड़ेगा रुक करके टिक करके एक जगह पर पेपर पेन लेकर के कि इस सिचुएशन में क्या करना सही होगा और क्या करना गलत होगा हार्ड वर्क का भी कोई रोल नहीं है मोटिवेशन का कोई रोल नहीं है आपको ये लग रहा है उस सिचुएशन में आकर के अगर मेरी कोई वीडियो देख लोगे या कोई आ कर के आपको मोटिवेट कर देगा तो पता नहीं क्या हो जाएगा तो शायद वो हो जाएगा जो मैं चाहती हूं मैं सोचती रहूंगी तो शायद हो जाएगा जो मैं चाहती हूं या फिर इमेजिनरी कुछ चीजें दिमाग में बैठी हुई
है कि अच्छा मैं ना ये करना तो चाहती हूं लेकिन मेरे घर वाले मुझे सपोर्ट नहीं रहे अगर घर वाले सपोर्ट कर दे तो मैं यह कर लूंगी हो सकता है घर वाले सपोर्ट कर ले उसके बाद भी वह ना हो इस सच को देखना पड़ेगा तो वंस यू सी दैट एज इट इज अब आप इस सिचुएशन में हो कि अब आप अपनी लाइफ के लिए एक सही डिसीजन ले सकते हो देर इज अ पॉसिबिलिटी तब तक तो पॉसिबिलिटी ही नहीं है बट इट रिक्वायर्स हेल लट ऑफ पेशेंस एंड अ बेसिक लेवल ऑफ अंडरस्टैंडिंग एंड
इंटेलिजेंस टू अंडरस्टैंड व्हाट आई एम ट्राइम टू से मतलब आपको क्या करना है ऐसी सिचुएशन में जब भी लाइफ में बहुत कंफ्यूजन हो कॉन्फ्लेट हो रुक जाओ बिल्कुल ऐसा है जैसे अगर कोई इंसान परेशान है अब वो उस परेशानी के जोन में वो और एक्शन लेगा तो परेशानी और बढ़ेगी या कम होगी उस वक्त उसको एक कूल और काम माइंड चाहिए आराम से रुको जो भी आपकी लाइफ की सिचुएशन है टिक करके बैठो पेपर पेन लो लिखो कि आपके पास में क्या रिसोर्सेस है क्या स्ट्रेंथ है क्या वीकनेसेस यह जो नहीं हुआ अभी तक आपने
ट्राई किया क्यों नहीं हुआ उसके पीछे क्या रीजन है क्या आपको पता है क्या नहीं पता है क्या आपको लगता है क्या सच है क्या झूठ है हर एक चीज को आराम से समझो जैसे अगर रिलेशनशिप की बात करी जाए तो रिलेशनशिप में आपने कितना इन्वेस्ट किया कितना नहीं किया दैट डजन मैटर आप क्या चाहते हो क्या नहीं चाहते हो दैट डजन मैटर व्ट मैटर्स इज कि एक्चुअल में में वो रिलेशनशिप अच्छी होने की पॉसिबिलिटी है या नहीं है उसमें कंपैटिबिलिटी नाम की चीज है या नहीं है बेसिक लेवल ऑफ अंडरस्टैंडिंग रिस्पेक्ट है या नहीं
है क्या जो इश्यूज है वो टेंपररी है या परमानेंट नेचर के है अगर टेंपररी है तो उसका सलूशन निकाला जा सकता है या कुछ इश्यूज ऐसे होते हैं जिसके सॉल्यूशंस निकाले जा सकते हैं कुछ इशू ऐसे होते हैं जिसका सलूशन नहीं निकाला जा सकता है तो बेटर यह है कि उस रिलेशनशिप को कमिटमेंट लेवल प ले जाने से पहले ही खत्म कर दो मतलब शादी से पहले ही खत्म कर दिया जाए अब मैं ये नहीं कह रहा कि यह करना चाहिए ल आई एम ट्राइम टू से इज कि करना है या नहीं करना है उसको
समझना आपको ही पड़ेगा कोई और यह नहीं कर सकता खुद अगर समझने की कैपेबिलिटी नहीं है या फिर लगता है कि मैं शायद खुद नहीं समझ पाऊंगी तो किसी साइकोलॉजिस्ट के पास में जाकर के किसी काउंसलर के पास में जाकर के जो कि प्रोफेशनल्स होते हैं इन चीजों को समझने में उनके पास जा करर के बैठ कर के समझने में कोई बुराई नहीं है बट हम लोगों का ऐसा माइंडसेट नहीं है द मोमेंट आप अपने घर पर जाकर के बोलोगे कि मैं एक साइकोलॉजिस्ट के पास में जाकर के यह समझना चाह रही हूं कि मुझे
अपने करियर में क्या करना है रिलेशनशिप में क्या करना है घर वाले क्या कहेंगे अरे पागल है क्या हमारे पास बैठ जा हम ही समझा देते हैं तेरे को उनको बोलो आज तक आप खुद की तो लाइफ सर्ट आउट कर नहीं पाए हो मतलब आप मुझे क्या समझा रहे हो रिलेशनशिप के बारे में अपनी रिलेशनशिप देखी है कभी आपने आप समझ रहे हो यू नीड एन अनबाय पॉइंट ऑफ व्यू अब वो आपकी कोई फ्रेंड हो सकती है या हो सकता है या कोई ऐसा इंसान हो सकता है जो एक्चुअल में आपका वेलविशर हो बशर्ते है
कि उसकी इंटेलिजेंस लेवल उस लेवल की हो कि वो अपने बायस से हट करके आपको एक सही एडवाइस दे पाए इसीलिए मैंने क्या कहा कि एक प्रोफेशनल एडवाइस लेने में कोई बुराई नहीं है अब आप कहोगे उसमें तो बहुत पैसा लग जाएगा सर मैं तो मिडिल क्लास बैकग्राउंड से हूं मेरे पास में इतना पैसा नहीं है अच्छा आपके पास में कोचिंग के लिए ₹ लाख देने के लिए है एक काउंसलर को 000 देने के लिए नहीं है सर लेकिन कोचिंग तो सब लेते हैं ना सर ये काउंसलिंग तो कोई नहीं लेता है साइकोलॉजिस्ट के पास
में कौन जाता है मेरे को कोई प्रॉब्लम थोड़ी ना है सर आप क्या बोल रहे हो मैंने घर पर बता दिया तो लोग तो मेरी धजिया उड़ा देंगे क्योंकि यहां पर लोगों की एक बेसिक लेवल ऑफ अंडरस्टैंडिंग है ही नहीं बहुत कम लोगों की है ओवरऑल लाइफ को लेकर के यहां पर लोग सिर्फ हार्ड वर्क में बिलीव करते हैं बेटे मेहनत करो सब हो जाएगा हमें विश्वास है हो जाएगा बस इसी पर जी रहे हैं साइंटिफिक माइंड नहीं है बहुत कम लोगों का है सुपरस्टिशस माइंड है कि तू कर बेटा अपनी तैयारी कर मैंने मांग
लिया है तेरा हो जाएगा मैं कह रही हूं तेरा हो जाएगा और आप ऐसी एडवाइस के बेस प एक्ट करते चले जा रहे हो और पा साल हो गए कुछ नहीं हुआ अब बैठ करके रो रहे हो कि अब मैं क्या करूं अब तो मैं ना इधर की रही ना उधर की रही कैन यू अंडरस्टैंड व्ट आई एम टॉकिंग अबाउट साइकोलॉजी इज साइंस इट इज नॉट फिक्शन एक पूरी की पूरी साइंस है मतलब बहुत सारे लोगों ने स्टडी करी और समझा कि हमारी जो ब्रेन है किस तरीके से काम करती है तो किस सिचुएशन में
हमको क्या करना चाहिए क्या हमारी स्ट्रेंथ है क्या वीकनेसेस है क्या हमारे लिए सही होगा क्या गलत होगा तो इफ यू गो टू अ साइकोलॉजिस्ट प्रोफेशनल साइकोलॉजिस्ट देर इज नो हार्म इन दैट मान लो एज एन एग्जांपल कि मैं अगर एक प्रोफेशनल प्रॉब्लम सॉल्वर हूं वैसे नहीं हूं बट अगर हूं और मैं आपसे चार्ज करता हूं 000 एक घंटे के सेशन का और बैठ करके आराम से आपकी प्रॉब्लम को समझता हूं और समझ करके फिर उसका सलूशन निकालने की हम कोशिश करते हैं मिल कर के या मैं आपसे ही ऐसे क्वेश्चन पूछता हूं कि आपका
ही माइंड क्लियर होता चला जाए क्योंकि काउंसलर का एक्चुअल रोल यही होता है यह नहीं कि आपको बताना कि आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं आपसे ऐसे क्वेश्चन पूछना कि वो क्लेरिटी आपके खुद के अंदर से निकल करके आ जाए तो अगर मैं एक प्रोफेशनल प्रॉब्लम सॉल्वर हूं जो आपसे 5000 एक घंटे का ले रहा हूं तो क्या वो पैसे देना एक एक्सपेंस होगा आपके लिए या एक इन्वेस्टमेंट होगी क्या ये लाइफ भी सबसे इंपॉर्टेंट इन्वेस्टमेंट नहीं होगी बट ऐसे क्या कभी हम सोचते हैं ऐसे क्या कभी हम एक्ट करते हैं नेवर यहां पर तो
हर इंसान फन्ने खा है अपने आप में आप किसी के भी पास चले जाओ एडवाइस लेने के लिए सब एडवाइस देने को तैयार बैठे हैं चाहे उनके पास में उससे रिलेटेड नॉलेज हो या ना हो एक्सपीरियंस हो या ना हो एक बेसिक लेवल ऑफ एप्टिट्यूड या फिर अंडरस्टैंडिंग ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग हो या ना हो कोई भी आक के आपको कुछ भी बोल के चला जाएगा और उसके बेस पर आप अपनी लाइफ जी रहे हो उसके बेस पर अपना टाइम लगा रहे हो पैसा लगा रहे हो योर एंटायस ऑफ व्हाट जैसा आपको लगता है या आपके
घर वालों को लगता है या आपके आसपास वालों को लगता है देर आर लॉट्स एंड लॉट्स ऑफ फैक्टर्स विच आर इवॉल्वड इन दिस देखो फॉर एग्जांपल मान लेते हैं कि आप मेरे पास आए अपने करियर का डिस्कशन करने के लिए कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं करना चाहिए सबसे पहले तो मैं ये समझूंगा कि आपका जो बेसिक पर्सनालिटी टाइप है वो क्या है क्या वो करियर उसके साथ में कंपैटिबल भी है या नहीं है सिर्फ ये इंपॉर्टेंट नहीं है कि आप वो कर लो क्या वो कर के बाद आप उसम टिके भी रहोगे अगले
10 20 साल 50 साल पीसफुल रह पाओगे खुशी की बात नहीं कर रहा मैं कह रहा हूं पीसफुल रह पाओगे या फिर आपकी पर्सनालिटी एक अलग डायरेक्शन में और करियर किसी और ही डायरेक्शन में आप भाग रहे हो तो पहले हम उसको फिगर आउट करेंगे फिर देखेंगे कि अब उसमें ऑप्शंस क्या क्या है अभी तक आपने क्या किया है उसका क्या रिजल्ट आया है क्या वह रिजल्ट उसके पास में है कट ऑफ के पास में है तो तो एक्चुअल में पॉसिबिलिटी है कि शायद अगली बार आप ट्राई करोगे तो हो जाएगा बट मान लो कट
ऑफ चाहिए 100 में से 95 आपके आ रहे हैं 100 में से 50 लेकिन आपको लगता है कि मेरा अगली बार हो जाएगा पिछली तीन बार से कितना आया 50 60 50 अबकी बार नहीं नहीं अबकी बार तो 98 आएगा कुछ भी लगता रहे उससे क्या फर्क पड़ता है क्या आपका होता है नहीं होता है ये लाइफ में आप आगे बढ़ते हुए पीछे रह जाते हो या स्ट्रगल करते हो इस यूनिवर्स का लॉ है सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट तो खुद को ही फिट बनाना पड़ेगा यूनिवर्स को आपकी नहीं पड़ी है यूनिवर्स के नेचर को ध्यान
से देखो जानवरों को देखो इंसानों को देखो यहां पे लड़ाई चल रही है 24 घंटे यहां पर जो स्ट्रांग है वह बचा रह जाता है वह टिकता है बाकी जो वीक है उसको दुनिया बेच के खा जाती है यह सच्चाई है तो खुद को स्ट्रांग बनाने का मतलब क्या है कि पहले समझना पड़ेगा कि अभी तक आपने क्या किया क्या उसमें और एफर्ट लगाना बनता है या नहीं बनता है नॉट ऑन द बेसिस ऑफ जो मुझे लगता है आपको लगता है या आपके घर वालों को लगता है ऑन द बेसिस ऑफ एक्चुअल फैक्ट ऑफ द
मैटर बाय स्टडिंग द आउटकम जो भी आपने तैयारी करी उसका एक आउटकम आया रिजल्ट आया वो रिजल्ट हमको देखना पड़ेगा कि कितना पास कितना दूर है और अगर बहुत दूर है तो क्या पास होने की गुंजाइश भी है और अगर दूर है तो क्यों है और अगर पास है तो ऐसा क्यों हो रहा है कि आप इतना पास पहुंच करके भी उसको कर नहीं पा रहे हो अच्छा कुछ डिस्ट्रक्शंस है तो उसको कैसे खत्म करना है दैट वी नीड टू फिगर आउट मान लो मोबाइल फोन है ा है ये है वो है तो उससे कैसे
बाहर निकलना है नॉट थियोरेटिकली बट एक्चुअली उसके क्या तरीके हैं क्योंकि अगर जल्दी बाजी में आपने कुछ किया तो जल्दी बाजी में जैसे शुरू करोगे वैसे ही वो चीज खत्म भी हो जाएगी एक्साइटेड हो गए कि नहीं मेरे को समझ आ गया है कि यह ना मेरा नहीं हो पा रहा क्योंकि यह मैं अपना दो घंटा डेली समझ आ रहा है आप लोगों को आ रहा है ना यस सिर्फ ये नहीं सोचना कि इस सिचुएशन में ये करना है यानी आप आए और मैंने आपको कहा कि आप एक काम करो ये ऐप हटा दो यह
कर दो ये कर दो ये कर दो ये सब्सक्रिप्शन मत लो ये मत लो ये इसको बोलते हैं सेकंड ऑर्डर थिंकिंग यानी हमें ये भी सोचना होगा कि अगले दो दिन बाद जब वापस से ये सब शुरू होगा उसको कैसे रोकना है तो उसके लिए दो दिन में कुछ ऐसा करना होगा कि आपका जो माइंड है वो क्लियर हो जाए कि मुझे क्या करना है क्या नहीं करना है और वो क्लियर एकदम से नहीं होता है वी हैव टू रिइंफोर्स इट तो हो सकता है आपको कोई गाना मिलेगा सुनने के लिए जिसको आप दिन में
20 बार सुनोगे हो सकता है जगह-जगह आपको अपने कमरे में कुछ पोस्टर्स लगाने होंगे कि दिस इज व्हाट आई नीड टू डू इन ऑर्डर टू गेट दिस बट नॉट जस्ट दैट उसके पीछे की फीलिंग क्या है इमोशन क्या है उसको हाईलाइट करना होगा नहीं हुआ ना समझ में नहीं आया ना नहीं आया मैं थोड़ा सा एक्सप्लेन करता हूं देखो फॉर एग्जांपल आप सीए कर रहे हो तो इंपॉर्टेंट ये नहीं है कि मेरा सीए हो गया तो क्या होगा उसके बेस पर आप आपकी लाइफ में ऐसा क्या हो जाएगा और क्या वह बहुत मैटर करता है
आपके लिए य थोड़ा बहुत मैटर करता है ट य नी टू फिगर आउट और उसको पकड़ के रखना होगा अगर सीए हो भी गया आपका या नहीं भी हुआ तो क्या फर्क पड़ने वाला है अगर आप कहते हो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा तो फिर व क्रैक करना नेक्स्ट इंपॉसिबल बट अगर आप कहते हो अगर व होने की वजह से मेरी लाइफ में यह चेंज हो जाएगा यानी रोज की जो घर में जस्ट एन एग्जांपल रोज की घर में को लेकर के प्रॉब्लम हो रही है वो प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी क्योंकि मेरे पास में सीय
आ गया अब मुझे जॉब मिल जाएगी कम से कम 40 हज महीने की 00 महीने से मैं अपने घर की यह सारी प्रॉब्लम सॉल्व कर दूंगा यानी जो मेरी मदर रोज बैठ कर के रो रही है व रोना धोना बंद हो जाएगा मेरे फादर जो इतनी ज्यादा स्ट्रेस में है परेशान है उनकी लाइफ कम हो रही है उनकी लाइफ बढ़ जाएगी समझ रहे हो इसके पीछे के साथ में क्या जुड़ा हुआ है उसको फोरफ्रंट में रखो अब यह आपका गोल है और यह मत सोचो कि मेरे को इसको मेनिफेस्ट करना है डोंट ब्रिंग इन न्यू
कांसेप्ट नट मेक इट योर गोल गोल किसको बनाया आपने सीए को क्लियर करना नहीं सीए को क्लियर करने की वजह से जो एक्चुअल में होने वाला है आपकी लाइफ में व्हाट डज इट मीन टू यू एंड हाउ इंपोर्टेंट इज दैट यहां तक भी हम कब पहुंचे जब य क्लियर हो गया कि आपका जो रिजल्ट है ट इज ऑलमोस्ट इन लाइन यानी आपका जो पास्ट ट्रैक रिकॉर्ड है उसके बेसिस पर फ्यूचर में आप सीए कर सकते हो तब यह स्टेप आया क्योंकि अगर सीधा यह स्टेप आ गया तो यह आपको और फसा देगा क्योंकि आप अपने
मां-बाप की प्रॉब्लम तो सॉल्व करना चाहते हो उसके लिए क्या करना पड़ेगा सीए क्रैक करना पड़ेगा ब सीए क्रैक करने के लिए जो कैपेबिलिटी आपके अंदर होनी चाहिए वो है ही नहीं अब क्या करोगे मान लो एक सिंगिंग कंपटीशन में आप जाना चाहते हो बेसरे हो अब क्या करोगे सुरताल का बेसिक ज्ञान तो होना चाहिए अब आप कहते हो नहीं नहीं मैं तो यह चाहता हूं यह हो गया तो मजा आ जाएगा पूरी फैमिली में फ्रेंड्स में मेरे जो माबाप है उनका सर गर्भ से ऊंचा हो जाएगा ये हो जाएगा वो हो जाएगा सारा आपने
पूरी कहानी रच दी अपने माइंड में बट कैपेबिलिटी ही नहीं है तो हमने शुरू कहां से किया पहले रियलिटी को समझा इसको स्टेप वन देखो फिर रियलिटी को समझ कर के फिर हम आगे आए फिर हम और आगे आए फिर हम और आगे आए फिर हमने गोल को पकड़ा फिर गोल को देखा व्ट डज ट गोल मीन टू यू फिर उसके बेसिस पर डिस्ट्रक्शन को हमने काउंटर किया तो ये स्टेप बाय स्टेप हम आगे बढ़े हैं ध्यान से देखोगे तो लोग क्या करते हैं सीधा छलांग मारते शकट अरे यह सब करने की क्या जरूरत है
आपसे हो पाएगा नहीं हो पाएगा एवरीथिंग पॉबल सब कुछ हो सकता है ठीक है कुछ देखने की जरूरत है कि क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा डिस्ट्रक्शन अरे डिस्ट्रक्शन अपने खत्म हो जाएगी आप बस यह सोचो आपको क्या चाहिए अरे वाह इससे हो जाएगा हा क्यों नहीं होगा विश्वास रखो विश्वास में बहुत ताकत है बिलीव इन रसेल्फ गड़बड़ हो गई है इट इ कॉल्ड ओवर सिंपलीफिकेशन ऑफ वेरी कॉम्प्लेक्शन कॉल्ड लाइफ ओवर सिंपलीफिकेशन बहुत बड़ी प्रॉब्लम है यह उन लोग की प्रॉब्लम है जिनका माइंड अभी मैच्योर नहीं हुआ है यानी जिनको रियल लाइफ में
कोई एक्सपीरियंस नहीं है आप लोग की एज आईम अमिंग 20 2 साल के आसपास होगी तो इस में एक्चुअल में आपको लाइफ का कुछ भी एक्सपीरियंस नहीं है पहले तो सच को देख लो अगर अपने आप को समझदार समझते हो तो आपसे बड़ा बेवकूफ कोई नहीं है एक्चुअल में आपको कुछ नहीं पता है कि लाइफ क्या होती है यानी जो आप करना ते हो वो करने के बाद में लाइफ अच्छी होने वाली या बुरी होने वाली यह तक आपको नहीं पता है क्लेरिटी नाम की चीज कहीं दूर दूर तक नहीं है क्या करना है क्या
नहीं करना है दोनों ही क्लियर नहीं है तो जब यह बात समझ आ जाएगी देन यू विल बी एबल टू अंडरस्टैंड कि अच्छा नाउ आई नीड सम हेल्प हेल्प इन द सेंस के समवन हु इज मोर क्वालिफाइड देन मी समवन हु इज मोर एजुकेटेड देन मी इन दिस फील्ड जिसमें मैं जाना चाहती हूं सम बडी हु इज मोर एक्सपीरियंस देन मी इन दिस फील्ड जिसमें मैं जाना चाहता हूं मुझे किसी ना किसी की हेल्प चाहिए गी किसी ना किसी की गाइडेंस चाहिए गी दैट कुड बी अ बुक ट कुड बी अ पर्सन ट कुड बी
अ प्रोफेशनल जो आपसे थोड़े से पैसे लेगा दो चा 5000 00 ले भी लिए तो क्या चला गया आपका टाइम बचा पैसा बचा ऐसे सोचो तो अगर ध्यान से मेरी बातों को समझोगे तो मैंने आपको कोई क्लियर कट जवाब नहीं दिया है आंसर नहीं दिया है कि करो या मत करो मैंने आपको सिर्फ यह समझाया है कि समझते क ध्यान से समझना होता है आराम से समझना होता है कई बार थियोरेटिकली चीजें नहीं समझ आती है तो प्रैक्टिकली उसको करके देखना होता है जैसे अगर मैं आपको बिजनेस का एग्जांपल दूं तो हम कोई काम कर
रहे होते हैं तो थरेट कली हमारे माइंड में बन जाता है एक पूरा का पूरा स्ट्रक्चर कि हां यह करने से यह हो जाएगा फिर जब एक्चुअल में करके देखते हैं तब समझ आता है यह करने से यह नहीं होता है यह करने से भी यह नहीं होता है लेकिन यह करने से यह होता है करके समझ आता है माइंड में समझ नहीं आता है ऐसे अपने करियर में कई बार प्रैक्टिकली जो भी आप करना चाहते हो उससे रिलेटेड बहुत सारी कम्युनिटीज होती हैं बहुत सारे ऐसे ग्रुप्स होते हैं आजकल तो ऑनलाइन ऑफलाइन जहां पर
आप जा सकते हो वहां पर बड़े पोलाइट जा कर के उन लोगों को यह बोल सकते हो कि मैं अभी यह करने का सोच रही हूं व्हाट्स योर एडवाइस कैन यू शेयर सम ऑफ योर एक्सपीरियंस विद मी कोई भी मना नहीं करेगा तो वहां से आपको कुछ एक्चुअल में सही क्लेरिटी मिलनी शुरू हो जाएगी अब वहां पर भी किसी एक ने कुछ बोल दिया तो उसकी बात को पकड़ के मत बैठो 10 लोगों से बात करो तब आपके पास में डटा आएगा उसको कंसोलिडेट करो फिर समझो कि आपको क्या लगता है और क्या सच है
दोनों में क्या फर्क है उसको देखने का दम रखो इस तरह से आराम से ठंडे दिमाग से चीजों को समझना होता है जो एडवाइस आपको मिल रही है चारों तरफ से उसको सेग गट करना होता है कि क्या फालतू की एडवाइस है क्या काम की एडवाइस है फालतू की एडवाइस देने वाले बहुत लोग बैठे हैं या फिर मोटिवेटेड एडवाइस देने वाले भी बहुत लोग बैठे हैं मोटिवेटेड मतलब उनका कोई सेल्फ इंटरेस्ट है उस एडवाइस को देने में तो बायड हो गई यानी आप कुछ करना चाहते हो और आप जा कर के किसी ऐसे से पूछ
रहे हो जिसका व ब्रेड एंड बटर है क्या वह आपको कभी भी सही एडवाइस देगा वो तो अपने फायदे के लिए देखेगा ना उसको तो अपनी पड़ी है जैसे फॉर एग्जांपल आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हो अब आप जा कर के किसी ऐसे इंसान से पूछ रहे हो जिसका अपना इंस्टिट्यूट है जिसका वो ब्रेड एंड बटर वो कभी भी आपको यह कहेगा कि आप में कैपेबिलिटी नहीं है यह करने की आप रहने दो मैं आपका एक बेसिक सा टेस्ट लेता हूं 10 पेज का और वह टेस्ट लेकर के एक हुक की तरह यूज नहीं
करता हूं उस टेस्ट को हुक समझते हो मार्केटिंग की लैंग्वेज में जैसे मछली को पकड़ने के लिए एक हुक होता है उससे मछली को पकड़ा जाता है उसमें कुछ थोड़ा सा कुछ ऐसा उसमें लगाया जाता है जिससे कि उस मछली के मुंह में पानी आ जाए वो जाकर के उसको पकड़े और वो मछली फस जाए तो वो हुक की तरह यूज नहीं करेगा उस टेस्ट को यानी क्या आपने टेस्ट दिया बहुत बढ़िया सिर्फ आपने इस टेस्ट को पास नहीं किया अब आपको स्कॉलरशिप भी मिल रही है हमारी तरफ से सीधा 25 पर ऑफ और आप
फूल करके गुप्पा हो गए हो आप और आपके घर वाले अरे वाह मेरा बच्चा उसको स्कॉलरशिप मिल गई है अरे वो पहले से ही सारी कैलकुलेशन हो रखी है ₹ लाख है तो उसमें से 25 पर पहले ही उन्होंने कम कर दिया या ये कह लो बढ़ा दिया जैसे सेल में नहीं करते आप खुश हो रहे हो कि मेरे को 50 पर डिस्काउंट मिल गया अरे पहले 300 का 600 किया फिर 50 पर दिया एक्चुअल में 300 का ही है इसको क्या कहेंगे एक ऐसी एडवाइस जो कि मोटिवेटेड है जिसके पीछे सेल्फ इंटरेस्ट है उस
इंसान का या फिर किसी ऐसे आदमी की एडवाइस जो उसके अगेंस्ट है वह भी गलत है वह आपको उल्टा ही बोलेगा उसके बारे में यह करना है अरे इसमें क्या पड़ा है बेकार है इसमें कुछ नहीं है ये एक अलग म हो गया एक है जो आपको खींच रहा है अपनी तरफ एक है जो आपको दूर भगा रहा है आपको एक अनबाय ओपिनियन चाहिए वहां पर कोई ऐसा इंसान मान लो जिसने क्रैक किया है अब वो बैठे आपके साथ में आधा घंटा एक घंटा स्पेंड करे और आपसे समझे क्योंकि उसको पता है कि उसको कैसे
निकालते हैं तो अब वो बैठ कर के समझे या ऐसे 10 लोग बैठ करके आपसे समझे आप उनको किसी तरीके से अप्रोच करो डायरेक्टली इनडायरेक्टली और वो 10 में से सात लोग या छह लोग आपको बोल द तुम कर लोगे देन इट इज वर्थ गिविंग अ शॉट बट मानो 10 में से 10 के 10 बोल रहे हैं भाई तुम रहने दो बट वो इंस्टिट्यूट वाला बोल रहा है अरे तुम तो यह कर दोगे वो कर दोगे तुम तो 100 आउट ऑफ 99 बस एक क्वेश्चन तुम्हारा गलत हुआ है इस वजह से तुम्हें स्कॉलरशिप मिल रही
है 25 पर की आ जाओ जवाइन करो फोन आ रहे है आपके घर प सुबह से रात तक तो सेल्स है मार्केटिंग है टैक्टिक्स है कांट यू अंडरस्टैंड दैट बट मजे की बात क्या है मैंने बोल तो दिया काट यू अंडरस्टैंड कैन नॉट अंडरस्टैंड ट क्योंकि आपके पास में वो एक्सपीरियंस नहीं है कि आप यह सब समझ सको जैसे आपको यह तो पता है कि ये जो सोशल मीडिया वेबसाइट है वहां पर या एप्स है वहां पर ज्यादा टाइम नहीं लगाना चाहिए आपके लिए अच्छा नहीं है आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है लेकिन फिर
भी फस जाते हो ना वाई बिकॉज यू डोंट अंडरस्टैंड व्ट इज बिहाइंड दैट उसके पीछे जो एल्गोरिथम काम कर रहा है उसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोलते हैं च इज सो पावरफुल के अब तो वो डोमेन में है इन द सेंस कि आप जा कर के देख सकते हो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितनी पावरफुल है जा करके कुछ भी टाइप करो मेरे को इस पर्टिकुलर टॉपिक केपर ऐसे लिख करके दे दो कुछ सेकंड्स के अंदर इतना बढ़िया ऐसे लिख देंगे जो आप अगर लिखना चाहो 10 दिन में भी तो नहीं लिख पाओगे तो क्या आपको य समझ नहीं आ
रहा है कि आप कुछ भी नहीं हो एआई के आगे अगर यह बात सिर्फ थिकली नहीं आप एक्चुअली समझ जाओ तो आपको समझ आ जाएगा व्ट इज इट ट यू आर फाइटिंग विद आपका अपोनेंट कौन है जिससे आप जीतने की बात कर रहे हो वो कोई कमजोर अपोनेंट नहीं है बहुत स्ट्रांग है इस तरह से इस दुनिया में जहां पर के यह दो तरह के लोग मिलेंगे आपको इन मेजॉरिटी ऑफ द केसेस जो या तो आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहे होंगे जैसे होता नहीं किसी दुकान के बाहर कोई खड़े होकर के शोर मचा रहा
है सबसे बढ़िया माल यही है आ जाओ आ जाओ आ जाओ आ जाओ इससे बढ़िया माल कहीं नहीं मिलेगा इस तरह के लोग मिलेंगे वो अपनी तरफ आपको अट्रैक्ट कर रहे हैं खींच रहे हैं दूसरे हैं जो आपको यह कह रहे हैं नहीं यह भी बेकार है वो भी बेकार है वो भी बेकार है वो भी बेकार है सब कुछ ही बेकार है मतलब अल्ट्रा ऑप्टिमिस्टिक लोग बट वो ऑप्टिमिस्टिक आपके फ्यूचर के लिए नहीं है अपने फ्यूचर के लिए या फिर अल्ट्रा पेसिम मिस्टिक लोग वो कह रहे हैं नहीं यह सब बेकार है बस यही
एक ऑप्शन है लाइफ में और तो कुछ है ही नहीं अगर ये हो गया तो बढ़िया है लाइफ नहीं हुआ तो सब बेकार है तो एक तरफ आपको मिलेंगे नरो माइंडेड लोग एक तरफ ऐसे लोग मिलेंगे जिनका जो माइंड है वह बहुत शार्प है लेकिन वो अपने माइंड को यूज कर रहे हैं अपने फायदे के लिए उसमें चाहे आपका नुकसान होता है हो जाए उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है तो दोनों तरफ से आप फसो ग तो हर तरफ से दुनिया आपको फसाने की पूरी कोशिश कर रही है ऐसी दुनिया में आप अपने लिए एक
जगह बनाने की कोशिश कर रहे हो ट्रैप्स चारों तरफ है कोई आपके अटेंशन को कैप्चर करने की कोशिश कर रहा है कोई आपके पैसे को कैप्चर करने की कोशिश कर रहा है कोई डायरेक्टली कोशिश कर रहा है कोई इनडायरेक्टली कोशिश कर रहा है ऐसे में आप अपने लिए एक जगह बनाने की की कोशिश कर रहे हो तो इसके ऊपर टाइम देना तो बनता है ना कि क्या करना चाहिए क्या नहीं तो टाइम लगाओ गिव टाइम फॉर योरसेल्फ फॉर योर फ्यूचर बाय टेकिंग योर पास्ट इनटू अकाउंट एंड योर प्रेजेंट सरकमस्टेंसस उस सबको समझ करके फिर एक
डिसीजन लो कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए दिस इज द राइट वे टू टेक डिसीजंस इन लाइफ और