सही फैसला लेना सिख जाओ | Buddhist Story on Decisions | Bodhi thinkspy

2.22M views4432 WordsCopy TextShare
Bodhi Thinkspy
सही फैसला लेना सिख जाओ | Buddhist Story on Decisions | Bodhi thinkspy We inspired Buddha inspire...
Video Transcript:
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए वीडियो में हमारी जिंदगी में कई बार हम खुद को एक मुश्किल घड़ी में पाते हैं कई बार हमें बड़े फैसले लेने पड़ते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता होता कि वह सही है या गलत क्या उस फैसले का परिणाम हमारे जीवन में खुशियां लाएगा या मुसीबत लेकिन कई बार हमारे पास सही निर्णय लेने की सुझाव नहीं होते और हम जल्दबाजी में फैसला कर लेते हैं और उन फैसलों की वजह से हमारी जिंदगी सुखमय हो सकती है या फिर हमारी जिंदगी नरक से भी बढ़कर हो सकती हैं इसलिए सही
फैसला लेने की क्षमता हमारे जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक है तो चलिए आज की इस बोध कहानी के माध्यम से जानते हैं कि जीवन में सही फैसले कैसे लिए जाएं और यह भी कि सही निर्णय लेने के तरीका कौन सा है तो बिना किसी देरी के कहानी शुरू करते हैं दोस्तों कई साल पहले की बात है एक छोटे से राज्य में एक बौद्ध भिक्षु निवास कर रहे थे जिन्हें सभी जगहों पर उनके ज्ञान के बड़े चर्चे थे वह बौद्ध भिक्षु बहुत ज्ञानी थे उनके पास लोग बहुत दूर-दूर से आते थे ताकि वे
उनसे अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सके उनके पास कोई भी कैसी भी समस्या लेकर क्यों ना आए वह समस्या का समाधान अवश्य करते थे जब भी वह किसी की समस्या सुनते तो उस समस्या को बड़े ही ध्यान से सुनते समझते उसमें लीन हो जाते और उसके बाद कुछ देर के लिए वह आंखें बंद करते और समस्या के बारे में अच्छे से सोच विचार करते और उसके बाद उसका समाधान देते ऐसे में कोई भी व्यक्ति उनके बारे में केवल एक ही बात सोचता था शायद इन साधु के पास कोई ऐसी चमत्कारिक शक्तियां हैं जिससे यह
समाधान पूछते हैं और उसके बाद हमें वह समाधान बताते हैं एक बार एक युवक ने उन महाराज से यह पूछ भी लिया क्या आपके पास ऐसी कोई चमत्कारी शक्तियां हैं जिसके कारण आप हमारी समस्याओं का समाधान करते हैं या आपके पास ऐसी कोई दिव्य दृष्टि है जिससे आप हमारी समस्याओं का समाधान खोज पाते हैं उस युवक की यह बात सुनकर वह साधु जोर-जोर से हंसने लगे लेकिन उन्होंने उस युवक की बात का कोई जवाब नहीं दिया उसके कुछ ही दिनों बाद उस राज्य में एक बड़ी अजीब सी घटना घटी उस राज्य में एक बुढ़िया औरत
रहा करती थी जो अपने पूरे घर में अकेले ही रहती थी उसका कोई ना था उस राज्य से होकर चार मित्र अपने घर की ओर जा रहे थे वे लोग दूसरे नगर में काम करके पैसा इकट्ठा करके अपने गांव की ओर जा रहे थे यह बात बहुत पुराने जमाने की है जब यातायात के साधन ना हुआ करते थे इसलिए वे लोग पैदल ही यात्रा किया करते थे इसी कारण वे चारों मित्र अपने-अपने धन को इकट्ठा करके अपने गांव की ओर प्रस्थान कर रहे थे उन चारों ने अपना अपना धन एक छोटी सी पोटली में रखा
था और उसी पोटली में उन सबकी सारी कमाई थी तभी उन चारों मित्रों में से एक मित्र कहता है मित्रों इस तरह से यदि हम अपना धन अलग-अलग र रखेंगे तो इससे हमारा धन चोरी हो सकता है क्यों ना हम अपना सारा धन एक ही पोटली में रख दें जिससे हम सब इस पर ध्यान भी दे सकेंगे और हमारा धन सुरक्षित भी हो जाएगा और जब हम अपने गांव पहुंच जाएंगे तो हम वहां पर अपना अपना हिस्सा इसमें से ले लेंगे उन तीनों मित्रों ने उस युवक की बात मान ली और वे सभी मिलकर अपना
धन एक ही पोटली में रख देते हैं और वे सभी मिलकर अपने गांव की ओर आगे बढ़ते हैं चलते चलते काफी समय बीत चुका था और अब रात्रि होने वाली थी तभी आगे चलकर रास्ते में उन्हें एक घर दिखाई दिया जहां पर एक बूढ़ी औरत रहा करती थी रात्रि का समय भी हो चुका था और उन चारों मित्रों को रात रुकने के लिए कोई ना कोई जगह की आवश्यकता भी थी ऐसे में उन चारों ने मिलकर यह योजना बनाई कि वे लोग आज रात इसी घर में ठहर इसलिए वे चारों लोग उस घर की ओर
आगे बढ़ते हैं उस घर का दरवाजा खटखटा हैं तभी सामने से एक बूढ़ी औरत दरवाजा खोलती है और उन चारों मित्रों में से एक मित्र हाथ जोड़कर उस बूढ़ी औरत से कहता है माता जी हम अपने गांव की ओर जा रहे थे लेकिन यहां रास्ते में ही रात हो गई और अब हम इतनी रात में सफर नहीं कर सकते इसलिए हमारी आपसे विनंती है कि हम आपके यहां पर एक रात रुकना चाहते हैं सुबह होते ही हम यहां से चले जाएंगे उस बूढ़ी औरत ने काफी देर सोच विचार किया और उसके बाद वह बूढ़ी औरत
कहती है ठीक है तुम सभी आज रात के लिए यहां पर रुक सकते हो मुझे कोई दिक्कत नहीं मैं खाना बनाने जा रही हूं कहो तो तुम लोगों के लिए भी बना दूं उन चारों ने सहमति जताते हुए कहा हां बिल्कुल उसके बाद उन चारों मित्रों ने धन की पोटली उस बूढ़ी औरत को थमा दी और कहा माता जी इस पोटली में हमारे साल भर की कमाई है हम चारों ने अब तक का अपना सारा कमाया हुआ धन इसी पोटली में रखा है और अब हम इसे आपको सौंपते हैं क्योंकि यह हम चारों से ज्यादा
आपके पास सुरक्षित होगा हम बस इतना चाहते हैं कि यदि हम चारों में से कोई एक व्यक्ति से लेने आए तो आप इस पोटली को उसे मत देना जब तक कि हम चारों एक साथ इस पोटली को लेने ना आएं तभी वह बूढ़ी औरत कहती है ठीक है बेटा यदि तुम चारों एक साथ आओगे तभी मैं इस पोटली को आपको सौंपेंगे और वैसे भी आप लोग तो सुबह यहां से चले जाने वाले हैं मैं आपको सुबह ही यह पोटली थमा दूंगी वह धन की पोटली उस बूढ़ी औरत को थमा करर चारों मित्र निश्चिंत हो जाते
हैं कि अब उनका धन सुरक्षित है और वे लोग खाना खाकर सो जाते हैं अगली सुबह जब वह चारों उठते हैं तो सभी लोग अपनी आगे की यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं उन चारों नौजवानों में से एक नौजवान थोड़ा सा बदमाश था वह अपने उन तीनों मित्रों से कहता है भाइयों इस बूढ़ी औरत ने हमारी रात भर खातिरदारी की है हमें अच्छा भोजन खिलाया सोने के लिए अच्छी जगह दी रात भर यहां सर छुपाने के लिए एक अच्छा अा मकान दिया और हमने अब तक उसके लिए कुछ नहीं किया वह बूढ़ी औरत
अकेले ही खेतों में काम कर रही है क्या हम सभी यहां से जाने से पहले इस बूढ़ी औरत की मदद नहीं कर सकते उस बदमाश नौजवान ने मन ही मन यह योजना बना ली थी कि वह किसी तरह से भी उस बुढ़िया से पोटली हासिल करके ही रहेगा बाकी के तीनों मित्र उसकी बातों में आ जाते हैं और वे सभी मिलकर उस बुढ़िया की मदद करने अर्थात खेतों में काम करने के लिए चल पड़ते हैं वे सभी मिलकर खेतों का काम कर ही रहे थे कि तभी वह बदमाश नौजवान अपने बाकी तीनों मित्रों से कहता
है मित्र मुझे जोरों की प्यास लग गई है मैं जरा उस बूढ़ी औरत से पानी मांग कर लाता हूं वह बाकी मित्र भी अब काफी थक चुके थे उन्हें भी जोरों की प्यास लगी थी इसलिए वह तीनों मित्र उसे वहां से जाने की अनुमति दे देते हैं जैसे ही वह बदमाश उस बूढ़ी औरत के पास पहुंचता है वह उस बूढ़ी औरत से कहता है माता जी अब हम यहां से जा रहे हैं कृपया करके हमारे धन की पोटली हमें वापस दे दें इस पर वह बूढ़ी औरत कहती है नहीं नहीं जब तक तुम चारों एक
साथ ना हो तब तक मैं वह पोटली किसी को नहीं दे सकती तुम्ही ने तो कहा था कि जब तक हम चारों एक साथ ना हो तब तक यह पोटली किसी को नहीं देनी है तभी वह बदमाश उन तीनों की तरफ इशारा करते हुए कहता हे लाओ उन तीनों ने सोचा कि हमारा मित्र हमारे लिए पानी लाना चाहता है इसलिए वह हमसे आज्ञा मांग रहा है तभी उन तीनों मित्रों ने इशारे में उस युवक से कहा हां हां ठीक है ले आओ यह देख उस बुढ़िया को यह लगने लगा कि अब यह चारों यहां से
जा रहे हैं और यह अपनी पोटली मांग रहे हैं इसलिए उस बुढ़िया ने वह कोट लाकर उस बदमाश के हाथों में रख दी और वह बदमाश उस पोटली को लेकर वहां से चला गया और बाकी के तीनों मित्र अपने खेत के काम में व्यस्त हो जाते हैं कुछ देर के बाद जब वह तीनों खेत का काम करके वापस लौटते हैं और बुढ़िया से कहते हैं माता जी हमारा मित्र जो यहां पानी पीने आया था वह कहां गया इस पर वह बुढ़िया कहती हैं क्या वह पानी पीने आया था पर वह तो कह रहा था कि
हम चारों जा रहे हैं कृपया करके हमारे धन की पोटली हमें थमा दे तब तीनों बड़े आश्चर्य होकर उस बुढ़िया से कहते हैं माता जी हमने भला कब कहा वह पोटली मांगी थी हमें तो प्यास लगी थी और हमने पानी के लिए इशारा किया था तभी बूढ़ी औरत उन तीनों से कहती हैं परंतु अब तो वह पोटली लेकर जा चुका है तभी वह तीनों मित्र सर पकड़कर रोने लगते हैं और कहते हैं माता जी उसमें हमारा सारा कमाया हुआ धन था जो वह अकेले लेकर भाग चुका है हमने तो आपको कहा था कि जब तक
हम चारों एक साथ ना आए तब तक आपको वह पोटली किसी को नहीं देनी है फिर आपने ऐसा क्यों किया इसमें आप ही की गलती है हमने आपको उस पोटली की हिफाजत के लिए रखा था और आपने उसे एक ऐसे आदमी के के हाथों में दे दिया जिसने हमारा सारा धन हमसे लूट लिया हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम राजा के पास जाएंगे और राजा से आपकी शिकायत करेंगे न्याय की मांग करेंगे अब तो इस बात का राजा ही फैसला करेंगे तीनों नौजवान क्रोधित होकर राज दरबार में पहुंच जाते हैं और अपनी सारी समस्या उन राजा
को बता देते हैं जब वह राजा उन तीनों नौजवानों की बात ध्यानपूर्वक सुनता है तो वह तुरंत ही उस बुढ़िया को राज दरबार में पेश होने का आदेश देता है राजा के आदेश पर राजा के सैनिक तुरंत ही उस बूढ़ी औरत को राज दरबार में पेश करते हैं और राजा भरी दरबार उस बूढ़ी औरत को दोषी करार कर देता है और कहता है तुम्हें वह पोटली उस अकेले व्यक्ति को नहीं देनी चाहिए थी जब उन्होंने तुमसे कहा था कि जब तक वह चारों एक साथ उस पोटली को लेने ना आए तब तक तुम्हें वह धन
किसी को नहीं देना चाहिए था इसमें तुम्हारी गलती है और अब तुम्हें इसका हरजाना भरना होगा तुम्हें इनका धन लौटाना होगा राजा का यह आदेश सुनकर बूढ़ी औरत फूट फूट कर रोने लगती है और राजा से मदद की गुहार लगाती है और कहती हैं हे राजन मैं तो एक बूढ़ी औरत हूं और मेरे पास इतना धन नहीं है और ना ही मेरे घर में कोई ऐसा है जो धन कमाता हो मेरे पास इतना धन नहीं कि मैं इनका धन लौटा सकूं मैं तो अकेली हूं बेसहारा हूं कृपा करके मुझ पर रहम करें लेकिन राजा उस
बूढ़ी औरत की एक नहीं सुनता वह बूढ़ी औरत रोते हुए अपने घर की ओर जा रही थी यह सोच रही थी कि आखिर में इतना धन कहां से लाऊं कि कैसे मैं उन लोगों का यह धन उन्हें लौट आऊंगी मेरे पास इतना धन नहीं है मैं क्या करूं कैसे करूं कहां से लाऊं इतना धन यदि मैंने उनका धन नहीं लौटाया तो मुझे राजा मार डालेगा वैसे भी मेरी ही गलती है जब उन चारों ने मिलकर मुझसे कहा था कि जब तक हम चारों एक साथ ना आए तब तक वह पोटली किसी को नहीं थमा नहीं
है फिर भी मैंने वह पोटली केवल उस एक व्यक्ति को थमा दी इसमें गलती तो मेरी ही है वह रोते-रोते यह सारी बातें सोचते हुए अपने घर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में उस बूढ़ी औरत को वहीं संत मिले जो उस नगर में किसी भी समस्या का समाधान बड़ी ही सरलता और सहजता से करते हैं उन्होंने उस बूढ़ी औरत से कहा क्या बात है बेटी क्यों रो रही हो इस पर वह बूढ़ी औरत उस संत को सब कुछ सच-सच बता देती है और कहती हैं हे महाराज इसमें गलती तो मेरी ही है उन
चारों ने तो पहले ही कहा था कि जब तक वे चारों एक साथ ना आए तब तक वह पोटली मुझे किसी को नहीं देनी है लेकिन मेरी हिम्मत मारी गई थी जो मैंने वह पोटली केवल एक व्यक्ति को थमा दी और वह उनका सारा धन लेकर वहां से भाग गया लेकिन अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मैं वह सारा धन कहां से लाऊं कैसे जुटा हं मेरे पास इतना धन नहीं है और राजा ने तो आदेश भी दे दिया है कि मुझे उनका धन लौटाना ही पड़ेगा लेकिन मैं यह समझ नहीं पा रही
कि इतना सारा धन मैं कहां से लाऊंगी तभी वह संत उस बूढ़ी औरत से कहते हैं शांत हो जाओ मैं कोई ना कोई रास्ता जरूर निकाल लूंगा इतना कहकर वह संत वहीं पर बैठ जाते हैं ध्यान करने लगते हैं कुछ देर के लिए आंखें बंद कर सोचते हैं विचार करते हैं मौन रहकर वह समस्या का समाधान निकालते हैं और उसके बाद वह उस बूढ़ी औरत से कहते हैं बेटी राजा ने किया है वह बिल्कुल गलत है आपने जो किया इसमें आपकी कोई गलती नहीं है राजा का फैसला गलत है उन संत के इतना कहने पर
बूढ़ी औरत चुप हो गई और यह सोचने लगी कि आखिर राजा का फैसला कैसे गलत हो सकता है राजा तो सभी के लिए न्याय ही करते हैं और वह कभी किसी का बुरा नहीं करते फिर आखिर आज राजा का फैसला कैसे गलत हो गया उन संत और उस बुढ़िया की बात आसपास के खड़े लोग सभी लोग सुन रहे थे और वे लोग भी बड़े अचरज में थे क्योंकि राजा का फैसला कैसे गलत हो सकता है राजा ने तो बिल्कुल सही फैसला लिया है इस बूढ़ी औरत ने ही गलती की है उन चारों का धन केवल
एक ही को थमा दिया ऐसे में इस बुढ़िया को उनका धन तो लौटाना ही चाहिए राजा ने गलत फैसला कहा किया है तभी वह संत उस बूढ़ी औरत से कहते हैं जाओ और राज दरबार में कह दो कि हे राजन आपका फैसला गलत है और सही क्या है गलत क्या है इसका फैसला मैं करूंगा पहले तो बूढ़ी औरत इतनी हिम्मत ही नहीं जुटा पा रही थी कि वह राज दरबार में जाकर भरे राज दरबार में राजा को यह कह सके कि राजन आपका फैसला गलत है लेकिन जैसे-तैसे उसने हिम्मत जुटाई और वह वापस राज दरबार
लौटी उसने डरते हुए भरे राज दरबार राजा से बड़ी थर्रा आवाज में कहा हे राजन आपने जो फैसला किया है वह फैसला गलत है इतना कहकर उसने राजा को सारी बात सच-सच बता दी उस बूढ़ी औरत की बात सुनकर राजा बहुत क्रोधित हुआ राजा ने उस बूढ़ी औरत से कहा कौन है वह संत जिसने मेरे फैसले को गलत बताया है क्या उन्हें नहीं लगता कि मैंने सही निर्णय लिया है मैं हर रोज कई निर्णय लेता हूं कई फैसले करता हूं लेकिन आज तक कभी किसी ने मुझसे यह नहीं कहा कि मेरा फैसला गलत है यदि
उन संत ने मुझे सही फैसला ना सुनाया उन्हें फांसी की सजा दे दूंगा यह बात पूरे नगर में फैल गई सभी लोग यह जानने के लिए हैरान थे कि आखिर वह साधु ऐसा कौन सा फैसला सुनाने वाले हैं जो राजा से भी उचित होगा जिसमें सबके लिए न्याय होगा राजा ने ने सैनिकों को तुरंत ही आदेश दिया कि जाओ और संत को राज दरबार में लाओ राजा की आज्ञा के अनुसार वे सैनिक तुरंत ही उन संत को लेने के लिए निकल पड़े वे लोग कुछ ही देर बाद उन संत को लेकर राज दरबार पहुंचे राज
दरबार में सभी लोग उपस्थित थे और सभी लोग उन संत के फैसले का इंतजार कर रहे थे उन संत को देखकर राजा कहता है महाराज आपको ऐसा क्यों लगता है कि हमने जो फैसला किया है वह गलत है इस बुढ़िया ने यह वादा किया था कि वह चारों लोगों को एक साथ ही वह पोटली जमाए गी फिर आखिर उसने अपना वादा क्यों तोड़ा इसने यह गलती क्यों की कि इसने केवल एक ही को पोटली थमा दी और वह उनका सारा धन लेकर यहां से भाग गया तो क्या इसमें इसकी गलती नहीं है क्या इससे इनका
धन नहीं लौटा आना चाहिए इस पर वह साधु बड़ी विनम्रता से राजा से कहते हैं हे राजन यह आपका फैसला था लेकिन मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं इस पर राजा कहता है ठीक है कहिए आप क्या कहना चाहते इस पर वह साधु बड़ी विनम्रता से राजा से कहता है हे राजन जैसा कि वादा किया गया था कि पोटली एक साथ उन चारों को ही दी जाएगी तो अभी तो यह केवल तीन हैं चौथा कहां है तो इनसे कहिए कि यह लोग यहां से वापस जाएं और अपने उस चौथे मित्र को यहां लेकर आए तभी
इनका धन वापस किया जाएगा और वादा भी ऐसा ही किया गया था कि जब तक चारों लोग एक साथ ना हो तब तक उनका धन उन्हें नहीं लौटाया जाएगा और यदि यह बूढ़ी औरत इन तीनों को धन लौटा देती है तो यह बूढ़ी औरत अपना वादा तोड़ देगी और यह सही नहीं है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि इनका धन लौट आया जाए तो पहले इनसे कहिए कि यह लोग जाएं और अपने उस चौथे मित्र को यहां पर वापस ले आए उस राज दरबार में हर कोई इस बात को सुनकर बहुत खुश हुआ सभी ने
उन संत की बहुत तारीफ की राजा भी उन संत के इस फैसले से पूरी तरह से सहमत था राजा तुरंत ही उन संत के सामने सिर झुका लेता है और हाथ जोड़कर उनसे कहता है हे महाराज आपका यह फैसला इतना सही कैसे हो सकता है आखिरी बात मेरे दिमाग में आई क्यों नहीं मैंने इस बात को इस तरह से सोचा क्यों नहीं तभी वह साधु उस राजा से कहते हैं हे राजन आपके पास और भी काम होते हैं आप दिन भर व्यस्त रहते हैं और आपको जल्दबाजी में फैसले लेने पड़ते हैं आपने इस मामले को
सुना समझा लेकिन इसे देखने में आप गलती कर गए इससे आपने केवल ऊपरी तौर पर देखा आपने इसकी गहराई तक जाने का प्रयास तक नहीं किया यदि आपने इस मामले की गहराई को देखा होता समझा होता तो आप भी इसी नतीजे पर आते जब तक हम किसी मामले की गहराई तक नहीं जाते तब तक हम उसका सही समाधान नहीं निकाल सकते लेकिन हम में से अधिकांश लोग तो अपने फैसले केवल जल्दबाजी में लेना चाहते हैं भले ही वह मामला कितना भी गंभीर क्यों ना हो हमें तो बस अपना हक चाहिए हमारा नाम होना चाहिए भले
ही फैसला हमारे लिए आगे चलकर हमारे लिए नुकसान दई क्यों ना हो लेकिन हम तो उस मामले की गहराई तक जाने के लिए सोचते तक नहीं तभी वह राजा उन संत से कहता है हे महाराज क्या आपके पास कोई दिव्य शक्तियां हैं क्या आपके पास ऐसी कोई चमत्कारिक शक्ति है जिसे आप सवाल करते हैं और बदले में वह आपको जवाब देती है जिस कारण आप सटीक और सही समाधान बता पाते हैं राजा की यह बात सुनकर वसंत मुस्कुराने लगे और राजा से कहते हैं हे राजन यह सवाल मुझसे क कई लोगों ने पूछा है और
मैंने कभी किसी का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन आप इस राज्य के राजा हैं इसलिए मैं आपके इस प्रश्न का उत्तर देता हूं आप में से कई लोगों को यहां ऐसा लगता है कि मेरे पास कोई ऐसी शक्तियां हैं जिससे मैं बात कर सकता हूं जिससे मैं कोई भी समस्या का समाधान पा सकता हूं लेकिन मैं आप लोगों को एक बात सच-सच बता देता हूं मेरे पास ऐसी कोई शक्तियां नहीं है मैं तो केवल हर मामले की गहराई तक सोचता हूं उस बात पर विचार करता हूं और जब मैं विचार करता हूं तो मेरे सामने
कई सारे समाधान आते हैं और जो समाधान मेरे सामने आते हैं मैं उन पर भी विचार करता हूं उनके बारे में भी गहराई तक जाता हूं और जब मुझे लगता है कि इस समस्या का समाधान यही होना चाहिए तभी मैं समाधान उस व्यक्ति को देता हूं ताकि वह अपनी समस्या का समाधान कर सके अब आप ही सोचिए आप जल्दबाजी में यह फैसला लेकर इस बुढ़िया का जीवन पूरी तरह से बर्बाद कर देते हमारा पूरा जीवन केवल एक फैसले पर निर्भर करता है यदि वह फैसला सही हुआ तो हमारा जीवन अच्छा बन जाएगा और यदि वह
फैसला गलत निकला तो हमारा जीवन नर्क से भी बदतर हो सकता है इसलिए यदि आप सही और सटीक फैसला लेना चाहते हैं तो आपको मौन रहना सीखना पड़ेगा मौन रहकर उस पर विचार करना सीखना होगा क्योंकि हमारे फैसले ही हमारा भविष्य तय करते हैं हमारी जिंदगी का अगला पड़ाव तय करते हैं फिर चाहे वह फैसले छोटे हो या बड़े वे ही हमारी जिंदगी को निर्धारित करते हैं इसलिए सबसे पहले हमें सही फैसले लेने के लिए मौन रहना सीखना आवश्यक है उन पर विचार करना आवश्यक है और जब आप ऐसा करते हैं तो आपके सामने एक
ही समस्या के कई सारे समाधान निकल कर आते हैं और जब आप उन पर गौर करेंगे तो आपको यह समझ में आएगा कि उन फैसलों का समाधान कैसा होना चाहिए कि समाधान से आपको क्या फायदा होगा और क्या नुकसान होगा या उस समाधान पर सोच और विचार करने पर ही आप उसे समझ सकते हैं और तभी आप यह निर्णय भी ले सकते हैं कि क्या यह समाधान उचित रहेगा या नहीं और यह सब संभव हो सकता है यदि हम कम बोलना शुरू करें अब पूरी तरह से मौन हो जाए इसका अर्थ यह है कि आप
भीतर से शांत हो जाएं और जब आप भीतर से शांत होने लगते हैं तो आपका मन स्पष्ट होने लगता है साफ होने लगता है और आप किसी भी चीज पर सोच विचार कर सकते हैं और जब आप भीतर से शांत होने लगते हैं तो आप ऊपर से भी कम बोलते हैं और जब आप धीरे-धीरे कम बोलने के आदी हो जाते हैं तो आप साफ और स्पष्ट तौर पर सोच और समझ पाते हैं आपके विचारों में शुद्धता आ जाती है जिससे आपको यह साफ और स्पष्ट देखने को मिल जाता है यह कौन सा फैसला सही होगा
और कौन सा फैसला गलत होगा आपको उस परिस्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए लेकिन हम में से अधिकांश लोग अपने आप को सही साबित करने के लिए अपने आप को ऊंचा साबित करने के लिए अत्यधिक बोलते हैं और इतना बोलते हैं कि हर कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता उन्हें ऐसा लगता है कि मानो ज्यादा बोलना ही हमारे लिए हमारा शस्त्र है लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि वह अत्यधिक बोलकर मूर्ख बन रहे हैं लोग हमारा मजाक बनाते हैं हमें मूर्ख समझते हैं हमसे दूर रहने लगते हैं क्योंकि
उन्हें हमारी बकबक अच्छी नहीं लगती लेकिन जब आप भीतर से शांत होने का प्रयास करते हैं और धीरे-धीरे भीतर से शांत होने लगते हैं तो आप खुद बखुदा जब आप कम बोलना शुरू करते हैं तब आप अपने आप को बहुत अच्छी तरह से समझना शुरू कर देते हैं अपने आप पर अच्छी तरह से विचार करना शुरू कर देते हैं तब आपको यह बात भी बहुत अच्छी तरह से समझ में आने लगती है कि जो हम बेकार की बकबक करते हैं उस पर हमारे शरीर की बेवजह ही कितनी सारी ऊर्जा यूं ही व्यर्थ हो जाती है
नष्ट हो जाती है जिसे हम चाहे तो किसी जरूरी काम में लगा सकते हैं फैसले लेने में लगा सकते हैं जिससे हम तनाव मुक्त रह सकते हैं और हमें अच्छी नींद भी आ सकती है और यदि आप इसी प्रकार सोच विचार कर फैसले लेना शुरू करते हैं तो आपका मस्तिष्क भी अच्छी तरह से काम करने लगता है और आपका मस्तिष्क पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है और इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण भी आपको मैं बताना चाहूंगा जब आप स्कूल में पढ़ते थे या फिर आज भी आप पढ़ रहे हो तो आपने देखा होगा
कि जो बच्चे होनहार होते हैं होशियार होते हैं वे लोग बहुत कम बातें करते हैं और अपना समय सही चीजों में लगाते हैं वह अधिक अधिकांशतः अपना समय मौन होकर ही बिताते हैं इसी वजह से वह पढ़ाई करने में बहुत तेज होते हैं वह जो कुछ भी पढ़ना चाहते हैं वह उसे याद कर ले जाते हैं लेकिन वहीं पर दूसरी तरफ जो लोग बहुत अधिक बोलते हैं यदि आप उन्हें पूरे 24 घंटे भी दे दें तो भी वह उस तरह से उन चीजों को याद नहीं रख सकते जिस तरह से वह मौन रखने वाले बच्चे
उन बातों को याद कर लेते हैं और महान चाणक्य ने भी यही कहा है कि जो व्यक्ति यह समझ जाता है कि उसे कब कहां और कितना बोलना चाहिए उस व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता और आप इतिहास उठाकर देख सकते हैं आज तक जो भी लोग महान हैं जो लोग भी सक्सेसफुल बने हैं उन लोगों की आदत बहुत कम बोलने की है उनका पूरा ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर होता है और अपना पूरा समय वह अपने लक्ष्य को पाने में ही लगा देते हैं इसीलिए आपको भी यह आदत अपने जीवन में
उतार चाहिए और कम बोलने का अर्थ यह नहीं कि आप ऊपर से कम बोले बल्कि आप भीतर से कम बोली है भीतर से शांत रहिए यदि आप रोज इसका अभ्यास करते हैं तो केवल कुछ दिनों में ही इससे होने वाले लाभ आपको आपके सामने नजर आने लगेंगे दोस्तों आपने आज के इस वीडियो से क्या सीखा वह मुझे आप कमेंट में बता सकते हैं इसी के साथ मैं उम्मीद है कि आपको आज की वीडियो पसंद आई होगी तो इस वीडियो को उस इंसान को शेयर करें जिससे यह कहानी सुनने की जरूरत है और उसी के ठीक
बाद चैनल को सब्सक्राइब करें तो चलिए फिर मिलते हैं ऐसी एक और नई वीडियो में एक नए मैसेज के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखें धन्यवाद और नमो बुद्धाय
Related Videos
विचार नियंत्रण शक्ति | जीत अवश्य मिलेगी | Buddhist motivational Story Controlling mind Thoughts
43:36
विचार नियंत्रण शक्ति | जीत अवश्य मिलेगी | ...
Buddha inspired 5814
196,664 views
शर्म और डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा | खुल कर बोलने की कला सीखो | Buddha story to Speak Confidently
24:39
शर्म और डर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा | खु...
Bodhi Thinkspy
2,977,730 views
बुद्धिमान लोग यह 4 बातें किसी को नहीं बताते 🤫 | Buddhist Story On 4: thing's to Keep Privatel
22:47
बुद्धिमान लोग यह 4 बातें किसी को नहीं बतात...
Bodhi Thinkspy
1,810,154 views
जैसा चाहोगे वैसा ही होगा | गौतम बुद्ध कहानी | Buddhist Story in Hindi | gautam buddh ki kahani
20:47
जैसा चाहोगे वैसा ही होगा | गौतम बुद्ध कहान...
We Inspired vk
423,194 views
जब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाय, तो यह कहानी सुने | Buddhist Story on Mindset | Bodhi thinkspy
21:26
जब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाय, तो यह...
Bodhi Thinkspy
28,261 views
श्रीमद भगवद् गीता सार SHRIMAD BHAGVAD GEETA GYAN SHRI KRISHNA VAANI 11 TEACHINGS OF GEETA
29:33
श्रीमद भगवद् गीता सार SHRIMAD BHAGVAD GEET...
NEW LIFE
19,879,489 views
मन को वश में करके फोकस बढाओ | Buddhist Story to Control Your Mind & Improve Concentration
14:32
मन को वश में करके फोकस बढाओ | Buddhist Sto...
Buddha Bliss Stories
187,952 views
सब कुछ हासिल करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनें || buudhist story on mindset | Infinite Motivation
2:50:38
सब कुछ हासिल करने के लिए मानसिक रूप से मजब...
Infinite Motivation
1,433,978 views
10 Buddhist Principles So That NOTHING Can AFFECT YOU
31:10
10 Buddhist Principles So That NOTHING Can...
Dream Sparks
433,221 views
STEVE JOBS: Stanford Speech In Hindi | By Deepak Daiya
14:02
STEVE JOBS: Stanford Speech In Hindi | By ...
Deepak Daiya
7,433,759 views
खुदको बदलने मे समय दों | जीत निश्चित मिलेगी |Buddhist motivational Story on the Self improvement
43:42
खुदको बदलने मे समय दों | जीत निश्चित मिलेग...
Buddha inspired 5814
1,029,384 views
बुरे हालातो से कभी नही डरोगे | #motivation #buddhiststory
1:43:58
बुरे हालातो से कभी नही डरोगे | #motivation...
True Line
142,733 views
हद्द से ज़्यादा अच्छा कभी मत बनो | Buddhist Story on Being too nice | Bodhi thinkspy
19:35
हद्द से ज़्यादा अच्छा कभी मत बनो | Buddhis...
Bodhi Thinkspy
466,157 views
ज्यादा सोचना छोड़ दोगे | गौतमबुद्ध की कथा  Buddhist motivational Story on Overthinking
1:20:35
ज्यादा सोचना छोड़ दोगे | गौतमबुद्ध की कथा ...
Siddharth Inspired
185,490 views
अपनी सोच बदलो : बुरे हालातो से नहीं भागोगे | #buddhiststory #moralstory #iminspiredstory
1:33:09
अपनी सोच बदलो : बुरे हालातो से नहीं भागोगे...
I'm inspired story
26,655 views
बुद्धिमान व्यक्ति ये 12 बातें जानता है | बुद्धिमान व्यक्ति के लक्षण | Buddhist Story On Intelligent
36:32
बुद्धिमान व्यक्ति ये 12 बातें जानता है | ब...
INSPIRED BK
629,878 views
मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें | Buddhist Story On Mindset | Monk | Mindset | Budhha Storiyan
20:37
मानसिक रूप से मजबूत कैसे बनें | Buddhist S...
Budhha Storiyan
2,701,426 views
जीवन में सिर्फ़ हार ही मिली है तो ये कहानी जरूर देखें | Buddha Motivation Story | Bodhi thinkspy
34:23
जीवन में सिर्फ़ हार ही मिली है तो ये कहानी...
Bodhi Thinkspy
882,023 views
विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ कहानी - World's Best Motivational Buddha Story | Moral Story In Hindi
2:09:22
विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ कहानी - World's ...
Verma ji bundi
984,113 views
The Power of Silence - A Buddhist and Zen Story
11:08
The Power of Silence - A Buddhist and Zen ...
Dream Sparks
3,349,934 views
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com