अगर आप लोग भी एआई की सहायता से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को आज बताऊंगा कि कैसे आप लोग एआई के थ्रू पैसे कमा सकते हैं हम लोग कुछ तरीकों के बारे में डिस्कस करेंगे और 2025 में एआई को लेके क्या प्लान आप लोगों का होना चाहिए ओवरऑल इसके बारे में भी थोड़ी सी चर्चा करेंगे आज की तारीख में एआई ह्यूमैनिटी को ड्राइव कर रहा है ह्यूमन क्रिएटिविटी दे रहा है लेकिन एआई आज की तारीख में ह्यूमन की क्रिएटिविटी के इंप्लीमेंटेशन को फास्ट बना रहा है आने वाले ईयर्स में जो एआई का
इस्तेमाल नहीं करेगा वो पीछे रह जाएगा यह तो अब बेहद साफ है एआई ने हमारी लाइफ को ल चेंज कर डाला है और आने वाले टाइम में यह हमारी जिंदगी को और भी चेंज कर देगा अगर आप लोग एआई रेवोल्यूशन का हिस्सा बनना चाहते हैं और एआई के थ्रू पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं जो तरीके आप लोगों को बता रहा हूं उनको ध्यान से सुनना और मैं आप लोगों को एक बात और बताना चाहता हूं इट्स जस्ट नॉट अबाउट मेकिंग मनी इट्स अबाउट इंप्रूविंग योर स्किल्स और अगर आपके पास स्किल्स है देन यू कैन
डू थिंग्स बियोंड मेकिंग मनी विथ दैट सेड लेट्स गेट [संगीत] स्टार्टेड तो स्ट्रेट टू द पॉइंट आऊंगा पह तरीका एआई से पैसे कमाने का इज कंटेंट क्रिएशन विद एआई मैंने ऐसे बहुत सारे लोग देखे हैं जो कि कंटेंट क्रिएट कर तो सकते हैं लेकिन वो करते नहीं है क्योंकि उनको शर्म आती है बहुत सारे कैमरा शाही पीपल होते हैं इनफैक्ट मैं अपने अर्ली डेज में बहुत ज्यादा कैमरा शाही था लेकिन उसके बाद जैसे जैसे मैंने स्पीकिंग करी पब्लिक स्पीकिंग में आया बहुत सारे दोस्त बने एक्स्ट वर्ड बन गया घूमा फिरा तो उसके बाद मनसा करने
लगता था यार कि लोगों में घुल मिलू बातें करूं एंड कैमरा से बात करना मेरे लिए अब तो बहुत ही नॉर्मल हो चुका है बट आज की तारीख में की सहायता से आप लोगों को कैमरा की जरूरत भी नहीं है आप लोग डायरेक्टली एआई जनरेट वॉइस की सहायता से अपना कंटेंट बना सकते हैं अब एआई जनरेट वीडियो एआई जनरेट वॉइस और थोड़ी सी मेहनत अब ये जो और थोड़ी सी मेहनत मैंने कहा ना ये देखो लगेगी आप ये मत सोचना कि आपने एक प्रोम डाला वीडियो बना चढ़ा दिया आपको मेहनत डालनी पड़ेगी आप लोग अच्छी
सी स्क्रिप्ट लिखो कुछ ऐसा लिखो जो कि वैल्यू प्रोवाइड करता हो हां ऑडियो के लिए शायद आप 11 लब्स ई का इस्तेमाल करें लेकिन आपके खुद के दिमाग से कांसेप्ट निकला है और यूनिक कांसेप्ट है तो आपका वीडियो अच्छा बनेगा एंड एज अ रिजल्ट उसपे व्यूज आएंगे वॉइस के लिए . a एक टूल है लाल्स टूल है हेजन एक बहुत बढ़िया टूल है जो कि आप लोगों का एआई एटर बना देता है यानी कि अगर आप लोगों को बार-बार कैमरा के सामने बैठने में शर्म आती है या फिर आपको लगता है कि यार मेरे पास
इतना टाइम नहीं है इस कैमरा के सामने बार-बार बैठना एक बार बैठो अपना एआई आटार बना लो और उसके बाद आप लोग अपने एआई अटार से वीडियोस बनवा सकते हो अब आप लोगों का एक सवाल होगा कि यार अगर मैं रिकमेंड कर रहा हूं तो मैं खुद क्यों नहीं करता देखो मैं पर्सनली रियल रहना चाहता हूं मैं चाहता हूं कि मैं जो भी बात कर रहा हूं आप लोगों से वो एकदम मेरा रियल वर्जन हो मुझे टाइम नहीं लगेगा ऑटोमेट करने में लेकिन मैं नहीं करना चाहता क्योंकि मैं चाहता हूं कि हमारे बीच का इंटरेक्शन
बहुत ही नेचुरल रहे लेकिन अगर आप लोग सिर्फ वैल्यू प्रोवाइड करना चाहते हैं और आपका चैनल डायरेक्टली ये इंप्ला करता है कि भाई देखो आप यहां पर आओ कोडिंग सीखो या फिर यहां पर आओ कुकिंग सीखो या फिर कुकिंग के टिप्स लो उसको आप लोग एई जनरेटर बना सकते हो देयर इज नथिंग रॉन्ग इन दैट अब यहां पर कंटेंट का मतलब ये नहीं है कि आप लोग सिर्फ वीडियोस ही बनाओगे आप लोग राइटिंग भी कर सकते हो वर्डप्रेस की सहायता से आप लोग एक ब्लॉग बना लो और ब्लॉग बनाने के बाद उस पर आप यूज
यूजफुल कंटेंट डालो और यूजफुल कंटेंट डालने से क्या होगा कि लोग उसको देखेंगे एज अ ह्यूमन आपके अंदर क्रिएटिविटी है उसका इस्तेमाल अगर आपने नहीं किया तो मेरे हिसाब से एआई जनरेट कंटेंट नहीं चलने वाला इसके बाद दूसरा तरीका है बाय ट्रेनिंग एआई मॉडल्स अब आप कैसे ट्रेन करोगे एआई मॉडल्स मैं आप लोगों को बताता हूं आप एआई मॉडल्स को डायरेक्टली ट्रेन नहीं लेकिन कंट्रीब्यूट कर सकते हो एआई मॉडल के ट्रेनिंग में आज की तारीख में एलएलएम ने हमारी जिंदगी को एकदम बदल दिया है लेकिन जो एलएलएम होते हैं ना वो भी परफेक्ट नहीं होते
हैं जब एलएलएम को डेटा पर ट्रेन किया जाता है तो ऐसे बहुत सारे इंस्टेंसस होते हैं जहां पर एलएल एम्स लसिन कर जाता है यानी कि एलएलएम अपने पास से कुछ इंफॉर्मेशन बनाने लग जाता है और इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए मशीन लर्निंग इंजीनियर्स काम कर रहे हैं दिन रात एक एलएलएम को सक्सेसफुली ट्रेन करने के लिए बहुत सारा ह्यूमन इंटरवेंशन भी लगता है जहां पर ह्यूमन बताता है कि जो एलएलएम का आउटपुट है वो सही है कि गलत है एंड बेस्ड ऑन दैट एलएलएम इंप्रूव करता है अगर आप लोग एक कोडर या
प्रोग्रामर है तो आप लोग अपनी कोडिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके एलएलएम को इंप्रूव कर सकते हैं या फिर अगर आप लोग एक फिटनेस एंथू सियास्ट हैं तो आप लोग अपनी इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल करके एलएलएम जो भी फिटनेस से रिलेटेड बता रहा है वो वो सही है कि गलत ये बता सकते हैं जिससे कि एलएलएम बेटर ट्रेन कर जाए ऐसे में एक प्लेटफॉर्म है आला . a जो कि एक कमाल का प्लेटफॉर्म है अगर आप लोग इस तरह का काम करकर एआई से पैसे कमाना चाहते हैं तो नाउ इट्स नॉट जस्ट अबाउट मेकिंग मनी बट यू
विल आल्सो लर्न कि एआई कैसे काम करता है इन दिस प्रोसेस आउटलाइन एआई बेसिकली एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप लोग एआई को ट्रेन कर सकते हो और एआई में अपने कंट्रीब्यूशन के बदले यू आर गोइंग टू गेट पेड अब आपकी स्किल्स कोडिंग में हो सकती है आपकी स्किल्स फिटनेस में हो सकती है मॉडलिंग में हो सकती है हिस्ट्री में हो सक सकती हैं आप एआई मॉडल्स को इंप्रूव करवा सकते हो अपनी स्किल्स की सहायता से आने वाले टाइम में वो लोग जो कि एआई को एलएलएम को अच्छी तरह से समझते हैं काफी
स्किलफुल कहलाएंगे क्योंकि आज की तारीख में हम जितना एआई यूज़ कर रहे हैं शायद आने वाले टाइम में हम लोग 10 गुना से ज्यादा एआई का इस्तेमाल करेंगे और इस तरह से लो लेवल पर एआई को समझना आप लोगों को बहुत ही सक्षम बनाएगा इन यूजिंग एआई तो मैं आप लोगों को आउटलायर एआई के बारे में थोड़ा और बताता हूं और मैं आप लोगों को कंप्यूटर स्क्रीन पर लेकर चलता हूं जिससे कि आप लोग आउटलायर एआई पर साइन अप कर सकते हो और कितनी आपको अर्निंग एक्सपेक्टेशन रखनी चाहिए आउटलायर एआई से वो भी आप लोगों
को बताता हूं तो टिपिकली आप लोग ड 12 से $30 पर आवर कमा सकते हो यस यू हर्ड दैट राइट पर आवर आप लोग कमा सकते हो 1000 से लेके ₹ तक पर आवर आउटलायर एआई टिपिकली पे करता है अब इस तरह से फ्रीलांसिंग एआई प्लेटफॉर्म के लिए काम करने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप लोगों को फ्लेक्सिबल आवर्स मिलते हैं आप लोग काम कर सकते हो अपनी फ्लेक्सिबल के हिसाब से प्लस एडवांस्ड एआई मॉडल्स को ट्रेन कराने के बाद आप लोगों की अपनी स्किल्स इंप्रूव होंगी अगर आप लोग कोडिंग से रिलेटेड
एआई मॉडल्स के क्वेश्चंस को सॉल्व कर रहे हो और एआई में कंट्रीब्यूशन डाल रहे हो कि यार क्या सही क्या गलत तो आप लोगों की इ वेंचुरी कोडिंग स्किल्स भी इंप्रूव होंगी इसी के साथ-साथ आउटलायर की एक कम्युनिटी भी है जिसमें आप लाइक माइंडेड पीपल से मिल सकते हो जो कि आपकी तरह एआई पे कंट्रीब्यूट कर रहे हैं अब डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक पर आप लोग क्लिक करोगे तो आप लोग इस वेबसाइट पर आ जाओगे जो कि कहता है शेप द नेक्स्ट जनरेशन ऑफ एआई विद योर एक्सपर्टीज अब यहां पर आप जैसे ही व्यू
अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करोगे आप लोगों को अपॉर्चुनिटी लोड होना स्टार्ट हो जाएंगी आप लोगों को दिखेगा कि किन-किन एरियाज में आप लोग कंट्रीब्यूट कर सकते हो आप लोग यहां पर देखो बांगला फ्रीलांस राइटर भी यहां पर एक रोल मौजूद है आउटलायर आप लोगों को सिर्फ बंगाली में ही टास्क नहीं देता है आप लोगों को अलग-अलग रीजनल लैंग्वेजेस के टास्क भी यहां पर देखने को मिल जाते हैं फॉर एग्जांपल तमिल तेलुगु मलयालम और भी बहुत सारी लैंग्वेजेस हैं अगर आप लोग को यह लैंग्वेजेस आती हैं तो आप अपनी लैंग्वेज एक्सपर्टीज यूज करके आउटलायर को हेल्प कर
सकते हैं टू ट्रेन देयर मशीन लर्निंग एल्गोरिथम्स आल्सो आउटलायर सिर्फ कोडिंग वाले लोगों के लिए लिमिटेड नहीं है आउटलायर इज आल्सो फॉर पीपल हु डोंट नो कोडिंग और वो अपनी किसी और स्किल के थ्रू कंट्रीब्यूट अगर करना चाहते हैं तो आउटलायर के थ्रू कर सकते हैं अब यहां पर आप देख सकते हो जैसे ही मैंने कोडर्स पर क्लिक किया कोडिंग एक्सपर्टीज फॉर एआई ट्रेनिंग नॉन यूएस यहां पर मुझे मिल गया मैं इस पर क्लिक करूंगा और आप लोग यहां पर देखो कि आपको क्या करना है ये आप लोगों को एगजैक्टली यहां पर दिया गया है
किस तरह से आप लोग कंट्रीब्यूट करोगे एआई मॉडल्स को किस तरह से ट्रेन करने में आप लोग हेल्प करोगे ये सब यहां पर डिटेल में दिया हुआ है आई स्ट्रांग रिकमेंड कि आप लोग इसको ध्यान से पढ़ें बिफोर अप्लाइड यहां पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हैं एंड वंस यू आर सिलेक्टेड यू विल स्टार्ट वर्किंग फॉर आउटलायर अब यहां पर इसकी जो शॉर्ट लिस्टिंग प्रोसेस है वो थोड़ी सी कॉम्प्लिकेटेड है यहां पर रूल्स काफी स्ट्रिक्ट है क्योंकि यू कैं जस्ट गिव एनी इनपुट टू एआई आप लोगों का इनपुट एज अ ह्यूमन
प्रोसाइज होना चाहिए एंड यू हैव टू बी सीरियस अबाउट योर जॉब जब आप आउटलायर पर काम कर रहे हो इसलिए आउटलायर जो प्लेटफॉर्म है दे आर वेरी सीरियस अबाउट हु दे हायर और एक बार अगर आप हायर हो जाते हो कंसीडर दिस एज एन अपॉर्चुनिटी और उस पर बिल्कुल भी आप कुछ ऐसा काम ना करें जिससे कि किसी भी पार्टी को हार्म हो तो यहां पर आप लोग इस फॉर्म को फिल करके सबमिट एंड साइन अप विद google3 स्टेप होती हैं जो कि आप लोगों को एगजैक्टली फॉलो करना पड़ती है आप लोगों को अपनी आईडी
अपलोड करना पड़ती है थोड़ी यहां पर वेरिफिकेशन प्रोसेस स्ट्रिक्ट होती है बट अगेन इट्स वर्थ इट अगर आप लोग आउटलायर पर काम करना चाहते हैं करना क्या होता है आपको अगर आप एक कोडर हैं तो आप लोग कंट्रीब्यूट करेंगे एलएलएम को ट्रेन करने में और इंप्रूव करने में एलएलएम का आउटपुट सही है कि नहीं है अच्छा है कि बुरा है कितना इंप्रूव हो सकता है ये सब इंप्रूव करने में आप लोग हेल्प करेंगे तो डिस्क्रिप्शन में मैं आउटलायर एआई का लिंक दे दूंगा आप लोग इसको चेक आउट जरूर करना अब आउटलायर मुझे अच्छा इसलिए लगता
है क्योंकि एक तो इसमें इमीडिएट एक्सेस होता है कोडिंग प्रोजेक्ट्स का दूसरा आप कहीं से भी काम कर सकते हो कितने भी देर के लिए काम कर सकते हो फ्लेक्सिबल एक बहुत अच्छी चीज है आप टॉप एआई एक्सपर्ट्स के साथ कोलैबोरेट भी कर सकते हो और जब आप टॉप एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्क करते हो और आप इंट्रोड्यूस होते हो ऐसे लोगों से जो कि एक्चुअल में एआई में काम कर रहे हैं तो आपके फ्यूचर में हायर होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं और इस तरह के लोगों से नेटवर्किंग रखना हमेशा एज अ गडर आप
लोगों के लिए अच्छा ही साबित होगा तो मेरे हिसाब से आउटलायर एआई रेवोल्यूशन में कंट्रीब्यूट करने का एक काफी अच्छा तरीका है अब बात करेंगे हम लोग नेक्स्ट तरीके की नंबर थ्री इज ऑफर एआई ट्रेनिंग और कोर्सेस अगर आप लोग एआई में एक्सपीरियंस है तो आप लोग कोर्सेस बना सकते हैं एआई से रिलेटेड और उनको सेल कर सकते हैं बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं लाइक यूमी स्किल प्लेट है फिर कजा भी है जो कि आप यूज कर सकते हैं अपना पेड कोडस सेल करने के लिए आप लोग वर्डप्रेस पे भी एलएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं
या फिर अपनी कस्टम वेबसाइट भी बिल्ड कर सकते हैं अगर आप लोग अपना कोर्स सेल करना चाहते हैं तो और यहां पर आप लोग अपने कोर्स को पेड ऐड्स की सहायता से प्रमोट कर सकते हैं जिससे कि आप लोगों को बहुत सारे कस्टमर्स मिलेंगे अब यहां पर जो ऐड्स होते हैं रन करना बेहद आसान होता है facebooksignup.in टू बिग प्लेयर्स जो कि आप यूज करेंगे और इजी है बहुत ज्यादा facebooksignup.in [संगीत] सा पेड कोर्स लॉच करूंगा ब बहुत सारे लोग मेरे पास आए उन्होंने कहा यार फ्री में कर दो वेब डेवलपमेंट हम भी सीख लेंगे
ज्यादा से ज्यादा बच्चे एक्सेस कर पाएंगे आपकी इस फ्री रिसोर्स को तो अगर आप इसको फ्री कर देते हो इंस्टेड ऑफ पेड तो बहुत सारे लोगों की मदद होगी तो मैंने उस चीज को कंसीडर किया और मैंने उसको एज अ फ्री कोर्स ऑन youtube2 आप लोग ले लेना और अगर कोर्स की कीमत 3000 भी है ना या 1000 भी है नाना तो भी आप कैलकुलेट कर लेना कितने पैसे कमाए जा सकते हैं पेड ट्रेनिंग का इस्तेमाल करके तो हां आप कर सकते हो मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि आप कर सकते हो लोग हैं
मार्केट में जो कर रहे हैं करोड़ का रेवेन्यू कर रहे हैं बाय सेलिंग कोर्सेस यू कैन डू दैट एज वेल और पेड कोर्स से पैसे कमाने में कुछ भी गलत नहीं है बट वन थिंग दैट आई वांट यू टू कीप इन माइंड इज कि आप वैल्यू प्रोवाइड करो अगर आपने वैल्यू प्रोवाइड नहीं करी तो सून और लेटर लोगों को पता चल जाएगा कि आपके कोर्सेस में दम नहीं होता है और अगर ऐसा हुआ तो फिर आपका लॉन्ग टर्म मनी मेकिंग कभी नहीं हो पाएगा चाहे कितने भी आप ऐड्स चला लो जो भी आप कर लो
आपको लोग पसंद नहीं करेंगे लेकिन पता है सबसे इंपोर्टेंट बात क्या है कि अगर आप एआई की ट्रेनिंग देना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास एआई की नॉलेज होनी चाहिए तो सबसे पहले अपनी नॉलेज को अच्छा करो और उसके बाद जो चीज आपने लेटर से 3 साल में या चार साल में सीखी है उसको अगर आप एक कोर्स में पैक करते हो ऑटोमेटिक उस कोर्स में वैल्यू आएगी और आपका कोर्स बिकेगा फॉर श्यर चौथे तरीके की बात करता हूं और मैं पहले ही बता देता हूं ये तरीका आसान नहीं है मैं ये नहीं कह
रहा हूं कि चुटकियों में आप लोग पैसे कमा सकते हो नहीं भाई चुटकियों में नहीं कमा सकते लेकिन बहुत सारे कमा सकते हो हां ये आसान नहीं है और ये है क्रिएटिंग एआई टूल्स एप्स एंड प्लगिंस अब एआई टूल्स अगर आप लोग बनाते हो और उसको मार्केट करते हो और कुछ ऐसा आपने बना दिया जो कि लोग इस्तेमाल करें तो आप लोगों के पास बहुत सारा पैसा आ सकता है स्पेसिफिकली फ्रॉम यूएस मार्केट यूएस यूके में लोग बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं ऑन टूल्स और वो लोग इस बात पे एज अपोज टू इंडिया मैं
कंपैरिजन कर रहा हूं थोड़ा सा यहां पर बिलीव करते हैं पे टूल्स को यूज करने में तो ऐसे में अगर आप लोग एक प्रीमियम मॉडल पर टूल देते हो लेटस से आप ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेस देते हो या फिर आप लोग एआई एटर्स बनाने की एक वेबसाइट बनाते हो या फिर लेटस से आप लोग एक youtube2 करने की वेबसाइट बनाते हो एंड इफ इट इज हेल्पफुल फॉर समबे प्रीमियम मॉडल को पहले इस्तेमाल करेगा उसको अच्छा लगेगा तो वो पेड मॉडल पर जाएगा यानी कि आपके पेड प्लान पर जाएगा और आपको पैसे देगा और ऐसे में अगर मार्केट
में आप बहुत सारी वैल्यू प्रोवाइड करते हो यू आर गोइंग टू मेक अ लॉट ऑफ मनी और अगर आपने अच्छा टूल ऐप या प्लगइन बना दिया तो इनिशियली तो शायद आपको मार्केटिंग की जरूरत पड़े लेकिन आने वाले टाइम में आपको मार्केटिंग तक की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वर्ल्ड ऑफ माउथ ही काफी रहेगा आज की तारीख में हे जन जो कि एक बहुत ही फेमस टूल है कमाल का टूल है वो मार्केटिंग बहुत ज्यादा नहीं करता है उनके मोस्ट ऑफ द यूजर्स ऑर्गेनिक वेबसाइट विजिट से आते हैं व्हिच इज इनसेन क्योंकि आप लोग खुद ही सोचो
एक वेबसाइट या एक टूल या फिर एक सस ओनर के लिए सबसे बड़ी चीज यही हो सकती है कि यार डायरेक्टली लोग उनकी वेबसाइट पे आ रहे हैं तो ऐसे में अगर आप लोग बहुत अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करते हैं यू कैन डू समथिंग सिमिलर टू दैट लास्ट बट नॉट द लीस्ट है ऑटोमेटिंग ई-कॉमर्स अगर आप ऑलरेडी ई-कॉमर्स कर रहे हैं तो आज की तारीख में एआई की सहायता से आप बहुत कुछ ऑटोमेट कर सकते हैं आप ये ढूंढ सकते हैं कि कैसे प्रोडक्ट्स को सेल किया जा सकता है आप एआई की मदद से डिजाइंस बनाकर
टीशर्ट सेल कर सकते हैं amazon-in इन 2025 जो कि आपको जरूर कंसीडर करना चाहिए इन पांचों तरीकों में से कोई भी तरीका आसान नहीं है लेट मी टेल यू आसान कुछ नहीं होता है आपको मेहनत डालनी पड़ती है और आप कितनी मेहनत डालते हो ओवर द पीरियड ऑफ टाइम यही डिटरमिन करेगा कि आपको चीजें ची कितनी आसान लगेंगी अगर आपने आज मेहनत डाली 3 साल तक कोई चीज करा चौथे साल वो आपको ऑटोमेटिक आसान लगने लगेगी एंड द मनी दैट यू आर मेकिंग वो आपको फील होगा कि इट इज इजी मनी दूसरों को फील होगा
कि इट इज इजी मनी बट अगेन द रियलिटी इज कि आपने इतनी सारी मेहनत डाली आपने इतना सारा अपना दिमाग लगाया आपने सैक्रिफाइस लगाए जिसकी वजह से आप आज पैसे कमा पा रहे हो तो डिस्क्रिप्शन में मैं आप लोगों के लिए आउटलायर एआई का लिंक डाल दूंगा आप लोग आउटल एआई को जरूर जवाइन करना और ट्राई आउट जरूर करना यू विल डेफिनेटली लव इट आई होप मैंने आप लोगों को इस वीडियो के माध्यम से अच्छी इंफॉर्मेशन दी थैंक यू सो मच गाइज वाचिंग दिस वीडियो एंड आई विल सी यू नेक्स्ट टाइम