The Bus No. 375 to Fragrant Hills l China's Most Mysterious Horror Story l Amaan Parkar

1.1M views3714 WordsCopy TextShare
Amaan parkar
Dive into the chilling mystery of "The Bus No. 375 to Fragrant Hills," China's most enigmatic horror...
Video Transcript:
गाइस इमेजिन करो के आधी रात में दो बज रहे हैं आप एक शमशान सड़क पर खड़े हो अकेले रास्ते पर कोहरा छाया हुआ है दूर दूर तक कोई भी नहीं दिख रहा है अचानक से आपको सामने से दिखता है कि एक बस आ रही है ए आपको इस बस पर चढ़ना ही पड़ेगा क्योंकि उस रास्ते पर कोई भी गाड़ी नहीं है एंड आपके घर जाने वाली यह बस आखिरी है कोई और होता तो डेफिनेटली चढ़ जाता है राइट लेकिन यहां पर आपको कैसा लगेगा सुनने में यह बस जो आपके घर जाने वाली है यह एक्चुअल
में आपको घर नहीं लेकर जाएगी कोई अलग ही जगह पर लेकर जाने वाली है जहां पर पहुंचने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी क्योंकि वहां पर पहुंचने के बाद ऐसी ऐसी घटनाएं होगी कि आप उसके बारे में सोच भी नहीं पाओगे अब ये सारी बातें तो अपने इमेजिन कर ली होगी राइट लेकिन चाइना के किसी एक पैसेंजर ने इस चीज को फील किया था महसूस किया था अपने नजरों के सामने एंड कई बार गाइस आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे हो गए जहां पे ना आपको अपने सोच पर बहुत ही ज्यादा भरोसा रखना होगा बहुत
ही ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि कभी-कभार ऐसा हो सकता है कि आपके कुछ-कुछ फैसले आपकी जिंदगी को बहुत ही ज्यादा खतरे में डाल सकते हैं और कभी-कभार आपके कुछ फैसले आपको बचा भी सकते हैं एंड यह सारी बातें मैं क्यों कह रहा हूं वह आपको इस वीडियो के अंत तक पता चलेगा एंड इट इज वेरी इंपॉर्टेंट क्योंकि आज की ये जो कहानी है यह इतनी इतनी ज्यादा डरावनी है इतनी ज्यादा खौफनाक है जिस समय आप इस कहानी को सुनोगे ना आपको ऐसा लगेगा कि अगर मैं उस समय उस सिचुएशन में वहां पे होता तो मैं
उस समय क्या करता अगर मैं भी उस समय उस सिचुएशन में होता तो मैं सुन पड़ चुका होता क्योंकि ये कहानी इतनी ज्यादा खौफनाक है ये कहानी एक बस की है उसके पैसेंजर्स की है एंड गाइस एक बात मैं आपको पहले ही कह देता हूं कि उस बस का पैसेंजर बनना मतलब मौत को गले लगाने जैसा है इनफैक्ट इस कहानी में एक ऐसी मिस्ट्री भी छुपी हुई है जो कि आज तक वर्ल्ड वाइड कोई भी सॉल्व नहीं कर पाया इट्स द बिगेस्ट मिस्टीरियस हॉरर स्टोरी ऑफ दिस प्लेनेट अब ये वीडियो शुरू करने से पहले ऐसे
ही और हॉरर मिस्टीरियस एंड हिस्टोरिकल वीडियोस देखने के लिए सब्सक्राइब कर दीजिए इस चैनल को अब यह कहानी शुरू होती है सो गाइ जैसे मैंने कहा कि यह जो कहानी है यह चाइना की है एंड गाइस चाइना इस देश में एक बस रूट है जिसका नंबर है 375 जो कि युआन मिंग युआन से प्रेगनेंट हिल्स तक का अ सफर तय करती है एंड ये दोनों ही जगह के बीच में ज्यादा फासला नहीं है ज्यादा डिस्टेंस नहीं है इट्स हार्डली 16 किमी एंड गाइस ये वैसी ही बस है जैसी कोई नॉर्मल बस होती है जो कि
आमतौर पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाती है लेकिन यह वाली बस लेट नाइट काम करने वालों के लिए है एंड गाइस ऐसे ही 14 नवंबर 1995 के आधी रात में यह बस अपने उसी नॉर्मल रूट में चल रही थी एंड एक जगह पे इस बस ने देखा कि कुछ पैसेंजर्स खड़े हैं वहां पे उन्होंने वोला बस रोका उस जगह का नाम था समर पैलेस उस जगह पे कुछ चार लोग खड़े थे एक थे कुछ लाइक हस्बैंड वाइफ लग रहे थे कपल थे और एक बूढ़ी औरत और एक कुछ 20-22 साल का जवान लड़का था
वो दोनों बस में चढ़ गए बस में चढ़ते वक्त उन्होंने यह बात देखी थी कि चढ़ने से पहले बस के अंदर सिर्फ दो ही लोग थे एक था बस का ड्राइवर और एक थी बस की कंडक्टर कपल्स जो थे बस ड्राइवर के पीछे वाली सीट उन्होंने ले ली जो बूढ़ी औरत थी और जो लड़का था उन्होंने आमने-सामने वाली एक सीट ले ली आमने-सामने बैठ गए थे वो दोनों एंड गाइस उस वक्त रात में कुछ 2 बज के गुजर चुके के थे यह जो बस थी यह इसकी आखिरी सवारी होने वाली थी मतलब यह चीज कंफर्म
थी कि यह सवारी हो जाने के बाद यह बस डेपो में जाके पाक होने वाली थी लेकिन गाइस रास्ते पर इतना ज्यादा फॉक था इतना ज्यादा कोहरा था कि बस के लाइट्स ऑन थे फिर भी दिख नहीं रहा था ड्राइवर को आगे कुछ भी विजिबिलिटी टोटल जीरो थी एक्सीडेंट होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा थे तो इसके लिए बस ड्राइवर ने येली बात सजेस्ट करी थी सारे इन लोगों को कि एक एडवाइस मांगी थी कि क्या हमें इसी रास्ते से जाना चाहिए या फिर हम दूसरा रास्ता ले लेना चाहिए तो जो कंडक्टर थे जो लाइक
बूढ़ी औरत और एक जवान लड़का था उन दोनों ने इस बात को कंफर्म कर दिया था कि हां हमें दूसरे रास्ते से गुजरना चाहिए क्योंकि यहां पर कुछ भी हो सकता है लेकिन जो बस ड्राइवर के पीछे बैठे हुए कपल्स थे उन्होंने इस बात को नाकार दिया था टोटली कि नहीं हम लोग को बस इसी रास्ते से हम लोग को एक दो मिनट का य रास्ता है हम लोग चल के पहुंच जाएंगे हमारे घर पर तो हमको इसी टर्न पर उतार दीजिए गाइस यह इस रूट का फाइनल टर्न था अगले टर्न से यह जो बस
ड्राइवर था यह सारे पैसेंजर्स को उतारने वाला था उनके घर तक पहुंचाने वाला था लेकिन जो कपल्स थे वह वहीं पर उतर गए अब बस में सिर्फ चार लोग बचे थे अंधेरी रात थी उस वक्त रास्ते में एकदम सन्नाटा था जंगलों जैसा रास्ता था आसपास कोई भी नहीं दिख रहा था और इतना सन्नाटा था कि किसी चीज की आवाज नहीं आ रही थी सिवाय उस बस के इंजन की किसी चीज की आवाज नहीं थी एकदम साइलेंट था पिन ड्रॉप साइलेंट बस में कोई भी एक दूसरे को नहीं जानते थे तो ऑफकोर्स वो एक दूसरे से
बात नहीं कर सकते थे बस उनके पास एक ही ऑप्शन बच रहा था कि अंधेरी रात में बस अपनी खिड़की के पास बैठ के वह बाहर का जो नजारा है वह उसको एंजॉय कर सकते हैं जो ठंडी हवा आ रही है उसका लुप्त उठा सकते हैं वो जो बूढ़ी औरत थी वो यही सब कुछ करके अपना वक्त काट रही थी एंड उसी वक्त बस ड्राइवर ने बस को इमीडिएट ब्रेक लगाया वो जो लड़का था लाइक वो इमीडिएट शॉक्ड में उसने उस बस ड्राइवर पर चलाए कि यह सब कुछ क्या है आधी रात में ऐसे सुम
सांग जगह पर आप गाड़ी कैसे रोक सकते हो दिख नहीं रहा है आपको यहां पर कितनी ठंड है बस ड्राइवर पीछे मुड़ा पलटा उसने कहा कि ध्यान से देखो रास्ते के बीच में तीन लोग खड़े हैं उन्होंने इशारा किया है बस को रोकने का बस ड्राइवर और उस लड़के की बात चल ही रही थी एंड उसी समय वो तीनों लोग बस के अंदर आए ऊपर चढ़े एंड उन तीनों को देख देखकर बस में जितने भी लोग थे सब के सब डर गए थे एकदम शॉक्ड हो गए थे कि ये ये सब कुछ क्या है उन
तीनों में कुछ भी खराबी नहीं थी लेकिन उन्होंने राजा महाराजाओं के समय के कपड़े पहने हुए थे एंड ऐसे लग रहे थे कि ये बहुत ज्यादा मैले कपड़े हैं ऐसा लग रहा था या तो ये लोग लोग मिट्टी से आए हैं या फिर यह सालों साल से इन कपड़ों को धोया नहीं गया है एंड एक और एक वियर्ड बात थी उसमें कि जो बीच में खड़ा इंसान था ना उसके जो दोनों हाथ थे वो बाकी लोगों के ऊपर थे ऐसा लग रहा था कि बाकी जो दो है वो इस बीच वाले इंसान को सहारा दे
रहे हैं या फिर ऐसा लग रहा था कि ये जो बीच वाला आदमी है उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली है एंड बाकी जो दो लोग हैं वो उसे घर तक पहुंचा रहे हो लेकिन उनके कपड़ों का क्या वो इतने ज्यादा अलग क्यों है जैसे ही वो तीनों उस बस में चड़े थे वो जो बूढ़ी औरत थी वो बहुत ज्यादा शॉक थी लाइक वो अनकंफर्ट बबल थी उसने उस कंडक्टर को जाके ये वाली बात कही थी कि मुझे कुछ तो गड़बड़ लग रहा है इन तीनों के बारे में लाइक मुझे कुछ तो अच्छी फीलिंग नहीं
आ रही है इन तीनों के बारे में लाइक कुछ तो गलत है फिर उस कंडक्टर ने उस बूढ़ी औरत की बातें सुनने के बाद ये वाली बात कहा कि मैं भी इस बात को अच्छे से समझ सकती हूं लेकिन यहां पे पास में ही थोड़े ही मिनटों की दूरी में एक थिएटर है एंड मुझे ऐसा लगता है कि ये जो लोग हैं ये तीनों ये उसी थिएटर से आए हैं ड्रामा वाले लगते हैं ये लोग फिर उस बूढ़ी औरत को और ज्यादा लाइक ऐसा अनकंफर्ट बल महसूस होने लग गई थी वो क्योंकि वो जो लड़का
था जवान वो तो शांत हो गया था कंडक्टर की ये सारी बातें सुनकर लेकिन वो बूढ़ी औरत ना बहुत ज्यादा अलर्टेड हो गई थी कि अगर ये रामा वाले हैं तो यह य ये कंडक्टर आके हमें क्यों कंसोल कर रही है वो लोग भी यह बात बता सकते थे हमें एंड अगर उस बीच वाले ने ज्यादा पी रखी है तो उसके जो बाल है वह उसके पूरे चेहरे के ऊपर क्यों है ये सारे सवाल उस बूढ़ी औरत के दिमाग में चल रहे थे लाइक बहुत सारे एकदम खिचड़ी पक रही थी और फिर से उस बस
में वही वाला सन्नाटा छा गया जो कि कुछ समय पहले था एंड ये जो सवाल थे ना उस बूढ़ी औरत के दिमाग में घूम रहे थे बार-बार तो फिर उस वो बूढ़ी औरत ना अवॉइड नहीं कर रही थी इन बातों को वो अपनी ी नजर से उन्हीं तीनों लोगों को बार-बार देख रही थी लाइक अपने साइड आय से उन तीनों को देख रही थी एंड गाइस एक बात बोलू अभी ना रास्ता कुछ ज्यादा बचा ही नहीं था बहुत नजदीक थे वो लोग उस प्रेगनेंट हिल से लाइक बस पहुंचने ही वाले थे एंड बस अभी उसी
रूट पर आ गई थी जिस रूट में वो लोग जिस रूट से उनको ऑलरेडी ट्रेवल करना था लेकिन उन्होंने एक टर्न लिया था सो अब वो अपने डिफॉल्ट रास्ते पर आ चुकी थी लेकिन रात बहुत हो चुकी थी बस में कुछ भी आवाजें नहीं थी एक पिन ड्रॉप साइलेंस था मतलब पूरा सन्नाटा था वो जो बस ड्राइवर था अभी उसको बहुत ज्यादा नींद आने लग गई थी उसकी आंख एकदम लग रही थी बट धीरे से उसको थोड़ा सा होश आया उसने देखा कि उसके बस के पास से एक काली बिल्ली गुजरी उसकी आंखें बढ़ी हुई
उसने इमीडिएट ब्रेक लगाया ए वो जो बूढ़ी औरत थी वो झटके से उस लड़के के ऊपर जाके गिर गए एंड उस लड़के ने पूछा कि क्या आप ठीक हो एंड उस बूढ़ी औरत ने अपना मुंह चढ़ा के कुछ भी नहीं कहा एंड वो चुपचाप से अपने सीट पर जाक बैठ गई एंड गाइस थोड़ी देर बाद वो बूढ़ी औरत फिर से खड़ी हुई एंड उसने चिलाना शुरू किया कि उसका जो पर्स था वो उसे मिल नहीं रहा था गायब हो गया है एंड उसका कहना यह था कि पिछले बार जब बस वाले ने अपना ब्रेक लगाया
था उस समय यह जो लड़का था उसके सामने जो बैठा था उसने उसका पर्स चुरा लिया था यह सब कुछ सुनके वो जो लड़का था बहुत ज्यादा शौक हो गया था कि नहीं ऐसी तो कोई बात नहीं है मैंने पर्स बिल्कुल भी नहीं चुराया अगर आपको चाहिए आप मेरी तलाश ले सकते हो लेकिन वो बूढ़ी औरत उस लड़के की एक भी बात नहीं सुन रही थी उसने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है मेरी इसमें कोई भी लाइक आई एम लिटरली इनोसेंट वो बूढ़ी औरत ने उसको लाइक एक चमाटर दिया था उस समय
एंड लाइक ही वाज वेरी शॉक्ड कि ऐसा क्यों हो रहा है उसके साथ यह सब कुछ ड्रामा देखने के बाद वो जो बस कंडक्टर एंड वो जो बस ड्राइवर थे उन्होंने बोला कि शायद से आपको ये सारी चीज यहां पे नहीं करना चाहिए आपको बस से नीचे उतर जाना चाहिए यहां पे पास में पुलिस स्टेशन है आप वहां पे जाके इसे सॉल्व कर सकते हो एंड उस समय जब ये सारी चीजें हो रही थी ना उस बूढ़ी औरत को वो जिस इंसान के बाल पूरे चेहरे प आ रहे थे उसकी हंसी भी उसको सुनाई दे
रही थी एंड उसी समय वो बूढ़ी औरत और वो जवान लड़का उस बस से नीचे उतर गया उतरने के बाद वो लड़का बहुत ज्यादा डरा हुआ था कि क्यों कि उसको ऐसा लग रहा था कि अब वो सीधा पुलिस स्टेशन जाने वाला है लेकिन वो औरत के चेहरे पर अभी कोई भी टेंशन नहीं थी शी वाज वेरी रिलैक्स्ड क्योंकि उसके सर से ना बहुत बड़ा टेंशन गया है ऐसा उसकी शक्ल पे लग रहा था वो लड़के ने फिर उस औरत को पूछा कि आपने यह सारी चीजें क्यों करी मैंने तो कुछ भी चोरी नहीं करी
है फिर उस औरत ने बोला है कि इतनी आपको चिलाने की जरूरत नहीं है आपको मुझे शुक्रिया अदा करना चाहिए सच बताओ तो मैंने तुम्हारी जान बचाई है यह सब कुछ कर करके एंड उस लड़के को ज्यादा कंफ्यूज ना करते हुए उस औरत ने उस लड़के को एक कहानी सुनाई फिर बूढ़ी औरत ने एक बात कही उस लड़के को कि जैसे ही वो जो तीन लोग थे जब वो लोग बस में चढ़े तो मैंने एक चीज नोटिस करी थी कि कुछ तो गलत है इनके साथ लाइक कुछ तो वाइब चेंज है कुछ तो नेगेटिव है
इनके साथ एंड यही सब महसूस जब मैं कर रही थी तो मैं लाइक कांस्टेंटली उनके तरफ अपनी नजर रख रही थी अपनी तिरछी नजर में हमेशा उनको रखा हुआ था कि कुछ तो है यहां पे जो मुझे अभी पता चलेगा फिर जैसे ही एक हवा का झोका आया तो जब वो बीच वाले की जो बाल थे वह जब हवा में उड़े तो उस समय मैंने देखा कि उसकी कोई शक्ल ही नहीं थी ही वाज अ फेसलेस घोस्ट एंड अगर किसी का चेहरा नहीं है तो यह एक पैरानॉर्मल एंटिटी हो सकती है एंड जब मैंने तीनों
लोगों के पैरों की तरफ भी देखा था तो मैंने एक चीज देखा कि उन तीनों में से किसी के भी पैर भी नहीं है एंड इससे पहले हम उनके शिकार बनते हैं उसी से पहले मैंने यह सारा ड्रामा क्रिएट किया कि इट्स बेटर कि हम लोग यहां से निकले जल्द से जल्द एंड हमको इनका शिकार नहीं बनना चाहिए इनका शिकार बनना मतलब जैसे मौत को करीब करना हुआ यह सारी बातें सुनके वो जो लड़का था वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो गया था उसने उस औरत को एक हक कर लिया था एंड फिर उस लड़के ने
एक सजेशन दिया उस औरत को कि हमारी तो जान बच गई लेकिन वो जो बस कंडक्टर और वो जो बस ड्राइवर है उनकी जान को खतरा हो सकता है तो एक काम करते हैं हम पुलिस को जाके जल्द से जल्द इत्तला कर देते हैं शायद से उनकी जान बच जाए एंड गाइस आपको भी पता है कि कभी भी ऐसी कोई हॉरर या मिस्टीरियस कोई भी बात होती है तो जो पुलिस वाले रहते हैं वो इस वो इस पे इतना ज्यादा गौर नहीं करते वो इतना ज्यादा लाइक फोकस नहीं कर पाते ये सब अटेंशन नहीं देते
वो लोग गए उन्होंने ये सारी बातें बताई पुलिस को एंड वही हुआ बिल्कुल भी उनको फोकस नहीं मिला बिल्कुल भी अटेंशन नहीं मिला एंड ये सारी बातें देखकर वो बूढ़ी औरत और वो जो जवान लड़का था वो वहां से निकल गए यह सोच के कि चलो उन दोनों की जान नहीं बच सकी होगी लेकिन हमारी तो जान बच गई लेकिन गाइस अभी आपको लग रहा होगा कि यह जो कहानी है यह जो हॉरर स्टोरी है ये यहीं पे खत्म हो गई होगी राइट नहीं अभी जो मिस्ट्री है अभी जो हॉरर है वो तो बस अभी
शुरू हुआ है गाइस 14 नवंबर को यह वाली बस अपने डेस्ट नेशन पर जाने के लिए निकली थी लेकिन यह कभी भी अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची ही नहीं पुलिस को जैसे ही यह बात का पता लगा उन्हें याद आई वही बूढ़ी औरत और वह यंग लड़का फिर वह जो पुलिस वाले थे वह 15 नवंबर के टाइम पे बाहर निकले इस बस को ढूंढने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा में पता लगाने के लिए तो एक सबसे ज्यादा शॉकिंग बात पता चली जिस स्टेशन प या फिर जिस जगह पे वो बूढ़ी औरत और व यंग लड़का
उतरे थे उस बस के बाहर वहीं तक का सीसीटीवी फुटेज इस पूरे इलाके में कैप्चरड है उसके आगे किसी भी सीसीटीवी कैमरा में वह बस कैप्चर ही नहीं हो पाई कहीं पर भी वो बस की विजिबिलिटी ही नहीं थी कि वो बस एजिस्ट भी करती थी या नहीं इट इज सो स्ट्रेंज लाइक लिटरली मिस्टीरियस पूरा दिन उस बस को ढूंढने के बाद वह बस नहीं मिली उसके अगले दिन लेकिन उनको उस बस का पता चला एंड जैसे ही उस बस का पता चला वो सब के सब वहां पर भागते हुए गए जाते समय उनको एक
बात पता चली कि ये जो बस है ये प्रेगनेंट हिल्स के आसपास नहीं है प्रेगनेंट हिल्स से 100 किमी दूर एक नदी में डूबी हुई मिली है यह बस सबके सब वहां प भागते हुए गए सब लोग वहां पे इकट्ठा हो गए पूरी पुलिस फोर्स ने मिलके उस बस को बाहर निकाला एंड फिर जब बस को बाहर निकाला गया तो उस वक्त जो बस के अंदर मिला उससे सब लोग शॉक हो चुके थे मैं जब खुद ने सुना तो मेरे भी रोंगटे खड़े हो चुके थे उस वक्त उस बस में मिली तीन लाश एक बस
ड्राइवर की दूसरी उस बस कंडक्टर की और तीसरा व आदमी का जो कि उन दोनों लोगों के बीच में बैठा हुआ था जिसने पुराने जमाने के कपड़े पहने हुए थे एंड गाइस आपको पता है कि सबसे ज्यादा शॉकिंग बात क्या थी सिर्फ दो दिन हुए थे उन लोगों को मर के लेकिन इन लोगों की बॉडी पूरी तरीके से डीकंपोज हो चुकी थी सड़ चुकी थी इतनी ज्यादा सड़ चुकी थी सिर्फ दो दिन के अंदर वो भी पानी के अंदर ये पॉसिबल कैसे है एंड गाइस ये जो बस थी विदाउट एनी स्टॉप फ्रेगरेंट हिल से लेकर
100 किमी दूर तक इस रिवर में आई कैसे इसकी पॉसिबिलिटी क्या है फिर पुलिस ने जो पेट्रोल की अ टंकी थी उसको ओपन किया पेट्रोल के टैंक में पेट्रोल का एक बूंद भी नहीं था लेकिन एक चीज जरूर था और वो था खून एंड गाइस आज तक इनमें से एक भी सवाल का जवाब किसी को भी नहीं मिला इस दुनिया में कि आखिर दो दिन पुरानी लाश इतनी ज्यादा कैसे सड़ सकती है कि सिर्फ दो दिन हुआ है वो भी पानी के अंदर है ये वाली लाश एंड वो भी डीकंपोज सड़ चुकी है पूरी तरीके
से हाउ इज दैट पॉसिबल एंड एक बस जिसकी जो ताकत है जिसमें जो पेट्रोल है वही शायद से सिर्फ प्रेग्नेंट हील्स तक का भराया गया होगा एंड वो भी प्रेगनेंट हील्स के कुछ 100 किलोमीटर दूर किसी नदी में पड़ी हुई है येली बस हाउ इज दैट पॉसिबल बस ने जब उस बूढ़ी औरत और उस जवान लड़के को जब छोड़ा एक जगह पे वहीं तक की सीसीटीवी फुटेज अवेलेबल है और उसके आगे की कहीं की भी सीसीटीवी फुटेज अवेलेबल नहीं है जबकि हर एक जगह पे सीसीटीवी अवेलेबल है हर एक रास्ते पर एंड वो नहीं दिखा
हाउ इज दैट पॉसिबल एंड गाइस सबसे बड़ा सवाल कि वो आसपास के लोग कौन थे जिन लोगों ने उस शराबी इंसान को पकड़ के रखा था क्या यह कोई भूत प्रेत थे क्या यह कोई आत्मा थी जिन्होंने उस आदमी को मारा और बाद में बस कंडक्टर और उस ड्राइवर को भी मार दिया कौन है आज तक इन सवालों का जवाब किसी को भी नहीं मिला इट इज दैट मिस्टीरियस एंड गाइस मुझे ना एक बात बहुत ही ज्यादा क्रीपी लगी थी कि ये बस ड्राइवर ने वही वाला रूट क्यों चूज किया जहां पे वो तीन लोग
उसको मिलने वाले थे क्यों क्या उसको ये वाली बात पहले से ही पता थी देखो इन माय सिंपल वर्ड्स ये वाली बात कभी भी कहीं पे प्रूव नहीं हुई है कि ये जो मिस्ट्री है ये कभी प्रूव नहीं हुई है कि क्या हुआ था असल में उस रात में वो बूढ़ी औरत और वो जवान लड़के से क्या है ये सब चीजों का कनेक्शन लेकिन एक चीज मैं मानता हूं कि वह बस ड्राइवर एंड वो कंडक्टर की मौत बहुत पहले से हो चुकी थी लेकिन गाइस फिर भी इसकी रियलिटी क्या है वह मैं आज तक नहीं
पता चलेगी एंड गाइस मेरा मानना यह है कि आज भी हर रात को वोली जो बस है वो आज भी निकलती है प्रेगनेंट हिल्स के रास्ते प निकलने के लिए आज भी लोगों को वह अपना शिकार बनाती होगी आज भी वह बस उसी रास्ते पे आधी रात में चलती होगी सो गाइस अब इस वीडियो के अंत होने से पहले मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि जभी भी आप आधी रात में कहीं कहीं पर भी बाहर जाओ तो एक चीज का ना हमेशा ध्यान रखना कि जिसके भी साथ आप ट्रेवल कर रहे हो
उसको एक चीज आप हमेशा कह देना कि जिस रास्ते को आप जानते हो उसी रास्ते से ट्रेवल करना म ऐसा हो सकता है कि आपका जो कैब ड्राइवर हो या कोई भी ड्राइवर हो वो आपको एक अलग ही सुम सांग रास्ते से लेकर जा रहा हो ए आपको लग रहा हो कि आप दो लोग हो लेकिन असल में आप सिर्फ एक ही हो उस सुम सांग से रास्ते पर ड्राइवर है ही नहीं कोई गाड़ी चला ही नहीं रहा है बस आप बैक सीट पर अकेले बैठे हुए हो सो गाइस अब यह कहानी यहीं पर खत्म
होती है मेरा नाम है अमान पारकर एंड थैंक्स फॉर वाचिंग दिस वीडियो शुक्रिया
Copyright © 2025. Made with ♥ in London by YTScribe.com