जरा सोचो कि अगर एक ऐसी फैमिली हो जिनके पास 1800 से भी ज्यादा लग्जरियस मेंशंस है 100 से भी ऊपर विंटेज सुपर कार्स प्राइवेट जेट्स याट्स और 16000 करोड़ से भी ऊपर का आर्ट कलेक्शन पर हैरानी की बात तो ये है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी आज तक इस फैमिली का एक भी आदमी फॉबस के बिलिनियर लिस्ट के अंदर दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं देता ये कहानी है एक ऐसे परिवार की जो पिछले 200 साल से दुनिया की अलग-अलग इंडस्ट्रीज को कंट्रोल कर रहा है मगर शायद ही कोई ऐसा है जो इस
परिवार को ठीक तरीके से जानता हो ये लोग ना तो ज्यादा दिखाई देते हैं और ना ही किसी को सुनाई देते हैं मगर चुपचाप काम करके भी आज पूरा यूरोप इनके कंट्रोल में है द रथ स्टाइल फैमिली एक ऐसा परिवार जिन्होंने शुरुआत करी थी 18th सेंचुरी में लोगों को छोटे-छोटे पैसे देने वाले बिजनेस से और आज ये फैमिली पूरी दुनिया के बैंकिंग सिस्टम को इस तरीके से कंट्रोल करती है कि इस दुनिया में होने वाली कोई भी बड़ी बैंकिंग डील इन लोगों की जानकारी के बिना नहीं हो सकती और ये तो कुछ भी नहीं है
इसके अलावा इनके माइनिंग ऑयल एंड गैस वाइन लग्जरी होटल्स और कई सारे ऐसे बिजनेसेस हैं जिनसे ये फैमिली डेली करोड़ों रुपए कमाती है पर यहां पर जो सबसे हैरान करने वाली बात है वो यह कि अगर यह फैमिली इतनी ताकतवर है इनके पास इतना पैसा है तो फिर लोग इनके बारे में ज्यादा जानते क्यों नहीं है ये किसी को दिखाई या सुनाई क्यों नहीं देते और सबसे जरूरी कि आखिर इस फैमिली के पास ऐसा क्या खास है जो आज यह पूरे यूरोप को कंट्रोल कर पा रहे हैं आइए जानते हैं आज के इस वीडियो [संगीत]
में [संगीत] तो चलो शुरुआत से शुरू करते हैं जहां पर एक जुश मनी लेंडर ने अपने पांच बेटों के साथ मिलकर इस पूरी दुनिया के फाइनेंस सिस्टम को बदल दिया साल था 1757 जब फ्रैंकफर्ट के जॉर्डन गास गेटों में रहने वाले 13 साल का बच्चा मेयर एशल रथ स्टाइन साइमन वल्फ ओपन आयर नाम की बैंकिंग फर्म में काम करना शुरू करता है और 6 साल बाद 1763 तक वो वहीं पर काम करते हैं जहां पर काम करते-करते मेयर एम शल फॉरेन ट्रेड और करेंसी एक्सचेंज के बारे में कई सारी चीजें सीखते हैं जिसके बाद वो
अपने शेयर फ्रैंकफर्ट वापस आते हैं और वहां पर वो एक रेयर कॉइंस की ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू करते हैं फिर 11 साल लगते हैं और 1774 आते-आते तक उनका ये बिजनेस काफी बड़ा हो जाता है अब सब कुछ काफी मस्त चल रहा था कि तभी उनको किसी ने यह बताया कि मार्केट के अंदर तो कई सारे ऐसे लोग हैं जिनको पैसे की जरूरत पड़ती रहती है और आपके पास पैसा है तो आप इन लोगों को लोन क्यों नहीं देते ये सुनकर उनको भी लगा कि हां बात तो सही है जिसके बाद वो इन लोगों को
लोन देना शुरू करते हैं पर होता कुछ ऐसा है कि धीरे-धीरे यह जो लोन देने का बिजनेस है यही उनका मेन बिजनेस बन जाता है और यही वो जगह थी जहां से शुरुआत होती है इस दुनिया के उस मॉडर्न बैंकिंग सिस्टम की जिसको आज आप सब लोग अपने आसपास देखते हो फिर 1790 में लेयर एमसेल अपने इस बैंकिंग बिजनेस को पूरे यूरोप में फैलाने का सोचते हैं जहां पर उनको जरूरत पड़ती है अपने इन पांच बेटों की पर उस जमाने में यह कर पाना इतना आसान नहीं था पर ऐसा क्यों तो देखो इसको समझने के
लिए जरा 1790 का यूरोप कैसा दिखता था उसको समझते हैं 17 89 से लेकर 1815 तक इस वक्त को कहा जाता था नेपोलियनिक एरा क्योंकि इस समय पर नेपोलियन ने खुद को फ्रांस का एंपरर डिक्लेयर कर दिया था और यूरोप के अलग-अलग हिस्से में उनकी लड़ाई चलती रहती थी अब क्योंकि ये सभी वॉर्स काफी एक्सपेंसिव हुआ करती थी तो आए दिन किसी ना किसी गवर्नमेंट को पैसों की जरूरत पड़ती थी जिस चीज को देखते हुए मेयर रथ स्टाइल्ड को अपने इस लोन के बिजनेस को एक्सपेंड करने की अपॉर्चुनिटी मिल गई और इस काम को करने
के लिए वो अपने तीसरे बेटे नेथन माया रस्टल्ड को 1798 में ब्रिटेन भेज देते हैं नीतन जो है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो करी थी मैनचेस्टर के अंदर एक टेक्सटाइल मिलक खोलकर पर जल्दी ही वो लंदन शिफ्ट कर जाते हैं ताकि वो लंदन में रथ स्टाइल बैक की एक ब्रांच खोल पाए और यहीं से शुरू होता है जंग से पैसा कमाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस जिसने नेथन रथ चाइल्ड को इस फैमिली का सबसे पावरफुल मेंबर बना दिया पर एक सेकंड नेथन रथ चाइल्ड तो बैंक चलाता था ना आखिर उसका जंग से क्या लेने
देना और इस बीच ऐसा हुआ क्या जिसने नेथन को इतना पैसा कमा कर दिया वेल ये तीन चीजें सबसे पहले नंबर पे आता है गवर्नमेंट लैंडिंग जिस टाइम पर पूरे यूरोप में नेपोलियन का राज था तब उस चीज को मेंटेन करने के लिए नेथन का जो बैंक है उसने ब्रिटेन ऑस्ट्रिया पर्शिया ऐसे कई सारे देशों को मिलिट्री के लिए फंड्स दिए थे और क्योंकि वॉर के टाइम पर किसी भी कंट्री को फंडिंग मिलना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है तब नेथन अपने हिसाब से इस फंडिंग के ऊपर ज्यादा से ज्यादा इंटरेस्ट लगाकर देता था और देखते
ही देखते 19 सेंचुरी की शुरुआत तक रथ स्टाइल फैमिली का जो ये बैंकिंग बिजनेस है ये पूरे यूरोप में फैल चुका था जिस वजह से उनके लिए अलग-अलग बैंक्स और इन्वेस्टर्स से फंड रेज करना कोई बड़ी बात नहीं थी फिर जो दूसरी वजह थी वो थी करेंसी एक्सचेंज वॉर्स के कारण जो इंस्टेबिलिटी क्रिएट होती थी उसकी वजह से जो अलग-अलग देशों की करेंसीज हैं वो बहुत ही ज्यादा फ्लक्ट करने लगी थी मगर क्योंकि रथ साइड का बैंक ही इन सारी वॉर्स को फंड कर रहा था तो उन्हें तो पहले से पता था कि आखिर ये
लड़ाई कहां पर और कब होने वाली है तो इन्हीं फ्लक्ट एश को स्टडी करते हुए सही टाइम पर करेंसीज को खरीद कर रखना और उन्हें सही टाइम आने पर बेच देना यह सब कुछ करके भी रथ स्टाइल के बैंक ने कई सारे पैसे कमाए और इन दोनों चीजों के बाद जो तीसरी चीज आती है वो है वॉर ब्रोकिंग शुरुआत के दिनों से ही जो र स्टाइल फैमिली है उनका सबसे बड़ा हथियार रहा है उनका नेटवर्क उस वक्त पूरे यूरोप में अगर किसी के पास बहुत ही पावरफुल नेटवर्क था तो वो थी रथ स्टाइट फैमिली और
इसी नेटवर्क के जरिए ये फैमिली इस कॉन्फ्लेट के अंदर इवॉल्वड अलग-अलग पार्टीज के बीच में कम्युनिकेशन एस्टेब्लिश करना और फंड ट्रांसफर करवाना इस फैसिलिटी को देने लगी अब उस जमाने में नेथन मायर को लेकर सबसे पॉपुलर स्टोरी ये है कि नेपोलियन के खिलाफ जो ब्रिटिश गवर्नमेंट ने बैटल ऑफ वाटरलू करी थी उसका रिजल्ट नेथन मायर को पहले से पता था जिसका फायदा उठाने के लिए उन्होंने मार्केट के अंदर ये रूमर फैलाना शुरू कर दिया कि नेपोलियन ये जंग जीत चुका है जिस वजह से जो ब्रिटिश स्टॉक मार्केट है अब वो क्रैश करने वाली है और
तो और लोगों को इस बात पर और ज्यादा यकीन दिलाने के लिए उनके जो अपने खुद के शेयर्स थे उन्होंने वो तक बेज डाले जिसको देखते हुए जो आम लोग थे उनके बीच में एक पैनिक क्रिएट होने लगा और उन्होंने भी अपने सारे स्टॉक्स बेचने शुरू कर दिए तो सिंपल सी बात है ज्यादा स्टॉक्स बिकने की वजह से मार्केट के अंदर इन स्टॉक्स की सप्लाई बहुत ज्यादा हो गई मगर डिमांड उतनी नहीं थी जिसकी वजह से इनके जो प्राइसेस थे वो ऑल टाइम लो पर आ गए और फिर क्या जो मिला जहां से मिला नेथन
ने सारे के सारे स्टॉक्स कौड़ियों के दाम पर खरीद लिए पर फिर उसके अगले दिन जब ब्रिटिश आर्मी की वाटरलू बैटल जीतने की खबर आती है तो सारे के सारे स्टॉक्स के प्राइसेस बूम करने लगे और प्रॉफिट किसका नेथन मायर रथ स्टाइल्ड का मगर ये जो रथ स्टाइल्ड फैमिली की कहानी है इसको और डिटेल में समझने के लिए जो नेथन के पिता थे मेयर एशल रथ स्टाइल्ड उनके पांच बेटों को समझते हैं उनका जो सबसे बड़ा बेटा था वो था एशल मायर रथ चाइल्ड जो कि फ्रैंकफर्ट में उनके ओरिजिनल बिजनेस एम ए रथ चाइल्ड एंड
सस को संभालता था और 1812 में मेयर एशल की डेथ के बाद वो फ्रैंकफर्ट की ब्रांच को भी हेड करने लगे पर उनका खुद का कोई बेटा नहीं था इसलिए 18552 आते-आते तक जो फ्रैंकफर्ट है वो एक बहुत ही इंपॉर्टेंट फाइनेंशियल सेंटर था मगर अब बात ये थी कि यहां पर फैमिली का कोई मेल मेंबर बचा ही नहीं था इसलिए मजबूरन इनको फ्रैंकफर्ट की ब्रांच को बंद करना पड़ता है पर मेयर का जो दूसरा बेटा था सालमन रोच स्टाइल वो 1820 में ऑस्ट्रिया के विएना के अंदर एसएम वन रोच स्टाइल के नाम से अपना बैंकिंग
बिजनेस शुरू करता है और इस विएना के ब्रांच को उनके खुद के बेटे एंसन रथ स्टाइन ने संभाला पर फिर जब 20 सेंचुरी में नाजी जर्मनी ने ऑस्ट्रिया के ऊपर अटैक कर दिया तो रथ स्टाइल को अपना बैंक नाज को सरेंडर करके वहां से भागना पड़ा फिर इसके बाद आता है मेयर का तीसरा बेटा नेथन मायर रथ चाइड जिसके बारे में मैं आपको ऑलरेडी बता चुका हूं फिर मेयर का जो चौथा बेटा था वो था काल मेयर रथ चाइड जिसके ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो फैमिली के नेपल्स वाले ब्रांच को संभाले और 1921 में वो
नेपल्स आए ताकि वो वहां की गवर्नमेंट से एक लोन नेगोशिएट कर पाए और वहीं पर उन्होंने सीएम डे रथ स्टाइल एंड फिगली इस कंपनी को एस्टेब्लिश किया नेपल्स इटली का ही एक स्टेट है और उस वक्त जो इटली था वो छोटे-छोटे मोनार्की और रिपब्लिक स्टेट्स के अंदर डिवाइडेड था वो होता ये कि नेपल्स में उनकी रिलायबल सर्विस को देखते हुए इटली के बाकी स्टेट्स भी उनके साथ बिजनेस करने लगते हैं खास कर के रोम का एडमिनिस्ट्रेशन मगर 18552 में ही इटली के जो सारे स्टेट्स थे उनका यूनिफिकेशन हो गया जिसके बाद अभी तक नेपल्स की
जो फाइनेंशियल इंपॉर्टेंस थी वो अब खत्म हो चुकी थी तो जो काल के बच्चे थे उन्होंने ये वाली ब्रांच भी बंद कर दी और मेयर का जो सबसे छोटा बेटा था जेम्स माया रोत चाइल वो 1811 से ही पेरिस में था था अपने बड़े भाई नेथन के साथ उनके बैंक के सारे ऑपरेशन संभालते हुए और फिर 1817 में उन्होंने अपने बाकी भाइयों के साथ मिलकर पार्टनरशिप में डी रथ स्टाइल फेरेस को एस्टेब्लिश किया पर फिर जब 1980 में फ्रांस की सोशलिस्ट गवर्नमेंट ने 39 बैंक्स को नेशनलाइज करने का डिसीजन लिया तो उसके अंदर जो रथ
स्टाइल फेरेस था जो तब तक बैंक रथ स्टाइल बन गया था उसको भी ओवरटेक कर लिया गया लेकिन इसके बाद भी फ्रांस में जो रथ स्टाइल के बैंकिंग ऑपरेशंस थे वो खत्म नहीं हुए थे वो लोग ये सब कुछ होने के बाद भी वहां पे रथ स्टाइल एंड एसोसिएट बैंक के नाम से ऑपरेट कर रहे थे पर जो सबसे मजेदार बात है वो यह कि इस फैमिली का जो दबदबा है वो सिर्फ बैंकिंग सेक्टर तक सीमित नहीं है 19 सेंचुरी के यूरोप को अगर आप ध्यान से देखोगे तो उस वक्त पर वहां पर इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन
चल रहा था इसलिए जो र स्टाइल बैंक की सारी ब्रांचेस थी वो अलग-अलग यूरोपियन कंट्रीज की जो गवर्नमेंट थी उनको ना सिर्फ मिलिट्री फंड्स बल्कि साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जैसे कि रेलवे ट्रैक्स रोड्स और पोर्ट्स बनाने में भी मदद कर रही थी इसलिए आज भी अगर आप देखोगे तो यूरोप की ज्यादातर रेलवे लाइंस रट स्टाइल के दिए गए लोन के पैसों से बने हुए हैं और यही वजह है कि उस वक्त सिर्फ बैंकिंग नहीं बल्कि और भी कई सारे बिजनेसेस सेटअप करके थ स्टाइल ने पूरे यूरोप के ऊपर कंट्रोल ले लिया जैसे 1824 में बना एलायस
इंश्योरेंस जो कि अभी रॉयल एंड सन एलायस के नाम से इंश्योरेंस सेक्टर में ऑपरेट करता है फिर 1845 में बनी शेमिन दे फर्द नाम की एक रेलवे ट्रांसपोर्ट कंपनी फिर 18735 में रामेट नाम की एक माइनिंग और मेटालर्जी कंपनी बनती है और इसी साल आइर्स जो कि इंडस्ट्रियल मिनरल्स के अंदर डील करती है यह कंपनी भी बनती है 1888 में दे बियर्स जो अभी डायमंड माइनिंग की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक है वो कंपनी बनाई जाती है पर यहां पे एक सवाल आता है कि जनरेशन आफ्टर जनरेशन आखिर ये लोग इस वेल्थ
को संभाल कर कैसे रख पाए तो देखो रथ स्टाइल फैमिली की सक्सेस को अगर हम ध्यान से समझे तो उनकी सक्सेस का जो पहला एलिमेंट है वो एलिमेंट है हॉरिजॉन्टल इंटीग्रेशन पहले बैंक खोला फिर एक बैंक से एक और बैंक और फिर एक और से एक और इस तरीके से एक-एक करके तकरीबन सारी यूरोपियन कंट्रीज के अंदर यह लोग एक के बाद एक बैंक खोलते गए जिस वजह से आज इस फैमिली के पास इतनी पावर है कि पूरे यूरोप के बैंकिंग सेक्टर को मेजर्ली यह लोग कंट्रोल करते हैं देखो आज के टाइम पर जो बैंकिंग
बॉन्ड है वो एक बहुत ही पावरफुल फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट माना जाता है और 19 सेंचुरी की शुरुआत से यूरोप के बहुत सारे देशों के इशू किए गए जो बैंकिंग बॉन्ड्स हैं उनके ट्रेड के ऊपर रॉथस चाइल्ड ने अपनी मोनोपोली एस्टेब्लिश कर ली थी ये अलग-अलग सिटीज में उनके ब्रांचेस होने की वजह से उनको यह फायदा था कि वो एक देश के बॉन्ड्स किसी दूसरे देश में इजली बेच पाते थे और इस का जो सबसे बड़ा फायदा हुआ वो हुआ उनके इन्वेस्टर नेटवर्क को इसलिए आज पूरे यूरोप के अंदर जो रथ स्टाइल फैमिली है उनके पास सबसे
बड़ा और सबसे पावरफुल इन्वेस्टर नेटवर्क है फिर इसके बाद इस फैमिली की सक्सेस का जो दूसरा कारण है वो है डाइवर्सिटी में जब दुनिया तेजी से बदल रही थी वो तभी से इस अपॉर्चुनिटी को देखकर अलग-अलग सेक्टर्स के अंदर इन्वेस्ट करने लगे थे और ये वो टाइम था जब इंडस्ट्रियल माइनिंग और ऑयल इंडस्ट्री ये दोनों की जो डेवलपमेंट थी वो एकदम ग्रास रूट लेवल पर थी इसलिए उस वक्त पर इस अपॉर्चुनिटी को देखते हुए फैमिली के सभी मेंबर्स ने इन सारे बिजनेसेस के अंदर खूब पैसा डालना शुरू किया एंड द फैक्ट इज कि आज तक
इन लोगों को इस चीज के रिटर्न्स आ रही है मगर डाइवर्सिटी की सक्सेस का तीसरा कारण है वो है ब्यूरोक्रेटिक इन्फ्लुएंस जरा सोच के देखो एक ऐसी फैमिली जिसका फाउंडेशन बना गवर्नमेंट्स को लोन देकर और वो भी इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन जैसे एक इंपॉर्टेंट फेज के दौरान तो जाहिर सी बात है कि ऐसी फैमिली का इन्फ्लुएंस अलग-अलग गवर्नमेंट्स के ऊपर तो होगा ही होगा जैसे कि ब्रिटेन से अमेरिका को आजादी मिलने के बाद साल से 1991 में द फर्स्ट बैंक ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स एस्टेब्लिश किया गया था ताकि अमेरिका के फाइनेंस को कंट्रोल किया जा सके और यह
जो बैंक था इसको अगले 20 साल तक ऑपरेट करने के लिए चार्टर दिया गया अब जॉर्ज वाशिंगटन के कैबिनेट में बैठे फैमिली के एजेंट एलेग्जेंडर हैमिल्टन की मदद से रॉ स्टंड ऑलरेडी अमेरिका के मॉनेटरी सप्लाई को कंट्रोल करने लगे थे फिर जब 1811 में यूएस गवर्नमेंट ने इस बैंक के चार्टर को रिन्यू करने से डिसएग्री किया तो नेथन माया रॉटाइल ने ओपनली ये डिक्लेयर कर दिया था कि अगर अमेरिका इस चार्टर को रिन्यू नहीं करता तो उनको एक बहुत ही डेडली वॉर फेस करनी पड़ेगी और यही होता है साल 1812 के अंदर ब्रिटेन अमेरिका के
खिलाफ एक वॉर छेड़ देता है और इसी एक इंसीडेंट से लोगों को रॉथस चाइल्स का ब्रिटिश गवर्नमेंट के ऊपर इन्फ्लुएंस दिखाई देता है साल 1825 में ब्राजील को पोर्चस से आजादी मिली थी पर इस आजादी के लिए ब्राजील को 2 मिलियन पाउंड्स देने थे पोर्चस को अब ये हो कैसे पाया तो इसके लिए जो ब्राजील को लोन दिया था वो दिया था एनएम रथ स्टाइल्स एंड संस ने और वो भी इस शर्त पर कि 1823 के अंदर जो पोर्तुगीज गवर्नमेंट ने उनसे 1.5 मिलियन पाउंड्स का लोन लिया था अब वो भी ब्राजील की गवर्नमेंट ही
चुकाए गी अब यहां तक तो फिर भी सब कुछ ठीक था पर फिर बारी आती है स्विस कनाल को एस्टेब्लिश करने की जो स्वेस कनाल है वो एशिया अफ्रीका और यूरोप इन तीनों कॉन्टिनेंट्स को आपस में कनेक्ट करने वाला एक बहुत ही इंपॉर्टेंट रूट है अब इस कनाल का जो कंस्ट्रक्शन था वो शुरू हुआ था 18582 और इजिप्शियन मोनार्की मिलकर एक पार्टनरशिप बनाते हैं पर उस वक्त पर जो ब्रिटिश गवर्नमेंट थी वो भी इसमें हिस्सा चाहती थी लेकिन उनके पास ये अपॉर्चुनिटी नहीं थी कि वो इस चीज के अंदर पैसा इन्वेस्ट कर पाए और उस
वक्त पर ये रूमर्स भी थे कि इस कनाल के कंस्ट्रक्शन के अंदर जो इजिप्शियन फोर्स लेबरर्स हैं उनका इस्तेमाल किया जा रहा है अब ये सब होने की वजह से ब्रिटेन चाहकर भी उस वक्त पर इस चीज के अंदर इन्वेस्ट नहीं कर पाए मगर उन्हें भी ये मालूम था कि ये बहुत ही बड़ी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है और ये जो यूरोप टू एशिया ट्रेड रूट है इसके अंदर अपनी मोनोपोली खोने की वजह से अब वो इस चीज को ओपनली आकर क्रिटिसाइज करने लगे एंड फाइनली 18698 कैनाल का कंस्ट्रक्शन कंप्लीट हुआ मगर 18753 की वजह से इजिप्शियन
रूलर इस्माइल पाशा इस कनाल के अंदर अपना शेयर बेचने लगे और यहीं पर सामने आते हैं रथ चाइल्ड लियोनेल दे रथ स्टाइल जो तब के एनएम रथ स्टाइल एंड संस के चीफ थे वो चुपचाप से ब्रिटेन प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन दिसली से मिलते हैं और उन्हें बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के 4 मिलियन पाउंड्स का लोन दे देते हैं ताकि वो लोग कैनाल के अंदर इजिप्ट का शेयर खरीद पाए यहां तक कि यह भी कहा जाता है कि 1910 में जिस मीटिंग के अंदर यूएस का फेडरल रिजर्व सिस्टम यानी कि सेंट्रल बैंकिंग सिस्टम ड्राफ्ट किया जा रहा था
उस उसके अंदर भी रथ चाइल्ड की रिप्रेजेंटेटिव्स थे इवन इजराइल की इस्टैब्लिशमेंट और डेवलपमेंट इन दोनों के अंदर भी रथ चाइल्ड का बहुत बड़ा हाथ है इनफैक्ट इजराइल का फॉर्मेशन एज अ कंट्री अपने आप में एक बहुत ही बड़ा सब्जेक्ट है मगर यहां पर रथ स्टाइल का क्या कंट्रीब्यूशन रहा है जरा उसको एक बार ही देख लेते हैं रथ स्टाइल फैमिली एक जूश फैमिली है तो उनका जो जू कम्युनिटी है उनके अंदर बहुत ज्यादा इन्फ्लुएंस रहा है 1883 में जब पलेस्टाइन में पहली बार जू लोग सेटल किए गए तो बैरन एडमंड डे रथ चाइल इन्होंने
उन सबके लिए जमीन खरीदी उनको घर बनाकर दिया और उन्हें मंथली सब्सिडीज भी देने लगे यहां तक कि सेटलमेंट के लिए उन्होंने ऑटोमन एंपायर से भी नेगोशिएट करके दिया था फिर 1948 के अंदर जब इजराइल का एज अ नेशन एस्टेब्लिशमेंट हुआ उस वक्त पर भी रथ स्टाइल फैमिली ने गवर्नमेंट को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने के लिए काफी मदद करी इन सारी चीजों की वजह से आज भी इजराइल में रथ स्टाइल फैमिली का बहुत ज्यादा इन्फ्लुएंस है अब ये सब कुछ सुनकर आप में से बहुत सारे लोग बोलेंगे कि आदित्य ये तो सारी पुरानी बातें हैं आज
के हिसाब से बताओ ना आज की डेट में आखिर ये फैमिली इतनी पावरफुल कैसे है तो समझो जरा आज की डेट में रथ स्टाइल फैमिली के मेंबर्स का नंबर इतने जनरेशन के बाद 100 से भी ज्यादा हो चुका है और यह 100 से ऊपर जितने भी लोग हैं इन सबके पास रथ स्टाइल फैमिली से रिलेटेड जितने भी बिजनेसेस हैं उन सबका शेयर है अगर आज की जनरेशन की रथ स्टाइल्स की बात करें तो उनमें सबसे पहले आते हैं नथानिन रथ स्टाइल जेकब रथ स्टाइल का बेटा जो आज की डेट में बैरन टाइटल का हियर एेंट
भी है ये स्विटजरलैंड में सेटल्ड एक बिजनेसमैन है और आज अमीर रथ स्टाइन में से एक है फिर इसके बाद आते हैं डेविड मैयर रथ चाइल्ड जो सर 11 दे रथ चाइल्ड के बेटे हैं और आज की डेट में ये एक बिजनेसमैन के अलावा एक एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट और एक एडवेंचरर भी है फिर इन सबके बाद रथ स्टाइल्ड एंड कंपनी के अभी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आते हैं मिस्टर एलेक्जेंडर दे रथ स्टाइल्ड इन्होंने 2008 में अपने फैमिली बिजनेस को जवाइन किया था और साल 2018 में उन्होंने अपने फादर डेविड द रथ चाइल्ड को सक्सीडेंस रथ स्टाइल ने
जर्नी शुरू करी थी उसको आज तक कंटिन्यू किया जा रहा है पर बात है कि उनकी वेल्थ के अंदर इतने सारे मेंबर्स होने की वजह से ना तो उनमें से कोई भी टॉप बिलियनर्स की लिस्ट में आता है और ना ही इनके बारे में ज्यादा बातचीत होती है लेकिन अगर बात करें नेटवर्क और इनफ्लुएंस की तो र स्टाइल फैमिली तकरीबन पूरे यूरोप के फाइनेंशियल मार्केट्स को आज तक कंट्रोल करती है बस फर्क ये है कि इनकी जो ये पावर है ये इनकी फैमिली के कई सारे मेंबर्स के बीच में डिवाइड हो गई है इसलिए इनकी
जो पावर और वेल्थ है वो इतनी आसानी से किसी भी आदमी को दिखाई नहीं देती अब इन सबके बाद आते हैं सबसे इंपॉर्टेंट चीज की तरफ कि आखिर इस पूरी केस स्टडी से हम लोग क्या सीख सकते हैं तो सबसे पहली चीज पावर ऑफ यूनिटी जो रथ स्टाइल फैमिली है उनकी सक्सेस के पीछे सबसे बड़ा कारण है उनकी फैमिली की यूनिटी एटलीस्ट मेयर एशेल के जो पांच बेटे थे उनके बीच तो ये था ही था वो सब के सब लोग एक दूसरे के बिजनेस के अंदर पार्टनर्स थे और इंडिविजुअल से ज्यादा वो फैमिली की वेल्थ
को ग्रो करने पर फोकस करते थे एंड आज भी अगर आप देखोगे तो रॉस चाइल्ड फैमिली बहुत ही बड़ी है मगर बहुत सही तरीके से मेंटेन है फिर जो दूसरी चीज है सीखने के लिए वो है फार साइटेडनेस थ्रू आउट जेनरेशंस लॉ स्टाइल फैमिली ने अपने बिजनेस में फ्यूचर को देखते हुए इन्वेस्ट किया इसीलिए जो बीज आज से 250 साल पहले मेयर एशल रथ स्टाइन ने लगाए थे उनका फल रथ स्टाइन फैमिली को आज तक मिल रहा है बैंकिंग माइनिंग ऑयल इंश्योरेंस लॉजिस्टिक्स ये सारे बिजनेसेस 250 साल पहले सक्सेसफुल होने की कोई गारंटी नहीं थी
क्योंकि उस वक्त इस चीज का फ्यूचर किसी को मालूम नहीं था मगर आज ये सारे बिजनेसेस इस फैमिली को इतना पावरफुल बनाते हैं और फिर नंबर थ्री पर आता है लीडरशिप इन पाइपलाइन इन 250 सालों में रथ स्टाइल फैमिली के ऊपर कई सारी मुसीबतें आई पर वो रुके नहीं रथ स्टाइल फैमिली के हर एक मेंबर ने अपने अगले सक्सेसर को बहुत ही सही तरीके से अपनी प्रॉपर्टी और अपने सारे बिजनेसेस को संभालना सिखाया इसलिए आज भी 250 साल के बाद भी ये फैमिली पूरे यूरोप के फाइनेंशियल मार्केट को कंट्रोल कर रही है और पता है
भारत में भी ऐसी दो फैमिलीज हैं जो बिल्कुल रथ स्टाइल की तरह ही पावरफुल है वो कौन सी फैमिलीज है आप नीचे कमेंट सेक्शन में में मेरे को जरूर बताना और पता है क्या भारत की इन दो फैमिलीज में से एक फैमिली है अंबानी फैमिली लेकिन जिस तरीके से र स्टाइल फैमिली के भी कई सारे ऐसे राज हैं जो आपको आज से पहले तक पता नहीं थे उसी तरीके से अंबानी फैमिली की भी कई सारी ऐसी चीजें हैं जो ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं है ऐसे कई सारे राज है जो आज तक पब्लिकली आप
लोगों के सामने ही नहीं आए और अगर आप भी उन चीजों के बारे में जानना चाहते हो ना तो ये राइट वाला वीडियो जरूर से देखना