तो इब्लीस जिन है आपको पता है और बहुत पावरफुल जिन है और उसके साथ जो मजीद जिन है दे आर डीम संस शया दिन और हदीस में आता है ना कि जब यह वॉर हुई थी द ग्रेट बैटल एंजल्स की और जिंस की तो एंजल्स ने जिन्नात को कुछ को मार दिया ज्यादातर को मार दिया जो रिबेलियस डेविल्स थे कुछ को भगा दिया वहां पे दूर दराज जो आइलैंड्स थे वहां पे तो यह एक हदीस है बड़ी इंटरेस्टिंग सही मुस्लिम की मर्फ हदीस है एक सहाबी का कॉल है के वो कहते हैं कि कुर्बे कयामत
में वो जिन्नात जिनको हजरत सुलेमान ने समंदर के अंडर कैद किया हुआ था वह बाहर आ जाएंगे और वह बाहर आके कुरान पढ़ेंगे अरे अब यह जो कुरान पढ़ना है मैंने उलमा से पूछा था इससे क्या मुराद है तो दे सेड कि यह उनका कुरान होगा और कुरान इज समथिंग व्हिच इज रिसाइट सो मैं तो इसमें बहुत डीप जाता हूं इरफान में लिटरली ये जो म्यूजिक इंडस्ट्री है यह लिरिक्स डायरेक्ट इलुमिनाटी से आ रही है लिरिक्स डायरेक्ट मुझे तो लगता है शाती न आके लिखवा हैं वो आ चुके हैं समुंद्र से निकल आए हैं वो
लोग बिलकुल पानियों प जने समन किया है बाकायदा इलुमिनाटी फ्री मेसन ने अब वही बात है कि कंस्पिरेशन हो जाएगी बट जाहिर है मेरी इस पे एक प्रॉपर रिसर्च है आप देखें रिहाना और कितने सिंगर्स ने एक्नॉलेज किया है कि जब हम स्टेज पे होते हैं तो हमें एक सोल आ जाती है अजीब सी वी आर नॉट आवर सेल्व और वो बोल रहे होते हैं आके और लिटरली वो पोजेस लगते हैं तो अल्लाह माफ करे यह बड़ा आपने इंपोर्टेंट टॉपिक छेड़ा है बड़ा रोल है इन नेगेटिव फोर्सेस का डीम का इसीलिए इरफान भाई हमें अल्लाह
ने बहुत अल्लाह के नबी ने देखें कितना स्ट्रिक्टली हमें हिफाजत का कहा है बिस्मिल्लाह पढ़ के निकलो क्या है ये कि लेफ्ट फीट पहले रखो वॉशरूम में दुआ करके एंटर हो फिर राइट फीट से एग्जिट हो फिर घर से बाहर निकलते हुए बिम हर जगह पे राइट फुट है लेकिन वॉशरूम के लिए वारूम लेफ्ट ये इसमें बड़ी साइंस है फिर कपड़ा पहनते हुए बिस्मिल्लाह पढ़ के पहनो खाना खाते हुए फिर सुबह शाम के अकार हैं क्यों इतना एमफसा इज किया है क्योंकि प्रॉफिट ने कहा सहाबा को एक बार सहाबा बैठे हंस रहे थे अल्लाह के
नबी वहां से गुजरे और कहा कि इफ यू न्यू व्ट आई न्यू यू विल क्राई मोर एंड लाफ लेस लाफ लेस क्योंकि उनके सामने तो खुला हुआ था सब तो इसलिए हमें अपने नबी की बात हमें नहीं जिन्नात नजर आते उनको तो सारा उनका न कि क्या चैलेंज इनको आने वाले हैं तो इसीलिए हमारे नबी ने हमें बड़ा तैयार कर दिया था अकार एवरीथिंग बता दिया इसलिए यूथ को हम कहते हैं बी कॉन्फिडेंट इनको ये ना समझो मौलवी की बताई हुई बातें हैं भा प्र ये फैक्ट्स हैक्टस है वजू में रहा करो ये शील्ड है
बचाती है चीज तु ये शील्ड है एटली तो बस अल्लाह ने प्रोटेक्शन भी दिया अल्हम्दुलिल्लाह चैलेंज तो है ये जोनस भी है यह आप अपने इर्दगिर्द ऐसी हरकत या कोई इस किस्म का सिन या कोई म्यूजिक की सारी चीजें जो है वोह करके वह अपने गिर्द गिद नेगेटिव रा भी क्रिएट करते हैं नेगेटिव जोन भी क्रिएट करते हैं इन चीजों को अट्रैक्ट भी करते हैं ऐसा भी होता है डेफिनेटली लॉ ऑफ ट्रैक्शन आपको पता है वो तो साइंटिफिकली भी साबित है जो वेव्स का हम पढ़ते हैं एक टॉपिक कि वेव्स में एक चीज होती है
अ कंस्ट्रक्टिव इंटरफेरेंस यानी जब दो वेव्स आपस में मिल जाती तो एक बड़ी वेव बन जाती है और उसका एंप्लीट्यूड बहुत बढ़ जाता है तो डेफिनेटली हमारी बॉडी से वेव्स तो निकलती है इरफान भी हमारी सोच की वेव्स हैं पॉजिटिव एनर्जी की वेव्स हैं तो जाहिर है जो वेव्स हम निकालेंगे उन्हीं वेव्स को हम अट्रैक्ट करेंगे ये तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन है ही और फिर वो जब एमप्लीफाई हो जाएगा तो नेगेटिविटी एमप्लीफाई हो जाएगी और हमारे अंदर खुद एक जिन है मतलब वो क्लियर कट हदीस है अल्लाह के नबी सल्ला वसल्लम ने कहा कि अल्लाह
ने जब इंसान को पैदा किया तो उसके साथ एक हदीस में दो एंजल्स आता है एक में चार आता है आगे पीछे राइट लेफ्ट और एक शैतान को पैदा किया एक शैतान को पैदा किया करीन करीन कहते हैं उसे यानी तुम्हारा जो साथी है बट द इवल कंपेनिया वो हमारी रगों में खून की तरह दौड़ता है हदीस की रोशनी में आपने नाम क्या लिया करीन करीन कुरान में भी जिक्र है हदीस में भी जिक्र है करीम और साबा ने हिम्मत करके पूछ लिया था अल्लाह के नबी से कि आपके साथ भी है तो अल्लाह के
नबी ने कहा मेरे साथ भी है लेकिन उसे मैंने ताबे कर लिया अल्लाह के नबी फिर क्या लेवल था उनका सुभान अल्लाह बट यह कि यह वो शैतान है इरफान भी जो अ जो तुम्हारे अब यह जो सेंटर है ना कल्ब यह भी पूरी एक दुनिया है कि ये एगजैक्टली है क्या क्योंकि अल्लाह ने कल्ब को थिंकिंग सेंटर कहा है अल्लाह ने कल्ब को हिदायत का सेंटर एवरीथिंग इज कनेक्टेड टू कल्ब तो ये हमारे चेस्ट में है तो अल्लाह ने कहा कि वो यहां आके वस्व फूंकतायन ने हमें नहीं बताया बट ओबवियसली वी बिलीव इन
दैट तो यह वो करीन है जो आके ऐसा थॉट ऐसा वस्व ऐसी डी मोटिवेशन लाता है कि इंसान जो है ना अच्छा-अच्छा इंसान हिल जाता है इसीलिए आऊज बिल्लाह लाला इला बिल्लाह बड़ा जरूरी है इरफान रोजा रखना क्यों जरूरी है ब्लड फ्लोस में देखें बड़ा अच्छा हो जाता है लेस होता है बिकॉज डाइजेस्टिव सिस्टम इज नॉट दैट एक्टिव तो इसीलिए रोजे की हालत में बंदा कितना स्पिरिचुअल फील करता है बिकॉज द इनर डेविल वो जाहिर है कंट्रोल में है उस व और ब्लड के अंदर है ब्लड के साथ ट्रेवल कर रहा है तो ब्लड अगर
सर्कलेट आहिस्ता कर रहा तो वो भी यस दिस इज व्ट आई बिलीव इसीलिए इरफान भी ज्यादा खाना भी अच्छी बात नहीं है इस्लाम इसको पसंद नहीं फरमाया कि वन थर्ड स्टमक एमटी रखो ताकि तुम्हारी सेंसेस काम करें और वो चीज कंट्रोल हो तुम्हारी जो शावा हैं वो जो इनसाइड डेविल है उसको कंट्रोल करो और इन शॉर्ट यही है इरफान भी कि गुनाह करेंगे तो वो तगड़ा होगा और नेकी के काम करेंगे तो खुद ही वीक हो जाएगा इंशाल्लाह तो अल्लाह ने हमें सारी गाइडलाइन बता दी अल्लाह के नबी ने एंड फ्रॉम द बर्थ टिल डेथ
करीन स्टेज विद यू यस इन ऑलवेज यू नो पुशिंग यू ऑन द डार्कर साइड यस बल्कि इसमें बड़ी इंटरेस्टिंग बात है इरफान भी कि अ फ्री मेसस के कुछ के मैंने इंटरव्यू देखे तो दे वर क्लेम के हमें इस ऑर्गेनाइजेशन में इंट्रोड्यूस ऐसे किया गया कि हमें यह प्रॉमिस किया गया तुम्हारे डेड पेरेंट से हम मिलवा हैं तो अब देखिए ना डेड पेरेंट्स यह हदीस की रोशनी में जो करीन होता है ना वह आपकी शक्ल एज इट इज इख्तियार कर सकता है और इनफैक्ट ही कैन यू नो टॉक इन योर वॉइस एज इट इज बल्कि
एक इंटरेस्टिंग बात ऐड कर दूं हमारे एक भाई हैं वो एक इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन है सौदिया की उसमें वो माशाल्लाह दाई है प्रॉपर और उनकी जॉब ये है कि नॉन मुस्लिम्स फ्रॉम ऑल ओवर द वर्ल्ड कम टू दैट वेबसाइट एंड दे वांट टू हैव अ चैट लोनली होते हैं बेचारे बड़े तो चैट करना चाहते हैं तो उनकी जॉब है आठ घंटे वो बैठ के ना चैट करते हैं तो वो खुद बता रहे थे कि एक नॉन मुस्लिम ने उन्हें खुद बताया कि हम इस देयर वाज एन अल्ट इन आई थिंक यूके में बात कर रहा था
और हम इस अ कल्ट के साथ कनेक्ट हुए और बहुत अजीबोगरीब हमने हरकतें की तो उन्होंने पूछा कि आपको ऐसे रिवॉर्ड क्या वो देते थे इस तरह की हरकतें करा के उन्होंने कहा कि रिवॉर्ड यह था कि मेरे अब्बू की जगह जो है ना वह एक बंदा जाकर ऑफिस में काम कर रहा होता था मेरे अब्बू घर में होते थे ऑफिस में वह काम अब्बू ही कर रहे हैं तो यह देखिए ना यह क्या है अगर यह रियल वाक्या है तो करीन जो है आपका रूप भी धाड़ सकता है और यह जो सूत सेयर्स होते
हैं जो कहते हैं कि हमारे पास मोकल है वह कैसे आपके बारे में पता करवा लेते आप उनके पास जाएंगे वह सब बता देंगे अच्छा आपका बचपन ऐसा गुजरा आपके माइंड में यह चल रहा है अच्छा आपका यह मसला है आपकी यह आदाज है सेवरल टाइम इट्स करेक्ट इट इज करेक्ट बिकॉज वो अपने करीन के थ्रू आपकी करीन को बुला लेते और उसके लिए बहुत रिचुअल्स होते हैं बड़ी एक गंदी मतलब मैं अब एक्सप्लेन इसमें क्या डिटेल में करूं बट इट्स अ वेरी रिस्की एंड डेंजरस फील्ड इसमें ब्लैक मैजिक इवॉल्व होता है रिचुअल्स इवॉल्व होते
हैं और फिर आप उसके करीन से पूछ लेते हैं जी के मुझे इसके बारे में बताओ ताकि आप इंप्रेस कर सके अगले को मुझे तो पहले से पता है तो यस इट इज रियल हमें आंखें खोलनी चाहिए कि बस हमें जो इस्लाम ने बता दिया उतना ही करें जफुल तकादीना दिखाए इन लोगों के पास इतना ना जाए बल्कि जाए ना जो इस तरह के लोग हैं जी कि मैं तुम्हारा यह मसला हल करा दूंगा मैं जयचा बना के तुम्हें यह बता दूंगा टू बी ऑनेस्ट इरफान भी बड़ी रिस्की फील्ड है हमें बस अल्लाह पे तकल
करना चाहिए तमाम उमू अल्लाह के हाथ में और हमें एक्शन लेने चाहिए प्रैक्टिकल हो होना चाहिए मुसलमान को तो ये आई बिलीव के थोड़ा सा हम ऐसे अजीब सी बातें कर रहे हैं पहले हमने बात की एक वो फ्री मेसस की और सारा कुछ उसके बाद हम जिन्नात के ऊपर आ गए वो भी हमें तंग कर रहे हैं उसके बाद हम जादू वगैरह पे आ गए उसमें एक और चीज है जो नजर है हम य बिलकुल उसके बारे में कुछ बताएंगे क्योंकि वो भी उसी हद तक है जब जब कहा गया कि वो इंसान को
कब्र में और ऊंट को भांडिया में जो है वो डाल देगी सर भी इरफान भाई व जो अभी एनर्जीस की आप बात कर रहे थे इट्स अ नेगेटिव एनर्जी और ये बहुत पावरफुल नेगेटिव एनर्जी है और इम्तिहान है इंसानों के लिए बट ये कि हमारे मुशे में बहुत जफुल तकादीना हम कहते हैं नजर लग गई या डर जाते हैं बहुत ज्यादा कुछ लोग तो अपने बच्चों को मिलवा ही किसी से नहीं इस डर से कि जी नजर ना लग जाए लग तो बैलेंस रखना चाहिए इरफान में देखें वही बात है अल्लाह के इजन के बगैर
कुछ नहीं हो सकता और एज लंग एज आपने अकार किए हुए इंशाल्लाह तो डेफिनेटली अल्लाह विल प्रोटेक्ट यू बट ऑन द अदर हैंड यू शुड बी केयरफुल एज वेल जिस जिन लोगों से ना आपने भी फील किया होगा कि उनकी नजर बड़ी तेज होती है आपको फील होती है वह रेज निकलती है राइट तो ना जाए इतना करीब उनके ठीक है ना और बस उनसे दूर दूर रहे और बच के जरा रहे और अपने आप को प्रोटेक्ट करें तो नजर इज रियल और जैसे आपने खुद बता दिया कि हदीस में आता है कि मौत तक
भी जो है वो ले जाती है बट प्रोटेक्ट योरसेल्फ और बस ठीक है अल्लाह पे अपना रख नेगेटिव जोन की बात बात हुई तो अब यह पॉजिटिव जोन अपने इ क्रिएट करने जो प्रोटेक्शन का है एक तो नेगेटिव रा आपने क्रिएट किया जो उल्टी पलटी हरकतें करके और पॉजिटिव रा जो है वो क्रिएट करना है जिनसे ये सारी फिल्थ और ये सारी चीजें जो है वो करीब ना आए उसम बस लास्ट में आप कोई ऐसे कोई अकार बताना चाहेंगे जो लोगों के लिए आसान भी हो और जो लोग आसान से कर भी सके उनको और
जो उनके लिए थोड़ी सी प्रोटेक्शन हो जाए क्योंकि ये सब सारा कुछ बहुत इ इट्स नॉट कंफर्टेबल टू डील विद इरफान भाई देखें हम बिस्मिल्लाह को बहुत इग्नोर करते हैं हम उसे बहुत एक आम सी चीज समझते हैं जबकि प्रोफेट सलम ने सबसे ज्यादा बिस्मिल्लाह पढ़ने की ही तल यानी घर से बाहर निकलते हुए क्या है बिस्मिल्ला तवल तु गाड़ी स्टार्ट करना है बिस्मिल्लाह कपड़ा पहनना है बिस्मिल्लाह खाना खाना है बिस्मिल्लाह हर चीज शुरू अल्लाह के नाम से यस घर में एंटर होना है बिस्मिल्लाह और सलाम करना है हदीस में आता है जिस घर में
बंदा बिस्मिल्लाह पढ़ के एंटर हो सलाम करके एंटर हो शैतान वहां नहीं आ सकता नहीं आक मैं अक्सर एक जोक करता हूं यूथ से कि हॉरर मूवीज अगर मुस्लिम्स बनाते ना तो एक मिनट में खत्म हो जाती क्योंकि मुस्लिम्स ने बिस्मिल्लाह कहना था जिन असल में हदीस में आता है इरफान भाई के जब तुम बिस्मिल्लाह पढ़ के दरवाजे को बंद करते हो या बर्तन को ढकते हो तो इवन इब्लीस भी उसे नहीं खोल सकता यानी द मोस्ट पावरफुल डीम वो भी हाथ नहीं लगा सकता तो आप सोच कि कितना कितनी पावर है बिस्मिल्लाह में इतनी
पावरफुल शील्ड है ये इतनी पावरफुल शील्ड है अल्लाह के नाम से ट्स ऑल इट सेज इतनी पावरफुल है तो बिस्मिल्लाह को इग्नोर ना करें बिस्मिल्लाह पढ़ के हर काम शुरू किया करें खाना बर्तन को ढकना दरवाजा कुछ लोग डरते हैं आप रात को दरवाजा जब बंद करें बिस्मिल्लाह पढ़कर बंद करें कोई नहीं खोल सकता बिस्तर के बारे में आता है प्रोफेट स सलम जब रात सोते थे तीन बार बिस्तर को झाड़ के बिस्मिल्लाह कहते थे तो कितनी पावरफुल यह चीज है बाकी देखें ला इला इला सुमीन जो बहुत पावरफुल जिक्र है मैं समझता हूं और
एक्सट्रीम डेस्प्रिंग हो आप कि क्या करूं और डेड एंड हो तो बस चुप करके यह पढ़ना शुरू कर दिया करें फिर अस्तगफिरुल्लाह बहुत ज्यादा अस्तगफिरुल्लाह लालाला कम त और फिर दरूद इब्राहिमी सुभान अल्लाह उसके बारे में तो आता है कि जो शख्स 100% दरूद पढ़ेगा एक सहाबी थे ना उन्होंने आके कहा अभी मैं इतना हिस्सा पढ़ता हूं अल्लाह के नबी ने कहा बढ़ा दो वो बढ़ते बढ़ते उसने फिर कहा कि अब तो मैं पढ़ता ही हूं अल्लाह के नबी ने कहा अगर ये दुरुस्त है तो अल्लाह तुम्हें हर मुसीबत से निकाल लेगा तुम्हारे सारे मामलात
संभाल ले तो वो तो बहुत ही पावरफुल है दरूद चलते फिरते दरूदे इब्राहिम तो यह चंद एक मेरे माइंड में भी आ रहे हैं बाकी तस्बीह फातिमा इज वेरी स्ट्रांग वेरी स्ट्रंग हजरत अली कहते हैं कि जब से अल्लाह के नबी ने हमें सिखाया क्योंकि आपको पता ना हजरत फातिमा गई थी कि मैं थक जा तो मुझे कोई वो रख दे मेड तो अल्लाह के नबी ने कहा मैं उससे बेहतर चीज देता हूं तो इट्स वेरी पावरफुल सोते हुए नमाज के बाद 33 बार सुभान अल्लाह अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह अकबर एंड ला इला इल्लल्लाह वहद ला शरीक
यह बहुत पावरफुल है तो इसमें मैं एक ऐप भी रिकमेंड कर दूं हिस्नुल मुस्लिम एच आई एस एन यू एल एम यू एस एल आई एम यह दुआओं की ऐप है इसमें ऑलमोस्ट तमाम ऑथेंटिक अकार व्हाट एवर पॉसिबल वो कंपाइल्ड तो यह मेरी तो फेवरेट पप है तो जरूर आप भी एक्सप्लोर करें बाकी लोग भी इंशाल्लाह बहुत से अंबिया जो है वो भी ओबवियसली उनके अकार भी साथ-साथ है क्योंकि बहुत से अंबिया हैं जो बहुत से मुश्किल सिचुएशंस में होते हैं उनके बारे में कुछ जरा सा बताएंगे लास्ट मोमेंट्स है हमारे पास बिल्कुल इरफान भी
रबबी अनी मगलू फन तसर हजरत नूह अल सलाम ने इंतहा बेचार कीी में कहा था कि अल्लाह मैं मतलब बेबस हो चुका हूं मुझ परे गालिब हो चुके हैं सारे अब मेरी मदद फरमा दे यह स्पेशली मैं उनको रिकमेंड करता हूं इरफान जो बहुत एंजाइटी से डील कर रहे हैं स्लीप टेरर एक डिसऑर्डर होता है स्लीप नहीं आ रही और बस बंदा गुनाहों के आगे बेबस हो जाए तो यह डेस्प्रिंग ने बे औलाद के हवाले से कहा कि मेरे रब मुझे मत छोड़ी बगैर किसी वारिस के तू ही वारिस देने वाला तो वो कितनी जबरदस्त
फिर रब्बी फकी हजरत मूसा ने कहा और यह दुआ उने कब की जब ही हैड नथिंग जीरो जब वह फूजिटिव बन चुके थे निकाले जा चुके वहां से आपको पता है कतल करके कतल हो गया एक बंदा और फिर दे किया उन्होंने भाग गए वहां से अल्लाह ने शादी भी कराई घर भी दिया फैमिली भी दी इस दुआ की बदलत इसी तरह हजरत यूस की है फिर हजरत अयूब की सुभान अल्लाह अनी मसनी रा कि मेरे रब मैं तकलीफ ने मुझे छू लिया है बहुत तकलीफ में हूं मैं वंत खैर रान और बेशक तू बहुत
ज्यादा रहम करने वाला है तो ये बहुत पावरफुल बहुत पावरफुल दुआ है जरूर जरूर इनको ज्यादा से ज्यादा पढ़ा करें हर नमाज में बल्कि दरूद के बाद यह दवाज पढ़ा करें टाइम लगाया करें नमाज में बहुत फायदा होगा इंशाल्लाह और जो मी टाइम होता है लोगों का या कुछ इस किस्म का होता है आपका मतलब है कि वो यह टाइम जो है वो आप इन चीजों प स्पेंड करें हम लोग टिकटक प और उनको स्क्रॉल करने से ऐसे ही उसकी निस्बत जो है इन चीजों पे ज्यादा किया बहुत शुक्रिया सर आपकी आपके से मैं यही
कहूंगा जो मैंने पहले बात की थी कि आपने ख्याल अपना खुद रखना है यह सवारी जो है वह अपने सामान की खुद हिफाजत करेगी वह ऐसे नहीं हो सकता है किसी और ने आके आपका ख्याल रखना और साथ यह भी दुआ कीजिए जब अल्लाह ताला को कहे कि अल्लाह मिया मेरे यह काम कर दे वह काम कर दे वह वाली चीज सीधी कर दे उसमें यह भी आप साथ दुआ मिला ले कि अल्लाह ताला हमें भी तौफीक अता फरमाए हम भी अल्लाह का कोई काम करते नेक्स्ट प्रोग्राम तक के लिए इजत दीजिए अल्लाह हाफिज [संगीत]