[संगीत] जितने लोगों ने एन वाला शो देखा उन्हें पता होगा कि मैं यूपीएससी की तैयारी करता था तो ताली बजाने की बात है ये सिर्फ तैयारी करता था वो भी अभी सुनोगे आप क्या करता था मैं मुझे ना बचपन से ही लगता था कि मैं आईपीएस ही हूं मुझे लगता था बस ग्रेजुएशन करूंगा मुझे कोई हाथ में वर्दी पकड़ा दे जाओ ड्यूटी प जाओ हां आए नहीं वो लोग हम पांचों घर में पढ़े रहते थे तो मैंने एक दिन ऐसे ही बोला पंडित को मैंने कहा पंडित तुझे याद है मैं कॉलेज में आईपीएस बनना चाहता
था कह रहा हां हां हम बहुत प्राउड फील करते थे मैं कहा क्यों कह रहा भाई हम में से तो कोई चाहता भी नहीं था ना लाइक दैट मैंने कहा मैं सोच रहा हूं वाईपीएस बन जाऊं कह रहा बन जा मैं कैसे बनते हैं कह रहा मुझे क्या पता तो फिर हमने पता किया एक डेढ़ महीना तो पता करने में ही लग गया फिर हमें पता चला यूपीएससी एग्जाम कराता एक यूपीएससी तो पता होगा सबको प्लीज मैं ना पहले पूछता नहीं था यूपीएससी की फुल फम मुझे लगा ये तो पता ही होगी पापा तो सबके
घर में होते हैं एकद बार तो बता ही देते ना यूपीएससी कर लो साउथ एक्स में शो कर रहा सामने लड़का बैठा 12 में 96 आए थे उसके मैंने उससे पूछा यूपीएससी की फुल फॉर्म क्या क रहा उत्तर प्रदेश सुप्रीम कोर्ट खड़े हो जाओ बेटा भाग के जाओ सीबीएससी को 20 वापस कर हो ही नहीं सकते किसी और की गलती से चढ़ गए मैंने कितने सुप्रीम कोर्ट है देश में क पांच तो होंगे ही तेरा बाप खोल के बैठा क रहा पता चला यूपीएससी एग्जाम करा था तीन पार्ट में होता है प्रीलिम्स मेंस और इंटरव्यू
तो मैंने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी मैं कहा ये कर लेते ये तो हो ही जाएगा इसमें क्या है फेस टू फेस देखते हैं क्या बात करेगा तो पाछ दिन मैंने से तैयारी कर इंटरव्यू की नहीं गाइस आई एम एक्सप्लेनिंग फ पर क्वेश्चन आते थे उस टाइम ठीक है ना हा और ग्रुप्स में हर जगह आते थे और हंसने की कोई बात नहीं इसमें क्योंकि बहुत टफ क्वेश्चन होते थे वो हां ऐसे इंटरव्य ऑफिसर आपसे बोले कि खिड़की से कूद जाओ तो खिड़की पर चढ़ के अंदर कूदना है हां वहां की तरह जान नहीं
देते नहीं अपनी पता चला वो लिख रहा आपका सिलेक्शन मर गया क्या ये वाला भी सुबह से चार मर गए यार क्वेश्चन बदलना पड़ेगा ऐसे-ऐसे 10 12 क्वेश्चन थे मैंने सारे रट लिए मैंने कहा चलो इंटरव्यू तो हो गया घर पे बता दिया इंटरव्यू तो हो गया इन चारों ने अपने-अपने घर बता दिया बससे का इंटरव्यू हो गया फिर इंटरव्यू के बाद मैंने प्रीलिम्स की तैयारी शुरू करी प्रीलिम्स की तैयारी से जस्ट पहले मुझे किसी ने बताया कि अकेले रह के होती है ये ऐसे झुंड में नहीं रहना होता तो मैंने इन चारों को बोला
कि मैं अकेले रहना चाहता हूं इन्होंने मुझे बाहर निकाल के गेट बंद कर लिया मैंने तुरंत थोड़ी ना कहा था क र नहीं हम निकल अब आईपीएस बन के आई हो मैं क ठीक है आके अरेस्ट करता हूं तुम सब तो हमारे उस फ्लैट का नाम फाइव स्टार था तो मैंने अपना एक स्टार उतार लिया उसमें से मुझे तो कंधे प भी लगाना था ना अभी जाके तो किसी ने बताया तैयारी मुखर्जी नगर में होती है मैं वहां चला गया जो लोग नहीं गए कभी मत जाना और जो लोग वहां रहते हैं बताना मत ऐसे
एक रोड है सीधी बस वही है उस यहां से वहां तक अखबार और किताबें बेच रहे हैं लोग तुम ऐसे शुरू में जाके एक तिल्ली मार देना खत्म मोहल्ला खत्म और इतना मोमोज है ना उस रोड पे पता नहीं कहां से आ रहा है सरकार सब्सिडी पे दे रही है जमीन से निकल जा रहा है वहां चलते चलते पैर के नीचे मोमोज आ जाते हैं यार जोर से सांस लो मुंह में ही आ जाता है क्या अरे मेयो लगा के दो ना क्या कर रहे और तुम्हें नहीं पता कौन तैयारी कर रहा है वहां सब
कर रहे हैं जिसका एग्जाम नहीं निकलता वो मोमोज लगा लेता है न जाके देखा मैंने कहा जगह तो बहुत मनहूस है पर कोई बात नहीं सैक्रिफाइस कर लेंगे आईपीएस तो बनना है जाके एक ब्रोकर से बात करी एक तो दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर इतने ओवर कॉन्फिडेंट लोग हैं यार ये आपको बेच देंगे आप ही को कि कैश यहां रख दो हां जाओ बेटा खुद के साथ जाओ और खुश रहना बेटा ठीक है मैंने कहा सर एक रूम देखना है कह रहा आपको ऐसा रूम दिखाऊंगा मजा आ जाए मैंका आप पर्सनल क्यों हो रहे हो सिर्फ
रूम दिखाओ मजे मैं ले लूंगा रूम दिखाने लेया सारी बिल्डिंग एक जैसी कभी भी गिर सकती है और लिफ्ट का कांसेप्ट नहीं हुआ हम एक बिल्डिंग में घुसे हम सीडी चढ़े और हम चढ़ते रहे तीन घंटे बाद मैंने इसका हाथ पकड़ लिया मेकअप रोकर भैया मजा नहीं आ रहा कह रहा आएगा अभी और चढ़ना है मैंने कहा आप चढ़े मैं कर रहा हूं कोशिश कह रहा नहीं नहीं चढ़ मैंने कहा आप चलो चलो मैं पीछे पीछे चल दिया भाई ये नहीं रुका मेरे जब तक प्राण चले मैं सीढ़ ई चढ़ रहा था तीन दिन बाद
मैंने इसका पैर ही पकड़ लिया मैं कहा ब्रोकर भैया सच्ची सच्ची बताना वो वैष्णो देवी है यहां तक आ ही रहे थे तो कटरा प चाय पिला देते एक बार अब अगर इससे ऊपर जाना ना दो पिठू मंगा लो प्लीज अब मैं अपने दम पे तो नहीं चढ़ पाऊंगा मेरे दोनों घुटने खुल गए यार मेरे लेफ्ट घुटने की एप्स बन चुकी थी ये ले जाया जा रहा है कहा मैंने आपसे ये थोड़ी ना कहा था मुझे एक रूम दिखाना और हत्या कर देना मेरी अबे ये रोज करना पड़ेगा यूपीएससी छोड़ो इसकी तैयारी कराओ पहले मैं
भैया जो दिखाना यही दिखा दो भैरव बाबा तक नहीं जाएंगे उसने मुझे रूम दिखाया वो रूम इतना बड़ा था य ये रेड वाला पार्ट देख रहे हो इसका आधा कर दो उन्होने ऐसे गेट खोला कहता कम इन मैंने कहा वेयर टू गो नाउ मैं कहा वेर इज इन कह रहा ये मैंने कहा सर हम इसके लिए चढ़ाई कर रहे थे कह रहा यही है वो प्रॉपर्टी प्रॉपर्टी खुदा का तो खौफ कर मैंने वो पूरा देखा मैंने कहा सर कितने पैसे मिलते हैं यहां पर रहने के कह रहा रेंट देना पड़ता है मैंने कहा इसका भी
ले रहे हो तुम लोग मैं कितना रेंट है कह रहा 000 मैं कितने साल का क एक महीने का मैं अच्छा मैंने कहा एक बात बताओ 16000 कैश आ जाएगा इसमें मैं रेंट देने से पहले छिपा पाऊंगा कहां क रहा नहीं है इसलिए महंगा है यहां ना लैंडलॉर्ड नहीं रहता क एक मिनट वो यहां रहता तो मैं कहां रहता फिर और पहली बात तो जिस पे इतनी लैंड हो उसे लॉर्ड नहीं कहते उसे लैंड प छोड़ देते हैं तो कह रहा नहीं बिल्डिंग में लैंडलॉर्ड नहीं रहता है तो यहां ना तुम किसी को भी ला
सकते हो क्या फिर पर्सनल हो रहे हो यार कौन मानेगा यहां आने को किस पे होती चार दिन की छुट्टी कि पहले तीन दिन चढ़ाई करे फिर मौत से उभरे फिर इस प्रॉपर्टी पे आए और यहां कुछ भी होगा कैसे ये तो बताओ कैसे करेंगे आओ करके बताओ मेरे साथ कहा हम ऐसे पो शंपा में खड़े जाएंगे आप निकल जाना सर कोई ढंग कर दिखा दो प्लीज चार दिन से साथ है हम लोग राओ बरार वाली बिल्डिंग में दिखाता हूं मैंने कहा हां और इस बार मैं नीचे से देखूं आप ऊपर जाएंगे फोटो भेज देंगे
मैं सीढ़ी नहीं चढ़ फिर हम इस बिल्डिंग से नीचे आए पैराग्लाइडिंग से नीचे उतर के दो मोमोज कुचले फिर समझ में आया अच्छा सॉफ्ट लैंडिंग के लिए रखे हुए हैं इने पूरे दिन हम ऐसी रूम ढूंढते र कुछ पसंद नहीं आया हर बार ऊपर जाके पासपोर्ट साइज फोटो भेज देता था मैं क यहां नहीं रह पाऊंगा यार मुझे किसी ने बताया कि राजेंद्र नगर में होती है तैयारी वहां प चले जाओ तो मैं वहां आ गया राजेंद्र नगर ओल्ड राजेंद्र नगर हां ओ आरएन बोलते हैं उसको वहां प सब ऐसा लगता है कोई फैंसी रेस्टोरेंट
है मैं गया सेम वही और भी बुरा हाल वहां भी सेम बिल्डिंग वहां मेरा एक दोस्त रहता था एक्चुअली स्कूल का मैंने उससे बात करी उसने बोला मेरे फ्लैट में रूम खाली है मेरे साथ शिफ्ट हो जा मैं तुझे गाइड भी कर दूंगा तो मैंने उससे पूछा इतनी औकात कब से हो गई तेरी कह रहा तू आ तो जा मैं उसके शिफ्ट हो गया मैंने कहा ब्रोकरेज बच जाएगी उसका फ्लैट था कैलाश पर्वत के नीचे वाले फ्लोर पे सात आठ दिन की चढ़ाई करके वहां पहुंचा सारा सामान एक साथ लेके मैं कब तो एग्जाम वाले
दिन ही उतरेंगे नीचे भाई इसके साथ शिफ्ट हो गया शिफ्ट होते समझ में आया लाइफ की ऐतिहासिक गलती करी मैंने ये ना चार साल से तैयारी कर रहा था इस बात को छ सात साल हो चुके हैं अभी भी कर रहा है एग्जाम नहीं निकला एक बार भी दिल्ली में करोलबाग से लेकर खीर गंगा तक एक भी गांजे का डीलर नहीं है जो भाई को पर्सनली ना जानता क्योंकि भाई ने सबको बता रखा है जब आईपीएस बन जाऊंगा तो लीगल करा दूंगा भाई इसकी अलग इज्जत है उस मार्केट में हम एक दिन माल लेने गए
वो कह रहा साहब आए हैं ये साहब है कल नाली में मुंह था इनका मैं घर लेके आया हूं मैंने उसे बोला मैंने कहा भाई गाइड कर दे तो कह रहा बस रूटीन फॉलो करना रूटीन फॉलो करेंगे हमारा हो जाएगा मैंने कहा तो तेरा क्यों नहीं हुआ अभी तक क्या अकेला था ना रूटीन टूट जाता था ऐसे दोनों भाई एक दूसरे को सपोर्ट करके रूटीन फॉलो करेंगे मैंने कहा ठीक तो हमने रूटीन बना लिया रूटीन के मुताबिक हम सुबह 1100 बजे बियर पीने बैठ जाते थे तीन चार बियर पीते हम आईपीएस बन जाते थे हमने
कहा हां फील तो आ रही है वो सितारा एक दूसरे के कंधे प लगा के देख रहे हैं बात भी ऐसे कर ऑफिसर पीनट्स देना भाई सात आठ बियर पी के तो पागल हो जाते थे हम मैंने भरे मार्केट में इसकी तरफ देख के कर दिया मैंने कहा सा आसपास वालों के मोमोस गिर गए कौन है ये तो बॉक्सर्स में सलूट मार रहे हैं यार हम एक दिन नशे में खड़े हुए ऑटो वालों के पास जाके उनका चालान काट रहे थे ओवर स्पीडिंग का भूख रहा हम खड़े हैं उने कभी तो करी होगी कानून से
कुछ नहीं छिपता एक तो साला हम आईपीएस बन के भी चालान काट रहे थे हमें किसी ने बताया ही नहीं अलग काम होता है इनका जब बियर नहीं पीते थे तो माल फूक रहे होते थे भाई ने बताया माल फूक के कंसंट्रेशन बनता है कह रहा है एक बार जो पढ़ो वो हमेशा के लिए दिमाग में रहता है बस ये नहीं बताया कि दिमाग हमेशा के लिए चला जाता है मैं फूक के पढ़ने बैठा मैंने कॉपी पर डेट डाली एक तो मैं 26 साल का था उस वक्त मैंने डेट क्यों [संगीत] डाली कौन मेरी कॉपी
चेक कर रहा है और मैंने डेट डाली 10 फरवरी 1990 मैंने अगले दिन अपनी कॉपी देखी मैंने मैं कब से पढ़ रहा हूं भाई इतना ज्यादा सिलेबस है क्या इसका पूरे साल हम यही रूटीन फॉलो करते रहे जिस दिन हमारा एग्जाम था सुबह एडमिट कार्ड लेके आया और एडमिट कार्ड पे क्रश करने बैठ गया मैंने कहा यार कुछ तो शर्म कर ले तेरे पापा का नाम लिखा है इस जब तक इसे शर्म आती वो रोल हो गया हमने फूक लिया अब जाने का मन नहीं कर रहा फिर हमने एक दूसरे को समझाया कि जाना तो
पड़ेगा देश को हमारी जरूरत है भाई हम जा रहे थे जाने से जस्ट पहले हमने शुभ काम के तौर पर एक एक चम्मच दही चीनी खाई इतनी बढ़िया लगी हम आधा आधा किलो दही चीनी खा गए दही खाके नींद आ गई और फिर जाने का मन नहीं कर रहा फिर हमने एक दूसरे को समझाया कि देश को हमारी इतनी भी जरूरत नहीं है अगले साल चलेंगे हमने लगा हां वैसे भी इस साल इतनी अच्छी तैयारी भी नहीं है कि रैंक वन और रैंक टू आ जाए फिर थोड़ी देर हमारी लड़ाई हुई हम में से रैंक
वन किसकी आएगी तो हमें लगा कि दोनों का सेम रूटीन फॉलो किया सेम रैंक आएगी तो दोनों की रैंक वन आ गई दोनों एक दूसरे को क्रेट्स ऑफिसर बोल के सलूट मार के सो गए एक तो जो भी अपने पेरेंट्स आए हैं या फिर पेरेंट्स के साथ आए हैं ना तो मैं बस पेरेंट्स को बता दूं कि फूक के मीठा अच्छा लगता है कंटेस्ट दे रहा हूं बस जोक का और कुछ नहीं अगर आपका बच्चा रात को फाइव स्टार मांगे तो वो क्यूट नहीं है भंड घूम रहा है घर में फिर तीन चार दिन बाद
हम होश में आए तो हमने सेकंड अटम की तैयारी शुरू करी मैं इसको बोला मैंने कहा भाई इस साल में बहुत सीरियसली पढ़ूंगा कह रहा मैं तो हर साल सीरियसली पढ़ता हूं मैंने कहा अच्छा सॉरी माय बैड भाई एक दिन उसकी बुक्स देख ली सच में बहुत सीरियसली सेम बुक दो दो ले रखी इने भाई एडिशन भी अलग नहीं था वो मैं कहा दो क्यों लेता है कह रहा एक से पढ़ता हूं एक से रिवाइज करता हूं मैं कहा ऑफिसर रैंक वन आप रख लो अकेले मैं टू पे बहुत खुश हूं हमने कोचिंग मचिंग में
जवाइन कर ली हमने क एक बार देख के आते हैं कैसा पढ़ा रहे हैं वो लोग हमें ये था बस सुबह जब भी आंख खुल कोचिंग जाएंगे वापस आके रिवाइज करेंगे पीने बैठ जाएंगे और 12:00 बजे तक सो जाएंगे रात को एकदम हेल्दी लाइफ पर यार वहां ना दो लोग जलते थे हमारी सक्सेस से पढ़ने नहीं दिया उन्होंने एक हमारा लैंडलॉर्ड एक हमारी मेड हमारे लैंडलॉर्ड एक दिन ऊपर आए पता नहीं कब चले थे नीचे से आगे बोलते बेटा एक रिक्वेस्ट थी मैंने कहा लेते तो नहीं है पर बताओ क्या बात है कह रहा बेटा
आपसे ना मोटर तुम चलाओगे मैंने कहा अंकल ये चेहरा आपको कहां से जिम्मेदार लग रहा है और किस टाइम कह रहा सुबह 6:30 बजे मैं धक्का दूं कि चले जाओगे ऐसे ही हमारे नहीं बचते तुम्हारी रात को 12:00 बजे हो जाती है मौत अगले दिन पुनर्जन्म उठे तो उठे नहीं उठे तो चल बसे ऐसे बीच में नहीं उठते हम क नहीं बेटा समझा करो हम बुजुर्ग है मैं कहा हमने थोड़ी किया है हमारा क्या कंट्रीब्यूशन है इसमें तो खैर मोटर तो पता है ना सबको आपको पता है ना मोटर हां बस ठीक है दिल्ली में
तो पता होता है भाई मुझे मैं मुंबई मुंबई वालो को नहीं पता मोटर पता नहीं साले बाल्टी से समुंदर से भर के ला रहे हैं क्या मैं मुब में शो सामने एक बंदी बैठी कहती व्हाट इज द मोटर मैंने बहुत जननली पूछा मैंने कहा मैम आपको मोटर नहीं पता कहती नहीं मैंने कहा आपके घर पानी कहां से आता है केरी टैप से यार मुझे इतना रहीस होना है बस कि डेढ़ मीटर के बाहर का सोच ही ना पाऊ जो हो रहा है यही हो रहा है ये देखो टैप चलाई पानी गिर गया य कहां से
आया पापा सोचेंगे तो खैर हम ये मोटर चला मैंने कहा टास्क ना लेने नहीं वाले थे पर ये भाई कुछ ज्यादा ही फील में था कह रहा है भाई ये टास्क हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंट मैंने कहा प्लीज लेबोरेटरी पे थे बस यूपीएससी को नहीं बता र थे बात को जाके मैंने कहा हां अगले साल से तो जल्दी उठना है कह रहा बस तो फिर इस साल थोड़ी प्रैक्टिस हो जाएगी चलो एज यू से ऑफिसर हमने ही टास्क ले लिया तो तीन चार दिन तो हम अलाम लगा के सोए हमारा मकान मालिक पानी को तरस गया
पूरे मोहल्ले ने हमें बताया कि अलार्म बचता है अलाम हमें नहीं बता पाया कि वो बचता फिर हमें किसी ने आईडिया दिया कि कुछ ना तड़क भड़कती टोन लगा लो तुम अलाम की ना तुम्हारी आंख खुल जाएगी तो यार दिल्ली में जब टंकी भर जाती है तो एक आंटी की आवाज नहीं आती पानी की टंकी भर गई है हमने वही अलाम टोन लगा द हम सो रहे सुबह वो बजा अलाम की पानी की टंकी भर गई है हमने कहा वाह खुद ही भर गई मिरेकल बोल के सो जा रहे हैं फिर हमें लगा एक मुर्गा
पाल लेते हैं हमने कहा वो तो 4:00 बजे उठा देगा 6:30 तक क्या करेंगे पता चला ही बना के खा ग ढाई घंटे में फिर अगली बार से क्या बजेगा फिर किसी ने आईडिया दिया एक काम करो तुम 6:30 तक पी लो हमने ये भी तो कर सकते हैं तो अगले दिन 6:30 तक पिए मोटर चला के सो गए देखो हमारी गलती नहीं है हमें जितना बताया जाता है उतना ही करते हैं हम पुलिस वाले हैं हम जब तक हम उठे हमारा मोहल्ला डूब चुका था हम बलक में आए तो मोमोज तहर रहे हु रे
ऊपर आ गए फिर अंकल ने बोला बेटा बंद भी करनी होती है मैंने कहा अब ज्यादा डिमांडिंग हो रहे हो आप हां ये फालतू की बात है अब तो हमने क चलो कर बंद करना ज्यादा टफ था ना एक तो आप देखो 6:30 तक पियो इनकी वजह से ठीक रॉयल वैसे पीते थे हम उस टाइम हा जिन्हें नहीं पता बहुत महंगी दारू आती है एक प्रीमियम क्वालिटी का फिनाइल बेंच बाकी दारू लीवर खराब करती है वो ले जाती है अपने साथ वो पीपा के सुबह 6:30 बजे तक मौत की आगोश में जा चुके हैं अब
दो सिलेक्टेड ऑफिसर्स मोटर का स्विच ऑन करके ड्यूटी पे स्विच बोर्ड देख रहे हैं दिमाग में टंकी बन जाती थी इतनी भर गई होगी इतनी तो भर गई होगी दि तेरी कितनी भरी तू नहाए का नहीं ना भाड़ में जाए भाई कर करा के हम जैसे तैसे 7:00 बजे तक सोते थे भाई 5च मिनट बाद ही हमारी मेड आ जाती थी मैंने उससे इरिटेटिंग औरत नहीं देखी जिंदगी यार सच्ची मैंने पहली बार समझ जाना चाहिए था वैसे तो मुझे मेरी गलती है मैंने उन्हें पहली बार कॉल किया मैंने कहा आंटी वो मेड के लिए बात
करनी थी कहती मैं पार्क के पास पीली साड़ी में हो मुझे ढूंढ लो मैंने कहा ये रवीना टंडन को लग गया क्या फ मैं क्यों ढूंढ लू वर्कहोलिक मेड यार यह तो कांसेप्ट ही नहीं होता हम उन्हें छुट्टी दे रहे हैं वो छुट्टी नहीं ले रही है हमने कहा आंटी कल मत आना कह रही मैं तो आऊंगी अरे क्यों आओगी तुम क मुझे सफाई करनी है अरे मैं चाटू फर्श आप जाओ जब दो दिन से हम अपने बेड से उतरे ही नहीं है हमारा घर कैसे गंदा हो गया आप आई थी आपने गंदा किया होगा
हमारे घर मत आया करो और चलो तुम्हारा अपने घर में मन नहीं लगता तुम्हारा मन करता है हमारे घर आने का तुम आई तुमने आके बेल बजाई किसी ने नहीं खोला जाओ ये क्या है नहीं बजाएंगे आज खेलते रहेंगे यहां हमने एक सुबह इतनी बैल बजाई हमने बैल तोड़ के उसके हाथ में दे दी हमने हमने कहा जाओ अपने घर ले जाओ वहीं बजाना वहीं अपना गेट खोलना खेलती रहो भाग जाए हमने बेल तोड़ दी तो अगले दिन से आके घुसे मारने लगी वो जानबूझ के बदतमीजी करती थी यार हमारे साथ हमारी मेड हमारे दरवाजे
पे रोज चूड़ियां तोड़ रही है हम घुस से इरिटेट हो गए हम गेट खोल के सोने लगे हमें लगा हमारे घर से क्या ही चोरी हो जाए बुक्स तो पहले दो ले रखी इने अब गेट खुला हुआ है अब आप आइए अपना काम वाम निपटाए जाइए नहीं अब तो मैं अंदर आ चुकी हूं अब मैं इनसे स्मल टॉक करूंगी जबरदस्ती इन्हे नींद से उठा के ब्रह्मांड का सबसे घटिया सवाल पूछूंगी भैया क्या बनाना है मैं बता रहा हूं य सवाल बैन करा दो प्लीज कम से कम जो नशा करके सो रहा है उससे तो करा
ही दो भाई हम दो मिनट के लिए उठ के बैठ जाते थे हमने कहा क्या बनता होगा हमने कहा एक और धरती बना दो और तुम वहीं चली जाओ क्या बनाना है अरे एक तो तुम्हें ये समझ नहीं आ रहा तुम जो बनाती हो वो अगले दिन फेंक के जाती हो तो तुम्हें समझ क्यों नहीं आ रहा कि हम तुम्हारा बनाया हुआ खाना नहीं खाते ये डोमिनोज के डब्बो में दुआएं थोड़ी आती है हमारे घ जब तुम्हें ही बनाना है तुम्हें ही फेंकना है हमें क्यों खिला रही हो इस गेम में तुम हम नशे में
कुछ भी बोलते थे हमने क जाओ बंडी के पराठे बनाओ जाओ और पेंटागन शेप के बनाना हेक्सागन दो हेक्सागन बनाओ चलो बनाती रहो मेरा बस इतना सा पॉइंट है आप किसी के घर गए हो एज अ मेड इमेजिन करना है ठीक है ना किसी घर गए हो एज अ मेड और वो जो बंदा है ना वो नहा धो के कुर्ता बजावा पहन के धूप में बैठ के अखबार पढ़ रहा है इससे पूछो कि क्या बनाना है यह डिजर्व करता है यह सोच के भी बैठा होगा हमसे तुम्हें दिख रहा है य दो लड़कों की चिता
पड़ी हुई है इन्हें ऑप्शंस मिलने चाहिए मैं तो कह रहा हूं बनाओ भी मत बोल के चली जाओ बनाया था ये मान लेंगे ये उठके बोल देंगे भाई चोरी हो गया होगा सो जा यार क्या और ऊपर से तुम यार अच्छा खाना बनाते हो तो पूछो भी भाई इतना लीचड़ खाना बनाती थी हम लौंडे होके सोमवार का व्रत रख रहे हैं वो कह रही क्या खाओगे हमने कहा नहीं अच्छा पति चाहिए कुछ भी नहीं खाएंगे चावल साफ ना करने पड़े जीरा राइस बना के चली गई कर लो पता क्या खा रहे हो भाई चाय तो
ऐसी बनाती थी एकदम आग खुल जाती थी क्योंकि ऐसे बेड पे तुम एक घूट पियोगे तो फिर 6 सा मीटर जाओगे ना थूकने के लिए बेड पे तो नहीं थूक दोगे अब जब यहां से वहां तक गए हो तो आंख तो खुल गई ना यही पर्पस था चाय का हमने अंडा करी बनाने को बोला कढ़ी बना के उसमें अंडे डाल के चली गई तुम्हें मजे आ रहे हैं हमें नशे में बहुत दिल लग गई पता करने में कि पकौड़ी है किस चीज की हम कह रहे हैं ये कैसा आलू है इसके अंदर से बेसन निकल
रहा है वो जानबूझ के बदतमीजी करती थी यार हमारे साथ रैंडम आके डाट देती थी री पढ़ाई नहीं करोगे घर पे बता दूंगी मैं कहा आपका सिलेक्शन कब हुआ ये आंटी से कह रहा विच बैच ऑफिसर [प्रशंसा] यार हमने इतनी कोशिश करी कि चली जाए हमारी दुनिया से नहीं गई वो हां हमने बोला सैलरी नहीं देंगे कैरी लैपटॉप ले जाऊंगी हमने कहा दे देंगे सैलरी ठीक है सैलरी पूरी रात नशे में यही बातें करते थे कि कैसे छुटकारा पाए इस औरत से हम ऐसी ऐसी बातें करते थे इसके घर का गेट बाहर से बंद कराए
जहर देते इसको जहर इसी का खाना इसी को खिला देते हैं फिर एक रात ये बोला कि अरे टेंशन मत ले भाई मैं संभाल लूंगा मैंने कहा क्या बोलेगा कह रहा कल ही बताऊंगा मैंने कहा ऐसी कौन सी बात है जो एक ही बार बोल पाते हैं कह रहा नहीं नहीं कल ही बताऊंगा मैंने कहा ठीक है और भाई अगली सुबह ना मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड मैं सो भी नहीं रहा था मेरे को देखना था क्या होने वाला है ये सो गया गेट खुला हुआ है आंटी आई मैंने कहा आ जाओ आओ आ जाओ चली
इससे पूछो इससे पूछो सो रहा आंटी ने उठाया भैया क्या बनाना है भाई ये हरामखोर उठा मैंने इतना एक्सपेक्ट नहीं किया था इने आंटी की आंखों में आखें डाली और कहता मुझे छोक दे बुढ़िया मैंने उठके सलूट मारा मैं कहा वेल डन ऑफिसर भाई हमें लगा था आंटी सहम जाएंगी हंस के चली गई अब उन्हें लग रहा है इनसे मजाक भी कर सकते हैं हम हाथ छोड़ केने क आंटी नहीं कर सकते उन्हें बस ये समझ में आया कि ये वाला क्वेश्चन नहीं पूछना है बातें तो करनी है ही इनसे सो थोड़ी ना रहे हैं
ये आंख बंद करके रिवाइज कर रहे हैं अगली सुबह आ ग मुझे जबरदस्ती उठा के कह र भैया टमाटर कहां र कहां लेके सो जाऊंगा नहीं आज मुझे सोने से पहले ऐसा क्या हुआ होगा कि मैंने जाके फ्रिज खोला मैंने क ओहो टमाटर आ आ जाओ मेरे पास आ जाओ और मैं तकिया में डाल के सो गया कि सुबह आंटी आएगी तो टोमाटीना खेलेंगे अरे फ्रिज में है तो है नहीं है तो नहीं है और तुम भिंडी के पराठे में टमाटर क्यों डाल रही [प्रशंसा] हो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था यार वो जानबूझ के
छेड़ते थी हमें लगता है मतलब उन्हें कुछ तो था मुझसे तो कुछ खास ही प्रॉब्लम थी मेरे रूम में एक पोस्टर लगा हुआ था आनंद मूवी का जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं सोते हुए को उठाया उन्होंने मुझे कह रही बेटा जैसी तुम्हारी हरकतें है ना बड़ी होगी ना लंबी मैंने कहा बात तो ठीक है पर कोहनी मार दूंगा कमर में ठीक किसी को उठा के बोलते हैं ऐसी बात यार मैं एक दिन नीचे गद्दा लगा के सो रहा था उस औरत ने मेरे मुंह पर पोचा मार दिया यार मैं एक सैलाब से उठा वो
मेरी दाढ़ी में हिलज हुआ चला गया और मुझे रिएक्ट ही करना नहीं आता इस बात पे मैं बस ऐसे पड़ा हुआ देख रहा हूं मुझे लगा अब सॉरी बोलेंगे अब सॉरी बोलेंगे जैसे ही मेरी तरफ देखा कह रही उधर मुंह कर लो बहुत दिमाग खराब करती थी हां इस चक्कर में हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती थी आंटी इतना ज्यादा डिस्टर्ब कर देती थी हमें तो हम कोचिंग नहीं जा पाते थे हम कोचिंग नहीं गए हम यही नहीं पता एग्जाम में पूछेंगे क्या मैं एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम याद कर रहा था मैं कहा
टफ लग रहा है पूछ सकते हैं पूछा ही नहीं यूपीएससी वाले कुछ भी पूछ रहे हैं मुझे लग रहा है पांच छ लोग पेपर ये सोच के बना रहे हैं कि कमजोर दिल वालों को मार दो सबको ऐसा एकदम से बच्चा क्वेश्चन पढ़े और धक से वही मर जाए कि क्या पढ़ लिया भाई मैं अपना सेकंड एटम देने गया हूं बिल्कुल सोबर दही में भी नमक मिलाया मैंने मैंने कहा आज कोई रिएक्शन नहीं चाहिए कैसा भी मैं एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचा मेरी व पहुंचते फट ग बच्चे वहां जमेट्री बॉक्स लेके आए हुए मैंने कहा ये अब
तक चल रहा है मैंने कहा पर चलो कोई बात नहीं मुझे क्या मैंने कहा ये तो लूजर्स है ना मेरा तो इंटरव्यू निकला हुआ है भाई मैं एग्जाम देने बैठ गया तो पहले तीन क्वेश्चन तो मैंने छोड़ दिए वो बड़े-बड़े थे मैंने कहा ये मेरा टाइम वेस्ट कर देंगे स्ट्रेटेजी होती है पेपर में हंस रहे हैं कुछ क्वेश्चन इसलिए बनाए जाते हैं कि आपका टाइम वेस्ट हो जाए और मुझे ये सब पता है बाकी बच्चे कर रहे थे मैंने कहा ब्लडी सबोर्डिनेट्स फोर्थ क्वेश्चन थोड़ा छोटा सा था मैंने कहा हां इसको करते हैं मैं वो
क्वेश्चन पढ़ा वो पढ़ते ही मुझे रिलाइज हुआ कि जमेट्री बॉक्स तो चाहिए हां मैंने कहा मेरा बहुत मन था कि मेरे हाथ में कंपास हो मैं ये क्वेश्चन एक बार और पढ़ूं फिर अपने मम्मी पापा को याद करके इसे अपनी गर्दन में घोप लू भाई इतना घटिया सवाल साइंटिस्ट हैव रिसेंटली डिस्कवर्ड अ बनाना ट्री व्हिच इज 11.5 मीट टॉल वेर इज द प्लेस खत्म 113 मीटर का केले का पेड़ कहां मिला है मैं तो कहता हूं कहीं मिला हो बहनचौड़ का पेपर आ गया आपने मुझे गलती से माली वाला दे दिया मुझे पुलिस वाला बनना
है यार मेरा क्या मतलब केले के पेड़ से मैं वहां बैठ के केले इमेजिन कर रहा हूं मैंने कहा पेड़ इतना बड़ा तो केले कितने बड़े होंगे मेरे दिमाग में चल रही कि इतना बड़ा केला बंदर के सामने रख दो लेके नहीं भाग पाएगा फिर मैं सोच रहा हूं ऐसा तो नहीं इस जगह प बंदर भी बड़े होते हैं बंदर को तो गोरिला कहते हैं फिर पाच मिनट मैंने ये [प्रशंसा] किया मैंने टाइम देखा मैंने कहा ओ यह वाला छोड़ना था आधा घंटा वेस्ट हो गया उसका आंसर भी था अंडमान निकोबार आइलैंड यह तो मैं
कभी नहीं मार्क करने वाला था हां साइंटिस्ट बीच प गए बियर पियो क्या कर रहे हो ऊंचा पेड़ दिख गया में बट के पियो केला तोड़ो चिप्स बनाओ खाओ बच क्या बकवास सवाल बनाए पड़े हैं वहां पे फिर मैं हिंदी की तरफ पढ़ने लगा मैंने कहा उसमें हिंदी में भी लिखा रहा था मैंने क्या पता इधर आसान लगे पूरे में पढ़ा मैंने इक्वली टफ पूरे में ढूंढा मैंने कलाम कलाम कलाम जो पढ़ के आया वो तो पूछ नहीं रहे लोग मैं कोई बात फिर एक और क्वेश्चन आया बस वो एंड था वो क्वेश्चन मैंने पढ़ा
और रिजाइन कर दिया मैं कहा यूपीएससी डिजर्व नहीं करता मेरे को वो क्वेश्चन पढ़ के मुझे रिलाइज हुआ जमेट्री बॉक्स में डिवाइडर क्यों होता है याद है वो दो वाला प्रकार स्कूल में किसीने नहीं बताया मैं बता रहा हू यूपीएससी के लिए होता है क्योंकि वहां पिस्टल अलाउड नहीं है आप उसे लेके जाओगे ना तो एक आधा क्वेश्चन ऐसा आएगा उसे पढ़ते ही आपका हाथ ऑटोमेटिक उसकी तरफ जाएगा उसे निकालो ऐसे बीच से खोलो और पकड़ के बैठ जाओ और जैसे ही मौका लगे भाग के के दोनों इनविजिलेट मार दो सालो तुम इनविजिलेट क्या कर
रहे हो जब किसी को कुछ आता ही नहीं है तुम बाहर भी चले जाओगे तो हम कर क्या लेंगे देख तो ले ये पूछ क्या रहा है इसका आंसर होता ही नहीं होगा हां भाई वो क्वेश्चन था कौन सी तरह का ऊंट मैं यही रुक गया तरह का ऊंट ऊंट की क्या तरह होती है बे ऊंचा सा होता है येलो कलर का कौन सी तरह का ऊंट है जो तैर सकता है मेरी खोपड़ी फट गई मैंने कहा ऊंट तैर रहा है कहां जा रहा है और सबसे बड़ी बात क्यों रेगिस्तान का राजा स्विमिंग [प्रशंसा] यार
बचपन से ऊंट को पानी ही तो नहीं मिल रहा है इस प्राणी को भगवान ने अपनी खुद की मिल्टन लगा के भेजा कि बेटा ये जालिम दुनिया पानी नहीं देगी अपना घर से भर के चलना ये हरामखोर तैर रहा है तैर बैर नहीं रहा नया नया पानी देखा करने गया उसने तुम ठ को पानी दिखाओगे वो सोचेगा बोटल अंदर चल के भर लेते हैं ऐसे गुड गु गुगुट करेंगे मजा आ जाएगा तो फिर बहुत देर मैंने ये सब सोचा मेरे लेफ्ट में जो लड़का बैठा था उसका जमेट्री बॉक्स कैमल कंपनी का था मैंने कहा भाई
एक मिनट देना बात करनी है जरा इनसे तैर रहा है ये फिर बस मैंने क्वेश्चन पेपर हटा दिया हां मैं कहा बेकार है मैं कहा हटाओ इसको डायरेक्ट ओर शीट लाओ डायरेक्ट भर देंगे मैंने ओएमआर शीट में ना गोले भर भर के ओएमआर डिजाइन बना दिया गोले एम एक बार तो मन गया पे छोड़ देता हूं पास हो जाऊंगा मैंने कहा यार टाइम बहुत है आर भी बना देते क्या हो गया या मैंने आधा ही आर बनाया था मैंने इधर देखा तो एक चू दिया मेरी चीटिंग कर रहा क्या कर रहे हो ऑफिसर देख तो
लो मैं कर क्या रहा हूं 100 सवाल है मैंने 200 गोले भर दिए हैं मेरी लड़ाई सीधी कंप्यूटर से चल रही है मैंने नीचे आके ढूंढा ये लड़का मैंने कहा तू मेरे साथ घर चल तू तो मुझसे भी खत्म है यार कह रहा घर पे क्या है मैंने कहा आज से तेरी रैंक थ्री [संगीत] [संगीत]