दुनिया में ना इंसान और इंसान की नफ्स यात को समझने के लिए बेशुमार तजुर्बे इंसानों पर भी किए गए हैं और इंसानों पर तजुर्बा करने से पहले कई ऐसी स्पीशीज है जिन पर तजुर्बे किए गए यह जो मेंडक है मेंडक अब बालोजी वालों को पता है इस पर ही एक्सपेरिमेंट क्यों करते हैं आप मेंडक पर ही तजुर्बा क्यों होता फ्रॉग जो है व सानी जो सिस्टम है हार्ट का बॉडी का मसल्स का न्यूरो का बेशुमार तरह की जो सिमिलरिटी ला है छोटा लेकिन उसकी सिमिलरिटी इंसानी जिस्म के साथ बहुत ज्यादा तो लिहाजा आपने जब भी
एक्सपेरिमेंट इंसान पर करना आप कहते यार इंसान की चीरफुल जजबा किस पर कर लेते फ्रॉग पर कर लेते इस तरह बड़ी स्पीशी है एक और स्पीशी है जिस पर बड़े तजुर्बे हुए हैं वो भी बड़ा करीब करीब है इंसान के समझने के लिए वह है चुआ माउस ठीक है कंप्यूटर वाला माउस नहीं पूल वाला प्रॉपर माउस माउस पर बड़े तजुर्बे हुए इसी तरह एक तजुर्बा दुनिया की हिस्ट्री में हुआ वह तजुर्बा जो था वो एक फिनोमिना को समझने के लिए था जो आज का मेरा टॉपिक है यह तजुर्बा था ग्रस जो घास का टिड्डा नहीं
होता ये ग्रास रूपर जो था इस परे जब तजुर्बा किया गया ये तजुर्बा जरा सुनिए क्या था दुनिया में जो अमेरिकन ग्रास रूपर है उसकी जंप जो है ये जंप लगाता है अच्छा लगता है उड़ता है लेकिन अगर आप इसे कभी पकड़ के देखें ना प्रॉपर टिड्डे को तो ये इसके पर नहीं होते इसके जो पर है वो अगर हो भी तो बड़े ही खफ से होते हैं असल इसकी जो स्ट्रेंथ होती है वो लाइक स्प्रिंग्स इसकी टांगी होती है और ये छह टांगे टांगे इसकी होती हैं और यह छह टांगे बिल्कुल लाइक स्प्रिंग जंप
करता है या ऐसे जंप करता है और इसकी जो जंप होती है वो कितनी होती है 6 फीट 6स फीट अच्छी खासी एक बन जाती है जी उन्होंने एक्सपेरिमेंट यह किया कि ग्रास पपर्स को लेकर एक शेल में रखा शीशे के शेल में ताकि देख सके ये क्या कर रहा है और एक कोने प वो छोड़े लेकिन उस शेल की उस कैप्सूल की जो लेंथ थी वह थी 5 फीट जंप कितनी लगा सकता था लिहाजा वह जंप लगाता था वह तो जंप लगाएगा छ की लेकिन जब टक्कर होगी तो क्या होगा पेन जब पेन होगी
तो व जो नेचुरल सॉफ्टवेयर है 6 फिट का अंदर फिट है ना वो तो अल्लाह ताला ने हर इंसान के अंदर और हर स्पीशी के अंदर एक सेंस रखी है जीने की जिसको क्या कहते हैं सर्वाइवल की किट मैस्लो हरार की क्या कहती है सर्वाइवल की किट हर बंदे के अंदर हर इंसान के करंट लगती झटका लगता है आथ पीछे चल जाता है सुई लगती है आथ पीछे खेंच लेते हैं ऊंची आवाज अभी आएगी सारे कां पेंगे यह सर्वाइवल की इस तरह हर स्पीशी के अंदर हर मखलूक के अंदर क्या है एक सेंस है कॉन्शसनेस
है एक शर है जिससे जीना है तो जैसे उसने जंप करना शुरू किया तीन चार दिन गुजरे वो जंप करता था होती थी फिर ज देखते रहे देखते रहे देखते रहे तीन चार दिन के बाद उस ग्रास रूपर ग्रुप को निकाला और जब उसको छोड़ा खुली जगह पर छोड़ा आप जानते हैं उसकी जम क्या हो चुकी थी उसकी जम 6 फीट खत्म होके पा फीट हो चुकी उन्होने फिर डाला दोबारा सेकंड ग्रुप उसको चार फिट में डाल दिया और निकाला जब कुछ दिन के बाद तो व फिर क्योंकि हर जीरू में हर कॉन्शियस रखने वाली
स्पीशी जिंदा चीज में पेन से बचने का मैकेनिज्म है क्या बोला हर कोई पेन से बचना चाहता है हर कोई इवन इतनी ज्यादा जबत अनवा में बिलख सूस जानवरों में वो पेन से बचने के लिए आपको मार देते हैं पहले सांप क्यों डंग मारता है बताए व उसे लगता है य मुझे मार देगा शेर क्यों हमला करता है डॉग के बारे में क्यों कहते हैं कि जब डॉग आपको लगे कि पड़ जाना तो उसकी आंखों में ना देखो दो वजू आत है आंखों में देखोगे आंखें वो रीड करेगा वह आपकी इनसिक्योरिटी को भी भांप पेगा
उसका जो स्कैनर है वह आपसे तेज है कुछ चीज वह फौरन उस इनसिक्योरिटी को भापे उसे लगेगा यही यह कहीं इनसिक्योर हो के मेरे पर हमला ना कर दे इससे पहले के यह वो सोच साथ ही हमला कर देगा तो कुत्ता पढ़ता है तो क्या कहते हैं जी कि आप उसकी आंखों में ना देखें दूसरा भागे ना वही खड़े हो जाए और कोई हेल्प के लिए पुकारे किसी को स्पोर्ट ढूंढे भागेंगे तो उसकी स्पीड तेज है वापस आता हूं 4 फुट पे रखा तो वो जब बाहर निकाल के देखा वो भूल चुका था और उसकी
जो लेंथ थी जंप की वह 4 फुट हो चुकी करते करते तीन पे फिर दो पे आखिरी तजुर्बा बड़ा कमाल का था वो तजुर्बा यह था कि उन्होंने उसको एक छोटे से उसके अपने कद के मुताबिक 3 इंच उसकी लेंथ थी इतनी सी डब्बी के अंदर डाल दिया माचिस की डब्बी की तरह और कुछ दिन रखा और बाहर निकाला आप सुनके हैरान होंगे वह जंप लगाना भूल चुका था क्योंकि उसके माइंड का वह सॉफ्टवेयर उड़ गया था जो सॉफ्टवेयर कहता था 6 फुट की जंप है व ट्राई करता था ट्राई करके जब मूव नहीं किया
र तो उसके माइंड को मैसेज जाता था बार-बार कि 6 फुट की जम तो लग ही नहीं सकती लिहाजा अब बाहर रखा गया तो सामने कोई शल नहीं था कोई माचिस नहीं था सामने टक्कर नहीं थी लेकिन जंप लगाना य मैंने एक मिसाल दी है मैं दूसरी मिसाल दे देता हूं यह मिसाल आपने सुनी होगी और फिर आपसे रिलेट करूंगा दोनों मिसा को हमारे साथ क्या होता दूसरी मिसाल क्या है हाथी अगर आप कभी जाकर देखें चिड़िया घर का हाथी या फिर दुनिया में जो सबसे फेमस हाथी है व या अफ्रीका में है या श्रीलंका
में अफ्रीका तो अभी मैं नहीं गया जाना है मैंने लेकिन श्रीलंका वाले हाथी मैंने देखे हैं उनकी हाइट यकीन कीजिए छत को लगता हाथ बुलडोजर की तरह वो जंगल से लाते हैं छोटा सा बच्चा होता है उसकी पांव को एक छोटी सी संगली जंजीर बांध देते हैं और वो जंजीर दूसरे सिरे पर एक किल्ला होता है हुक उसके साथ बांध देते हैं नया नया आया होता है ट्राई करता है जोर लगाता है जंजीर तगड़ी होती है इतनी जान इसमें नहीं होती बड़ा होना शुरू होता है वो जंजीर उसके मुताबिक करते रहते हैं करते रहते हैं
एक वक्त ऐसा आता है कि वो जंजीर हुक से खोल देते हैं लेकिन पांव को लगी रहती है वो भागता नहीं है वह ट्राई करना छोड़ देता है वह कोशिश करना छोड़ देता है जानते हैं क्यों क्योंकि वह जंजीर जो पांव को लगी हुई थी वह कहां लग चुकी है और मेरा जुमला आज का पहला जुमला यह है जिसकी सोच को जनरा लगा हुआ है जिसकी सोच को ताला लगा हुआ है जिसकी सोच को जंजीर लगी हुई है वह बड़ा नहीं सोच सकता बड़ा सोचने के लिए सबसे पहले वो जंजीरें वो लॉक्स खोलने पड़ते हैं
जो पहले से लगे हुए हैं और क्या है सुन ले वह तीन है जंजीरें जो आपको इस माशे में मुझे हम सबको लगी ई हम में से कोई भी गैर मामूली इंसान बनेगा बड़ा इंसान बनेगा कामयाब होगा सबसे पहले उसे लॉक नंबर वन लॉक नंबर टू लॉक नंबर थ्री खोलना पड़ेगा लॉक नंबर वन क्या है अमेरिका जैसे मुल्क में एक दफा रिसर्च हुई 17 साल की उम्र तक एक नौजवान बच्चे को पैदा होने से 17 साल तक द वर्ड नो नहीं तुम नहीं कर सकते नहीं हो सकता पता है कितनी दफा सुना होता है उसने
अमेरिका में एक लाख दफा पाकिस्तान तो माशाल्लाह पूरा ही नो है हमारे यहां जरा सोचे अमेरिका जैसे मजम माश में कहा जा रहा है कि बच्चों को नो कवर्ड नहीं हो सकता तुम नहीं कर सकते नो एक लाख दफा शायद हम 10 लाख दफा कहते होंगे अब होता क्या है जब भी एक बच्चा पैदा हुआ जिसको अल्लाह ने पैदाइशी क्रिएटिव रखा था यह पहली बात बता दूं बच्चा क्या होता है पैदायशी वह अपनी इमेजिनेशन में चांद तोड़ने की बातें करता है वह दुनिया फतह करने की बातें करता है वह अपने खिलौनों से खेल रहा होता
है लेकिन उन्हें असल समझ रहा होता है इतनी हाई इमेजिनेशन स्किल होती है जो कामयाब होने के लिए बहुत जरूरी है कामयाब होने के लिए माइंड की जो मूवी चलना है इमेजिनेशन वो बहुत जरूरी है जिसके माइंड में आज यहां बैठे माइंड में मूवी चल रही है ना कि मैं एक कामयाब इंसान बन गया हूं और पहुंच चुका हूं वो बन जाए इतना बड़ा कह लीजिए एक सुपर कंप्यूटर अल्लाह ने आपको दिया इसको एक दफा मैसेज दे दे आप इसको समझ आ जाए एक बार इसे समझ आ जाए मैंने करना क्या है उसके बाद से
को रोक नहीं सकता वह जो पांव की जंजीर हाथी को लगी और हमारे यहां लगी होती है जंजीर पहली जंजीर वह हमें हमारी तरबियत में लगती है फम एवरी र नो यू कांट तुम नहीं कर सकते हो ही नहीं सकता जी एस बरादरी मुंडा कामयाब नहीं होया मेरी बात समझे कि नहीं समझे ये मैंने वाकत कहीं सुनाए हुए हैं कि आई वास इन द एथ क्लास एंड वंस आई वास टॉकिंग मैं बोल रहा था एक अपने साथ वाले फैलो के साथ क्लास का टीचर था उसने पकड़ लिया पकड़ा तो उसने कहा जी हाथ करो टिके
पढ़नी थी क्योंकि क्लास चल रही थी और हम बातें कर रहे थे तो टीचर ने पहले पूछा कि क्या बात कर रहे थे मैंने कहा सॉरी सर मैंने नहीं बतानी उसको भी मैंने हाथ पकड़ के दबाया बतानी नहीं है अब टीचर देख रहा था उसने कहा कि यकीनन कोई ना कोई तो वो मैं हाथ दबा वो के नहीं उसने को दो तीन रखके उसको लगाई वह बेचारा कमजोर था उसका जल्दी सॉफ्टवेर अप टू डेट हो गया देख टर्म्स भी कितनी चेंज हो गई है ना उसका सॉफ्टवेयर अप टू डेट हो गया उसने कहा कि सर
यह कह रहा था यह लड़का कह रहा था कि मैं बड़े होकर किताबें लिखूंगा उसको तीन पड़ी थी मुझे 10 पड़ी क शक्ल ी अपनी किताब में पढ़ते हो नहीं लिखोगे कहां से आज मेरी 14 किताबें हैं और कई किताबें फ्रांसीसी जुबान में पश्तो जुबान में सिंधी जुबान में तर्जुमा हो चुकी है अगर मैं अगर मैं उस वाक को सीरियस ले लेता आप जानते हैं उससे क्या होता यहां ताला लग जाता जिंदगी में तरक्की करने के लिए रूल नंबर वन मैं आपको बता रहा हूं बिस्ती प्रूफ हो जा यह जितने भी छुई मुई की तरह
इधर बैठे हुए हैं ना हाय मुझे कह दिए वाकई कह दिए ना करें मैंने नहीं बात करनी [संगीत] गए ऐसा बंदा तरक्की नहीं कर सकता मजरत के साथ जिन्होंने जिंदगी में कुछ भी ताना दिया है नेगेटिव कहा है जान छुड़ाओ यार कालू सलामा कुरान में अल्लाह कहता है जाहिल मिल गया है एक ही सलूक है उसके साथ मेन जान दे मेरे निक्के निके बच्चे पहला काम तो आज से सीख लीजिए यह गिरा खोल दीजिए दुनिया ना बताए कि आपकी वर्थ क्या है आपको पता है आपके रब को पता है यह सौदा दिलों का सौदा वह
खरीदार है उसको नीतोलाई तो नहीं हूं य आज कासिम अलीशाह है इसने बातें ऐसी की है मेरा तवक और ईमान तेरे पर बढ़ गया एक अथरू चाहिए सिर्फ एक फैसला करने के लिए या वारी ताला मैं मस्कीन हूं कीड़ी जितनी औकात है मेहरबानी फरमा मुल्तान में स्पायर कॉलेज में पढ़ हूं यहां से सफर शुरू कर रहा हूं मैं कसम खाता हूं यहां से सफर शुरू करके भी आप आसमान तक पहुंच सकते हैं इंशाल्लाह कोई मुश्किल नहीं है कोई मुश्किल नहीं है जो आपको आज क्वालिटी एजुकेशन मिल रही है मैं कसम खाता हूं हमें नहीं मिली
यार वो हमें तो मिली नहीं ना बड़े चैलेंज थे मैं तो अपनी स्टोरी में हमेशा कहता हूं मैंने जीरो से नहीं मैंने माइनस से लाइफ को शुरू किया माइनस जिसमें आपको खुद ट्यूशन पढ़ा के अपनी फीस देनी पड़ रही है मजदूरी करके अपनी फीस देनी पड़ रही है आप में से तो बड़े कम लोग होंगे जॉब करके साथ पढ़ भी रहे हो ज्यादातर की फीस तो वालिद वालिदा दे रहे होंगे ज्यादातर आगे चलते हैं दूसरा जंदरा और ताला जो लगता है सेकंड लॉक य सेकंड लॉक लगाता है एजुकेशन सिस्टम और यह क्या है यह आपको
बने बनाए ट्रैक्स पर चला रहा है गुलामी की बतरी शक्ल यह है कि आप खुद से ना सोच सके आप सेल्फ डिस्कवरी की तरफ ना जाए आप बड़ा ना सोचे कि हमारे घर वाले हमें के पैदायशी डॉक्टर पशी कोई टीका हो ना लगवा ले माए लगवा ले बच्चों को लगे वैक्सीनेशन डॉक्टरी टीका लग गया पोलियो के कतरे पी रहे हैं नहीं जी इंजीनियरिंग के कतरे पी लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कतरे पीने बचा क नहीं नहीं मुझे केमिकल के पिलाए मैंने नहीं इलेक्टिकल इनिंग करनी एक बच्चा क नहीं नहीं एआई का दौरा आ गया उसका टीका
लगवा एआई का टीका लगवा दे रियासत साहब लाइने लगी हुई है सर मेहरबानी फरमा के दुनिया में नए प्रोफेशन आ रहे हैं आने वाला सारा जमाना एआई का आईटी का बायोटेक का है 2050 के बाद जो सर्टेनटीज रहने की वो इतनी बढ़ जाएगी कि मौत चॉइस के तौर पर लेनी पड़ेगी मुश्किल बात कही है मैंने यह बिल्कुल ऐसे जैसे मैं आज से 20 साल पहले कहता कि आ 15 आ चुका होगा तो आपने मेरा मजाक उड़ाना था ऐसे कैसे हो सकता 30 साल पहले जो मेरे भाई और बहने 40 साल की उम्र के मेरी तरह
बैठे हैं अगर 30 साल पहले को कहता कि तार के बगैर फोन होगा और तस्वीर जाएगी वीडियो जाएगी डाटा जाएगा उसने क सर जी अडी लंबी ना छो किस तरह हो सकता है 8089 में ना जी नया नया रिमोट कंट्रोल वाला टीवी आया लोग हैरान होते थे कि यार ये बटन उधर जाक क्यों नहीं दबाना पड़ता ये कैसे चल रहा है और आज देखें टेक्नोलॉजी आने वाले कुछ सालों में दुनिया में जो बायोलॉजी के स्टूडेंट मेरी बात को सेकंड करेंगे कि एक छोटा सा सेल डालना जिस्म में अगर किडनी खत्म हो गया नया किडनी आ
जाएगा टेक्नोलॉजी इतनी तेजी के साथ तरक्की कर और हम बैठे डॉक्टर इंजीनियर डॉक्टर इंजीनियर अल्लाह के बंदो कुछ नया सोचो दुनिया में नए प्रोफेशन मर्ज हो रहे हैं नई फील्ड आ रही है दुनिया डिजिटल हो रही है और फिर वो कल मैंने बात कही थी कि हम वश रूम में जाए तो वहा लिखा त थे बैठा दुनिया चंद पहुंच गई है हम क्या कर रहे हैं यार मुल्तान में होने में हर्ज नहीं है हर्ज है सोच बड़ी ना होना किसी की सोच अगर बड़ी नहीं है मैं उसका क्या करूं ये मैं क्यों लेक्चर देने आया
हूं क्यों मैंने तीन दिन का चिल्ला काटा है लाहौर से छोड़ के अपनी मोहब्बत में अपना पेट्रोल जला के और ये मेरे मेजबान की मेहरबानी कि इन्होंने सारे अरेंजमेंट किए बगैर किसी लालच के बगैर एक रुपया लिए तीन दिन इतने मैंने लेक्चर दिए हैं कल परसों से अब तक आ 10 एक्टिविटीज बन गई क्यों सिर्फ सोच बड़ी करने आया हूं खुदा के बंदों सोच बड़ी कर लो सोच बड़ी हो जाएगी तो जिंदगी खुद ही बदल जाएगी तीसरा जनरा यह एजुकेशन सिस्टम को मैंने क्या चैलेंज किया है यह बने बनाए ट्रैक्स पर चल र नया ट्रैक
सोचे नंबर थ्री नंबर थ्री है इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी सवाल होना अल्लाह के रसूल सला वसल्लम आपकी हदीस मुबारिक हजूर ने फरमाया आधा इल्म सवाल में पोशीदा सवाल का मतलब जानते हैं क्या होता है तज सुस क्यूरिसिटी तलाश तलब तमन्ना एक अपने अंदर उमंग का पैदा होना कि मैंने सीखना है मैंने लर्न करना है मैंने तलाश करना है किताब के जरिए मूवी के अखबार के जरिए उस्ताद मुर्शद के जरिए गुरु के जरिए ग के जरिए य के जरिए सीखना है अगर आप सीखते नहीं है और अट लगा के सिर्फ नंबर ले रहे हैं तो आप इलम
नहीं हासिल कर ले इल्म व है जो शोक से हासिल किया जाता है इल्म व है जो अपनी तलब से हासिल किया जाता है इल्म व है जिसके लिए दिल करता है लाइब्रेरी की किताबें खंगालने को इल्म वो है जिसके लिए आप सफर करते हैं सो अपनी जिंदगी में अपने अंदर तलब ऐसी पैदा करें कि आप क्रिएटिव होक कुछ नया सीख सके इनकरेज न्यू स्किल्स इरेज नॉलेज और आखरी बात क के मैं अपनी बातचीत को खत्म करूंगा कि हमारे मुर्शिद इकबाल फरमाते हैं कि नया जहां जो है मूम बता रहा हूं शेर का नया जहान
जो है वह व कहते कि सरिया मिट्टी सीमेंट से नहीं बनता मटेरियल से नहीं बनता नया जहां व फरमाते नया जहां अफक ताजा से बनता नई सोच ताजा सोच सोच बड़ी सोच जब तक यहां ना इंसान बदले तो उसके हालात नहीं बदलते इसलिए मेरा जुमला मत भूलिए जब बड़ा सोचने लगे और बड़ा खवाब देखने लगे तो मत भूलिए सादी शिराजी का जुमला सादी फरमाते हैं रब से जब मांगना है अपनी औकात देख के मत मांगना उसकी शान देख के मांगना व शान वाला रब है व नहीं थकता वो दुआओं को कबूल करता है वह कहता
है आओ कोई है ऐसा जिसकी मैं सुनू मेरा बेटा आप मेहरबानी फरमा के बड़ा सोचो क्यों लिमिटेड सोचना क्यों सोचना कि नौकरी लेनी है नौकरी देने वाले बनो ना इस कौम को नौकरी देने वाले चाहिए हम नौकरी लेने वाले पैदा कर रहे हैं अल्लाह आपका हामी नासिर हो [संगीत] पाकिस्तान