यह सीन कुंफू पांडा मूवी का है जहां पे यह फैट पांडा जिसका नाम पो है यह ड्रैगन स्ट्रॉल को खोलता है यह एक्सपेक्ट कर रहा है कि इसे खोलते ही इसमें पावर आ जाएगी और यह सबसे शक्तिशाली बन जाएगा पर इसे उसमें खुद की शक्ल दिखती है यह इस मूवी का मेरा फेवरेट सीन है लेकिन आप में से जिसने यह मूवी नहीं देखी मैं एक बार आपको बता देता हूं कि यह चल क्या रहा है क्योंकि इसमें एक बहुत ही पावरफुल मैसेज है देखो इस मूवी में एक चीज है जिसका नाम है ड्रैगन स्क्रॉल जिसे
माना जाता है कि इसे खोलते ही जो भी स्क्रॉल को पड़ेगा उसमें अनंत शक्तियां आ जाएगी और इस क्रॉल को पाने के लिए सारे के सारे वॉरियर्स कुंफू सीख रहे हैं ताकि उनमें से जो सबसे ग्रेटेस्ट वॉरियर होगा उसे ये ड्रैगन स्कॉल दिया जाएगा और फिर एंट्री होती है पो की जो कि एक बहुत ही ओवरवेट पांडा है जिसके बाप की एक नूडल की शॉप है उसने आज तक कभी कुमफु नहीं किया लेकिन बैठे-बैठे हमेशा वो सपने देखता है कि वो एक ड्रैगन वॉरियर बनेगा जिस दिन ये एक्चुअल में डिसाइड होना होता है कि ड्रैगन
वॉरियर किसे बनाया जाएगा उस फंक्शन में यह पांडा भी जाता है मोटा होने के कारण ये फंक्शन में लेट पहुंचता है इसलिए से वहां पर एंट्री नहीं मिल होती लेकिन फिर भी क्योंकि इसका दिमाग ऑब्सेस है वो किसी ना किसी तरीके से मास्टर उवे तक पहुंच जाता है जो कि यह बताएंगे कि ड्रैगन वॉरियर बनाना किसे है जब वहां पे सारे लोग देख रहे होते हैं कि ड्रैगन वॉरियर किसे बनाया जाएगा मास्टर उवे इसको ड्रैगन वॉरियर बना देते हैं सारे के सारे हैरान हो जाते हैं कि मोटा इंसान जिसने आज तक कुंफू नहीं किया इसे
तुम ड्रैगन वॉरियर कैसे बना सकते हो क्योंकि इस ड्रैगन वॉरियर को एक विलन से लड़ना है जिसका नाम है टाइ लोंग जो कि कुवो में बहुत ही ज्यादा अमेजिंग है इतना अमेजिंग के वो पूरे गांव को अकेला खत्म कर सकता है एनीवेज क्योंकि उवे अब डिसीजन ले चुके थे तो इस मोटे पांडा को किसी ना किसी तरीके से कुंफू तो सिखाना ही था और मास्टर शिफू इस पांडा को कुंफू सिखाने लग जाते हैं शुरू में ये पांडा प कुंफू बिल्कुल भी नहीं सीख पाता लेकिन बाद में मास्टर शिफू को ये पता चलता है कि जो
पो है वो खाने से बहुत ज्यादा मोटिवेटेड फील करता है तो क्यों ना इसी को यूज करके इसको ट्रेन किया जाए और मास्टर शिफू एगजैक्टली ऐसे ही करते हैं धीरे-धीरे यह पांडा कुंफू में अच्छा होने लगता है और फाइनली वो वक्त आता है जिस वक्त पर मास्टर शिफू पो को वो ड्रैगन स्क्रॉल देते हैं कि इस ड्रैगन स्क्रॉल को अब तू ले और सारी शक्तियां तेरी है क्योंकि टाइ लोंग अब हम सबको मानने आ रहा है जैसे ही पोस्ट ड्रैगन स्क्रॉल को खोलता है अंदर कुछ भी नहीं लिखा होता कोई मैजिकल मूवमेंट नहीं होती उसे
सिर्फ उसकी शक्ल दिखाई देती है वो बहुत कंफ्यूज हो जाता है कि यह क्या है इतने सालों से जो पूरे गांव में झूठी कहानी चलाई है कि ड्रैगन स्क्रॉल तुम्हें एक ड्रैगन वॉरियर बना देगा लेकिन इसलिए तो मुझे ड्रैगन वॉरियर नहीं बनाया और यह देख के सब हैरान हो जाते हैं कि पांडा बहुत डिप्रेसो है और वापस अपने ड के पास चला जाता है और अब सारे गांव वाले अपना गांव छोड़ के जा रहे हैं क्योंकि टाइ लंग इन सब को खत्म करने आ रहा है गांव छोड़ते छोड़ते इस पांडा का डैड इस पांडा को
देखता है और उसे पता है कि उसका बेटा पो हमेशा से कुफू मास्टर बनना चाहता था तो इस वक्त पर उसके डैड मिस्टर पिं उसे कहते हैं बेटा तू हमेशा मुझसे पूछता था कि जो मैं इतनी अच्छी नूडल्स बनाता हूं उसकी सीक्रेट सॉस क्या है और मैं तुझे कभी भी वो सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स ता है और उसे लगता है कि यार मेरे डैड इस टाइम क्या बात कर रहे हैं मैं इतना डिप्रेस्ड हूं डायलू सबको मारने आ रहा है और ये अपने नूडल्स की सीक्रेट रेसिपी बता रहे हैं एनीवेज वो अपने डैड को बोलता है हां
डैड क्या है वो सीक्रेट रेसिपी और उसके डैड बोलते हैं उसकी सीक्रेट रेसिपी है कुछ भी नहीं ये पांडा पजल हो जाता है कुछ भी नहीं उसके डैड बोलते हैं हां कोई सीक्रेट रेसिपी नहीं है सिर्फ क्योंकि मैं तुम्हें बोलता था कि इसमें कुछ स्पेशल डला है तुमने बिलीव कर लिया कि वो स्पेशल है और इसीलिए वो स्पेशल बन गया तुम्हारी फेवरेट नूडल्स बन गई इस मूवमेंट पर पो को रिलाइज होता है कि अच्छा अब मुझे समझ आया ड्रैगन स्क्रॉल का मतलब क्या था वो दोबारा से फटाफट ड्रैगन स्क्रॉल को खोलता है और इस वक्त
पर उसे उसकी शक्ल रिफ्लेक्ट होती है और उसे समझ आता है कि एक्चुअल में कोई सीक्रेट नहीं था सिर्फ तुम ही थे यह सारी स्टोरी जो बनाई जा रही है कि ड्रैगन स्क्रॉल को खोल के ताकत आ जाएगी वो सिर्फ इसलिए है कि तुम इतनी ज्यादा मेहनत कर लो अपने पर विश्वास कर लो कि तुम एक्चुअल में इंप्रूव हो जाऊ और यह चीज सोचकर उस पांडा को अपने ऊपर विश्वास हो जाता है वो गांव से भागने के बजाय वापस ड्रैगन स्कड वाले एरिया में जाता है जहां पे टाई लुंग उसके मास्टर शिफू को मारने की
कोशिश कर रहा है वहां पर वो टाय लुंग से लड़ता है और एक मोटा पांडा होने के बावजूद टाइ लंग से जी जाता है और पूरे गांव वालों को बचा लेता है देखिए स्टोरी की मेन लर्निंग यह है कि सबसे इंपॉर्टेंट बिलीफ है जिस मूवमेंट पर हम बिलीव कर लेते हैं कि हम स्पेशल हैं हम स्पेशल बन जाते हैं ये जो सारे कांसेप्ट हैं आईआईटी आईम्स एम्स ये सारी चीजें है क्या कोई भी आईआईटी जाके स्मार्ट नहीं बनता है आईआईटी एक ड्रैगन स्क्रॉल है जहां पे आपको सिर्फ आपकी शक्ल दिखाई देती है आईटी में जाने
से पहले जो आप सारी मेहनत कर लेते हो वो और ऑलरेडी आपको स्पेशल बना चुकी है इवन अगर आप आईटी नहीं भी पहुंचे आपने जितनी भी मेहनत करी है उस मेहनत के प्रोसेस ने आपको स्पेशल बनाया है और सिर्फ अब हमें अपने आप पर बिलीव करने की जरूरत है और हम एक्चुअल में जीत सकते हैं मेरा एक दोस्त है जिसका नाम है कुलदीप वो हमेशा ही ओवर वेलम रहता था उसकी टू डू लिस्ट में इतनी सारी चीजें होती हैं जिसकी वजह से उसके दिमाग में हमेशा एक्सट्रीम स्ट्रेस रहता है चाहे वो कितना भी हार्ड वर्क
क्यों ना कर ले उसकी लिस्ट कभी छोटी होती ही नहीं एक दिन वो मुझे मिला और सने मुझे अपनी प्रॉब्लम बताई मैंने उसकी प्रॉब्लम सुनी और कहा चल ऐसा कर ये जो सारी जो टू डू लिस्ट है इसको google2 लिस्ट की आगे सबसे पहले तो आर्स लिखते कि जो तुझे लगता है कि कितना टाइम इस टास्क को लगेगा फॉर एग्जांपल टास्क ए के लिए तुझे दो घंटे चाहिए टास्क बी के लिए डेढ़ घंटा टास्क सी के लिए 3 घंटे एंड सो ऑन मैंने वेट किया और धीरे-धीरे वो इन सारे टास्क को मैंने कहा एगजैक्टली यही
तो बात है हम सारे के सारे टास्क नहीं कर सकते हैं और उससे भी ज्यादा इंपॉर्टेंट बात ये है कि तुझे कम से कम 30 या 40 पर इसमें ओपन स्पेस रखना पड़ेगा यानी जो तुझे लग रहा है कि एक टास्क दो घंटे में होगा वो एक्चुअल में तीन ढ़ घंटे भी ले सकता है तो उसने कहा तेरा क्या मतलब मैं अपने आधे दिन का स्केड्यूल बनाऊं मैंने कहा है एगजैक्टली यही तो करना है क्योंकि हर चीज बहुत अनप्रिडिक्टेबल है तू हमेशा हर चीज को अंडरस्टीमेट करेगा और वो ज्यादा टाइम लेगी ही लेगी इस पर
उसका वही कॉमन सवाल था यार मैं आधी चीजें नहीं छोड़ सकता और मेरा वही कॉमन आंसर इस पर मैंने कहा देख चीजें तो छूटें छूटें तू सिर्फ उसको एक्सेप्ट नहीं कर रहा है तुझे करना ये है कि तू अपनी टू डू लिस्ट को डिक्रीजिंग ऑर्डर ऑफ प्रायोरिटी में लिख सकता है जो हाईएस्ट इंपैक्ट क्रिएट करेगी उसे ही तू google2 12 काम तू नहीं कर सकता तेरा स्ट्रेस लेवल ऑटोमेटिक कम हो जाएगा सेकंड तेरी अकाउंटेबिलिटी इंक्रीज होगी क्योंकि तू पूरे दिन में सिर्फ तीन या चार टास्क ही सबसे इंपॉर्टेंट वाले कर रहा है तो तू उसमें
अपनी पूरी एनर्जी डाल दे और इस स्टेप में हमारी ल भी एगजैक्टली यही है कि वन हमें अपने टास्क लिखने हैं टू हर टास्क का हमें टाइम एस्टीमेट करना है थ्री हमें हाईएस्ट इंपोर्टेंट टास्क को google2 घंटे में होंगे एक्चुअल में ये बहुत ज्यादा टाइम लेंगे आई नो हमारे ग्रेटेस्ट कम बैक के लिए जो हमारे दिमाग में सवाल आ रहा होगा वो यही है कि कौन से काम छोड़ने हैं और कौन से काम करने हैं यह पता कैसे चलेगा और उसके लिए ही नेक्स्ट पॉइंट है ओके तो मैं आपको राज और समीर की एक कहानी
सुनाता हूं दोनों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स थे सेम कॉलेज से डिग्री की और दोनों ने ही अच्छे मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग कंप्लीट की दोनों एंबिशियस थे और कुछ बड़ा करना चाहते थे राज ने डिसाइड किया कि वो अपने करियर के सारे अपॉर्चुनिटी को एक्सप्लोर करेगा उसने कोडिंग भी सीखी डिजिटल मार्केटिंग भी सीखी कोर्सेस भी किए ग्राफिक डिजाइनिंग भी की और साथ ही में एमबीए की प्रिपरेशन भी स्टार्ट कर दी वो हर चीज में थोड़ा-थोड़ा टाइम इन्वेस्ट कर रहा था लेकिन किसी चीज में भी इन डेप्थ नहीं जा रहा था इसके चक्कर में वह हमेशा बिजी रहता स्ट्रेस
में रहता और उसे लगता कि वो प्रोग्रेस कर रहा है दूसरी तरफ समीर ने सोचा कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो उसकी लाइफ में एक्चुअल में बहुत इंपैक्ट क्रिएट कर सकती है उसने एनालाइज किया कि उसकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग और उसने ये भी देखा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जो डिमांड है जो मार्केट है वो इंक्रीज हो रही है और इसकी वजह से उसने अपना पूरा फोकस इस ट्रीम में डाल दिया वो नए एल्गोरिथम्स पर रिसर्च करता प्रोजेक्ट बनाता और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेस में भी अपने पेपर प्रेजेंट करता एक साल
के बाद राज अभी भी अपने करियर को लेकर कंफ्यूज था उसे कोई अच्छी जॉब मिल ही नहीं रही थी क्योंकि उसकी स्किल्स एकदम स्कैटर्ड थी वो किसी फील्ड का एक्सपर्ट था ही नहीं समीर को एक टॉप टेक कंपनी में एआई स्पेशलिस्ट का ऑफर मिला जहां उसे काफी अच्छी सैलरी मिली राज फिर से अपनी फील्ड बदलने का सोचा था उसे क्लेरिटी नहीं मिल पा रही थी कि वो एगजैक्टली करे क्या फिर दोबारा से वो डिफरेंट कोर्सेस ट्राई करता और कहीं भी उसे सक्सेस मिलती ही नहीं सेम कैपेबिलिटी होने के बावजूद वो प्रोफेशनली और फाइनेंशली समीर से
काफी पीछे रह गया तो इस फिक्शनल कहानी से हमारी लर्निंग क्या है इससे लर्निंग यह है कि एक टाइम के बाद हमें हाई इंपैक्ट एरियाज पर ही सबसे ज्यादा फोकस करना पड़ेगा हम 10 पर टाइम डिजिटल मार्केटर नहीं हो सकते दूसरे 10 पर टाइम यबर नहीं हो सकते तीसरे 10 पर टाइम हम आईम के लिए प्रिपरेशन नहीं कर सकते अगर ये एनर्जी स्कैटर्ड है तो जो इंसान 100% अपने हाई इंपैक्ट एरिया में दे रहा है हम उसके साथ कभी कंपीट नहीं कर पाएंगे अगर हम स्टीव जॉब्स की बात करें तो उनके साथ एगजैक्टली यही हुआ
था apple.us किया जो उन्हें लगता था कि उनकी लाइफ को बहुत इंप्रूव कर सकते हैं और इसीलिए वो im3 और बनना है क्या हमें साइंटिस्ट बनना है क्या हमें आर्टिस्ट बनना है क्या हमें फिल्म मेकर बनना है हमें एगजैक्टली बनना क्या है अब गोल आइडेंटिफिकेशन मुश्किल काम है आई नो दैट तो इसके लिए मैं आपको एक बहुत ही अच्छा थिंकिंग मॉडल देता हूं आप रिवर्स सोचो सारी चीजें जो आप करना चाहते हो आप लिस्ट में लिख दो और कौन सी ऐसी चीजें हैं जो नहीं करना चाहते उसको काटते रहो और जो टॉप चीज बचे उस
पर ही काम स्टार्ट कर दो सेकंड स्टेप आता है [संगीत] आइडेंटिफिकेशन और उससे वो चीज सीखने लग जाओ एंड फाइनली लास्ट स्टेप है एलिमिनेट डिस्ट्रक्शंस एंड डीप वर्क अब जो एक बार आपने google3 साल तक उसी डायरेक्शन में काम करना पड़ेगा 1993 में माइकल जॉर्डन अपने करियर के पीक पर थे उन्होंने शिकागो बल्स को तीन बार लगातार एनबीए चैंपियनशिप में जीतने में मदद की थी लेकिन लेकिन फिर एक ट्रेजेडी हुई उनके डैड की अनएक्सपेक्टेडली डेथ हो गई इस लॉस ने उन्हें हिला दिया इस इंसीडेंट के बाद जॉर्डन ने सबको शौक करते हुए बास्केटबॉल से रिटायरमेंट
अनाउंस कर दी सब सोच रहे थे कि दुनिया का बेस्ट प्लेयर ने ऐसा क्यों किया एनीवेज इस 2 साल के बाद एक न्यूज़पेपर में खबर छपती है आई एम बैक यानी जॉर्डन एनबीए में वापस आ रहे थे और इस बार वो पहले से भी ज्यादा फोकस थे वापस आने के बाद उन्होंने अपनी टीम को दोबारा से बहुत सी गेमस जिताई लेकिन सबके दिमाग में सवाल ये था कि एक ऐसा स्पोर्ट जहां पर आप दो या तीन महीने के लिए भी गेम छोड़ दो आपकी परफॉर्मेंस में फर्क आने लगता है वहां पर इन्होंने गेम 2 साल
तक छोड़ दी उसके बावजूद ये गेम कैसे जीते और वो इसीलिए हुआ कि जब वह 2 साल तक रिटायरमेंट ले रहे थे उसके बीच में उन्होंने बहुत बड़ा चंक सबसे अलग हो ग अपनी गेम को दोबारा इंप्रूव करने के लिए लगाया यानी एक्चुअल में वो बहुत-बहुत एक्शन ले रहे थे तो इस कहानी का मेन पॉइंट क्या है पॉइंट ये है कि एक टाइम पर जब आपने डायरेक्शन चूज कर ली है तो आपको एक्चुअल में एग्जीक्यूट करना पड़ेगा आप एक के बाद एक youtube0 में चलते हैं तो मैं नहीं जाऊंगा और अपने रूटीन में एक डिसिप्लिन
पर्सन की तरह स्टिक रहना पड़ेगा तो अगर एक्चुअल में नेक्स्ट 90 डेज में आपने कम बैक करना है तो स्टेप वन यू हैव टू बिलीव कि यू आर स्पेशल बिकॉज़ यू आर सेकंड यू हैव टू एक्सेप्ट कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ेगा जो 102 चीजें आप टू डू लिस्ट में लिख रहे हो वो सारी कंप्लीट नहीं होंगी एक्सेप्टेड कि लूज होंगी स्टेप थ्री जब आपने एक्सेप्ट कर लिया है तो अब ये डिसाइड करना है कि लूज कौन सी वाली करनी है ऐसी चीजें लूज करनी है जो आपकी लाइफ को बहुत इंप्रूव कर सकती
है या ऐसी चीजें जिसकी आपकी लाइफ में उतना फर्क नहीं पड़ेगा स्टेप फोर जब हाई इंपैक्ट एरियाज आपने आइडेंटिफिकेशन चाहिए कि कोई बकवा बवास की वीडियो बकवास की नोटिफिकेशन ना आए तो आप ग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हो जहां पर सिर्फ नॉन फिक्शनल सेल्फ प्रूवमेंट बुक्स हैं कोई लव स्टोरीज नहीं कोई ड्रामा नहीं कोई हॉरर स्टोरीज नहीं जस्ट प्योर फोकस जिसे आप आंखें बंद करक अपने फ्री टाइम में सुन सकते हो तो अगर ये एप्लीकेशन आप डाउनलोड करना चाहते हो तो इसका लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन और फर्स्ट कमेंट में दे दिया है एनीवेज अगर आप ऐसी
नॉलेजेबल वीडियोस मिस नहीं करना चाहते तो सब्सक्राइब करने के बाद बेल का बटन दबाना मत भूलिए आई होप यू वीडियो आपको अच्छी लगी होगी मिलते हैं दोबारा नेक्स्ट वीडियो में जय