[संगीत] जल्दी ही ताकतवर और मशहूर होने की सनक इंसान से कितना बेवकूफ आना काम तक करवा रही है सोशल मीडिया के इस दौर में हर चमकने वाली चीज आज सोना लगने लगी है कामयाबी समय मांगती है लगन मांगती है और उससे भी बढ़कर सैक्रिफाइस मांगती है नमस्कार दोस्तों मैं सोनू शर्मा आज का यूथ बेहद टैलेंटेड है और एनर्जी से भरा हुआ भी आंखों में बड़े-बड़े सपने लिए दिन रात मेहनत भी कर रहा है फिर भी सफलता से कोसों दूर नजर आता है मैं ऐसे कई नौजवान लोगों को मिला हूं जिनके अंदर दुनिया हिलाने की ताकत
थी पर आज स्ट्रगल कर रहे हैं आज की इस बेहद इंपॉर्टेंट वीडियो में मैं वो पांच बड़ी गलतियां बताने जा रहा हूं जो मेरे देश के नौजवान इस शानदार उम्र में कर रहे हैं इसलिए इस वीडियो को आखिरी तक जरूर देखिए और अगर आप इस चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब करके बेल आइकन दबा दीजिए ताकि अगली कोई वीडियो आपसे मिस ना हो सबसे पहली गलती मेरी बात आज घोट के पी ले कि सिर्फ प्यार के सहारे जिंदगी नहीं कटती आजकल के नौजवान जो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं वह है प्यार उनको लगता है
कि दो लोगों में अगर प्यार है तो जिंदगी आराम से गुजर जाएगी दोस्तों प्यार बहुत ही पाक चीज है और हर खुशी की चमक प्यार के बिना फी ही लगती है प्यार आपको बहुत अच्छा इंसान बना देता है पर आज के इस महंगे और लाइफ स्टाइल वाले सम समय में अगर पैसा पास ना हो तो यही प्यार कुछ समय के बाद सजा लगने लगता है बोझ मालूम पड़ता है मैंने भी दुनिया देखी है लाखों लोगों से मिलता हूं याद रखना रिलेशनशिप कोई शौक या एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी नहीं है यह एक जिम्मेदारी है रिस्पांसिबिलिटी है और
जिम्मेदारी उठाने के लिए प्यार नहीं पैसे की बहुत जरूरत पड़ती है जब कल बच्चों को स्कूल भेजना होगा तो वहां प्यार नहीं पैसा ही काम आएगा जबन का इलाज किसी अस्पताल में करवाना होगा तो प्यार नहीं पैसा ही काम आएगा यहां तक कि बिना पैसे के तो डिलीवरी भी नहीं हो सकती राशन वाले को यह नहीं बोल सकते कि हम दोनों आपस में प्यार बहुत करते हैं हमें महीने का राशन दे दो अपने जमाने की मशहूर टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ से विल्डन मैच के दौरान मैच देखने आए एक ऑडियंस ने जोर से पूछा विल यू
मैरी मी क्या तुम मुझसे शादी करोगी और कुछ सेकंड सोचने के बाद स्टेफी ग्राफ ने उसे जवाब दिया हाउ मच मनी डू यू हैव कि तुम्हारे पास पैसा कितना है इतनी सफल और अमीर खिलाड़ी भी यह जानना चाहती है कि जो मुझसे शादी करना चाहता है उसके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं और आजकल के कुछ नौजवानों को लगता है कि सिर्फ प्यार के सहारे पहाड़ जैसी जिंदगी गुजर जाएगी ऐसा ही हुआ कॉफी विद करण के एपिसोड में जब सारा अली खान ने करण जोहर के एक सवाल के जवाब में कहा आई वांट टू डेट
कार्तिक आर्यन आई वांट टू मैरी रणवीर कपूर आई ड वा डेट हि वा डेट कार्तिक आर यू वाट ू डेट कार्तिक आर्यन उनके पिता सैफ अली खान जो साथ ही बैठे थे उन्होंने तबाकू हाउ मच मनी डिड ही हैव यू वांट डेट कार्तिक आर ही मनी मनी यू कैन टेक हर कि कितना पैसा है उसके पास अगर पैसा है तो मेरी बेटी को ले जा सकता है बहुत सिंपल है चाहे स्टफी ग्राफ हो चाहे 5000 करोड़ के मालिक सैफ अली खान दोनों ही जानते हैं कि सिर्फ प्यार के सहारे जिंदगी नहीं कर सकती पैसे की
बहुत जरूरत है मैं नहीं कहता प्यार मत करिए जरूर करिए पर अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूर बनाइए सफल होइए अपना एक मकाम बनाइए आपके मां-बाप को आपसे बहुत उम्मीदें हैं मेरी बात याद रखना कि पैसा लाइफ का नमक है इसके बगैर हर चीज फ पड़ जाती है मोहब्बत का मायना आज बदल रहा है मेरी नजर में मोहब्बत क्या है आपको बताना चाहता हूं मोहब्बत कृष्ण की बंसी है राधा का तराना है मोहब्बत कृष्ण की बंसी है राधा का तराना है मोहब्बत सब्र ईसा का मोहब्बत का फसाना है मोहब्बत पर्वतों में बहती गंगा की रवानी है मोहब्बत
राम के अश्कों में सीता की कहानी है अब बताना चाहता हूं व दूसरी गलती जो आज का नौजवान कर रहा रहा है खाओ पियो मौज करो कल किसने देखा है नहीं मेरे दोस्त जो लोग ऐसा सोचते हैं उनका कल बहुत भयानक होता है मेरी सीख याद रखना बुरे समय की तैयारी आज ही करना कहते हैं ना हर दिन ना होत एक समान यानी वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता इसलिए आने वाले खराब समय की तैयारी आज के समय में कर लेनी चाहिए पुरानी कहावत है ऑलवेज टेक अंब्रेला बिफोर रेन यानी बारिश आने से पहले छाता
लेना चाहिए क्योंकि बारिश आने पर छाता खरीदने अगर निकलेंगे तो भीग जाएंगे या मैं इसको ऐसे भी समझा सकता हूं कि प्यास लगने पर कुआं नहीं खोदा जाता कुआं पहले ही खोदा जाता है एक कहानी से समझाना चाहूंगा एक पेड़ पर एक कोवा और एक गिलहरी रहते थे कौवा सुबह उठता खाना ढूंढता और खाना खाकर पूरे दिन मजे से सोता रहता और दूसरी तरफ गिलहरी सुबह से शाम तक खाना इकट्ठा करती रहती कोवा गिलहरी को देखकर मजाक उड़ाता कि तु तुम्हें तो लाइफ को एंजॉय करना ही नहीं आता मुझे देखो मैं कितना फन करता हूं
गिलहरी उसकी बात पर ध्यान दिए बगैर अपने काम में लगी रहती फिर आती है बरसात कोवे को कहीं खाना नहीं मिलता और भूखे पीट कभी भगवान को तो कभी किस्मत को कोसता रहता है और दूसरी तरफ गिलहरी अपने खाने के भंडार के सहारे बरसात का मौसम मजे से निकाल देती है कहानी का सबक बहुत सिंपल है कि अगर आपके पास पैसे हैं और आपके साथ सारे पैसे मौज मस्ती करने में ही आपने उड़ा दिए तो आपकी हालत उस कोवे जैसी ही होगी क्योंकि आपके पास गिलहरी की तरह कोई सेविंग का सपोर्ट नहीं है इसलिए पैसा
बचाएं और फ्यूचर में आने वाली किसी भी मुसीबत के लिए बचाकर रखें या इन्वेस्ट करें साथियों किसने सोचा था कोविड जैसी महामारी से हमारा आमना-सामना होगा आप मेरी बात जरूर मानेंगे कि कोविड में जिन लोगों के पास सेविंग थी उनका वक्त आराम से निकल गया और जो जो रोज कमाने खाने वाले लोग थे वह साल उनकी जिंदगी के सबसे भयानक साल थे आज में जरूर जिए लेकिन अपने कल का ध्यान जरूर रखें क्योंकि कोई और इसका ध्यान रखेगा नहीं फ्यूचर रिस्क फ्री रखने का सबसे आसान और सबसे इंपॉर्टेंट तरीका है इंश्योरेंस मैं बार-बार कहता हूं
कि इंश्योरेंस हर उस आदमी को जरूर करवाना चाहिए जिनकी इनकम से घर चलता है और इंश्योरेंस भी सिर्फ टर्म इंश्योरेंस ही कराएं मनी बैक वाला इंश्योरेंस इंश्योरेंस नहीं होता उसमें इन्वेस्टमेंट की मिलावट होती है इसका प्रीमियम में भी जमीन और आसमान का फर्क हो जाता है और खबर यह भी आ रही है कि कई बड़ी कंपनीज अपना प्रीमियम बढ़ाने जा रही हैं साथियों 00700 में 2 करोड़ तक का टर्म मिल सकता है और वो भी 10 पर डिस्काउंट में वो भी 24/7 क्लेम असिस्टेंट के साथ और एक डेडिकेटेड रिलेशनशिप मैनेजर भी आपको सपोर्ट करेगा आप
जानते ही हो कि एक बार अगर हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो सारी सेविंग एक झटके में साफ हो जाती है इसलिए टर्म के साथ हेल्थ इंश्योरेंस लेना भी आपको रिस्क फ्री जरूर बनाता है और सबसे बड़ी गुड न्यूज़ यहां एक और आपको दे दूं कि आप हेल्थ इंश्योरेंस 6 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान भी ले सकते हैं और आपको मैटरनिटी बेनिफिट मिल जाते हैं सिर्फ 00 या 00 में 1 करोड़ का हेल्थ कवर प्लान आप ले सकते हैं हेल्थ और टर्म दोनों का लिंक मैं नीचे डिस्क्रिप्शन में दे रहा हूं नाम और फोन नंबर से
आप इंक्वायरी कर सकते हैं याद रखिए इंश्योरेंस वही छाता है जो आपको बेमौसम बारिश से जरूर बचाए अब तीसरी बड़ी गलती जो नौजवान अक्सर कर रहे हैं वह है नशा नशे को ना कहने की गलती दोस्त यही कच्ची उम्र है जिसमें नीव पड़ेगी या तो एक बुलंद इमारत की या किसी खंडरई दोस्त इसकी शुरुआत सिर्फ एक सिगरेट एक छोटे से पैग एक बियर से ही होती है पर आगे चलकर इसका अंत चरस अफीम गांजा और ना जाने किस-किस तरह के सूखे नशे में होता है हनी सिंह को कौन नहीं जानता पंजाब के करमपुरा का एक
आम सा लड़का धीरे-धीरे अपने हुनर और काबिलियत के दम पर इतना आगे बढ़ता है कि देश के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसी शख्सियत उसे अपनी फिल्म में गाना के लिए बुलाते हैं पर 2014 में अचानक से हनी सिंह गायब हो जाते हैं फिर बाद में मालूम चलता है कि कामयाबी के शिखर पर हनी सिंह को उनकी नशे की लत ने ऐसा धक्का दिया कि सीधा जमीन पर गिर गए अभी लाइव हुए एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि ये सब तब शुरू हुआ जब एक ताने से जब किसी ने कहा सरदार तू
बड़ा पंजाबी बना फिरता है अगर दारू पी लेता है तो यह भी पीक दिखा अरे सरदार बड़ा तू पंजाबी है दारू पी लेता है ये करके दिखा मैं क्या इसमें दो करता हूं कुछ हुआ ही नहीं एक दोती चार पाच फिर उसकी एडिक्शन लग गई मस्ती मस्ती में नशे का पहला कश लिया और फिर एक दिन यह भी आया कि हनी सिंह ने चरस को रोल करने के लिए एक आदमी को सैलरी पर रख लिया लड़का रखा हुआ था मैंने नौकरी पे जो रोल करता था मुझे रोल नहीं करना इना पूरा सोते भी चाहिए उठते
भी चाहिए दिन के 121 जॉइंट पीने लगे नशे ने उनका करियर बर्बाद कर दिया बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ उनकी हेल्थ शादीशुदा जिंदगी सब कुछ डूब गया आज हनी सिंह वापस से ठीक होकर कोशिश कर रहे हैं उसी मकाम को हासिल करने की और सबको चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं कि नशा बहुत बुरी चीज है इसने मेरी जिंदगी के सात साल बर्बाद कर दिए यहां मैं भुवन बाम का एग्जांपल आपको देना चाहता हूं अभी एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या आपको भी मुंबई में लोगों ने नशे की तरफ धकेलने की कोशिश की तो भुवन
बाम ने जो जवाब दिया उस जवाब में यूथ के लिए बहुत बड़ी सीख छुपी हुई है भुवन ने कहा मुझे भी नशे के लिए लोग ऑफर देते रहते हैं पर मुझे तुरंत और सीधा मना करना आता है इसलिए मैं आज तक हर नशे से दूर हूं आप ना चाहो तो आपको कोई नशे की तरफ झोंक नहीं सकता नहीं भाई सिंपल सा है नो सिंपल सा है नो कर है ना आप कोई कौन सा मुंह खोल के डाल देगा आपके मुंह में दोस्तों यही करना है सीधा मना करना है नो मतलब नो यह एक ऐसी दुनिया
है जहां जाना आसान है और लौटना करीब-करीब नामुमकिन चौथी बड़ी गलती जो सब कर रहे हैं और वह है यह कि सब कॉपी पेस्ट में लगे हैं कुछ नया नहीं सोचा जा रहा यूनिक नहीं सोचा जा रहा अगर कोई फिल्म हिट हो जाती है तो उसी का सीक्वल बना के पैसे कमाना आसान लगता है एक फिल्म अगर चल जाए तो बाकी सभी लोग उसी की नकल करना चाहते हैं जिस किरदार में कोई हीरो या हीरोइन हिट हो जाए अगली फिल्मों के वैसे ही रोल उसको ऑफर होने लगते हैं किसी का कोई काम चल जाए हम
सभी वही काम करना चाहते हैं यहां सब कॉपी पेस्ट में लगे हैं पर मैं यहां कहना चाहता हूं कि कुछ अलग सोचे जो आज तक नहीं सोचा गया होगा सोचे उस इंसान की तरह जिसका नाम एलन मस्क है उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एक ऐसा रॉकेट बनाएगी जो रियू जबल होगा यानी जब वो सैटेलाइट लच करके वापस आएगा तो उसी रॉकेट का इस्तेमाल दोबारा स्पेस में किसी नए सैटेलाइट को भेजने में किया जा सकता है तब दुनिया के सभी तमाम बड़े साइंटिस्ट ने कहा कि यह नामुमकिन है क्योंकि एक रॉकेट का इस्तेमाल सिर्फ सिर्फ एक
बार किया जा सकता है दोबारा कभी नहीं और इसी नामुमकिन को मुमकिन करने की कोशिश में एलन मास्क की स्पेसेक्स ने एक-एक करके तीन रॉकेट भेजे तीनों ही फेल हो गए हालत यहां तक की हो गई कि एलन मास्क अगर एक और बार फेल होते तो एलन मास्क को अपनी कंपनी बंद करनी पड़ती पर 21 दिसंबर का वो दिन था जब स्पेस एकस का रॉकेट अर्थ की ऑर्बिट में सेटेलाइट छोड़कर वापस जमीन पर लैंड हुआ वो दिन एलन मास्क की जिंदगी का शायद सब से बड़ा दिन था और कुछ दिनों के बाद 30 मार्च 2017
के दिन वही रॉकेट वापस ऑर्बिट में गया और फिर से धरती पर लैंड हुआ साइंस की दुनिया में य एक ऐसा कारनामा था जिसे दुनिया भर के वैज्ञानिक आज से पहले नामुमकिन मानते थे एलन मास्क ने कुछ नया सोचा और दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया दोस्तों जॉर्ज वाशिंगटन ने एक बार कहा था कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं होता पर अमीरी का एक ही शॉर्टकट होता है वह है नया काम करने की आदत मैं हमेशा कहता हूं कुछ नया काम करने की आदत ही इंसानों को पशु पक्षियों से अलग करती है अगर आप ध्यान
दें तो पशु पक्षी कोई नया काम कभी नहीं करते तोता सालों से सिर्फ सुनी सुनाई बातें रिपीट करता है कोई भी कुत्ता पेड़ पर आज तक चढ़ना नहीं सीख पाया गए बैल को आपने पालतू बना दिया फिर भी वह दो पैरों पर चलना नहीं सीख पाए क्योंकि पशुओं को भगवान ने बुद्धि का वरदान नहीं दिया यह कॉपीराइट सिर्फ इंसानों के पास है दिमाग किसी इंसान को भगवान की तरफ से मिला सबसे बड़ा गिफ्ट है जिसका इस्तेमाल करके व खुद को कुछ भी बना सकता है कहीं भी पहुंच सकता है इंसान ने आज तक जितनी भी
तरक्की की वह सिर्फ नया काम करने के कारण ही की उसने अपने काम के बोझ को हल्का करने के लिए पशुओं को पालतू बनाया गुफा की बजाय घर पर रहना सीखा अपनी बात दूसरे तक पहुंचाने के लिए भाषा का आविष्कार किया उसने आग जलाना सीखा उसने पहिया बनाया अगर इंसानों में कुछ नया करने की आदत नहीं होती तो शायद आप और हम अभी भी कहीं गुफाओं में रह रहे होते साथियों रेस्टोरेंट पहले भी चल रहे थे जमेटो स्विगी ने कुछ नया सोचा सब बदल दिया टैक्सी पहले भी चल रही थी ओला उभ आए इतिहास बदल
के रख दिया इसलिए मैं कहता हूं कुछ नया सोचिए कुछ हट के सोचिए कॉपी पेस्ट करने से दिमाग का विकास कभी नहीं होता अब मैं आपको आखिरी और पांचवी सबसे बड़ी गलती बताने जा रहा हूं जो आज का यूथ बार-बार कर रहा है सब कुछ जल्दी हासिल कर लेने की सनक आज का यूथ सब जल्दी पाना चाहता है पेशेंस उससे दूर दूर छिटक रहा है सोशल मीडिया के इस दौर में हर चमकने वाली चीज आज सोना लगने लगी है और इंसान कुछ बड़ी गलतियां कर बैठता है अभी कुछ दिन पहले बिहार के एक बच्चे को
पुलिस ने गिरफ्तार किया जो सड़क पर वर्दी पहने हुए आईपीएस बना घूम रहा था बाद में पता चला कि किसी ठग ने उस बच्चे से ₹ लाख यह कह के ले लिए कि मैं तुम्हें आईपीएस बना दूंगा और वो बच्चा मान भी गया क्या बोला कि ₹ लाख दो हम तुमको ये नौकरी दिलवा अच्छा तो ₹ लाख तुमने दे दिया हां दे दिया सोशल मीडिया पे जिसने भी ये सुना सबने बच्चे की बेवकूफी पर तंज कसा जल्दी ही ताकतवर और मशहूर होने की सनक इंसान से कितना बेवकूफ आना काम तक करवा रही है हर इंसान
को आज जल्दी ही कामयाब ताकतवर और मशहूर होना है उसको लगता है कि लोगों की लाइन लगी होनी चाहिए मुझसे ऑटोग्राफ लेने के लिए साथियों ऐसा सोचना पाप नहीं है खराब नहीं है पर समझना यह होगा कि कामयाबी समय मांगती है लगन मांगती है और उससे भी बढ़कर सैक्रिफाइस मांगती है यूं ही कोई टाटा नहीं बनता यूं ही कोई अंबानी नहीं होता और यूं ही कोई सचिन तेंदुलकर नहीं हो जाता सालों की तपस्या का फल है लता मंगेशकर होना सैक्रिफाइस की पराकाष्ठा है विराट कोली होना और अपने जीवन में कठोर मेहनत का परिणाम है एपीजे
अब्दुल कलाम होना इसलिए सब्र रखें और खूब मेहनत करें कामयाबी एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी साथियों यह पांच गलतियां आज के बाद जीवन से डिलीट करनी है और हर हाल में करनी है उम्मीद करता हूं आज का वीडियो आपको पसंद आया होगा इसको सभी अपने चाहने वालों को भेज दीजिए और शेयर कर दीजिए और जो बात सबसे अच्छी लगी हो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए अगले किसी और शानदार वीडियो के साथ जल्द आपसे मुलाकात करता हूं तब तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए थैंक यू सो मच जय हिंद [संगीत]