Anjikuni Lake Mystery: Village Vanishes Overnight!

1.97M views1436 WordsCopy TextShare
Zem TV
Anjikuni Mystery: Village Vanishes Overnight! #zemtv Face Reveal & QNA: https://youtu.be/zPXVS88O...
Video Transcript:
26 नवंबर 1930 को कनाडा के द मेडिन डेली जर्नल न्यूज़पेपर के फ्रंट पेज पर एक खबर पब्लिश होती है जिसका टाइटल था विलेज ऑफ दी डेड इस खबर ने पूरे कनाडा में खौफ की लहर दौड़ा दी क्योंकि नॉर्थ कनाडा में एक पूरा कबीला रातों-रात बिना किसी निशानाथ के कहीं गायब हो चुका था जम टीवी के वीडियोस में एक बार फिर से खुशामदीद नाजरीन नॉर्थ कनाडा के दूर दराज इलाके में मौजूद यह है एनजी नी लेक जिसके किनारे पर एक छोटी सी बस्ती में एस्किमो नामी ट्राइब रहता था इसमें करीब 100 से 150 लोग रहते थे
जो इस लेक से मछलियां पकड़कर अपना गुजारा करते थे यह नॉर्थ कनाडा का व एरिया है जहां हजारों नहीं बल्कि लाखों स्क्वायर किलोमीटर्स के एरिया पर सिर्फ चंद हजार लोग ही बसते हैं और इसकी वजह यहां का सख्त तरीन मौसम है एंजी कोनी लेक में मछलियों के अलावा आसपास के एरिया में दूसरे जानवरों का शिकार भी हो होता है और इसके लिए कई शिकारी यहां आते रहते हैं यह नवंबर 1930 का एक ठंडा तरीन दिन था जो लिबेल नामी एक शिकारी इस इलाके में शिकार के लिए आया शिकार में वह इस कदर बिजी हो गया
कि उसे पता ही नहीं चला कि कब अंधेरा हो गया उसके जहन में एक आईडिया था कि वह पहले की तरह लेक एंजक्न के किनारे एस्किमो नामी कबीले में जाकर रात गुजार लेगा इस कबीले के लोग बाहर से आए लोगों की खुशामद करने के लिए काफी मशहूर थे लिहाजा जो लेबेल ने अपना सामान बांधा और एस्किमो की तरफ कदम बढ़ाने लगा यह एक चांदनी रात थी लेकिन दूर-दूर तक बिल्कुल खामोशी छाई हुई थी ना ही कोई शख्स नजर आ रहा था और ना ही किसी की आवाज वो सिर्फ अपने कदमों की आवाज सुन पा रहा
था हालांकि जो पहले भी ऐसा कर चुका था लेकिन आज कुछ ना कुछ एनर्मेक की आवाजें आने लगती थी जो कि बस्ती वालों ने ही पाल रखे थे लेकिन आज के दिन बस्ती के करीब पहुंचने पर भी सिर्फ वीरानी और सन्नाटा था यह सब महसूस करते हुए जो ने अपने कदमों की रफ्तार को बढ़ा दिया उसको लग रहा था कि शायद गांव वाले सो रहे हैं या फिर कहीं गए हुए हैं अब दूर से ही वह बस्ती के खै मेंे भी देख पा रहा था जिनमें से धुआं उठता हुआ भी दिखाई दे रहा था लेकिन
करीब पहुंचने पर भी उसको किसी की आवाज सुनाई नहीं दी फाइनली जब जो लेबेल बस्ती में दाखिल हुआ तो वह यह देखकर हैरत जदा रह गया कि यहां पर ना कोई इंसान है और ना ही कोई जानवर पर जो के लिए हैरानी की बात यह थी कि कुछ घरों के ऊपर से धुएं उठते हुए दिखाई दे रहे थे कि जैसे इनके अंदर कोई मौजूद हो वह रैंडम एक खेमे में गया लेकिन वहां भी कोई मौजूद नहीं था और ऐसा ही हाल सारे खेमों का था शायद जो यह सारा मंजर देखा अनदेखा करके वहां से चला
जाता लेकिन एक चीज ऐसी थी जिसने जो को और ज्यादा परेशानी में डाल दिया कुछ घरों में खाना पकाने वाले बर्तन चूल्हे के ऊपर मौजूद थे लेकिन उनमें खाना जल चुका था यानी किसी ने रात के लिए खाना बनाने के लिए रखा तो था मगर वह खा ना सके यहां तक के बस्ती की औरतें जो कपड़े सिलाई करती थी वह कपड़े भी वहां मौजूद थे और सुई में धागा भी डला हुआ था ऐसा मालूम हो रहा था कि शायद बस्ती के लोग अचानक ही यहां से गए हैं पर आखिर गए कहां जोले बेल ने पूरी
बस्ती की तलाशी लेना शुरू कर दी उसने देखा कि जो कुत्ते कबीले वालों ने पाल रखे थे उनके गले में रस्सी बंदी पड़ी थी लेकिन कुत्ते भूख से मर चुके थे हालांकि कुत्तों के सामने खाना भी मौजूद था पर उनको खाना देने वाला कोई इंसान वहां मौजूद नहीं था एक जगह पर उसको एक कबर खुदी हुई दिखाई दी इस कबर को देखकर ऐसा मालूम हो रहा था कि इसको खोदे हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ होगा यह सब देखते हुए जो लेबेल की परेशानी और खौफ में बेहद इजाफा हो चुका था वह रात के वक्त अकेला
यह सारा मंजर देखकर काफी घबरा चुका था यहां के लोग जब कहीं भी जाते हैं तो अपने साथ अपने कुत्ते जरूर रखते हैं लेकिन यह सब देखकर ऐसा मालूम हो रहा था कि शायद यहां कुछ अजीब हुआ है कोई ऐसी अनहोनी हुई है जिसने लोगों को अचानक से कहीं जाने पर मजबूर कर दिया है इतना मजबूर कि वह अपने कुत्ते भी छोड़ गए कपड़े खाना और जलती हुई आग को भी बुझा ना सके जो यह सब कुछ देखकर ज्यादा देर बर्दाश्त ना कर सका और जल्द अस जल्द करीबी टेलीग्राफ ऑफिस पहुंच गया वहां से उसने
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के कैंप्स पर राबता किया और उनको आंखों देखा हाल बयान कर दिया पुलिस जब गांव में पहुंची तो जो लिबेल ने जो कुछ बताया था वह सच साबित हुआ पुलिस को शक हुआ कि शायद यहां किसी ने हमला किया है और बस्ती के सारे लोगों को मार दिया है लेकिन अगर ऐसा होता तो बस्ती में कहीं तो खून के निशानाथ मिलते खून ना मिलता तो मारधाड़ की वजह से कुछ सामान ही बिखरा होता पुलिस ने फौरन गांव वालों को ढूंढने के लिए एक सर्च ऑपरेशन का आगाज कर दिया इस सर्च ऑपरेशन
में एक बहुत ही अनोखी चीज देखने को मिली जो शायद जो ने भी नोटिस नहीं की थी सारी बस्ती बर्फ से ढकी हुई थी लेकिन उस बर्फ पर किसी के भी पांव के निशानाथ नहीं थे वहां सिर्फ एक ही शख्स के पांव के निशान ना थे और वह जो लेबेल के अपने थे यानी अगर इस बस्ती में जो के अलावा कोई आया नहीं और कोई गया नहीं तो फिर बस्ती वाले गए तो गए कहां लेक के ऊपर भी बर्फ जमी हुई थी और बस्ती वालों की कश्तियां जमीन पर खड़ी थी क्योंकि इस मौसम में मछलियों
का शिकार नहीं होता इसी वजह से कश्तियों को जमीन पर खींच करर पार्क कर दिया जाता था अगर तो बस्ती वाले लेक में तैर कर कहीं जाते या उनको किसी ने मारकर लेक में फेंक दिया होता तो लेक के ऊपर बर्फ की लेयर कहीं ना कहीं से जरूर टूटी या बिखरी हुई होती पुलिस को इन्वेस्टिगेशन में यह भी मालूम पड़ा कि यह लोग जो के यहां आने से ठ दिन पहले ही गायब हो चुके थे क्योंकि कुत्तों की मौत एक दो रोज भूखा रहने की वजह से नहीं होती और घरों से निकलने वाला धुआं इस
बात की निशानी थी कि इनको यहां से गए ज्यादा अरसा नहीं गुजरा क्योंकि यह व धुआं था जो लकड़ियां बुझ जाने के बाद भी काफी देर तक निकलता रहता है पुलिस वालों के सामने ढेर सारे सवालात थे लेकिन जवाब एक भी नहीं कई महीनों के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आखिरकार इस केस को अन सॉल्वड का ठप्पा लगाकर हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिया और वक्त के साथ-साथ लोग भी इसको भूल गए इस वाकए के 50 सालों के बाद 1984 में रॉजर बोर और निजल ब्लंडर नामी राइटर्स ने एक आर्टिकल लिखा और इस पूरे
मामले को एलियन से से जोड़ने की कोशिश की उन्होंने अपने आर्टिकल में बताया कि जब वो लोग इस एरिया को एक्सप्लोर करने एंजक्न लेक के पास गए तो उन्हें वहां एक शिकारी और उसके दो बेटे मिले उन्होंने बताया कि अक्सर उन्होंने झील के ऊपर उड़ते हुए कुछ ऑब्जेक्ट्स देखे हैं जिनकी शेप मुख्तलिफ होती है और वो उसी बस्ती की तरफ उड़ रहे थे जहां एस्किमो ट्राइब रहता था इस स्टोरी को बेस बनाकर यह बताया गया कि शायद उस रात एलियंस उतरे थे और बस्ती में मौजूद सभी लोगों को वह अपने साथ ले गए एलियंस की
मौजूदगी और उनके हमले का इन दोनों राइटर्स के पास कोई भी ठोस सबूत नहीं था इसलिए ज्यादातर लोगों ने इस पर यकीन नहीं किया और इस थ्योरी को रिजेक्ट कर दिया इसके बाद कई लोगों ने एस्किमो कबीले की गुमशुदगी के बारे में अलग थलग कहानियां बनाना शुरू कर दी लेकिन हकीकत यह है कि इस वाकए को 100 साल होने को है मगर आज तक इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर एंज किनी लेक की बस्ती के लोग बिना किसी निशानाथ के चले कहां गए एस्किमो कबीले के गायब होने का मामला आज
तक एक मिस्ट्री बना हुआ है उम्मीद है जम टीवी की यह वीडियो भी आप लोग भरपूर लाइक और शेयर करेंगे आप लोगों के प्यार भरे कमेंट्स का बेहद शुक्रिया मिलते हैं अगली शानदार वीडियो में
Related Videos
Dyatlov Pass: The Unsolvable Mystery
14:53
Dyatlov Pass: The Unsolvable Mystery
Zem TV
2,124,800 views
Why no one can visit this Dangerous Island ?
12:16
Why no one can visit this Dangerous Island ?
Zem TV
3,592,545 views
India’s Mysterious Wonders - Strange & Unexplored ft. Author Akshat Gupta
8:56
India’s Mysterious Wonders - Strange & Une...
RAAAZ by BigBrainco.
7,769,148 views
Why everyone left this city overnight ?
10:53
Why everyone left this city overnight ?
Zem TV
2,576,246 views
Amazon Jungle: 5 Unsolved Mysteries
10:50
Amazon Jungle: 5 Unsolved Mysteries
Zem TV
3,640,530 views
1500 Years Old Strange Mystery is Finally Solved
10:55
1500 Years Old Strange Mystery is Finally ...
Zem TV
3,581,571 views
Ghost Ship Mystery: Where Did All Crew Members Go?
10:18
Ghost Ship Mystery: Where Did All Crew Mem...
Zem TV
1,657,020 views
Why Can't Anyone find this Mysterious Country?
17:15
Why Can't Anyone find this Mysterious Coun...
अंतरिक्ष TV by Kaushik Bhattacharjee
1,085,696 views
80-Year-Old Hidden Bunker Found!
13:37
80-Year-Old Hidden Bunker Found!
Zem TV
1,861,320 views
ऐसे हुई थी Phoolan Devi की हत्या... (3D Animation)
23:15
ऐसे हुई थी Phoolan Devi की हत्या... (3D An...
Professor Of How
2,246,886 views
EBD | 09ª LIÇÃO: “O CAMINHO, A VERDADE E A VIDA”
1:18:41
EBD | 09ª LIÇÃO: “O CAMINHO, A VERDADE E A...
REDE BRASIL OFICIAL
91,017 views
I visited India’s Most Mysterious Trek | Roopkund – The Skeleton Lake
22:28
I visited India’s Most Mysterious Trek | R...
Ajay Raj
2,582,788 views
Have Aliens Been Visiting Earth for Millions of Years? | Ancient Aliens
37:13
Have Aliens Been Visiting Earth for Millio...
HISTORY
2,558,373 views
My Response to Pakistani People | Operation Sindoor Details | Dhruv Rathee
28:40
My Response to Pakistani People | Operatio...
Dhruv Rathee
5,757,778 views
Saddam Hussein | Hero ya Zalim?
35:24
Saddam Hussein | Hero ya Zalim?
The Kohistani
69,276 views
We Chased Driverless Trucks In Texas. What We Saw Will Scare You.
13:36
We Chased Driverless Trucks In Texas. What...
More Perfect Union
1,170,186 views
Nepal: Trip to Nepal turned into a Horror Experience
24:47
Nepal: Trip to Nepal turned into a Horror ...
Alpha Akki
193,453 views
Zodiac: The Most Wanted Serial Killer of 20th Century
15:03
Zodiac: The Most Wanted Serial Killer of 2...
Zem TV
2,051,835 views
How a Dangerous MAFIA Group is Ruling Japan
21:13
How a Dangerous MAFIA Group is Ruling Japan
The Gaurav Thakur Show Clips
544,884 views
Mystery of Time Traveller who sent his Photo From Future
12:24
Mystery of Time Traveller who sent his Pho...
Zem TV
3,467,735 views
Copyright © 2025. Made with ♥ in London by YTScribe.com