इस जगह को देखने के बाद आपके माइंड में पहला इंप्रेशन कैसा बनता है एक नॉर्मल आइलैंड कोई टूरिज्म स्पॉट होटल या फिर किसी वेल्थी बिजनेसमैन की प्रॉपर्टी बट ये सब कुछ गलत है यह है एस्टीन आइलैंड इस आइलैंड से हजारों विक्टिम्स और बहुत सारे पब्लिक फिगर्स की एक बहुत ही डिस्टर्बिग स्टोरी जुड़ी है इसके पीछे की पूरी स्टोरी जानने के बाद बहुत ही अनकंफर्ट बल सा फील होता है क्योंकि इसमें ज्यादातर जो विक्टिम्स हैं उनकी एज 13 से 16 साल तक है लोगों की रीच से दूर 75 एकड़ के इस आइलैंड पे बहुत सारे हाई
प्रोफाइल लोगों को भी स्पॉट किया गया है और उनमें से कुछ नाम तो ऐसे हैं जिन्हें सुनके शायद आप भी शॉक्ड हो जाओ फॉर्मर यूएस प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन स्टीफन हॉकिंस प्रिंस एंड्रू इस आइलैंड के ओनर जेफ्री एटीन के ऊपर टोटल 136 सेक्सुअली एब्यूज्ड विक्टिम्स ने एलिगेशंस लगाए थे और एस्टीन आइलैंड तो बस एक छोटा सा पीस ऑफ पजल है अगर हम जेफ्री एब स्टीन उसके क्राइम्स बिजनेस एंपायर इस सब के बारे में बात करें तो यह स्टोरी और भी ज्यादा डीप और डार्क हो जाती है तो अब एटीन आईलैंड के साथ स्टीफन हॉकिंस और बाकी
हाई प्रोफाइल लोगों के कनेक्शन को समझने के लिए के लिए हमें जेफ्री एटीन के बारे में जानना होगा यस थ एंड नथ बथ य यस आई कुड यू प्लीज गिव अस योर नेम जेफ्री [संगीत] एन जेफ्री एटीन के पास सिर्फ यही आइलैंड नहीं था मैनहैटन मेंशन न्यूयॉर्क रैंच पाम बीच मेंशन और भी कुछ प्रॉपर्टीज थी जो जेफ्री एटीन के इन डार्क क्राइम्स में इवॉल्व थी जेफ्री एटीन 1953 में ब्रुकलिन न्यूयॉर्क में पैदा हुआ था और पढ़ाई में वो एक बहुत ही ब्राइट स्टूडेंट था जिसके चलते उसने अपनी ग्रेजुएशन भी 2 साल पहले कंप्लीट कर ली
थी उसके बाद जेफ्री एफ स्टीन ने डॉल्ट स्कूल में एज अ फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स टीचर पढ़ाना शुरू कर दिया कहा जाता था कि जेफ्री एस्टीन मैथ्स में बहुत ही एक्स्ट्राऑर्डिनरी था और डाल्टन स्कूल अमेरिका का वन ऑफ द बेस्ट एंड वन ऑफ द मोस्ट एक्सपेंसिव स्कूल्स में से एक था और इसी स्कूल से जेफ्री एटीन की एक्सट्रीम वेल्थ और क्राइम्स की स्टोरी शुरू भी हुई थी जब एक पेरेंट्स टीचर कॉन्फ्रेंस के अंदर जेफ्री की मुलाकात एस ग्रीनबर्ग से हुई सीईओ ऑफ बियर स्टर्न्स एस ग्रीनबर्ग एक मेजर इन्वेस्टमेंट बैंक में सीईओ तो थे ही साथ ही
में वो वॉल स्ट्रीट एग्जीक्यूटिव भी थे उन्होंने जेफ्री एबटन को एज अ फाइनेंसर हायर किया और जेफ्री 25 साल की उम्र तक उनकी फर्म में एक लिमिटेड पार्टनर भी बन गया था बाय दैट टाइम जेफ्री ने बहुत अच्छा पैसा अर्न करना शुरू कर दिया था लेकिन जल्दी ही जेफ्री और एस ग्रीनबर्ग अलग-अलग रास्ते चले गए क्योंकि एस ग्रीनबर्ग को पता चला कि जेफ्री कंपनी के अंदर इनसाइड ट्रेडिंग कर रहा है जो कि एक अन एथिकल प्रैक्टिस है जेफ्री को अपनी पहली कंपनी से फायर कर दिया गया लेकिन उसके बाद बाद उसकी मुलाकात हुई वेक्नर से
ओनर ऑफ विक्टोरिया सीक्रेट बाथ एंड बॉडी वर्क्स उसने भी जेफ्री को एज अ फाइनेंसर ही हायर किया था और अपनी सारी एसेट्स वर्थ 4.8 बिलियन का पूरा कंट्रोल उसने जेफ्री को दे दिया अब जेफ्री एस्टीन के हाथों में था कि वो पैसा कहां इन्वेस्ट करे कितने पैसे पे लोन उठाए वो उस पैसे को किसी भी तरह से यूज कर सकता था जिसकी वजह से जेफ्री की वेल्थ बहुत तेजी से बिल्ड हुई एस्टीन ने वेक्नर का न्यूयॉर्क मेंशन भी अपने नाम पे ट्रांसफर करा लिया जिसकी वर्थ थी $8 मिलियन डलर तो अब शुरू होने वाला था
जेफ्री एस्टीन के फिल दी क्राइम्स का सिलसिला तो अब जेफ्री विक्टोरिया सीक्रेट के साथ एसोसिएट हो चुका था एज अ हायरिंग एजेंट कौन सी मॉडल मैगजीन कवर पे आएगी कौन रैम वॉक करेगा किसको कितना काम मिलेगा वो सब अब जेफ्री के हाथों में था अब मॉडल्स को हायर करने के लिए ही वो उन्हें अपने न्यूयॉर्क मेंशन पे बुलाने लगा फॉर कास्टिंग पर्पसस आई मीन यू गाइ आर स्मार्ट इनफ मारिया फार्मर जो कि जेफ्री के न्यूयॉर्क मेंशन पे एक रिसेप्शनिस्ट थी उन्होंने बताया कि जेफ्री एस्टीन के न्यूयॉर्क मेंशन पे स्कूल ड्रेस में लड़कियां आया करती थी
जिनकी एज करीबन 13 से 16 या 17 साल के बीच में हुआ करती थी खैर ये सब चलता रहा और जेफ्री की वेल्थ भी बहुत तेजी से बिल्ट हो रही थी लेकिन अभी एक प्रॉब्लम थी कि जेफ्री एटीन का किसी भी रॉयल और एलीट ग्रुप में कोई कनेक्शन नहीं था जिसमें उसकी हेल्प करी गिलेन मैक्सवेल ने डोनाल्ड ट्रंप बिल क्लिंटन प्रिंस एंड्रू जितने भी एलीट लोगों के साथ जेफ्री एस्टीन के कनेक्शन बने वो सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल की वजह से बने क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड की एक बहुत ही रॉयल और रिच फैमिली से आती थी इनके
फादर का नाम था रॉबर्ट मैक्सवेल जो कि एक बहुत ब ही अमीर बिजनेसमैन थे बचपन से ही ग्लेन मैक्सवेल अपने फादर रॉबर्ट मैक्सवेल के साथ एलीट और रॉयल ग्रुप्स की पार्टीज अटेंड करा करती थी और उन्हें काफी सोशल होने की वजह से जाना जाता था तो उनके कनेक्शन सभी रॉयल और एलीट लोगों में काफी अच्छे थे लेकिन इनकी जेफ्री एस्टीन से मिलने की स्टोरी भी बहुत स्ट्रेट फॉरवर्ड नहीं है इनफैक्ट काफी स्ट्रेंज है हुआ ऐसे कि रॉबर्ट मैक्सवेल की डेथ के बाद उनके कुछ स्कैम्स और स्कैंडल्स सामने आने लगे जिसकी वजह से मैक्सवेल एंपायर की
पूरी रेपुटेशन डाउन हो गई तो अपनी उस रेपुटेशन को बचाने के लिए ग्लेन को यूके से एस्केप करके न्यूयॉर्क शिफ्ट होना पड़ा जहां पे उसे जेफ्री एटीन मिला अब जेफ्री के लिए ग्लेन मैक्सवेल एक स्टेपिंग स्टोन था रॉयल और एलीट ग्रुप में इंट्रोड्यूस होने का और ग्लेन के लिए जेफ्री एक बहुत अच्छा सोर्स था अपनी रेपुटेशन वापस पाने का क्योंकि जेफ्री एस्टीन खुद एक बड़ा रिच बिजनेसमैन हो चुका था उस समय तक धीरे-धीरे जेफ्री एस्टीन के भी रॉयल और एलीट ग्रुप के साथ कनेक्शन बन गए अब ग्लेन मैक्सवेल के मिलने के बाद भी जेफ्री के
पाम बीच और न्यूयॉर्क रैंच पे अंडर एज लड़कियों का आना बंद नहीं हुआ लेकिन ये बात पब्लिक के सामने सबसे पहले साल 2005 में आई जब एक 14 साल की लड़की ने अपने पेरेंट्स के साथ कंफेस किया कि उसके साथ कुछ बहुत ही बुरा और डिस्टर्बिग हुआ है फिर उसके पेरेंट्स ने एक कंप्लेंट फाइल की जेफ्री एब स्टीन के खिलाफ उस लड़की को जेफ्री के पाम बीच मेंशन पे मोलेस्ट किया गया था लड़की ने ही अथॉरिटीज को बताया कि उसे दो और लड़कियां पाम बीच मेंशन तक लेकर गई थी और फिर उन दो लड़कियों से
जब पूछताछ करी गई तो उन्होंने भी सेम स्टोरी शेयर की उनको भी कोई और दो विक्टिम्स लेकर गए थे सबसे पहले लड़कियों को पाम बीच मेंशन के साइड डोर से एंटर कराया जाता था जहां पे पहले किचन में उन्हें कुछ स्नैक्स वगैरह ऑफर करे जाते थे और फिर इन्वेस्टिगेशन में यह भी पता चला कि पाम बीच मेंशन में जेफ्री का जितना भी स्टाफ काम कर रहा था उसका सिर्फ यही काम था कैसे लड़कियों को लाना है और कैसे इन सिचुएशन को टैकल करना है और लड़कियों को भी कोई डायरेक्टली नहीं लाया जाता था ज्यादातर उन्हें
मसाज लेडी बोलके हायर किया जाता था लेकिन प्रॉब्लम ये थी कि मोस्टली केसेस में उनकी ऐज 16 17 या 18 साल तक होती थी और फिर जेफ्री मसाज के नाम पे उन लड़कियों का एक्सप्लोइटेशन किया करता ये उसके मेंशन की कुछ अंदर की फुटेजेस हैं जहां पे बहुत एक्सप्लिसिट फोटोज उन लड़कियों की जो यहां पे विजिट किया करती थी कुछ जेफ्री एस्टीन की भी और उसके बाद जेफ्री एटीन ने अपना एक पर्सनल आइलैंड खरीदा जिसका साइज 70 एकड़ का था और जो पब्लिक आइज से दूर था जिसका नाम पड़ा एटीन आइलैंड इट वाज ओरिजनली नोन
एज सेंट जेम्स आइलैंड अब इस आइलैंड का इकलौता ओनर जेफ्री एटीन था वो जो चाहे वो यहां पे कर सकता था बिना किसी को जवाब दिए बिना किसी फियर के अब उस आइलैंड पे एक्चुअल में क्या चलता था वो शेयर किया एक और विक्टिम वर्जिनिया रॉबर्ट्स ने सो सबसे पहले जेफ्री ने वर्जीनिया को एक जॉब ऑडिशन के लिए बुलाया था एज अ मसाज लेडी फिर धीरे-धीरे वो जेफ्री एटीन के लिए एक फुल टाइम एंप्लॉई बन गई और जेफ्री उसे अपने दोस्तों को एंटरटेन करने के लिए भी बोलने लगा अब वो कौन-कौन दोस्त थे मैट गोइंग
शायद ऐसे तो आप ये नाम ना पहचाने बट ये है ओनर ऑफ सिंपसंस तो वहां के लोकल्स ने भी कई बार ये चीज कन्फर्म की है कि एब स्टीन आइलैंड पे बहुत बार लड़कियों को स्पॉट किया जाता है जैसे जेफ्री का अपना ही प्राइवेट आइलैंड था इसी तरह वो एक अपने प्राइवेट प्लेन में ही ट्रेवल किया करता था जिसका नाम था लोलिता एक्सप्रेस वर्जिनिया रॉबर्ट्स भी अधिकतर जेफ्री के साथ ही ट्रेवल किया किया करती थी एक दिन जेफ्री ने वर्जीनिया को बताया कि उनके साथ एक बहुत ही स्पेशल गेस्ट ट्रेवल कर रहे हैं जिनका नाम
था प्रिंस एंड्रू एंड शी हैव टू डू व्हाट एवर द प्रिंस आस्क फिर वर्जीनिया ने प्रिंस के साथ एक फोटो की डिमांड की और यह है वो फोटो लेटर प्रिंस एंड्रू लेफ्ट एंड डिनाइड ऑल द एक्यूजेशंस अब रिसेंटली एप्सन आइलैंड पे विजिटर्स की जो लिस्ट रिलीज हुई है उसमें स्टीफन हॉकिंस का नाम भी आया है जिसके ऊपर इंटरनेट पे बहुत सारे मीम्स भी बने हैं और यह खबर इंटरनेट पे पूरी तरह से वायरल हो गई थस आम गना डेय देखो सबसे पहली बात यह सिर्फ एक्यूजेशंस हैं कुछ भी प्रूवन नहीं है अब एक्यूजेशंस है क्या
अब एक्चुअल मैटर यह है कि साल 2006 में स्टीफन हॉकिंस और 20 और साइंटिस्ट ने एस्टीन आइलैंड विजिट किया था एक साइंस कॉन्फ्रेंस के लिए और उस विजिट की एक पिक्चर भी अवेलेबल है अब स्टीफन हॉकिंस के ऊपर कुछ बहुत ही हार्श एलिगेशंस भी लगे थे ग्रुप और जीी के अब इन्वेस्टिगेशन में जो कुछ डिटेल्स मिली हैं उसमें एक मेल है जो जेफ्री एस्टीन ने ग्लेन मैक्सवेल को लिखा इसमें लिखा गया है कि वर्जीनिया जिसने स्टीफन हॉकिंस को एक्यूज किया था उसे और उसके दोस्तों को ये प्रूव करने के लिए पे किया जाए कि स्टीफन
हॉकिंस इनोसेंट है तो स्टीफन हॉकिंस पे लगे कोई भी एक्यूजेशंस प्रूव नहीं हुए हैं सिवाय इस पिक्चर और मेल के कोई भी एविडेंस नहीं है बट खैर एटीन आइलैंड खुद एक बहुत क्वेश्चनेबल जगह है तो वहां पे जो भी विजिट करता है वो एक बहुत सवालों के घेरे में गिर ही जाता है एक रीजन यह हो सकता है कि जेफ्री एटीन जो है वो साइंटिस्ट और यूनिवर्सिटीज को काफी पैसा डोनेट करता था अब बिना प्रूफ के हु नोज वहां पे क्या हुआ एक और विक्टिम कोटनी वाइल्ड ने यह बताया कि जेफ्री एस्टीन ऐसी लड़कों का
एडवांटेज लिया करता था जो कि होमलेस हैं फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस 53 पेज की फेडरल एंडा इमेंट सर्व की गई जिसमें 40 टीनएज गर्ल्स के अगेंस्ट किए गए क्राइम्स थे अब जब इन्वेस्टिगेशन हुई तो जेफ्री के मेंशन में से फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स हाई स्कूल गर्ल्स के रिपोर्ट कार्ड्स और हाई स्कूल गर्ल्स के के फोन नंबर मिले तो अब समय आ गया था जेफरी के जेल जाने का बट उससे बचने के लिए वह अपनी पावर का यूज करता है इस सब के बावजूद भी जेफ्री को लाइफ सेंटेंस नहीं सुनाई गई 2007 में जेफ्री एफ स्टीन की लीगल टीम एक
अनयूजुअली जनरस प्ली डील नेगोशिएट करने में सक्सेसफुल होती है एलेक्स अकोस्टा के साथ तो इस नेगोशिएशन के बाद जेफ्री एटीन को 18 महीने की जेल सुना दी गई एंड द स्ट्रेंज पार्ट इज उन 18 महीनों में से भी जेफ्री को सिर्फ 13 महीने के बाद ही जेल से रिलीज कर दिया गया और उन 13 महीनों में भी जेफरी को हर दिन हफ्ते में छह बार 12 घंटे के लिए वर्किंग परपस से बाहर जाने दिया जाता था खैर जब 13 महीने बाद जेफ्री एटीन जेल से वापस आया तो ग्लेन मैक्सवेल ने उससे दूरी बना ली थी
उसके बाद ग्लेन और जेफ्री का कोई रिलेशन नहीं रहा क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल भी जेफ्री के साथ उन इल्लीगल एक्टिविटीज में इवॉल्वड थी जिनके लिए जेफ्री को चार्ज किया गया था तो ग्लेन पे कोई इन्वेस्टिगेशन ना बैठे इस वजह से ग्लेन ने खुद को जेफ्री से डिस एसोसिएट कर लिया था तो अब जेल से आने के बाद अपनी इमेज को मश करने के लिए जेफ्री ने सबसे पावरफुल पब्लिसिस्ट को हायर किया उसी पब्लिसिस्ट ने जेफ्री को एडवाइस किया कि सिलेब की पार्टीज अटेंड करो फिर जेफ्री सेलिब्रिटीज की पार्टीज में स्पॉट होना शुरू हो गया इलन मस्क
बिल गेट्स और और भी बहुत सारे सेलिब्रिटीज के साथ जेफ्री की फोटोज देखी जा सकती हैं सो जेफ्री एस्टीन ने अब लोकल गर्ल्स की जगह अपनी प्लेमेट्स को रशिया से बुलाना शुरू कर दिया यह सब सिर्फ साल 2015 तक चला क्योंकि उस ईयर में डोनाल्ड ट्रंप प्रेसिडेंट बन गए थे और यहां से जेफ्री का बहुत खराब समय शुरू हो गया था ट्रंप की गवर्नमेंट में एलेक्स अकोस्टा को सेक्रेटरी ऑफ बबर इलेक्ट किया गया और मायामी रल्ड के इन्वेस्टिगेशन रिपोर्टर्स ने जेफरी एस्टीन का वो केस रिविजिट किया और एलेक्स अकस्ट से क्वेश्चन किया गया कि किस
बेसिस पे जेफ्री का ये लाइफ सेंटेंस कम किया गया और ये प्ली डील किन बेसिस पे साइन हुई थी और एफबीआई दोबारा से इन्वेस्टिगेशन में लग गई इस बार जेफ्री एस्टीन के पास कोई होप नहीं थी क्योंकि अब पावर में वो लोग नहीं थे जो जेफ्री एस्टीन की बात सुने क्योंकि अब इस समय मीटू मूवमेंट भी पीक पर था तो पार्लियामेंट ने बहुत ज्यादा प्रेशर बिल्ड किया जिसे देखते हुए जेफ्री न्यूयॉर्क से रीलोकेट कर गया फ्रांस में फ्रांस में उसने एक बुलेट प्रूफ बट जेफ्री के उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया गया इस बार जेफ्री
को बहुत ही खराब जेल सेल में डाला गया और इस बार बाहर निकलने के लिए जेफ्री इतना डेस्प्रिंग लॉयर्स के साथ मीटिंग किया करता उसने अपनी एंटायस को ऑफर भी किया बट वो भी रिजेक्ट कर दिया गया इस बार जेफ्री को पता था कि समथिंग इज वेरी रॉन्ग फाइनली एटीन जेल से बाहर आने की सारी होप्लैंड टेस्टामेंट साइन किया जिसमें उसकी नेट वर्थ 577 मिलियन की थी उसने सब सब कुछ द 1953 नाम के एक ट्रस्ट को दे दिया अब जेफरी की जो थोड़ी बहुत टाइनी बिट होप थी वो भी खत्म हो गई क्योंकि 9
नवंबर को जो डॉक्यूमेंट अनसील हुए उसमें जेफ्री के सारे क्राइम्स कंफर्म हो गए अब जेफ्री को जिस जेल में डाला गया था उसमें टोटल 18 वॉच गार्ड्स थे 750 कैदी थे तो जेफ्री के सेल में उसके साथ एक और कैदी था एक रात उस कैदी के पास में फोन मिला और उसको दूसरे सेल में रीलोकेट कर दिया गया और प्रिजन में वॉच गार्ड्स की ड्यूटी रहती थी कि हर कैदी को आधे घंटे में जाकर चेक करना है लेकिन उस रात 3:30 बजे के बाद कोई भी प्रिजनर नहीं आया और जेफ्री की सेल पे जो कैमरा
लगा हुआ था वो भी काम करना बंद कर गया और फिर सुबह 6:00 बजे जेफ्री डेड मिला अब कहा तो यह जाता है कि जेफ्री ने अपनी जान खुद ली बट काफी लोग इस चीज पे डाउट करते हैं और यह सब कैसे हुआ वो आज भी एक मिस्ट्री है कुछ लोगों का कहना है कि जेफ्री एप्टी न्यू टू मच अगर वो बच जाता तो पता नहीं कितने लोगों के और भी क्या-क्या राज खुलते तो ये थी जेफ्री एटीन और एटीन आइलैंड की पूरी स्टोरी जैसे कि हमने शुरुआत में कहा था कि एप्सन आइलैंड एक छोटा
सा पीस ऑफ द पजल है उसके अलावा भी ये स्टोरी बहुत बड़ी है एंड ड्यू टू सेंसरशिप इश्यूज कुछ चीजें शेयर नहीं की जा सकती कुछ वर्ड्स नहीं बोले जा सकते अदर वाइज अगर बिल्कुल डिटेल में अनसेंसर्ड वर्जन शेयर किया जाए तो वह और भी ज्यादा डिस्टर्बिग और डीप है हां जितने भी बड़े-बड़े नाम जेफ्री के साथ एसोसिएट थे भले ही वो बिल क्लिंटन हो स्टीफन हॉकिंस हो प्रिंस एंड्रू हो उनमें से सबके ऊपर एक्यूजेशंस प्रूव नहीं हो हुए हैं हां एलिगेशंस सब लोगों पे लगे हैं सो दैट वाज इट फॉर टुडेज वीडियो हमारे अदर
चैनल्स और सोशल मीडिया का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा अगर आप लाइव स्ट्रीम देखने में इंटरेस्टेड हैं तो यहां पर टैप करके जा सकते हैं आल्सो चेक आउट आवर ब्लॉग चैनल मिलेंगे अगले वीडियो में [संगीत] बाय