लेट्स अज्यू आप एक यूटर है जिसको अपनी नीज की काफी अच्छी नॉलेज है आपकी आवाज भी काफी अच्छी है और साथ में आपकी एडिटिंग स्किल्स भी काफी नेक्स्ट लेवल की है लेकिन स्टिल आपकी वीडियोस पे व्यूज नहीं आ रहे हैं और जो व्यूज आ रहे हैं उनकी ऑडियंस रिटेंशन 30 पर से भी कम है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपकी स्क्रिप्ट में दम नहीं है और आपकी प्रेजेंटेशन का वे बहुत ही गलत है जिसकी वजह से लोग आपकी वीडियो पे क्लिक तो कर रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद
ही वीडियो को बंद करके चले जा रहे हैं और आपकी सारी मेहनत अननोटिसड जा रही है तो अब आपका क्वेश्चन होगा कि इसे कैसे सुधारें तो इसका बहुत ही सिंपल सा आंसर है सही तरीके स्क्रिप्टिंग करके लेकिन सही स्क्रिप्टिंग क्या होती है और इससे चैनल कैसे ग्रो होता है इसका आंसर आपको आज इस वीडियो में पता चलेगा अब इससे पहले मैं आपको बताऊं कि सही तरह से स्क्रिप्ट कैसे लिखते हैं आपको यह पता होना चाहिए कि स्क्रिप्ट किस-किस तरह की होती है और आपकी नीच के अकॉर्डिंग किस टाइप की स्क्रिप्ट सबसे बेस्ट होगी बेसिकली youtube1
बुलेट पॉइंट्स एंड सेकंड वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट बुलेट पॉइंट स्क्रिप्ट में आप सिर्फ टाइटल्स और हेडिंग्स के बेसिस प अपनी स्क्रिप्ट बनाते हैं वहीं वर्ड टू वर्ड में आप हर एक वर्ड को लिखते हैं जो कि आप बोलने वाले हैं बुलेट पॉइंट स्क्रिप्ट एजुकेशन और टेक के लिए यूज़फुल है वहीं रोस्टिंग चैनल ब्लॉग चैनल और गेमिंग चैनल्स के लिए वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट बहुत ही ज्यादा यूज़फुल होती है अब मैं इन दोनों स्क्रिप्ट को थोड़ा और ज्यादा डिटेल में एक्सप्लेन कर देता हूं बुलेट पॉइंट स्क्रिप्ट एक फ्लो चार्ट की तरह होता है जहां पे एक
टाइटल के कुछ मेन हेडिंग्स लिखते हैं और फिर उन मेन हेडिंग्स के नीचे सब हेडिंग्स लिखते हैं और फिर सब हेडिंग्स के और भी सब हेडिंग्स को कवर करते हैं और इस तरह पूरे फ्लो चार्ट को एक्सप्लेन करते हैं जिससे आपकी स्क्रिप्ट कंप्लीट हो जाती है लेकिन यहां पे प्रॉब्लम यह आती है कि कई बार हम अपने हेडिंग के लिए बुलेट पॉइंट्स भी सोच नहीं पाते हैं और स्क्रिप्ट स्टार्ट ही नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए हम चैट जीपीटी की मदद ले सकते हैं फॉर एग्जांपल मान लीजिए मुझे हाउ टू डू वॉइस ओवर फॉर
youtube1 वीडियो बनानी है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कंटेंट में किन पॉइंट्स को कवर करूं तो मैं नॉर्मली चैट जीबीटी के पास जाके एक प्रॉपर प्रोमट लिख दूंगा और उसे मेरी वीडियो के लिए बुलेट पॉइंट्स तैयार करने के लिए बोलूंगा जिसके बाद वो आपको बुलेट पॉइंट्स के साथ-साथ कुछ सब पॉइंट्स भी दे देगा और बाय चांस अगर आपको सब पॉइंट्स नहीं मिलते हैं तो आप यह काम भी चैट जीबीटी से करवा सकते हैं और वो आपको प्रॉपर डिटेल में बता देगा कि आपको कौन-कौन से बुलेट पॉइंट्स कवर करने चाहिए और उन बुलेट
पॉइंट्स में कौन-कौन से सब पॉइंट्स हैं जो कि कवर करने लायक है और उन सब पॉइंट्स में बताना क्या है यह भी आपको पता चल जाएगा अब अगर आपको अपनी फील्ड की नॉलेज है तो आप इन पॉइंट्स को अपने वे में भी कवर कर सकते हैं और आपकी स्क्रिप्ट का मेन पार्ट यहां पे तैयार हो जाएगा और बाय चांस अगर आपको अपनी फील्ड की ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप इन पॉइंट्स पे और भी ज्यादा रिसर्च कर सकते हैं और उनको कवर कर सकते हैं जिससे आप एक वैल्युएबल कंटेंट बना लेंगे मैं पर्सनली बुलेट पॉइंट
स्क्रिप्ट सिर्फ उनको प्रेफर करता हूं जिनको अपनी फील्ड की अच्छी नॉलेज हो और जो सिर्फ टॉपिक्स और हेडिंग्स को देख के ही आगे के पॉइंट्स को कवर कर सके लेकिन अगर आप एक बिगनर है तो मैं आपको प्रेफर करूंगा कि आप वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट फॉलो करें अब एक वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट में आप वो सारे डिटेल्स लिखते हैं जो आप वॉइस ओवर के टाइम बोलने वाले हैं इसलिए पहले आपको सारे बुलेट पॉइंट्स को लिखना पड़ेगा फिर सब पॉइंट्स को लिखना पड़ेगा और फिर हर सब पॉइंट में पैराग्राफ लिखने पड़ेंगे जहां आपने प्रॉपर्ली हर एक
चीज को मेंशन किया होगा जो भी आप वीडियो में बोलने वाले हैं अब एक वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट आपको कई सारे फायदे भी देती है है अगर आपने ऑलरेडी हर एक चीज लिखी होगी तो वॉइस ओवर के दौरान आपका टाइम बचेगा और साथ ही आपको अच्छे से पता होगा कि आपने क्या-क्या पॉइंट्स कवर कर लिए हैं और क्या-क्या बाकी है और इसके सिवाय अगर आप सिर्फ बुलेट पॉइंट्स के बाद ही वॉइस ओवर करने चले जाते हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि आप एक ही बात को अलग-अलग वे में रिपीट कर रहे हो और आपको
ये चीज रियलाइफ नहीं होगी जब तक वीडियो फाइनली बन नहीं जाती लेकिन अगर आपने वर्ड टू वर्ड स्क्रिप्ट लिखी होगी तो इस चीज पे आपका पूरा ध्यान रहेगा अब आप लोग अपनी नीज के अकॉर्डिंग अपने स्क्रिप्ट का फॉर्मेट तो तैयार कर लेंगे और रिसर्च करके उसे प्रेजेंट कर देंगे सिस्टमैटिक वे में लेकिन क्या सिर्फ सिस्टमैटिक वे से आप आप अपनी ऑडियंस को वीडियो प बनाए रख सकते हैं तो आंसर है नहीं जो चीज आपकी ऑडियंस को आपकी वीडियो प बनाए रखेगी वो है एंगेजमेंट जिसके लिए आपको सीखनी पड़ेगी स्टोरी टेलिंग स्टोरी टेलिंग वो तरीका है
जिसे आप अपने वर्ड्स के साथ ऐसे खेलते हैं कि सामने वाला आपकी बातों में खो जाए और उनको पता लगने से पहले ही आप अपनी सारी इंफॉर्मेशन पास कर चुके होते हैं मूवी ऐड्स सेल्स हर जगह स्टोरी टेलिंग का यूज होता है इवन इस वीडियो में भी आप अभी तक इसलिए बने हुए हैं क्योंकि मैं स्टार्टिंग से स्टोरी टेलिंग का यूज़ कर रहा हूं स्टोरी टेलिंग का फॉर्मेट कुछ कुछ इस तरह का होता है नंबर वन बैक स्टोरी जहां आप अपने सीन को सेटअप करते हैं नंबर टू डिटेल्स यहां पे आप अपने सीन से रिलेटेड
कुछ डिटेल्स प्रोवाइड करते हैं जो कि ऑडियंस का ध्यान खींच के रखती है नंबर थ्री चैलेंज अब अगर लाइफ में सारी चीजें स्मूथली होने लग जाए तो लाइफ में मजा ही नहीं आएगा और बिल्कुल सेम वे में स्टोरी में भी आपको एक चैलेंज डालना बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है नंबर फोर प्लॉट ट्विस्ट अब मान लेते हैं आपकी लाइफ में चैलेंज आए और आप उसे बड़े आराम से सॉल्व भी कर देते हैं तो क्या किसी ऑडियंस को मजा आएगा यह देखने में बिल्कुल भी नहीं तो सेम वे में आपको एक प्लॉट ट्विस्ट देना होगा जिससे स्टोरी
सुन ने और सुनाने वाले दोनों को ही मजा आ जाए नंबर फिफ्थ पे है एंगेज असली स्टोरी टेलिंग वो होती है जहां सामने वाला आपके वर्ड्स जी रहा हो ना कि सुन रहा हो अब इन पांच पॉइंट्स को आप अपनी स्क्रिप्ट में कैसे यूज कर सकते हैं यह मैं आपको अभी दिखाता हूं जस्ट कुछ सेकंड पहले ही मैंने इन पांचों पॉइंट्स को यूज किया है यह देखिए अब आप लोग अपने नीश के अकॉर्डिंग अपने स्क्रिप्ट का फॉर्मेट तो तैयार कर लेंगे और यह है बैक स्टोरी जहां पे आपने एक फॉर्मेट तैयार कर लिया है रिसर्च
करके उसे प्रेजेंट कर देंगे सिस्टमिक वे में यह है डिटेलिंग जहां पे आपने अपनी बैक स्टोरी में थोड़ा सा दम डाला है लेकिन क्या सिर्फ सिस्टमिक वे से आप अपनी ऑडियंस को वीडियो पर बनाए रख सकते हैं य है चैलेंज कि क्या आप यह कर सकते हैं तो आंसर है नहीं यह है प्लॉट ट्विस्ट जहां आप लोग सोच रहे थे कि चैलेंज को टैकर कर लिया है वहीं पे मैंने कहा कि अभी पूरा काम नहीं हुआ है जो चीज आपकी ऑडियंस को आपकी वीडियो प बनाए रखेगी वो है एंगेजमेंट जिसके लिए आपको सीखनी पड़ेगी स्टोरी
टेलिंग और ये थी हमारी एंगेजमेंट जहां मैंने आप लोगों को थोड़ी देर वीडियो में और बने रहने के लिए इन्फ्लुएंस कर लिया अब अगर आप इस वीडियो को दोबारा से देखेंगे तो आपको रियलाइफ थोड़ी देर में स्टोरी टेलिंग का यूज कर रहा हूं जिसकी वजह से आप लोगों की इमोशन स्टेबल नहीं है और आप लोग बार-बार एक क्शन एक्साइटमेंट थिंकिंग के लूप में फंसे हुए हैं जिसकी वजह से आप वीडियो क्लोज करके कुछ और करने का सोच ही नहीं पा रहे हैं और यही चीज आपकी ऑडियंस रिटेंशन को इंक्रीज करेगा आप जब भी कोई नए
सब टॉपिक को समझाने लगते हैं या फिर अपने बुलेट पॉइंट को स्विच करने वाले होते हैं उस टाइम पे आपको स्टोरी टेलिंग का यूज करना चाहिए जिससे आपकी ऑडियंस लास्ट तक आपकी वीडियो में बनी रहेगी और अगर आपके पास एक ब्लॉगिंग चैनल है या फिर एक गेमिंग का चैनल चैनल है तो यह चीज आपकी वीडियोस को 100 एक्स इंप्रूव कर सकती है आपको बस इन पांच पॉइंट्स को ध्यान में रखना है अब मैंने जितनी भी चीजें बताई वो तो पार्ट था कंटेंट का लेकिन कंटेंट से पहले आता है इंट्रो जो कि आपकी वीडियोस वायरल होगी
या नहीं यह डिसाइड कर देती है और वीडियो के एंड में आता है एक सीटी जो कि आपकी रिटर्निंग व्यूवर्स लाने में आपकी हेल्प करता है अब इन दोनों को किस तरह लिखना चाहिए यह भी देख लेते हैं youtube3 सेकंड ही बता देते हैं कि आपकी वीडियो कैसी परफॉर्म करेगी और अगर आपने अपनी ऑडियंस को स्टार्टिंग के 30 सेकंड रोक लिया तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि वो लोग आपकी वीडियो पूरी देखेंगे लेकिन रील्स और शॉट के जमाने में ये टाइम घट के 8 से 10 सेकंड हो गया है तो यहां पे क्वेश्चन ये राइज
होता है कि स्टार्टिंग के ठ से 10 सेकंड में हम ऐसा क्या बोले कि आपकी ऑडियंस आपकी वीडियो पूरी देखे इस चीज को बोलते हैं हुक हुक बेसिकली लोगों की अटेंशन ग्रैब करने का एक तरीका होता है जहां आप कुछ एक्सपेक्टेशन सेट करते हैं या फिर कुछ अनयूजुअल या फिर इंपॉसिबल टाइप चीजें दिखाते हैं या बोलते हैं अब एक परफेक्ट हुक में ये सारे एलिमेंट्स होते हैं नंबर वन क्वेश्चन आपको अपने हुक में कुछ ऐसा पूछना चाहिए जो कि आपकी ऑ ऑडियंस को सोचने पे मजबूर कर दे लेकिन वो चीज आपके टॉपिक से रिलेटेड ही
होनी चाहिए नंबर टू प्रॉब्लम और पेन पॉइंट किसी भी चीज की वैल्यू तभी होती है जब उसकी नीड हो और आपकी वीडियो की वैल्यू तभी होगी जब आप स्टार्टिंग में ही अपनी ऑडियंस की दुखती नस को दबा दे नंबर थ्री है क्यूरियोसिटी और प्रॉमिस अब ऊपर के दो एलिमेंट्स का कोई यूज नहीं होगा अगर आप अपनी ऑडियंस में क्यूरियोसिटी ना जगा पाए और यह आप कर सकते हैं कुछ चीजें प्रॉमिस करके जो कि उनको वीडियो में मिलने वाली है बेसिकली आप अपनी वीडियो का एक टीजर टाइप दे सकते हैं अब इस चीज को और बेहतर
तरीके से समझाने के लिए मैं आपको इसी वीडियो का इंट्रो एक बार रिपीट करके दिखाता हूं लेट्स अज्यू आप एक यूटर है जिसको अपनी नीच की काफी अच्छी नॉलेज है आपकी आवाज भी काफी अच्छी है और साथ में आपकी एडिटिंग स्किल्स भी काफी नेक्स्ट लेवल की है लेकिन स्टिल आपके वीडियोस पे व्यूज नहीं आ रहे हैं और जो व्यूज आ रहे हैं उनकी ऑडियंस रिटेंशन 30 पर से भी कम है लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है यहां पे मैंने आप लोगों को एक सिचुएशन दी और फिर आपसे एक क्वेश्चन पूछा जिसकी वजह से आप सोच
में पड़ गए ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आपकी स्क्रिप्ट में दम नहीं है और आपकी प्रेजेंटेशन का वे बहुत ही गलत है जिसकी वजह से लोग आपकी वीडियो पे क्लिक तो कर रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद ही वीडियो को बंद करके चले जा रहे हैं और आपकी सारी मेहनत अननोटिसड जा रही है अब यहां पे मैंने एक बोल्ड स्टेटमेंट दी कि आपकी प्रेजेंटेशन खराब है और आपकी स्क्रिप्ट में दम नहीं है इसलिए आपकी मेहनत बेकार हो जाती है और यह बोल के मैंने आपकी दुखती नस को दबा दिया तो अब आपका क्वेश्चन होगा
कि इसे कैसे सुधारे तो इसका बहुत ही सिंपल सा आंसर है सही तरीके से स्क्रिप्टिंग करके लेकिन सही स्क्रिप्टिंग क्या होती है और इससे चैनल कैसे ग्रो होता है इसका आंसर आपको आज इस वीडियो में पता चलेगा और यह लाइंस बोल के मैंने आप लोगों को एक प्रॉमिस किया और एक एक्सपेक्टेशन सेट कर दी कि मैं आपको सही स्क लिखने का तरीका बताऊंगा ठीक इसी तरह आपको भी अपने इंट्रो में हुक्स का यूज करना है और अगर आप चाहे तो आप स्टोरी टेलिंग का भी यूज कर सकते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं मेरा
इंट्रो स्टोरी टेलिंग के भी सभी पॉइंट्स को फुलफिल कर रहा है अब इंट्रो और कंटेंट वाला पार्ट तो हो गया इसके बाद लास्ट में बचता है आउटरो में आप लोग एक सीटी दे सकते हैं यानी कॉल टू एक्शन जहां आप अपनी ऑडियंस को एक स्पेसिफिक एक्टिविटी करने के लिए डायरेक्ट करेंगे नॉर्मली यूटर्स अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए और अपने वीडियो को लाइक करने के लिए बोलते हैं लेकिन ये एक आउटडेटेड तरीका है है इसके बजाय आप एंड स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं आउटरो में अब एंड स्क्रीन का मतलब यह नहीं है कि
आप वीडियो की लास्ट में सिर्फ दो वीडियोस के टैब्स लगा दिए और काम हो गया बल्कि आपको अपनी ऑडियंस को डायरेक्ट करना पड़ेगा और उनको एक बिंज वॉच की लूप में फंसाना पड़ेगा और ये चीज आप बड़े आराम से कर सकते हैं सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट में एक दो लाइनें ऐड करके जैसा कि मैंने इस वीडियो में आप लोगों को बताया था कि आप अपनी नीच को कैसे डिसाइड कर सकते हैं और इस वीडियो के एंड में मैंने कहा अब मैंने शॉर्ट टर्म से लेके लॉन्ग टर्म तक वो सारे फैक्टर्स कवर कर लिए है जो आपको
ध्यान में रखने चाहिए अपनी नीज डिसाइड करते टाइम लेकिन स्टिल अगर आपको कंफ्यूजन है या आपको कोई सजेशन चाहिए तो आप मेरी इस वीडियो को देख सकते हैं जिसमें मैंने 25 फेसलेस निशस बताए हैं जो कि अच्छी खासी अर्निंग भी करते हैं और इसी के साथ हमारी youtube's की पहली वीडियो कंप्लीट होती है इस टाम मैंने आप लोगों को अपनी एक वीडियो से दूसरी वीडियो पे डायरेक्ट कर दिया और ऐसा मैं अपनी हर एक वीडियो में करता हूं जिसकी वजह से मुझे एंड स्क्रीन से भी काफी अच्छे व्यूज मिलते हैं और मेरे रिटर्निंग व्यूज भी
काफी ज्यादा है और आप लोगों को भी अपनी स्क्रिप्ट के साथ ऐसा ही करना चाहिए बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी वीडियो प्रमोट कर रहे हैं वो वीडियो किसी तरह आपकी करंट वीडियो से लिंक होनी चाहिए और अगर आपकी वीडियो लिंक नहीं है तो आप उसे लिंक कर सकते हैं फॉर एग्जांपल अब आपने अपनी नीज सिलेक्ट करने से लेके कंटेंट क्रिएट करने तक का सारा काम एआई के थ्रू कर लिया लेकिन अभी भी वीडियो का टाइटल और एसओ में रैंक करना बाकी है और ये आप कर सकते हैं विड
आईक्यू की एआई से और ये कैसे करना है इसके ऊपर मैं ऑलरेडी एक अलग से वीडियो बना चुका हूं तो आप इस वीडियो को जरूर देखना आउटो में आप सिर्फ एंड स्क्रीन का ही नहीं बल्कि कुछ अनाउंसमेंट करके अपनी एंगेजमेंट भी बढ़ा सकते हैं जैसा कि मैंने इस वीडियो में कहा था कि मैं 3000 कमेंट्स पूरे होते ही हाउ टू मेक मनी सीरीज स्टार्ट कर दूंगा जिसकी वजह से मेरी इस वीडियो पे काफी ज्यादा लाइक और कमेंट्स हैं अब मैंने आपको स्क्रिप्ट राइटिंग के अंदर जितनी भी इंपॉर्टेंट चीजें होती है छोटी से लेकर बड़ी तक
सब बता दिया है और आपको कंफ्यूजन ना हो इसलिए मैं आपको एक स्क्रिप्ट अभी बना के दिखाऊंगा अभी लेट्स अजूम आप इस टॉपिक पे वीडियो बना रहे हैं हाउ टू डू वॉइस ओवर फॉर youtube2 वाले पार्ट को खत्म करना है और फिर कंटेंट पार्ट को शुरू करना है जिसके लिए आपको पहले सारे बुलेट पॉइंट्स को लिख लेना है इस चीज के लिए आप चैट जीपीटी की भी मदद ले सकते हैं या फिर बाकी यूटर्स की वीडियो भी देख सकते हैं और उनसे आईडिया ले सकते हैं बुलेट पॉइंट्स लिखने के बाद आपको उनके सब पॉइंट्स लिखने
हैं अब हर बुलेट पॉइंट्स के जितने भी सब पॉइंट्स बन सकते हैं आपको सभी को कवर करना है और फिर उन सभी सब पॉइंट्स को काफी अच्छे से एक्सप्लेन करना है लेकिन जब भी आप सब पॉइंट्स या बुलेट पॉइंट्स को चेंज कर रहे हो तो आपको ध्यान रखना है कि आपको स्टोरी टेलिंग करनी है जिससे वीडियो में एक्साइटमेंट बनी रहे और ठीक ऐसे ही आप अपने कंटेंट वाले पार्ट को भी कवर कर लेंगे अब इंट्रो और कंटेंट कवर करने के बाद आपको अपना आउटरो डी करना है जहां आप लोगों को एक सीटी देंगे और उनको
एक एक्शन लेने के लिए डायरेक्ट करेंगे यहां पे आप एंड स्क्रीन डाल के लोगों को उन परे क्लिक करने के लिए कह सकते हैं या फिर कोई अनाउंसमेंट करके अपनी एंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं और इस तरह आपने एक 10 गुना ज्यादा बेटर स्क्रिप्ट तैयार कर ली है जो कि आपके चैनल को बहुत ही जल्दी सक्सेस दिलाएगी अब आ जाते हैं गिव अवे पे तो मैंने अपनी पिछली वीडियो में आप लोगों से वादा किया था कि मैं अपने किसी एक सब्सक्राइबर को विडक का सब्सक्रिप्शन फ्री में प्रोवाइड करूंगा तो वो लक्की सब्सक्राइबर जो ये गिव अवे
जीता है उसका नाम है अनविल फैक्ट मैं अनविल फैक्ट से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो मुझे टा पे मैसेज करें ताकि मैं उनको आईडी और पासवर्ड फॉरवर्ड कर सकूं अब आप लोग अगर यह गिव अवे नहीं जीते हैं तो उदास होने की बात नहीं है क्योंकि इस वीडियो के गिव अवे में मैं आपको एवो एलिमेंट्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में प्रोवाइड करने वाला हूं एवो एलिमेंट्स एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप फ्री में वीडियो टेंपलेट्स साउंड इफेक्ट्स और कई सारे एनिमेशन वाले फुटेजेस को फ्री में यूज कर सकते हैं गिव अवे में पार्टिसिपेट करने के
लिए आपको चैनल को सब्सक्राइब करना है और कमेंट में जाके कुछ अच्छा सा कमेंट कर देना है और ठीक इसी तरह मैं अगली वीडियो में इस गिव अवे के विनर को अनाउंस करूंगा तब तक के लिए अगर आपको जानना है कि कैसे आप लोग तो मेरी इस वीडियो को जरूर देखना जब मैंने आपको लाइव प्रूफ दिखाया है कि मैंने किस तरह अर्न किया था और साथ ही मैंने 10 बिजनेस आईडिया शेयर किए हैं जिसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है