इस वीडियो को ध्यान से देखिए हु इज द प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी अब ऐसा नहीं है कि हम इंडियंस के साथ ही ऐसा हो रहा है अमेरिकंस भी इतने ही तेज हैं हाउ लॉन्ग इज अ क् ऑफ एन आवर 25 मिनट्स देयर यू गो अब सबसे शॉकिंग बात यह है कि ये सारे लोग पढ़े लिखे लोग हैं जो कि इन बेसिक क्वेश्चंस के आंसर भी नहीं दे पा रहे हैं मगर सवाल यह है कि जब एजुकेशन सिस्टम ही इन लोगों को पढ़ा लिखा बोल रहा है तो इसका मतलब तो यह हुआ कि
एक्चुअल में हमारा एजुकेशन सिस्टम ही कैपेबल नहीं है इंटेलिजेंस को एक्चुअल में मेजर करने के लिए और सबसे डरावनी चीज तो यह है कि कहीं हमारे साथ भी ऐसा तो नहीं हो रहा कि हमारा एजुकेशन सिस्टम हमें बोल रहा है कि हम फर्स्ट आ रहे हैं और एक्चुअल में ये मेजरमेंट ये सारे रिपोर्ट कार्ड वगैरह बकवास हैं अब ये समझने के लिए कि हम इंटेलिजेंस कैसे मेजर कर सकते हैं और एक्चुअल में हम किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट कैसे बन सकते हैं इसके लिए हमें सबसे पहले ब्लूम्स टेक्सोनोमी को समझना पड़ेगा तो जो मिस्टर बेंजामिन
ब्लूम थे वो एक फेमस साइकोलॉजिस्ट थे जिन्होंने अपनी जिंदगी के 50 साल सिर्फ इस चीज में लगाए कि क्या चीज है जो किसी को एक्सपर्ट बनाती हैं और 1950 में इस 50 साल की रिसर्च के बाद उन्होंने एक छह स्टेप फ्रेमवर्क दिया जिसे कहा गया ब्लूम्स टेक्सोनोमी जिसे कोई भी स्टूडेंट किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बन सकता है इन छह स्टेप में सबसे पहले जो तीन स्टेप हैं उन्हें ब्लूम्स ने लॉट्स कहा यानी लोअर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स ये तीन स्टेप्स बहुत जरूरी हैं लेकिन ये हमें एक्सपर्ट नहीं बनाते हैं और मैक्सिमम पॉपुलेशन बस यहीं पर
रुक जा जाती है तो ये छह स्टेप एगजैक्टली समझने के लिए हम मानते हैं कि आप पेंटिंग में एक्सपर्ट बनना चाहते हो और अभी आपको पेंटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता तो पेंटिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपका स्टेप आएगा रिमेंबरिंग ये जो लेवल वन है ये बहुत इंपॉर्टेंट है इसमें हमें चीजों के नाम याद रखने हैं जैसे कि पेंटिंग की कौन-कौन सी टेक्नीक होती है बेसिक कांसेप्ट क्या होते हैं टूल्स क्या होते हैं एक्सेट्रा फॉर एग्जांपल इस स्टेप में आपको ये पता होना चाहिए कि कितने टाइप के पेंटिंग ब्रश हैं जैसे कि
राउंड ब्रश लाइंस पेंटिंग में डिटेल बनाने के लिए यूज होता है जबकि फ्लैट ब हमें ब्रॉड स्ट्रोक बनाने के लिए चाहिए होता है इतना ही नहीं अगर हमें पेंटिंग सीखनी है तो इस स्टेज में हमें कलर थ्योरी के बेसिक्स भी पता होने चाहिए कि प्राइमरी कलर तीन टाइप के होते हैं जिनको यूज करके हम कोई भी और कलर बना सकते हैं जैसे कि रेड और येलो को मिक्स करके हम ऑरेंज बना सकते हैं इसके बाद हमें कलर व्हील के बारे में पता होना चाहिए कि एक कलर का कॉम्प्लीयंट पर्पल है तो उसमें येलो कलर का
टेक्स्ट लिखो ताकि मैक्सिमम कंट्रास्ट क्रिएट हो इसके साथ-साथ हमें रट्टा मारना पड़ेगा आर्ट की वोकैबुलरी के बारे में यानी कि एक पेंटिंग का अगर हम यू बढ़ा देते हैं तो वो पेंटिंग कैसे दिखेगी सैचुरेशन इंक्रीज करते हैं तो क्या होगा और अगर ग्रेडिएंट और टेक्सचर के साथ छेड़ खाल करते हैं तो क्या होगा जब इतनी चीज का रट्टा हमने मार लिया है तो अब हमने लेवल वन क्लियर कर लिया है और इसके बाद ब्लूम्स टेक्सोनोमी में सेकंड स्टेप आता है अंडरस्टैंडिंग अंडरस्टैंडिंग का मतलब हुआ कि जो भी हमने रट्टा मारा है उसके पीछे हमें वाई
पूछना है वाई वाई वाई फॉर एग्जांपल जो हमने पहले स्टेप में कलर मिक्सिंग और हार्मो के बारे में सीखा था कि रेड और येलो मिक्स करके ऑरेंज बनता है या फिर हम साथ में यह भी सोच रहे हैं कि जो रेड और ऑरेंज है ये तो वर्म कलर है इन कलर्स को देखने पर लोगों को नेस एनर्जी और और पैशन की फीलिंग आती है और इसके जो अपोजिट कलर हैं कूल कलर्स जैसे कि ब्लू ग्रीन एक्सेट्रा ये थोड़े दुख के इमोशन है इसलिए अगर हमने मूवीज में नोटिस किया होगा कि किसी भी दुख मूवमेंट पर
यही वाले कलर्स यूज किए जाते हैं और मैरेस की फोटोग्राफ में ये कलर कभी भी यूज नहीं होते हमेशा वार्म कलर यूज होते हैं जब एक बार हम सब चीजों का वाइस समझ लेते हैं उसके बाद आता है थर्ड स्टेप जो कहता है अप्लाई अप्लाइक मतलब है कि हमने जो भी रट्टा मारा है या जब हमने उसे समझ लिया है उसके बाद अब इस नॉलेज को हमें रियल लाइफ में यूज करना है फॉर एग्जांपल अब हम एक्चुअल में एक पेंटिंग बनाएंगे माइट बी एक सिंपल फ्रूट के बाउल की पेंटिंग हम अपने कलर मिक्सिंग की नॉलेज
को यूज करेंगे अलग-अलग कलर के फ्रूट्स ड्रॉ करने के लिए इस पेंटिंग को 3d इफेक्ट देने के लिए हम उसकी शैडोज बनाएंगे इसके बाद हम अपनी ब्रश की नॉलेज को यूज करके अलग-अलग ब्रशस यूज करेंगे एक कांच का बाउल बनाना है तो हमें पता है हमें स्मूदनेस चाहिए उसके लिए हम अलग ब्रश यूज करेंगे जबकि ऐसे फ्रूट्स जहां रफनेस दिखानी है उसके लिए अलग पेंट ब्रश यूज करेंगे अब ये तीन स्टेप तो हमने कर लिए और मैक्सिमम लोगों को लगता है कि यही तो लर्निंग है अरे हमने रट्टा भी मार लिया समझ भी लिया और
उसे रियल लाइफ में यूज भी कर लिया और इसीलिए वो कभी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट नहीं बन पाते अगर हमें एक्सपर्ट एक्चुअल में बनना है तो इसके लिए हमें नेक्स्ट तीन स्टेप करने पड़ेंगे जिन्हें मिस्टर ब्लूम ने हॉट्स कहा है यानी हायर ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स इनमें जो नेक्स्ट स्टेप आता है वो है एनालाइजिंग एनालाइजिंग का मतलब है कि अब हम अपने काम को दूसरों के काम के साथ कंपेयर कर रहे हैं और हम यह देख रहे हैं कि हम अपने एजिस्टिफाई जितनी भी अच्छी पेंटिंग्स हैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि नार्डो
द विंची की फेमस पेंटिंग लेट्स से मोना लीज को देख रहे हैं उसे स्टडी करके हमें यह पता चल रहा है कि उन्होंने स्मूथ ब्लेंडिंग और सॉफ्ट ट्रांजीशन के लिए फिलबर्ट ब्रश का यूज़ किया होगा स्मूथ फिनिश के लिए जेंटल प्रेशर और कंसिस्टेंट स्ट्रोक्स बनाई होंगी और यह काम के साथ-साथ हम अपने काम और इनके काम का डिफरेंस देख रहे हैं और देख रहे हैं कि अगर मैं अपनी पेंटिंग में शैडोज की ठीक पोजीशन रखता हूं तो शायद वो और ज्यादा रियल लगे हम अपने से पूछ रहे हैं कि क्या मैंने आसमान के कलर में
ज्यादा ही वाइब्रेंट कलर तो नहीं डाल दिए क्योंकि मुझे जो अपनी पेंटिंग में मूड चाहिए था वो तो खुशी का था लेकिन कुछ ओवर तो नहीं हो गया अपनी एसिस्टिंग स्किल को लोगों की स्किल के साथ कंपेयर करने के बाद हमें नेक्स्ट स्टेप में आना पड़ेगा जो कि है इवैल्यूएशन इवेलुएटिंग का मतलब है कि जब हमने अपनी टेक्नीक औरों की टेक्नीक से कंपेयर कर दी अब इस कंपैरिजन के बाद हमें वो एग्जैक्ट मेथड्स ढूंढने पड़ेंगे जिससे हम उन्हीं डिफरेंसेस को रेप्ट कर पाए फॉर एग्जांपल अगर टेक्निक्स को कंपेयर करने के बाद आपको लगता है कि
नार्डो विंची की तरह अगर मुझे अच्छा टेक्सचर अचीव करना है तो मुझे तो पैलेट नाइफ भी चाहिए लेकिन मेरे पास तो सिर्फ ड्राई ब्रश है और यह डिफरेंस समझने के बाद आप मार्केट में जाते हो और आप पैलेट नाइव्स खरीद लेते हो उसके बाद पैलेट नाइफ को यूज करके यह नई स्किल डिवेलप करते हो वैसे ही इमोशनल इंपैक्ट के लिए लेट्स से हमें लगता है कि जिस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स हम देख रहे थे उसने स्टॉर्मी सी दिखाने के लिए डिफरेंट कलर और ब्रश स्ट्रोक यूज करी हैं और इसीलिए जो उसने समुद्र बनाया है उसका समुद्र
ज्यादा तूफानी यानी स्टॉर्मी लग रहा है लेकिन आपका नहीं जब हमने ये स्टेप भी कर लिया है उसके बाद आता है नेक्स्ट स्टेप क्रिएटिंग क्रिएटिंग फाइनल स्टेप है एक्सपर्ट्स का जब हम अपनी सारी नॉलेज अंडरस्टैंडिंग और एनालिटिकल स्किल्स को यूज करते हैं कुछ यूनिक और ओरिजिनल क्रिएट करने के लिए तो इसे क्रिएटिंग कहा जाता है फॉर एग्जांपल हमने स्टडी तो कर लिया था कि नार्डो द विंची का पेंटिंग स्टाइल क्या था लेकिन अब आप सोचते हो कि अगर मैं खुद अर्बन रिफ्लेक्शंस और इस पर बहुत सी पेंटिंग बनाऊं तो जैसे कि शहर की लाइफ में
बिल्डिंग्स की जब रिफ्लेक्शन पानी ग्लास और मेटल में पड़ती है तो वो कैसे रिफ्लेक्ट होती है हम अपनी लाइट रिफ्लेक्शन और अलग-अलग टेक्सचर की अंडरस्टैंडिंग को यूज करते हैं एक ऐसा यूनिक स्टाइल क्रिएट करने के लिए जो बाकी लोग स्टडी करेंगे खुद एक्सपर्ट बनने की जर्नी में हो सकता है पेंटिंग बनाने में आप सिर्फ यूनिक एंगल स्टाइल में ही नहीं बल्कि डिफरेंट कलर कॉमिनेशन में भी देना चाहते हो यानी ऑयल पेंटिंग और वाटर कलर को मिक्स करके एक नया पेंटिंग स्टाइल बनाना चाहते हो अब हम आते हैं मेन सवाल पर क्योंकि अभी हम इस ब्लूम
टेक्सोनोमी के छह लेवल को सिर्फ समझे हैं लेकिन इसे अप्लाई करना कैसे है मेन सवाल तो यह है ना तो इससे पहले कि मैं यह बताऊं कि इस नॉलेज को किसी भी सब्जेक्ट में अप्लाई करना कैसे है पहले मैं दो मेन रिसर्च के बारे में बता देता हूं जिससे हम फिजिकली रेडी होंगे नई चीजों को सीखने के लिए देखो सबसे पहले पहले है कॉफी इनटेक तो बहुत सी रिसर्च ये प्रूव कर चुकी है कि जब भी हम कॉफी पीते हैं तो हमारा ब्रेन एक्टिव होता है नई लर्निंग्स के लिए अब ओबवियसली बहुत ज्यादा कॉफी भी
अच्छी नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि ये चीज आपको पता होनी चाहिए थी नेक्स्ट है फिजिकल एक्सरसाइज अब हम जब भी मूव करते हैं चाहे वो डांस है या कोई स्पोर्ट है हमारी बॉडी ज्यादा लर्न कर पाती है इसलिए कोई भी फिजिकल एक्टिविटी अगर हम हर रोज करते हैं एक दो घंटे के लिए तो फिजिकली आप तैयार होंगे नई चीजों को सीखने के लिए ओके तो अब हम वापस आते हैं ब्लूम टेक्सोनोमी में अगर हमें पेंटिंग के अलावा किसी कंप्लीट डिफरेंट सब्जेक्ट में एक्सपर्ट बनना है तो सवाल यह है कि सबसे पहले मुझे पता
कैसे चलेगा कि मैं एक्सपर्ट बन गया हूं तो इसके लिए मैं दो एग्जांपल दूंगा इसे बहुत ध्यान से सुनना ये आपकी लाइफ का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट हो सकता है देखो हमें करना क्या है कि हमें पहले मेटा लर्निंग करनी है यानी हमें पहले से यह पता होना चाहिए कि वो जो छह लेवल्स हैं वो दिखते कैसे हैं फॉर एग्जांपल अगर हमें कंपाउंड इंटरेस्ट सीखना है तो हम चार जीबीटी से पूछ सकते हैं आस्क मी सिक्स क्वेश्चंस ऑन कंपाउंड इंटरेस्ट टू टेस्ट माय नॉलेज बेस्ड ऑन द सिक्स लेवल्स ऑफ ब्लूम्स टेक्सोनोमी और वो हमें ये छह
लेवल के क्वेश्चन देगा जिससे हमें पता चल जाएगा कि अभी हम किस लेवल पर हैं और छह लेवल में पहुंचने के लिए हमें कौन-कौन सी कैपेबिलिटी बनानी है लेवल वन रिमेंबर क्या तुम कंपाउंड इंटरेस्ट के फॉर्मूले बता सकते हो उसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है और उसमें कौन-कौन से वेरिएबल हैं लेवल टू अंडरस्टैंड क्या तुम बता सकते हो कि कंपाउंड इंटरेस्ट कैसे ग्रो करता है सिंपल इंटरेस्ट के मुकाबले लेवल थ्री अप्लाई अगर आप अभी एक 000 इन्वेस्ट करते हो 10 पर पर मंथ रेट के अकॉर्डिंग तो 3 साल के बाद आपका अमाउंट कितना होगा लेवल
फोर एनालाइज इमेजिन करो आपने दो इन्वेस्टमेंट की है एक जो हर साल कंपाउंड हो रही है और दूसरी जो हर 3 महीने बाद कंपाउंड हो रही है सेम इंटरेस्ट रेट पर उन दोनों की फाइनल वैल्यू कितनी होगी और एगजैक्टली क्या रीजन है जिसकी वजह से क्वार्टरली कंपाउंडिंग ज्यादा अमाउंट बनाएगी लेवल फाइव इवेलुएट अगर मैं आपको दो ऑप्शन दूं पहला ऑप्शन है कि आपका पैसा रोज कंपाउंड हो रहा है 5 पर पर या दूसरा ऑप्शन है कि वही पैसा हर साल कंपाउंड हो रहा है लेकिन 20 पर पर तो आप अपने पैसे कहां डालोगे और क्यों
लेवल सिक्स क्रिएट आप खुद के लिए और अपनी फैमिली के लिए एक फाइनेंशियल प्लान क्रिएट करो जिसमें कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी टाइम और रेट ऑफ रिटर्न के बेसिस पर हम डिसीजन लेंगे कि कैसे हम अपनी रिटायरमेंट तक पहुंच सकते हैं सारी चीजें आपको क्लियर हो जाए इसके लिए मैं एक और बहुत इंटरेस्टिंग एग्जांपल लेता हूं जिसमें मैक्सिमम लोगों का इंटरेस्ट है वो है कुकिंग अब इसमें कैसे एक्सपर्ट बने देखो हम सेम क्वेश्चन चार्ज पीटी से पूछेंगे कि ब्लूम्स टेक्सोनोमी के अकॉर्डिंग मुझे छह लेवल के लिए क्वेश्चंस दो तो हमें ये छह लेवल ऑफ क्वेश्चन मिले लेवल वन
रिमेंबर क्या तुम पांच कुकिंग टेक्नीक और किचन टूल्स का नाम बता सकते हो आसान है लेवल टू अंडरस्टैंड तुम सब्जियों को रोस्ट जब करते हो और बॉईल करते हो तो बॉईल करने से कौन सा फ्लेवर आता है और रोस्ट करने से कौन सा फ्लेवर आता है लेवल थ्री अप्लाई तुम एक बेसिक ऑमलेट बनाओ लेकिन इस तरीके से बनाओ कि वो थोड़ा फ्लफी हो और पूरा ऑमलेट इवनली पका होना चाहिए इसके लिए जो सारे स्टेप्स भी हैं वो भी लिखो लेवल फोर एनालाइज इमेजिन करो तुम एक डिश टेस्ट करते हो उसका टेक्सचर भी ठीक नहीं है
और वो थोड़ा बेस्वाद है तुम्हें कैसे पता चलेगा कि एगजैक्टली इसमें क्या मिसिंग है और तुम कौन सी टेक्नीक यूज करोगे इसे इंप्रूव करने के लिए लेवल फाइव इवेलुएट जब सेम डिश आप बना रहे हो एक बिल्कुल फ्रेश हर्ब्स के साथ और दूसरी सूखी हुई हर्ब्स के साथ तो आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सी हर्ब कहां पर जाएगी और किस इंग्रे ट से टेस्ट में फर्क पड़ रहा है लेवल सिक्स क्रिएट अगर मैं आपको कहूं कि आपको एक पुलाव बनाना है लेकिन सिर्फ पांच इंग्रेडिएंट्स के फ्लेवर के कॉमिनेशन हमें बेस्ट रिजल्ट देंगे ओके तो
इसके बाद लर्निंग में और एक्सपर्ट बनने में सबसे इंपॉर्टेंट कांसेप्ट आता है और वो है सेल्फ इमेज का इसके लिए मैं आपको एक बहुत ही इंटरेस्टिंग रिसर्च बताता हूं जो 1999 में कंडक्ट की गई थी इस रिसर्च में क्या हुआ कि रिसर्चस ने बहुत सारी लड़कियों को बुलाया और उन्हें मैथ का टेस्ट दिया इनको ग्रुप्स में डिवाइड किया गया ये सारी लड़कियां एशियन अमेरिकन थी अब इनमें से कुछ लड़कियों को कहा गया कि ये लो यह तुम्हारा टेस्ट है मैच का लेकिन तुम एक लड़की हो और बाकी लड़कियों को कहा गया यह लो यह मैच
का टेस्ट है लेकिन तुम एक एशियन हो अब ये सारी लड़कियां इंटेलिजेंस में ऑलमोस्ट बराबर थी लेकिन जब रिजल्ट आए तो सब चौक गए चीन लड़कियों को कहा गया था कि तुम एक लड़की हो उनके कम मार्क्स आए लेकिन जिन लड़कियों को कहा गया था कि तुम एशियन हो उनके ज्यादा मार्क्स आए ऐसा ऐसा क्यों हुआ क्योंकि ये सेल्फ इमेज है लोगों की कि जो भी एशियंस होते हैं वो मैथ्स में अच्छे होते हैं और लड़कियां मैच में उतनी अच्छी नहीं होती इन शॉर्ट ब्लूम्स टेक्सोनोमी सुपर है अमेजिंग है लेकिन सेल्फ इमेज सबसे कोर है
कि अगर हम बिलीव नहीं कर पाएंगे कि हम अच्छे हैं तो हम उस चीज में कभी भी अच्छे नहीं बन पाएंगे तो एक बार मैं रिवाइज करवा देता हूं कि हमने क्या-क्या किया है सबसे पहले हमने ब्लूम्स टेक्सोनोमी के छह लेवल्स देखें जो हमें बताते हैं कि कब हम एक्सपर्ट बन गए हैं और करेंटली हम किस लेवल पर हैं सेकंड हमने देखा कि ब्लूम्स टेक्सोनोमी एक्चुअल में हमें यूज़ कैसे करनी है और व ओबवियसली था कि चाट जीबीटी से क्वेश्चंस पूछ ग थर्ड हमने देखा था कि जल्दी लर्न करने के लिए फिजियोलॉजिकल चीजें जो हमारा
ब्रेन एक्टिव कर सकती है वह क्या है वन कॉफी इनटेक बहुत ही लिमिटेड क्वांटिटी में और सेकंड फिजिकल एक्टिविटी और फाइनली हमने देखा कि जो सेल्फ आइडेंटिटी है उसे कैसे इंप्रूव करना है देखिए अगर आप कोई भी नॉलेजेबल कंटेंट मिस नहीं करना चाहते हैं तो मेरा एक लाइफ वर्क है जो कि है गग एप्लीकेशन जहां पर 200 से ज्यादा बुक सरीज हिंदी में फ्री में अवेलेबल है और हर हफ्ते हम इसमें एक फ्री बुक समरी ऐड करते हैं जिन्हें आप सुन भी सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं और अगर आपको हमारा काम पसंद आता
है तो आप एक सब्सक्रिप्शन भी बाय कर सकते हैं जिसको बाय करने पर 2000 से ज्यादा बुक सरीज अनलॉक हो जाती हैं तो अगर आप नॉलेज में इंटरेस्टेड हैं तो उसका लिंक मैं डिस्क्रिप्शन ऑफ फर्स्ट कमेंड में दे दूंगा और हां अगर आपका कोई भी फ्रेंड या फैमिली मेंबर है जो सिर्फ रटे मारी जा रहा है और उसे ये नहीं पता कि एक्चुअल में छह लेवल कौन से हैं उनके साथ यह वीडियो जरूर शेयर कीजिए मिलते हैं दोबारा नेक्स्ट वीडियो में जय हिंद