[संगीत] यह है किम जंग [संगीत] उन नॉर्थ कोरिया के शासक यह सिर्फ 36 साल के हैं पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना इनके इशारों पर काम करती है इनके पास परमाणु हथियार हैं और इनके परिवार ने अपने लोगों पर लगभग 70 सालों तक हिंसा और आतंक के दम पर राज किया है पर किम वो इंसान है जो दो दुनियां के बीच बंटा हुआ है एक तरफ इनके क्रूर साम्यवादी अतीत की परंपराएं हैं तो दूसरी तरफ एक अच्छा आधुनिक लीडर बनने की जरूरत यह है उनकी दुविधा कि क्या मैं एक साफ छवि वाला नर्म दिल
तानाशाह बन पाऊंगा या फिर मैं इस दमनकारी हुकूमत को जारी रखूंगा जो मुझे मेरे दादा और मेरे पिता से विरासत में मिली है और यही वो दुविधा है जो किम वंश के अंत का कारण बन सकती है [संगीत] [प्रशंसा] ज [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] किम जंग उन नॉर्थ कोरिया पर राज करने वाले सिर्फ तीसरे इंसान हैं यह अपने दादा और अपने पिता की तरह सबसे बड़ा और ताकतवर नेता होने की भूमिका निभा रहे हैं वोह अपने लोगों पर भगवान बनकर राज किया करते हैं [संगीत] अपने शासन के दसवें साल में किम जंग उन एक दोराहे पर
खड़े हैं यह वो तानाशाह है जिन्ह एक अहम फैसला लेना है क्या इन्हें नॉर्थ कोरिया को आधुनिक दुनिया से जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए उससे इनके देश का सम्मान तो बढ़ेगा पर उसमें इनकी ताकत कम होने का खतरा है या इन्हें अपने दादा और पिता की तरह देश को एक तानाशाह बनकर यूं ही चलाते रहना [संगीत] चाहिए अगर मैं इसकी तुलना एक फिल्म से करूं तो मैं कहूंगा गड फादर थी उसमें क लियोनी उन्हें विरासत में मिली माफिया की हुकूमत के साय से निकालकर एक ईमानदार बिजनेसमैन और एक बिजनेस कॉर्पोरेशन के हेड बनना चाहते हैं
पर माफिया स्टेट के बिना किम की हुकूमत नहीं चल पाएगी क्यों क्योंकि उस पर बहुत सारे प्रतिबंध लगे हैं और पैसा कमाने का एक ही तरीका है और वह है गैर कानूनी व्यापार नॉर्थ कोरिया की हुकूमत कई तरह से एक बहुत बड़ा आपराधिक संगठन है बंदूकों ड्रग्स जाली नोट और साइबर क्राइम से हर साल लगभग 200 करोड़ डॉलर की कमाई होती है वह किम जंग उन का पिगी बैंक है और किम जंग उन की हुकूमत उसी के दम पर कायम [संगीत] है पर हाल ही में किम ने आधुनिकीकरण के संकेत दिए हैं व अपनी फर्स्ट
लेडी के साथ नजर आने लगे हैं और दुनिया के दूसरे बड़े नेताओं से मिल रहे हैं पर 2017 में इन्हें एक बार फिर अपने परिवार के नक्शे कदम पर चलना पड़ा यह उनके बड़े सौतेले भाई किम जंग नाम हैं जिन्हें उत्तराधिकारी चुनते वक्त नजरअंदाज किया गया था यह शांति से जीने के लिए नॉर्थ कोरिया छोड़कर चाइना चले गए थे पर समय-समय पर कैमरे के सामने आकर हुकूमत के खिलाफ बोलते रहते थे और फिर एक दिन किम जंग नाम ने अपनी हद पार कर दी अपनी रिपोर्टिंग के दौरान मुझे यूनाइटेड स्टेट्स में इंटेलिजेंस कम्युनिटी के साथ
अच्छे संबंध रखने वाले एक शख्स ने बताया कि असल में किम जंग नाम सीआईए के मुखबिर हैं और उनको किम जंग उनके बारे में सारी जानकारियां देते रहते हैं [संगीत] इन सीसीटीवी इमेजेस में किम जंग नाम अपने संदिग्ध हैंडलर से मिल रहे [संगीत] हैं ब्रेकिंग न्यूज के भूखे मीडिया ने उनकी हर चाल पर नजर रखनी शुरू कर दी उनके अब भी हुकूमत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे तो सीआईए के लिए किम जंग नाम को अपना मुखबिर बनाना ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके बहुत ही फायदे का सौदा था और किम जंग उन
के लिए यह हरकत एक बहुत बड़ा विश्वासघात थी लगता है किम के लिए अपने बड़े भाई से निपटने का समय आ गया है [संगीत] [संगीत] 13 फरवरी 2017 क्वाला लामपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किम जंग उनके भाई टर्मिनल में दाखिल होते हैं वो इस बात से अनजान है कि वहां दो महिलाएं मौजूद हैं जो उनका कत्ल करने वाली [संगीत] है रोलिंग अब टेलीविजन पर पहली बार उनमें से एक कातिल आपको वह हैरान करने वाली कहानी सुनाने वाली है तुम ठीक हो [संगीत] यह कहानी उस आदमी से शुरू होती है जो इस महिला से एक टीवी प्रोड्यूसर
बनकर मिलता [संगीत] है अ जब मैं जेमस से पहली बार मिली तो वह मुझे एक बहुत अच्छा और मजाकिया इंसान लगा उसने मुझसे पूछा कि तुम एक फिल्म शूट में काम करोगी मैंने कहा किस तरह की फिल्म है उसने कहा कि यह एक तरह का कॉमेडी शो है जिसमें लोगों पर प्रैंक करने होते हैं तो मैंने सोचा क्यों नहीं क्यों ना किया जाए किम जंग उन के एजेंट्स कई महीनों तक सिटी और एक दूसरी महिला को तैयार करते रहे उन्हें जनता के बीच जाकर अचानक किसी के भी चेहरे पर कॉस्मेटिक क्रीम्स लगाने को कहा गया
उन्हें लगा कि वह कुछ प्रैंक्स हैं जिन्हें खुफिया कैमरा से रिकॉर्ड किया जा हमने उस तरह के बहुत सारे प्रैंक किए हम कभी बॉडी लोशन तो कभी बेबी ऑयल इस्तेमाल करती थी वो दिन भी और दिनों जैसा ही था सिटी का हैंडलर हवाई अड्डे के कैफे में एक मीटिंग अरेंज करता है जहां उसे टारगेट की जानकारी दी जानी है [संगीत] एयरपोर्ट पर बहुत चहल पहल थी काफी सारे लोग मौजूद थे उसने कहा कि अगर हम अच्छी परफॉर्मेंस देंगी तो उसका बॉस हमें एक बोनस देगा यह बात सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा फिर उसने कहा देखो
वो रहा मैंने कहा कौन सा वाला उसने कहा वह आदमी जिसने ग्रे जैकेट पहना है वही है जिसके साथ तुम्हें प्रैंक करना है फिर उसने मेरे हाथ पर ऑयल डाला इस बार वो बेबी ऑयल नहीं है बल्कि एक खतरनाक नर्फ एजेंट है जिस वक्त किम जंग उन के भाई अपनी फ्लाइट लेने जा रहे हैं वो दो महिलाएं अपना काम कर देती है वो वो अचानक ही बहुत गुस्से में आ गए मैं मैं डर गई और वहां से भाग गई दर्द से परेशान किम जंग नाम हवाई अड्डे की मेडिकल फैसिलिटी की तरफ बढ़ते हैं तो इस
पॉइंट पर किम जोंग नाम मेडिकल सेंटर में है और दरवाजे के पीछे हैं और यह इमेज बहुत ही डरावनी है इसमें काले कपड़ों में एक आदमी दिख रहा है जो दरवाजे के पास है और उसके पास एक रोलिंग सूटकेस है वह यह चेक करना चाह रहा है कि किम जुंग नाम का इलाज ठीक से हो रहा है वह ऑपरेटिव्स में से एक है यह एक बहुत बड़ा ऑपरेशन था इसमें बहुत लोग शामिल थे इस ऑपरेशन में अलग-अलग लेवल्स पर अलग-अलग लोग थे नजर रखने के लिए लोग नर्व एजेंट से निपटने के लिए एक केमिस्ट भागने
के लिए एक ड्राइवर और एक टीम लीड जिसका कोड नेम है [संगीत] ग्रैंडपा इन महिलाओं को पता भी नहीं है कि इन्होंने क्या किया है जल्द ही मलेशिया की स्थानीय पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है पुलिस ने पूछा मैं एयरपोर्ट पर क्या कर रही थी से मिलने आई थी मैंने कहा आप यह क्यों पूछ रहे हैं वो ऑफिसर खड़े हो गए और उन्होंने कहा तुम्हें पता भी है कि तुमने क्या किया है तुम एक प्रेसिडेंट के भाई के कत्ल में शामिल हो उस मुकदमे से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया उस पर बहुत संगीन आरोप
लगा था उस पर हत्या का आरोप लगा था हत्या के लिए सिर्फ एक ही सजा होती है और वह है मौत यानी फांसी गैंग के केमिस्ट को भी पकड़ लिया गया व नथ कोरियन एंबेसी के अधिकारियों को अपना पक्ष बताते हुए कैमरा में कैद हो गया शायद उन्हें पता है कि मैं एक केमिकल एक्सपर्ट हूं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था हां सही सुना आपने यह सही नहीं है ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था पर तुमने अच्छा काम किया हां बहुत ही अच्छा काम किया तुम्हारे साथियों को तुम्हारी फिक्र हो रही थी तो हमारे पास
एक कहानी है है ना ठीक है ठीक है इस वीडियो से यह साबित करने में मदद मिली कि वह एक राजनैतिक हत्या थी दोनों महिलाओं को दो साल जेल में बिताने के बाद छोड़ दिया गया इन सबसे पहले मुझे किम जुगुन के बारे में कुछ नहीं पता था मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा नाम एक कत्ल के मामले में आएगा और मेरी जिंदगी बदल जाएगी किम जंग उन के दिक्कतें पैदा करने वाले भाई अब दुनिया में नहीं थे किम जंग उन के सौतेले भाई की मौत बहुत ही बुरे और शर्मनाक तरीके
से हुई थी और वह भी कैमरा के सामने और शायद किम को बहुत खुशी हुई कि वह यह सब अपनी आंखों से देख पाए दुनिया भर में दिखाए जा रहे गंभीर दृश्यों के बीच किम जंग नाम के पार्थिव शरीर को नॉर्थ कोरिया वापस लाया गया उनके साथ उन्हीं लोगों को देखा गया जो कत्ल के दिन हवाई अड्डे पर मौजूद थे वह सब सरेआम करने के पीछे एक मकसद था वह नॉर्थ कोरिया और बाकी की दुनिया को बताना चाहते थे कि किम तुम्हें ढूंढ लेगा [संगीत] किम जंग उन को समझने के लिए यह जानना जरूरी है
कि वह कैसी दुनिया में बड़े [संगीत] हुए नॉर्थ कोरिया की जमीन के नीचे उनके पिता ने एक विस्तृत गुप्त संसार बनाया जो फिर विरासत में उनके बच्चों को मिला नॉर्थ कोरिया में कुछ ऐसी छुपी हुई चीजें हैं जिनके बारे में नॉर्थ कोरिया के नागरिक कुछ जानते हैं वह एक खुफिया नेटवर्क है जिसमें रोड्स रेलवेज और टनल सिस्टम्स शामिल हैं वह किम को जासूसी सेटेलाइट से बचाकर रखने का एक तरीका है इस वक्त हम किम जंग उन का कैंग डंग वीआईपी [संगीत] कॉम्प्लेक्टेड है हम टनल की एंट्रेंस देख सकते हैं वो एक सड़क के रूप में
डोंग नदी के नीचे से जाती है तो किम जंग उन ऐसा कर सकते हैं कि वह ब्रिज के ऊपर से जाने की जगह उस टनल में से जा सकते हैं और वो टनल उन्हें टेडो रिवर के नीचे से ले जाएगी और वह पहाड़ों के नीचे बनी टनल में से एक अज्ञात जगह पर पहुंच जाएंगे मैं उसे रोड टू नोवेयर कहता हूं माना जाता है कि नॉर्थ कोरिया में तकरीबन 8000 टनल्स हैं जो सतह से 300 मीटर नीचे तक जाती हैं इनमें कुछ टनल्स 50 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी है जिनमें इमरजेंसी के दौरान चाइना तक
भागने का रास्ता शामिल है तो किम जुन अपने ऑफिस में काम करने के बाद एक एलिवेटर से एक सब बेसमेंट लेवल प जा सकते हैं वहां एक छोटे मोटर में अंडरग्राउंड ड्राइव कर सकते हैं और इससे किम जंग उन के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता चलता है किम जंग उन इसी तरह से बड़े हुए हैं उनकी पूरी जिंदगी इसी तरह बीती है किम जंग उन के बचपन के शुरुआती सालों ने उन्हें किम वंश के तौर तरीके सिखाए किम जंग उन की परवरिश एक बहुत ही अयाश डरे हुए और रहस्यांगल के लिए एक नॉर्मल
बच् की तरह रहना नामुमकिन था उनका नाम लिटिल जनरल रखा गया था उनके पास एक असली कॉल्ड पिस्टल थी उनके सामने असली जनरल सिर झुकाते [संगीत] थे उनके पिता इतिहास के सबसे बदनाम तानाशा हों में से एक किम जंग इल थे वह इंसान जिन्हें पार्टीज कोनिक और बन मूवीज का शौक था किम जंगेल को लगता था कि कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है उस दौरान किम जुंग उन के आने जाने पर और सभी गतिविधियों पर बहुत सारी पाबंदियां थी और उनके साथ खेलने के लिए लोग बुलाए जाते थे आप सोच रहे होंगे कि
उनके साथ खेलने के लिए सात या आठ साल के बच्चे आते होंगे पर नहीं वोह 30 या 40 साल के बॉडीगार्ड्स होते थे तो किम जंग उन अपने बॉडीगार्ड्स के बीच बड़े हुए अ क्योंकि वह उन्हीं के साथ खेलते थे किम जंगिल के तमाम बॉडीगार्ड्स में से सिर्फ एक है जो नॉर्थ कोरिया के बाहर निकलने में कामयाब रहे एक बात मुझे बहुत अच्छी तरह सिखाई गई थी कि मुझे उनको बचाना है चाहे मुझे अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े उस वक्त हम जवान थे और हमारे अंदर बहुत जोश था [संगीत] सबसे जरूरी चीज थी
अच्छी निशानेबाजी ठ ठ किम को हमें गोलियां चलाते और मार्शल आर्ट्स करते देखना पसंद [संगीत] था उस वक्त मैं एक बार में 11 हीट तोड़ देता था एक हाथ से मेरे हाथ पर यह निशान तभी का है यह बॉडीगार्ड नॉर्थ कोरिया के मौजूदा शासक को भी याद करते हैं किम जंग उन और उनके भाई और उनकी बहन वह स्टेट में आते थे और उस वक्त बहुत छोटे थे हर काम बहुत छुपकर किया जाता था किम जंग उन जब तक 6 साल के नहीं हो गए तब तक उन्हें बाहर जाने की इजाजत बिल्कुल नहीं थी वह
दूसरे बच्चों से नहीं मिल सकते थे मुझे लगता है कि उस वक्त वह बहुत ही अकेले [संगीत] थे आज भी किम जंगुल बॉडीगार्ड से घिरे रहते हैं इन्होंने उस सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए उसमें अंदरूनी खतरों से निपटने के लिए एक खास यूनिट जोड़ी है ये लोग जो उनकी रक्षा करते हैं भले ही सूट्स में नजर आते हो पर अपने हुनर और प्रशिक्षण के हिसाब से यह एसएस या नेवी सील्स जैसे ही हैं वो उनके खाने को चेक करते हैं अगर चावल की एक बोरी हो तो यहां तक देखा जाता है कि उस बोरी
में कोई टूटा या टेढ़ा दाना तो नहीं है तो चावल की हर बोरी एक परफेक्ट बोरी होती है वह हर जगह उनका पोर्टेबल टॉयलेट साथ लेकर जाते हैं क्योंकि वह यह बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि उनका फीसस किसी विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी के हाथ लग जाए और वह उसके ब्लड कंटेंट्स की जांच करके पता लगा ले कि उनको कौन सी बीमारियां हो सकती हैं किम जंग उन की सोच और समझ पर उनके पिता की दमनकारी हुकूमत का बहुत ज्यादा असर है लेकिन किम के जीवन का एक और पहलू भी है पश्चिम में गुजरे उनके स्कूल के
[प्रशंसा] [संगीत] दिन किम जुन अपने देश को नए प्रकार के नेतृत्व से बदल रहे हैं उसमें नॉर्थ कोरियन स्टाइल के फोटो ऑप्स शामिल है [संगीत] बहुतों का मानना है कि इन पर अब भी किशोरावस्था के उन दिनों का असर है जो इन्होंने स्विटजरलैंड में बिताए थे अपनी मैटरनल आंट और अंकल के साथ एक नकली नाम से रहते हुए किम जंग उन ने बर्न में एक रेगुलर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की मेरा नाम निकोला कोवाच विच है और मैं किम जंग उन को स्विटजरलैंड में अपने स्कूल के दिनों से जानता हूं तो यह उस जमाने की
तस्वीर है जब हम साथ में पढ़ा करते थे वह बिल्कुल अमेरिकन स्टाइल की एक टिपिकल स्पोर्ट्स आउटफिट पहनता था वो शिकागो बुल शर्ट्स शॉर्ट्स और माइकल जॉर्डन शूज बहुत पहनता था हम उससे बहुत इंप्रेस होते थे हम बास्केटबॉल खेल रहे थे और किम खेलने के लिए कुछ लोगों को ढूंढ रहा था मैं बास्केटबॉल कोर्ट में उसकी प्यारी सी मुस्कुराहट को कभी नहीं भूलूंगा हम कई कई घंटे साथ में खेलते थे उसके अंदर एक अजीब सा जुनून था साफ पता चलता था कि वह सिर्फ जीतना चाहता था अच्छा खेलता था बहुत तेज था वह बिल्कुल अलग
लेवल पर था हालांकि आज की तस्वीरें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता है हम चाहते थे कि वह हमारी टीम के लिए खेले हम नॉर्थ कोरिया के बारे में बहुत दिलचस्प बातें करते थे एक बार मैंने उससे पूछा था कि वहां पर सब कुछ कैसा है सब कुछ कैसे चलता है और मुझे याद है उसने कहा था कि नॉर्थ कोरिया बहुत बहुत ही ज्यादा एडवांस है भविष्य में उसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है साफ पता चलता था कि उसे अपने देश पर नास [संगीत] था उन्होंने यूरोप में वो जिंदगी जी जो एक रईस घर
का लड़का जीता है उन्होंने पेरिस में एनबीए गेम्स देखी वह स्कीइंग के लिए स्विस एल्प्स [संगीत] गए पर नॉर्थ कोरिया में परिवार में कुछ बदलाव आ रहे हैं किम जोंग उन की मां कैंसर से मर रही जिसका मतलब यह है कि किम की आंट और अंकल का वंश के साथ रिश्ता खत्म होने वाला है नजर अंदाज किए जाने के डर से वह कुछ करने का फैसला करते [संगीत] हैं किम की आंट और अंकल रात के अंधेरे में घर से निकल जाते हैं वो यूएस एंबेसी पहुंचते हैं और राजनैतिक शरण की मांग करते हैं वहां से
उन्हें जर्मनी के एक मिलिटरी बेस में भेज दिया जाता है किम जंग उन घर पर थे उन्होंने गुड बाय तक नहीं कहा वह उन्हें आधी रात में छोड़कर चले गए इससे किम जंग उन को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा कि उन्हें इस तरह से छोड़ दिया गया वह बिल्कुल अकेले रह गए [संगीत] सीआईए से मीटिंग के बाद किम की आंट और अंकल को नई पहचान दी गई वह फ्लाइट से यूएस पहुंचे और फिर कहीं गायब हो [संगीत] [संगीत] गए पिछले 20 सालों से वह दोनों मिडिल अमेरिका के किसी हिस्से में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं
और ड्राई क्लीनिंग का काम कर रहे हैं तो उनकी असलियत के बारे में किसी को कुछ नहीं [संगीत] पता पर पत्रकार एना फाई फील्ड ने उनको ढूंढा और उनसे मिलने का फैसला किया मुझे नहीं लगा था कि वह आएंगे और यहां तक कि उस दिन भी जब उन्होंने फोन किया और कहा कि वह आ रहे हैं मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ कि वह सच में मिलने आ गए और जब किम जंग उनकी आंट कैफे में आई मुझे जोर का झटका लगा क्योंकि वह हूबहू अपनी बहन जसी दिखती थी किम जंग उन की मां जैसी
मैंने अपना पूरा वीकेंड उनके साथ बिताया किम जंग उन के बारे में बात की पूछा कि वह बचपन में कैसे थे और उन्होंने कहा कि वह एक नॉर्मल बच्चे ही थे जिसे कभी किसी ने ठीक से समझा नहीं अजीब बात यह है कि जब हम काउच पर बैठे किम के बारे में बात कर रहे थे तब वह नॉर्थ कोरिया में मिसाइल लच कर रहे थे उस प्रोजेक्टाइल को एक 2000 टन सबमरीन से फायर किया गया था और साउथ कोरिया के सैनिक अधिकारियों के अनुसार मिसाइल का रॉकेट बूस्टर इग्नाइट हुआ था वहां किम जंग उन एक
सबमरीन में से मिसाइल देख रहे हैं और उनके अंकल ने कहा वह कभी उसके बारे में अच्छा नहीं बोलते किम जन यूरोप में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं करते हैं 17 साल की उम्र में उन्हें नॉर्थ कोरिया बुला लिया जाता है एक दशक बाद किम दुनिया की सबसे ज्यादा दमनकारी तानाशाही के सबसे बड़े नेता बन चुके होंगे वह वेस्ट में रह चुके थे आजादी को करीब से देख चुके थे तो जब उन्होंने सत्ता को संभाला तब लोगों को लगा कि वह समाज में बदलाव लाएंगे बल्कि अपने कार्यकाल की शुरुआत में वह खड़े हुए और उन्होंने अपनी
जनता से कहा कि अब उनकी जिंदगियां बदलने वा तो अगर उन्हें कई दशकों तक सत्ता संभालने है तो सिर्फ उससे बात नहीं बनेगी जो उनके पिता करते थे उन्हें कैसे भी नॉर्थ कोरिया में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना होगा [संगीत] किम जंग नॉर्थ कोरिया के वह अकेले शासक हैं जो पश्चिम में रह चुके हैं और स्विटजरलैंड में बिता इस समय ने इस सर्वोच्च नेता पर अपनी छाप छोड़ी [संगीत] है खम जंग के शासन के शुरुआती सालों में मुझे लगा कि वह अपने देश को दुनिया से जोड़ना चाहते हैं अपने लोगों को
और खुला देना चाहते [संगीत] हैं 2012 में किम ने अपनी राजधानी पंग ंग के पास एक स्की रिसॉर्ट बनाने का आदेश दिया उसके बाद तमाम सुविधाओं से लेस कई अल्पाइन सेंटर्स बनवाए गए मैं यहां आने वाले पहले विदेशियों में से थी यह था स्विटजरलैंड में नॉर्थ कोरिया का एक छोटा सा मैं समझ रही थी कि किम जंग उन के दिमाग में क्या चल रहा है और उस वक्त ऐसी उम्मीदें की जा रही थी कि अब तो बस नॉर्थ कोरिया की तस्वीर पूरी तरह से बदलने वाली [प्रशंसा] [संगीत] है किम नॉर्थ कोरिया के उज्जवल आर्थिक भविष्य
के नाम पर अपने नागरिकों के लिए थीम पार्क्स और शॉपिंग मॉल्स बनवाते हैं धीरे-धीरे नॉर्थ कोरिया में विकास होने लगा तो हमने देखा कि जगह जगह अमूजा हाई एंड रेस्टोरेंट्स डिपार्टमेंट स्टोर्स बन रहे हैं यह सब चीजें भी किम ब्रांड का एक हिस्सा थी उनका मकसद लोगों को यह दिखाना था कि किम देश को आगे ले जाएंगे [संगीत] अपने साम्राज्य को रीब्रांड करने की कोशिश में किम के साथ कोई और भी है इनकी सेलिब्रिटी पत्नी रिसल जू नॉर्थ कोरिया में एक मशहूर सिंगर थी वह सभी नॉर्थ कोरियन लोग जो उस वक्त टीवी देखा करते थे
वह उनको बहुत अच्छे से पहचानते [संगीत] थे 2018 में किम अपनी पत्नी के ऑफिशियल टाइटल को कॉमरेड से बदलकर फर्स्ट लेडी कर देते हैं उनकी भूमिका बहुत अहम है वह नॉर्थ कोरिया की केट मिडलटन जैसी है वह अपने पति का मानवीय चेहरा पेश करती हैं वह चाहते हैं कि उन्हें एक आधुनिक और आदर्श जोड़े के तौर पर देखा जाए वह ऐसा दिखाते हैं जैसे कि वह नॉर्थ कोरिया के भविष्य का प्रतीक है लेकिन नॉर्थ कोरिया को भविष्य में ले जाने के रास्ते में किम के सामने एक और चुनौती है इंटरनेट और सोशल मीडिया से प्रभावित
इस डिजिटल युग में किम पर इस बात का दबाव है कि इस दौड़ में इनके लोग कहीं पीछे ना छूट जाए अगर उन्हें कई दशकों तक राज करना है तो उन्हें जनता का दिल जीतना होगा वह अपनी पीढ़ी को खुश करना चाहते हैं तो उन्होंने इंटरनेट एक्सेस के साथ एक्सपेरिमेंट किए हम सेलफोन की पहुंच को और ज्यादा फैलाया नॉर्थ कोरिया जैसे देश के लिए ये बहुत बड़े बदलाव थे हाल ही में किम एक कदम और आगे गए हैं उन्होंने नॉर्थ कोरिया के अपने सोशल मीडिया स्टार्स को ऑथराइज कर दिया है अरे वाह फर्मेंटेड फ्लैट फिश
ये वो जगह है जहां कंसर्ट होने वाला है यहां थोड़ी देर में यूथ डे मनाया जाएगा यहां तक कि अब इनके अपने इन्फ्लुएंस भी हैं मुझे नहीं पता था यहां युवा लोगों के लिए इतने गाने हैं बहुत ही अच्छा कंसर्ट है ये वह एक सोशलिस्ट फेरीलैंड दिखाने की कोशिश कर रहे हैं यह कमाल की बात है और यह सब बहुत ही सोच समझ कर किया जा रहा है हेलो मेरा नाम सोजन है उनका मकसद लोगों को कर देश से प्यार करना सिखाना है यह बहुत ही अच्छी नीति है पर दूसरी तरफ जानकारी तक पहुंच किम
जंग उंग जैसे लीडर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकती है क्योंकि अगर लोगों को पता चल गया कि नॉर्थ कोरिया के बाहर जिंदगी कैसी है तो यह भ्रम टूट सकता है और बेशक यह किम जंग उंग के लिए बहुत बुरा होगा [संगीत] 75 सालों से किम के परिवार ने अपना राज ताकत और खौफ के दम पर कायम रखा है पर अब जब किम जंग खुद को एक दमनकारी तानाशाह की जगह एक मिलनसार नेता के रूप में पेश करना चाह रहे हैं इन्हें सत्ता पर अपनी पकड़ को कायम रखने के लिए परिवार के अंदर से
किसी का सहारा चाहिए पर यह किस पर भरोसा कर सकते हैं साल 2001 के आसपास किम जंग उन के पिता रशिया जाने के लिए ट्रेन में सवार होते हैं रशिया के राजदूत उनसे बात करते हुए उनके उत्तराधिकारी के बारे में पूछते हैं वह पूछते हैं किम जंगिल आपका पसंदीदा उत्तराधिकारी कौन है और किम जंगेल कहते हैं मेरे सारे बेटे बहुत बेवकूफ वह मेरी बेटियां हैं जिनके पास राजनीति में आने के लिए जरूरी दिल दिमाग और सोच [संगीत] है किम जंग उन से 4 साल बाद 1988 में जन्मी किम यो जंग का निक नेम है द
स्वीट प्रिंसेस 2011 में अपने पिता की मौत होने तक किम यो जंग का अस्तित्व नॉर्थ कोरिया के लोगों के लिए भी एक रहस्य [संगीत] था किम जंगिल की मौत के बाद जब उनके भाई ने सत्ता की बागडोर संभाली तो किम यो जंग से यह सवाल पूछा गया कि क्या तुम यह करना चाहते क्या तुम नॉर्थ कोरिया की राजनीति के दाव पचों का हिस्सा बनना चाहती हो कुछ में वह बात होती है कुछ में नहीं होती है उन्होंने कहा मुझ में है और आज वह पूरी दुनिया के सामने हैं किम यो जोंग धीरे-धीरे तरक्की करती गई
और अपने भाई की प्रोपेगेंडा चीफ बन गई 2018 में किम ने अपनी बहन को उनके पहले विदेशी अभियान पर भेजा वह भी दुश्मन के इलाके में किमियो जंग का साउथ कोरिया में आना एक बहुत बड़ी घटना थी क्योंकि वह किम परिवार की अकेली सदस्य थ जो 1953 में कोरियन वॉर के खत्म होने के बाद साउथ में गई थी यह सच में बहुत बड़ी बात मिलकर मुकाबला किया वह एक आइस हॉकी गेम थी जिसमें दो कोरियन टीम्स एक होकर खेल रही थी और वह स्टैंड्स में एक वीआईपी सेक्शन में बैठी थी मैं वहां गई और उनसे
मुझे पहली बार मिलने का मौका मिला मुझे लगा उन्हें समझना मुश्किल है उनके चेहरे पर वही मुस्कुराहट थी जो हमेशा होती है उन्होंने बहुत ही कम बात की उस वक्त साउथ कोरिया में हर किसी की जबान पर उनका नाम था और हर कोई उन्हीं की बात कर रहा था पर किम की बहन साउथ में सिर्फ अपना चेहरा दिखाने नहीं आई है सारी दुनिया की नजरें उन पर टिकी हैं और वह साउथ कोरिया के नेतृत्व के साथ शांति वार्ता शुरू कर देती है किम यो जंग राजनीति से जुड़े इस परिवार का बेहद अहम हिस्सा बनती जा
रही हैं वही है जो सारे मीडिया को प्रेस को और नॉर्थ कोरिया में इंग्लिश में लिखकर आई हर चीज को अप्रूव करती हैं कागज का हर टुकड़ा हर ईमेल जो किम जंग उन तक पहुंचता है वह ज्यादातर उनकी नजरों से होकर गुजरता है और यह कोई मामूली बात नहीं है द स्वीट प्रिंसेस सिर्फ किम जंग उनकी राइट हैंड वुमन नहीं है यह इस शत्र की बेहद ताकतवर और खतरनाक खिलाड़ी बनती जा रही हैं मुझे यकीन है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें किम यो जंग के आदेश पर गोली मारी गई है यह किम यो जंग
की साइकोलॉजी है यह किसी शाक जैसी [संगीत] है किम य जंग की बढ़ती हुई ताकत का एक संकेत यह है कि 2020 में किम जंग उन ने अपनी बहन को अपने जनरल से भी ऊपर पोलित ब्यूरो के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया 2020 में किमियो जंग की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ी [संगीत] है सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जो कभी किम के पीछे रहा करती थी वो अब हुकूमत की आवाज बन चु किम की बहन ने हमला किया है और साउथ कोरिया के उन एक्टिविस्ट को धमकी दी है जो सीमा पर प्रोपेगेंडा
लीफलेट्स गिराते रहते हैं सब जानते हैं कि इस हादसे के लिए वह जिम्मेदार हैं जो हमारे रिपब्लिक के खिलाफ छपे लीफलेट्स गिराते हैं और साउथ कोरियन अथॉरिटीज उनके साथ मिली हुई हैं सिर्फ वही एक इंसान है जो नॉर्थ कोरिया स्टेट मीडिया में अपनी व्यक्तिगत राय रख सकती हैं यहां तक कि लीडर खुद अपनी व्यक्तिगत राय बहुत कम व्यक्त करते हैं इसका मतलब यह है कि वह नॉर्थ कोरिया की हुकूमत में एक अनोखी और अहम भूमिका निभा रही हैं जून 2020 में नॉर्थ और साउथ कोरिया के बढ़ते तनाव के बीच किम यो जंग एक संदेश भेजती
[संगीत] हैं उनके आदेश पर उस सरकारी इमारत को उड़ा दिया जाता है जहां दोनों पक्षियों के बीच बात हुई [संगीत] थी कोरिया के विशेषज्ञों का कहना है कि यह धमाका प्रेसिडेंट की छोटी बहन किम यो जोंग की ताकत को और बढ़ाने के लिए किया गया था कुछ सालों से स्टेट मीडिया उन्हे सेंट्रल पार्टी कैडर कहकर पुकार रहा है जो ताकत पर उनकी बढ़ती हुई पकड़ का संकेत है इस साल उन्होंने अपने भाई की पार्टी के कामकाज और विदेशी संबंधों से जुड़ी कुछ जिम्मेदारियां भी संभाल ली है सूत्रों का कहना है कि अब पिंगयांग में असली
ताकत उन्हीं के हाथ में [संगीत] है अब वह लगातार यहां तक कि अपने असली रैंक और पोजिशन के दायरे से बाहर निकलकर साउथ कोरिया और यूएस को धमकियां देने लग आमतौर पर यह काम सिर्फ सुप्रीम लीडर किया करते हैं इस तरह से उकसाना नॉर्थ कोरिया की पुरानी आदत [संगीत] है लगता है किम अपनी दुविधा को दूर करने की राह पर है कि नियंत्रण खोई बिना देश को आधुनिक कैसे बनाया जाए इसका जवाब है एक दोहरी तानाशाही इनकी बहन पारंपरिक तरीकों से डर आक्रामकता और अनुशासन से व्यवस्था को कायम रखेंगी जबकि किम खुद को एक नर्म
दिल नेक दिल और आधुनिक राजनेता के रूप में पेश करेंगे हमें याद रखना होगा जब हम किम जंग उन की बात कर रहे हैं एक लीडर होने के नाते उनकी सबसे बड़ी अभिलाषा और सबसे ज्यादा ध्यान नॉर्थ कोरिया की राजनीतिक प्रणाली को दुरुस्त करने पर है ताकि वह सभी सवालों से ऊपर उठ सके और उसके लिए उनका किसी व्यक्ति की सजाए मौत पर मोहर लगाना जरूरी नहीं है किम जुन खुद को उस इंसान के रूप में नहीं दिखाना चाहता है जो दूसरे नेताओं की आलोचना करता है तो कह सकते हैं कि उन्होंने इस तरह के
तमाम काम किम य जंग पर छोड़ दिए हैं सारे इल्जाम किम यो जंग के सिर होंगे और किम जंग उनकी एक शांत नेता की छवि बनी रहेगी पर किमकी वंश को बचाने की यह कोशिश अब तक सिर्फ आधा रास्ता तय कर पाई है नॉर्थ कोरिया को सही मायनों में आधुनिक समाज में बदलने के लिए इन्हें वैश्विक मंच पर कदम रखना होगा और बाहरी दुनिया से 70 दशकों के अलगाव का अंत करना होगा i [संगीत]