The only video you need to change your entire life

197.85k views4670 WordsCopy TextShare
Shwetabh Gangwar
Buy ATTACK MODE now: https://gangstaphilosophy.com What is ATTACK MODE? Attack Mode is a complete s...
Video Transcript:
किन-किन तरीकों से तू अपनी जिंदगी तबाह कर रहा है किस शब्द में कहूं तुझसे मैं किस नए तरीके से कहूं कि तेरे को ये बात एकदम से दिमाग में बत्ती चले तू अपने हाथों से हत्या कर रहा है भाई कर रहा है और बहन दोनों कर रहे हो अगर बैठे रहते हो पूरे दिन तो पहला बहुत इंपॉर्टेंट है कि इन हाउ मेनी वेज एम आई डिस्ट्रॉयिंग माय ओन लाइफ बैठो अगर एक घंटा लगे दो घंटे लगे पेन लेके बैठने पड़े बैठो और ये अपने आप से क्लियर करो मैं खुद रिस्पांसिबिलिटी लेता हूं मेरी खुद की
जिंदगी की ग्रोथ माइंडसेट क्रोध माइंडसेट मैं कर सकता हूं रोज सुबह उठो को मैं कर सकता हूं अब ये थॉट किस चीजों से कटता है ये थॉट कटता है जब तुम अपने सामने देखते हो हजार फेलियर सही टाइम पे नहीं उठे सही डाइट नहीं थी आज मूड खराब है आज जो कर रहा था वो नहीं किया जो तुमने डिसाइड किया था जो तुमने वादे किए हैं वो हार गए वो टूट गए वो नहीं हुए पहला एक चीज समझना ये इनएविटेबल है इस पे निराश होने की जरूरत नहीं है ये एक प्रॉब्लम पॉइंट आएगा हम सबकी
जिंदगी में आता है 500 बार आता है एक ग्रोथ माइंडसेट का होल पॉइंट यही है तुम्हें इन मोमेंट्स में बैठ के निराश नहीं होना या इनसे ये सीख नहीं लेनी कि भाई ओ एक माइन्यूट या एक माइनर फेलियर मिला है तो उसको अब मैं सीख में ले रहा हूं कि मैं फेलियर हूं या मेजॉरिटी में फेलियर हो गई चीजें नहीं फेलियर हो गया ठीक है ठीक है तुरंत पवेट करो फिक्स कैसे कर सकते हैं रिपेयर माइंडसेट तुरंत रिपेयर पे आओ जो भी चीजें खराब हुई फिक्स कैसे कर सकते हैं पहली चीज दूसरा तुम्हारी हार तुमको
ये सिखाएगी कि तुमसे ये नहीं हो सकता यह भावना में आएगा इस भावनाओं के भी तुम कैप्ट नहीं बन सकते बहुत ज्यादा लोग इन भावनाओं की कैप्ट विटी में अलाव कर देते हैं एस्केपिस्म यानी कि मेरे अंदर भावना है कि मुझसे होगा ही नहीं तो मैं धीरे-धीरे काइंड ऑफ इंपलीसिटली तुम्हें भीक भी की लेवल पे सुनाई देता है बस ये हारना सा महसूस होता है लेकिन तुम अपने आपको बोलते नहीं हो कि मेरे से एग्जाम नहीं निकलेगा क्योंकि तुम्हें पार्टिसिपेट करना है अगले दिन उठना भी है और तुम ये झूठ बोल रहे हो कि भाई
मैं रोज कह रहा हूं निकालना तो है ही हैई लेकिन तुम अंदर ही अंदर एक विस्पर है जो कहती है यार हमसे नहीं होगा और तुम उसको फिर यूज करते हो एस्केपिस्म के लिए ये जो खेल है ये जो छलावा है इससे भी निकलना है इसका उत्तर क्या है सिंपल सी एक बड़ा सा लाउड स्पीकर दिमाग में रोज बजाओ मैं कर सकता हूं मैं कर सकता हूं मैं निकाल लूंगा यानी कि छोटे फेलियर होंगे जब भी महसूस करो डिसपे उसको रिपेयर मोड में डालो तुरंत कहो कि ठीक है इन चीजों को जो भी टाइम बचा
है आज के दिन में अगर इतनी हानि हुई है ठीक है हानि को एक्नॉलेज करता हूं मैं जो भी टाइम बचा है इसको कैसे बचा सकते हैं पहला दूसरा ये आवाज जो है विस्पर इसको कंपलीटली सर्वनाश कर देना है तो ये एक्टिवली बैटल है जो तुम्हें डेली फाइट करनी पड़ेगी अगर तुम्हारे अंदर यह भावना ज्यादा आती है कि भाई मुझसे नहीं होगा तो तुम्हें चीखना पड़ेगा मुझसे होगा मैं ये कर सकता हूं लाउडेस्ट साउंड जो तुम्हारे दिमाग में बजना चाहिए वो ये है मैं कर सकता हूं हर दिन को एक परिभाषा देनी है तुम्हें आज
मेरा दिन किस चीज को लेकर समर्पित है मेरे दिन का भी क्या गोल है तुम बेहतर महसूस कर रहे होगे नॉट जस्ट अबाउट कि मैं ये चीज निकाल दूंगा बट अबाउट सेवरल एस्पेक्ट्स ऑफ योर लाइफ अगर प्लान करके अपने आप को एक गोल में समर्पित करके मैं इतने लेवल प कॉन्फिडेंस अचीव कर सकता हूं और एग्जीक्यूट कर सकता हूं ये सेम चीज चीज पर मैं एक्सरसाइज में भी कर सकता हूं मैं फिजिकली भी अपने आप को ऐसे बेटर कर सकता हूं मैं अध्यात्म में भी अपने आप को ऐसे बेटर कर सकता हूं फाउंडेशन यही है
मैं कर सकता हूं तुम कटो ग चोट खाओगे तुम बार-बार गिरोगे ये होगा नॉर्मल है और ये नेचुरल है इस पे इतना भी डर मत जाओ तुम्हें बस कोई बताने वाला नहीं कि ये सबके साथ हो रहा है एल्बर्ट आइंस्टाइन के साथ भी हुआ था आइजक न्यूटन के साथ भी हुआ था विवेक आनंद के साथ भी हुआ था आचार्य प्रशांत के साथ भी हुआ था कोई सीधे उठ के इतनी लेवल पे उसने अचीवमेंट ऐसे नहीं मार दिया 5000 छोटे माइन्यूट इनकन्वेनिएंसेस फेलर्स डिसपिटर सब आती हैं डाउट भी आता है ग्रोथ माइंडसेट ये है कि लाउड
स्पीकर में भाई मैं कर सकता हूं और दूसरा छोटे-छोटे नेगोशिएशंस आज जो सोचा था वो नहीं हुआ ठीक है फिर भी आज कैसे बचा सकते हैं आज को बचाते हैं ना 4 घंटे बचे और चार घंटे में क्या कर सकता हूं जिससे कि आज का जो लक्ष्य है उसमें थोड़ा ही मिल जाए दूसरा पॉइंट आते हैं गोल ओरिएंटेड तुम्हारी जिंदगी में भी तुम्हें सोचना है मेरी परफॉर्मेंस क्या इस वक्त बेस्ट है कि नहीं है मैं अपनी परफॉर्मेंस कितनी बेहतर कर सकता हूं वो तेरे हाथ में है सक्सेस एक कंपटीशन के बेसिस पे आ जाता है
तुम अब ज्योग्राफी में एंटर कर रहे हो किसी कॉलेजी में एंटर कर रहे हो और वहां के डायनेमिक्स क्या है वहां पे किस लेवल की परफॉर्मेंसेस प्ले कर रही हैं फिर तुम उनसे इंटरेक्ट करते हो और फिर देखते हो कितनी सक्सेस तुम हासिल कर सकते हो परफॉर्मेंस का अब एक पूरा स्केल समझो लंबा स्केल है ठीक है स्टार्ट होता है बुड़बक से यानी कि तुम्हारी परफॉर्मेंस दो कौड़ी की है जो भी इंसान जो शुरू कर रहा है अपनी गोल ओरिएंटेड जर्नी में वो यहां से शुरू करता है हम सब बुड़बक होते हैं फिर हम आते
हैं एवरेज पे एवरेज से आते हैं हम गुड गुड से आते हैं वेरी गुड वेरी गुड से आते हैं ग्रेट ग्रेट से आते हैं फिर हाईएस्ट यहां से लेके अगर अगर तुम गुड तक की भी बात कर रहे हो तो ये बहुत बड़ा ब्रैकेट है तुम्हें यहां पे देखना है तुम जिस खेल में खेल रहे हो वो है बुड़बक और एवरेज तुम्हें बस बुड़बक और एवरेज से उठ के गुड के अंदर आना है गुड से हाईएस्ट जो एवरेज है एक्सीलेंस पूरे पूरे ब्रैकेट में जो भी है उसको मार्केट में बहुत अच्छी खासी सक्सेस मिलेगी तुम्हें
अगर हाईएस्ट एम करना है वेल एंड गुड यानी कि मेरी परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट जब मैं मार्केट में पुट करता हूं तो वो स्केल में कहां पहुंचती है तुम्हें एम करना है वो गुड से एक्सीलेंस में कहीं भी पहुंचे सच्चाई क्या जीवन की अगर वो वहां पर पहुंच जाती है यू विल डू वेरी वेल इन लाइफ तो तुम्हारा एम ये है इसके नीचे है मेडिकर और क्रैप ब वहां से निकलना है तुमको अब मेरे को सिंपल प्रश्न तुम पे डायरेक्ट करना है तुम्हें क्या लगता है तुम किस लेवल पे ऑपरेट कर रहे हो अभी द रीजन
व्हाई वी रिस्पेक्ट एथलीट्स जो सबसे टॉप लेवल पे होते हैं वो इसलिए ही है क्योंकि अनडिस्प्यूटेड है यह कैसे पहुंचे वहां पे शियर कमर तोड़ डिसिप्लिन मेहनत वही तेरे को करनी है भाई वही तेरे को करनी है बहन तो यहां जो के तेरे को अभी गुट पे जाना है ज्यादा बड़ी चीज नहीं है वो कंपलीटली डिपेंड करता है तेरी को ये समझना है बस मेरी परफॉर्मेंस क्या है अभी मार्केट में मत सोच मार्केट में क्या चल रहा है वो गया भाड़ में तू क्या अपना बेस्ट कर रहा है कि नहीं कर रहा मार्केट में कौन
कितना कमा रहा है वो गया भाड़ में कॉपी बन जाओगे जो इंसान ये सोचता है कि मार्केट में क्या चल रहा है क्या करने से पैसा मिलता है मेरी फील्ड में क्या ऑप्शंस है ये वो है वो तब सोचना जब तुम्हें पता है मैं अपना बेस्ट लेके आ रहा हूं मार्केट के अंदर सबसे होनहार योद्धा हूं मैं अपनी इस वक्त टॉप फॉर में चल रहा हूं तब घुसो मार्केट में फिर देखो कि ओके क्या-क्या जगह पे मुझे थोड़ा सा एडाप्टर है कहां पे क्या गेम खेलना है क्या गेम चल रहा है तुम अपनी परफॉर्मेंस पहले
बताओ क्या है अगर तुम्हारी परफॉर्मेंस कंपलीटली लैकिंग है इनफीरियर है तो एक बार बताओ तुम फिर क्या बन जाओगे तुम्हें तोता बनना पड़ेगा फिर कोई बताएगा ये कर लो या ये सीख लो या इस चीज में तोता बन जाओ तो तुम्हारे शायद कुछ हो जाएगा तो तुम जीवन जी रहे हो कुछ हो जाएगा फिलॉसफी के हिसाब से कैसे होगा और कुछ हो जाए भैया अरे ये स्किल सीख ले भैया इसके अंदर ये स्किल सीख लेते हैं शिद्दत नहीं है आग नहीं है तमन्ना नहीं है कुछ नहीं अंदर से कोई इंट्रिसिक मोटिवेशन नहीं है बस सीख
रहे हैं ताकि कुछ हो जाए कुछ हो जाए से बहुत दूर हो पहले पहले आओ कि मैं अपनी परफॉर्मेंस जो भी फील्ड है उसके अंदर सबसे बेस्ट ला पाया हूं कि नहीं ला पाया दिस इज द बेस्ट आई कैन परफॉर्म तुम एक्चुअल में पहली बार लाइफ में कंपटीशन में फिर पार्टिसिपेट कर रहे हो फेयरली आधे लोग नाम से पार्टिसिपेट कर रहे हैं कंपटीशन में नेमसेक है वो पहले ही हारे हुए हैं आपकी जो भी फील्ड है उसका जो ओलंपिक्स चल रहा है जब आप घुसते हो उसमें से 90 999 प्र लोग की परफॉर्मेंस जीरो पे
है यार तो वो कह रहे हैं भाई कुछ हो जाए और ये काइंड ऑफ बन जाता है फिर एक ट्रेंड बन जाता है ट्रेडिशनल जाता है नॉर्म बन जाता है एक दूसरे की सुन सुन के को लगता है यही परफॉर्मेंस होनी चाहिए फिर जब आप एक विटनेस करते हो 1 पर प खेलने वाले को तो आप कहते हो अरे भाई इनमें तो कुछ अलग ही होगा ये कोई अजूबे हैं इनमें कोई अलग से दिमाग लग के आया है नहीं उस इंसान और तुम इंसान में बस इतना फर्क था जब सारा घंटे थे तुम्हारे पास इतने
सारे घंटे थे डेली तुम्हारे पास तो तुम कुछ और चूज कर रहे थे वो इंसान जो भी फील्ड में तुम आज बैठे हो उस उसी में बस काम कर रहा था सिंपल डिफरेंस है वो चूज कर रहा था कि यार मैं तीन घंटा चार घंटा फोन में नहीं बैठूंगा मैं स्क्रोल नहीं करूंगा दो घंटा अलाव करूंगा स्क्रोल करने को इस टाइम पे और वो बस तभी स्क्रोल करता था चाहे उसके कितने दोस्त उसको भेज द मीम्स वो एक स्पेसिफिक टाइम में वो मीम्स देखता था उनका रिप्लाई करता था फ आगे बढ़ जाता था तुम सारी
चीजें कर रहे थे थोरेट्स ये वीडियो देख लें अरे ये पॉडकास्ट देख ले अब इसने ये अपलोड किया है अरे भाई 40 यूट्यूब हैं बुरा मत मानना इन के बारे में तुमने पहले अपने आप को कन्वेंस किया कि इनके वीडियोस इंपॉर्टेंट हैं और उसका बहाना रख के तुम एस्केपिस्म में यूज करते हो उनके 4040 एक एक घंटे की वीडियो देखने में और फिर तुम कहते हो मैं बहुत कुछ सीखा तब भी तुम्हारी जिंदगी में जब वो रिफ्लेक्ट करने प आती है चीजें तो तुम घंटे ही रहते हो अपनी फील्ड में जब तुम कंपटीशन में आते
हो तो तुम खड्डे में हो तुम उस टॉपिक में बैठ के अगर चार घंटा खुद से खोल के पढ़ लिए होते और शिद्दत से एक्चुअल में तुमने कंज्यूम करी होती इंफॉर्मेशन तो तुम्हें ज्यादा याद रहती एक 40 मिनट का वीडियो देख के तुमने सोते-सोते कुछ पॉइंट बस सुन लिए कुछ लाइने तुमने ले ली तुम कुछ सीखे नहीं हो उसकी बजाय बेहतर यह होगा कि तुमहे उस टॉपिक पर शिद्दत से बैठ के अपनी खोपड़ी यूज करके पढ़ लो पढ़ने से चीजें दिमाग कंपलीटली डिफरेंटली इंटरेक्ट करता है इंफॉर्मेशन के साथ डिफरेंटली रजिस्टर करता है इंफॉर्मेशन को कंपलीटली
डिफरेंट प्रोसेसेस इवॉल्वड होते हैं पढ़ने में फिर मैं बैठ के टाइटल्स बाता हूं य कमेंट्स में सबसे इंटेलिजेंट यूटर यही है तू कौन है किस इंटेलेक्चुअल बुनियाद प किस कॉग्निटिव एबिलिटी की बुनियाद पर तू टाइटल्स बांट रहा है तू क्या है कोई तीसरा इंसान ज जान ना पहचान उसकी जिंदगी में उसको वक्त देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी की धज्जिया उड़ा द खुद खड्डे में रहे फिर पूछ रहे हैं यार कुछ हो जाए यार कुछ कैसे कमाए ये है प्रश्न लोगों के मतलब तुम अपने ओलंपिक्स में जब जाते हो कंपटीशन के ये प्रश्न होते हैं
तुम्हारे कि भाई इसमें सरवाइव कैसे करें तुमने कभी प्रिपेयर ही नहीं किया है जो पढ़ा था सेकंड हैंड उसमें से कुछ इंफॉर्मेशन याद है यूनिवर्सिटी क्योंकि एग्जाम के दौरान पढ़ना पड़ा रटना पड़ा तो थोड़ा बहुत कुछ रिटेन हो गया है थोड़े बहुत कुछ मैने जबल स्किल्स आते हैं तो भाई री ट्रेनिंग चल रही है इसलिए अब न सर्टिफिकेट को करने पड़ेंगे क्योंकि चा साल जब यूनिवर्सिटी में थे तो चा साल साल क्या कर रहे थे खुद से क्या कर रहे थे तुम अपने ओलंपिक्स की प्रिपरेशन कर रहे थे जब तुम पार्टिसिपेट करोगे जो भी तुम्हारी
फील्ड है उसमें फाड़ के हाथ में रख देने की तो तुमने चार साल क्या किया यूनिवर्सिटी में बैठ के कितनी किताबें पढ़ी खुद से यूनिवर्सिटी क्यों पढ़ा है तुमको वो तुम्हारे को एक लेवल का एक कोर्स में स्ट्रक्चर रूप में बता दे रहे यह सब में सीखना पड़ेगा तुम क्या खुद से बैठ के सीख रहे थे खुद से बैठ के रिसर्च कर रहे थे खुद से बैठ के सोच रहे थे मैं कितने कितने ज्यादा चीजों में कितने ज्यादा जो भी एस्पेक्ट्स है इसके उनमें अपने आप को और आगे कर सकता हूं क्या मेरे इंटरेस्ट है
इसके अंदर कितने स्किल्स है जो कि मैं ऑलरेडी चा साल में सीख सकता हूं सीखो छोड़ो मास्टर कर सकता हूं मेरा इंटरेस्ट और जो भी मैं स्किल सीख रहा हूं इन दोनों की बुनियाद पे 4 साल बाद जब मैं निकल जाऊंगा यूनिवर्सिटी से मुझे ऑलरेडी पता होना चाहिए क्या-क्या जगह है मुझे जहां पे जाना है यानी मुझे पता होना चाहिए भाई कौन से कंपटीशन है कौन सी ज्योग्राफी है कौन सी लोकेशन है उनकी जहां पे आके मुझको फाड़ के हाथ में रख देना है पता है तुमको पता था तुमको कुछ भी पता था या फिर
बैठे थे यूनिवर्सिटी हमारी कराएगी एडमिशन हमारी नौकरी दिलवाए कीी यूनिवर्सिटी क्यक पैसे दिए इनको यूनिवर्सिटी एक मात्र मीडियम है यार तुम्हें कॉम्पेक्टली ऑर्गेनाइज फॉर्म में इंफॉर्मेशन को प्रदान करने का दैट्ची एक कंक्रीट स्ट्रक्चर्ड वे में सिखा रहा है सब कुछ तुम्हारा एफर्ट है इंटरनेशनल एजुकेशन ऐसे होती है यूनिवर्सिटी में तुम आओ ना आओ उहे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हें कुछ करना है करो नहीं फर्क पड़ता फेल हो जाओगे कोई स्कूल नहीं चल रहा वहां पे जो टीचर कागा गुस्सा होगा तुमने बढ़ाई कर र तु क्लास लिटरली फोन बैठ के मूवी देख हेडफोन लगाओ मूवी देखो
उन्ह कोई फर्क नहीं पड़ तुमसे सेल्फ स्टडी करनी पड़ती है सेल्फ इनिशिएटिव आना चाहिए प्रिपरेशन मोड प हो परफॉर्मेंस कितनी भयंकर करनी हैय तुम पर डिपेंड करता है कुछ हो जाए यार बैठे र फिर तुम इस लेवल परफॉर्म कर रहे हो तुम्हें लगता है कभी हर्षद आज नाम भी जानता क रहा होता या अच्छा यार बस जाने को मिल जाए यार पेरिस में ये मोटिवेशन होती उनकी अगर नीरज की मोटिवेशन ये होती अरे यार बस हमारे को फ्री ट्रिप मिल जा यार बस इतना करना है कि क्वालीफाई कर ले जीतना के तो भाई हमसे ब
कुछ हो जाए यार भाई इनकी मोटिवेशन है कि मेरी परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट होनी चाहिए मेरी परफॉर्मेंस मेरे अंदर तो सबसे बेस्ट है ही है फिर मैं कंपटीशन को देख के अपनी परफॉर्मेंस को कंपेयर करके उससे मोटिवेट होके और भयंकर कर रहा हूं यानी प्लस अल्ट्रा एक्सीड कर रहे हैं अब यानी मेरी परफॉर्मेंस मुझे लगता था कि यह मैं ऑलरेडी टच कर चुका हूं ये मेरी सबसे बेस्ट है फिर तुम कंपटीशन को देखते हो वो जो मोटिवेशन लाती है सोशल इमोशनल कंटे जिन की वजह से तुम कहते हो अब मैं इसको भी सरपास कर दूंगा ये
होती है कंपटीशन की वजह से इसको कहते हैं जोन ऑफ प्रॉक्सिमल डेवलपमेंट साइकोलॉजी में अपने जैसे और खतरनाक मास्टर भयंकर लेवल प परफॉर्मेंस के बगल में बैठते हो तो तुम्हारी परफॉर्मेंस उनकी वजह से और भयंकर होती चली जाती है तुम अलग लेवल प उनसे सीखते हो तुम लेकिन परफॉर्मेंस सोच ही नहीं रहे हो तुम में से कोई सोचता ही नहीं मेरी परफॉर्मेंस किस लेवल पे है वर्ल्ड में मैं क्या रैंक करूंगा अपनी चीज में कभी सोचा नहीं ये प्रश्न अपने से तुम बैठ के अभी तुमसे उस पॉडकास्ट में कोई तुमसे सिंपल एंड में एक पूरा
एग्जाम ले लिया जाए तुमसे 40 मिनट का तुम उसमें भी फेल हो जाओगे सच यही बता दे रहा हूं क्योंकि तुम उस वीडियो से कोई इंफॉर्मेशन नहीं लि हो लेकिन देखो तुम पॉडकास्ट देखो देखो और उसके बाद अपने आप को बताओ उल्लू मैं बहुत सीख लिया आप इंस्टेड ऑफ सिंपल अपने सामने चीजें खोल के अपने आप को एजुकेट करके लर्निंग के द्वारा अपने होराइजन ब्रॉडर करने की बजाय आप पॉडकास्ट को कर रहे हो नियुक्त कि भैया रिस्पांसिबिलिटी हम तुम्हें दे रहे तुम करोगे हमको स्मार्ट बनाओगे तुमसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं है तुम एक आलसी मूर्ख
हो तुमको बस बैठना है पालथी मार के दो कौड़ी का इजस्ट मीडियम चाहिए जिससे तुम एक्चुअल में कुछ नहीं सीखने वाले अरे किताब खोल ना मेहनत है वो अरे उसम दिमाग लगता है पढ़ना पड़ता है अरे सेंटेंस पढ़ रहे हैं भाई नहीं ऐसे बैस बैठ जाए सामने को प्ले कर हमसे करके हमको कुछ भी सूडो साइंस के नाम पे सुपरस्टिशन के नाम पे महामूर्ख पर्सपेक्टिव्स के नाम पे कुछ भी बोलता कहेंगे बात तो सही है सिस्टम वन लेवल थिंकिंग के हिसाब से हमको बहुत सही लग रही है डेनियल कानम डालना सिस्टम वन थिंकिंग डालना बात
तो बहुत ही सही कर दी अब मैं इसको नीचे टाइटल दूंगा कमेंट में बेस्ट ये इंसान बहुत इंटेलेक्चुअल है तू गधा है इसलिए तेरे को इंटेलेक्चुअल लग रहा है वो तू गधा है जो अपने पैर में कुल्हाड़ी वो गधा है तीसरा आता है एपेटाइट इव क्लूज तुम्हारी एपेटाइट क्या क्या है लस्ट हो गया प्लेजर हो गया बैठ के आराम से टाइम वेस्ट करना हो गया अरे यार फालतू के ड्रामा बहुत बढ़िया पेटाइट है ड्रामा आउटरेज जो तुम अभी बैठ के अपना सिंपल खोलते हो फोन तुम्हें क्यूज मिलते हैं जिनको देख के फिर तुम मुझे अब
यह कंज्यूम करना है इससे फिर रिवॉर्ड मिलेगा तुम्हें वो स्टिम लिमिट करना है सिंपल फोन यह सारी चीजें भयंकर लेवल पर लिमिट करो फोन में चाहे कितना पॉडकास्ट हो मैं कितने यूटर हो तुम्हारा कोई कोई भी सगा नहीं है सब अजनबी है सब चेहरे हैं जिनके नाम तुमने पहचान लिए हैं इनकी पहचान तुम नहीं जानते हो क्या है तुम ना इन इंसानों को जानते हो ना तुम मुझको जानते हो तुम किसी को कुछ नहीं जानते तो भूल जाओ तुम्हारी कोशिश ये होनी चाहिए कि मैं कंपलीटली कंपलीटली ऐसी जगह प ले जाऊं जहां पे ये जितने
लोग जो मुझे आज इनको मैं जानता हूं अपना दिल जोड़ के बैठा हूं पैरा सोशली प्यार करता हूं वो अनरिकॉग्नाइजेबल हो जाए तब तुम सही मायने पे उस पथ पे चल रहे हो जिसको कहते हैं डेवलपमेंट ऑफ एनी काइंड यार कल्ट वेशन ऑफ एनी काइंड इंटेलेक्चुअल हो विजडम हो गोल ओरिएंटेड हो मोटिवेशनल हो वो लेकिन तब हो रहा है जब ये स्रोत अनरिकॉग्नाइजेबल है यानी जीवन में सबसे इंपॉर्टेंट चीज क्या है जो भब कती है पनपती है तुम्हारी जिंदगी में बूम वाइब्रेट करती है वो है तेरी खुद की कॉन्शसनेस तेरा खुद का ख्याल तेरे जीवन
में तेरे खुद का अस्तित्व जब तक वो नहीं सबसे ज्यादा लाउडली वाइब्रेट कर रहा है तेरी खुद की प्लेंस में ऑफ परसेप्शन तब तक तू डिस्ट्रैक्टेड है तू किसी और की एनर्जी को अपनी पूरी एनर्जी दे दे रहा है तू जी रहा है लेकिन तेरी क्वीन भी कोई और ही है ये पैरा सोशल जिन लोगों को तू बना रखा है तू एक सिंपल वर्कर भी है तू एक एंट है जो काम कर रही है कॉलोनी में किसी और को सब कुछ प्रोवाइड करने में वन यू आर फुली कैपेबल ऑफ बिकमिंग द क्वीन और द किंग
तो किसी और को राजा क्यों मना रहा है भाई क्यों जितना ज्यादा यह स्टिम को अपने जीवन से तुम थोड़ा सा दूर करोगे उतना ज्यादा तुम अपने करीब आओगे उतना ज्यादा तुम अपनी जिंदगी के बारे में ध्यान ज्यादा दोगे उतना ज्यादा तुम सोचोगे क्यों क्योंकि ये चीजें तुम्हें सोचने का मौका ही नहीं देती मेरे दोस्त मेरी बात समझना मैंने आज दो कौड़ी का खाना खा लिया अब उसकी वजह से मैं भारी महसूस कर रहा हूं थका हुआ महसूस कर रहा हूं दो सिंपल सेंटेंस या वर्ड लेते हैं थका हुआ या भारी मुझे बताओ जो भी
थका हुआ भारी महसूस कर रहा है पसीना आ रहा है क्योंकि उसने खाना इतना भारी खा लिया है वो कहां अपने बार में सोचेगा तुम डिस्ट्रक्ट हो गए सिर्फ खाने की वजह से खाने तक में इतनी ताकत है कि वो तुमको भटका सकता है तो अब तोर है थोड़ा लेट ले थोड़ा आराम कर ले अरे अभी सोचने की बात ना करो भाई क्योंकि बुद्धि त्रस्त हो गई बॉडी को डबल रेट पे काम करना पड़ रहा है तो बॉडी एनर्जी इतना ज्यादा एक्सपेंड कर रही है कि आप सोचने के में वो हो रहा है कि अरे
यार तकलीफ हो रही है तो अब ये खाने तक की बात करो तो समझ रहे हो मैं क्या बात करना चाह रहा हूं एपेटाइट क्लूज सिमिलरली तुम अगर किसी क्यूज की वजह से तुम एक वीडियो प्ले कर देते हो जिसमें तुम्हारे को सुचवा नहीं जा रहा मैं ये नहीं कह रहा हूं इंफॉर्मेशन मिल रही है इंफॉर्मेशन मैं प्लीज कहूंगा कभी किसी [संगीत] youtube1 के पढ़ पढ़ के प्लीज पढ़ पढ़ के क्योंकि न्यूरोलॉजिकली डिफरेंट ब्रेन रीजंस इवॉल्वड होते हैं रीडिंग से रीडिंग के बेनिफिट्स अपार हैं तुम्हारी स्पीकिंग एबिलिटी बेटर होती है केशन एबिलिटीज बेटर होती हैं
तुम्हारी वोकैबुलरी बढ़िया होगी लिटरली कॉग्निटिव एबिलिटीज पे डायरेक्ट इंपैक्ट होता है जितना ज्यादा पढ़ोगे उतना ज्यादा तुम्हारी कॉग्निटिव एबिलिटीज बेहतर होंगी तुम्हारी वोकैबुलरी लेबोरेटरी करोगे इन माध्यमों पे जहां पे वो तुम्हारी सोचने की क्षमता कंप्लीट कह रहे हैं हम आउटसोर्स कर दे रहे हैं वो जो बता रहे हैं हम बस सुन ले रहे हैं अब वो सुन के कुछ रजिस्टर भी नहीं कि क्यों वो इतनी तेज बोल गया इंसान या फिर इतना आधे घंटे में इतनी इंफॉर्मेशन दे दी कि भाई कब रजिस्टर करें और हम भूल ग उसके बाद दूसरा वीडियो हमने प्ले कर लिया
अरे हम बैठे कहां उसके साथ पढ़ने में तो नहीं कर सकते ना पढ़ने में जितना तुम्हारा रेट ऑफ रीडिंग है उतना ही लगेगा टाइम उसके बाद अगर सोचना पड़ेगा तो तुम पॉज लेके सोचोगे तो जितनी इंफॉर्मेशन जो भी टॉपिक मिले मैं कहूंगा प्लीज स्विच कर लो पढ़ने पे खुद से पढ़ने पे पहला दूसरा अगर तुम्हें अपने जीवन के बारे में सोचना है तो तीन चार घंटा जिसमें लगेगा अगर तुम बैठ के वीडियो देख रहे हो लंबे-लंबे यानी कि भाई हम पॉडकास्ट देख रहे हैं किसी इंसान को जिसको ना जाना ना पहचाना जिससे हमें कोई मतलब
नहीं है जिसका नाम भी हमारे लिए जानना जानकारी एक एक्स्ट्रा जानकारी थी जीवन में एक कॉग्निटिव फालतू का लोड है मेरी मेमोरी में एक फालतू की इंफॉर्मेशन पड़ी उसका जीवन में एक्जिस्टेंस होता या ना होता अगर वो इंसान लेट्स से गलती से भाई उस दिन उसके पिताजी का स्पर्म निकल गया होता टॉयलेट में तुम्हारे जीवन में 0 पर फर्क पड़ रहा होता कि वो पैदा नहीं हुआ कभी वो सारा वक्त तुम इस्तेमाल कर सकते हो अपने जीवन में अपनी बातों में अपनी प्रोडक्टिविटी में अपनी परफॉर्मेंस में कुछ किसी तरह का ध्यान करने में किसी तरह
के एक्सप्लोरेशन में किसी तरह के इंटेलेक्चुअल एडवेंचर में जाने में किसी तरह के क्रिएटिव एक्सपीडिशन में जाने में अरे कोई एक्सक वेशन करो तुम आर्कियोलॉजिस्ट नहीं हो तो भी इमेजिन तो कर सकते हो ना कि किसी खयाल के एक्सक वेशन में जाओ नहीं और इन सारी चीजों में अपने आप को इंक्लूड कर रहा हूं बाहु बड़े-बड़े ट्यूबर बातें बड़ी-बड़ी छोक हैं लेकिन अपने आप को एक्सक्लूड कर देते हैं ये बायस होता है खुद का ना सिर्फ डायरेक्टेड बायस अपने आप को थोड़ी हम डालेंगे उस ग्रुप के साथ मैं डाल रहा हूं तुम्हारी जिंदगी में एक
हद के बाद मैं भी छलावा हूं मैं भी एक इल्यूजन हूं कौन हूं कुछ नहीं हूं यार इतना महत्व और अहमियत किसको दे रहे हो 8 बिलियन लोगों में से तुम्हारे 99.99% चेहरे तो देखे ही नहीं तो भाई स्टमल को रिस्ट्रिक्टर कंपलीटली अपने साथ बैठो खुद के साथ सिस्ट अमेंट करो सिस्टम्स खरीदो अगर तुम्हारे को खरीदने की चेष्टा है भाई अटैक मोड उठाओ उसके साथ काम करो उसमें खुर पेची करो इतनी सारी टेंप्लेट दे रखी है प्रॉब्लम सॉल्विंग टेंप्लेट है उसके अंदर तुम्हारी पॉइंटेड जर्नलिंग की टेंप्लेट है उसके अंदर अरे उसमें खुर पेची करो आप
जर्नलिंग करते हैं यार ये प्रॉब्लम चल ही है लाइफ में आप उसको तोड़ते हैं कंपलीटली इस टेंप्लेट के अंदर तोड़ते हैं अरे उसके साथ फ बैठो सोचो पैटर्न देखो इन सब चीजों में वक्त लगता है जितनी ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्विंग करोगे उतनी ज्यादा तुम्हारी जिंदगी में पहले तो प्रॉब्लम्स हल होंगी उतना तुम शार्प भी बनते चले जाओगे दूसरा अब ये बातें मैं कर रहा हूं तुम सुनोगे भूल जाओगे मैं तुमसे कह रहा हूं भाई मुझे सिंपल 5000 से 10000 लोग चाहिए ऐसे बाकि उसे मेरी कोई उम्मीद नहीं है कोई मेरा लास्ट के दो वीडियो देख लो
क्या मैं फालतू बात कर रहा हूं ढंग की बात कर रहा हूं कितने लोग देख रहे हैं अभी वई तुम सबसे दो कौड़ी के वीडियो देख लो तुम ड्रामा के वीडियो देख लो कॉन्शियसली देखो मैं अपना टाइम कैसे इन्वेस्ट करता हूं मेरा टाइम कहां जाता है कॉन्शियसली बी अवेयर एंड मैं कितना झूठ बोल रहा हूं अपने आप को कि मैं अपने आप को स्टिम में एंगेज करते करते कह रहा हूं नहीं ये तो मेरे को बेहतर ही कर रहा है ये मेरा बहुत हेल्प करता है ऑल यू हैव इज एन इंप्रेशन अ फीलिंग व्हिच इज
सेल्फ इनवेंटेड सबसे ज्यादा गंभीर अटेंशन अपनी लाइफ को दो योर लाइफ इज द एपिसोड योर लाइफ इज द स्टोरी योर लाइफ इज द मिशन सबसे इंपॉर्टेंट एस्पेक्ट तुम्हारी जिंदगी में तुम्हारी जिंदगी है इंपॉर्टेंट चीजें 50000 है अगर बात करने लग जाओ इंपॉर्टेंस की कितनी स्पीशीज है जिनका एक्सटेंशन होने वाला है लाइट्स की वजह से कितनी प्रॉब्लम हो रही है कुछ हैबिट डिस्ट्रॉय अभी लिस्ट खत्म नहीं होगी अगर हम द थिंग्स दैट आर इंपोर्टेंट की बात करने लग जाए उनमें से 99 पर चीजें पता भी नहीं है तुम्हें सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट एनी डे तुम्हारी जिंदगी में
तुम्हारी जिंदगी है उसको फिक्स करो अगर उसमें बहुत बेहतर लेवल प परफॉर्म कर रहे हो तो तुम्हारे पास एक्चुअल में पावर बनती है टू इंपैक्ट थिंग्स दैट यू रियली थिंक आर इंपोर्टेंट एज वेल इस वीडियो को गांठ बना के अपनी जिंदगी में डाल लो अपने पास हाथ में रख के या अपने गले में रख के इसको भाई जाने मत देना इसमें जो ख्याल है जो सोच है उसको जाने मत देना एक महीने बाद ये नहीं वापस भूल गए इसको कहीं लिख लो या फिर इसको अटैक मोड लेके उससे बांध लो भाई एक रिश्ता बांध लो
कि ये मेरा लाइफ स्टाइल है अब ये जो मैं वीडियो में बात करी मेरा लाइफ स्टाइल है रीडिंग ओवर एनी टाइप ऑफ कंसंट रीडिंग रीडिंग इज ल इंफॉर्मेशन कंजमेट परफॉर्मेंस इंक्रीमेंट मेरी लाइफ की प्रायोरिटी एंड स्टिम डिस एंगेजमेंट वादा कर रहे हो करें वादा है जिंदगी बल्ले-बल्ले हो जाएगी इंटेलेक्चुअली बल्ले-बल्ले हो जाओगे खूबसूरती से लेके खुशी तक सब कुछ बल्ले बले हो जाएगा बल्ले बल्ले कर लो
Copyright © 2024. Made with ♥ in London by YTScribe.com