कुछ शौक या फिर एडिक्शंस हमारे लिए बहुत ही ज्यादा भयानक होती हैं हमें यह पता भी होता है लेकिन फिर भी हम हर हद तक जाते हैं इन चीजों को पूरा करने के लिए और इनके जो रिजल्ट्स होते हैं वो मोस्ट ऑफ द टाइम्स बहुत भयानक होते हैं एक ऐसा इंसीडेंट मैं आज आपके सामने लेके आया हूं जो कि असम से है तो चलिए शुरू करते हैं इस इंसिडेंट की शुरुआत होती है एक लव अफेयर से यह लव अफेयर था अमर ज्योति डे और बंदना कलिता का ये दोनों एक दूसरे से बहुत ब ज्यादा प्यार
करते थे जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों शादी का प्लान करते हैं लेकिन यह जो टाइम स्पैन था यह बहुत ही कम था मतलब इनका रिलेशनशिप में आना और उसके बाद शादी का डिसीजन लेना लेकिन खैर दोनों यह डिसीजन लेते हैं और अपने-अपने घरों पर बात करते हैं लेकिन जो अमर ज्योति की मां थी शंकरी वो इस शादी से ज्यादा खुश नहीं थी लेकिन थक हार के बच्चों की मर्जी के आगे उसको झुकना पड़ता है और व इस शादी के लिए मान जाती है यह जो शंकरी डे थी यह बहुत ही ज्यादा अमीर थी मतलब इनके गुवाहाटी
में चार अपने ही बंगलो थे जिनमें से एक पे ये खुद रह रही थी और बाकी के तीन इन्होंने रेंट पे चढ़ाए हुए थे जिसका अच्छा खासा रेंट इनको आता था खैर अब जैसा प्लान था दोनों की शादी हो जाती है सब कुछ काफी हद तक नॉर्मल जा रहा था जो अमर ज्योति था वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था और वहीं उसकी मां को काफी रेंट आता था जो भी उनका अपार्टमेंट किराए पे था धीरे-धीरे लाइफ बढ़िया जा रही थी और वहीं जो बंदना थी वो धीरे-धीरे अपनी सांस का मन जीत रही थी
मतलब वो हर वो कोशिश कर रही थी कि उसकी सास उससे खुश हो जाए और आखिरकार यह सब हुआ भी फैमिली काफी खुश थी और उसकी सास भी अब इस शादी से बहुत ज्यादा खुश थी तो क्योंकि अमर ज्योति जॉब पे चला जाता था और बंदना घर पे मोस्ट ऑफ द टाइम्स अकेली होती थी तो उसकी सास ने उसको बोला कि उसे भी कुछ कर लेना चाहिए और जो भी उसके लिए पैसा चाहिए जो भी उसके लिए फाइनेंस करना है वो उसकी सास कर देगी यानी कि शंकरी डे कर देगी इसके लिए बंदना के दिमाग
में एक ही ख्याल आता है वो एक जिम ट्रेनर बनना चाहती थी बंदना शादी से पहले भी एक प्राइवेट स्कूल में पीटी टीचर थी बंदना ने इसी शौक को आगे भी कंटिन्यू रखा और जिम ट्रेनर बनने के लिए ट्रेनिंग की जिसका सारा खर्चा उसकी सास ने उठाया और उसके बाद उसने उसको एक जिम भी खोल के दिया जहां पे व खुद ही जिम ट्रेनर थी सब कुछ नॉर्मल चल रहा था लेकिन अचानक से चीजें थोड़ी सी बदल जाती हैं जो शंकरी थी उसने वंदना को कुछ भी पैसे देने से मना कर दिया कि अब वो
उसके फाइनेंस नहीं उठाएगी और वहीं वह अपने दूसरे घर में चली गई पहले जिस घर में ये इकट्ठे रह रहे थे वो गुवाहाटी के नूनमती में था और इसके बाद शंकरी जो कि बंदना की सास थी वो चली गई जू रोड तेनाली वाले घर पे जो कि इस घर से सिर्फ 5 किमी दूर था किसी को पता नहीं था कि आखिरकार रीजन क्या है खैर इसके बाद भी बंदना का जिम खुला था और जिम काफी अच्छा चल रहा था तो वहीं पे वोह काम करती रही वहीं पे वो जिम ट्रेनर बनी रही लेकिन धीरे-धीरे एक
दिन बहुत अजीब चीज होती है बंदना पुलिस स्टेशन पहुंचती है एक कंप्लेंट लिखाने और ये जो कंप्लेंट थी ये उसके हस्बैंड और सास की मिसिंग कंप्लेंट थी उसने बताया कि दोनों काफी टाइम से गायब हैं और दोनों ही नहीं मिल रहे हैं और इस चीज के लिए बंदना बहुत ही ज्यादा परेशान थी खैर पुलिस ने कंप्लेंट लिखी और वह अपने काम पर लग गए लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद भी इस चीज पे कोई भी रिजल्ट नहीं आया तो बंदना बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाती रहती थी पुलिस भी चाहती थी कि वो इस केस
को सॉल्व करें लेकिन कहीं से भी पुलिस को लीड ही नहीं मिल रही थी यह जो बंदना ने केस फाइल किया था यह किया था 27 अक्टूबर 2022 को लेकिन इसके बाद भी लगभग एक महीना बीत गया था लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रही थी उनको कहीं से भी लीड नहीं मिल रही थी वंदना पुलिस स्टेशन जाज के थक गई थी अब उसने बोला कि वो सीआईडी में यह कंप्लेन लिखा चाहती है वह चाहती है कि यह जो केस है यह सीआईडी को सौंप दिया जाए लेकिन पुलिस अभी भी अपने
एंड से पूरी कोशिश कर रही थी लगभग दो महीने बीतने के बाद यह जो केस था यह एक नया मोड़ लेता है अक्टूबर 2022 में मतलब बंदना के केस फाइल करवाने के लगभग दो महीने के बाद जो शंकरी थी जो कि बंदना की सास थी उसका एक नेफ्यू पुलिस स्टेशन जाता है जिसका नाम था निर्मया डे और वह पुलिस में एक कंप्लेंट लिखा था है कि उसको लगता है कि जो उसकी बुआ है शंकरी डे और साथ ही उनका बेटा अमर ज्योति डे उन दोनों को वंदना ने ही अगवा करके रखा हुआ है और व
पुलिस को यह भी बताता है क्योंकि जो शंकरी डे थी उनके कार्ड से लगातार एटीएम से पैसे विड्रॉल हो रहे थे यह सुनके पुलिस चौक जाती है पुलिस को समझ नहीं आता कि जो लेडी इतने टाइम से यहां पे आ रही थी हमारे पास कंप्लेंट लिखाने वह यह सब कर सकती है क्या खुद से और अगर उसने ही यह सब कुछ किया है तो वह इतनी सीरियस क्यों है इस केस को लेके खैर जैसे ही वह जाता है थोड़े ही टाइम के बाद बंदना भी पुलिस स्टेशन आती है और वह भी सेम केस फाइल करवाती
है निर्मया के अगेंस्ट जो कि बंदना के अगेंस्ट केस फाइल करके गया था और बंदना सेम चीज उसके बारे में कहती है कि शायद वही उसके एटीएम से पैसे निकलवा रहा है और उसी ने इन दोनों को अगवा किया है अब पुलिस फिर से परेशान क्योंकि उनको थोड़ी सी लीड मिली थी लेकिन इसके बाद उनको फिर समझ नहीं आए कि आखिरकार अब वह करें तो करें क्या इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरास खंगालना शुरू कर दिए और वो भी आसपास के सारे एटीएम के बहुत टाइम बीतने के बाद फाइनली पुलिस को एक एटीएम में एक
फुटेज दिखाई देती है यह जो फुटेज थी व ये किसी और की नहीं बंदना की थी जो कि अपनी सास की एटीएम से पैसे निकलवा रही थी पुलिस बंदना को उठा लेती है जब पुलिस पूछताछ करती है तो बंदना उनको बताती है कि उसको निर्मया पे डाउट था और क्योंकि पुलिस उसके अगेंस्ट कुछ भी एक्शन नहीं ले रही थी तो वह खुद से यह सब कुछ कर रही थी सो दैट निर्मया पुलिस की थोड़ी सी कंसंट्रेशन में आए और पुलिस उसके बारे में भी पूछताछ करना शुरू करे ताकि वो कलपी तक पहुंच स क्योंकि बंदना
को लगता है कि वही असली कल्प्रिट्स में कल्प्रिट्स को समझना है कि आखिरकार वह करें तो करें क्या खैर इसके बाद उन्होंने बंदना को वापस भेज दिया लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस को डाउट पढना शुरू हो गया था बंदना पे तो पुलिस ने बंदना के पड़ोसियों से पूछताछ करनी शुरू की कि आखिरकार मैटर क्या है और बंदना का बिहेवियर कैसा है अपने अड़ोस यों पड़ोसियों से या फिर वह घर पर कैसे रहती है तो अड़ोस पड़ोस वाले लोगों ने बताया कि उनको यह आईडिया तक नहीं था कि इसका जो हस्बैंड है वह इसके साथ रह
नहीं रहा है उनको लगता था कि उसके घर पे मर्द कोई ना कोई रहता है इसके अलावा एक और बहुत चौकाने वाली बात थी पड़ोसियों ने बताया कि वंदना कुछ मंथ्स पहले अपने घर की छत पे कुछ जला रही थी जिसकी लपटे बहुत ही ज्यादा थी लेकिन उनको लगा कि शायद वह कचरा जला रही है लेकिन आखिरकार कचरा वह छत पे क्यों जला रही थी पुलिस ने जैसे ही ये बात सुनी वह छत पे देखने गए लेकिन छत पे अनफॉर्चूनेटली फिर से कुछ भी नहीं था लेकिन पु को फिर डाउट हुआ कि अगर कचरा होता
तो व डस्ट बीन में होता अगर यहां पे बंदना ने कुछ जलाया है तो कुछ ना कुछ तो दाल में काला जरूर है और वह भी बंदना की तरफ से इसके बाद पुलिस फिर से बंदना को उठा लेती है बंदना ने पहला केस फाइल किया था अगस्त 2022 में लेकिन अब धीरे-धीरे यह फरवरी का टाइम आ गया था जब पुलिस बंदना को फिर से पुलिस स्टेशन लेकर गई और इस बार उन्होंने बंदना को रिमांड पे लिया जैसे ही उन्होंने बंदना को रिमांड पे लिया एक बहुत भयानक सच उनके सामने आया जो शायद उन्होंने कभी भी
जिंदगी में नहीं सोचा था स्पेशली जब बंदना पहली बार पुलिस स्टेशन में आई थी कंप्लेंट लिखवाने असल में बंदना जानती थी कि अमर ज्योति बहुत ही ज्यादा रिच है मतलब उसकी मां जो है उसकी ठीक-ठाक प्रॉपर्टी है और उनको इनकम भी बहुत अच्छी आती है मंथली और इसीलिए वह दोनों रिलेशनशिप में भी आए थे लेकिन अमर ज्योति इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता था और वहीं दूसरी तरफ बंदना के इंटेंशंस हमेशा ही उसके पैसे ठने के थे लेकिन खैर वो चाह ती नहीं थी ऐसा कुछ हो जो आगे हुआ इसके बाद असल में शादी
के बाद से ही वंदना अमर ज्योति से सेटिस्फाइड नहीं थी और इसके लिए वह हमेशा मर्दों के अराउंड रहना चाहती थी वो पहले से ही इस तरह की ही लेडी थी इसलिए जब उसकी सास ने उससे पूछा कि वो क्या करना चाहती है तो उसने एक जिम खोलने का प्लान किया ताकि वो मर्दों से घिरी रह सके उसको नए-नए मर्द मिलते रह और इसलिए उसने ये जिम खोला था और जिस इंटेंशन से उसने ये जिम खोला था वो काम होना भी शुरू हो गया था वहां पे बहुत सारे जो मर्द थे वो आते रहते थे
लेकिन अभी तक बंदना में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह किसी से बात कर सके इस चीज के बारे में या फिर किसी को टच कर सके इन एप्रोप्रियेट शंस आए कि शायद बंदना के इंटेंशंस कुछ इस तरह के हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था अभी तक लेकिन कुछ टाइम के बाद ही बंदना के जिम में दो लड़कों ने एडमिशन ली इन दोनों के नाम थे धनती डेका और अरूप डेका अरूप डेका की ऐज थी 27 इयर्स और वहीं धनती डेका की ऐज थी 32 इयर्स धनती डे का एक ड्राइवर था जो कि एक
टैक्सी चलाता था और साथ ही जो अरूप था वो उसका फ्रेंड था वहीं जो बंदना की एज थी वो भी 31 इयर्स ही थी तो क्योंकि ये ऑलमोस्ट सारे सिमिलर एज के थे तो इनकी थोड़ी बात बात होना शुरू हो गई और साथ ही बंदना को यह भी लगता था कि जिस तरह से ये दोनों बंदना को देखते हैं वो बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है बंदना जो चाहती थी शायद उन दोनों के इंटेंशंस भी वही थे और एक दिन मौका देख के बंदना ने उन दोनों को अपने घर पे इनवाइट कर लिया जब उसका पति
घर पे नहीं था जैसे ही वो दोनों घर पे गए ओबवियसली उन दोनों के इंटेंशंस भी यही थे और वहीं बंदना ने भी अपने घर पे थोड़े उसी तरह के कपड़े पहने थे ताकि वह देख के उसको थोड़ा सा एक्साइटेड हो और वैसे ही वहां पे हुआ धीरे-धीरे वो मोमेंट बना और ये तीनों एक साथ ही इंटीमेट हुए जिसके बाद ये चीजें बहुत फ्रीक्वेंसी मतलब उनके लिए ये एक तरह से काफी नॉर्मल हो गया था और शायद इसीलिए पड़ोसियों को डाउट भी नहीं हुआ कि अमर ज्योति घर पे नहीं है क्योंकि उसके घर से मर्दों
का आना जाना मर्दों की आवाजें यह नॉर्मल था आती रहती थी काफी हद तक तो पड़ोसियों को लगता था कि शायद अमर ज्योति भी घर पे है लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि असल में वहां पे हो क्या रहा है अब क्योंकि जो बंदना थी वह इस मैटर में खुल चुकी थी तो धीरे-धीरे काफी सारे लोग थे जो उस जिम में आते थे और बंदना मोस्टली हर इंसान को ट्राई करती थी इन एप्रोप्राइटिंग के इंटेंशंस को मैच कर रहे हैं वो उस इंसान को घर पे इनवाइट करती थी और उनके साथ भी वैसे
ही इंटीमेट होती थी यह बंदना को बहुत नॉर्मल लग रहा था उसको लग रहा था कि अमर ज्योति को इसके बारे में कभी भी पता नहीं चले और वह इसी तरह से जो उसकी इच्छाएं हैं उनको पूरी करती रहेगी धीरे-धीरे यह सब कुछ होता जा रहा था बहुत सारे लोग जैसे मैंने आपको बताया बंदना के घर पे जाते थे लेकिन स्पेशली अरूप डेका और धनती डेका ये बहुत फ्रीक्वेंसी दोस्ती थी और अगर बहुत सारी रिपोर्ट्स की माने तो यह भी था कि जो बंदना थी वो धनती के साथ ऑलमोस्ट रिलेशनशिप में ही आ गई थी
वोह एक दूसरे को उसी तरह से ट्रीट भी करते थे लेकिन जब भी वह इंटीमेट होते थे तीनों एक साथ ही होते थे अब इसके बाद ऐसा ही एक मोमेंट था जब यह तीनों इंटीमेट हो रहे थे दिन का टाइम था और तभी अमर ज्योति घर पहुंचता है वह देखता है कि उसके घर के बाहर वही टैक्सी लगी हुई थी जो कि धनती डेका की थी तो वो यह सोचता है कि जो बंदना है वह खुद से ही बुलेट चलाती थी उसके पास बुलेट है तो आखिरकार उसने टैक्सी बुलाई क्यों है और दूसरी बात उसने
बंदना से थोड़ी देर पहले ही फोन पर बात भी की थी वह जानता था कि घर पे कोई है भी नहीं बंदना के सिवा और यह टैक्सी बंदना कहीं जाने के लिए यूज भी नहीं करने वाली उसको थोड़ा डाउट होता है वह अपने घर की तरफ जाता है लेकिन घर के अंदर पहुंचते ही व देखता है दरवाजा अंदर से लॉक था तो उसको थोड़ा सा और डाउट होता है वह जब एक विंडो से देखता है जाके तो जो अंदर वह देखता है वह बहुत ही ज्यादा भयानक था वो देख के अमर ज्योति के पैरों तले
से जमीन ही खिसक गई अंदर बंदना दो मर्दों के साथ कॉम्प्रोमाइजिंग सिचुएशन में थी यह देख के अमर ज्योति बहुत ही ज्यादा गुस्सा हो जाता है और वह दरवाजे को जोर-जोर से नौक करना शुरू कर देता है और चीखना शुरू कर देता है जिसके बाद यह दोनों अरूप और धनती वहां हां से अपने कपड़े लेकर भाग जाते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ बंदना को समझ नहीं आ रहा था कि वह करे तो करे क्या क्योंकि अमर ज्योति ने खुद सब कुछ देख लिया था और वह अब सिर्फ उससे डाइवोर्स चाहता था इसी के लिए वह
बार-बार बोले जा रहा था दूसरी तरफ बंदना उससे काफी माफियां मांग रही थी वो चाहती थी उसी के साथ रहना उसने कितनी बार बोला कि वह अब यह गलती कभी भी नहीं करेगी लेकिन अमरज्योति समझ गया था कि जो कुछ भी उसके घर पे हो रहा था वो पहली बार तो नहीं हो रहा था काफी टाइम से ये हो रहा था और वह अभी नहीं सुधरी तो आगे भी नहीं सुधरेगी और और इसी के चलते उसने उसको माफी देने से मना कर दी और उसने क्लीयरली बोल दिया कि वो डाइवोर्स ले लेगा उससे बहुत जल्द
लेकिन दूसरी तरफ बंदना समझ गई थी कि अगर वो उससे डाइवोर्स लेती है तो उसको एलुमनी में कुछ भी नहीं मिलेगा क्योंकि जो कुछ भी ये प्रॉपर्टी थी ये सारी की सारी शंकरी डे के नाम पे थी जो कि अमर ज्योति की मां थी अमर ज्योति के अपने नाम पे कुछ भी नहीं था और इसीलिए उसने एक प्लान बनाया और जिसके लिए वो देरी भी नहीं कर सकती थी उसको लग रहा था कि कहीं अमरज्योति अगर बाहर जाकर डाइवोर्स का केस बनवा लेता है है तो वह पकड़ी जाएगी अगर उसके बाद वह कुछ भी अमर
ज्योति को करेगी क्योंकि डाउट सीधा उसी पे आएगा तो अगले ही दिन इससे पहले कुछ हो तो दिन में जब अमर ज्योति अपने ऑफिस गया हुआ था तो पीछे से बंदना धनती को लेके अपनी सास के घर पे जाती है जहां पे वह अपनी सास को बातों में उलझा देती है और पीछे से धनती उस परे अटैक कर देता है जिस वजह से वो थोड़ी अनकॉन्शियस हो जाती है और जिसके बाद ये दोनों मिलके अपनी सास को मार देते हैं उसके शरीर के वो टुकड़े करते हैं जिनको वह तीन पॉलिथीन बैग्स में भरते हैं और
इन तीनों बैग्स को वह एक फ्रिज में रख देते हैं जो कि उसकी सास के ही घर में था लेकिन इस सब के चलते जो भी अंदर खून बिखरा हुआ था उसको साफ करने के लिए उनको बहुत सारे कपड़े लगते हैं और इन्हीं कपड़ों को वो अपनी गाड़ी में रखते हैं वापस और वापस अपने दूसरे घर पे चले जाते हैं जहां पे वह अमर ज्योति के साथ रह रही थी अब वो अमर ज्योति का वेट करती है जैसे ही अमर ज्योति अपने घर आता है तो वो उसकी ड्रिंक में उसको मिलाकर कुछ दे देती है
जो कि सेडेटिव्स थी यह पीते ही अमर ज्योति अनकॉन्शियस हो जाता है जिसके बाद वह अमर ज्योति के साथ भी से ही करते हैं उसको भी तीन पॉलिथीन बैग्स में भरते हैं और फ्रिज में रख देते हैं इसके बाद साफ सफाई करने के बाद जो कपड़े थे उन्हीं को ले जा के वो अपनी छत पे जला देती है जो कि पड़ोसियों ने उसको जलाते हुए देखा भी था लेकिन इसके बाद भी ये जो दोनों बॉडीज थी ये काफी दिनों तक फ्रिज में ही थी जिसके बाद 27 जुलाई को वंदना धनती को साथ लेकर जाती है
रात को लगभग 3:00 बजे के अराउंड वो अपनी सांस शंकरी के शरीर के टुकड़ों को चेरापूंजी के एक गांव जिसका नाम सोहड़ा था वहां पर जाकर फेंक देती है वहां पर वह उसको डिस्पोज करके वापस अपने घर आ जाते हैं उसके बाद वह नॉर्मली ही रहते हैं लगभग कुछ दिन बीत जाने के बाद 20-22 दिन के बाद यानी कि लगभग 19 अगस्त को व अमर ज्योति के भी शरीर के टुकड़ों को निकालते हैं फ्रिज में से जिनको वह मेघालय के जंगलों में जाकर डिस्पोज करके आते हैं जिसके बाद उनको लग रहा था कि शायद सब
कुछ नॉर्मल रहेगा लेकिन असल में पुलिस जब ढूंढने पे आती है तो कल्पित चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस उसको पकड़ ही लेती है लेकिन जमाना आजकल का कितना ज्यादा क्रूअल हो गया है जैसे ही बंदना ने धनती और अरूप के साथ मिलके अमर ज्योति के साथ यह सब कुछ किया था उसके बाद भी उसी रात को वो सेम घर में इंटीमेट भी हुए थे खैर इसके बाद सारा कन्फेशन करने के बाद पुलिस बंदना को लेके उन्हीं स्पोर्ट्स पे जाती है जहां पे उन्होंने ये बॉडी के टुकड़ों को फेंका हुआ था खैर जब
सांस वाली साइड जाते हैं तो वहां पे उनको सांस के शरीर के टुकड़े मिलते हैं लेकिन उसका सर उसको कहीं पे भी नहीं मिलता दूसरी तरफ जब वह अमर ज्योति के शरीर के टुकड़ों को ढूंढने जाते हैं तो अमर ज्योति का कोई भी टुकड़ा उनको मिलता ही नहीं है और इस सारी चीज का बंदना को कोई रिग्रेट भी नहीं था जब पुलिस उसको पकड़ के लेकर जा रही थी तो वो पुलिस की बैन में हंसते हुए जा रही थी जैसे उसने कुछ किया ही नहीं है या फिर जो उसने किया है उसका उसको रिग्रेट ही
नहीं है या फिर यह कहें कि वो जानती थी कि वो थोड़े ही टाइम में बाहर आने वाली है और वैसे ही थोड़े ही टाइम बाद हुआ भी ये तीनों के तीनों बेल पे बाहर भी आ गए खैर जब वंदना के डैड से इस चीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर उनकी बेटी सच में कल्प्रिट्स उसको गोली मार देनी चाहिए और साथ ही उनको भी बंदना ने अंधेरे में रखा हुआ था उनको बंदना ने यह तक नहीं बताया था कि उसके जो हस्बैंड और सास हैं वह मिसिंग है और साथ ही
उसने यह भी नहीं बताया था कि वोह पुलिस में कंप्लेंट भी कर चुकी है इसके लिए वह जब भी उससे पूछते थे उसके हस्बैंड और सास के बारे में वह हमेशा यही बोलती थी कि सब ठीक है सब अच्छे हैं खैर जैसा मैंने आपको बताया लोग अपने शौक या फिर एडिक्शंस को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं चाहे वह जानते हो कि उनके रिजल्ट्स किस तरह के मिलने वाले हैं जैसा इस केस में था सो आई रियली होप आप अपना ध्यान रखेंगे और इस तरह की चीजों में इंडल्स होने से
बचेंगे सी यू नेक्स्ट टाइम इन द नेक्स्ट वीडियो बाय-बाय