दुनिया के सारे काम आज एआई से हो रहे हैं तो क्या हम एआई से एक youtube1 भी खर्च नहीं करूंगा और साथ ही साथ मैं इस वीडियो में यह भी बताऊंगा कि वो क्या गलती है जिसकी वजह से आपकी एआई वाली चैनल्स मोनेटाइज नहीं होते तो चैनल स्टार्ट करने से पहले हमें डिसाइड करना है कि हम किस निश में अपना चैनल खोलना चाहते हैं तो बिना ज्यादा अपना दिमाग लगाए हम जाएंगे सीधा चैट जीपीटी पे और उससे टॉप 20 निशस पूछेंगे youtube4 पैसे कमाने के लिए खोलते हैं अब यहां पे बिना ज्यादा समय लिए ज
जेपीटी में youtube2 निशस बता देगा जिसमें आपको अच्छी खासी अर्निंग हो सकती है फिर आप इस लिस्ट में से अपने नॉलेज के हिसाब से या फिर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई एक नीश चूज कर सकते हैं फॉर एग्जांपल हम यहां पे चूज करेंगे पर्सनल डेवलपमेंट एंड सेल्फ इंप्रूवमेंट अब अपने चैनल की नीश डिसाइड करने के बाद आपको अपने चैनल का नामकरण करना है तो हम दोबारा जाएंगे चैट जेपीटी के पास और उसे बताएंगे कि हम सेल्फ इंप्रूवमेंट से रिलेटेड तो हमें यूनिक 50 नेम सजेस्ट करो और ये सेकंड्स में 50 नेम जनरेट कर देगा
जिसमें से आप चूज कर सकते हैं फॉर एग्जांपल हम यहां पे चूज करेंगे प क्यू अब नामकरण करने के बाद हमें अपने चैनल की मुंह दिखाई करनी है यानी अपना लोगो सेट करना है तो हम चले जाएंगे लेका नाम की इस वेबसाइट पे जहां पे हम अपने टेक्स्ट को लिख के इमेज जनरेट कर सकते हैं फॉर एग्जांपल मैं अपनी नीच को ध्यान में रखते हुए यहां लिखूंगा पावरफुल मैन और ये मुझे एक से एक आर्टवर्क शो कर देगा जिसको मैं अपने लोगो में लगा सकता हूं और अगर आपको इसमें से कोई एक इमेज पसंद आ
जाती है तो आप उस इमेज स्टाइल को और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर सकते हैं है अब यहां पे मुझे ये इमेज अपने लोगों के लिए परफेक्ट लग रहा है तो हम इसे डाउनलोड कर लेंगे और जाएंगे pf.com पे जहां पे अपनी इमेज को अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट हमें अलग-अलग बैकग्राउंड में हमारे लोगों को लगा के दिखा देगा जिसे आप चाहे तो एडिट भी कर सकते हैं और फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं अब चैनल प्रोफाइल अच्छे से सेट होने के बाद हमें स्टार्ट करना है कंटेंट से लेकिन कंटेंट बनाने से पहले हमें पता
होना चाहिए कि हम किस टॉपिक पे अपनी वीडियो बनाना चाहते हैं क्योंकि पर्सनल डेवलपमेंट और सेल्फ इंप्रूवमेंट एक बहुत ही बड़ी कैटेगरी है तो अपना दिमाग ना लगाते हुए हम सीधा जाएंगे कंप्यूटर के दिमाग पे यानी चैट जीपीटी के पास और उससे पूछेंगे कि हमारे नीस्ट में कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है youtube1 मोस्ट सर्च टॉपिक्स दिखा देगा लेकिन ये सारे भी काफी बड़े टॉपिक्स हैं तो इसे हम और ज्यादा नैरो डाउन करेंगे और पूछेंगे कि प्रोडक्टिविटी हैक के अंदर कौन से टॉपिक सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं और ये
हमें थोड़े और सब टॉपिक्स बता देगा जिसमें से हम आपको अभी टाइम मैनेजमेंट पे कंटेंट बना के दिखाएंगे अब टॉपिक मिल जाने के बाद आपको तैयार करनी है एक स्क्रिप्ट जो आपकी वीडियो को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाएगी अब स्क्रिप्ट लिखने के कई सारे अलग-अलग वेज होते हैं कई लोग सिर्फ बुलेट पॉइंट्स के बेसिस पे अपनी स्क्रिप्ट लिखते हैं तो कई को एक फॉर्मेट चाहिए होता है लेकिन मैं आपको पूरी स्क्रिप्ट ैयार करके दिखाऊंगा वो भी सिर्फ चैट जीपीटी से तो सबसे पहले हम चैट जीपीटी को कहेंगे कि हमें टाइम मैनेजमेंट के ऊपर एक youtube3
पीटी आपको पूरे एक फॉर्मेट में आंसर देगा जहां वो इंट्रोडक्शन से स्टार्ट करेगा फिर पॉइंट्स को कवर करेगा और फिर कंक्लूजन और एक सीटीएए यानी कॉल टू एक्शन और आपकी स्क्रिप्ट को एंड कर देगा लेकिन ओबवियसली आप अपनी वीडियो ऐसे तो नहीं बना सकते आपको एक डिटेल स्क्रिप्ट चाहिए होगी जिसके लिए हम एक प्रोमट लिखेंगे अब जैट सटी पे प्रोमट लिखने का एक प्रॉपर तरीका होता है जोन लोगों को नहीं पता अगर आप चैट जीबीटी को प्रोफेशनल वे में यूज़ करना चाहते हैं तो आपको इस वे में अपना प्रोमट लिखना चाहिए जहां आप चैट जीबीटी
को पहले बता रहे हैं कि उसे किस तरह काम करना है जैसे मैंने यहां पे कहा है कि उसे एक यूटर की तरह काम करना है जो कि पर्सनल डेवलपमेंट और सेल्फ इंप्रूवमेंट की नॉलेज रखता हो फिर उसे आपको अपने काम के बारे में डिटेल्स देनी है जैसे यहां पे मैंने बताया है कि मेरी वीडियो हाउ टू डू टाइम मैनेजमेंट के बारे में है और फिर आपको चैट जीबीटी को बताना है कि उसे क्या करना है जैसे कि मैंने यहां पे बताया कि मुझे एक स्क्रिप्ट चाहिए जिसमें सारी स्ट्रेटेजी और टाइम मैनेज करने की जो
कि प्रोडक्टिविटी को इंक्रीज करने में हेल्प करे और फिर हम इस प्रोमट को रन कर देंगे अब आप देख सकते हैं कि इसने मुझे हर टाइटल के साथ क्या चीज शो करनी है ये भी दिखाया है और साथ ही मेरे सारे पॉइंट्स को एक फॉर्मेट में प्रेजेंट कर दिया है जिससे मैं डायरेक्टली अब वॉइस ओवर जनरेट कर सकता हूं बिना कुछ ज्यादा ऐड या सबट क्ट किए लेकिन ये स्क्रिप्ट इंग्लिश में है और हो सकता है कि आप अपना चैनल हिंदी में खोलना चाहते हैं तो हम चैट जीबीटी को बोल सकते हैं कि ऊपर लिखे
सारे पॉइंट्स को इंग्लिश में कन्वर्ट करें जो कि हिंदी और इंग्लिश का मिक्सचर है क्योंकि पूरी हिंदी आपकी ऑडियंस को भी समझ नहीं आएगी तो इसके बाद चैट जीपीटी हमें रेगुलर बोलचाल वाली लैंग्वेज में स्क्रिप्ट तैयार करके दे देगा जिससे हम वॉइस ओवर जनरेट कर सकते हैं हैं अब यहां पे लोगों को काफी ज्यादा कंफ्यूजन है कि एआई से जनरेट वॉइस के साथ चैनल मोनेटाइज होगा या नहीं तो जवाब है एआई से जनरेट वॉइस के साथ चैनल मोनेटाइज होगा लेकिन टॉक टू स्पीच से जनरेट वॉइस के साथ नहीं अब दोनों में फर्क क्या है फर्क
ये है कि अगर आप कोई अच्छा एआई यूज करते हैं और उससे अपनी वॉइस जनरेट करवाते हैं तो वो एक डीप फेक वॉइस बनाता है रियल ह्यूमन वॉइस को क्लोन करके वहीं अगर आप टेक्स्ट टू स्पीच का यूज़ करते हैं तो वो आपको बिल्कुल रोबोटिक वॉइस दे देता है फॉर एग्जांपल google2 स्पीच या फिर वॉइस प्रोवाइड करती है जिसको हल्का सा एडिट करके आप उसे मोनेटाइज भी करवा सकते हैं एग्जांपल के लिए काफी फॉरेन चैनल्स हैं जो एआई वॉइस यूज़ कर रहे हैं और वो मोनेटाइज भी है तो अब हम भी अपनी वॉइस तैयार करने
के लिए आ जाएंगे 11 लवस की वेबसाइट पे और साइन अप करेंगे साइन अप करने के लिए हम एक टेंपररी मेल का यूज करेंगे रीजन मैं आगे बताऊंगा साइन अप करने के बाद ये आपको आपके मेल पे एक वेरिफिकेशन लिंक भेजेगा तो आपको अपने टप मेल वेबसाइट पे आ जाना है और यहां से अपने इनबॉक्स में जाके अपने मेल को वेरीफाई कर लेना है जिसके बाद आप वापस से 11 लेस पे डायरेक्ट हो जाएंगे जहां पे आपको अब साइन इन करना है और आप यहां पे डायरेक्ट हो जाएंगे अब सेटिंग्स में आपको एडम की वॉइस
को चूज कर लेना है जो कि कुछ इस तरह की है अलाउ द वर्ल्ड टू लिव एज इट चूस एंड अलाउ योरसेल्फ टू लिव एज यू चूज इसके बाद आपको सेटिंग में कोई भी चीज नहीं छेड़नी है और अपनी स्क्रिप्ट को पेस्ट कर देना है अब आप एक टाइम पे सिर्फ 2500 करैक्टर ही डाल सकते हैं तो हम अपनी स्क्रिप्ट को दो पार्ट्स में रिकॉर्ड करेंगे और जनरेट पे क्लिक कर देंगे जिसके बाद आप अपनी वॉइस को डाउनलोड कर सकते हैं अब आप एक मेल से सिर्फ 10000 करैक्टर तक की ही वॉइस जनरेट कर सकते
हैं इसलिए हम टेंपररी मेल का यूज़ कर रहे हैं ताकि बार-बार हम इसे चेंज कर सके और बिना पैसे द अपनी वॉइस जनरेट करते रह सके अब वॉइस जनरेट हो जाने के बाद कुछ ऐसी सुनाई देगी नमस्कार दोस्तों पी क्यू में आपका स्वागत है अब वॉइस ओवर डाउनलोड कर लेने के बाद आप जिस भी वॉइस एडिटिंग सॉफ्टवेयर या ऐप का यूज़ करते हैं वहां पे जाके अपनी फाइल को इंपोर्ट कर लेना है अगर आप पीसी में अपनी वॉइस एडिट कर रहे हैं तो आपको ऑड सिटी में अपनी वॉइस को सेलेक्ट करके यह सेटिंग्स अप्लाई कर
देनी है और अगर आप फोन से अपनी वॉइस को एडिट करते हैं तो आपको लेस ऑडियो एडिटर में अपनी वॉइस को इंपोर्ट करना है और यहां पे ये सेटिंग्स को अप्लाई कर देना है अब इन सेटिंग्स को मैंने डिस्क्रिप्शन में भी लिख दिया है ताकि आपका काम आसान हो जाए और यह करने के बाद हम अपनी वॉइस को एक्सपोर्ट कर लेंगे इसके बाद हम जाएंगे adobe.com पिक्टो एआई की वेबसाइट पे आ जाएंगे और टेंप मेल से एक टेंपररी मेल लेके फ्री टाइप पे क्लिक कर देंगे पासवर्ड सेट करने के बाद ये आपसे पेमेंट मेथड वेरीफाई
करवाएगा जहां पे आपको अपने कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी आप इवन डेबिट कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं और चिंता मत कीजिए यह बिल्कुल सेफ है और यहां पे आपके एक भी पैसे नहीं कटेंगे इसके बाद आपको कंटिन्यू पे क्लिक करना है और टप मेल में वापस जाके ओटीपी को फिल कर देना है फिर आपको यहां पे इस बॉक्स में टू मोनेटाइज ऑन youtube's टू वीडियो को चूज करना है जिसके बाद ये आपको आपकी स्क्रिप्ट लिखने के लिए बोलेगा तो चैट जीपीटी ने हमें जो स्क्रिप्ट इंग्लिश में दी थी उसे हम यहां पे कॉपी
पेस्ट कर देंगे और प्रोसीड पे क्लिक कर देंगे इसके बाद आपको एक एक टेंप्लेट चूज करना है ये आपको काफी सारे टेंपलेट्स अलग-अलग कैटेगरी के और सबटाइटल्स के डिजाइन के बेसिस पे दिखा देगा आप किसी को भी चूज कर सकते हैं और 16:9 पे क्लिक करने के बाद यह आपकी स्क्रिप्ट के अकॉर्डिंग सींस क्रिएट करने लग जाएगा इसमें यह थोड़ा टाइम ले सकता है उसके बाद ये आपको 11 लैब्स की नोटिफिकेशन भी दिखाएगा यानी अगर आपकी वीडियो इंग्लिश में है तो आप डायरेक्टली यहां से वॉइस ओवर जनरेट कर सकते हैं और ये आपकी वॉइस को
वीडियो से सिंक करके भी दे देगा इसके बाद आपको दिख रहा है कि पिक्टो ने आपके हर सेंटेंस के लिए एक अलग सीन क्रिएट कर दिया है और अगर आप चाहे तो यहां विजुअल्स में जाके प्रीमियम िप्स को चूज कर सकते हैं और अपने सींस को चेंज भी कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप अपने सबटाइटल की पोजीशन भी चेंज कर सकते हैं और अगर आपको लग रहा है कि आपका कोई सेंटेंस बहुत ही ज्यादा बड़ा है तो आप उसे ब्रेक भी कर सकते हैं और उन्हें अनलिंक करने के बाद अलग-अलग क्लिप्स भी लगा
सकते हैं इसके बाद आपको ऑडियो में काफी सारे बैकग्राउंड म्यूजिक्स भी मिल जाएंगे और वॉइस ओवर का ऑप्शन भी मिल जाएगा और उसी के बगल में आप अपनी वॉइस को भी अपलोड कर सकते हैं जिसको पिक्टो आपकी वीडियो के साथ सिंक कर देगा उसके बाद आप टेक्स्ट में जाके एक्स्ट्रा टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं और एलिमेंट्स में आपको काफी सारे इमोजीस और स्टीकर्स मिल जाएंगे टाइल में जाके आप अपने टेंप्लेट का स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं और उसी के नीचे ब्रांडिंग में जाके आप अपना लोगो इंट्रो या आउटो भी लगा सकते हैं और
उसके नीचे फॉर्मेट में जाके आप रेजोल्यूशन को चेंज कर सकते हैं अब आप देख सकते हैं कि हमारे स्क्रिप्ट के 55 सींस बने हैं और अगर आप चाहते हैं कि सबटाइटल्स हट जाए तो आप यहां पे क्लिक करके सबटाइटल्स हटा भी सकते हैं और सिर्फ क्लिप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रीव्यू करने के बाद आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं अब ये एक पेड एआई है तो आपको वीडियो में वटर मार्क भी आएगा और आप सिर्फ तीन वीडियोस ही जनरेट कर सकते हैं एक ईमेल से तो आपको बार-बार मेल्स चेंज करने
होंगे लेकिन अब हम एक वटर मार्क वाली वीडियो तो अपने चैनल पे अपलोड नहीं करेंगे तो हम एक वेबसाइट पे आएंगे जिसका नाम है ऑनलाइन वीडियो कटर और अपनी वीडियो को यहां पे अपलोड कर देंगे जिसके बाद आपको अपने वटर मार्क वाले एरिया को सेलेक्ट करना है और सेव पे क्लिक कर देना है और आपकी वीडियो से वटर मार्क गायब हो जाएगा और आपकी फाइनल वीडियो कुछ ऐसी दिखेगी नमस्कार दोस्तों पी क्यू में आपका स्वागत है जहां हम सेल्फ इंप्रूवमेंट और अब हमने अपना कंटेंट तो बना लिया लेकिन उसके लिए थंबनेल बाकी है थंबनेल का
डिजाइन सोचना सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है तो ओबवियसली हम अपना दिमाग तो नहीं नहीं लगाने वाले हैं और सीधा जाएंगे चैट जीवीटी के पास और उसे बताएंगे कि हमें अपने थंबनेल के लिए आईडिया चाहिए तो वो हमें कुछ सजेशंस देगा जिसके बेसिस पे हम अपना थंबनेल बना सकते हैं इसके बाद हम आ जाएंगे कैवा पे और 16:9 सिलेक्ट करने के बाद एक बिफोर और आफ्टर वाला फॉर्मेट रेडी कर लेंगे और कलर और टेक्स्ट का फॉन्ट सेट कर लेंगे उसके बाद हम एलिमेंट्स में जाके सर्च करेंगे स्ट्रेस टाइम रनिंग आउट और फिर हम फोटोस में जाके
कुछ अच्छी पिक्स देखेंगे अगर आप मैजिकल रिकमेंडेशन पे क्लिक करेंगे तो आपको उस जैसी और भी पिक्स मिल जाएंगी और ठीक ऐसे ही आप अच्छे से अच्छी पिक्स इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पि का साइज ठीक करने के बाद आपका थंबनेल तैयार हो जाएगा और इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं अब आपने अपनी नीज सिलेक्ट करने से लेके कंटेंट क्रिएट करने तक का सारा काम एआई के थ्रू कर लिया लेकिन अभी भी वीडियो का टाइटल और एसओ में रैंक करना बाकी है और ये आप कर सकते हैं विड आईक्यू की एआई से और ये
कैसे करना है इसके ऊपर मैं ऑलरेडी एक अलग से वीडियो बना चुका हूं तो आप इस वीडियो को जरूर देखना और अगर आपको 25 ऐसे आइडियाज चाहिए जहां पे आप बिना शक्ल दिखाए अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं तो इस वीडियो को जरूर देखना यहां पे मैंने 25 ऐसी निशस बताई हैं जहां पे आप अपना फेस दिखाए बिना ग्रो कर सकते हैं और ये काफी यूनिक निशस है जिसको किसी और ने कवर नहीं किया है