[संगीत] हाय शार्क मैं हूं कुणाल प्रसाद मैं हूं दीप्ति प्रसाद और विजुअल डिस्क्रिप्शन मैंने बारिशों के बादलों की तरह एक ग्रे सूट विद वाइट टॉप पहना है बाल मेरे कमर तक लंबे और खुले हुए हैं और हम दिल्ली से आए हैं शार्क्स जब भी हम पर्सन्स में डिसेबिलिटी की बेसिक प्रॉब्लम्स के बारे में बात करते हैं तब हम उनकी एंप्लॉयमेंट एजुकेशन एंड जॉब्स तक ही सीमित होते हैं बट व्हाट अबाउट देयर एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट तो सबके लिए है ना कभी आपने सोचा है कि पर्संस विद डिसेबिलिटी सिनेमा का लुफ कैसे उठाते होंगे नहीं ना इसीलिए आज
कुछ पलों के लिए एक दृष्टिबाधित व्यक्ति यानी पर्संस विजुअल इंपेयरमेंट की तरह एक बहुत ही फेमस वेब सीरीज का एक छोटा सा सीन को अनुभव करते हैं [संगीत] इस साउंड से सीन का क्या अंदाजा लगा कुछ समझ में ही नहीं आया राइट अब इसको एक बार और सुनते [संगीत] हैं होमी तिरंगे को रस्सी में डालकर पोल पर ऊपर करता है विक्रम बेहद खुशी से तिरंगे को देख रहा है झंडा धीरे-धीरे ऊपर जाता है होमी झंडे की रस्सी कसकर पोल पर बांध देता है तिरंगा बड़ी शान से हवा में लहरा रहा है तिरंगे को लहराते देखकर
विक्रम की आंखों में एक अलग ही चमक आ जाती है वो मुस्कुराते हुए होमी को देखता है जो अपनी गर्दन हिलाते हुए उसे देखता है कैसे एक ही झटके में आपको साउंड के पीछे में छुपे हुए सीन्स आपके ज़हन में उतरने लगे पर्सन विद विजुअल इंपेयरमेंट ऑडियो डिस्क्रिप्शन के जरिए किसी भी सीन किसी भी क्लिप को अच्छे से समझ सकते हैं एंड दैट्स व्हाट वी डू एट एक्सेल सिनेमा एक्सेल सिनेमा एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो एक कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म है जो डिस्ट्रीब्यूट करता है ऑडियो डिस्क्रिप्शन फॉर पर्सन विद विजुअल इंपेयरमेंट क्लोज कैप्शनिंग एंड साइन लैंग्वेज
फॉर पर्सन विद हियरिंग एंपेयर और आप सबके लिए डब्ड ऑडियो इनबल्टी लिंक एक्सl सिनेमा ऐप प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों जगह फ्री में उपलब्ध है यूजर्स सिर्फ इसे इंस्टॉल करते हैं किसी भी थिएटर किसी भी शो टाइम पर अपनी पसंदीदा मूवी सेलेक्ट करते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार ऑडियो डिस्क्रिप्शन क्लोज कैप्शनिंग या साइन लैंग्वेज को एंजॉय करते हैं बिना किसी को डिस्टर्ब किए पिछले एक साल में हमने 15 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर मूवीज को एक्सेसिबल बनाया है और उसके एक्सपीरियंस को हजारों विजुअली इंपयर्ड के लिए ट्रांसफॉर्म किया है शार्क्स आज हम हर जगह सिर्फ
कंटेंट कंज्यूम कर रहे हैं द वर्ल्ड इज एक्सप्लोरिंग विथ इट तो कोई भी इससे वंचित क्यों रहे इसीलिए एक्सेल सिनेमा एक गेटवे है एंटरटेनमेंट और मेन स्ट्रीम मीडिया से जुड़ने का और आज हमारी आस्क है 1.5 करोड़ इन एक्सचेंज ऑफ 1.5% इक्विटी इन आवर कंपनी एक्सेल सिनेमा योर अपॉर्चुनिटी फॉर साउंड इन्वेस्टमेंट दीप्ति जी एंड कुणाल जी थैंक यू फॉर योर पिच वो साउंड जो दिखाए थे अगर श्रीकांत की ट्रेलर दिखाई होता तो मैं इमीडिएटली चेक लिखते थे क्योंकि मुझे याद है श्रीकांत का मूवी एक्सेल सिनेमास पे उपलब्ध था जी और मुझे देखते हुए भी आप
थोड़ा पिच को मॉडिफाई करके वो इंक्लूड नहीं किया है उसके लिए थोड़ा टफ रहेंगे हम लाइक बट ब्रिलियंट आप थोड़ा एक्सेल सिनेमाज़ का इंस्पिरेशन क्यों आई है कहां से आया है और आप आप लोग क्या कर रही है थोड़ा बता दीजिए परवरिश मेरी दुबई में हुई एक दुबई किड्स से आज एक प्रेसिडेंट नेशनल अवार्ड हूं दुबई में मेरी बेसिक एजुकेशन स्कूलिंग मणिपाल से मैंने बीबीए किया है इन मार्केटिंग एंड कॉलेज में ही हम लोग मिल गए थे तो जल्दी शादी भी हो गई शादी मेरी एक पॉलिटिकल फैमिली में हुई जहां मैंने मेरी मदर इन लॉ
की छत्रछाया में यह सीखा कि सोशल इंपैक्ट फाइनेंशियल इंपैक्ट से ज्यादा बड़ा है एंड एक्सेल सिनेमा को हमने शुरुआत तो की थी मल्टीडम लैंग्वेजेस देने के लिए बट जब ये समझ में आया कि इसी टेक्नोलॉजी का यूज़ केस ऑडियो डिस्क्रिप्शन देने के लिए हो सकता है सिंस देन देयर वाज़ नो लुकिंग लैंग्वेज मेरी स्कूलिंग दिल्ली में हुई उसके बाद मैंने कॉलेज बिट्स दुबई से कंप्लीट किया और उसके बीच में ही मैं एक प्रोफेशनल कोर्स के लिए एमआईटी बॉस्टन से कंप्लीट करके आया एंड दैट वाज़ इन लेजर बेस सेंसर्स एंड इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम एट 100% स्कॉलरशिप
मैंने स्टार्ट किया सबसे पहला वेंचर दुबई के अंदर एक कनेटिक शैडलियर कंपनी का इनिशियल फेज में ही हमारे को बहुत सारी बुकिंग्स मिली हमने 11 मिलियन दम से ज्यादा का सेल बुक किया और उसके बाद 2012 में जाकर के मैं उस बिजनेस से एग्जिट किया एंड फाइनली 2018 में मैंने इन्हें जॉइ किया एक्सेस सिनेमा के साथ आप कह रहे हैं दो यूज़ केस है एक है डबिंग इन मल्टीपल लैंग्वेज जो आम यूज़ में आता है कोई भी यूज़ कर सकता है आई कैन यूज़ इट एनीबडी कैन यूज़ इट एंड एक सेकंड यूज़ केस को आपने
बर्थ दिया व्हिच इज़ एन एक्सेसिबल एक्सेसबल एक्सेसिबिलिटी यूज़ केस पहले यूज़ केस का इंस्पिरेशन क्या था वाज़ इट बिकॉज़ ऑफ़ कनेक्शंस इन द फिल्म इंडस्ट्री हु स्टार्टेड इट एंड व्हाई सो बैक इन 2012 मैं अपनी फैमिली को विजिट कर रही थी दुबई में पापा को जबरदस्ती में अवेंजर्स दिखाने लेके गई इंग्लिश मूवीस में डायलॉग डिलीवरी एक्शनंस थोड़े अलग होते हैं हमारी बात करने के तरीके से हेंस उनको मैं पूरी मूवी ट्रांसलेट करती रही पर जब मैं इंडिया आके देखा कि यही सेम अवेंजर्स मूवी हिंदी डब्ड वर्जन में अवेलेबल है तो आई वंडर्ड कि ये हर
जगह क्यों नहीं अवेलेबल हुआ इतनी सारी मूवीस बनती हैं मल्टीपल डब ट्रैक्स बनते हैं पर वो हर जगह क्यों नहीं अवेलेबल होता यूजर को ये फ्रीडम क्यों नहीं होता है तो ये प्रॉब्लम एक बार एक्सपीरियंस करने के बाद इसके ऊपर हम लोग सोचते रहे फिर एक्सेल सिनेमा आया तो आप कितने थिएटर्स में आप डिस्ट्रीब्यूट कर चुके हैं अभी तक 9000 प्लस सो फॉर एग्जांपल श्रीकांत मूवी रिलीज हुई वी अप्रोच टी सीरीज उनको अप्रोच किया उनकी मूवी की परमिशन ली कि हमको ऑडियो डिस्क्रिप्शन बनाना है उन्होंने बोला कि एज अ सर्विस आप ही ऑडियो डिस्क्रिप्शन बना
दो बिकॉज़ थिएटर एक्सेसिबिलिटी के अगेन दो फीचर्स हैं एक है कि आप इस कंटेंट को यूजर तक पहुंचाओ दूसरा है कि कंटेंट बनाओ मतलब ऑडियो डिस्क्रिप्शन बनाओ या क्लोज कैप्शन या साइन लैंग्वेज को बनाओ तो हमने बनाने के लिए उनसे राइट्स लिए मूवी रिलीज होने से पहले हमने मूवी की ऑडियो डिस्क्रिप्शन रेडी कर दी अब जब थिएटर में सबके लिए मूवी है तो हमारे एक्सेल सिनेमा ऐप के ऊपर उसकी ऑडियो डिस्क्रिप्शन है यूजर थिएटर जाता है और अपना फोन से इयरफोनोंस के द्वारा वो ऑडियो डिस्क्रिप्शन सुनते हैं कुणाल एक बार डेमो कर दे क्या या
आई थिंक दैट विल बी बेटर सो यूजर के स्मार्टफोन में एप्लीकेशन एक्सेल सिनेमा ऑलरेडी इंस्टॉल्ड है अपनी जरूरत के अनुसार उन्होंने ऑडियो डिस्क्रिप्शन या क्लोज कैप्शनिंग सेलेक्ट किया अपने पसंदीदा थिएटर पसंदीदा शो टाइम पर वो जाके इमेजिन करते हैं कि यह एक थिएटर वेन्यू है और हम सब रॉकेट बॉयज का शो देखने आए हैं श्योर गद्दार होमी की बातों से चुनती है गद्दार ही सही होगी लेकिन कम से कम तुम्हारे साथ मिलकर अपने देश को बर्बाद नहीं होने देंगे होमी विक्रम को एक टक देख रहा है कंसीडर दिस माय रेिग्नेशन फ्रॉम होमी विक्रम से अपनी
नजरें हटा लेता है नम आंखें लिए विक्रम पलट कर चला जाता है और होमी उसे दूर जाते देखता रह जाता है अचानक स्क्रीन काली हो जाती है बहुत से लोग एक इमारत के बाहर जमा है जहां एक रॉकेट ल्च किया जा रहा है रॉकेट ऊपर उड़ता है जिसमें से गिरती पत्तियां जमीन पर आकर फूलों का रूप ले लेती है अंडरस्टुड वो मूवी कब चालू होती है जैसे स्क्रीन पे चालू हो तभी आपका ऐप में ऑन होता है प्री ऑन होता है यूजर कभी भी थिएटर के अंदर पहुंचे उस समय 10 सेकंड लगते हैं ऐप को
सुनने के लिए कि ए्बियंट साउंड क्या चल रहा है मूवी किस पॉइंट से चल रही है और वहीं से ऑडियो डिस्क्रिप्शन या क्लोज कैप्शनिंग प्ले बैक होगी दिस इज द सेम टेक्नोलॉजी जस्ट लाइक एन ऐप लाइक शैज़म फॉर एग्जांपल जो ऑडियो फिंगरप्रिंटिंग के द्वारा आपको बता देती है कौन सा गाना चल रहा है सो एसेंशली यू आर यूजिंग द सेम टेक्नोलॉजी वन स्टेप अहेड पॉसिबल दैट इज़ आर्गुबल वी प्ले बैक द कंटेंट एंड जस्ट क्लेरिफाई यह आप किसका एपीआई यूज़ कर रहे हैं फॉर द टेक्नोलॉजी इट इज इनह हाउस इन हाउस मतलब किसने बिल्ड किया
है आप इंजीनियर तो नहीं लग रहे हो मेरे को क्यों नहीं लग रहे गया था ऑफ़ माय लाइफ टू स्मूथ टू बी एन इंजीनियर दैट्स तो सर आरोग्य सेतु प्रपोज करने वाला जो कांटेक्ट ट्रेिंग एप्लीकेशन थी आरोग्य सेतु के अंदर जितनी ब्लूटूथ मैपिंग हुई है उसमें अप्टिव ब्लूटूथ मैपिंग का प्रोटोकॉल मैंने लिखा है सर उसके बाद मैंने एक जनरेटिव एआई कंपनी शुरू की एआई यूग एल्गोरििदम्स प्राइवेट लिमिटेड और जिसमें हम वॉइस क्लोनिंग टीटीएस वगैरह का काम हम उसके अंदर स्टार्ट किए थे बाद में हम उसमें पिवेट किए एक्सेल सिनेमा में अभी कितने इंजीनियर्स हैं मैं
और सीटी सीटीओ जो है सुदेश है ये जो नरेशन है वो आज के दिन में ओटीटी प्लेटफार्म जो है उसके ऊपर जो कंटेंट है उसमें भी अवेलेबल है तो आपके और उसमें क्या फर्क है वो आप मुझे बता सकते हैं सारे कंटेंट की ऑडियो डिस्क्रिप्शन ओटीटी पे भी नहीं अवेलेबल क्या तभी मैंने शुरुआत NOV Flix की की Nova Flix इज़ एन ओटीटी प्लेटफार्म जो 100% एक्सेसिबल है फॉर पर्संस विथ विजुअल इंपेयरमेंट सॉरी आई एम नॉट क्लियर Nov Flix क्या है सो यहां पे NOV Flix जो है ये एक ओटीटी प्लेटफार्म है स्टैंड अलोन ओटीटी प्लेटफार्म
है ये इनके फाउंडेशन में है नो बैरियर फाउंडेशन के अंदर अच्छा दैट्स अ फाउंडेशन दैट्स अ फाउंडेशन दैट डजंट हैव एनीथिंग टू डू द कंपनी नो नो नथिंग नथिंग टू डू विथ द इट्स अ नॉन प्रॉफिट इट्स अ नॉन प्रॉफिट कंप्लीटली कोविड 19 के समय जब हमारी डिपेंडेंसी खुद और इंक्लिनेशन टुवर्ड्स ओटीटी होने लग गई तब जो पुराना कंटेंट है तकरीबन 2 लाख से ज्यादा कंटेंट है आज की डेट में पब्लिक डोमेन में जो इनसेबल है फॉर द विजुअली इंपेयर्ड कम्युनिटी तो उस समय मैंने शुरुआत की कि एक ओटीटी ऐसा होना चाहिए जो 100% एक्सेसबल
हो जिसके ऊपर सारी मूवीस सारा कंटेंट वेब सीरीज हो मूवीस हो सभी ऑडियो डिस्क्रिप्शन के साथ हो प्लीज हेल्प अस अंडरस्टैंड कस्टमर कैसे पैसे देता है और आपका सेल्स क्या है यहां पे हमारी बी टू बी डीलिंग होती तो यहां पे हम प्रोडक्शन हाउसेस ही पे करते हैं इसके लिए हमने जैसे लास्ट ईयर में 15 से ज्यादा मूवीज किए हैं अप्रोक्सिममेटली 4 लाख का ये पूरा का पूरा पैकेज होता है और वो इसलिए करते हैं क्योंकि एस पर रूल उन्हें करना जरूरी है करेक्ट मैं इस पे एक एक ऐड कर देता हूं 15th मार्च 2024
को थिएटिकल एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइन आती है जिस गाइडलाइन के हिसाब से आपको मार्च 2026 तक कोई भी मूवी जो थिएटर में रिलीज होगी उसको एक्सेसिबल होना है और उसको ऑडियो डिस्क्रिप्शन एंड क्लोज कैप्शनिंग और साइन लैंग्वेज जरूर देना है तो सेल्स कितना है आपका लास्ट ईयर का लास्ट ईयर अभी तक हम लोग 65 लै के आसपास पहुंच गए तो 100 करोड़ की वैल्यू्यूएशन क्यों मांग रहे हैं फॉर 65 लैक्स रेवेन्यू आज तो मुश्किल से 50-60 मूवीज एक्सेसबल बन रही हैं नेक्स्ट ईयर ऑनवर्ड ये जैसे ही इंप्लीमेंटेशन आएगा 25 हजार प्लस कंटेंट तो बन ही है वो
तो अगर रूल इंप्लीमेंट होगा तो आपको मिलेगा सेल्स अगर इंप्लीमेंट नहीं होगा तो नहीं मिलेगा आई थिंक इंप्लीमेंट होना शुरू हो गया नहीं होना है और हुआ है देयर इज अ लॉट ऑफ़ डिफरेंस वो तो समझे समझेंगे कि चलो हो गया है जैसे बहुत सारा रूल्स आ गया कि जैसे ब्लैंकेट ब्लान ऑन बैन ऑन सिंगल प्लास्टिक भी आ गया कुछ भी नहीं हुआ वहां कोई गेटवे नहीं है रोकने के लिए यहां क्या है एक गेट कीपर खड़ा है और उस गेट कीपर को ही ऑथॉरिटी दी गई है कि बॉस अगर नहीं है तो आगे नहीं
जाने दो नहीं करेक्ट सो जब डिमांड नहीं है तो सेंसर बोर्ड को भी वो कन्विंस कर देगा प्रोडक्शन हाउसेस कि कोशिश होगी सर हां सर डिमांड नहीं है अपने पास तो क्यों करें तो नंबर वन रुकिए रुकिए ओके नंबर वन नंबर टू बहुत सारे कॉम्पिटिटर्स आने वाले हैं विथ एस्पेशली विद जनरेट आई एi एंड डीप सीक बीइंग ओपन एक्सेस लॉट ऑफ पीपल आर गोइंग टू यूज़ इट तो इस चक्कर में व्हेन देयर इज नो डिमांड स्केल कैसा मिलेगा सर आपको कंटेंट एंजॉय इंजॉय करने के लिए श्रीकांत आपकी क्योंकि आपकी लाइफ पे बनी थी नहीं मैं
मेरे लिए तो कोई एक्सेसिबिलिटी जरूरत नहीं थी और वैसे तो मैं बोलना चाहते थे लेकिन भूल ही गया था कोई विजुअल डिस्क्रिप्शन का भी मुझे जरूरत नहीं है क्योंकि जिस हाइट से आपका वॉइस आ रही है उससे मैं हाइट कैलकुलेट कर सकता हूं लेकिन मेरा एक्सेप्शनल केस है वो छोड़ दीजिए वी अग्री व्हाट यू आर डूइंग मतलब वो बहुत बड़ा प्रॉब्लम अपने सॉल्व कर रहा है लेकिन कितना क्लाइंट टेल है आपके पास वो है उससे नंबर्स देखिए और डू यू जनरेट एनी मनी फ्रॉम दी क्लाइंट प्रोडक्शन में जैसे सर्विसेस मॉडल है करेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन में कैसे
आप यूजर को चार्ज करते हैं क्या करते हैं नहीं हम यूजर को नहीं चार्ज करते एक्सप्लेन दैट टू अस चार्ज तो हम सिर्फ प्रोडक्शन हाउस को करते हैं एक कंटेंट प्रोडक्शन के लिए करते हैं वो आपने कहा ₹4 लाख पर मूवी करेक्ट ओके उसके अंदर डिस्ट्रीब्यूशन भी इंक्लूडेड है तो योर ओपोरर्चुनिटी देयर फॉर ढाई इयर्स आर टाइम 4 लाख इज पोटेंशियली द मैक्सिमम टाइम इन इंडिया नो नो बताइए और बताइए खत्म कीजिए हॉलीवुड मूवीस कभी हॉलीवुड मूवी अलग है हॉलीवुड फिल्म 100 आती होगी तो अबाउट 1500 मूवीस 2000 मूवीस अ ईयर एट अबाउट 4 लै
दैट्स द ब्रॉड मार्केट वी आर लुकिंग करेक्ट इज दैट राइट करेक्ट कल और कोई कंपनी आ सकता है तो यही मार्केट में आप सब लोग लड़ना पड़ेगा करेक्ट तो आपका जो एड्रेसेबल मार्केट है 4 लै इनटू 2000 मूवी उसमें कितना भी वेंडर्स आ सकता है देयर इज नो चांस फॉर ग्रोथ पर जो वर्क बेंच हमने बनाया है एंड ऑडियो डिस्क्रिप्शन का ट्रेडिशनली ऑडियो डिस्क्रिप्शन जब बनती थी तो 10 से 15 दिन लगते थे हम उसे 30 आवर्स में दे रहे हैं नहीं वो कंपिटिट भी दे सकता है 25 में नहीं सर आज के डेट में
क्यों परसों मैंने ही एक मूवी कंप्लीट की है वो मूवी एक्चुअली दिसंबर में रिलीज हो चुकी थी तेलुगु में आज वो हिंदी के लिए गए थे सेंसर के लिए और वहां जो भी यहां एकिस्टिंग वेंडर हैं उन सब से उन्होंने चेक कर लिया सेवन डेज से नीचे किसी ने नहीं कोट किया हमने उन्हें 20 आवर के विदिन टर्न अराउंड किया व्हाई इज इट लाइक दैट आइदर आपके पास कैपेसिटी बहुत है और डिमांड इतना नहीं है बिकॉज़ यू आर और देयर इज़ अ प्रोसेस दैट यू यूज़िंग वी आर यूजिंग द व्हाट इज दैट प्रोसेस हमारा जो
वर्क बेंच है जैसे ही हमने एक्चुअली एक पाइपलाइन डिजाइन की गॉट इट जब कंटेंट इसके अंदर हम डालते हैं इंजेस्ट करने के बाद ही जो चीजें मैनुअल थी जैसे कि पहले तो ऑडियो डिस्क्रिप्शन क्या है वो डायलॉग्स के बीच में जाकर के बैठेगा तो ये सारा मैनुअली आइडेंटिफाई होता था यहां पे क्या किया हमने कि वो सारा वॉइस एक्टिविटी डिटेक्शन से हमने आइडेंटिफाई किया उसके बाद जहां पे हमारे स्पेसेस मिल गए तो हमारे स्क्रिप्ट में जैसे ही स्क्रिप्ट राइटर इनपुट देता है सजेशंस चालू हो जाते हैं स्पेलिंग्स ग्रामर इंप्रूवमेंट एलएलएम की इंटीग्रेशन हो गई ठीक
है उसके बाद क्या हुआ कि ये जो स्क्रिप्ट बना है ये एक्सीड कर रहा है नहीं कर रहा है वो सारा कुछ उसको वहीं पता है ठीक है और उसके बाद जब वो एक्सपोर्ट कर रहा है कोई स्क्रिप्ट प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं है ऑलरेडी अलाइंड है डायरेक्टली हमारे वीओ के पास पहुंच जाता है समझ गए कुणाल बिल्कुल अच्छे से समझ गए प्रोडक्शन हाउसेस खुद क्यों नहीं करते मेरा क्वेश्चन यहां पे हम टीपी एंड गोल्ड सर्टिफाइड हैं तो प्रोडक्शन हाउसेस को भी पता है कि हम इतने सालों से यह काम कर रहे हैं और यूजर बेस
तक हमारा एक्सेल सिनेमा फेमस भी है लेकिन एक हिंदी मूवी है तेलुगु मूवी आपको 4 लाख देंगे प्रोडक्शन हाउस पर रीजनल मूवीस मे नॉट गिव यू दैट मच मनी ना मैम आप बिल्कुल सही हो उस पॉइंट पे और ये 4 लाख सिर्फ स्टार्टिंग का है हम स्किमिंग कर रहे हैं आप स्किमिंग कर रहे हैं फिर 100 करोड़ का वैल्यू्यूएशन नहीं तो उसके बाद भी आप वैल्यू स्किमिंग बाय डिफॉल्ट मींस कि यू आर चार्जिंग अ हायर प्राइसेक्ट और बाद में आप रिड्यूस करेंगे बिल्कुल रिड्यूस करेंगे तो फिर तो और भी वैल्यू्यूएशन साउंड्स रिडिक्शन अब मैं अब
मैं उसको उसको जस्टिफाई कर ही रहा था अभी यह तो एक पार्ट आपने देखा दूसरा पार्ट है जैसे आपने वहां देखा एडीसीसी साइन लैंग्वेज दूसरा पार्ट है मल्टीलिंगुअल डब ट्रैक का डिस्ट्रीब्यूशन ये हमने 2018 से 20 के बीच में करके देख लिया हमें समझ में आ गया कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट बहुत हाई है एंड ऑब्वियसली थिएटर एक्सपीरियंस इज मच बेटर देन व्हाट यू विल हियर इन अ हेडफोन और अ इयरफोन करेक्ट थिंकिंग ऑन दैट लाइन हमने बोला इसको एसडी के फॉर्मेट में पैक करते हैं और हमने पीवीआर और आईनस के साथ पायलट किया हम जिसमें मल्टी
लैंग्वेज को हमने डिस्ट्रीब्यूट करके देखा तीन मूवीज पे और उनके ही ऐप में इंटीग्रेट कर दिया हम बोले आओ मत हमारे पास एक्सपीरियंस सो यूजर जब टिकट बुकिंग एप्स पे अपनी मूवी की टिकट खरीदते हैं उसी समय उन्हें पता चलता है कि अच्छा इसकी डब वर्जन ये अवेलेबल है एंड पीवीआर आईnx ऐप के थ्रू ही वो इयरफोनस लगाते हुए सुन सकते हैं अल्टरनेटिव टैक्स आपका एबिड कितना है एबिड 20.5% तो इस साल आपका सिर्फ 65 लाख पे हो गया कुछ 12 13 लाख अभी ये क्लोज नहीं हुआ है और अभी भी हमारे तीन मूवीज और
पाइपलाइन में है और अगले साल का क्या टारगेट है अगले साल हम कम से कम 100 मूवीज से ऊपर में हम उसमें कितना पैसा बनेगा 4 करोड़ तो उससे भी प्रॉफिट आपका 60 लाख 60 लाख ही तक बनेगा ना फिर भी 100 करोड़ की वैल्यूएशन नहीं है या कितना डिस्ट्रीब्यूशन हुआ है कितने लोग एक्टिव हैं पर मंथ ऑडियो डिस्क्रिप्शन में हमारे 50,000 प्लस डाउनलोड्स हैं लास्ट 3 मंथ्स में कितने एक्टिव थे आउट ऑफ द 50,000 तकरीबन 18,000 लास्ट क्वेश्चन है यार आप कोई अलग बिनेस भी रन करते हैं इसके अलावा एi योगा एंड एक्सेस सिनेमा
एआई योगा क्या है एआई योगा एक जनरेटिव एआई कंपनी है कौन चला रहा है उसको अभी नहीं चल रही है वो वो नहीं चल कोई रेवेन्यू नहीं है उसमें हां वो इट्स लाइक नॉन ऑपरेशनल हम क्या कर रहे हैं कि जैसे उसमें हमने कुछ टेक्नोलॉजी जो डेवलप की थी उस टेक्नोलॉजी को हम ये सोच रहे हैं कि हम एक्सेल सिनेमा क्योंकि वो यूज़ केस एक्सेल सिनेमा में बिल्कुल परफेक्टली फिट कर रहा है तो हम वहां से उठा करके उस टेक्नोलॉजी को यहां ताकि जो डबिंग न्यूरल डबिंग वगैरह हम यहां स्टार्ट कर सकें आप जो करने
जा रहे हैं डेफिनेटली देयर इज़ अ नीड एंड इट्स अ इट्स अ नोबल कॉज फॉर श्योर राइट बट मेरा डिस्कंफर्ट दो चीजों में है एक तो एज द रीजनल लैंग्वेजेस आप बोल रहे हैं अभी मार्केट स्किमिंग कर रहे हैं वो आपको कम पैसे देंगे और कंपेटिटर्स भी आएंगे ये सब डायनामिक्स देख के ना मुझे लग रहा है कि पोटेंशियल फॉर फ्यूचर इज़ अ लिटिल मकी उससे बड़ा मेरा एक प्रॉब्लम है ये जो कंपनीज चल रही है ना यहां एक एनजीओ चल रहा है फिर यहां एक एआई की कंपनी चल रही है बहुत सारी चीजें एक
साथ हो रही है तो मुझे उसकी वजह से ना थोड़ा डिसकंफर्ट फील हो रहा है सो फॉर दैट रीज़न आई एम आउट बट विश यू द बेस्ट ऑफ़ सक्सेस जो सर्विस आप प्रोवाइड कर रहे हैं बिकॉज़ ऑफ एआई एंड बिकॉज़ ऑफ सो मेनी फ्रीलांसर्स इन इंडिया एंड वर्ल्ड वाइड ये फ्रेगमेंट होता रहेगा कंसोलिडेट नहीं होगा यू हैव डन अ फैंटास्टिक जॉब यूजिंग एलएलएम यूजिंग वर्क फ्लोस लेकिन वो 4 लाख आप मेंटेन कर पाओगे कि नहीं आई एम नॉट श्योर वो 100 करोड़ की या 50 करोड़ की भी वैल्यू्यूएशन लगाना इस सिनेरियो में इज वेरी टफ
फॉर मी सो आई एम आउट गाइस गुड लक आज मैंने आपकी पिच देखी बिज़नेस मॉडल लेके मैंने 10 लोगों को खड़ा किया मैंने बोला यार चल यार एक काम करते हैं ये शुरू करते हैं 4 लाख में नहीं 3 लाख में भी मिल जाएगा अगर 3 लाख की सैलरी भी दे दो तो साल के लिए एक बंदा बन जाते हैं चलो काम करते हैं तो मेरा पॉइंट है कंपटीशन आना शुरू हो जाएगा थोड़ा कमोडिटाइज होना शुरू हो जाएगा अनफॉर्चुनेटली मैं भी आउट होना चाहता हूं मुझे भी जो लगता है कि आज के दिन में ठीक
है मतलब 10 मूवी 20 मूवी हो रहे हैं तो उसकी वजह से लोग बहुत कम है बट आगे जाके जब 2500 मूवी आप जो कह रहे हैं वो जब स्टार्ट होगा तो लोग भी इतने आएंगे एंड आई एम वेरी श्योर कि वो कंपटीशन भी होगा तो उस समय पे आप जो सोच रहे हैं कि भ इतना रेवेन्यू हम जनरेट कर पाएंगे वो मुझे थोड़े से लाइक कम समझ में आ रहे हैं तो उस रीजन की वजह से आज मैं आउट श्रीकांत आप बच्चे जो एक्ट और गाइडलाइंस के साथ आप चल रहे हो ना दैट इज
टोटली इमंबैलेंस मतलब वो एक्ट होगा नहीं होगा गवर्नमेंट चेंज होगी लॉबिंग होगी सो बेसिकली हु एवर वर्क्स फुल्ली डिपेंडेंट ऑन गवर्नमेंट और इट्स गाइडलाइंस वो अनप्रिडिक्टेबल ही होगा एज एन इन्वेस्टर मुझे ऐसा कंपनी चाहिए कि जो स्केल हो अभी जो बोल रहे हो आप इतना मूवीस करेंगे बट विथ द कंपटीशन मूवीस कीप्स सेम वेयर एज़ द अपवर्ड ग्रोथ इज़ वेरी वेरी मच लिमिटेड सो सैचुरेशन इज वेरी क्विक बट योर विज़न इज़ वेरी क्लियर योर गोल इज वेरी क्लियर आप जो करना चाहते थे वेरी वेरी ब्यूटीफुल थिंग एंड कीप डूइंग इट आई थिंक द वैल्यूएशन इज़
वेरी-वेरी मच लेबोरियस आई टोटली डोंट गेट इट इसीलिए हम भी आउट थैंक यू गाइज़ हैव फन ऑल द बेस्ट ऑल द बेस्ट [संगीत] [संगीत]